Lifty Saini T-Stories

Lifty Saini T-Stories नमस्कार दोस्तों,
हमारे फेसबुक पेज पर आप सभी का स्वागत है।
यहां पर आपको क्राइम से जुड़ी ख़बरें मिलेंगे

13/07/2023

Jyoti Maurya Case : वायरल Latter की सच्चाई आई सामने। 1 करोड़ देने वाली बात पर हुआ बड़ा बवाल




-stories

jyoti maurya news
jyoti maurya case
jyoti maurya case latest news
sdm jyoti maurya
viral sdm jyoti maurya
alok maurya
alok mourya news
Manish Dubey news
sdm jyoti maurya case
jyoti maurya case next hearing
Manish Dubey love affair
jyoti maurya dairy
viral sdm jyoti maurya dairy
viral sdm news jyoti

Disclamir: इस वीडियो के माध्यम से समाज में घट रही घटनाओं को लोगों तक पहुंचा कर हम समाज को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। तथा इस वीडियो के माध्यम से किसी की भावनाओ को ठेस पहुंचाने का हमारा कोई उद्देश नही है

Copyright Disclaimer under section 107 of the copyright act 1976, allowance is made for fair use for purpose such a criticism, comment, news reporting, scholarship and research .
Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing, non profit, educational or personal use tips the balance in favour of fair use.

12/07/2023

Disclamir: इस वीडियो के माध्यम से समाज में घट रही घटनाओं को लोगों तक पहुंचा कर हम समाज को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। तथा इस वीडियो के माध्यम से किसी की भावनाओ को ठेस पहुंचाने का हमारा कोई उद्देश नही है

Copyright Disclaimer under section 107 of the copyright act 1976, allowance is made for fair use for purpose such a criticism, comment, news reporting, scholarship and research .
Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing, non profit, educational or personal use tips the balance in favour of fair use.

11/07/2023

SDM Jyoti Maurya Case में बुरे फंसे मनीष दुबे। इन तीन मामलों में पाए गए दोषी। Manish Dubey




-stories

J yoti Maurya Case News: यूपी की पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच का विवाद लगातार सुर्खियों में हैं. अब इस मामले में एक नई ख़बर सामने आई है. दराशल ये खबर ज्योति मौर्य के कथित प्रेमी मनीष दुबे से जुड़ी है महोबा में होमगार्ड जिला कमांडेंट के पद पर तैनात मनीष दुबे विभागीय जांच में दोषी पाए गए हैं. जांच के बाद मनीष दुबे के निलंबन की सिफारिश भी कर दी गई है. जानेंगे आखिर उस जांच रिपोर्ट में क्या है जिसके तहत मनीष दुबे दोषी पाए गए हैं वीडियो में आगे बढ़ने से पहले आपसे वही रिक्वेस्ट प्लीज चैनल को सब्सक्राइब कर बैल आइकन भी प्रेस करना ना भूले। ताकि हमारी नई वीडियो का नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक पहुंचा पाए।

आपको बता दें जांच में मनीष दुबे के 3 मामलों का जिक्र करते हुए विभाग की छवि को धूमिल करने का दोषी पाया गया है. जांच रिपोर्ट के आधार पर मनीष दुबे के निलंबन की सिफारिश कर दी गई है. जांच रिपोर्ट अब शासन को भेजी जाएगी. इसके बाद मनीष दुबे पर कार्रवाई तय होगी. डीआईजी संतोष सिंह ने अपनी जांच रिपोर्ट सोमवार देर रात करीब 10:00 डीजी होमगार्ड बीके मौर्या को सौंप दी थी

Darashal जांच में मनीष दुबे के तीन मामलों का जिक्र किया गया है. पहला एसडीएम ज्योति मौर्या के साथ उनके संबंध को लेकर ह जिसकी वजह से विभाग की छवि धूमिल हुई हैं जबकि दूसरा मामला अमरोहा जिले बताया जा रहा है कि मनीष दुबे के खिलाफ अमरोहा में एक महिला होमगार्ड ने गंभीर आरोप लगाया था. आरोप था कि कमांडेंट मनीष दुबे महिला होमगार्ड को अकेले में मिलने के लिए बुलाते हैं और जब महिला होमगार्ड मिलने नहीं गई तो उसकी ड्यूटी पर रोक लगा दी गई. महिला होमगार्ड ने इस मामले की शिकायत डीजी होम से भी की थी.

इस जांच रिपोर्ट में तीसरी और अहम शिकायत मनीष दुबे की पत्नी की ह , जिसमें मनीष दुबे की पत्नी ने जांच के दौरान लिखित बयान देकर आरोप लगाया कि शादी के बाद मनीष दुबे अब उससे 80 लाख रुपये दहेज की मांग रहे हैं.

आपको बता दें कि इस मामले में जांच के दौरान पहले पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य को भी तलब किया गया था तब उन्होंने कोई भी बयान देने से इनकार कर दिया था. मगर बाद में डीआईजी होमगार्ड संतोष सिंह को लिखित बयान देते हुए उन्होंने कहा था कि उनके पति आलोक मौर्य से उनका विवाद चल रहा है, जिसकी उन्होंने प्रयागराज के धूमनगंज थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी है. मामला कोर्ट में लंबित है उनको जो कुछ कहना होगा कोर्ट में कहेंगी.

