सतना विंध्य न्यूज़

सतना विंध्य न्यूज़ सतना विंध्य न्यूज़

किशन गुप्ता ने 8वीं कक्षा में 80.5 प्रतिशत अंक हासिल किया💥💥ग्राम पंचायत नवस्ता पिता प्रकाश चंद्र गुप्ता माता श्रीमति प्र...
23/04/2024

किशन गुप्ता ने 8वीं कक्षा में 80.5 प्रतिशत अंक हासिल किया💥💥

ग्राम पंचायत नवस्ता पिता प्रकाश चंद्र गुप्ता माता श्रीमति प्रतिमा गुप्ता का पुत्र किशन गुप्ता सतना सिंधी कैम्प संदीपिनी शिक्षा सदन हायर सेकेंडरी स्कूल से पढ़ कर 8वीं कक्षा मध्यप्रदेश बोर्ड परीक्षा में 80.5 अंक हासिल कर पूरे नवस्ता ग्राम पंचायत एवं पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है,विमला समिति परिवार किशन के उज्जवल भविष्य की कामना करता है!
कहते है कि सफलता इंसान के उम्र देख कर नहीं आता है,मन में लगन हो और मेहनत कर पाने की छमता,तो वो इंसान पूरी दुनिया के आगे मिशाल बन जाता है,खूब आगे बढ़ो

 #विमला_समिति के रक्तदाता आकाश अग्रवाल ने पार्वती सिंह को दिया अपना खून!समाजसेवी संस्था विमला यूथ पावर ग्रीन डेवलपमेंट ऑ...
24/03/2024

#विमला_समिति के रक्तदाता आकाश अग्रवाल ने पार्वती सिंह को दिया अपना खून!

समाजसेवी संस्था विमला यूथ पावर ग्रीन डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन समिति द्वारा लगातार रक्तदान की मुहिम जारी है,शनिवार के दिन सतना एसपी ऑफिस में पदस्थ अनिल विश्वकर्मा के द्वारा समिति के संथापक आकाश गुप्ता को जानकरी मिली कि मरीज का नाम पार्वती सिंह,ब्लड ग्रुप Ab Positive की अत्यंत आवश्यकता है,मरीज आयुष्मान हॉस्पिटल में भर्ती है,जोकि रक्त न मिलने से रक्त की कमी से बीमारी से जूझ रही है,इतने सुनते ही आकाश ने समिति के समर्थक एवं मार्गदर्शक,नागल फार्माकेयर के संचालक अमर अग्रवाल जी से संपर्क कर जानकरी दिया और इन्होंने अपने बेटे आकाश अग्रवाल को रक्तदान करने को कहा आकाश ने अपना कीमती समय निकाल कर मरीज पार्वती सिंह को रक्तदान करने पहुंच गए जिला अस्पताल में रक्तदान किया, आकाश अग्रवाल जी ने अपने जीवन का 16वां रक्तदान किया है, अग्रवाल जी की पूरी फैमिली आकाश अग्रवाल जी के पिता अमर अग्रवाल जी,माता जी,या बड़े भाई अमन अग्रवाल जी,बहन आकांक्षा अग्रवाल जी,हमेशा दूसरों के प्रति तत्पर रहती है!
बहुत गर्व है,विमला समिति परिवार को इस परिवार पर💚

विमला समिति परिवार रक्तदाता आकाश अग्रवाल जी को स्वस्थ दीर्घायु रहने की प्रभु से प्रार्थना करता है।

#रक्तदान #जीवनदान #3581

विमला समिति द्वारा प्रेग्नेंट महिला की डिलीवरी के दौरान रक्त मुहैया कराकर माँ और बच्चे की बचाई जान💯समाजसेवी संस्था विमला...
15/03/2024

विमला समिति द्वारा प्रेग्नेंट महिला की डिलीवरी के दौरान रक्त मुहैया कराकर माँ और बच्चे की बचाई जान💯

समाजसेवी संस्था विमला यूथ पावर ग्रीन डेवेलपमेंट आर्गेनाईजेशन समिति द्वारा लगातार रक्तदान की मुहिम जारी है,इसी कड़ी आज सुबह जिला अस्पताल सतना में प्रेग्नेंट मरीज अर्चना उरमालिया कि डिलीवरी के दौरान ऑपरेशन होना था, और इनको ब्लड की आवश्यकता थी तो समिति के संस्थापक अध्यक्ष आकाश गुप्ता ने प्रीत जैन जी से संपर्क कर उन्हें जानकारी दिया और प्रीत जैन ने जिला अस्पताल पहुँचकर अपना रक्तदान कर प्रेग्नेंट महिलाऔर बच्चे की बचाई जान इस नेक कार्य को सतना बिना न्यूज़ सलाम करती है एवं गर्व महसूस करती है।

सतना की समाजसेवी संस्था विमला यूथ पावर ग्रीन डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन समिति के द्वारा लगातार किए जा रहे कार्यों के प्रति श...
29/01/2024

सतना की समाजसेवी संस्था विमला यूथ पावर ग्रीन डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन समिति के द्वारा लगातार किए जा रहे कार्यों के प्रति शहीद सैनिक सेवा समिति के संस्थापक आदरणीय श्री लखेश्वर सिंह व अध्यक्ष श्री संजय सिंह द्वारा सम्मानित किया गया बहुत ही गर्व का विषय है एवं इस सम्मान को ग्रहण करने के बाद विमला समिति के संस्थापक अध्यक्ष आकाश गुप्ता,सचिव आशीष गुप्ता कोषाध्यक्ष,राहुल गुप्ता महिला अध्यक्ष वर्षा अनीता गुप्ता, सदस्य रोशनी चौधरी एवं समस्त विमला समिति परिवार ने आभार प्रकट किया है!

