Saharanpur live news

Saharanpur live news Media

दुखद खबर। शहर के फेमस हॉस्पिटल की डॉक्टर एड काशिफ खान की पत्नी डॉ रूमाना खान की हापुड़ मे सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी है।...
04/10/2024

दुखद खबर। शहर के फेमस हॉस्पिटल की डॉक्टर एड काशिफ खान की पत्नी डॉ रूमाना खान की हापुड़ मे सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी है।
सहारनपुर की मशहूर गायनी डॉक्टर रूमाना खान का अचानक एक्सीडेंट होने से उनकी मौत हो गई है।अपने पति और बच्चों की साथ अपने मायके अलीगढ़ जा रही थी रूमाना; खरखोदा के पास हुआ दुःखद हादसा बच्चे और पति की हालत स्थिर है।

नवरात्रों पर कलश यात्रा निकाल कर राम कथा का क्या शुभारंभकथा वाचक परमश्रद्धेय पंडित श्री राकेश  विशिष्ट जी के द्वाराचिलका...
04/10/2024

नवरात्रों पर कलश यात्रा निकाल कर राम कथा का क्या शुभारंभ
कथा वाचक परमश्रद्धेय पंडित श्री राकेश विशिष्ट जी के द्वारा
चिलकाना रोड पर हरि दर्शन मंदिर में नवरात्रों में 101 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गयी ।इसके बाद कथा का आयोजन किया गया।

सहारनपुर। सपा कार्यकर्ताओं ने आज पार्टी का 32 व स्थापना दिवस हर्षोल्लाह से मनाया और 2027 के विधानसभा चुनाव में लोकसभा चु...
04/10/2024

सहारनपुर। सपा कार्यकर्ताओं ने आज पार्टी का 32 व स्थापना दिवस हर्षोल्लाह से मनाया और 2027 के विधानसभा चुनाव में लोकसभा चुनाव की भांति जीत हासिल करने का संकल्प लिया साथ ही भाजपा सरकार की गलत नीतियों को जग जाहिर करने पर भी बल दिया। इस दौरान मिष्ठान का वितरण भी किया गया।
आज अंबाला रोड स्थित सपा जिला कार्यालय पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया इस अवसर पर पार्टी संस्थापक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव समेत समस्त संस्थापकों के कार्यों की सराहना की गई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद ने कहा कि 32 वर्ष पूर्व पार्टी के संस्थापक व पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव ने समाजवाद के विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से पौधारोपित किया था जो आज वटवृक्ष का रूप ले चुका है और उसकी शाखाएं पार्टी को मजबूत करने का काम कर रही है। उन्होंने सभी लोगों से संगठन मजबूती मैं और अधिक कार्य करने पर बल देते हुए कहा कि संगठन की मजबूती ही हमारी ताकत का आधार है।महानगर विधानसभा प्रभारी एवं पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा ने कहा कि आज समाजवादी पार्टी पूरी मजबूती के साथ बड़ी ताकत के रूप में उभर रही है जिसका उदाहरण 2024 का लोकसभा चुनाव है पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव के नेतृत्व में पार्टी तीसरी बड़ी ताकत के रूप में आई है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार 2027 के विधानसभा चुनाव में भी हमें इसी प्रकार जीत हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित करना होगा।सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फैसल सलमानी ने कहा कि भाजपा सरकार कि गलत नीतियां आज समाज में द्वेष की भावना फैला रही है। जो समाज में पतन का कारण बन सकता है। उन्होंने कहा कि समाज में जाति धर्म वर्ग विशेष मैं बांटने वाली व्यवस्था को समाप्त करना होगा और गलत नीतियों को आम नागरिक तक पहुंच कर भाजपा की दूषित मानसिकता को बताना होगा इस अवसर पर मिष्ठान का वितरण कर पार्टी को और अधिक मजबूती प्रदान करने का संकल्प भी लिया।महानगर महासचिव राजीव अग्रवाल महानगर विधानसभा अध्यक्ष काशिफ अलवी युसूफ प्रधान नाजिम प्रधान कुर्बान प्रधान जाबिर प्रधान चौधरी जुमला सिंह अहमद उमर फरीदी महफूज अंसारी शाहिद मंसूरी वेदपाल पटनीआदि मौजूद रहे

सहारनपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष / जनपद न्यायाधीश श्रीमती बबीता रानी के निर्देशन में आज  जिला विधिक सेवा प...
04/10/2024

सहारनपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष / जनपद न्यायाधीश श्रीमती बबीता रानी के निर्देशन में आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव / अपर जिला जज श्री प्रबोध कुमार वर्मा द्वारा जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने कारागार में महिला बैरक, पुरूष बैरक, अस्पताल एवं पाकशाला का निरीक्षण किया । पाकशाला निरीक्षण के दौरान बंदियो से दिन के भोजन के बारे में पूछा गया एवं बंदियो द्वारा बताया गया कि,चना उड़द दाल, सब्जी आलू बड़ी आज दिन के भोजन में मिला। वरिष्ठ अधीक्षक जिला कारागार द्वारा अवगत कराया गया कि जो बंदी माता के व्रत रखते है उनके लिये व्रत के खाने की अलग से व्यवस्था की जाती है। वर्तमान में जिला कारागार सहारनपुर में कुल 1519 बंदी निरूद्ध है। मेरे द्वारा किशोर गृह का निरीक्षण किया गया जिसमें निरीक्षण के समय 45 किशोर पाये गये। मेरे द्वारा जिला अधीक्षक को डी० एल० एस० ए० में बंदियो की ओर से निःशुल्क अधिवक्ता हेतु प्रार्थना पत्र प्रेषित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। मेरे द्वारा जिला कारागार अस्पताल का निरीक्षण किया गया । अस्तपताल में 24 बंदियो का ईलाज चल रहा है। अस्पताल में साफ सफाई की व्यवस्था उचित पाई गई। सचिव द्वारा बताया गया कि यदि किसी बंदी को सरकार की ओर से निःशुल्क अधिवक्ता की सुविधा चाहिये तो अविलम्ब जेल प्रशासन के माध्यम से आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव द्वारा बन्दियों को सरकार द्वारा बन्दियों के हितों के लिये चलाई जा रही योजनाओ से अवगत कराया गया। निरीक्षण के समय जेलर प्रशान्त उपाध्याय, डिप्टी जेल सुधांशु सिंह, अभय शुक्ला, विक्रम सिंह एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कनिष्ठ लिपिक, ज्योति मौर्य उपस्थित रहीं ।

देहरादून रोड  # 9690923000चिलकाना रोड  # 9068646216लिंक रोड  # 9690924000एसोसिएट डीलर्स: भाग्य होण्डा छुटमलपुर  # 902782...
04/10/2024

देहरादून रोड # 9690923000
चिलकाना रोड # 9068646216
लिंक रोड # 9690924000
एसोसिएट डीलर्स: भाग्य होण्डा छुटमलपुर # 9027829651 • बागला होण्डा बिहारीगढ़ # 9634104107 • गैलेक्सी होण्डा चिलकाना सुल्तानपुर # 8077755676 • नकुड होण्डा नकुड़ # 7895000464 • बाबा बालकनाथ होण्डा सरसावा # 9412016296 • शिवा होंडा नागल # 9917515151

सहारनपुर। जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल द्वारा यूरिया विक्रेता मैसर्स भगवती ट्रेडर्स द्वारा यूरिया की बिक्री में की गई गडबडी...
04/10/2024

