Mewat Kal Aaj Kal

Mewat Kal Aaj Kal मेवात व देश-दुनिया की ताज़ातरीन ख़बरों के लिए फॉलो करें
"मेवात कल आज कल" - अपणी ज़ुबान में अपणी बात।
(11)

𝐌𝐞𝐫𝐢 𝐀𝐚𝐧𝐤𝐡𝐚𝐧 𝐒𝐮 𝐌𝐞𝐰𝐚𝐭📸- Nouman Ahmed 🌍- District Nuh (Mewat)      #मेवात  #मेवाती  #मेवातीसंस्कृति
08/12/2024

𝐌𝐞𝐫𝐢 𝐀𝐚𝐧𝐤𝐡𝐚𝐧 𝐒𝐮 𝐌𝐞𝐰𝐚𝐭

📸- Nouman Ahmed
🌍- District Nuh (Mewat)

#मेवात #मेवाती #मेवातीसंस्कृति

मेवात की आन बान और शान को वापिस लोटाएं : सामूहिक रुप से ज़िम्मेदारी और मूल्यों के पुनर्निर्माण के लिए आवाज़ उठाएं "तुममे...
06/12/2024

मेवात की आन बान और शान को वापिस लोटाएं : सामूहिक रुप से ज़िम्मेदारी और मूल्यों के पुनर्निर्माण के लिए आवाज़ उठाएं

"तुममें से सबसे बेहतर वो है जो दूसरों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद हो।" – पैगंबर मोहम्मद (PBUH)

मेवात इलाका पहले कभी गर्व का प्रतीक था, अपनी समृद्ध ऐतिहासिक विरासत,सादगी, दयालुता, और एकता जैसे अमूल्य मूल्यों के लिए जाना जाता था लेकिन पिछले कुछ दशक में, ये मूल्य धीरे-धीरे कमज़ोर होते जा रहे हैं, जिससे मेवात इलाका अपनी पहचान खोने के कगार पर है। पूरे इलाके के लिए रोज़ होती नैतिक मूल्यों में गिरावट बहुत चिंताजनक है और इस पर हमें सभी को तत्काल सोचने और आवश्यक कदम उठाने चाहिए । अगर हम मेवात के सभी ज़िम्मेदार लोग इन ईमानदार नेताओं, बुद्धिजीवियों और नीति-निर्माताओं के साथ सच्चे प्रयासों के साथ आगे नहीं आए तो ये अपना पूरा मेवात अपनी शानदार विरासत को हमेशा के लिए खो देगा।
ये हम सभी को इस पर सोचने का सही समय है कि मेवात की इस वर्तमान स्थिति के लिए वास्तव में कौन ज़िम्मेदार है?और इसे इसकी पुरानी शान में वापस लाने के लिए हम क्या क्या कर सकते हैं?

मूलभूत सवाल यह हैं कि मेवात की वर्तमान स्थिति के लिए कौन ज़िम्मेदार है?
यह स्पष्ट है कि मेवात इस समय सही स्थिति में नहीं है और सही दिशा में नहीं बढ़ रहा। बाहरी फैक्टर्स या सरकार को दोष देना आसान है, लेकिन हमारा ये दृष्टिकोण अधूरा और गुमराह करने वाला है। जब तक हम यह नहीं समझेंगे कि इस स्थिति के लिए ज़िम्मेदारी हमारा खुद का समुदाय है, तब तक सार्थक बदलाव की उम्मीद नहीं की जा सकती। पिछले 10-15 सालों के मेरे व्यक्तिगत अवलोकन और मेवात के लोगों के साथ हुई चर्चाओं के आधार पर, मैं ये कह सकता हूं कि मेवात की वर्तमान स्थिति के लिए सबसे अधिक ज़िम्मेदार हम सब हैं। इसके साथ-साथ राजनीतिक पार्टियां और सामाजिक नेतृत्व करने वाले और सार्वजनिक पदों पर बैठे तथाकथित बुद्धिजीवी भी इसके लिए बराबर के ज़िम्मेदार हैं।

