Welcome to Sitamarhi

Welcome to Sitamarhi सीतामढ़ी का जिला 11 दिसंबर 1 9 72 को मुजफ्फरपुर जिले से बना था। यह बिहार के उत्तरी भाग में स्थित है।

आज का सच्चाई    School &   Hospital का 📈🚫
12/04/2024

आज का सच्चाई School & Hospital का 📈🚫

15/08/2023

🇮🇳🇮🇳🇮🇳

07/08/2023

1 यूनिट B- ब्लड की आवश्यकता है अर्जेंट सीतामढ़ी के नवजीवन हॉस्पिटल में....अगर कोई दे सकते है तो संपर्क करे
राजेश-7321827052

14/06/2023

💔😭💔 Miss You Sir 💔😭💔

  You   Bhai 😭😭😭💔💔💔
14/06/2023

You Bhai 😭😭😭💔💔💔

🌳🌿शुभ प्रभात 🌳🌿🌞
11/06/2023

🌳🌿शुभ प्रभात 🌳🌿🌞

हमारे चच्चा के रात का सपना प्रधानमंत्री की कुर्सी
10/06/2023

हमारे चच्चा के रात का सपना प्रधानमंत्री की कुर्सी

10/06/2023

हमारा चच्चा के रात के सपना मे प्रधानमंत्री की कुर्सी नजर आता हैं जिनसे बिहार त संभल नहीं पाया अब भारत को सुधारने चले हैं

04/03/2023

#हम त बस बिहारी हैं क्या इस देश के वासी हैं??
तमिलनाडु ने ताजा किए महाराष्ट्र के जख्म:13 साल पहले बिहारियों पर हुआ हमला, अब तमिलनाडु में मारा जा रहा, एक्सपर्ट बोले- तत्काल रोकना चाहिए
By :- Danik bhashkar

शुभ प्रभात ☀️और गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
26/01/2023

शुभ प्रभात ☀️और गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई 🇮🇳🇮🇳🇮🇳

23/01/2023

सीतामढ़ी में शादीशुदा महिला से रेप का प्रयास:
चाकू के बल पर महिला के कपड़े फाड़े, शोर मचाने पर पैसे लेकर हुआ फरार
सीतामढ़ी में एक शादीशुदा महिला को चाकू का भय दिखाकर दुष्कर्म के प्रयास मामला सामने आया है। घटना 16 जनवरी को नानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है। यहां एक महिला मजदूर से चाकू का भय दिखाकर पहले अश्लील हरकतें की गई। इतना ही नहीं उसके कपड़े भी फाड़ दिया। वहीं, आरोपी ने महिला के रुपए भी छीन लिया। इस संबंध में पीड़ित महिला द्वारा नानपुर थाना में 22 जनवरी को आवेदन देकर FIR दर्ज कराया गया।

इसमें पीड़ित महिला ने बनौल गांव के विनोद शाह उर्फ विनोद बावली (35) को आरोपित किया है। दर्ज FIR में पीड़ित महिला (32) ने बताया कि वह सीमेंट दुकान में काम करती है। 16 जनवरी की शाम करीब 5-6 बजे दुकान पर आरोपी आया। मालिक के बारे में पूछा। मालिक के नहीं होने की बात पर उसने कहा गोदाम में सीमेंट दिखाओ। गोदाम में ले जाने पर महिला के साथ अश्लील हरकतें करने लगा।

भागने के क्रम में आरोपी के मुंह पर लगी चोट
इस दौरान महिला को चाकू के बल पर ही उसके पास में रखे 5 हजार रुपए छीन लिया। शोर मचाने पर आरोपी भी भागने लगा और दुकान के गल्ले में रखे 47 हजार रुपए भी लेकर फरार हो गया। भागने के क्रम में आरोपी गिर गया और उसके मुंह पर चोट लगी। इस घटना को लेकर जब पंचायती बैठी तो आरोपी पंचायत में भी नहीं आया। पंचायत तीन पर हुई पर वो नहीं पहुंचा। इसके बाद थाने में आवेदन के अनुसार प्राथमिकी दर्ज की गई। थानाध्यक्ष राकेश रंजन ने बताया कि मामले में आरोपी को पकड़ने के लिए कार्रवाई की जा रही हैं

18/01/2023

सीतामढ़ी में बाघ अधिकारीयों के साथ कर रहा आंख मिचौली:
जाल बिछाकर बाघ का इंतजार करती रही टीम, अलग रास्ते से निकल ठिकाना बदला