 #विमला_समिति के द्वारा ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरण किया गयासतना समाजसेवी संस्था विमला यूथ पावर ग्रीन डेवलपमेंट ऑर्गेन...
18/01/2024

#विमला_समिति के द्वारा ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरण किया गया

सतना समाजसेवी संस्था विमला यूथ पावर ग्रीन डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन समिति सतना द्वारा जगत देव तलाव स्थित बेसहारा माताओ एवं बूढ़े बाबा बुजुर्गों को इस ठंड से बचने के लिए एक दर्जन से ज्यादा कंबल वितरण किया गया इस कार्य के सहयोगी युवा समाजसेवी राहुल गुप्ता जी,डॉ.कमलेश चौरे जी,प्रवीण गुप्ता जी,ओमप्रकाश गुप्ता,शारद कुमार गुप्ता,विमला समिति के अध्यक्ष आकाश गुप्ता सचिव आशीष गुप्ता उपस्थित रहे।

💥विमला समिति द्वारा फिर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एक अनोखी पहल छेड़ी बेसहारा लोगो को ठंड से बचाव के लिए पैर में पहनने ...
18/01/2024

💥विमला समिति द्वारा फिर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एक अनोखी पहल छेड़ी बेसहारा लोगो को ठंड से बचाव के लिए पैर में पहनने के लिए गर्म मोजे वितरण किया💥

सतना समाजसेवी संस्था विमला यूथ पावर ग्रीन डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन समिति सतना द्वारा बस स्टैंड दुर्गा मंदिर के समीप एवं ब्रिज पुल के नीचे फुटपाथ पर जीवन यापन करने वाले बुजुर्गों के बीच पहुंचकर पैर में पहनने के लिए गर्म मोजे वितरित किए गए,इस मुहिम में समिति के अध्यक्ष आकाश गुप्ता ने अपने सतना जिले में अनोखी पहल छेड़ी है,और अपने हाथों से बुजुर्ग माता एवं दिव्यांग बाबा लोगो को पहनाते नज़र आ रहे है,आकाश की एवं विमला समिति की टीम की जितनी तारीफ करे उससे कई गुना इनके कार्यो के प्रति हम सराहना करते है,आकाश ने बताया आप सब जानते है इस समय गलनांक ठंड पड़ रही है, जो ठंड हमे लगती है वो पैर और कान से लगती है,जिसे ध्यान में रखते हुए समिति के सदस्यों द्वारा जरूरतमंदों को गर्म मोजे वितरित किए गए विमला समिति के चेयरमैन/अध्यक्ष आकाश गुप्ता ने बताया हमारा उद्देश्य है,की आज के युवाओं को जागरूक करना ताकि जरूरतमंद लोगों की लगातार मदद की जाए इस ठंड में, इस मुहिम में विमला परिवार के साथ-साथ समिति के सदस्य वीरेंद्र उपाध्याय गुलशन सिंह प्राची गुप्ता दीपक अग्रवाल रजनीश शुक्ला अंतिम गुप्ता का सहयोग रहा, इस कार्य में समिति के अध्यक्ष आकाश गुप्ता सचिव आशीष गुप्ता महिला सदस्य संस्कृति गुप्ता और गौरव गुप्ता उपस्थित रहे।

सतना :- UNFPA संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष के सहयोग से वसुंधरा महिला मंडल एवं Girls count संस्था द्वारा होटल भरहुत में आ...
20/12/2023

सतना :- UNFPA संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष के सहयोग से वसुंधरा महिला मंडल एवं Girls count संस्था द्वारा होटल भरहुत में आयोजित कार्यशाला "विषम लिंगानुपात" में मुख्य अतिथि श्रीमती नेहा वर्मा मैडम के साथ अन्य अतिथिगण डॉ. संजय महेश्वरी जी, डॉ. सुनील पांडेय जी, श्री श्यामकिशोर द्विवेदी जी, श्रीमती राधा मिश्रा जी, श्री रिजवान परवेज जी के एवं समाजसेवी संस्था विमला समिति के चेयरमैन आकाश गुप्ता जी के अनुपस्थिति में सचिव आशीष गुप्ता जी के साथ सहभागिता कर अपने अनुभव एवं विचार साझा किये। NGO प्रतिनिधियों के साथ मिलकर जिले का एक्शन प्लान तैयार किया गया।

सफल आयोजन हेतु सामाजिक संस्था के सभी पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई।

#विमला_समिति

रैगांव विधानसभा क्षेत्र से विजय श्री प्राप्त करने पर हार्दिक शुभकामनाएं। अग्रिम विजय...!   हार को कैसे जीत में तब्दील कर...
03/12/2023

रैगांव विधानसभा क्षेत्र से विजय श्री प्राप्त करने पर हार्दिक शुभकामनाएं।
अग्रिम विजय...!

हार को कैसे जीत में तब्दील करना हैं कोई आप से सीखे ।
Pratima Bagri Pratima Bagri दीदी

Address

Satna
485441

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when सतना विंध्य न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Nearby media companies


Other Media/News Companies in Satna

Show All