Saharanpur Taza Samachar

Saharanpur Taza Samachar All Latest News

उम्मे कुलसुम ने सीबीएसई बोर्ड के 10वीं में 93.4% प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में टॉप 5 में जगह की हासिल________________...
13/05/2024

उम्मे कुलसुम ने सीबीएसई बोर्ड के 10वीं में 93.4% प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में टॉप 5 में जगह की हासिल
____________________________________

सहारनपुर - सहारनपुर में रहे इंस्पेक्टर व वर्तमान में मेरठ मे तैनात सैयद हेशामुद्दीन की बिटिया उम्मे कुलसुम ने सीबीएसई बोर्ड के 10 वीं में 93.4% प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में टॉप 5 में जगह हासिल की। सीबीएससी बोर्ड 10 वीं का परीक्षा परिणाम सोमवार को दोपहर में जारी हुआ। जिसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल की उम्मे कुलसुम ने 93.4% प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में टॉप 5 मे अपनी जगह बनाया है, साथ ही स्कूल में दूसरे नम्बर पर रहीं। उम्मे कुलसुम ने बताया कि उसका लक्ष्य सिविल सेवा करने की हैं। बताया कि पढ़ाई के लिए कोई समय सेट करके पढ़ाई नहीं किया। बस पढ़ने और समझने की लगन में जब मौका मिला पढ़ने बैठ गई। मोबाइल से, सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखने की बात करते हुए कहा कि मोबाइल को पढ़ाई में मदद के लिए प्रयोग किया। कहा कि मां रोमा खान और पिता सैय्यद हेशामुद्दीन ने कभी पढ़ाई के लिए नहीं डाटा। बस कुछ करने की लगन और सिविल सेवा के साथ देश सेवा के लिए पढ़ाई जारी है। टेकनोलाजी ग्रुप से ही पढ़ाई करने वाली उम्मेे कुलसुम का लक्ष्य आई ए एस बनना हैं। बताया कि धरती पर देश सेवा एक ऐसी सेवा हैं जिसमें कुछ को ही देश का सेवा करने का मौका मिलता है। पिता हेशामुद्दीन सहारनपुर में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे वर्तमान में मेरठ में तैनात है, उम्मे कुलसुम बताती हैं कि वह अपने पिता को ही अपना आदर्श मानती हैं और उन्ही के रास्ते पर चलकर देश सेवा करना चाहती हैं।

12/05/2023

मण्डी समिति रोड पर सड़क ना बनने के कारण पलटी ट्रैक्टर ट्राली बड़ा हादसा होने से बचा।
#मनकीबात #नगरविकास

10/05/2023

निगम गली-गली बेचेगा गोबर और गौमूत्र से बने उत्पाद

04/05/2023

फर्जी वोट डलवाने हेतु फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले 2 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार #बसपा #मनकीबात

03/05/2023

अखिलेश यादव के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

02/05/2023

यह क्या कह दिया शाजिया मसूद ने ?

शाजिया मसूद ने प्रेस वार्ता में बताया बसपा मेयर सीट सहारनपुर के वोटर के लिए जबरदस्त धोखे में
#मनकीबात #बसपा

30/04/2023

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार समाज कल्याण विभाग असीम अरुण का सहारनपुर में हुआ भव्य स्वागत