सहारनपुर। जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल द्वारा यूरिया विक्रेता मैसर्स भगवती ट्रेडर्स द्वारा यूरिया की बिक्री में की गई गडबडी की जांच टीम द्वारा कराई गई। जांच में पाया गया कि फर्म मैसर्स भगवती ट्रेडर्स सरसावा द्वारा यूरिया की बिक्री में अनियमितता करने के साथ फर्मस्वामी द्वारा शासनादेशों का उल्लंघन करते हुए फर्जी एवं मनमाने ढंग से उर्वरकों की बिक्री की गई है। जिस कारण फर्म के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराकर फर्म को जारी थोक एवं रिटेल उर्वरक लाइसेंस निरस्त किये गये। इस क्रम में जनपद के समस्त उर्वरक विक्रेताओ को सचेत किया जाता है कि वह उर्वरक का कारोबार विभाग एवं शासन के निर्देशों के अनुरूप करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला कृषि अधिकारी श्री कपिल कुमार द्वारा सामान्य निरीक्षण के दौरान अम्बाला रोड सरसावा स्थित थोक एवं रिटेल उर्वरक विक्रेता मैसर्स भगवती ट्रेडर्स के परिसर का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान विक्रेता के परिसर में उपलब्ध उर्वरकों से संबंधित स्टाक की अथारिटी, स्टाक एवं सेल रजिस्टर, बिल बुक आदि अभिलेख नहीं मिले। इसके अतिरिक्त सम्बन्धित फर्म द्वारा उर्वरक वितरण का पी०ओ०एस० मशीन से मिलान भी नहीं कराया गया, जिस कारण गैसर्स भगवती ट्रेडर्स सरसावा के परिसर को संदिग्ध मानते हुए सील की कार्यवाही की गई। विक्रेता के प्रतिष्ठान पर उर्वरकों के स्टाक एवं उनकी कीमत का भी स्टाक बोर्ड पर अंकन नही पाया गया।फुटकर विक्रेताओं को खारिज किये गये 68842 यूरिया बैग की सूची का सत्यापन टीम द्वारा किया गया। मैसर्स भगवती ट्रेडर्स सरसावा की थोक आई०डी० से आई०एफ०एम०एस० पोर्टल पर फुटकर विक्रेताओं को खारिज किये गये 68842 यूरिया बैग के सापेक्ष सम्बन्धित फर्म द्वारा उपलब्ध कराई गयी सूची में प्रदर्शित इनवाईस के अनुसार कुल 59442 यूरिया बैग ही वितरित होना दर्शाया गया। जांच अधिकारियों की आख्या से स्पष्ट हुआ कि संबधित खुदरा व्यापारियों द्वारा 01 मई 2024 से 31 जुलाई 2024 तक कुल 46450 यूरिया बैग ही प्राप्त किये गये। इस प्रकार कुल 22392 यूरिया बैग का अन्तर संज्ञानित हुआ कि संदर्भित फर्म द्वारा 22392 यूरिया बैग की कालाबाजारी की गई है। जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि संबंधित फर्म द्वारा अवैध रूप से प्रदेश से बाहर मैसर्स चौधरी खाद भंडार झबरेड़ा उत्तराखण्ड को 450 यूरिया बैग अवैधानिक रूप से बिक्री की गई है।

04/10/2024
हिसाब जो भी था जिसका वो साफ कर आया ,मैं जब उठा तो सभी को माफ कर आया.......हाशिम फिरोजाबादीदिया जला के सभी बमोदर में रखते...
04/10/2024

हिसाब जो भी था जिसका वो साफ कर आया ,मैं जब उठा तो सभी को माफ कर आया.......हाशिम फिरोजाबादी
दिया जला के सभी बमोदर में रखते है .......अबरार काशिफ
आल इंडिया मुशायरे ने श्रोताओं की खूब वाहवाही बटोरी
सहारनपुर-आल इंडिया मुशायरे में हजारों लोगों की भीड ने सुबह अजान होने तक शायरों के कलाम को सुना। अंर्तराष्ट्रीय शायरों ने एक से बढकर एक शेर सुनाकर श्रोताओं की खूब वाहवाही बटोरी।
मेला गुघाल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में आयोजित आल इंडिया मुशायरे का आयोजन किया गया।

ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे सहारनपुर के खिलाड़ियो ने जीते पदकताइक्वांडो प्रतियोगिता मे सहारनपुर के खिलाड़ियो ने पदक जीतकर अप...
04/10/2024

ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे सहारनपुर के खिलाड़ियो ने जीते पदक
ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे सहारनपुर के खिलाड़ियो ने पदक जीतकर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। विजेता खिलाड़ियो को सहारनपुर मण्डल के क्रीडाधिकारी अनिमेष सक्सेना ने शुभकामनाएं देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।
ताइक्वांडो कोच प्रियंका चौहान* ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2024 को बलिया में 68वीं उत्तर प्रदेश स्कूल राज्य ताइक्वांडो प्रतियोेगिता का आयोजन किया गया। *प्रतियोगिता में दीपिका ने स्वर्ण पदक व शगुन ने रजत पदक जीतकर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता मे पूजा थापा,अंशिका,अनुष्का शर्मा,अभिषेक कुमार व शौर्य प्रताप सिंह के द्वारा भी अपने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन किया।* ताइक्वांडो कोच प्रियंका चौहान ने बताया कि ये सभी खिलाडी डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम सहारनपुर मे उनसे ताइक्वांडो का प्रशिक्षण प्राप्त करते है। उन्होने बताया कि प्रतियोगिता मे स्वर्ण पदक जीतने पर दीपिका ने स्कूल राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे सलैक्शन कराकर अपनी जगह बनाई।
उत्तर प्रदेश स्कूल राज्य ताइक्वांडो प्रतियोेगिता मे पदक जीतने पर विजेता खिलाड़ियो को सहारनपुर मण्डल के क्रीडाधिकारी अनिमेष सक्सेना, ताइक्वांडो कोच प्रियंका चौहान, ताइक्वांडो एसोसिएशन जिला सहारनपुर के चेयरमैन अभिषेक चौधरी, कुश्ती कोच आदेश कुमार, एथलेटिक्स कोच धर्मेंद्र लाल प्रताप, जयचंद शर्मा, मोना, डॉक्टर मौसम चौहान ने शुभकामनाएं देकर खुशी व्यक्त की।

बैक्वेट हॉल एवं हॉस्पिटल के सामने सड़कों पर न हो पार्किंगसहारनपुर - जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट...
04/10/2024

बैक्वेट हॉल एवं हॉस्पिटल के सामने सड़कों पर न हो पार्किंग
सहारनपुर - जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में जिला व्यापार बंधु की बैठक आयोजित की गयी।इस अवसर पर उन्होने व्यापार बंधुओं द्वारा उठायी जाने वाली समस्याओं से अवगत होने के बाद उसके गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में व्यापारियों द्वारा मुख्यतः उठाए गये मुद्दों में नगर निगम एवं विद्युत विभाग से संबंधित थे।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि केवल कागजी कार्यवाही न की जाए। कार्य धरातल पर भी दिखना चाहिए। ड्रोन से ढमोला नदी की हर माह फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी कराकर यह सुनिश्चित कराएं कि ढमोला नदी के किनारे कोई अवैध निर्माण न हो। ट्रांसपोर्ट नगर में सफाई व्यवस्था हेतु उचित कार्यवाही की जाए। हकीकत नगर स्थित नाले पर अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए। सब्जी मंडी पुल पर रेहड़ियों के अतिक्रमण को एक सप्ताह में हटवाया जाए। प्रवर्तन दल को सक्रिय किया जाए। एसडीए ऐसे बैंक्वेट हॉल, हॉस्पिटल, नर्सिंग होम को चिन्हित करें जिन्होंने नक्शे में पार्किंग दिखाई है और वास्तव में है नहीं। ऐसे स्थलों को चिन्हित कर नोटिस एवं सील करने की कार्यवाही की जाए। सुनिश्चित किया जाए कि सडकों पर पार्किंग न हो। पुल खुमरान पर शौचालय निर्माण हेतु स्थलीय निरीक्षण के निर्देश दिए। पावंधोई नदी पर शिवालिक बैंक एवं नगर कोतवाली के सामने जाम की समस्या के निस्तारण के लिए स्मार्ट सिटी के अधिकारी एवं व्यापार मण्डल के पदाधिकारी संयुक्त रूप से निरीक्षण कर समस्या के समाधान हेतु उचित रास्ता निकालें। पीएम सूर्यघर योजनांतर्गत नियमानुसार विद्युत बिल जारी किए जाए। यह महत्वाकांक्षी योजना है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट्स को जल्दी से जल्दी ठीक कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, पुलिस अधीक्षक नगर श्री अभिमन्यु मांगलिक, संयुक्त आयुक्त राज्यकर अमित पाठक, उपायुक्त प्रशासन राज्यकर एपी सिंह, श्री नरेश धीमान, श्री नुसरत साबरी, श्री मुकुन्द मनोहर गोयल, श्री सुरेन्द्र मोहन चावला सहित अन्य व्यापारी बंधु तथा संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

