काराकाट लोकसभा क्षेत्र से नामांकन करने के लिए पावर स्टार पवन सिंह अपने भारी भरकम लाव लश्कर के साथ रोहतास जिला समाहरणालय पहुंच चुके हैं।
पवन सिंह के समर्थकों को समाहरणालय के मुख्य द्वार पर हीं प्रशासन द्वारा रोक दिया गया है तथा सिर्फ उम्मीदवार एवं उनके प्रस्तावकों को ही अंदर प्रवेश दिया गया है।
#pawansingh #LokSabhaElection2024 #Rohtas #karakatloksabha #bhojpuri #sasaram
रोहतास जिला के बड्डी के लाल आकाश दीप ने आज रांची में इंग्लैंड के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच में डेब्यू कर पहले दिन तीन विकेट लेकर छुड़ाए अंग्रेजों के पसीने।
#cricketchallenge #cricketlover
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी किसान न्याय महापंचायत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों से की बदसलूकी,आई झड़प की नोबत
तोरना गांव की रहने वाले छात्रा जानकी कुमारी का नशीला पदार्थ खाने से ईलाज दौरान उसका मौत हो गई थी।
मृतिका जानकी कुमार ने बताया था कि किसी द्वारा खाने में जहर दे दिया था।
#apnasasaram #rohtaspolice
शिवसागर पहुँचे शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक, पँहुचते ही अधिकारियो में मचा हड़कंप।
#educationmatters #Rohtas
चलो आ गया बिहार का महापर्व छठ पूजा।
#chhathpujacomingsoon
हेडिंग--नवडीहा गांव निवासी उमेश तिवारी का 22 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार का अपरहण कर हत्या के के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल, लगाई सुरक्षा की गुहार-
रिपोर्ट-अमित दुबे
शिवसागर-स्थानीय थाना अंतर्गत नवडीहा गांव निवासी उमेश तिवारी का 22 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार के अपरहण कर हत्या के बाद परिवार वाले का रो-रोकर बुरा हाल है।वही आपको बताते चले कि उमेश तिवारी का पुत्र मुकेश कुमार रायपुर चोर बाज़ार से 14 दिन पहले लापता हुआ था।जिसका शव मृतक अवस्था मे कैमूर जिला के सोनहन थाना क्षेत्र पंचगावा में मिला था।वही इस घटना के बाद परिवार वाले का रो-रोकर बुरा हाल है।और मृतक परिवार सहित पूरे गाँव मे इस घटना को लेकर डर का माहौल बना हुआ है।इस डर के कारण ग्रामीण लोग शाम 6 बजे के बाद घर से निकलने से कतरा रहे हैं। मृतक मुकेश कुमार पिता उमेश तिवारी प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं और कहा क
चेनारी थाना क्षेत्र के नरेना गांव में आग लगने से आधा दर्जन से अधिक किसानों का धान का पुआल जलने के साथ 2 एकड़ के लमसम खेत में लगे गेंहू के फ़सल जलकर हुई राख।
वही आग लगने के कारणों का अभी तक पता नही चल पाया है।
आग लगी के घटना के बाद दमकल की जब तक पहुचती तब तक किसानों के पुआल जलकर राख हो चुकी थी।
नरेना के पीड़ित किसान उपेन्द्र राम ने बताया कि दलकल की गाड़ी देर से पहुची,जो पहुँचने के बाद सिर्फ अपना थिवर्म पूरा कर चलती बनी।दमकल की गाड़ी के यहाँ से गए हुए घंटे से अधिक हो गया।वही आग की लपटें अभी भी उठ रही है।हम लोगो का घर भी जलने से किसी तरह बचा।
नरेना के पीड़ित किसानों ने बताया कि हम लोग पुआल मवेशियों के चारा के लिए रखे हुए थे,जो आज आग लगने के कारण जलकर राख हो गया हैं।अब हमलोग अपने मवेशियों को कैसे पालेंगे।
अभी भी आग की लपटें तेजी से उठ रही है।परन्तु प्रसासन अपना थिवर्म पूरा कर चलती
सासाराम में धारा 144 लागू।
रोहतास में वायरल गर्ल सलोनी ने गीत सुना जीता सीएम नीतीश कुमार का दिल, नशा मुक्ति का गीत सुन गदगद हुए सीएम।सलोनी को दिए आशीर्वाद।
#NitishKumar #BiharGovernment #rohtasviralgirl
आपन संस्कृति आ आपन भोजपुरी के मिठास सुनल जाव ❤️ | बिहार के लोकप्रिय शादी गीत ❤️
चेनारी थाना क्षेत्र के साबराबाद गांव के समीप NH-2 पर कार और ट्रक की टक्कर में 2 लोगो की हुई मौत,साथ ही 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं।घायलों का ईलाज सासाराम के ट्रामा सेंटर में चल रहा है।
नेपाल विमान हादसा: 68 शव बरामद, यात्रियों में पांच भारतीय, जांच आयोग गठित।
अब तक क्या पता है👇
नेपाल में पोखरा हवाई अड्डे के करीब एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
अब तक 68 शव बाहर निकाले गए हैं।
72 सीटों वाले इस विमान में 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य थे सवार।
विमान में पांच भारतीय नागरिक भी सवार थे।
विमान में नेपाल के 53, रूस के चार,कोरिया के दो और आयरलैंड, अर्जेन्टीना, ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस के एक-एक यात्री सवार थे।
नेपाल सरकार ने हादसे की जांच के लिए एक आयोग बनाया है।
बक्सर में थाना के लॉकअप में बंद शख्स एकाएक गाने लगा गाना। पुलिस वाले भी चौंक गए। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
रोहतास जिले की स्कूली छात्रा ने गाया ऐसा नशा विरोधी गाना की हो गया वायरल,छात्रा सलोनी की लोग जमकर कर रहे तारीफ।
रोहतास जिले के डेहरी राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह के होटल पर IT की रेड-
जिले के डेहरी राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह के होटल पर गुरुवार रात छापेमारी चल रही हैं।देर शाम विधायक के डेहरी स्थित होटल बुद्धा बिहार पर बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुँचा और हलचल शुरू हो गई।तीन लग्जरी वाहन में इनकम टैक्स के अधिकारी होटल के अंदर प्रवेश किए।होटल में तैनात सुरक्षा गार्ड ने जैसे ही सादे कपड़ों में आए,इनकम टैक्स के अधिकारियों से उनका परिचय पूछा तो अधिकारियों ने कहा कि हम इमकम टेक्स पटना से आए हैं।इतना सुनने के बाद होटल कर्मी भी सकते में आ गए और इनकम टैक्स अधिकारियों ने ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी।
आपको बताते चले कि फतेह बहादुर सिंह पहली बार विधायक बने हैं।जिनका होटल के अलावा अन्य व्यवसाय भी है।