17/01/2023

सीतामढ़ी में इंटर परीक्षा को लेकर बना 4 मॉडल केंद्र:
केंद्रों पर कॉविड 19 से बचाव का समुचित उपाय, जिला प्रशासन में चल रही जोड़ो पर तैयारी
सीतामढ़ी में इंटर परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा सारी तैयारियां पूरी की जा रही। जिले के लिए चार मॉडल केन्द्र बनाए गये है। इन केन्द्रों पर आनंदायी माहौल में परीक्षा संचालन की विशेष तैयारी की जा रही है। परीक्षार्थियों को परीक्षा के डर व तनाव से मुक्त वातावरण में परीक्षा देने के उद्देश्य से मॉडल केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही मेन गेट को गुबाड़े समेत फूल मालाओं से सजाया जाएगा। मॉडल केन्द्रों पर महिला परीक्षार्थियों के जांच के लिए महिला वीक्षक व महिला पुलिस की तैनाती की जाएगी।

इन जगहों पर बना मॉडल केन्द्र
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के आदेश पर जिले के चार केन्द्रों को मॉडल केन्द्र धोषित किया गया है। इनमें सीतामढ़ी सदर क्षेत्र में दो तथा पुपरी व बेलसंड में एक-एक केन्द्र को मॉडल केन्द्र बनाया गया है। जिसमे सीतामढ़ी सदर अनुमंडल में कमला गर्ल्स हाईस्कूल डुमरा व एसआरके गोयनका कॉलेज सीतामढ़ी, पुपरी में तिलक साह मिडिल स्कूल व बेलसंड में मिडिल स्कूल भोरहा माल बेलसंड को मॉडल केन्द्र बनाया गया है। मॉडल केन्द्रों पर बिजली, पानी समेत अन्य सुविधाए उपलब्ध रहेगी। इतना ही नहीं परीक्षार्थियों के प्रवेश के लिए स्वागत में मेन गेट से अंदर तक कारपेट बिछाई जाएगी।

कोविड 19 से बचाव के भी उपाय

केन्द्राधीक्षकों को दिया गया गाइडलाइनजिला परीक्षा नियंत्रक सह डीईओ अवधेश प्रसाद सिंह ने इंटर परीक्षा के संबंधित मॉडल केन्द्रों के केन्द्राधीक्षकों को आदर्श (मॉडल) परीक्षा केन्द्रों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। उन्होंने एक फरवरी से शुरु होने वाली इंटर परीक्षा को लेकर घोषित मॉडल केन्द्रों के मुख्यद्वार को फूलों व गुब्बारों से सजावट करते हुए अंदर कारपेंटिग कराने को कहा है।साथ ही केन्द्र पर पौधे, पोस्टर भी लगवाते हुए शुद्ध पेयजल, स्वच्छ शौचालय, प्रकाश की व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। केन्द्राधीक्षकों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए समुचित व्यवस्था भी कराने को कहा गया है।

17/01/2023

12वें दिन बाघ ने जंगली सुअर को मार डाला:
सीतामढ़ी में ड्रोन से टाइगर की तलाश, पकड़ने के लिए नई जगह पर रखा गया पिंजड़ा
सीतामढ़ी में बाघ ने 12वें दिन सोमवार के साम को फिर से एक और जानवर का शिकार किया है। घटना शहर से सटे परोड़ी पुल के समीप सरेह की है। जहां बाघ ने एक और जंगली सुअर को अपना शिकार बना लिया। इससे पूर्व बाघ द्वारा एक नीलगाय का भी शिकार करने की बात सामने आई है। लेकिन उस नीलगाय का सुराग नहीं मिला हैं।
शक है कि पछाड़ने के दौरान झाड़ी में ही नीलगाय पर हमला किया गया हैं। वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने सोमवार की साम जंगली सुअर के सर के कुछ अवशेष बरामद की है। बाघ की तलाश को लेकर वन विभाग की टीम परोड़ी पुल के समीप खरौरी के पास पिजड़ा रखा गया है। अब तक बाघ ने 6 से अधिक जानवरों को अपना शिकार बना लिया है।
ड्रोन से आधे घंटे तक बाघ को खोजा

बाघ के न पकड़ में न आने का सबसे बड़ा कारण है कि वह अपना भूख मिटाने के लिए रात को शिकार कर लेता है। वही जिस झाड़ी में छिपता है वहा भी वह किसी न किसी जानवर को शिकार कर लेता है। वही एक ओर वन विभाग उसे पकड़ने के लिए पिंजरे में मारे गए जानवर को रख उसका इंतजार में जुटा रहता है।
सोमवार को बाघ की तलाश में रेस्क्यू टीम ने करीब आधे घंटे तक परोड़ी पुल स्थित सरेह में ड्रोन से तलाश करती रही। जहां रेस्क्यू टीम को सरेह से जंगली सुअर का शिकार किया गया अवशेष मिला है। रेस्क्यू टीम के अधिकारी ने बताया कि जानवर के अवशेष के पास बाघ के पगमार्क मिले हैं। आशंका है कि बाघ खरौड़ी (झाड़ी) में छुपा है।

क्या कहते हैं अधिकारी
सीतामढ़ी वनों के क्षेत्र पदाधिकारी श्रवण कुमार सोरेन ने बताया कि बाघ ने एक जंगली सुअर को अपना निवाला बनाया है। जहां पर बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया है। ड्रोन से बाघ की तलाश जारी है। जल्द ही बाघ को पकड़ लिया जाएगा। वहीं बताया कि उनके नेतृत्व में आज पूरे दिन बाघ की खोज की गई।