झोलाछाप डॉक्टरों पर सख्त हुई उत्तर प्रदेश सरकार, झोलाछापों पर कार्यवाही झोलाछाप को सीधा जेल, क्लीनिक सील करें CMO: CM यो...
04/10/2024

झोलाछाप डॉक्टरों पर सख्त हुई उत्तर प्रदेश सरकार, झोलाछापों पर कार्यवाही
झोलाछाप को सीधा जेल, क्लीनिक सील करें CMO: CM योगी आदित्यनाथ
प्रदेश में फैले झोलाछाप डॉक्टरो के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य स्वास्थ्य सचिव को आदेश दिए।
प्रदेश में अवैध झोलाछाप डाक्टर और मेडिकल पैथोलॉजी लैब, अल्ट्रासाउंड सेंटर का बहुत बड़ा नेटवर्क फैला हुआ है, अवैध डाक्टर मासूम गरीब जनता का बिना डिग्री के इलाज कर रहे हैं।
गरीब जनता को ग़लत दवाई देकर लीवर किडनी भी डैमेज हो रही है। वैसे भी मौसमी बीमारियों का समय चल रहा है। इसलिए मुख्यमंत्री ने सभी,
जिलाधिकारियों और सीएमओ व उपजिलाधिकारी को आदेश देते हुए कहा कि प्रदेश में एक भी झोलाछाप डाक्टर नहीं रहना चाहिए।
प्रदेश में बड़े स्तर पर व्यापक रूप से अभियान चलाकर अवैध क्लिनिक को सील किया जाएं व अवैध डाक्टरों को सीधा जेल में पहुंचाए जाए, अभियान दिन ही नहीं रात में भी बड़े स्तर पर चलाया जाए।
अक्टूबर और नवंबर के महीने में व्यापक तौर पर अभियान में तेजी दिखाई जाए।.

शक्तिपीठ माँ शाकुम्भरी देवी मंदिर
04/10/2024

शक्तिपीठ माँ शाकुम्भरी देवी मंदिर

सहारनपुर। कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर पंचायती राज सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग राज्य मं...
03/10/2024

सहारनपुर। कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर पंचायती राज सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग राज्य मंत्री श्री ओमप्रकाश राजभर को ज्ञापन सौंपा
कर्मचारियों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि15 वर्ष बीत जाने के बाद भी सफाई कर्मचारियों को पदोउन्ति किय जाए मृतक आश्रितों को के आधार पर अन्य विभागों की तरह शैक्षिक योग्यता के आधार पर मृतक अक्षित को अनुकम्पा नियुक्ति की जाने।गैर मान्यता प्राप्त संगठन से वार्ताी न की जाए जिसका साशनादेश निदेशक पंचायती राज लखनऊ महोदय जी के बरा आदेश निर्गत है।कर्मचारी का बीमा । लाख से बढ़ाकर 10 लाख कर दिया जाए।इस मौके पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सुलेखचन्द, जिला मंत्री अनिल कुमार कोषा अध्यक्ष काला वाल्मिकी, संगठन मंत्री, धमेन्द्र कुमार सम्प्रेशन रामेश सहगल, सरक्षक जोगेन्द्र सिंह, मण्डल आटरी, सेल मिडीया प्रभारी रमेश कश्यप प्रान्तीय संगठन मंत्री. नौशाद अली, मिडीया प्रभारी शराफत अली, मंडल अध्यक्ष देवरपाल कश्यप, जिलेडर कुमार प्रमोद कुमार एवं इस मौके पर पीडब्लूडी के जिला षध्यक्ष साधूराम मंत्री नरेन्द्रकुमार एव भारी संख्या मे पदाधिकारी एवं करणारीगण उपस्थित रहे।

