Bharatvarsh Ujala

Bharatvarsh Ujala भारत में लोगों को सशक्त बनाने के लिए शक्तिशाली सोशल मीडिया प्लेटफॉम में आपका स्वागत हैं।

सब कह रहे है कि अब ये कहानी खत्म हो गई हैनहीं ये कहानी न खत्म हुई है और न ही ये कहानी अधूरी हैइस कहानी का एक पात्र (हिस्...
22/12/2024

सब कह रहे है कि अब ये कहानी खत्म हो गई है

नहीं ये कहानी न खत्म हुई है और न ही ये कहानी अधूरी है
इस कहानी का एक पात्र (हिस्सा) चला गया है लेकिन प्रेम की कहानी निभाने के लिये कोई भी एक रहेगा तब भी चलती रहेगी

ये महिला अपनी हर एक सांस के साथ अपना प्रेम लिख रही है ज़िन्दगी की किताब में।

बदनसीब तो वो लोग हैं जो वक़्त को लड़ने और झगड़कर दूर रहने में बिता देते हैं। अगर आपके पास एक भी लम्हा है किसी के साथ होने का.. किसी को महसूस करने का, किसी से प्रेम करने का तो कीजिये।

मेरा मानना है कि ज़िन्दगी अनमोल है और समय सबसे ज़्यादा बलवान किसी के बुरे समय में उसका साथ निभाना ही सबसे भारी काम है

इस धरती पर जब भी प्रेम की बात की जाती है उदाहरण के रूप में हीर रांझा, रोमियो जूलियट और सीरी फरहाद की बात ही क्यों हो

आज भी ... शाश्वत प्रेम है .. नेपाल के विवेक पंगेनी और श्रीजना सुबेदी पति और पत्नी के बीच में जो प्रेम, समर्पण, निष्ठा, भाव, अहसास, था वहीं शाश्वत प्रेम हैं

कहानी चलती रहेगी... वो याद रखेंगीं तो आप हर दिन ज़िन्दा रहेंगे

अलविदा 💔🥲

नेपाल प्रीमियर लीग फाइनल मुकाबले में जनकपुर के जीत के बाद पूरे जनकपुर में मना जश्न लोग निकले सड़कों पर जमकर हुई आतिशबाजी...
22/12/2024

नेपाल प्रीमियर लीग फाइनल मुकाबले में जनकपुर के जीत के बाद पूरे जनकपुर में मना जश्न लोग निकले सड़कों पर जमकर हुई आतिशबाजी।

जुबिन नौटियाल के सुरमयी गीतों ने राजगीर महोत्सव में बाँधा समां। उनकी दिल छू लेने वाले गानों ने महोत्सव को एक यादगार शाम ...
22/12/2024

जुबिन नौटियाल के सुरमयी गीतों ने राजगीर महोत्सव में बाँधा समां। उनकी दिल छू लेने वाले गानों ने महोत्सव को एक यादगार शाम बना दिया।

20/12/2024

कल शाम नगर थाना अंतर्गत एक 18 वर्षीय युवक शुभम झा के घर से लापता होने की सूचना प्राप्त हुई थी। घर वालों से प्राप्त सूचना के आलोक में काल देर रात तक पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार कार्यवाही की गई।

आज सुबह सूचना मिली कि युवक का शव बथनाहा थाना अंतर्गत रानी का पुल के पास देखा गया है। शव बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु सदर हस्पताल भेज दिया गया है। PO से शव बरामदगी की स्थल करीब 10 किमी है तथा दोनों जगहों पे FSL की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया है एवं scientific evidence इकट्ठा किया गया है। घटना करने वाले तीनों युवक जो पूर्व में मृतक के दोस्त भी थे, उन्हें नेपाल भागने के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है।

उनकी निशानदेही पे मर्डर में प्रयुक्त पिस्तौल भी बरामद कर लिया गया है। PO से एक खोखा एवं 2 ज़िंदा कारतूस भी बरामद हुआ है। मुख्य अभियुक्त का खून लगा जैकेट भी कुम्मा पुल के नीचे पोखर से बरामद किया गया है। पूछ-ताछ कर और साक्ष्य संकलन किया जा रहा है विधिवत कार्यवाही की जा रही है : डीएसपी रामकृष्णा ।।

19/12/2024

"मुझे संसद के अंदर जाने से रोक रहे थे...", धक्का कांड पर आई राहुल गांधी की सफाई

संसद में गुरुवार को धक्का-मुक्की से माहौल गरमा गया है. नेता विपक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगा कि उन्होंने बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी को धक्का देकर गिरा दिया. हालांकि, राहुल ने सफाई में कहा कि हम लोगों को अंदर जाने से रोका गया और वहां धक्का-मुक्की की गई. राहुल गांधी ने सफाई में कहा कि हम लोग मकर द्वार से संसद के अंदर जा रहे थे. वहां बीजेपी के लोग खड़े थे और अंदर जाने से रोक रहे थे. मौके पर धक्का मुक्की होने लगी और लोग गिर गए.