वहीं दूसरी तरफ मनीष दुबे की पत्नी ने भी शुरुआत में अपना निजी मामला बताकर कुछ भी बयान देने से इनकार किया था. मगर बाद में मनीष दुबे की पत्नी की तरफ से भी दो पेज का लिखित बयान डीआईजी संतोष सिंह को दिया गया, जिसमें मनीष दुबे की पत्नी ने शादी के बाद दहेज मांगने का आरोप लगाया है.

फिलहाल मनीष दुबे की भूमिका को लेकर होमगार्ड विभाग की जांच पूरी हो गई है. जांच में होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे को उत्तर प्रदेश राजपत्रित अधिकारी सेवा नियमावली के तहत विभाग की छवि धूमिल करने का दोषी पाया गया है. और चरित्र भी संदिग्ध बताया गया है, जिसके आधार पर मनीष दुबे को निलंबित करने की सिफारिश की गई है. अब शासन जांच रिपोर्ट के आधार पर मनीष दुबे पर कार्रवाई तय करेगा, लेकिन माना जा रहा है कि शासन मनीष दुबे को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई के आदेश भी दे सकता।
देखते हैं मनीष पर क्या करवाई होती हैं हमारी नजर इस केस पर बनी हुई हैं जैसे ही कोई अपडेट आते हैं में जरूर आप तक पहुंचाने की कोशिश करूंगा।

Disclamir: इस वीडियो के माध्यम से समाज में घट रही घटनाओं को लोगों तक पहुंचा कर हम समाज को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। तथा इस वीडियो के माध्यम से किसी की भावनाओ को ठेस पहुंचाने का हमारा कोई उद्देश नही है

Copyright Disclaimer under section 107 of the copyright act 1976, allowance is made for fair use for purpose such a criticism, comment, news reporting, scholarship and research .
Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing, non profit, educational or personal use tips the balance in favour of fair use.

10/07/2023

SDM Jyoti Maurya News : आलोक मौर्या और ज्योति के छुपे राज आए सामने। Alok Maurya, SDM Jyoti






बीते कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में PCS अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच का विवाद लगातार सुर्खियों में छाया हुआ । जिस पर देश का हर नागरिक अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है तो चलिए आज हम आपको ज्योति और आलोक के संघर्ष की कहानी से रूबरू करा देते है कहानी को सुरु करू उससे पहले आपसे वही रिक्वेस्ट ह सब्सक्राइब करना मत भूलना।

आइए अब बात करे पीसीएस अधिकारी की टी
उत्तर प्रदेश के बनारस की रहने वालीं ज्योति मौर्य के पिता एक छोटी सी चक्की की दुकान चलाते हैं, जिस पर उनका पूरा परिवार निर्भर है. ज्योति की शादी तब हुई जब वह ग्रेजुएशन कर रही थीं. बता दें कि साल 2010 में ज्योति मौर्य की शादी हुई और शादी के बाद ही उन्होंने ग्रेजुएशन पूरा किया. ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्या ने ग्रेजुएशन पूरा होते ही, उन्हें प्रयागराज में यूपीपीसीएस की कोचिंग करवाई. क्योंकि ज्योति पढ़ने लिखने में बहुत तेज थीं. फिर साल 2015 में पीसीएस में ज्योति का चयन हुआ. 2015 की पीसीएस परीक्षा में उन्होंने 16वीं रैंक हासिल की. और इसी वर्ष उन्होंने दो बाटियों को जन्म दिया। जो मौजूदा समय में उनके साथ ही रह रही हैं

Disclamir: इस वीडियो के माध्यम से समाज में घट रही घटनाओं को लोगों तक पहुंचा कर हम समाज को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। तथा इस वीडियो के माध्यम से किसी की भावनाओ को ठेस पहुंचाने का हमारा कोई उद्देश नही है

Copyright Disclaimer under section 107 of the copyright act 1976, allowance is made for fair use for purpose such a criticism, comment, news reporting, scholarship and research .
Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing, non profit, educational or personal use tips the balance in favour of fair use.

09/07/2023

Pakistan News : Pubg के प्यार कि खातिर पाकिस्तानी सीमा हैदर। पाकिस्तान की सीमा लांघ भारत आई


-stories

Noida News: प्यार इस दुनिया का ऐसा एहसास जिसके बाद दिन रात, भूख प्यास सब पीछे छूट जाती हैं
इस्क के खुमार में इतनी ताकत होती है जो हम कभी सोच भी नहीं सकते ये हमसे वो भी करा सकता है कमाल तो देखिए ये कब होजाए
लोगों को पता ही नहीं चलता कि वो प्यार करते-करते कब जुनूनी हो जाते हैं और इसके लिए कोई भी हदें कोई भी सीमा पार कर जाते हैं. ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा से सामने आया है, जहां PUBG खेलने के दौरन एक पाकिस्तानी महिला को भारतीय युवक से प्यार हो गया. महिला प्यार में इतनी पागल हों गई की प्रेमी युवक के लिए अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से सीधे भारत के ग्रेटर नोएडा पहुंच गई. फिलहाल पुलिस, महिला और युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही ह क्या हैं पूरा मामला, कैसे ये प्यार इतना परवान चढ़ा की सारी सीमाएं लांघ डाली। आगे बड़ने से पहले वीडियो को अगर youtube पर देख रहे हो तो channel को subscribe कर bell icon press कर लीजिए। और अगर facebook पर देख रहे हैं तो पेज को follow करना ना भूले

Disclamir: इस वीडियो के माध्यम से समाज में घट रही घटनाओं को लोगों तक पहुंचा कर हम समाज को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। तथा इस वीडियो के माध्यम से किसी की भावनाओ को ठेस पहुंचाने का हमारा कोई उद्देश नही है

Copyright Disclaimer under section 107 of the copyright act 1976, allowance is made for fair use for purpose such a criticism, comment, news reporting, scholarship and research .
Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing, non profit, educational or personal use tips the balance in favour of fair use.

