टीवी24बिहार

टीवी24बिहार ईसका मतलब लोगों तक हर खबर पहुचाना है।

15/02/2023

घूसखोर लेखा पदाधिकारी गिरफ्तार, 56 हजार रुपये रिश्वत लेते निगरानी ने दबोचा

रिश्वत लेने वालों पर आए दिन निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय टीम कार्रवाई कर रही है इसके बावजूद लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। शायद यही कारण है कि एक के बाद एक घूस लेने के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा लगता है कि घूस लेने वाले लोगों को किसी का डर नहीं है। इस बार फिर निगरानी की टीम ने घूसखोर को पकड़ा है। निगरानी ने सहरसा से एक घूसखोर एकाउंटेंट को दबोचा है। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता के सहरसा स्थित कार्यालय में तैनात लेखा पदाधिकारी करूणानिधि सौरभ को निगरानी की टीम ने 56 हजार रुपये घूस लेते दबोचा है। मुजफ्फरपुर के रहने वाले परिवादी मणिभूषण कुमार उर्फ टून्नू सिंह जो सहरसा में रहकर ठेकेदारी करते हैं। बिल पास कराने के लिए एकाउंटेंट करुणानिधि सौरव द्वारा घूस मांगे जाने की शिकायत परिवादी टून्नू सिंह ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो से की थी। शिकायत दर्ज होने के बाद निगरानी की टीम ने एक्शन लिया और लेखा पदाधिकारी को घूस की रकम देते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। निगरानी डीएसपी मो. खुर्शीद ने बताया कि एसडी रिफन्ड ऑपरेशन और मेंटेंनेन्स के बिल को पास कराने के एवज में परिवादी टून्नू सिंह से लेखा पदाधिकारी सौरव 56 हजार रुपये मांग रहा था। निगरानी की टीम ने इसका सत्यापन किया। सत्यापन में सही पाये जाने के बाद कांड दर्ज करते हुए निगरानी की टीम ने कार्रवाई की। कार्यपालक अभियंता कार्यालय के लेखा पदाधिकारी सौरव को परिवादी टून्नू सिंह से घूस की रकम 56 हजार रुपये लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लेखा पदाधिकारी को निगरानी की टीम अपने साथ लेकर पटना के लिए रवाना हो गयी है। निगरानी की टीम फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुटी है।

06/02/2023
06/02/2023

दुर्गा माता की मूर्ति का रोने की वीडियो वायरल, भक्तों की जुटी भीड़।

भगवान विष्णु की नगरी गयाजी में कल शाम से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे बैरागी स्थित दुर्गा माता मंदिर के मूर्ति के आँख से आंसू बह रही है।इस वायरल वीडियो के बाद लोगों की भीड़ जमा होने लगी और दुर्गा माता की जयकारे लगाने लगे । शाम से ही बेकाबू भीड़ मूर्ति के दर्शन के लिए लालायित होने लगे। किसी तरह से स्थानीय प्रशासन ने आकर भीड़ पर काबू पाया । वहीं कुछ स्थानीय लोगों ने कहा कि मूर्ति के आंख में किसी भक्त के द्वारा सोने की आंख लगाने की बजह से मूर्ति की आंख सफेद दिख रही थी।
वहीं दूसरी ओर उपस्थित रहे श्रद्धालुओं के बताया कि हम लोग मोबाइल पर वायरल वीडियो देखकर इसकी सत्यता जानने आये हैं।

05/02/2023

आनंद मोहन के बाहर आने पर सर्मथकों खुशी जाहिर की

05/02/2023

सिमरी तीसरे दिन भी अनशन जारी #टीवी24बिहार.

04/02/2023

Pintulac

04/02/2023

हत्या के विरोध समर्थकों का धरना प्रदर्शन/जाप सुप्रीमो पहुंचे धरना स्थल पर।* टीवी24बिहार Jane Austen

Address

Saharsa
Saharsa
852127

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when टीवी24बिहार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to टीवी24बिहार:

Videos

Share

Nearby media companies


Other News & Media Websites in Saharsa

Show All