मेवात की मौजूदा स्थिति को निम्नलिखित कारक प्रभावित कर रहे हैं:
कमजोर शिक्षा व्यवस्था, प्रभावहीन और स्वार्थी स्थानीय नेतृत्व, और कमजोर सार्वजनिक संस्थान।
इसमें 30-40% ज़िम्मेदारी सरकारी उपेक्षा की भी है, जबकि शेष 60-70% ज़िम्मेदारी हम मेवात के लोगों की है।

मेवात को फिर से उसी स्थिति में लाने के लिए उठाए जाने वाले कदम:

1. समावेशी और सस्ती गुणवत्ता शिक्षा: हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके लिए स्कूलों के बुनियादी ढांचे में सुधार, शिक्षण के स्तर को बढ़ाने, और शिक्षा को सस्ती और सभी के लिए सुलभ बनाना ज़रूरी है।

2. मजबूत और शिक्षित राजनीतिक नेतृत्व: मेवात को ऐसे नेताओं की सख़्त ज़रूरत है जो पढे लिखें हो, ईमानदार और लोगों की भलाई के लिए काम करते हों।

3. स्थानीय सार्वजनिक संस्थानों को मजबूत करना: एनजीओ, सामुदायिक समूह और जमीनी स्तर की संस्थाओं को दीर्घकालिक विकास के लिए सशक्त बनाना होगा।

4. आधुनिक कृषि पद्धतियां: कृषि में आधुनिक तकनीकों और बाजारों तक पहुंच बढ़ाकर किसानों की आय में सुधार किया जा सकता है।

5. न्यायपूर्ण और प्रभावी न्याय प्रणाली: निष्पक्ष और भ्रष्टाचार मुक्त न्याय प्रणाली की स्थापना करना मेवात के विकास के लिए बहुत ज़रूरी है।

6. स्थायी और न्यायपूर्ण रोजगार के अवसर: क्षेत्र में कौशल विकास और विविध क्षेत्रों में रोजगार बढ़ाने की दिशा में काम करना चाहिए।

7. स्थानीय व्यवसायों का समर्थन: स्थानीय व्यापार को प्रोत्साहन और पूंजी की सुविधा देकर मेवात की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जा सकता है।

8. स्वास्थ्य और वित्तीय जागरूकता: स्वस्थ जीवनशैली और वित्तीय प्रबंधन के महत्व को बढ़ावा देना लोगों को सशक्त बनाएगा।

9. सार्वभौमिक मानव मूल्यों का प्रचार: भाईचारे और एकता की भावना को मजबूत करने के लिए सहानुभूति, सम्मान और करुणा जैसे मूल्यों को बढ़ावा देना होगा।

"बेशक, अल्लाह किसी भी कौम की हालत को तब तक नहीं बदलता जब तक वे खुद अपनी हालत को बदलने की कोशिश नहीं करते।" – कुरआन, सूरह अर-रअद (13:11)

अंत में, मेवात के भविष्य के लिए सामूहिक ज़िम्मेदारी निभाना हमारी सबकी ज़िम्मेदारी है। हमें मिलकर यह सुनिश्चित करना होगा कि मेवात फिर से अपने गौरवशाली अतीत को हासिल करे और हर व्यक्ति सम्मान, सुरक्षा और अवसर के साथ जी सके।

धन्यवाद,

सोरब ख़ान

𝐌𝐞𝐫𝐢 𝐀𝐚𝐧𝐤𝐡𝐚𝐧 𝐒𝐮 𝐌𝐞𝐰𝐚𝐭📸- Altaf Hussain Bilawat 🌍- Village Sakras District Nuh (Mewat)      #मेवात  #मेवाती  #मेवातीसंस्कृ...
06/12/2024

𝐌𝐞𝐫𝐢 𝐀𝐚𝐧𝐤𝐡𝐚𝐧 𝐒𝐮 𝐌𝐞𝐰𝐚𝐭

📸- Altaf Hussain Bilawat
🌍- Village Sakras District Nuh (Mewat)