08/07/2023

SDM ज्योति मौर्या की कहानी में ट्विस्ट। इन 6 आरोपों ने सबको चौकाया। CM Yogi।Alok Maurya।Manish Dubey



-stories

SDM Jyoti Maurya Story: बनारस की रहने वाली एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति सफाईकर्मी आलोक मौर्य के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।
: हालांकि ये स्टोरी केवल छह आरोपों के इर्द-गिर्द ही घूमती नजर आ रही है आइए जानते है ज्योति मौर्या और आलोक की पूरी कहानी आखिर है क्या। और क्या हैं ये छह आरोप। Chatva aarop आपको सोचने पर मजबूर कर देगा।

Disclamir: इस वीडियो के माध्यम से समाज में घट रही घटनाओं को लोगों तक पहुंचा कर हम समाज को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। तथा इस वीडियो के माध्यम से किसी की भावनाओ को ठेस पहुंचाने का हमारा कोई उद्देश नही है

Copyright Disclaimer under section 107 of the copyright act 1976, allowance is made for fair use for purpose such a criticism, comment, news reporting, scholarship and research .
Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing, non profit, educational or personal use tips the balance in favour of fair use.

07/07/2023

SDM Jyoti Maurya बोली किसी का बा** नहीं कर सकता सस्पेंड। सीएम योगी को दे डाली खुली चुनौती





Sdm Jyoti Maurya का मामला पूरे देश में इतना बड़ा charha का विषय बन जायेगा ये तो खुद sdm साहीबा ने भी नही सोचा होगा। की पूरा देश एक सुर में उनको इस्तीफा देने सऔर स्पेंड करने की मांग करेगा ।
लेकिन ज्योति maurya ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए बड़ा फैसला कर लिया ह और इस्तीफा देने की बात पर भी चुप्पी तोडी है ज्योति मोर्या ने अपनी
बात रखते हुए क्या कुछ कहा ह जानने के लिए वीडियो को एंड tk देखिएगा। और ऐसी की तमाम अपडेट्स की लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर बैल आइकन भी प्रेस कर लीजिएगा

तो दोस्तो आज हम आपको यहीं बताने वाले ह की क्या ज्योति मोर्या सच में इस्तीफा देंगी, सस्पेंड होंगी या होने वाली ही । जानेंगे पूरी रिपोर्ट
और क्या कहता है कानून

आपको बता दे पति ने पत्नी को पढ़ाकर PCS अधिकारी बनाया तो पत्नी ने अफसर बनने के बाद पति से पल्ला झाड़ लिया! सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह की ही बातें पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य को लेकर की जा रही हैं. मगर कानूनी दांवपेच में देखें तो ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच का विवाद अब अदालत में पहुंच चुका है. ज्योति मौर्या ने होमगार्ड विभाग के द्वारा शुरू की गई जांच में बयान देने से भी मना कर दिया है.

अब अदालत में ही अपना पक्ष रखेंगी ज्योति

सफाईकर्मी आलोक मौर्य की अफसर पत्नी ज्योति मौर्य ने कहा की अब वो अदालत में ही अपना पक्ष रखेंगी. जी हां दोस्तों ज्योति मौर्य ने डीजी होमगार्ड के आदेश पर शुरू हुई जांच में बयान दर्ज कराने के लिए भेजे गए नोटिस का जवाब देते हुए साफ कहा है कि यह उनका व्यक्तिगत और पारिवारिक मामला है और इसके लिए वह सिर्फ अदालत में ही अपना पक्ष रखेंगी.

आलोक ने ज्योति पर लगाए हैं ये संगीन आरोप

बता दें कि बरेली में सेमीखेड़ा चीनी मिल की जीएम पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य के पति ने आरोप लगाया है कि होमगार्ड में जिला कमांडेंट मनीष दुबे से उनकी पत्नी का अफेयर चल रहा है. आलोक का आरोप था कि मनीष दुबे के साथ मिलकर ज्योति मौर्य उनकी हत्या करवा सकती हैं. वहीं, आलोक मौर्य की शिकायत पर डीजी होमगार्ड बीके मौर्य ने मनीष दुबे के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं.

होमगार्ड के डीआईजी को मिली जांच

जांच होमगार्ड के डीआईजी संतोष सिंह को दी गई है. इसी जांच में डीआइजी ने ज्योति मौर्य को नोटिस देकर बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था. इस पर ज्योति मौर्य ने लिखित तौर पर नोटिस का जवाब देते हुए कहा है कि यह उनका व्यक्तिगत मामला है, जिसके लिए वह अदालत में लड़ाई लड़ रही हैं. उनका मामला कोर्ट में विचाराधीन है. वह अब कोर्ट में ही अपना पक्ष रखेंगी.