Saharanpur Taza Samachar
#मनकीबात #प्रधानमंत्री_नरेंद्र_मोदी #भाजपा #आजकीखबर #आजकीखबर #बसपा #आजकीखबर #होली #आजकीखबर #सहारनपुर #कोरोना #2023 #होली_गाना #होलीसुपरहिटगाने #होली_2023 #होली_स्पेशल #एसएसपी #राधा_स्वामी_सत्संग #सरसावा #लाइव_प्रोग्राम #वायरल_विडियो #वायरलन्यूज #हिंदू_धर्म #पंडित #केशव_प्रसाद_मौर्य #स्थापना_दिवस #विधायक #विधायकों #विधायक_के_दावे_फैल #महिला_एवं_बाल_अपराध #महिला #आचार_संहिता #भारत_का_संविधान #भारतीय_इतिहास #महिलाओं_से_प्यार_के_बारे_में_मनोवैज्ञानिक_तथ्य #कत्ल #निकाय_चुनाव #निकायचुनाव #चुनाव #चुनाव_आया_इस_बार_क्या_लाया #चुनाव_चिन्ह #चुनावआयोग #चुनावी #पार्षद #बीजेपीकांग्रेसपार्टी #न्यूज #नगरविकासमंत्री #नगरपरिषद िकाय_चुनाव_2023 #मेयर #परिवारनिर्माण #व्यापार #व्यापारी #व्यापार_मंडल #योगी_आदित्यनाथ #योगी #योगीजी #योगी_सरकार #योगीसरकार #योगी_चुने #योगी_सरकार_का #योगी #विधायक_के_दावे_फैल #विधायक #विधायकों #भाजपा_विधायक #असीम_अरुण_मंत्री #मंत्री #वायरल_वीडियो_शॉर्ट_2023 #वायरलन्यूज #व्यूज #सब्सक्राइब #लाइक_शेयर_और_सब्सक्राइब_ज़रूर_करें

27/04/2023

बीजेपी चुनाव कार्यालय पर गुर्जर सम्मेलन का आयोजन

26/04/2023

नगर निकाय चुनाव को लेकर पुलिस ने चलाया चैकिंग अभियान

25/04/2023

क्या कह गए मुख्यमंत्री?/ नवविवाहिता की संदीगंथ परिस्थितियों में मौत

24/04/2023

माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया

https://youtu.be/1JtHSjfyUAg

23/04/2023

ईद की नमाज सकुशल संपन्न/ हिन्दू योद्धा परिवार ने गरीबों को भोजन खिला कर मनायी भगवान परशुराम जयंती

22/04/2023

अनियंत्रित होकर स्कूल बस पलटी/ नगराउक्त ने आवश्यक दिशा निर्देश/अलविदा जुमा की नमाज सकुशल संपन्न
Saharanpur Nagar Nigam Official Group Sharda Nagar (Saharanpur) Saharanpur news update Nagar Nigam Gwalior Saharanpur Taza Samachar Saharanpur Nagar Smart City Saharanpur Imran Masood - Qazi Farhan इमरान मसूद - क़ाज़ी फरहान Imran Masood News18 India

20/04/2023

लूट की घटना का अनावरण करते हुए शातिर लुटेरे गिरफ्तार/अलविदा जुमा नमाज, ईद-उल-फितर पर्व एवं नगर निकाय चुनाव-2023, की तैयारियों के सम्बन्ध में

https://youtu.be/Anam3IlGAcc

20/04/2023

भाजपा महापौर प्रत्याक्षी के चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन

रुड़की- हिमालयन इंस्टीट्यूट फॉर रूरल अवेकनिग (हीरा) टी.आई रुड़की में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जंयती का एक कार्यक्रम किया गय...
15/04/2023

रुड़की- हिमालयन इंस्टीट्यूट फॉर रूरल अवेकनिग (हीरा) टी.आई रुड़की में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जंयती का एक कार्यक्रम किया गया। जिसमें सभी स्टाफ प्रोजेक्ट मैनेजर सीमा ने बताया की भीमराव आंबेडकर की 14 अप्रैल को जयंती होती है। डाॅ. आंबेडकर को भारतीय संविधान निर्माता के तौर पर जाना जाता है। उनकी भूमिका संविधान निर्माण में तो अतुल्य थी ही, साथ ही दलित समाज के उत्थान में भी महत्वपूर्ण रही। कार्यक्रम में सभी स्टाफ प्रोजेक्ट मैनेजर सीमा, अकाउंटेंट पिंकी, काउंसलर रोहित,ओ.आर.डब्ल्यू आदर्श कुमार रोहित पाल,मीनाक्षी उपस्थित रहे।

रुड़की- हिमालयन इंस्टीट्यूट फॉर रूरल अवेकनिग (हीरा) टी.आई रुड़की में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जंयती का एक कार्यक्रम क...