#मेवात #मेवाती #मेवातीसंस्कृति

05/12/2024
𝐌𝐞𝐫𝐢 𝐀𝐚𝐧𝐤𝐡𝐚𝐧 𝐒𝐮 𝐌𝐞𝐰𝐚𝐭📸- Sultan Ali 🌍- Village Bicchor District Nuh (Mewat)      #मेवात  #मेवाती  #मेवातीसंस्कृति
05/12/2024

𝐌𝐞𝐫𝐢 𝐀𝐚𝐧𝐤𝐡𝐚𝐧 𝐒𝐮 𝐌𝐞𝐰𝐚𝐭

📸- Sultan Ali
🌍- Village Bicchor District Nuh (Mewat)

#मेवात #मेवाती #मेवातीसंस्कृति

04/12/2024

An Eye Witness Of 1947 II 1947 के चश्मदीद

#मेवात #मेवाती

𝐌𝐞𝐫𝐢 𝐀𝐚𝐧𝐤𝐡𝐚𝐧 𝐒𝐮 𝐌𝐞𝐰𝐚𝐭📸- Faheem Iqbal Sheikh 🌍- Village Jogipur District Nuh (Mewat)      #मेवात  #मेवाती  #मेवातीसंस्कृत...
04/12/2024

𝐌𝐞𝐫𝐢 𝐀𝐚𝐧𝐤𝐡𝐚𝐧 𝐒𝐮 𝐌𝐞𝐰𝐚𝐭

📸- Faheem Iqbal Sheikh
🌍- Village Jogipur District Nuh (Mewat)

#मेवात #मेवाती #मेवातीसंस्कृति

03/12/2024

Lodhi Garden, New Delhi

।। ज़िद्दम_जिद्दा ।। मेवात ।। मुद्दा ।।जिला नूंह में ख़ासतौर पर खूनी सड़क फोरलेन होने तक क्या लंबे रूट के लिए ऑटो सवारी र...
30/11/2024

।। ज़िद्दम_जिद्दा ।। मेवात ।। मुद्दा ।।

जिला नूंह में ख़ासतौर पर खूनी सड़क फोरलेन होने तक क्या लंबे रूट के लिए ऑटो सवारी रोक लगा देनी चाहिए ?

आपकी राय?

𝐌𝐞𝐫𝐢 𝐀𝐚𝐧𝐤𝐡𝐚𝐧 𝐒𝐮 𝐌𝐞𝐰𝐚𝐭📸- Altaf Hussain Bulawat🌍- Village Sakras District Nuh (Mewat)      #मेवात  #मेवाती  #मेवातीसंस्कृत...
30/11/2024

𝐌𝐞𝐫𝐢 𝐀𝐚𝐧𝐤𝐡𝐚𝐧 𝐒𝐮 𝐌𝐞𝐰𝐚𝐭

📸- Altaf Hussain Bulawat
🌍- Village Sakras District Nuh (Mewat)

#मेवात #मेवाती #मेवातीसंस्कृति

।। तू कौण ? नूके खाम खां ।।काल मैं फेसबुक पे स्टोरी दियख रो हो तो स्टोरीन ने दियखते दियखते इयक वीडियो पे नज़र पड़गी। शाय...
29/11/2024

।। तू कौण ? नूके खाम खां ।।

काल मैं फेसबुक पे स्टोरी दियख रो हो तो स्टोरीन ने दियखते दियखते इयक वीडियो पे नज़र पड़गी। शायद मेवात के काई गांव में बिहा हुयो हो अक जणे कुछ और हो तो वाकी खुशी में नाचणा के मारे डांसर (डांसरन लू हमारे हीन मेवात में इयक लफ़्ज़ और इस्तेमाल करो जावे है जो बोहोत तगड़ो लफ़्ज़ है अपर शाब्दिक मर्यादा की वजह सु मैं वाहे ना लिख पारो हूं ) बुलाई ही ।

इयक डांसर नाच री ही और आसपास घणेई मेव नौजवान इकट्ठा हुया पड़ा हा। वे सरेटे पैसान की गड्डीन ने दिखा - दिखा के नाच रा हा और वा डांसर है अपणी - अपणी घांकू बुला रे हा और उन पैईसान ने वालू दियरा हा और फैंक रा हा वाके ऊपर।