सस्पेंशन और इस्तीफे की खबरें निकलीं कोरी अफवाह…

वहीं, सोशल मीडिया पर ज्योति मौर्य के इस्तीफे और सस्पेंशन की खबर जो लगातार वायरल हो रही है. इसपर पड़ताल की गई तो पता चला की ना तो ज्योति मौर्य ने कोई इस्तीफा दिया है और ना ही उनका सस्पेंशन हुआ है. ज्योति मौर्य अभी भी बरेली में स्थित सेमी खेड़ा सहकारी चीनी मिल में जीएम के पद पर कार्यरत हैं. वह नियमित रूप से विभागीय कामकाज देख रही हैं.

वहीं एक बातचीत में ज्योति मौर्य ने साफ कहा कि आलोक ने खुद को ग्राम पंचायत अधिकारी बताकर धोखे से उनसे शादी की थी. मामला पारिवारिक न्यायालय में भी चल रहा है, वे अपने जीवन में स्वतंत्र रूप से आगे बढ़ रही हैं. और ऐसे है देश सेवा करती रहेंगी। यही इन sdm साहिबा के तो हौंसले बुलंद ह। इस्तीफा देना तो छोड़ ही दीजिए वो तो उल्टा पति आलोक ही फसाने में लगी है इस पूरे मामले पर आपकी क्या राय है कॉमेंट बॉक्स में हमे जरूर बताएगा

Disclamir: इस वीडियो के माध्यम से समाज में घट रही घटनाओं को लोगों तक पहुंचा कर हम समाज को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। तथा इस वीडियो के माध्यम से किसी की भावनाओ को ठेस पहुंचाने का हमारा कोई उद्देश नही है

Copyright Disclaimer under section 107 of the copyright act 1976, allowance is made for fair use for purpose such a criticism, comment, news reporting, scholarship and research .
Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing, non profit, educational or personal use tips the balance in favour of fair use.

07/07/2023

SDM Jyoti Maurya बोली किसी का बा** नहीं कर सकता सस्पेंड। सीएम योगी को दे डाली खुली चुनौती





Sdm Jyoti Maurya का मामला पूरे देश में इतना बड़ा charha का विषय बन जायेगा ये तो खुद sdm साहीबा ने भी नही सोचा होगा। की पूरा देश एक सुर में उनको इस्तीफा देने सऔर स्पेंड करने की मांग करेगा ।
लेकिन ज्योति maurya ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए बड़ा फैसला कर लिया ह और इस्तीफा देने की बात पर भी चुप्पी तोडी है ज्योति मोर्या ने अपनी
बात रखते हुए क्या कुछ कहा ह जानने के लिए वीडियो को एंड tk देखिएगा। और ऐसी की तमाम अपडेट्स की लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर बैल आइकन भी प्रेस कर लीजिएगा

तो दोस्तो आज हम आपको यहीं बताने वाले ह की क्या ज्योति मोर्या सच में इस्तीफा देंगी, सस्पेंड होंगी या होने वाली ही । जानेंगे पूरी रिपोर्ट
और क्या कहता है कानून

आपको बता दे पति ने पत्नी को पढ़ाकर PCS अधिकारी बनाया तो पत्नी ने अफसर बनने के बाद पति से पल्ला झाड़ लिया! सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह की ही बातें पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य को लेकर की जा रही हैं. मगर कानूनी दांवपेच में देखें तो ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच का विवाद अब अदालत में पहुंच चुका है. ज्योति मौर्या ने होमगार्ड विभाग के द्वारा शुरू की गई जांच में बयान देने से भी मना कर दिया है.

अब अदालत में ही अपना पक्ष रखेंगी ज्योति

सफाईकर्मी आलोक मौर्य की अफसर पत्नी ज्योति मौर्य ने कहा की अब वो अदालत में ही अपना पक्ष रखेंगी. जी हां दोस्तों ज्योति मौर्य ने डीजी होमगार्ड के आदेश पर शुरू हुई जांच में बयान दर्ज कराने के लिए भेजे गए नोटिस का जवाब देते हुए साफ कहा है कि यह उनका व्यक्तिगत और पारिवारिक मामला है और इसके लिए वह सिर्फ अदालत में ही अपना पक्ष रखेंगी.

आलोक ने ज्योति पर लगाए हैं ये संगीन आरोप

बता दें कि बरेली में सेमीखेड़ा चीनी मिल की जीएम पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य के पति ने आरोप लगाया है कि होमगार्ड में जिला कमांडेंट मनीष दुबे से उनकी पत्नी का अफेयर चल रहा है. आलोक का आरोप था कि मनीष दुबे के साथ मिलकर ज्योति मौर्य उनकी हत्या करवा सकती हैं. वहीं, आलोक मौर्य की शिकायत पर डीजी होमगार्ड बीके मौर्य ने मनीष दुबे के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं.