15/01/2023

#
सीतामढ़ी में चार बच्चे की मां ने की खुदकुशी:
पिता ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप, जहर खाने के बाद अस्पताल में कराया था भर्ती
सीतामढ़ी में चार बच्चे की मां ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। महिला को शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना नानपुर थाना क्षेत्र के महिसौथा पंचायत के भीम टोल सतेर गांव की है। इधर, मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है।
मृतका की पहचान महिसौथा पंचायत के भीम टोल सतेर गांव निवासी त्रिलोकी राय कि पत्नी 32वर्षीय पत्नी किरण देवी के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया। नानपुर थानाध्यक्ष राकेश रंजन एवं बोखड़ा पुलिस पिकेट के प्रभारी त्रिपुरारी कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले छानबीन शुरू कर दी है। मृतका किरण के पिता दरभंगा जिले में जाले प्रखंड के रेवढा गांव के रहने वाले है।

"वर्ष 2012 में हुई थी शादी"
वर्ष 2012 में बोखरा के भीम टोल सतेर गांव निवासी त्रिलोकी राय के साथ शादी हुई थी। घटना के बाद मृतक के ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए है। वहीं, ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार महिला पारिवारिक कलह से परेशान थी। इसी कारण पति और ससुराल वालों से अक्सर लड़ाई होती थीं।

15/01/2023

#
सीतामढ़ी में सभी स्कूल 21 जनवरी तक बंद:शीतलहर को देखते हुए DM ने जारी किया आदेश, अधिकारियों को पालन कराने का दिया निर्देश
सीतामढ़ी जिला प्रशासन के द्वारा बढ़ते शीत लहर को देखते हुए जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूल को 21 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया है। इस संबंध में डीएम मनेश कुमार मीणा ने आदेश जारी किया है। आदेश के आलोक में जिले के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियां दिनांक 21 जनवरी तक प्रतिबंधित की गई है। यह आदेश आवासीय विद्यालय पर भी लागू होगा।

15/01/2023


नेपाल में विमान हादसा, 68 की मौत:लैंडिंग से 10 सेकेंड पहले पहाड़ी से टकराया, आग लगी; 5 भारतीयों समेत 72 लोग सवार थे
नेपाल में रविवार सुबह बड़ा विमान हादसा हुआ। यति एयरलाइंस का प्लेन काठमांडू से 205 किमी दूर पोखरा में क्रैश हो गया। यह ATR-72 प्लेन था, जिसमें 68 यात्री और चार क्रू मेंबर सवार थे। लैंडिंग से महज 10 सेकेंड पहले विमान पहाड़ी से टकरा गया। इससे प्लेन में आग लग गई और वह खाई में जा गिरा।
पोखरा के जिला अधिकारी टेक बहादुर केसी ने बताया कि विमान के मलबे से 68 शव निकाले जा चुके हैं। हालांकि चश्मदीदों का कहना है कि हादसे में कोई भी जिंदा नहीं बचा। अभी तक सिर्फ पांच शवों की पहचान हो पाई है। बाकी शवों को पहचानना मुश्किल है। फ्लाइट में सवार चार अन्य लोगों का पता नहीं चल पा रहा है। विमान में पांच भारतीय यात्री भी सवार थे। घटनास्थल से दो लोगों को जीवित निकाला गया, दोनों मछुआरे थे।
नेपाल में हादसे से जुड़े बड़े अपडेट्स...

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने कैबिनेट की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई।
नेपाल सरकार ने हादसे की जांच के लिए 5 सदस्यीय कमेटी बनाई है।
आर्मी बचाव और राहत कार्य में जुट गई है। एक पुलिसकर्मी ने बताया कि भीड़ के चलते एम्बुलेंस को रेस्क्यू साइट तक जाने में दिक्कत हो रही है।
भारत के नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नेपाल के हादसे पर दुख जताया है।
नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड पहले पोखरा जाने वाले थे, लेकिन मौसम की खराबी और सुरक्षा कारणों से सिक्योरिटी टीम ने PM को पोखरा ना जाने की सलाह दी।
प्रचंड के पोखरा पहुंचने से पहले सुरक्षा का जायजा लेने गया हेलिकॉप्टर बीच रास्ते से ही वापस आ गया।
ग्राफिक से समझें, हादसा कहां हुआ
हादसा कासकी जिले के पोखरा में पुराने एयरपोर्ट और पोखरा एयरपोर्ट के बीच हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्लाइट ने काठमांडू से पोखरा जाने के लिए सुबह 10:33 बजे उड़ान भरी थी। पोखरा एयरपोर्ट काठमांडू से 206 किमी दूर है। यहां पहुंचने में 25 मिनट लगते हैं।

