Newsho.in

12/05/2024

शेर की चहलकदमी कब वीडियो वायरल।
पेट्रोलिंग करते समय कंपनी की सुरक्षा कर्मियों ने टाइगर का बनाया वीडियो।
लंबे समय बाद सिंगरौली के अमीलिया घाटी के जंगल में चार आदमी करते हुए टाइगर का वीडियो वायरल हुआ है वन अधिकारियों तक वीडियो पहुंचने के बाद मैच में को सचिन का निर्देश दिया गया है वन विभाग का मैदानी हमला अम्लीय घाटी के जंगल में पद चिन्हों को ढूंढने में जुटा है इधर स्थानीय रहवासी बता रहे हैं की पेट्रोलिंग करते समय कंपनी की सुरक्षा कर्मियों ने टाइगर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है वीडियो वायरल होने के बाद स्थानी रहिवासी दहशत में आ गए हैं बता दे की अमीलिया घाटी के ठीक नीचे सुहरा गांव की बसाहट है बताया गया कि अमिलिया घाटी का जंगल घना होने के कारण यहां वन्य प्राणियों के होने से इनकार नहीं किया जा सकता।
रेंजर भीमसेन साकेत का कहना है कि यहां टाइगर नहीं है यह वीडियो और कहीं का हो सकता है

वायरल वीडियो की जानकारी मिली है वन विभाग के मैदानी हम लोगों को सर्चिंग का निर्देश दिया गया है पुष्टि होने के बाद ही कुछ बता पाएंगे वैसे अभी तक यहां टाइगर देखने को नहीं मिला है

अखिल बंसल डीएफओ सिंगरौली

31/03/2024

मार्च के महीने में गिरे ओले फसलों को भारी नुकसान

सीधी/रामपुर

लोकसभा निर्वाचन 2024-------पहले दिन दो अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए-------              रिटर्निंग ऑफिसर 11- सीध...
20/03/2024

लोकसभा निर्वाचन 2024
-------
पहले दिन दो अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए
-------

रिटर्निंग ऑफिसर 11- सीधी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र स्वरोचिष सोमवंशी द्वारा 11- सीधी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सदस्य के निर्वाचन की सूचना जारी करने के साथ ही नामनिर्देशन पत्र जमा करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई। पहले दिन दो अभ्यर्थियों द्वारा अपने नामनिर्देशन पत्र जमा किए गए।

कमलेश्वर सिंह पटेल ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस से तथा डॉ राजेश मिश्रा ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया।

नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम समय सीमा 27 मार्च 2024 को दोपहर 3 बजे तक है।

20/03/2024

मुख्यमंत्री डॉ मोहन Dr Mohan Yadav कि लोकसभा उम्मीदवार Rajesh Mishra bjp ke समर्थन में विशाल जनसभा।

कॉंग्रेस को बड़ा झटका पार्टी लालचंद गुप्ता ने पद एवं कांग्रेस पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता से त्यागपत्र दिया |
19/03/2024

कॉंग्रेस को बड़ा झटका पार्टी
लालचंद गुप्ता ने पद एवं कांग्रेस पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता से त्यागपत्र दिया |

20 मार्च को मुख्यमंत्री आएंगे सीधी।ज्ञात होगी कि 20 मार्च को लोकसभा क्षेत्र सीधी सिंगरौली से उम्मीदवार डॉक्टर राजेश मिश्...
18/03/2024

20 मार्च को मुख्यमंत्री आएंगे सीधी।
ज्ञात होगी कि 20 मार्च को लोकसभा क्षेत्र सीधी सिंगरौली से उम्मीदवार डॉक्टर राजेश मिश्रा अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं नामांकन दाखिल करने से पहले डॉ मिश्रा विशाल जनसभा को छत्रसाल स्टेडियम में संबोधित करेंगे।

16/03/2024

राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने दिया भाजपा से इस्तीफा

राज्यसभा सांसद अजय प्रताप का भाजपा से मोहभंग। त्यागपत्र।
16/03/2024

राज्यसभा सांसद अजय प्रताप का भाजपा से मोहभंग। त्यागपत्र।

15/03/2024

Rajesh Mishra bjp

07/03/2024

सीधी सिंगरौली लोकसभा उम्मीदवार Rajesh Mishra bjp ने मंच से दिया शानदार भाषण।

06/03/2024

रीवा सीधी हाईवे पर चुरहट के नजदीक गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर कर कार पलटी। कार में सवार दो लोग मामूली रूप से हुए घायल कटनी से निगरी सिंगरौली जा रहे थे कर सवार।

