#Happy#Independence#Day 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
#हम त बस बिहारी हैं क्या इस देश के वासी हैं??
तमिलनाडु ने ताजा किए महाराष्ट्र के जख्म:13 साल पहले बिहारियों पर हुआ हमला, अब तमिलनाडु में मारा जा रहा, एक्सपर्ट बोले- तत्काल रोकना चाहिए
By :- Danik bhashkar
सीतामढ़ी में शादीशुदा महिला से रेप का प्रयास:
चाकू के बल पर महिला के कपड़े फाड़े, शोर मचाने पर पैसे लेकर हुआ फरार
सीतामढ़ी में एक शादीशुदा महिला को चाकू का भय दिखाकर दुष्कर्म के प्रयास मामला सामने आया है। घटना 16 जनवरी को नानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है। यहां एक महिला मजदूर से चाकू का भय दिखाकर पहले अश्लील हरकतें की गई। इतना ही नहीं उसके कपड़े भी फाड़ दिया। वहीं, आरोपी ने महिला के रुपए भी छीन लिया। इस संबंध में पीड़ित महिला द्वारा नानपुर थाना में 22 जनवरी को आवेदन देकर FIR दर्ज कराया गया।
इसमें पीड़ित महिला ने बनौल गांव के विनोद शाह उर्फ विनोद बावली (35) को आरोपित किया है। दर्ज FIR में पीड़ित महिला (32) ने बताया कि वह सीमेंट दुकान में काम करती है। 16 जनवरी की शाम करीब 5-6 बजे दुकान पर आरोपी आया। मालिक के बारे में पूछा। मालिक के नहीं होने की बात पर उसने कहा गोदाम में सीमेंट दिखा
सीतामढ़ी में बाघ अधिकारीयों के साथ कर रहा आंख मिचौली:
जाल बिछाकर बाघ का इंतजार करती रही टीम, अलग रास्ते से निकल ठिकाना बदला
सीतामढ़ी में इंटर परीक्षा को लेकर बना 4 मॉडल केंद्र:
केंद्रों पर कॉविड 19 से बचाव का समुचित उपाय, जिला प्रशासन में चल रही जोड़ो पर तैयारी
सीतामढ़ी में इंटर परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा सारी तैयारियां पूरी की जा रही। जिले के लिए चार मॉडल केन्द्र बनाए गये है। इन केन्द्रों पर आनंदायी माहौल में परीक्षा संचालन की विशेष तैयारी की जा रही है। परीक्षार्थियों को परीक्षा के डर व तनाव से मुक्त वातावरण में परीक्षा देने के उद्देश्य से मॉडल केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही मेन गेट को गुबाड़े समेत फूल मालाओं से सजाया जाएगा। मॉडल केन्द्रों पर महिला परीक्षार्थियों के जांच के लिए महिला वीक्षक व महिला पुलिस की तैनाती की जाएगी।
इन जगहों पर बना मॉडल केन्द्र
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के आदेश पर जिले के चार केन्द्रों को मॉडल केन्द्र धोषित किया गया है। इनमें स
12वें दिन बाघ ने जंगली सुअर को मार डाला:
सीतामढ़ी में ड्रोन से टाइगर की तलाश, पकड़ने के लिए नई जगह पर रखा गया पिंजड़ा
सीतामढ़ी में बाघ ने 12वें दिन सोमवार के साम को फिर से एक और जानवर का शिकार किया है। घटना शहर से सटे परोड़ी पुल के समीप सरेह की है। जहां बाघ ने एक और जंगली सुअर को अपना शिकार बना लिया। इससे पूर्व बाघ द्वारा एक नीलगाय का भी शिकार करने की बात सामने आई है। लेकिन उस नीलगाय का सुराग नहीं मिला हैं।
शक है कि पछाड़ने के दौरान झाड़ी में ही नीलगाय पर हमला किया गया हैं। वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने सोमवार की साम जंगली सुअर के सर के कुछ अवशेष बरामद की है। बाघ की तलाश को लेकर वन विभाग की टीम परोड़ी पुल के समीप खरौरी के पास पिजड़ा रखा गया है। अब तक बाघ ने 6 से अधिक जानवरों को अपना शिकार बना लिया है।