विमान में 5 भारतीय समेत 14 विदेशी नागरिक थे
विमान को कैप्टन कमल केसी उड़ा रहे थे। 68 यात्रियों में से 53 नेपाली, 5 भारतीय, 4 रूसी, एक आयरिश, दो कोरियन, एक अफगानी और एक फ्रेंच नागरिक थे। इनमें 3 नवजात और 3 लड़के भी शामिल हैं। एयरलांइस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने कहा कि विमान के मलबे से अभी तक किसी जीवित व्यक्ति को नहीं निकाला जा सका है।

शुभ प्रभात 🌞🌿🌺💐🌺🌿🌞🙏जय श्यामा माई🙏
15/01/2023

शुभ प्रभात 🌞🌿🌺💐🌺🌿🌞🙏जय श्यामा माई🙏

14/01/2023

सीतामढ़ी का 'ट्री मैन' लड़कियों को करता था ब्लैकमेल:सिपाही की बेटी को अश्लील फोटो वायरल करने की देता था धमकी; पुलिस ने भेजा जेल

14/01/2023

सीतामढ़ी में बाघ को खोजने के लिए मंगाया गया ड्रोन:9 दिन में तीसरी बार बाघ का अटैक, 500 मीटर की दूरी पर 3 सूअर मारा

सीतामढ़ी में बाघ को ढूंढने के लिए ड्रोन कैमरे का प्रयोग किया जा रहा है। बता दें कि एक तरफ जहां विभाग की टीम बाघ को पकड़ने के लिए घोड़े के शव पिंजड़े में रख बाघ के आने का इंतजार कर रही है। दूसरी ओर बाघ ने फिर से खरका गांव स्थित चिमनी के पास खेतों में चार से पांच सौ मीटर की दूरी के अंतराल पर तीन जंगली सूअर का शिकार किया है। बाघ ने एक जगह पर तीन जंगली सूअर को मार डाला है।

ड्रोन कैमरे के माध्यम से बाघ को ढूंढ रही टीम

डीएफओ नरेश प्रसाद ने बताया कि घटनास्थल पर इतनी भीड़ उमड़ती है कि बाघ नहीं आ पता है। वहीं फॉरेस्ट विभाग की टीम लगातार माइकिंग कर लोगों को सतर्क कर रही है। बाघ पिछले दो दिनों से लगातार शिकार कर रहा है। स्थानीय लोगों ने कहा खतरा महसूस हो रहा है। लोगों को सचेत रहने की जरूरत है। प्रशासन जल्द इसे पकड़े। बता दें कि आज ड्रोन कैमरा मंगाया गया और ड्रोन कैमरा के माध्यम से बाघ को ढूंढा जा रहा है। घने झाड़ी में बाघ को ढूंढना खतरे से खाली नहीं है। इसके लिए ड्रोन कैमरा मंगाया गया है।

9 दिनों में बाघ का तीसरा हमला
बता दें कि बाघ 9 दिन पहले 5 जनवरी की शाम को रीगा के रमनगरा के सरेह में काम कर रही दो महिलाओं पर पंजा से हमला किया था। इसके बाद बेतिया, पटना, मुजफ्फरपुर व सीतामढ़ी की टीम बाघ के पगमार्क के आधार पर उसे ढूंढ़ने का प्रयास करती रही थी, लेकिन सफलता नहीं मिली। और 6 दिन बाद टीम वापस लौट गई।
उसी दिन रात में फिर से बाघ ने हमला कर दिया। घटना के बाद से लोगों में दहशत फैल गया। इस बार शिकार के बाद बाघ शहर से मात्र दो-तीन किमी की दूरी पर किया है। बाघ के शिकार के बाद झाड़ियों में छिप जाने की वजह और लोगों के सहयोग नहीं मिलने से फॉरेस्ट विभाग की टीम भी परेशान हैं।
https://www.bhaskar.com/local/bihar/sitamarhi/news

सीतामढ़ी में टीबी रोग खोज अभियान जारी, तीन दिनों में मिले 35 जिले में टीबी के सक्रिय रोगी खोज अभियान जारी है। यह अभियान 2...
14/01/2023