06/03/2024

आज की यात्रा #लोकसभाचुनाव2024 सीधी

सीधी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सीधी द्वारा पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में ...
05/03/2024

सीधी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सीधी द्वारा पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन कर अनुविभागीय अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

04/03/2024

लोकसभा चुनाव की तैयारी को बीच बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी Rajesh Mishra bjp पहुंचे सीधी विधायक Riti Pathak से मिलने।

 #सिंगरौली में दर्दनाक सड़क हादसा।कार के ऊपर पलट गया राख लोड हाइवा, सिंगरौली के 4 लोगों की मौतशादी के लिए लड़की देखने भां...
03/03/2024

#सिंगरौली में दर्दनाक सड़क हादसा।

कार के ऊपर पलट गया राख लोड हाइवा, सिंगरौली के 4 लोगों की मौत

शादी के लिए लड़की देखने भांडी से वाराणसी जा रहा था शर्मा परिवार, रेनूकोट में हुआ हादसा

सुबह 8 बजे हुई दुर्घटना शाम 6 बजे पता चला राखड़ में दबी है कर, कड़ी मशक्कत के बाद निकले शव

सिंगरौली। सिंगरौली जिले के भाड़ी ग्राम के निवासी शर्मा परिवार शादी के लिए वाराणसी लड़की देखने जा रहा था, अल्टो कर जैसे ही रेनूकोट पहुंची सामने से आ रहे राखड़ लोड हाइवा अनियंत्रित होकर उसके ऊपर पलट गई। दुर्घटना में कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि राखड़ लोड हाइवा वाहन तेज रफ्तार गति से जा रहा था तभी सामने से आ रही एक कार को देखकर हाइवा चालक नियंत्रण खो बैठा, और हाइवा अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया। मशक्कत के बाद मृतकों को राखड़ से निकाला गया। हादसे के बाद हाइवा चालक फरार बताया जा रहा है। कोतवाली थाना प्रभारी सुधेश तिवारी ने बताया कि जिले के खुटार निवासी एक ही परिवार के चार लोग कार से वनारस जा रहे थे, जैसे ही सोनभद्र जिले के रेनुकूट के पास पहुंचे। हादसे का शिकार हो गए, हादसे में सभी लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार दीपक कुमार शर्मा, रामायण शर्मा, रीता शर्मा व सुकवारी देवी अल्टो कार से सिंगरौली से वाराणसी के लिए लड़की देखने निकले थे। रास्ते में उन्हें रेनुकूट में अपने एक और रिश्तेदार को लेना था। काफी देर होने के बाद जब वह लोग रेणुकूट नहीं पहुंचे तब उनका इंतजार कर रहे रिश्तेदार परेशान हो गए। रिश्तेदार ने बारी-बारी से सभी का मोबाइल नंबर लगाया सभी मोबाइल बंद मिला। उसके बाद उन्होंने पुलिस चौकी पर भी चारों लोगों के लापता होने व पता करने के बाद भी संपर्क न होने की बात बताई मगर इसके बाद भी कोई पता नहीं चला।दिन भर प्रयास के बाद शाम लगभग 6 बजे पता चला कि एक दुर्घटनाग्रस्त ट्रक व उस पर लदे कोयले की राख के नीचे एक कार दबी हुई है। हाइवा के नीचे कार दबी होने की सूचना पर हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस ने जेसीबी बुलाई और क्रेन की सहायता से हाइवा ट्रक को हटवाकर कार में फंसे चारों शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने चारों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

03/03/2024

भाजपा प्रत्याशी Rajesh Mishra bjp भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओ को किया संबोधित।
कार्यकर्ताओं में उत्साह जोश का किया संचार।

03/03/2024

सीधी/ सिंगरौली
बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी राजेश मिश्रा का भाजपा कार्यालय में हुआ भव्य स्वागत।
Dr Mohan Yadav Dr Rajesh Mishra BJP sidhi Rajesh Mishra bjp

Address

Sidhi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Newsho.in posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Media/News Companies in Sidhi

Show All