सहारनपुर-राधा विहार स्थित महा शक्तिपीठ वैष्णवी महाकाली मंदिर में अश्विन नवरात्रि महोत्सव मंगल कलश घट स्थापना अवसर पर स्व...
03/10/2024

सहारनपुर-राधा विहार स्थित महा शक्तिपीठ वैष्णवी महाकाली मंदिर में अश्विन नवरात्रि महोत्सव मंगल कलश घट स्थापना अवसर पर स्वामी कालेंद्रानंद जी महाराज ने कहा दुर्गा मंगल कलश घट स्थापना से सभी का कल्याण होता है।
श्री राम कृष्ण विवेकानंद संस्थान के तत्वाधान में आयोजित अश्विन नवरात्रि महोत्सव अवसर पर मानव दुर्गा के सोडष कलश स्थापित किए गए स्वामी कालेंद्रानंद जी महाराज के सानिध्य में पंडित ऋषभ शर्मा ने विधिवत पूजन कराकर दुर्गा जी की घट स्थापना करवाई और सभी मंगल कलश को भोग अर्पण कर महा आरती उतारी गई। नवदुर्गा मंगल कलश घट स्थापना अवसर पर स्वामी कालेंद्रानंद जी महाराज ने प्रवचन करते हुए कहा नवदुर्गा ही समस्त चराचर में व्याप्त हैं मां भगवती आदि शक्ति परम तत्व है जो शिव तत्व को धारण कर संपूर्ण सृष्टि को चेतन करती है और सृष्टि के आवागमन को संचालित करती है महाराज श्री ने कहा संपूर्ण जीव जगत एवं ब्रह्मांड में चेतन रूप में मां भगवती ही वास करती है समस्त प्रकृति का आधार ही नवदुर्गा कहलाता है और प्रकृति परम पुरुष को धारण कर सृष्टि को संतुलित करती है उन्होंने कहा नवदुर्गा नवरात्रों में भगवती की नियमित पूजा करने से सृष्टि एवं शरीर में नव नव शक्तियों का उत्सर्जन होता है और एक दिव्य ऊर्जा जागृत होती है जिस ऊर्जा से जीव का जीवन संतुलित रहता है और भगवती की आराधना करने से सांसारिक सुख वैभव प्राप्त होता है और दीव अंत में भगवती की कृपा से मोक्ष प्राप्त करता है इस अवसर पर मेहर जैन राजेंद्र धीमान अश्विनी कंबोज सागर गुप्ता संजय राणा अनिल नारंग रोहित शर्मा बबीता राजबाला सरला सुदेश बबीता कमला रेखा पूनम आदि रहे।

सहारनपुर।  पुलिस टीम ने घंटाघर के पास हुए मांगे राम मर्डर एवम लूटकांड का किया जोरदार भंडाफोड़,जिसमें एक हत्याभियुक्त को ...
03/10/2024