सीतामढ़ी में टीबी रोग खोज अभियान जारी, तीन दिनों में मिले 35
जिले में टीबी के सक्रिय रोगी खोज अभियान जारी है। यह अभियान 23 जनवरी तक चलेगा। जिले में अभियान के तीन दिन में 35 टीबी के नये रोगियों की खोज की गयी है। सीडीओ सहित विभाग के अन्य कर्मचारी टीबी के नये रोगियों की खोज में लगे हुए हैं। सीडीओ डॉ. मुकेश कुमार ने शुक्रवार को बैरगनिया में टीबी के नये रोगियों की खोज के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया। बताया कि टीबी रोग खोज सह जागरुकता अभियान जिले के सभी प्रखंडों में चलाया जा रहा है। इस अभियान के माध्यम से सुदूर ग्रामीण क्षेत्र, महादलित बस्ती, एचआरजी ग्रुप, ईट भट्ठा उद्योग एवं स्लम एरिया में संदिग्ध यक्ष्मा रोगियों का घर-घर सर्वे कर नये यक्ष्मा रोगियों की खोज की जा रही है।
सीडीओ डॉ. मुकेश कुमार ने कहा कि जिले के कुल आबादी के 15 प्रतिशत जनसंख्या की स्क्रीनिंग कर संदिग्ध रोगियों का बलगम एवं एक्सरे जांच किया जाना है। जबकि लगभग 3ः363 नए यक्ष्मा मरीजों की खोज का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम अंतर्गत सभी प्रखंडों में आशा एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का टीम बनाया गया है, जो घर-घर जाकर टीबी के लक्षण- 2, सप्ताह से अधिक की खांसी, बुखार, वजन कम होना, रात में पसीना आना, थकान, कमजोरी आदि लक्षणों के आधार पर स्क्रीनिंग कर रहे हैं। वहीं वे बलगम संग्रहण का कार्य करेंगे एवं नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में बलगम पहुंचाएंगे। जहां इसकी जांच कर रोग की पुष्टि की जा सकेगी।

सीएस की अध्यक्षता में जिला स्तर पर बनी है मॉनिटरिंग कमेटी
जिला स्तर पर मॉनिटरिंग को सिविल सर्जन की अध्यक्षता में सभी कार्यक्रम पदाधिकारी एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी की एक कमेटी बनाई गई है। जो प्रखंड स्तर पर हो रहे कार्यों की दैनिक समीक्षा करेंगे। वहीं संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. मुकेश कुमार क्षेत्र भ्रमण कर अनुश्रवण का कार्य कर रहे है। जिला यक्ष्मा पदाधिकारी ने शीतलहर में भी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा क्षय रोग जागरुकता एवं खोज अभियान कार्यक्रम में भागीदारी निभाने एवं सहयोग करने को सराहना की है। वहीं बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों को विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर सम्मानित करने का भरोसा दिया है।

भदियन व यदुपट्‌टी गांव में चलाया गया अभियान
नानपुर| सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से चौथे दिन टीम द्वारा भदियन और यदुपटी गांव में अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंर्तगत प्रखंड के चिन्हित क्षेत्र में सर्वे का कार्य किया जाना है। यह अभियान आगामी 23 जनवरी तक चलेगा। अभी तक तीन रोगी मिले हैं। जिनका इलाज निःशुल्क शुरू कर दिया गया है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एके. चौधरी ने कर्मियों को घर-घर जाकर सही रोगी को चिन्हित करने का निर्देश दिया है। वहीं टीबी रोग के प्रति लोगों को जागरुक किया गया। वहीं अभियान का निरीक्षण बीएचएम अवनिश कुमार, बीसीएम सर्वानंद पांडेय, एसटीएस हेमंत कुमार द्वारा किया गया। इस अभियान में आशा कार्यकर्ता सहित अन्य लोग शामिल थे।

आपका दिन शुभ हो 🌿🌺💐🌺🌿 🙏🙏 🌞 सुप्रभात 🌞  क्या आप इस जगह को जानते है???
13/01/2023

आपका दिन शुभ हो 🌿🌺💐🌺🌿 🙏🙏 🌞 सुप्रभात 🌞 क्या आप इस जगह को जानते है???

13/01/2023

सीतामढ़ी में बिजली चोरी के आरोप में 14 पर प्राथमिकी:लाखों रुपए के राजस्व क्षति पहुंचाने का आरोप, अलग-अलग FIR दर्ज
सीतामढ़ी जिले के परिहार प्रखंड के अलग अलग गांव में छापेमारी कर बिजली चोरी करने वालों को पकड़ा गया। वही उनपर विभागीय कारवाई के साथ साथ स्थानीय थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार बिजली चोरी को लेकर परिहार थाना में तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है। इनमें कुल 14 लोगों के ऊपर विद्युत चोरी का आरोप लगाया गया है। जिन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, उनमें परिहार अंसारी मुहल्ला निवासी मोहम्मद अजीम अंसारी का नाम शामिल है। जिनके ऊपर करीब 42000 की ऊर्जा चोरी का आरोप है।
लाखो रुपए के राजस्व क्षति का आरोप

इसके अलावा थाना क्षेत्र के जगदर निवासी सत्येंद्र महतो पर करीब 11 हजार, जगदर के ही श्रीनाथो महतो के ऊपर 10375, महावीर महतो पर 3186 तथा विपिन महतो के उपर 10852 रुपए की बिजली चोरी का आरोप लगाया गया है। वही, सुरगहियां के मुखा राम, सिकंदर राम, बिन्देश्वर राम, राम जनम राम, योगेन्द्र राम, फेकू राम, राम पदार्थ राम, धरहरवा के राकेश कुमार साह तथा धामी टोल के लक्षमण साह के विरुद्ध भी बिजली चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मालूम हो कि बिजली चोरी रोकने के लिए विभाग द्वारा तीन अलग- अलग तारीख को छापेमारी दल का गठन किया गया है। जिन्हे अलग अलग गांवों में छापेमारी का निर्देश दिया गया है।