ड्रोन से आधे घंटे तक बाघ को खोजा
बाघ के न पकड़ में न आने का सबसे बड़ा कारण है कि
#BREAKING#
सीतामढ़ी में चार बच्चे की मां ने की खुदकुशी:
पिता ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप, जहर खाने के बाद अस्पताल में कराया था भर्ती
सीतामढ़ी में चार बच्चे की मां ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। महिला को शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना नानपुर थाना क्षेत्र के महिसौथा पंचायत के भीम टोल सतेर गांव की है। इधर, मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है।
मृतका की पहचान महिसौथा पंचायत के भीम टोल सतेर गांव निवासी त्रिलोकी राय कि पत्नी 32वर्षीय पत्नी किरण देवी के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया। नानपुर थानाध्यक्ष राकेश रंजन एवं बोखड़ा पुलिस पिकेट के प्रभारी त्रिपुरारी कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले छानबीन शुरू कर दी है। मृतका किरण के पिता दरभंगा जिले में
#Breaking#
सीतामढ़ी में सभी स्कूल 21 जनवरी तक बंद:शीतलहर को देखते हुए DM ने जारी किया आदेश, अधिकारियों को पालन कराने का दिया निर्देश
सीतामढ़ी जिला प्रशासन के द्वारा बढ़ते शीत लहर को देखते हुए जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूल को 21 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया है। इस संबंध में डीएम मनेश कुमार मीणा ने आदेश जारी किया है। आदेश के आलोक में जिले के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियां दिनांक 21 जनवरी तक प्रतिबंधित की गई है। यह आदेश आवासीय विद्यालय पर भी लागू होगा।
#BREAKING
नेपाल में विमान हादसा, 68 की मौत:लैंडिंग से 10 सेकेंड पहले पहाड़ी से टकराया, आग लगी; 5 भारतीयों समेत 72 लोग सवार थे
नेपाल में रविवार सुबह बड़ा विमान हादसा हुआ। यति एयरलाइंस का प्लेन काठमांडू से 205 किमी दूर पोखरा में क्रैश हो गया। यह ATR-72 प्लेन था, जिसमें 68 यात्री और चार क्रू मेंबर सवार थे। लैंडिंग से महज 10 सेकेंड पहले विमान पहाड़ी से टकरा गया। इससे प्लेन में आग लग गई और वह खाई में जा गिरा।
पोखरा के जिला अधिकारी टेक बहादुर केसी ने बताया कि विमान के मलबे से 68 शव निकाले जा चुके हैं। हालांकि चश्मदीदों का कहना है कि हादसे में कोई भी जिंदा नहीं बचा। अभी तक सिर्फ पांच शवों की पहचान हो पाई है। बाकी शवों को पहचानना मुश्किल है। फ्लाइट में सवार चार अन्य लोगों का पता नहीं चल पा रहा है। विमान में पांच भारतीय यात्री भी सवार थे। घटनास्थल से दो लोगों को जीवित निकाला गया, दोनों मछुआरे थे।
ने
सीतामढ़ी का 'ट्री मैन' लड़कियों को करता था ब्लैकमेल:सिपाही की बेटी को अश्लील फोटो वायरल करने की देता था धमकी; पुलिस ने भेजा जेल
सीतामढ़ी में बाघ को खोजने के लिए मंगाया गया ड्रोन:9 दिन में तीसरी बार बाघ का अटैक, 500 मीटर की दूरी पर 3 सूअर मारा
सीतामढ़ी में बाघ को ढूंढने के लिए ड्रोन कैमरे का प्रयोग किया जा रहा है। बता दें कि एक तरफ जहां विभाग की टीम बाघ को पकड़ने के लिए घोड़े के शव पिंजड़े में रख बाघ के आने का इंतजार कर रही है। दूसरी ओर बाघ ने फिर से खरका गांव स्थित चिमनी के पास खेतों में चार से पांच सौ मीटर की दूरी के अंतराल पर तीन जंगली सूअर का शिकार किया है। बाघ ने एक जगह पर तीन जंगली सूअर को मार डाला है।