होमगार्ड के डीआईजी को मिली जांच

जांच होमगार्ड के डीआईजी संतोष सिंह को दी गई है. इसी जांच में डीआइजी ने ज्योति मौर्य को नोटिस देकर बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था. इस पर ज्योति मौर्य ने लिखित तौर पर नोटिस का जवाब देते हुए कहा है कि यह उनका व्यक्तिगत मामला है, जिसके लिए वह अदालत में लड़ाई लड़ रही हैं. उनका मामला

06/07/2023

SDM Jyoti Maurya शादी कार्ड मामले में बुरी फसी। आलोक मोर्या के गांव वालों ने खोल दी सारी पोल





उत्तर प्रदेश की पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी ह
इस बीच ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य की शादी का साल 2010 का कार्ड वायरल हो गया. जिसमें आलोक के नाम के साथ ग्राम पंचायत अधिकारी लिखा हुआ है. शादी के कार्ड में आलोक मौर्य को ग्राम पंचायत अधिकारी बताया गया है, जबकि वह प्रयागराज में पंचायती राज विभाग में चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्यरत हैं. ऐसे में आलोक मौर्य के निवास स्थान आजमगढ़ के मेघनगर तहसील अंतर्गत बछवल गांव वालों से banchit में नया खुलासा हुआ। उसके बाद से

बता दें कि आलोक मौर्य की पत्नी ज्योति मौर्य वर्तमान में बरेली के शुगर मिल में जीएम के पद पर तैनात हैं. वाराणसी की रहने वालीं PCS अधिकारी ज्योति ने पति और उनके परिवार पर दहेज मांगने का आरोप लगाया है. वहीं, आलोक का आरोप है कि ज्योति ने उनकी हत्या की साजिश रची है. साल 2010 में दोनों की शादी हुई थी.
लेकिन जब बछवल गांव में आलोक मौर्य के पिता से बातचीत करने की कोशिश की,
तो उन्होंने इस मामले पर बात करने से ही मना कर दिया. वहीं, बछवल गांव के ग्रामीणो से banchit में पता चला है जो

बछवल गांव के ग्रामीण विजय शंकर पांडेय ने बताया कि जो भी हुआ है, वो बहुत गलत हुआ है. मास्टर साहब यानी (आलोक के पिता) ने अपने खून-पसीने की कमाई से बहू को पढ़ाने में लगा दिया था. नहीं तो (ज्योति मौर्य) की औकात नहीं है कि वो वहां तक पहुंच पाए. मास्टर साहब ने पैसे से पूरी ताकत लगा दी थी. उन्होंने बताया कि ज्योति जी ने यह बहुत ही घिनौना काम किया है.
वही एक दूसरे सक्स
नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इलाहाबाद में रहकर अच्छी कोचिंग, अच्छी पढ़ाई और सारी व्यवस्था ज्योति मौर्य को मिली. पूरा परिवार उनके लिए लगा रहा, क्योंकि वो पढ़ने में तेज थी.

हालांकि जब शादी के कार्ड में आलोक मौर्य को ग्राम पंचायत अधिकारी के तौर पर लिखे जाने से जुड़े सवाल उसने पूछे गए। तो उन्होंने उन्होंने बताया की ज्योति मौर्य के पक्ष) ने जो कार्ड छपवाया था उसमें आलोक मौर्य को ग्राम पंचायत अधिकारी लिखा गया था. हमारे गांव में शादी के कार्ड में केवल आलोक मौर्य का नाम था, उसमें कोई पदलिखा ही नही गया था.

गांव वालों से बातचीत में जब इस बात की भी पुष्टि की गई कि आखिर विवाह के दरमियान छपे कार्ड में झूठ बोलकर सफाई कर्मी को ग्राम विकास अधिकारी पद पर बताया गया और विवाह कराया गया तो इसकी भी सफाई गांव वालों ने अपने तरीके से दी. उनका कहना है कि गांव में बटे किसी भी कार्ड पर किसी परकार के पद का जिक्र नहीं था और जिस कार्ड की चर्चा हो रही है वह कार्ड खुद लड़की वालों ने बाटा था जिसका जानकारी उन्हें भी नहीं है.

वहीं, इसी गांव के ही डॉ. दुर्गा प्रताप नामक व्यक्ति ने बताया कि हमारा गांव पढ़े-लिखे लोगों का गांव है. यहां के लोग बहुत बड़े-बड़े उच्च पदों पर रहे हैं. हमारे गांव की यह परपंरा रही है कि लोग बहूओं को बेटियों की तरह देखते है और उन्हें पढ़ाते भी ह. मास्टर साहब ने बहू को पढ़ाया और उसमें पति आलोक ने भी पूरा सहयोग किया.

उन्होंने कहा कि जिस परिवार ने, जिस ससुर ने त्याग करके उनको (ज्योति) को इतना ऊंचाया उठाया. जब वह उठ गई तो अपने ही पति को हिकारत भरी नजरों से देखने लगी. ये उन्होंने बिलकुल अच्छा नहीं किया। तो दोस्तो ये थे आलोक के गांव वालों से हुई banchit। जिसके बाद आपकी अपनी क्या राय है कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएगा

Disclamir: इस वीडियो के माध्यम से समाज में घट रही घटनाओं को लोगों तक पहुंचा कर हम समाज को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। तथा इस वीडियो के माध्यम से किसी की भावनाओ को ठेस पहुंचाने का हमारा कोई उद्देश नही है

Copyright Disclaimer under section 107 of the copyright act 1976, allowance is made for fair use for purpose such a criticism, comment, news reporting, scholarship and research .
Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing, non profit, educational or personal use tips the balance in favour of fair use.

