Vishwas Chourasiya

Vishwas Chourasiya विश्वास चौरसिया

12/01/2024

पूरे बिहार में इतना बड़ा महाभोज कभी नहीं देखें होंगे || ये हैं चौरसीया पावर ||

जिले के रोहतास थाना क्षेत्र की है जहां भारत डालमिया सीमेंट फैक्ट्री के मुख्य गेट पर मृत मजदूर का शव रख कर स्थानीय जनप्रत...
12/09/2023

जिले के रोहतास थाना क्षेत्र की है जहां भारत डालमिया सीमेंट फैक्ट्री के मुख्य गेट पर मृत मजदूर का शव रख कर स्थानीय जनप्रतिनिधि ग्रामीण और मृतक के परिजन मुवावजे की मांगो को लेकर बैठ गए है। हालाकि डेहरी एसडीएम अनिल कुमार सिंह और डीएसपी बिनीता सिन्हा मौके पर पहुंच स्थानीय प्रशासन के साथ मामले समझने बुझाने के प्रयास में लगे है। वही परिजनों की मांग है कि मृतक के पत्नी को स्थाई नौकरी 25 लाख रुपए रु की राशि मृतक के आश्रितों को दिया जाए। घटना के बारे में बता दे की 10 दिन पूर्व फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे 3 मजदूर आग से झुलस गए थे जिसमे एक मजदूर की मौत तत्काल हो गई थी तो वही दूसरा मजदूर की मौत कल रात पटना के एक अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई ।

जिले के रोहतास थाना क्षेत्र की है जहां भारत डालमिया सीमेंट फैक्ट्री के मुख्य गेट पर मृत मजदूर का शव रख कर स्थानीय ज....

12/09/2023

जिले के रोहतास थाना क्षेत्र की है जहां भारत डालमिया सीमेंट फैक्ट्री के मुख्य गेट पर मृत मजदूर का शव रख कर स्थानीय ज....

21/08/2023

प्रदेश के ओर से नाग पंचमी महोत्सव का आयोजन बिखर रहा है एकजुट होना जरूरी।

18/08/2023

|देखिए तेगलबा ने तान्या झा का पैर पकड़ कर मांगा माफी| Jha|New video 2023

12/08/2023

गदर 2 के प्रमोशन के लिए सन्नी देओल के आने से पहले जनता ने मचाई धूम.

14/07/2023

चंद्रयान-3 के सफल प्रक्षेपण पर टीम ISRO - Indian Space Research Organisation को बधाई।
ये खास पल हमेशा याद रहेंगे! 🇮🇳

10/07/2023

SDM ज्योति पर सनसनीखेज खुलासा SDM Jyoti Maurya

03/07/2023

रोहतास के प्रसिद्ध तुतला भवानी वाटर फॉल में 8 माह बाद रौनक लौट आई है। पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के बाद रविवार को वाटर फॉल अपनी मूल स्वरूप में लौट आया। जिसके बाद बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचे और खूब मस्ती की। साथ ही वीडियो रिल्स बनाने का दौर शुरू हो गया। हर साल जलप्रपात में पानी जुलाई में आता है और अक्टूबर-नवंबर तक खत्म हो जाता। Nitish Kumar Tejashwi Yadav Tej Pratap Yadav Vishwas Chourasiya

यूपी के बहराइच जिले में रुबीना बेगम ने रूबी अवस्थी बनकर मंदिर में अपने प्रेमी के नाम का सिंदूर भरकर उसकी जीवन संगिनी बन ...
09/06/2023

यूपी के बहराइच जिले में रुबीना बेगम ने रूबी अवस्थी बनकर मंदिर में अपने प्रेमी के नाम का सिंदूर भरकर उसकी जीवन संगिनी बन गई. शिवपुरा गांव की रहने वाली रुबीना ने हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार, मंदिर में अपने गांव के ही शेष कुमार अवस्थी नाम से शादी कर ली.

बता दें कि दोनों की शादी से लड़का पक्ष बहुत खुश है. वहीं लड़की पक्ष नाराज है. हालांकि पुलिस की सुरक्षा में दोनों की शादी बीते 6 जून को एक मंदिर में करवा दी गई है.

Vishwas Chourasiya

06/06/2023
सी.एम. योगी आदित्यनाथ जी को उनके जन्मदिन की खूब बधाई ।
05/06/2023

सी.एम. योगी आदित्यनाथ जी को उनके जन्मदिन की खूब बधाई ।

01/06/2023

आगामी 4 जून को भाजपा के प्रदेश द्वारा निर्देशित नेतृत्व द्वारा द्वारा विकास तीर्थ यात्रा को लेकर पांडु का पुल पर होने वाले कार्यक्रम का जायजा लेते जिला उपाध्यक्ष सा कार्यक्रम प्रभारी पंकज सिंह जी मंडल अध्यक्ष श्री राम सिंह सांसद प्रतिनिधि प्रणव पांडे मुखिया प्रतिनिधि भानु मिश्रा गुड्डू सिंह चांद चौबे विकास दुबे बबलू पाठक हरेंद्र सिन्हा टुनटुन सिंह कार्यक्रम अस्थल का जायजा लिया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे स्थानीय सांसद श्री छेदी पासवान जी एवं राजस्थान से राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत जी साथ ही प्रदेश के पदाधिकारियों जिला के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे

श्रमिक दिवस के अवसर पर अपने परिश्रम व दृढ संकल्प से सशक्त भारत के निर्माण में अद्वितीय भूमिका निभाने वाले सभी श्रमिकों क...
01/05/2023