ड्रोन कैमरे के माध्यम से बाघ को ढूंढ रही टीम
डीएफओ नरेश प्रसाद ने बताया कि घटनास्थल पर इतनी भीड़ उमड़ती है कि बाघ नहीं आ पता है। वहीं फॉरेस्ट विभाग की टीम लगातार माइकिंग कर लोगों को सतर्क कर रही है। बाघ पिछले दो दिनों से लगातार शिकार कर रहा है। स्थानीय लोगों ने कहा खतरा महसूस हो रहा है। लोगों को सचे
सीतामढ़ी में बिजली चोरी के आरोप में 14 पर प्राथमिकी:लाखों रुपए के राजस्व क्षति पहुंचाने का आरोप, अलग-अलग FIR दर्ज
सीतामढ़ी जिले के परिहार प्रखंड के अलग अलग गांव में छापेमारी कर बिजली चोरी करने वालों को पकड़ा गया। वही उनपर विभागीय कारवाई के साथ साथ स्थानीय थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार बिजली चोरी को लेकर परिहार थाना में तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है। इनमें कुल 14 लोगों के ऊपर विद्युत चोरी का आरोप लगाया गया है। जिन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, उनमें परिहार अंसारी मुहल्ला निवासी मोहम्मद अजीम अंसारी का नाम शामिल है। जिनके ऊपर करीब 42000 की ऊर्जा चोरी का आरोप है।
लाखो रुपए के राजस्व क्षति का आरोप
इसके अलावा थाना क्षेत्र के जगदर निवासी सत्येंद्र महतो पर करीब 11 हजार, जगदर के ही श्रीनाथो महतो के ऊपर 10375, महावीर महतो पर 3186 तथा विप
सीतामढ़ी के पहले मेयर-डिप्टी मेयर का शपथ ग्रहण:रौनक जहां ने कहा - बड़े पद पर बड़ा काम करेंगे; आशुतोष बोले - बेरोजगार युवाओं को
सीतामढ़ी नगर निगम, नगर परिषद जनकपुर रोड, नगर परिषद बैरगनिया व नगर पंचायत बेलसंड में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किए गया। सीतामढ़ी नगर निगम की पहली महिला मेयर रौनक जहां परवेज व पहले डिप्टी मेयर आशुतोष कुमार के साथ-साथ 46 वार्ड के पार्षदों ने शपथ ग्रहण किया।
मेयर ने कहा - पद बड़ा है काम भी बड़ा होगा
सीतामढ़ी डीएम मनीष कुमार मीणा के द्वारा सभी नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद उप मुख्य पार्षद व पार्षदों को शपथ दिलाया गया। आज के बाद से स्थानीय निकाय के चुने हुए जनप्रतिनिधि अपना काम शुरू कर देंगे। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किया गया था।
इस दौरान रौनक जहां परवेज ने दैनिक भास्कर से बातचीत में
सबसे खूंखार बाघिन नेपाल की.. 436 इंसानों को मारा था:आतंक मचा तो उत्तराखंड में हांक दिया; बिजनौर की बाघिन को लेडी किलर कहा जाता है
बिहार के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व का बाघ T-105 आदमखोर हो गया था। वो 9 इंसानों की जान ले चुका था। इसके बाद उसे मारने के आदेश जारी किए गए। शूटर्स उसके पैरों के निशान देखते हुए एक गन्ने के खेत तक पहुंचे। उसे चारों तरफ से घेरा गया। हाथी पर चढ़कर एक्सपर्ट शूटर की टीम खेत के अंदर घुसी और बाघ को 4 गोलियां मारी। यह पहली बार नहीं है, जब किसी आदमखोर बाघ को मारा गया हो। इसके पहले भी बाघों का आतंक रहा है। सबसे खूंखार बाघिन नेपाल की थी। उसने नेपाल और भारत में 436 इंसानों को मारा था।