13/01/2023

सीतामढ़ी के पहले मेयर-डिप्टी मेयर का शपथ ग्रहण:रौनक जहां ने कहा - बड़े पद पर बड़ा काम करेंगे; आशुतोष बोले - बेरोजगार युवाओं को
सीतामढ़ी नगर निगम, नगर परिषद जनकपुर रोड, नगर परिषद बैरगनिया व नगर पंचायत बेलसंड में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किए गया। सीतामढ़ी नगर निगम की पहली महिला मेयर रौनक जहां परवेज व पहले डिप्टी मेयर आशुतोष कुमार के साथ-साथ 46 वार्ड के पार्षदों ने शपथ ग्रहण किया।
मेयर ने कहा - पद बड़ा है काम भी बड़ा होगा

सीतामढ़ी डीएम मनीष कुमार मीणा के द्वारा सभी नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद उप मुख्य पार्षद व पार्षदों को शपथ दिलाया गया। आज के बाद से स्थानीय निकाय के चुने हुए जनप्रतिनिधि अपना काम शुरू कर देंगे। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किया गया था।

इस दौरान रौनक जहां परवेज ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा कि मुखिया रहते समय जिस तरीके से अपने क्षेत्र का विकास किया है, उसी तरीके से नगर निगम का विकास करेंगे। कहा कि पद बड़ा मिला है तो काम भी बड़ा होगा।

डिप्टी मेयर ने युवाओं को शहर के विकास से जोड़ने की बात कही

वहीं, नगर निगम के डिप्टी मेयर आशुतोष कुमार ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा कि समाज में सकारात्मकता का माहौल बने। इसके लिए जितने भी जनप्रतिनिधि हैं, उनका दायित्व बनता है कि लोग ऐसा मैसेज दें शहर के लिए। विकास की बात पर उन्होंने कहा कि संविधान और नगरपालिका के जितने भी प्रदत अधिकार होंगे, उसका जवाबदेही के साथ निर्वहन करते करेंगे। कहा कि चुनाव के दौरान सबसे पहले उनके द्वारा शहर के विकास में बेरोजगार युवाओं को जोड़ने की बात कही गई थी, तो इस पर विशेष रूप से पहल करेंगे। इसके अलावा आंतरिक, निजी समस्याओं और सामूहिक समस्या का भी निदान करेंगे। सामूहिक समस्या में नाला की सफाई, सड़क निर्माण, जाम की समस्या के लिए भी काम करेंगे।
https://www.bhaskar.com/

13/01/2023

सबसे खूंखार बाघिन नेपाल की.. 436 इंसानों को मारा था:आतंक मचा तो उत्तराखंड में हांक दिया; बिजनौर की बाघिन को लेडी किलर कहा जाता है

बिहार के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व का बाघ T-105 आदमखोर हो गया था। वो 9 इंसानों की जान ले चुका था। इसके बाद उसे मारने के आदेश जारी किए गए। शूटर्स उसके पैरों के निशान देखते हुए एक गन्ने के खेत तक पहुंचे। उसे चारों तरफ से घेरा गया। हाथी पर चढ़कर एक्सपर्ट शूटर की टीम खेत के अंदर घुसी और बाघ को 4 गोलियां मारी। यह पहली बार नहीं है, जब किसी आदमखोर बाघ को मारा गया हो। इसके पहले भी बाघों का आतंक रहा है। सबसे खूंखार बाघिन नेपाल की थी। उसने नेपाल और भारत में 436 इंसानों को मारा था।

सीतामढ़ी में बाघ ने 2 घोड़ों पर किया हमला:कल ही लौटी थी रेस्क्यू टीम; 6 दिन पहले 2 महिलाओं को किया था घायलसीतामढ़ी में बाघ...
13/01/2023

सीतामढ़ी में बाघ ने 2 घोड़ों पर किया हमला:कल ही लौटी थी रेस्क्यू टीम; 6 दिन पहले 2 महिलाओं को किया था घायल
सीतामढ़ी में बाघ की दहशत जारी है। इस बार बाघ ने 2 घोड़ों पर हमला किया है। हमले के बाद बाघ उनके शरीर का आधा हिस्सा खा गया। 6 दिन पहले यहां पर बाघ ने हमला किया था। दो महिलाएं खेत में काम रही थी, इसी दौरान बाघ ने पीछे से हमला बोल दिया।
ग्रामीणों का दावा है कि गुरुवार को बाघ दो घोड़ों पर हमला कर उनके शरीर का आधा हिस्सा खा गया है। इस घटना के सामने आने के बाद एक बार फिर से ग्रामीणों के बीच बाघ की दहशत बढ़ गई है।
इधर, बाघ को कुछ दिनों से ढूंढ रही रेस्क्यू टीम बुधवार की शाम यह मानकर वापस लौट गई थी कि बाघ क्षेत्र छोड़ चुका है। पर बाघ रीगा, बथनाहा के बाद अब डुमरा प्रखंड में दस्तक दे चुका है।