श्रमिक दिवस के अवसर पर अपने परिश्रम व दृढ संकल्प से सशक्त भारत के निर्माण में अद्वितीय भूमिका निभाने वाले सभी श्रमिकों को हम सलाम करते है।
श्रमिक दिवस की शुभकामनाएं #2023

पान दुकानदार की बेटी ज्योति चौरसिया ने पीसीएस परीक्षा में 21वीं रैंक हासिल की, बनेंगी एसडीएम, बधाई हो बधाई !👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌...
08/04/2023

पान दुकानदार की बेटी ज्योति चौरसिया ने पीसीएस परीक्षा में 21वीं रैंक हासिल की, बनेंगी एसडीएम, बधाई हो बधाई !

👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌

"ये है जिंदगी का सफर न डगमगा के चल,
यह में कांटे मिलेंगे खुद ही संभल के चल।
जाओगे राह में जभी ये रास्ता बन जायेगा,
चल मुसाफिर तेरा हमसफर मिल जायेगा।
चल मुसाफिर तन्हा कारवां मिल जायेगा,
रहगुजर कोई नहीं कारवां मिल जायेगा। "

उत्तरप्रदेश के बहराइच रोड के जानकीनगर निवासी हेमचंद चौरसिया की बेटी ज्योति चौरसिया ने पीसीएस परीक्षा में 21वीं रैंक हासिल की है एसडीएम बनेंगी। ज्योति के पिता हेमचंद शहर में गुरुनानक चौक के पास पान की दुकान चलाते हैं। हेमचंद के परिवार में पत्नी वंदना, बेटा संदीप, बड़ी बेटी ज्योति व छोटी बेटी चंद्रकांता चौरसिया, बहू उजाला चौरसिया व पौत्र समर्थ हैं। हेमचंद बताते हैं कि बेटा संदीप दुकान में हाथ बंटाता है। ज्योति ने सफलता का श्रेय माता-पिता, भाई व परिवार को दिया है। ज्योति ने कहा कि कोचिंग के साथी पीसीएस अधिकारी सुधीर कुमार व तनुजा, पंकज, हिमेंद्र व योगेश ने समय-समय पर गाइड किया। पांचवें प्रयास में पहली बार मेंस में सेलेक्शन व इंटरव्यू देकर सफलता मिली है।

ज्योति ने बताया कि ध्येय आईएएस लखनऊ में कोचिंग के साथ ही प्रतिदिन 10 से 12 घंटे पढ़ाई की। उनका वैकल्पिक विषय समाजशास्त्र था। ज्योति ने बताया कि वह लखनऊ में हैं, जहां कोचिंग के साथी उन्हें बधाई देने के साथ ही खुशी मना रहे हैं। पिता हेमचंद ने मंदिर पहुंचकर माथा टेका और प्रसाद चढ़ाकर भोलेनाथ से ज्योति के लिए आशीर्वाद मांगा। परिवार के लोगों ने एक-दूसरे का मिठाई खिलाकर खुशी बांटी।

इसके अलावे चौरसिया समाज के कई अन्य मेधावियों ने पीसीएस परीक्षा में परचम।लहराने में काम हुए हैं।

यह गर्व की बात है की चौरसिया समाज के साधारण परिवार के बच्चे अपने मेहनत और दम के बल पर बड़े-बड़े सफर तय कर रहे हैं। वे ऐसे बच्चे हैं जिन्हें और जिनके जिंदगी में भयानक आर्थिक संकटों का तूफान खड़ा था, लेकिन उन्होंने जिस हिम्मत, हौसले और जज्बे के साथ मन लगाकर पढ़ाई की, सच वे ही असली बधाई और सफलता की हकदार हैं।

प्रेम प्रतिताही कापी भजे,सदा धरे उर ध्यान, तेहि के कारज सकल शुभ, सिघ करे हनुमान, जय श्री हनुमान जय श्री राम,हनुमान जयंती...
06/04/2023

प्रेम प्रतिताही कापी भजे,सदा धरे उर ध्यान, तेहि के कारज सकल शुभ, सिघ करे हनुमान, जय श्री हनुमान जय श्री राम,

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

01/04/2023

सांप्रदायिक हिंसा पर 'बिहारी बाबू' का मरहम..! टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि भाईचारे की भावना बंगाल के लोगों से सीखने की जरूरत. गोदी मीडिया पर कसा तंज . सुनिए क्या कह रहे....?

01/04/2023

जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार द्वारा सासाराम शहर को लेकर जानकारी दिया गया। अफवाहों पर ध्यान न दें। अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई।

राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है;ऐसे रघुनंदन को हमारा प्रणाम है;आपको एवं आपके परिवार को राम नवमी की शुभकामनाएं    ...
30/03/2023

राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है;
ऐसे रघुनंदन को हमारा प्रणाम है;
आपको एवं आपके परिवार को राम नवमी की शुभकामनाएं

खोलूँ कभी यादों के कल कोतब वो बचपन सुहाना याद आता हैहाँ वही बचपन पुराना याद आता है।2010
29/03/2023

खोलूँ कभी यादों के कल को
तब वो बचपन सुहाना याद आता है
हाँ वही बचपन पुराना याद आता है।
2010

Address

NH19
Sasaram

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vishwas Chourasiya posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Vishwas Chourasiya:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Sasaram

Show All

You may also like