कुछ माणस तो ऐसे है हूंन जो पैसान ने फैंकते टेम ऐसो एट्टियूड दिखा रे हा अक जैसे धीरू भाई अम्बानी के असली वारिस वई होवें। मैं या बात है दावा के साथ कह सकूं अक जितने बी छुवरा छरेट हूंन पैईसान ने लुटारे है …ए वे महीना का कुवई दस बीस हजार सु ज्यादा ना कमा रे होंगे।

ई तो वई बात हुवगी अक फटे तो फटे अपर पोजिशन ना घटे…।

मोहे वा नाच है दियख के कुछ टेम पहले साउदी में शकीरा को नाच याद आगो। जब साउदी में शकीरा नचाई जारी ही तो अपणे हीन के मेव बी बल्लीन उछलरे हा अक फिलिस्तीन में तबाही मची पड़ी है और अरबी शकीरा है नचा रे हां ! ये कैसा मुसलमान हां !?

शकीरा का नाच सु पाच्छे हमारे हीन मेवात के मेवन के बी बिहा शादीन को सीज़न चलो हो तो ज्यादा तर लुवग बागन के हीन डीजे बजे हा और “लौंडिया लंडन सु लाएंगा रात भर नचाएंगा” की धुन पे ख़ूब ही थिरके हा अपर जब काईये बी फिलिस्तीनीन की याद कीं ना आई ?

कहा हम मुसलमान ना हां या हम खुदन ने मुसलमान ई ना माना !?

कहा हमने तफिलिस्तीनीन को कुवई गम ना है!?

कहा हम मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैही वसल्लम की उम्मत ना हां! ?

अक्सर हम मेव अरबन ने कुवस्ता रहवेँ हैं और हूंन बढ़रो पश्चिमी कल्चर की ख़ूब बुराई बी करता रहवे हैं अपर मोहे नू लगे है अक मेवात के मेवन के पीए अरबीन की तरया पैईसा आ जावें तो इनमें सु ज्यादातर इस्लाम है साइड में धर धियंगा और नंगेंपण में युरोप और अमेरिकाए बी पीछे छोड़ दियंगा।

हमन्ने अरब के लुवग बागन की बड़ी फ़िक्र रहवे है अक अरब में इस्लाम कम हुवरो है अपर कदी नू ना सुवचे अक हमन में कितनो इस्लाम बचो है।

आ जब थुवड़ो बोहोत तो सुवचो अपणी या बदलती मेवात का बारा में ….!

आ जब अपणी या हरी भरी मेवात है बचा लियो इन जाहिलन के हाथन सु..!

आ जब तम पढ़ाई - लिखाई पे ध्यान धर लेवो मेवात के एलिट मेवों…!

आ जब हक़ - हलाल रुवजी- रुवटी खाओ - कमाओ मेवात के मेवों..!

अब तम नू कहोगे अक तू कौण ? नूके खाम खां…!
_______

Majlis Khan Mewati

𝐌𝐞𝐫𝐢 𝐀𝐚𝐧𝐤𝐡𝐚𝐧 𝐒𝐮 𝐌𝐞𝐰𝐚𝐭📸- Javed🌍- Village Rawli Nuh District Nuh (Mewat)      #मेवात  #मेवाती  #मेवातीसंस्कृति
29/11/2024

𝐌𝐞𝐫𝐢 𝐀𝐚𝐧𝐤𝐡𝐚𝐧 𝐒𝐮 𝐌𝐞𝐰𝐚𝐭

📸- Javed
🌍- Village Rawli Nuh District Nuh (Mewat)

#मेवात #मेवाती #मेवातीसंस्कृति

।। Shahbaj Ahmed ।। IPL Auction 2025 ।।क्रिकेटर शाहबाज अहमद मेवाती को Lucknow Super Giants ने 2 करोड़ 40 लाख की बोली लगा...
25/11/2024

।। Shahbaj Ahmed ।। IPL Auction 2025 ।।

क्रिकेटर शाहबाज अहमद मेवाती को Lucknow Super Giants ने 2 करोड़ 40 लाख की बोली लगा कर अपनी टीम में किया शामिल।

