शिवसागर प्रखंड के बड्डी गाँव के रहने वाले क्रिकेटर आकाशदीप ने भारत-बांग्लादेश के बीच हो रहे टेस्ट मैच में लिए दो विकेट,बांग्लादेश की तोड़ी कमर
#followerseveryone #sasaram #baddi #shivsagar #topvideo #indvsban
स्वर्ण व्यसाई हत्या बाद परिजनों से मिलने पहुचे पूर्व विधायक ललन पासवान
पटना SDM पर पुलिस ने2किया लाठी चार्ज
चलो आ गया बिहार का महापर्व छठ पूजा।
#chhathpooja
*कई सरकारी योजनाओं से वंचित है रोहतास जिले के खैराखोंच गांवों के लोग,नदी के सहारे प्यास बुझाने को है मजबूर,देखे इस रिपोर्ट को*
#नलजल
#rohtasdistrict
सासाराम का एक जो उगल रहा नोट
पुलिस में पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्वों को बढ़ाने हेतु किये जा रहे नवीन प्रयासों के संदर्भ में पुलिस अधीक्षक, रोहतास का महत्वपूर्ण संदेश।
अपर थाना प्रभारी की पदस्थापना एवं भूमिका,थाना पर आवेदन की प्राप्ति रसीद और दर्ज FIR/ सनहा की प्रति उसी समय उपलब्ध कराए जायेंगे, क्योंकि
पुलिस के कार्यों के प्रति आमजन की संतुष्टि ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
पुलिस अधीक्षक, रोहतास।
सासाराम में आज पुलिस के मौजूदगी में कानून को ठेंगा दिखाते हुए बस स्टाफ को पीड़ित परिजन पीटते रहे।
पुलिस के मौजूदगी में बस स्टाफ़ को पीटने का लाइव वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।
पोस्ट ऑफिस चौक सासाराम के समीप एक बस बाइक से टक्कर गई थी,जिसमे बाइक चालक बाल बाल बच गया था।
पुलिस ने कड़ी मस्कत के बाद बाइक को निकाल था।
इस चौक पर सासाराम नगर थाना की ड्यूटी 24 घंटे लगी रहती है।
बाइक सवार न्यू एरिया सासाराम का रहने वाला था जो अपने किसी कार्य को लेकर गोलक्षणी की ओर जा रहा था।
बाइक चालक के परिजन जुट बस स्टाफ को पीटते रहे, परन्तु वहा मौजूद पुलिस ने बचाने का प्रयास नही किया।
स्थानीय लोगो ने बताया कि इस तरह का आक्रोश कभी-कभी माव लिंचिंग जैसी घटना सुनने और देखने को मिल जाती हैं।