05/07/2023

Varanasi news : लड़की के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया पति, गुस्साई पत्नी ने की जबरदस्त धुनाई




वाराणसी के
शिवपुर थाना क्षेत्र के तरना इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट में रविवार सुबह आठ बजे एक विवाहिता ने अपने पति को उसकी प्रमिला के साथ रंगे हाथों पकड़ कर जबरदस्त पिटाई कर दी। जिसके बाद aapartmant में बड़ा बवाल हो गया
आरोप है कि पति किसी दूसरी महिला के साथ रह रहा था। हालकी भीड़ जुटने पर किसी तरह पत्नी के चंगुल से छूटकर पति वहां से फरार हो गया। बाद में लोगों ने महिला को भी वहां से समझा-बुझाकर वापस भेज दिया। यह भी बता दें कि अभी कुछ दिन पूर्व पत्नी द्वारा अपने पति सास-ससुर और देवर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
आखिर क्या है पूरा मामला जानेंगे लेकिन अगर इस वीडियो को youtube पर देख रहे हैं तो चैनल को सब्सक्राइब कर लीजिए और facebook पर देख रहे हैं तो page को follow करना ना भूलें।

Disclamir: इस वीडियो के माध्यम से समाज में घट रही घटनाओं को लोगों तक पहुंचा कर हम समाज को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। तथा इस वीडियो के माध्यम से किसी की भावनाओ को ठेस पहुंचाने का हमारा कोई उद्देश नही है

Copyright Disclaimer under section 107 of the copyright act 1976, allowance is made for fair use for purpose such a criticism, comment, news reporting, scholarship and research .
Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing, non profit, educational or personal use tips the balance in favour of fair use.

04/07/2023

Ghaziabad Crime News : इश्क में अंधे आशिक ने लगाई जान की बाजी। प्रेमिका का रो रोकर बुरा हाल

UP Crime News कुछ नज़र आता नहीं उस के सिवा
हसरत-ए-दीदार ने आँखों को अंधा कर दिया,
जी हां आज हम ऐसे ही इश्क में अंधे हुए आशिक की कहानी सुनाने जा रहे हैं जिसने एक बार अपनी प्रमिका का दीदार करने के लिए जान ही गवा दी। इस कांड की चर्चा लगातार सुर्खिया बटोर रही हैं कहानी मे आगे बड़ने से पहले youtube पर देख रहे हैं तो chaneel को subscribe करलो और अगर facebook पर देख रहे हैं तो पेज को follow करना ना भूले।


-stories


Disclamir: इस वीडियो के माध्यम से समाज में घट रही घटनाओं को लोगों तक पहुंचा कर हम समाज को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। तथा इस वीडियो के माध्यम से किसी की भावनाओ को ठेस पहुंचाने का हमारा कोई उद्देश नही है

Copyright Disclaimer under section 107 of the copyright act 1976, allowance is made for fair use for purpose such a criticism, comment, news reporting, scholarship and research .
Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing, non profit, educational or personal use tips the balance in favour of fair use.

03/07/2023

Meghalya High Court : 16 साल की लड़की सेक्स संबंधी फैसले लेने में सक्षम। Pocso मामले मे दिया फैसला


-stories

Pocso यानी प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल afee सेज एक्ट 2012 से जुड़े एक मामले में
मेघालय हाईकोर्ट ने नाबालिग पर यौन उत्पीड़न से संबंधित पॉक्सो एक्ट की धारा 3 और 4 के तहत अपराध के लिए दर्ज एफआईआर रद्द करते हुए माना कि 16 वर्षीय किशोर किशोरी यौन संबंध के विषय में सचेत निर्णय लेने में सक्षम है।
जस्टिस डब्ल्यू डिएंगदोह की पीठ ने कहा,

उस आयु वर्ग (यानी लगभग 16 वर्ष की आयु के नाबालिग का संदर्भ) के किशोर के शारीरिक और मानसिक विकास को देखते हुए यह तर्कसंगत मानेगा कि ऐसा व्यक्ति संभोग के वास्तविक कार्य में अपनी भलाई के संबंध में सचेत निर्णय लेने में सक्षम है।"
Disclamir: इस वीडियो के माध्यम से समाज में घट रही घटनाओं को लोगों तक पहुंचा कर हम समाज को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। तथा इस वीडियो के माध्यम से किसी की भावनाओ को ठेस पहुंचाने का हमारा कोई उद्देश नही है

Copyright Disclaimer under section 107 of the copyright act 1976, allowance is made for fair use for purpose such a criticism, comment, news reporting, scholarship and research .
Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing, non profit, educational or personal use tips the balance in favour of fair use.