।। बतलावण: आओ पढ़ें किताबें मेवात की ।।दिनांक 24 नवंबर 2024 को लोधी गार्डन, नई दिल्ली में Mewat Kal Aaj Kal टीम द्वारा क...
25/11/2024

।। बतलावण: आओ पढ़ें किताबें मेवात की ।।

दिनांक 24 नवंबर 2024 को लोधी गार्डन, नई दिल्ली में Mewat Kal Aaj Kal टीम द्वारा का "बतलावण: आओ पढ़ें किताबें मेवात की" सफल आयोजन किया गया।

इस पहली "बतलावण: आओ पढ़ें किताबें मेवात की" कार्यकम का उद्देश्य मेवात इलाक़े से जुड़े विषयों पर अलग-अलग लेखकों द्वारा लिखी गई किताबों को पढ़ना तथा मेवात से जुड़ी किताबों के बारे में जानकारी हासिल करना था ताकि लोग अपने इलाक़े के इतिहास, साहित्य, भाषा, संस्कारी, रहन सहन और खान पान को बेहतर ढंग से समझ सकें।

"बतलावण: आओ पढ़ें किताबें मेवात की" के दौरान Saddique Ahmad Meo, Deen Mohammad Mamlika, Dr. Wakeel Ahmed, Ubaidur Rahman और अन्य लोगों ने मेवाती किताब और मेवात इलाक़े से जुड़ी किताबों के बारे अपने-अपने अनुभव साझा करते हुए अपने विचार रखे।

पहली "बतलावण: आओ पढ़ें किताबें मेवात की" के दौरान मेवात इलाक़े से संबंध रखने वाले छात्र, युवा, लेखक, शिक्षक व अन्य 40 से ज्यादा लोगों ने भागीदारी की।

देखिये,
"बतलावण: आओ पढ़ें किताबें मेवात की" की कुछ चुनिंदा तस्वीरें।

24/11/2024

बतलावण: आओ पढ़ें किताबें मेवात की

"बतलावण: आओ पढ़ें किताबें मेवात की"...शुरू हो चुका है,  आइये, आप सभी का हार्दिक स्वागत है। 👇EVENT- बतलावण: आओ पढ़ें किता...
24/11/2024

"बतलावण: आओ पढ़ें किताबें मेवात की"
...शुरू हो चुका है, आइये, आप सभी का हार्दिक स्वागत है। 👇

EVENT- बतलावण: आओ पढ़ें किताबें मेवात की
PLACE- लोधी गार्डन, नई दिल्ली-110003
TIME- सुबह 10 am से दोपहर 2 बजे तक

Note- आप कभी भी आ सकते हैं, आपके पास जितना समय है, आप इस इवेंट में भागीदारी कर सकते हैं।

नज़दीकी Metro Station 👇

Yellow line 👉 Jor Bagh
Violet line- Jawaharlal Nehru Stadium

नोट- नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके इवेंट के बारे में अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं 👇

https://www.facebook.com/share/EFMkuwMaxTY5LDCb/

24/11/2024

Live: बत़लावण ll Discussions
लोधी गार्डन ll Lodhi Gardens

आइये, मिलते हैं आज सुबह 10 बजे 👇Event- बदलावण: आओ पढ़ें किताबें मेवात कीPlace- लोधी गार्डन, नई दिल्ली-110003Time- सुबह 1...
24/11/2024

आइये, मिलते हैं आज सुबह 10 बजे 👇

Event- बदलावण: आओ पढ़ें किताबें मेवात की
Place- लोधी गार्डन, नई दिल्ली-110003
Time- सुबह 10 am बजे से

नज़दीकी Metro Station 👇

Yellow line 👉 Jor Bagh
Violet line- Jawaharlal Nehru Stadium

नोट- नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके इवेंट के बारे में अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं 👇

https://www.facebook.com/share/EFMkuwMaxTY5LDCb/

Address

Nuh

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mewat Kal Aaj Kal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Mewat Kal Aaj Kal:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Media/News Companies in Nuh

Show All