12/05/2024
शेर की चहलकदमी कब वीडियो वायरल।
पेट्रोलिंग करते समय कंपनी की सुरक्षा कर्मियों ने टाइगर का बनाया वीडियो।
लंबे समय बाद सिंगरौली के अमीलिया घाटी के जंगल में चार आदमी करते हुए टाइगर का वीडियो वायरल हुआ है वन अधिकारियों तक वीडियो पहुंचने के बाद मैच में को सचिन का निर्देश दिया गया है वन विभाग का मैदानी हमला अम्लीय घाटी के जंगल में पद चिन्हों को ढूंढने में जुटा है इधर स्थानीय रहवासी बता रहे हैं की पेट्रोलिंग करते समय कंपनी की सुरक्षा कर्मियों ने टाइगर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है वीडियो वायरल होने के बाद स्थानी रहिवासी दहशत में आ गए हैं बता दे की अमीलिया घाटी के ठीक नीचे सुहरा गांव की बसाहट है बताया गया कि अमिलिया घाटी का जंगल घना होने के कारण यहां वन्य प्राणियों के होने से इनकार नहीं किया जा सकता।
रेंजर भीमसेन साकेत का कहना है कि यहां टाइगर नहीं है यह वीडियो और कहीं का हो सकता है
वायरल वीडियो की जानकारी मिली है वन विभाग के मैदानी हम लोगों को सर्चिंग का निर्देश दिया गया है पुष्टि होने के बाद ही कुछ बता पाएंगे वैसे अभी तक यहां टाइगर देखने को नहीं मिला है
अखिल बंसल डीएफओ सिंगरौली