02/07/2023

Jabalpur News : अनोखी शादी में देखने को मिला दुल्हन का Tractor स्टंट।

#जबलपुर



Jabalpur: शादी के मंडप में ट्रैक्टर चलाकर पहुंची दुल्हन, एक हाथ से संभाला स्टेयरिंग दूसरे से की आतिशबाजी

भारत दुनियां का एकमात्र ऐसा देश है जहां शादियों को लेकर हमेशा अलग दिवानगी देखी जाती हैं। यही कारण है कि देश में कई शादियां अपने अजीबो गरीब अंदाज के लिए याद भी की जाती हैं हालही में
जबलपुर शहर में हुई एक शादी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियो में दुल्हन एक हाथ से ट्रैक्टर चलाकर मंडप में वर माला लेकर पहुंचती है। वही दूसरे हाथ से आतिशबाजी भी करती हुई नजर आ रही है
आईए जानते हैं दुल्हन के ऐसा करने का क्या कारण था वीडियो में आगे भड़ने से पहले अगर आपने अभी तक हमारे चैनल को subs नहीं किया है तो subs कर बैल icon भी press kr लीजिए ताकि हमारी वीडियो ka notifi सबसे पहले आप तक पाउच जाए।

दोस्तो मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में हुई एक अनोखी शादी की चर्चा जोर शोर से हो रही है। इस अनोखी शादी की खास बात थी कि इसमें किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाली दुल्हन खुद ट्रैक्टर चलाकर शादी के मंडप तक पहुंची। दुल्हन का अनोखा अंदाज देखकर वर और वधु पक्ष के लोग काफी खुश हुए। वहीं वर पक्ष के लोगों ने कहा कि हमारे घर में बहू नहीं बेटी आ रही है।

दरअसल जमुनिया गांव निवासी अखिल पटेल की शादी दमोह में रहने वाली शिवानी के साथ तय हुई थी। दोनों परिवार खेती किसानी का काम करते हैं। शिवानी भी अपने परिवार का खेती किसानी में हाथ बटाती हैं, जिसके चलते उसे ट्रैक्टर चलाना भी आता है। वर पक्ष की इच्छा थी कि शादी में कुछ ऐसा किया जाए जो यादगार बन जाए। इसलिए जब दुल्हन को शादी के मंडप में पहुंचना था, तो वह वरमाला लेकर ट्रैक्टर चलाते हुए स्टेज पर पहुंची। दुल्हन को इस तरह ट्रैक्टर पर देखकर घराती और बराती दोनों ही हैरान रह गए। दुल्हन शिवानी जहां एक हाथ से ट्रैक्टर का स्टेयरिंग संभाल रही थी, तो वहीं दूसरे हाथ से आतिशबाजी भी कर रही थी। इस अनोखी शादी की सोशल मीडिया पर भी जमकर चर्चा हो रही है और अनोखी शादी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। लोग शिवानी के अंदाज की काफी तारीफ भी कर रहे हैं।
पाटन के जमुनिया गांव में रहने वाले अखिल पटेल जबलपुर में निर्माणाधीन फ्लाई ओवर ब्रिज की कंपनी में कार्यरत है, इसके साथ ही वे अपने जमुनिया गांव में खेती का काम भी देखते है। वहीं दुल्हन शिवानी भी दमोह में अपने परिवार के साथ खेती का काम देखती रही, उन्होंने कहा वह अपने ससुराल की खेती में भी पति की मदद करेगी।

01/07/2023

Muzaffarnagar News : लुटेरी दुल्हन सुहागरात को ही लाखों के जेवर लेकर हुए फरार । Luteri Dulhan

राजकुमार राव की फिल्म डोली की डोली अपने जरूर देखी होगी कैसे दुल्हन बनी लड़की ससुराल वालों का रातों रात सारा माला लुटकर रफूचक्कर हो जाती थी ठीक ऐसे ही

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar News) जनपद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक नई नवेली दुल्हन अपने ससुराल वालों को बेहोश कर लाखों रुपए का माल लुटकर रफूचक्कर हो गई. पीड़ित दूल्हे पक्ष ने इसकी सूचना थाने में दी है. जिसपर पुलिस ने लुटेरी दुल्हन सहित तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. आइए जानते हैं आख़िर क्या हैं पूरा मामला कैसे पीड़ित परिवार दुल्हन पक्ष के झांसे मे आया। वीडियो में आगे भड़ने से पहले हमारे चैनल सब्सक्राइब कर bell icon press कर लीजिए ताकि आने वाली वीडियो का notification सबसे पहले आप तक पहुंचा जाए।




-stories

Disclamir: इस वीडियो के माध्यम से समाज में घट रही घटनाओं को लोगों तक पहुंचा कर हम समाज को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। तथा इस वीडियो के माध्यम से किसी की भावनाओ को ठेस पहुंचाने का हमारा कोई उद्देश नही है

Copyright Disclaimer under section 107 of the copyright act 1976, allowance is made for fair use for purpose such a criticism, comment, news reporting, scholarship and research .
Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing, non profit, educational or personal use tips the balance in favour of fair use.

