Vindhya Keshri

Vindhya Keshri Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Vindhya Keshri, Media/News Company, Satna.

16/11/2023
वर्ल्ड कप 2023 : अपने पहले मैच में मोहम्मद शमी ने चलाया 'पंजा', विश्व कप में दूसरी बार हासिल की पांच विकेट लेने की 'स्पे...
24/10/2023

वर्ल्ड कप 2023 : अपने पहले मैच में मोहम्मद शमी ने चलाया 'पंजा', विश्व कप में दूसरी बार हासिल की पांच विकेट लेने की 'स्पेशल' उपलब्धि. 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ भी झटके थे पांच विकेट

16/10/2023



ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2023 की लिस्ट में दुनियाभर के 125 देशों में भारत को 111वां स्थान मिला है। 12 अक्टूबर को जारी की गई र...
16/10/2023

ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2023 की लिस्ट में दुनियाभर के 125 देशों में भारत को 111वां स्थान मिला है। 12 अक्टूबर को जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार भारत के पड़ोसी देशों की स्थिति बेहतर है। हंगर इंडेक्स की लिस्ट में पाकिस्तान की रैंकिंग 102, बांग्लादेश की 81, नेपाल की 69 और श्रीलंका की 60 है।

02/10/2023
जींस पहने,बेहतरीन प्रेस किए हुए कपड़े,गले में आई कार्ड डाला हुआ है दुकान में रेड कारपेट भी बिछा है। क्या आपने ऐसा मोची द...
19/09/2023

जींस पहने,बेहतरीन प्रेस किए हुए कपड़े,गले में आई कार्ड डाला हुआ है दुकान में रेड कारपेट भी बिछा है।

क्या आपने ऐसा मोची देखा है कभी?

जिसे यह नौटंकी लग रही है वह पाकिस्तान चला जाए।

 #शिक्षकदिवस    #चंद्रयान_3   dey
05/09/2023

#शिक्षकदिवस

#चंद्रयान_3
dey

 #चंद्रयान_3
24/08/2023

#चंद्रयान_3

*रण 2024**जहां तक मुझे याद है भाजपा के इतिहास में पहली बार भाजपा ने अपने पत्ते इतनी जल्दी खोले है जाहिर है 39 सीटों में ...
18/08/2023

*रण 2024*

*जहां तक मुझे याद है भाजपा के इतिहास में पहली बार भाजपा ने अपने पत्ते इतनी जल्दी खोले है जाहिर है 39 सीटों में टिकट वितरण के बाद आस लगाए उम्मीदवारों की भवें हर बार की तरह इस बार भी तन गई है।*

_निश्चित ही कई आश्चर्य में डूबे होंगे तो कुछ तनाव में खैर गौरतलब है कि दो माह पूर्व ही प्रत्याशियों की घोषणा करना वो भी तब जब अभी चुनाव की तारीखों की घोषणा भी नही हुई ऐसे में भाजपा ने अपनी मंसा साफ कर दी है..._

*वैसे इन ज्यादातर सीटों में कांग्रेस पहले से काबिज है और पहले पत्ते खोलकर भाजपा ने पूरा कंसन्ट्रेट करने की कोसिस की है वैसे कांग्रेस के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं में भी बड़ी उथलपुथल मची हुई है कि इतनी जल्दी सीटों का ऐलान कर भाजपा आख़िर कौन सा दाव खेलने जा रही है*

_यदि गौर से मध्यप्रदेश की 39 सीटों के उम्मीदवारों पर नजर डाली जाए तो हमेशा की तरह ही भाजपा की करनी और कथनी में अंतर साफ दिखाई पड़ेगा-परिवारवाद को ताक पर रखने वाली भाजपा ने अपनी पहली ही लिस्ट में कई नेताओ के पुत्रों,भाइयों और बहुओं को लिस्ट में जगह दी है_

*खास रपट*
*रण 2024*
*विंध्य केसरी*

07/08/2023

ये क्या हो रहा है अरे ये क्या हो रहा है...

