Mewat Kal Aaj Kal

Mewat Kal Aaj Kal मेवात व देश-दुनिया की ताज़ातरीन ख़बरों के लिए फॉलो करें
"मेवात कल आज कल" - अपणी ज़ुबान में अपणी बात।
(1)

𝐌𝐞𝐫𝐢 𝐀𝐚𝐧𝐤𝐡𝐚𝐧 𝐒𝐮 𝐌𝐞𝐰𝐚𝐭📸- Shakir Khan 🌍- Village Kherla Tehsil Punhana District Nuh (Mewat)      #मेवात  #मेवाती  #मेवातीस...
01/01/2025

𝐌𝐞𝐫𝐢 𝐀𝐚𝐧𝐤𝐡𝐚𝐧 𝐒𝐮 𝐌𝐞𝐰𝐚𝐭

📸- Shakir Khan
🌍- Village Kherla Tehsil Punhana District Nuh (Mewat)

#मेवात #मेवाती #मेवातीसंस्कृति

।। 𝟐𝟎𝟐𝟒 जातो जातो ।। मेवात ।।आपको सन 2024 में मेवात कल आज कलकी कौनसी गतिविधि सबसे अच्छी लगी ?                           ...
31/12/2024

।। 𝟐𝟎𝟐𝟒 जातो जातो ।। मेवात ।।

आपको सन 2024 में मेवात कल आज कल
की कौनसी गतिविधि सबसे अच्छी लगी ?

Important!CMO Haryana Nayab Saini
30/12/2024

Important!
CMO Haryana Nayab Saini

।। 𝟐𝟎𝟐𝟒 जातो जातो ।। मेवात ।।सन 2024 में मेवात ने किस-किस मशहूर शख्सियत को खो दिया ?                                    ...
30/12/2024

।। 𝟐𝟎𝟐𝟒 जातो जातो ।। मेवात ।।

सन 2024 में मेवात ने किस-किस
मशहूर शख्सियत को खो दिया ?

।। 𝟐𝟎𝟐𝟒 जातो जातो ।। मेवात ।।आपके हिसाब से सन 2024 में मेवात की किस महिला शख्सियत ने आपको सबसे अधिक प्रभावित किया ?     ...
29/12/2024

।। 𝟐𝟎𝟐𝟒 जातो जातो ।। मेवात ।।

आपके हिसाब से सन 2024 में मेवात की किस महिला शख्सियत ने आपको सबसे अधिक प्रभावित किया ?

।। 𝟐𝟎𝟐𝟒 जातो जातो ।। मेवात ।।आपके हिसाब से सन 2024 में किस घटना ने मेवात क्षेत्र को सबसे अधिक शर्मसार किया ?            ...
27/12/2024

।। 𝟐𝟎𝟐𝟒 जातो जातो ।। मेवात ।।

आपके हिसाब से सन 2024 में किस घटना ने
मेवात क्षेत्र को सबसे अधिक शर्मसार किया ?

।। 𝟐𝟎𝟐𝟒 जातो जातो ।। मेवात ।।आपके हिसाब से सन 2024 में मेवात के किस युवा शख्सियत ने सोशल मीडिया पर आपको सबसे अधिक प्रभाव...
26/12/2024

।। 𝟐𝟎𝟐𝟒 जातो जातो ।। मेवात ।।

आपके हिसाब से सन 2024 में मेवात के किस युवा शख्सियत ने सोशल मीडिया पर आपको सबसे अधिक प्रभावित किया ?

।। 𝟐𝟎𝟐𝟒 जातो जातो ।। मेवात ।।आपके हिसाब से सन 2024 में मेवात क्षेत्र के किसनेता ने आपको सबसे अधिक प्रभावित किया है ?    ...
25/12/2024

।। 𝟐𝟎𝟐𝟒 जातो जातो ।। मेवात ।।

आपके हिसाब से सन 2024 में मेवात क्षेत्र के किस
नेता ने आपको सबसे अधिक प्रभावित किया है ?

जैसा कि आप सभी को विदित है की एम्बुलेंस सेवा को टोल फ्री न0 112 से जोड़ा जा चुका है, इसलिए आप सभी से गुज़ारिश है कि जब भी...
24/12/2024

जैसा कि आप सभी को विदित है की एम्बुलेंस सेवा को टोल फ्री न0 112 से जोड़ा जा चुका है, इसलिए आप सभी से गुज़ारिश है कि जब भी किसी गर्भवती महिला, सडकदुर्घटना, नवजात शिशु, मरीज़ को एक हॉस्पिटल से दूसरी हॉस्पिटल के लिए रेफर करने पर, डिलीवरी के होने के पश्चात घर जाने के लिए, या किसी भी आपातकालीन स्थिति में घर से हॉस्पिटल जाने के लिए टोल फ्री न0 112 पर ही कॉल करे।
साथ ही आप सभी से ये भी गुज़ारिश है कि अपने गांव, मोहल्ले, अड़ोसी-पड़ोसी, यार रिश्तेदार और जितने भी मिलने वाले हैं, उन सबको आप सूचित करें कि एम्बुलेंस सेवा के लिए टोल फ्री न0 112 को डायल करें।