क्या बिहार की महिलाएं "माई-बहिन मान योजना "के तहत प्रतिमाह ₹2500 पर अपना वोट देंगी?कॉमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दीजिये...
19/12/2024

क्या बिहार की महिलाएं "माई-बहिन मान योजना "
के तहत प्रतिमाह ₹2500 पर अपना वोट देंगी?
कॉमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दीजियेगा?

#बिहार

सीतामढ़ी की भोजपुरी गायिका Antra Singh Priyanka को शादी की शुभकामनाएँ ❤️🌸सीतामढ़ी की रहने वाली भोजपुरी गायिका अंतरा सिंह...
19/12/2024

सीतामढ़ी की भोजपुरी गायिका Antra Singh Priyanka को शादी की शुभकामनाएँ ❤️🌸

सीतामढ़ी की रहने वाली भोजपुरी गायिका अंतरा सिंह प्रियंका बीती रात शादी के बंधन में बंध गई। भूख गरीबी और संघर्ष के बीच जब अंतरा सिंह प्रियंका ने गाना शुरू किया तो किसी ने सपोर्ट नहीं किया फिर अपनी पहचान खुद से बने जब हिट होने लगी तो इंडस्ट्री के सभी बड़े गायको ने अंतरा सिंह प्रियंका के साथ गाना शुरू किया लेकिन जैसा हर गायक गायिका के साथ होता है वह अंतरा सिंह के साथ भी हुआ विवादों से नाता जुड़ता चला गया फाइनली 14 दिसंबर को अंतरा सिंह प्रियंका शादी के #बंधन में बंध गई।

#बिहार

  | रव‍िचंद्रन अश्व‍िन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, गाबा टेस्ट के बाद किया ऐलान.रव‍िचंद्रन अश्व‍िन ने इंटरनेशनल...
18/12/2024

| रव‍िचंद्रन अश्व‍िन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, गाबा टेस्ट के बाद किया ऐलान.

रव‍िचंद्रन अश्व‍िन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. गाबा टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद रव‍िचंद्रन अश्व‍िन ने इस बात का ऐलान क‍िया. पांचवें दिन जब मैच रुका तो टीम इंड‍िया के सदस्य ड्रेसिंग रूम में मौजूद थे, इस दौरान रव‍िचंद्रन अश्व‍िन ने विराट कोहली को गले लगाया.

R.J.D - राष्ट्रीय जनता दल ने घोषणा की है कि वर्ष 2025 में महागठबंधन की सरकार बनने पर बिहार में महिलाओं को प्रतिमाह ₹2,50...
16/12/2024

R.J.D - राष्ट्रीय जनता दल ने घोषणा की है कि वर्ष 2025 में महागठबंधन की सरकार बनने पर बिहार में महिलाओं को प्रतिमाह ₹2,500 दिए जाएंगे।

"माई बहिन मान योजना" न केवल महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता को सुनिश्चित करेगी, बल्कि उनके आत्मविश्वास और परिवार में उनकी भूमिका को भी सुदृढ़ करेगी। यह एक ऐतिहासिक कदम होगा, जो महिलाओं को अपने और अपने परिवार के लिए बेहतर निर्णय लेने में मदद करेगा। जब महिलाएं सशक्त होंगी, तभी समाज और देश का विकास संभव है।

: तेजस्वी यादव

16/12/2024

सीतामढ़ी के रीगा में बातों ही बातों में चिराग पासवान ने किस पर साधा निशाना। #मोतिहारीजिला

15/12/2024

चिराग पासवान की एक झलक👀 पाने के लिए उनके समर्थकों में दिखी दीवानगी। देखें 👁️‍🗨️ ये वीडियो? 📸

15/12/2024

रीगा पहुंचे लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान।
बड़ी संख्या में समर्थकों की जुटी है भीड़।
चिराग पासवान को लेकर लोगों की क्या हैं राय?

15/12/2024

सीतामढ़ी के रीगा से लाइव!

आज कुछ देर बाद भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पहुंच रहे हैं रीगा।Bharatvarsh Ujala
15/12/2024

आज कुछ देर बाद भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पहुंच रहे हैं रीगा।
Bharatvarsh Ujala

Address

Sitamarhi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bharatvarsh Ujala posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share