मणिपुर में निर्वस्त्र कर घुमाई गईं दो महिलाओं में से एक के पति भारतीय सेना में थे. महिलाओं के वीडियो ने पूरे देश को दहला...
22/07/2023

मणिपुर में निर्वस्त्र कर घुमाई गईं दो महिलाओं में से एक के पति भारतीय सेना में थे. महिलाओं के वीडियो ने पूरे देश को दहला दिया है. एक पीड़िता के पति ने न्यूज चैनल पर इंटरव्यू देते हुए अपनी पीड़ा बयां की. पीड़िता के पति ने असम रेजिमेंट में सूबेदार के रूप में सेवा दी थी. उन्होंने कहा, "मैंने कारगिल युद्ध में देश के लिए लड़ाई लड़ी और भारतीय शांति सेना के हिस्से के रूप में श्रीलंका में भी गया. मैंने देश की रक्षा की, लेकिन अपने घर, अपनी पत्नी और साथी ग्रामीणों की रक्षा नहीं कर सका."

#विंध्यकेसरी

सरकारी विभागों में अक्सर लेट-लतीफी बड़ी समस्या मानी जाती है। इसी समस्या को लेकर एक सीनियर ने अपने जूनियर को ‘कारण बताओ’ न...
21/07/2023

सरकारी विभागों में अक्सर लेट-लतीफी बड़ी समस्या मानी जाती है। इसी समस्या को लेकर एक सीनियर ने अपने जूनियर को ‘कारण बताओ’ नोटिस थमा दिया। लेकिन उसे जो जवाब मिला वो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। राजस्थान के कोटा में एक कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने के बाद उसका जबाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।कर्मचारी ने ऐसा जवाब दिया कि सहायक मुख्य अभियंता के ऊपर भी जांच की तलवार लटक गई है। कर्मचारी ने नोटिस के नीचे ही खाली जगह पर दो लाइन का टका सा जवाब दे दिया। जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

CM शिवराजसिंह के हेलीकॉप्टर के पास गिरी बिजलीएमपी के सीएम शिवराजसिंह चौहान उज्जैन के पास नागदा में बाल बाल बच गए। वे नाग...
21/07/2023

CM शिवराजसिंह के हेलीकॉप्टर के पास गिरी बिजली

एमपी के सीएम शिवराजसिंह चौहान उज्जैन के पास नागदा में बाल बाल बच गए। वे नागदा से लौटने के लिए हेलीकॉप्टर में बैठनेवाले थे कि पास में आकाशीय बिजली गिर गई। हालांकि सीएम शिवराजसिंह इसकी चपेट में आने से बच गए पर इससे हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई। इसके बाद सीएम शिवराज सिंह को कार से भोपाल लौटना पड़ा।

अमिताभ बच्चन को भी समझ आ गया कि पहले वाले दिन ही अच्छे थे...
18/07/2023

अमिताभ बच्चन को भी समझ आ गया कि पहले वाले दिन ही अच्छे थे...

17/07/2023

पटवारी परीक्षा में तीसरी रैंक लाने वाली प्रतियोगी ....

 #गुरुपूर्णिमा की शुभकामनाएं
03/07/2023

#गुरुपूर्णिमा की शुभकामनाएं

10/05/2023

अमेठी प्रत्यासी के पति दीपक सिंह और सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह के बीच मे थाने के भीतर जूतमपैजार

08/05/2023

न्यूज वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है...बाकी सब विज्ञापन है...

विंध्य केसरी

05/05/2023

कैलाश विजयवर्गीय को बड़ा झटका...

03/05/2023

बेटी बचाओ
बेटी पढ़ाओ

03/05/2023

बेटी बचाओ ...बेटी पढ़ाओ...