सहारनपुर। पुलिस टीम ने घंटाघर के पास हुए मांगे राम मर्डर एवम लूटकांड का किया जोरदार भंडाफोड़,जिसमें एक हत्याभियुक्त को गिरफतार कर उसके पास से पुलिस टीम ने लूटा गया मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए सपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि अभी हाल ही में एक अज्ञात व्यक्ति का शव घंटा रोड स्थित रवि आप्टीकल के बराबर में स्थित नाले मे पड़ा हुआ मिला था,इस मामले पर इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सोनकर की पुलिस टीमों द्वारा जब जांच की गई,तो मृतक की पहचान मांगेराम पुत्र भुल्लू राम निवासी राधा विहार कालोनी के रूप में हुई। इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सोनकर दो पुलिस टीमों का गठन कर हत्याभियुक्तों की तलाश में लगा दी हत्या यारों की तलाश में पुलिस की दबिशे लगातार जारी थी,इधर इस खुलासे को लेकर आसपास की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली गई,तब कहीं जाकर इस हत्याकांड से पुलिस ने पर्दा उठाया और एक हत्याभियुक्त सोनू उर्फ शमशेर पुत्र अब्दुल गफ्फार उर्फ इरफान निवासी वाल्मीकि कालोनी थाना मण्डी को थाना मण्डी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया,जिसके पास से मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद किया गया।पकड़े गये हत्याभियुक्त सोनू उर्फ शमशेर ने पुलिस को बताया,कि दिनांक 27/28 सितम्बर की रात लगभग 1 बजे में व मेरा साथी रोडवेज बस स्टैंड पर खड़े थे,तभी बस से उतरते एक आदमी को हमने लूटने की योजना बनाई तथा उसका काफी दूर तक पीछा करते हुए हम दोनों ने किशनपुरा नाले के पास आकर उसके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया तथा उसे पास ही के ही नाले में धक्का देकर वहां से फरार हो गए।परंतु पुलिस ने मुझे मृतक के मोबाइल फोन सहित पकड़ लिया।आपको बता दें,कि इस मर्डर मिस्ट्री से पर्दा उठाने के लिए पुलिस टीम को अच्छी खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा।इस मर्डरकांड से पर्दा उठाने वाली पुलिस टीम मे इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सोनकर के अलावा उपनिरीक्षक रविन्द्र धामा,जोनसन कुमार,मान सिंह,कांस्टेबल तरूण शर्मा, अभिषेक खोखर,अंकित कुमार,सचिन कुमार एवम कपिल कुमार शामिल रहे।

जिलाधिकारी ने मण्डलीय राजस्व लेखपाल प्रशिक्षण का किया औचक निरीक्षणसहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल द्वारा बीडी बाजोरिया इण...
03/10/2024

जिलाधिकारी ने मण्डलीय राजस्व लेखपाल प्रशिक्षण का किया औचक निरीक्षण
सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल द्वारा बीडी बाजोरिया इण्टर कॉलजे में चल रहे मण्डलीय राजस्व लेखपाल प्रशिक्षण सत्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होने सभी प्रशिक्षुओं से वार्ता कर मिल रही सुविधाओं एवं प्रशिक्षण की जानकारी ली। उन्होने कहा कि प्रशिक्षक नियमित तौर पर उपस्थित होकर प्रशिक्षण उपलब्ध कराएं। इसी के साथ प्रशिक्षु भी नियमित प्रशिक्षण प्राप्त करें। उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर को भी देखा। जिलाधिकारी ने अपने प्रशिक्षण को तनावमुक्त रहते हुए पूर्ण लगन एवं निष्ठा से पूरा करें। आपके द्वारा प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान द्वारा ही आमजनों की व्यवहारिक एवं राजस्व संबंधी समस्याओं को हल कर सकेंगे। अपने प्रशिक्षण में नियमितता एवं उपस्थिति जरूर सुनिश्चित कराएं। नियमों एवं अधिनियमों को गंभीरता से पढें। अवगत कराना है कि मण्डलीय राजस्व लेखपाल प्रशिक्षण सत्र 2024-2025 में मंडल के 153 लेखपालों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कुल 153 प्रशिक्षुओं में 91 सहारनपुर, 40 मुजफ्फरनगर एवं 22 शामली के है। इस अवसर पर अपर आयुक्त न्यायिक रमेश यादव सहित प्रशिक्षु लेखपाल उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी  मनीष बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श रोहित सिंह सजवाण द्वारा मां शाकंभरी देवी परिक्षेत्र में लगने वाले शरदीय...
03/10/2024

जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श रोहित सिंह सजवाण द्वारा मां शाकंभरी देवी परिक्षेत्र में लगने वाले शरदीय नवरात्रि मेले का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने मां शाकंभरी देवी मेला के संबंध में विभिन्न विभागों द्वारा की जाने वाली समस्त व्यवस्थाओं का जायेजा लिया। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने कहा कि मेले का आयोजन पूर्व वर्षाें की भांति दिव्य और भव्य होना चाहिए। इसके लिए सम्बन्धित अधिकारी पहले से ही आवश्यक व्यवस्था समय रहते पूर्ण कर लें। उन्होंने कहा कि मां शाकंभरी देवी जाने के लिए श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। मां शाकंभरी देवी जाने वाली सड़कों की मरम्मत करने के निर्देश सम्बन्धित विभाग को दिए।उन्होंने विद्युत विभाग को मेले के दौरान सुरक्षित एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने के साथ ही पथ प्रकाश की उचित व्यवस्था जो सीसीटीवी कैमरे से युक्त हों करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेले में पानी की आपूर्ति तथा साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए।मेला परिसर में चिकित्सा सुविधा तथा मोबाइल एंबुलेंस की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने मोबाइल टॉयलेट एवं अस्थाई शौचालय निर्माण के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत सुरक्षा के दृष्टिगत लगाई जाने वाली दुकानों के मध्य पर्याप्त दूरी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि पानी आने पर चेतावनी व्यवस्था अलर्ट रखी जाए। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रोहित सिंह सजवाण, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉक्टर अर्चना द्विवेदी, , एसपी ग्रामीण सागर जैन, एसपी यातायात सिद्धार्थ वर्मा एस डीएम मानवेंद्र सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी बेहट अभितेष सिंह, तहसीलदार प्रकाश सिंह, मिर्जापुर कोतवाल चौधरी बीनू सिंह, बेहट कोतवाल सतेन्द्र प्रकाश सिंहसहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बेहट। शिवालिक पहाड़ियों के बीच स्थित  सिद्धपीठ में  विख्यात सिद्धपीठ मां श्री शाकंभरी देवी  मेले का  प्रदेश सरकार के कैब...
03/10/2024

बेहट। शिवालिक पहाड़ियों के बीच स्थित सिद्धपीठ में विख्यात सिद्धपीठ मां श्री शाकंभरी देवी मेले का प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर ने विधिवत नारियल तोड़कर व फीता काटकर उदघाटन किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने बोलते हुए कहा कि यह सिद्धपीठ देश के धार्मिक स्थलों मे से एक धार्मिक स्थल है मंदिर देश के करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। मान्यता है यहां शीश नवाने वाले श्रद्धालु सर्व सुख संपन्न हो जाते हैं। इन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार धार्मिक स्थलों के विकास और सौन्दर्यकारण के लिए कार्य कर रही है।श्री शाकंभरी देवी के विकास और सौंदर्यकारण के लिय क्षेत्र मे विकास कार्य कर रही है। उद्धघाटन के बाद राज्य मंत्री ओपी राजभर ने सर्व प्रथम बाबा भूरा देव के दर्शन किए उसके बाद मां श्री शाकभरी देवी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम चौधरी विधायक मुकेश चौधरी पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी मंदिर व्यवस्थापक आदित्य प्रताप राणा पूर्व विधायक नरेश सैनी भाजपा जिलाध्यक्ष डाक्टर महेन्द्र सैनी ब्लाक प्रमुख चौधरी विश्वास मुजफराबाद ब्लाक प्रमुख पति योगेश पुंडीर जिला पंचायत सदस्य चोधरी रामू पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेंद्र कश्यप डीसीडीएफ के चेयरमैन सोनेंद्र राणा वरिष्ठ युवा भाजपा नेता बॉबी कर्णवाल साहब सिंह पुंडीर बिट्टू रा जदेव विजय सैनी सुभाष सैनी अमन कौशिक सहित अनेक पार्टी के पदाधिकारी मोजूद रहे।

Address

Saharanpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Saharanpur live news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Saharanpur live news:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Saharanpur

Show All