सीतामढ़ी में 6 दिन पहले बाघ के हमले में 2 महिलाओं के घायल होने के बाद वन विभाग ने पटना की रेस्क्यू टीम से मदद मांगी थी। दोनों महिलाएं गांव के पास ही मवेशियों के लिए गन्ने के खेत में घास काट रही थीं और तभी उन पर यह हमला हुआ थाथा
सीतामढ़ी में बाघ ने 2 घोड़ों पर किया हमला:कल ही लौटी थी रेस्क्यू टीम; 6 दिन पहले 2 महिलाओं को किया था घायल

सीतामढ़ी19 घंटे पहले
सीतामढ़ी में बाघ की दहशत जारी है। इस बार बाघ ने 2 घोड़ों पर हमला किया है। हमले के बाद बाघ उनके शरीर का आधा हिस्सा खा गया। 6 दिन पहले यहां पर बाघ ने हमला किया था। दो महिलाएं खेत में काम रही थी, इसी दौरान बाघ ने पीछे से हमला बोल दिया।

ग्रामीणों का दावा है कि गुरुवार को बाघ दो घोड़ों पर हमला कर उनके शरीर का आधा हिस्सा खा गया है। इस घटना के सामने आने के बाद एक बार फिर से ग्रामीणों के बीच बाघ की दहशत बढ़ गई है।

रेस्क्यू टीम बुधवार की शाम यह मानकर वापस लौट गई थी कि बाघ क्षेत्र छोड़ चुका है।
रेस्क्यू टीम बुधवार की शाम यह मानकर वापस लौट गई थी कि बाघ क्षेत्र छोड़ चुका है।
इधर, बाघ को कुछ दिनों से ढूंढ रही रेस्क्यू टीम बुधवार की शाम यह मानकर वापस लौट गई थी कि बाघ क्षेत्र छोड़ चुका है। पर बाघ रीगा, बथनाहा के बाद अब डुमरा प्रखंड में दस्तक दे चुका है।

सीतामढ़ी में 6 दिन पहले बाघ के हमले में 2 महिलाओं के घायल होने के बाद वन विभाग ने पटना की रेस्क्यू टीम से मदद मांगी थी। दोनों महिलाएं गांव के पास ही मवेशियों के लिए गन्ने के खेत में घास काट रही थीं और तभी उन पर यह हमला हुआ था।

घोड़ों के शव के पास मौजूद भीड़।
घोड़ों के शव के पास मौजूद भीड़।
पगमार्क के आधार पर बाघ को ढूंढते रहे अधिकारी
घटना के बाद से फॉरेस्ट विभाग और वीटीआर की टीम बाघ को खोजने में लगी हुई थी, लेकिन 6 दिन के बाद भी बाघ का सुराग नहीं मिलने के बाद टीम वापस लौट गई थी। पगमार्क के आधार पर ट्रैकर गोल-गोल घूमते रह गए। विभाग ने आशंका जताई थी कि बाघ नेपाल की तरफ चला गया।

सीतामढ़ी और पटना समेत चार जिलों की टीम के साथ वीटीआर की टीम बाघ के पगमार्क के आधार पर उसे ट्रैक करने की कोशिश की थी। लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। बता दें की रीगा के दो गांव और बथनाहा के छह गांव में बाघ के पगमार्क मिले थे।

बाघ अभी सीतामढ़ी में ही है: डीएफओ

डीएफओ नरेश प्रसाद ने कहा कि जो पग मार्ग पहले मिला था, वही पग मार्ग फिर से मिला है। इससे साबित हो रहा है कि बाघ अभी सीतामढ़ी में ही है। तत्काल सीतामढ़ी टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है।

वहीं, बेतिया बीटीआर और मुजफ्फरपुर के टीम को भी इंफॉर्मेशन के साथ-साथ डॉक्टर को भी जानकारी दे दी गई है। सभी घटनास्थल पर पहुंचेंगे।

 #बिहार स्टार्टअप नीति:नए आइडिया से खोलें कंपनी, सरकार देगी 10 लाखनगर के टाउन हाई स्कूल में लगाए गए खादी मेला के मुख्य म...
10/01/2023