निवेदक- सिविल सर्जन नूह

।। 𝟐𝟎𝟐𝟒 जातो जातो ।। मेवात ।।आपके हिसाब से सन 2024 में मेवात क्षेत्र के लिए शिक्षा और रोज़गार से जुड़ी सबसे बड़ी खुशखबरी क्...
24/12/2024

।। 𝟐𝟎𝟐𝟒 जातो जातो ।। मेवात ।।

आपके हिसाब से सन 2024 में मेवात क्षेत्र के लिए शिक्षा और रोज़गार से जुड़ी सबसे बड़ी खुशखबरी क्या थी ?

।। 𝟐𝟎𝟐𝟒 जातो जातो ।। मेवात ।।आपके हिसाब से सन 2024 में मेवाती भाषाका कौनसा शब्द सबसे ज़्यादा प्रचलित हुआ ?               ...
23/12/2024

।। 𝟐𝟎𝟐𝟒 जातो जातो ।। मेवात ।।

आपके हिसाब से सन 2024 में मेवाती भाषा
का कौनसा शब्द सबसे ज़्यादा प्रचलित हुआ ?

Note Down 👎
23/12/2024

Note Down 👎

।। 𝟐𝟎𝟐𝟒 जातो जातो ।। मेवात ।।आपके हिसाब से सन 2024 में किस व्यक्ति ने देश-दुनिया में मेवात क्षेत्र का नाम रोशन किया ?   ...
22/12/2024

।। 𝟐𝟎𝟐𝟒 जातो जातो ।। मेवात ।।

आपके हिसाब से सन 2024 में किस व्यक्ति ने
देश-दुनिया में मेवात क्षेत्र का नाम रोशन किया ?

।। स्वदेस/मेवात ।।आदाब दोस्तों,आज घणैई दिनान में मोबाइल पे फिल्म देखणा को मन करो हो तो आज फिर सु शाहरुख खान की स्वदेस मू...
21/12/2024

।। स्वदेस/मेवात ।।

आदाब दोस्तों,

आज घणैई दिनान में मोबाइल पे फिल्म देखणा को मन करो हो तो आज फिर सु शाहरुख खान की स्वदेस मूवी देखी, अपर अबके कुछ अलग तरह सु बिल्कुल सिम्बोलिकली गाँधी की लाइफ़ की तरया।

आपन ने पतोई होयेगो अक या फ़िल्म में शाहरुख ख़ान को नाम मोहन रहवे है और मोहनदास की तरया ऊ बी विदेश में रहवे है।नासा में काम करे है और फिर हिंदुस्तान में आके रहणा को फैसलो कर लेवे है।

या छोटी सी फ़िल्म में इतनो कुछ देखणा और सीखणा को है अक अगर हम अच्छी तरया सु ऑब्जर्व करेंगा तो पतो चलेगो अक या फ़िल्म ने अपणा देश का और काफ़ी हद तक अपणी मेवात का बी घणैई सारे मुद्दान पे आवाज़ उठाई है।

जैसे, ऊ दिल्ली में वृद्धा आश्रम में कावेरी माँ है ढूंढें है और फिर वाहे पतो लगे है अक कोई लड़की वाहे अपणे गाँव लेगी है, जभी हूंन वा वृद्धा आश्रम में एक बूढ़ी औरत कहवे है अक यू कावेरी तगड़ी किस्मत वाली है वाहे लेन लू दूसरी बर कोई आयो है।

ई सीन अपणी मेवात के उन बड़े बूढ़ेन के दुःख दर्द है बी दिखावे है अक हीन कितने दुखियारे और अभागे बूढ़े बड़े हैं जिनकी ख़ैर ख़बर आज बुढ़ापे में कुवैई बी ना लेवे। पड़ा रहवें हैं बिचारे अकेलेई अपणी झोपड़ी में.....