सहारनपुर में हिन्दू योद्धा परिवार फिर से सामाजिक कार्यों में आगे आया है। ट्रैक्टर ट्रॉली पर लगाई रेडियम रिफ्लेक्टिव टेप।...
15/03/2023

सहारनपुर में हिन्दू योद्धा परिवार फिर से सामाजिक कार्यों में आगे आया है। ट्रैक्टर ट्रॉली पर लगाई रेडियम रिफ्लेक्टिव टेप। हिन्दू योद्धा परिवार ने समाज में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है और इस पहचान को आगे बढ़ाते हुए संगठन ने फिर से एक नई मुहिम शुरू की है। चौधरी विश सिंह काम्बोज संस्थापक हिन्दू योद्धा परिवार ने बताया क़ी उनके संगठन द्वारा एक मुहीम शुरू क़ी है। जिसमे रात्रि में चल रहे वाहन जैसे टैक्टर ट्रॉली व अन्य वाहन जिनके पीछे ना तो कोई लाइट होती है ओर ना ही कोई रेडियम रिफ्लेक्टिव टेप। जिससे पीछे से आ रहे वाहन को पता नहीं लग पाता के सामने कोई वाहन जा रहा है। जिसके कारण दुर्घटना हो जाती है ओर दुर्घटना से व्यक्ति क़ी मृत्यु तक हो जाती है। वर्षा पाराशर शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा हिन्दू योद्धा परिवार ने आगे बताया क़ी उनकी संगठन द्वारा रेडियम रिफ्लेक्टिव टेप हर उस वाहन पर लगाई जाएगी जिसके पीछे ना कोई लाइट होती है और ना ही कोई रेडियम रिफ्लेक्टिव टेप ताकि होने वाली दुर्घटना को रोका जा सके। इस कार्य में जिलाध्यक्ष निशांत गुलाटी,राहुल आर्य,निशा जैन,निधि धीमान, आयुष अरोड़ा,निशांत चौहान,अरुण मिश्रा,तुषार मारवाह, हार्दिक वर्मा, रवि गुर्जर, रविशंकर, शैन्की, अजय,प्रवीण,हिमांशु आदि अन्य हिन्दू योद्धा कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

सहारनपुर में हिन्दू योद्धा परिवार फिर से सामाजिक कार्यों में आगे आया है। ट्रैक्टर ट्रॉली पर लगाई रेडियम रिफ्लेक्...

हिमालयन इंस्टीट्यूट फॉर रूरल अवेकनिंग (हीरा T.I ) रुड़की के तत्वधान से मुख्यमंत्री हुनर योजना कार्यक्रम के अंतर्गत अल्पस...
13/03/2023

हिमालयन इंस्टीट्यूट फॉर रूरल अवेकनिंग (हीरा T.I ) रुड़की के तत्वधान से मुख्यमंत्री हुनर योजना कार्यक्रम के अंतर्गत अल्पसंख्यक महिलाओं को प्रशिक्षण के लिए अलग-अलग स्थानों पर केंद्रों का शुभारंभ किया गया इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित एसडी कॉलेज रुड़की से डॉ किरण बाला ने महिलाओं को प्रशिक्षण लेकर खुद को आत्मनिर्भर बनने के लिए जागरूक किया इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित हीरा टीआई रुड़की से प्रोजेक्ट मैनेजर सीमा प्रवीण हुनर योजना कार्यक्रम की पूर्ण रूप से जानकारी उपलब्ध कराई वह महिलाओं को इस कार्यक्रम के प्रति जागरूक किया इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित ब्यूटीशियन केंद्र की और शिक्षिका हिना खान ने महिलाओं को कार्यक्रम की पूर्णता जानकारी उपलब्ध कराई वह नियमित रूप से सीखने के लिए महिलाओं को प्रेरित किया इस दौरान कार्यक्रम में हीरा टीआई से काउंसलर रोहित कुमार,अकाउंटेंट पिंकी नौटियाल,आदर्श कुमार,रोहित पाल,मीनाक्षी,वंश वर्मा,समशीदा आदि उपस्थित रहे.

हिमालयन इंस्टीट्यूट फॉर रूरल अवेकनिंग (हीरा T.I ) रुड़की के तत्वधान से मुख्यमंत्री हुनर योजना कार्यक्रम के अंतर्गत ....

Address

Saharanpur

Telephone

+918791853102

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Saharanpur Taza Samachar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Saharanpur Taza Samachar:

Videos

Share