23/05/2023
रीवा पुलिस ने बाइक चोरों की गैंग पकड़ी है। पुलिस का कहना है कि सिविल लाइन थानाक्षेत्र व अमहिया इलाके में 3 बदमाशों ने मिलकर 8 लाख रुपए की 13 बाइक चुराई थी। शातिर चोर दो बदमाशों की मदद से चेचिस नंबर और इंजन नंबर को मॉडिफाई कर बेच देते थे। इधर शहर में लगातार बढ़ रही बाइक चोरी की वारदात से पुलिस अलर्ट थी। ऐसे में शाम को चेकिंग लगाकर बाइक चेक की जाती थी।
साथ ही सीसीटीवी कैमरे की मदद से फुटेज खंगाले जा रहे थे। दो दिन पूर्व बाइक चेकिंग के दौरान शिवम पाठक नाम का आरोपी दिखा। संदिग्ध बाइक देख पुलिस ने रोक लिया। इसके बाद थाने ले जाकर सख्ती दिखाई। वहां आरोपी ने पूछताछ के दौरान पूरे नेटवर्क की जानकारी दी। तब चोरी का प्रकरण दर्ज कर सभी बदमाशों की गिरफ्तारी कर बाइक जब्त की। इसके बाद कोर्ट में पेश किया गया।
ऐसे आया पकड़ में
मिली जानकारी के मुताबिक 20 मई को अमहिया पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी बीच आरोपी शिवम पाठक पुत्र स्व. भोला प्रसाद पाठक 23 वर्ष निवासी केमार थाना रामपुर बाघेलान जिला सतना दिखा। संदिग्ध चोरी की बाइक देख पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले गई। पुलिस अभिरक्षा में लेकर शहर में हो रही अन्य चोरी की घटनाओं के संबंध में पूछताछ की गई। कई दौर के बयान हुए।
पुलिस के बुने जाल में फंसता गया
शातिर चोर सिविल लाइन व अमहिया पुलिस के बुने जाल में फंसता गया। संयुक्त टीम गठनकर एक दर्जन बाइक चोरी के प्रकरण खंगाले गए। तब पता चला कि यही आरोपी हर चोरी में शामिल है। बयान में कहा कि वह प्रकाश उर्फ बंटी पुत्र स्व. नारेन्द्र सिंह 23 वर्ष निवासी बेलहा थाना चोरहटा और पवन उर्फ साहब पुत्र श्रीनिवास सिंह 30 वर्ष निवासी खैरा थाना चोरहटा के साथ मिलकर चोरी की है।
दो अन्य बदमाश बाइक को मॉडिफाई कर बेच देते
पुलिस ने तीन बदमाशों की निशादेही पर 13 बाइक जब्त की है। आगे जांच की तो पता चला कि ज्ञानेद्र पुत्र बीरबली त्रिपाठी 37 वर्ष निवासी सगौनी थाना रामपुर बाघेलान जिला सतना और इलियाश उर्फ पप्पू पुत्र राइमुद्दीन मंसूरी 40 वर्ष निवासी भोलगढ थाना चोरहटा चोरी की बाइकों को मॉडिफाई कर बेच देते थे। पुलिस ने चोरों के ठीहे से मॉडिफाई करने वाला सामान बरामद कर लिया है।
सिविल लाइन क्षेत्र से चोरी गईं बाइक
बताया गया कि सिविल लाइन क्षेत्र से चोरी गई बाइकों में 1 नग HF डिलक्स बाइक चेचिस नंबर MBLHA11AZG9E13830, 1 नग बुलेट क्रमांक MP 17 MP 3019, 1 नग HF डिलक्स चेचिस नंबर MBLHA11ATG9B35108 और 1 नग स्कूटी ड्यूट चेचिस नंबर MBLJFN020HGK15592 को पुलिस ने बरामद किया है।
अमहिया इलाके से चोरी गईं बाइक
इसी तरह अमहिया इलाके से चोरी गई बाइकों में 1 नग टीव्हीएस स्टार एमपी 17 एमबी 0630, 1 नग एचएफ डिलक्स एमपी 17 एमपी 2824, 1 नग सीडी डिलक्स एमपी 17 एमबी 5842, 1 नग पैसन प्रो चेचिस नंबर MBLHA10FR96A19443 और 1 नग बजाज डिस्कवर चेचिस नंबर MD2A14A21DTM9098 शामिल है।
चार मॉडिफाई बाइक बरामद
सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक हितेन्द्रनाथ शर्मा, सायबर सेल निरीक्षक वीरेन्द्र पटेल और अमहिया थाना प्रभारी उपनिरीक्षक निशा खुता की संयुक्त टीम ने दबिश के दौरान इलियाश उर्फ पप्पू और ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी के कब्जे से चार मॉडिफाई बाइके बरामद की है। दावा है कि शातिर बदमाशों ने चार बाइकों के चेचिस नंबर और इंजन नंबर को मॉडिफाई किए है। जिनकी जांच की जा रही है।