#बिहार स्टार्टअप नीति:नए आइडिया से खोलें कंपनी, सरकार देगी 10 लाख
नगर के टाउन हाई स्कूल में लगाए गए खादी मेला के मुख्य मंच पर जिला उद्योग केंद्र से बिहार स्टार्टअप नीति के बारे में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। जिला उद्योग केंद्र के प्रभारी महाप्रबंधक और उप समाहर्ता बृजेश कुमार ने कहा कि पारंपरिक व्यवसाय से स्टार्टअप अलग होता है। आधुनिक टेक्नोलॉजी और भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर नए उपभोक्ता वर्ग तैयार करने तथा अपनी कंपनी का आकार लगातार बढ़ाते रहने की इच्छा रखने वाले लोग अपना स्टार्टअप खोल सकते हैं। समाज और अर्थव्यवस्था की समस्याओं का गहन अध्ययन करते हुए उनके समाधान पर काम करना जरूरी है। नया नजरिया रखते हुए जब नया समाधान खोजा जाता है और उसे बिजनेस का रूप दे दिया जाता है तो वह स्टार्टअप बन जाता है। उन्होंने कहा कि फ्लिपकार्ट, जोमैटो, पेटीएम, मंत्रा आदि ऐसे स्टार्टअप हैं जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में नए समाधान की तलाश करते हुए और मार्केटिंग के नए सूत्रों को अपनाते हुए अपने बिजनेस का आकार बहुत बड़ा किया। प्रभारी महाप्रबंधक ने बताया कि बिहार स्टार्टअप नीति के तहत बिहार में पंजीकृत कंपनियों को 10 लाख तक के कैपिटल सीड फंड देने की व्यवस्था है। महिलाओं के स्टार्टअप को 5% अधिक सीड फंड दिया जाता है। इसी तरह अनुसूचित जाति एवं जनजाति संवर्ग और दिव्यांगों के स्टार्टअप को 15% अधिक सीडफंड दिए जाने का प्रावधान किया।
बिहार स्टार्टअप नीति:नए आइडिया से खोलें कंपनी, सरकार देगी 10 लाख

सीतामढ़ी3 घंटे पहले
टाउन हाई स्कूल में लगे खादी मेला में स्टार्टअप पर सेमिनार का आयाेजन हुआ
नगर के टाउन हाई स्कूल में लगाए गए खादी मेला के मुख्य मंच पर जिला उद्योग केंद्र से बिहार स्टार्टअप नीति के बारे में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। जिला उद्योग केंद्र के प्रभारी महाप्रबंधक और उप समाहर्ता बृजेश कुमार ने कहा कि पारंपरिक व्यवसाय से स्टार्टअप अलग होता है। आधुनिक टेक्नोलॉजी और भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर नए उपभोक्ता वर्ग तैयार करने तथा अपनी कंपनी का आकार लगातार बढ़ाते रहने की इच्छा रखने वाले लोग अपना स्टार्टअप खोल सकते हैं। समाज और अर्थव्यवस्था की समस्याओं का गहन अध्ययन करते हुए उनके समाधान पर काम करना जरूरी है। नया नजरिया रखते हुए जब नया समाधान खोजा जाता है और उसे बिजनेस का रूप दे दिया जाता है तो वह स्टार्टअप बन जाता है। उन्होंने कहा कि फ्लिपकार्ट, जोमैटो, पेटीएम, मंत्रा आदि ऐसे स्टार्टअप हैं जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में नए समाधान की तलाश करते हुए और मार्केटिंग के नए सूत्रों को अपनाते हुए अपने बिजनेस का आकार बहुत बड़ा किया। प्रभारी महाप्रबंधक ने बताया कि बिहार स्टार्टअप नीति के तहत बिहार में पंजीकृत कंपनियों को 10 लाख तक के कैपिटल सीड फंड देने की व्यवस्था है। महिलाओं के स्टार्टअप को 5% अधिक सीड फंड दिया जाता है। इसी तरह अनुसूचित जाति एवं जनजाति संवर्ग और दिव्यांगों के स्टार्टअप को 15% अधिक सीडफंड दिए जाने का प्रावधान किया।

उद्योग लगाने के लिए दी जा रही वित्तीय सहायता
उन्होंने बताया कि वेंचर कैपिटलिस्ट से निवेश प्राप्त होने पर बिहार स्टार्टअप नीति के तहत 2% का प्रोत्साहन दिया जाता है। साथ ही 50 लाख तक का मैचिंग लोन भी बिहार स्टार्टअप नीति के तहत दिया जाता है। उन्होंने उपस्थित युवाओं से कहा कि लीक से हटकर चलें। सरकार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग उन्नयन योजना, बुनकर मुद्रा योजना सहित अनेक योजनाओं के तहत उद्योग लगाने के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करा रही है।

09/01/2023

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने परेशान करने वाले वीडियो और तस्वीरों को लेकर टीवी चैनलों को आगाह किया है। मंत्रालय ने ...

09/01/2023

आंख में रॉड डालने के बाद काटा गला; पति का चल...

09/01/2023

सीतामढ़ी के रीगा गांव के रमनगरा गांव में बाघ से खौफ से लोग दहशत में है। वहीं वन विभाग की टीम बाघ के पगमार्क का ही पीछ....

Address

Sitamarhi
843301

Telephone

+919135961887

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Welcome to Sitamarhi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Welcome to Sitamarhi:

Videos

Share

Nearby media companies


Other News & Media Websites in Sitamarhi

Show All