आपके अंतिम संस्कार के बाद क्या होगा❓कुछ ही घंटों में रोने की आवाज पूरी तरह से बंद हो जाएगीरिश्तेदारों के लिए खाना बनवाने...
28/04/2023

आपके अंतिम संस्कार के बाद क्या होगा❓

कुछ ही घंटों में रोने की आवाज पूरी तरह से बंद हो जाएगी

रिश्तेदारों के लिए खाना बनवाने या मंगवाने में जुटे जायेगा परिवार,

कुछ पुरुष सोने से पहले चाय की दुकान पर टहलने निकल जाएंगे।

कोई रिश्तेदार आपके बेटे या बेटी से फोन पर बात करेगा कि आपात स्थिति के कारण वह व्यक्तिगत रूप से नहीं आ पा रहा है।

और तो और इधर आपका मृत शरीर चिता पर जल रहा होगा, उधर आपको अंतिम विदाई देने आए लोगों में से कोई फोन पर किसी से बतिया रहा होगा, कोई वाट्स एप, फेसबुक पर व्यस्त होगा तो दूर झुंड बनाकर बैठे कुछ लोग घर परिवार, व्यवसाय, खेल आदि अन्य विषयों पर चर्चा कर रहे होंगे।

अगले दिन रात के खाने के बाद, कुछ रिश्तेदार कम हो जाएंगे, और कुछ लोग सब्जी में पर्याप्त नमक नहीं होने की शिकायत करते होंगे।

भीड़ धीरे धीरे छंटने लगेगी ,

आपका कार्यालय या आपकी दुकान आपकी जगह लेने के लिए किसी ओर को ढूंढने में जल्दबाजी करेगा।

महीने के अंत तक आपका जीवनसाथी कोई कॉमेडी शो देख कर हंसने लगेगा।

सबका जीवन सामान्य हो जाएगा। आपको इस दुनिया में आश्चर्यजनक गति से भुला दिया जाएगा। इस बीच आपकी प्रथम वर्ष पुण्यतिथि भव्य तरीके से मनाई जाएगी। पलक झपकते ही साल बीत गए और आपके बारे में बात करने वाला कोई नहीं है।

एक दिन बस पुरानी तस्वीरों को देखकर आपका कोई बेहद करीबी आपको याद कर सकता है।

लोग आपको आसानी से भूलने का इंतजार कर रहे हैं, फिर आप किसके लिए दौड़ रहे हो? और आप किसके लिए चिंतित हैं?

क्या आप अपने घर, परिवार, रिश्तेदार को संतुष्ट करने के लिए जीवन जी रहे हैं?

जिंदगी एक बार ही होती है, बस इसे जी भर के जी लो… और जितना हो सके इसके परम उद्देश्य के जितना निकट पहुंच सको, पहुंचने का कोशिश करें ।

सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया .... 🌹
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत् ....🌹

05/04/2023

खंडवा एस पी ने मंत्री के बेटे की उतारी लू...

01/04/2023

*सतना*

*विंध्य केसरी संघ प्रमुख मोहन भागवत के कार्यक्रम से दूरी बनाए हुए है...बीते दिनों ब्राह्मणों के खिलाफ टिप्पणी और आज मीडिया जनों से अभद्रता कर उन्हें कार्यक्रम के कवरेज पर रोक लगाने के विरोध में विंध्य केसरी संघ प्रमुख के कार्यक्रम का बहिष्कार कर मुखरता से विरोध दर्ज कराता है।*

*विंध्य केसरी प्रमुख*

  सतीश कौशिक का दुःखद निधन...भावपूर्ण श्रीद्धांजली
09/03/2023


सतीश कौशिक का दुःखद निधन...
भावपूर्ण श्रीद्धांजली

होली से पहले जनता को महंगाई का करंट लगा है. गैस सिलेंडर के दाम फिर बढ़ गए हैं. आज से घरेलू एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये महंगा ...
01/03/2023

होली से पहले जनता को महंगाई का करंट लगा है. गैस सिलेंडर के दाम फिर बढ़ गए हैं. आज से घरेलू एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये महंगा हो गया है. दिल्ली में सिलेंडर अब 1103 रुपये का मिलेगा. कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में भी इजाफा हुआ है. 350 रुपये महंगा होकर ये 2119.50 रुपये का हो गया है.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार (25 फरवरी) को अपने पूर्व नेता उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा कि राज्य क...
26/02/2023

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार (25 फरवरी) को अपने पूर्व नेता उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा कि राज्य के लिए अपने अहम को किनारे रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि विकास के लिए धन प्राप्त करने के लिए केंद्र से अच्छे संबंधों की जरूरत होती है और काम जमीन पर होता है न कि ऑनलाइन या घर से.

ाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार (25 फरवरी) को अपने पूर्व नेता उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा कि राज्य के लिए अपने अहम को किनारे रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि विकास के लिए धन प्राप्त करने के लिए केंद्र से अच्छे संबंधों की जरूरत होती है और काम जमीन पर होता है न कि ऑनलाइन या घर से.

*जन-जन की आवाज पर भाजपा का कब्जा* *जिन्होंने किया था आवाज को बुलंद उनसे अछूता रहा सतना मेडिकल कालेज**बड़ा सवाल क्या यह जि...
24/02/2023

*जन-जन की आवाज पर भाजपा का कब्जा*

*जिन्होंने किया था आवाज को बुलंद उनसे अछूता रहा सतना मेडिकल कालेज*

*बड़ा सवाल क्या यह जिम्मेदारी है य अहसान?*

*अंततः सतना को मेडिकल कालेज मिल ही गया...*
_2014 में भाजपा सरकार आने के बाद दो ऐसी अनहोनियां हुई जिससे सतना के खून में उबाल आया और 2015 से मेडिकल कालेज की मांग ने तूल पकड़ा-और इस तूल में केवल "भाजपा को छोड़कर" बाकी सभी दलों ने अपनी आवाज बुलंद की शहर के बच्चे,बूढ़े,जवान सब ने अपनी क्षमता के अनुसार आंदोलन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और आज वही आंदोलन जब अपनी मूर्त रूप में स्थापित है तो उद्घाटन में आंदोलन कारी किनारे है,सभी दल किनारे हैं और भाजपा का झंडा मेडिकल कालेज सहित पूरे शहर में गम- गमा रहा है इससे किसी पार्टी के चाल और चरित्र का अंदाजा लगाना आपके लिए बिल्कुल कठिन कार्य नही है।_

*आखिर सब को साथ लेकर चलने की जिम्मेदारी किसकी है...*
_एक जन प्रतिनिधि जब चुनाव लड़ता है तो वह किसी पार्टी का हो सकता है मगर चुनाव जीतने के बाद वह केवल और केवल जनता का ही होता है मगर सतना जिले की राजनीति ठीक इसके विपरीत चलती है..यहां नेता जन समुदाय नही बल्कि जाति समुदाय के लिये कार्य करने के लिए मशहूर हैं जिसके फलस्वरूप आज पड़ोसी जिला रीवा हमारी पहुच से कोसों दूर है..._

*केवल श्रेय लेने जानती है भाजपा*
_वैसे आपके मन से एक वहम और दूर किये दे रहा हूँ कि यह मेडिकल कालेज किसी नेता ने अपनी जमीन बेचकर नही बनवाया बल्कि यह मेडिकल कालेज हमारे आपके ही जेब से ढीला गया रुपया है जिसका श्रेय भी भाजपा ही ले जाएगी और हम आप मुह ताकते ही रह जाएंगे और ये अपनी उपलब्धियों का गुणगान ऐसे करेंगे जैसे इन्होंने अपना सब कुछ दाव में लगाकर आपको इतनी बड़ी सौगात दी और हम बेचारे फिर वाह-वाही कर अपने घर चले जायेंगे...और श्रेय भाजपा के ये मैले सफेद पोश नेता लूट लेंगे..._

*और कुछ ही देर में श्रेय गान आपके समक्ष प्रस्तुत है...*

इंदौर की एक IT कंपनी की पॉलिसी इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कंपनी की एक महिला कर्मचारी ने ही पोस्ट डाली है, ...
24/02/2023

इंदौर की एक IT कंपनी की पॉलिसी इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कंपनी की एक महिला कर्मचारी ने ही पोस्ट डाली है, जिसमें बताया है कि यहां स्टाफ को ओवरटाइम नहीं करने दिया जाता है।

Address

Satna
485001

Telephone

+917509066479

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vindhya Keshri posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share


Other Media/News Companies in Satna

Show All