एक सीन में ऊ गीता सु देश के मुद्दान पे बहस करे हैं तो कहवे है अक 'तुम्हारे देश' तिहारो देश जैसा शब्दन ने हम तब इस्तेमाल ककरे हैं जब हम भूल जावे हैं अक हम याई देश के हैं और उन माणसन ने बी अपणों मान लेवे हैं जिनसू हमारी पहचान तक बी ना है। मूवी या बात है बी दिखावे है अक आलोचना करणी बुरी बात ना है अपर नू बी देखणों पड़ेगो अक हम आलोचना तो कर्रा हां अपर हमन्ने कितना एफर्ट्स करा हां काई बी प्रोब्लम है सॉल्व करणा के मारे, अगर सुविधाएं ग्रास लेवल तक ना पहुँचरी तो हमने ग्रास लेवल पे कितनो काम करो है।

अब आज हम अपनें मेवात में देख रा हां अक हमारे हीन के कुछ ज़िम्मेदार साथी अपनी पोस्टन में एक दूसरेन के ऊपर आरोप प्रत्यारोप लगा रा हां जो बिल्कुल बी सई ना है , अगर काई सु कोई गिला शिकवा और शिकायत बी है तो वासु डायरेक्ट बात करके ऊ दूर करी जा सके है.....

आगे दिखायो जावे है अक ऐसो बी नाहे के नासा में काम करके समाज को भलो ना होवे, एक सेटेलाइट सु सरेटी दुनिया लू फायदों मिले है। ऐसेई हमनने बी ज़रूरत है दोनो लेवलन पे काम करणे की वरना हमारो समाज दो हिस्ससान में बंट जायेगो एक जिगह फेस्लेटीजन की भरमार तो दूसरी जिगह एक टेम को खाणों तक नाहे।

ऐसेई इयक घांकू बिगाड़ पैदा करणया एक दूसरे के आंगली लगाणया और दूसरी घांकू समाज के फ़ायदा के मारे काम करण्या। अब ऐसे में सब्सू पहले हमनने अपणी अपणी प्राथमिकता तय करणी पड़ेंगी अक अपणे मेवात के भला के मारे कहा सही है और कहा गलत है.....

इयक सीन और हो जो मोहे सबसु मार्मिक लगो, जब ऊ किरायो लेण लू जावे है और फिर हूंन वा किसान की हालत देखके ऊ किरायो लेणों तो छोडो हुलटा पैसा दे के आवे है वालू, कावेरी ने ऊ जाण बूझके भेजो हो, जासु ऊ अपणा देश है समझ सके, गाँधी बी या देश है जभी समझ पायो हो जब वाने भारत करीब सु देखो।

अब ऐसेई हमारे हीन मेवात में बी घणैई सारे मसले हैं जिनपे मिल बैठके बात करी जा सके है। आपस में मिलके इन प्रोब्लमन को सॉल्यूशन निकालो जा सके है......

एक और सीन हो जामे ट्रेन सु लौटते टेम जब 25 पैसे में एक छोटे से लड़का है पाणी बेचते हुए देखो तो आंखन में सु लिकड़ते आंसुन पे काबू न पायो जा सको।

अपने हीन मेवात में बी हर गांव शहर गली मोहल्ले में ऐसे घणैई सारे कम उम्र के लड़के हमने काई होटल ढाबा या काई दुकानदार के हीन और काई सेठ साहूकार के बेलदारी और मजूरी करता दिख जावे हैं जो हमनने सोचणा पे मजबूर कर जावे हैं अपर हम मन मसोसकर रह जावे हैं। या तो कुछ कर ना सकें के कुछ जानबूझके बी करणों न चहावे......

एक और सीन हो जामे जातिगत भेदभाव लड़का लड़की की पढ़ाई में भेदभाव बोहोत बेहतरीन तरीका सु दिखायो है। या सीन में संस्कार और परंपरा के नाम पे गर्व करण वालेन पर तगडो अटैक करो है, पर्सनली मोहे गीता को कैरेक्टर बहुत अच्छो लगो किं अक वामें सेल्फ रिस्पेक्ट है और ऊ सही बात कहणा में डरे नाय , ऊ तर्क करे है और ऊ मोहन है कई बर निरुत्तर बी कर देवे है।

ऐसेई घणेई सारे मुद्दांन पे अपने हीन मेवात में बी घणैई सारे साथी जो अमनपरस्त, फिक्रमंद, जागरूक और मुहब्बत पसंद शख्शियत हैं जो अपने काम है पूरी ईमानदारी सु कर रा हां और इंशा अल्लाह आगे बी करता रहेंगा।

बाकी आप सबन सु बी रिक्वेस्ट है अक तम बी हालातन ने देख के चलो , आपस में बंटों मत, लड़ो मत, जो बी दुश्वारी हैं,गलतफहमियां हैं उन्ने आपस में मिल बैठके दूर कर लियो।
आपन की नेक दुआन को तलबगार ....
________________
मजलिस ख़ान मेवाती ✍️

Note Down 👎
20/12/2024

Note Down 👎

19/12/2024

Chief guest Mewat Diwas, 2024

Address

Nuh

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mewat Kal Aaj Kal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Mewat Kal Aaj Kal:

Videos

Share