30/06/2023

UP News : महिला SDM Case में आया नया मोड़ । बेवफ़ा पत्नी पर सफ़ाईकर्मी पति का एक और बड़ा खुलासा

UP: महिला SDM पर सफाईकर्मी पति का नया सनसनीखेज खुलासा, कहा-पत्नी रोजाना करती है छह लाख की वसूली, डायरी में राज

इन दिनों बरेली में तैनात पीसीएस अफसर के खिलाफ सफाईकर्मी पति ने मोर्चा खोल रखा है।
अफसर पत्नी और सफाईकर्मी पति के बीच छिड़ी रार अब तेज होती जा रही है। आरोप-प्रत्यारोप के बीच पीसीएस अफसर की वसूली वाली सौ पेज की डायरी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। यह डायरी महिला पीसीएस अफसर के पति ने ही वायरल की है। आरोप है की उसकी पत्नी ज्योती मौर्य हर महीने छ लाख तक की वसूली करती हैं
पति की ओर से वायरल की गई वसूली की डायरी को लेकर आला अफसर भी हैरान हैं। जिसके बाद बेवफा पत्नी अब फसती हुई नजर आ रही है जिले के विहार ब्लॉक के गोगहर में तैनात सफाईकर्मी आलोक का दावा है कि डायरी में उसकी बीवी के हर दिन की वसूली का लेखा-जोखा है।
वह जितनी वसूली करती हैं, उसका हर रोज डायरी में विवरण दर्ज किया करती थी डायरी में दर्ज हिसाब-किताब के आधार पर पति का दावा है कि उसकी अफसर पत्नी ने हर माह छह लाख रुपये अवैध तरीके से कमाए हैं।
आपको बता दें ज्योति मौर्य की डायरी के हर पन्ने के ऊपर और नीचे स्वास्तिक चिन्ह बना हुआ है. साथ ही इस पर शुभ-शुभ भी लिखा हुआ है. इसके बाद हर पन्ने पर किससे कितना पैसा मिला इसका जिक्र भी है. आलोक का दावा है कि यह लिखावट ज्योति की है.


ज्योति मौर्य की नियुक्ति 2019 से 2021 के बीच कौशांबी के चायल तहसील में हुई थी. इस दौरान डायरी में भ्रष्टाचार से मिले पैसों का हिसाब-किताब लिखा है. अक्टूबर 2021 की ही बात करें तो ज्योति ने सिर्फ एक महीने में अनऑफिशियली 6 लाख 4 हजार रुपये कमाए. इसमें यह भी उल्लेख है कि आपूर्ति निरीक्षक को 15,000 रुपये और विपणन निरीक्षक को 16,000 रुपये प्रति माह भुगतान किया जाता है. हर पन्ने पर महीने के हिसाब से भ्रष्टाचार से मिले पैसे का जिक्र है.
😍😱 इतना ही नहीं बीते कुछ दिनों पहले ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आलोक ने पत्नी और जिला कैमेंडेट होमगार्ड्स के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी जिसमे कहा गया था की दोनो के बीच अवैध रिश्ते ही और जब आलोक ने पत्नी को रंगे हाथो पकड़ा था तो दोनो ने ही उसको जान से मारने की धमकी भी दी थी जब उसने भागकर जान बचाई थी
आलोक ने आरोप लगाया, “एक हफ्ते पहले मुझे फोन किया गया और कहा गया कि स्वेच्छा से तलाक ले लो नहीं तो मुझे मार दिया जाएगा. वह आए दिन मुझे 376 में फंसाने की धमकी देती है. पत्नी ने धूमनगंज थाने में दहेज का झूठा मुकदमा दर्ज कराया है.

ज्योति पर लगे आरोपों में कितनी सच्चाई है यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. ज्योति के पति आलोक मौर्य ने इस मामले में होम गार्ड मुख्यालय में शिकायत दर्ज करायी है. उनकी शिकायत के बाद होम गार्ड डीजी वीके मौर्य ने मामले की जांच प्रयागराज के डिप्टी कमांडेंट जनरल संतोष कुमार को सौंपी है उन्होंने पति का बयान दर्ज कर लिया है अब बरेली शुगर फैक्ट्री में प्रबंध निदेशक पद पर तैनात महिला अफसर की जांच होने जा रही है.फिलहाल अफसर पत्नी ने पहले ही अपने पति पर मोबाइल हैक करने का आरोप लगाते हुए अधिकारियों से शिकायत की थी। जिसकी जांच एडीपीआरओ को सौंपी गई है।



अभी जांच रिपोर्ट आने का इंतजार है। इससे पहले यह
पीसीएस अफसर प्रयागराज जिले में तैनात रही हैं। और लंबे समय तक यहां एसडीएम के पद पर दायित्व का निर्वहन कर चुकी हैं। कहा जा रहा है कि अगर गहराई से जांच की गई तो वायरल की गई वसूली वाली डायरी आलोक की धोखेबाज पत्नी के लिए मुसीबत बढ़ा सकती है। और उसको अपनी नौकरी गंवाने के साथ साथ जेल की हवा भी खानी पड़ सकती हैं दोस्तो जैसे ही जॉच रिपोर्ट आती हैं हम वीडियो लेकर हाज़िर होंगे। तब तक आप हमारे चैनल को subsc कर फैमिली का हिस्सा बनिए।





Disclamir: इस वीडियो के माध्यम से समाज में घट रही घटनाओं को लोगों तक पहुंचा कर हम समाज को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। तथा इस वीडियो के माध्यम से किसी की भावनाओ को ठेस पहुंचाने का हमारा कोई उद्देश नही है

Copyright Disclaimer under section 107 of the copyright act 1976, allowance is made for fair use for purpose such a criticism, comment, news reporting, scholarship and research .
Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing, non profit, educational or personal use tips the balance in favour of fair use.

Address

Vill/Nandpur, Post/Rampur Maniharan
Saharanpur
247451

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Lifty Saini T-Stories posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Lifty Saini T-Stories:

Videos

Share