The Rohtak District - रोहतकी

The Rohtak District -  रोहतकी Rohtak District Page provide you useful information related to Rohtak district. News Related to Roht It lies 70 kilometres north west of New Delhi.
(26)

Rohtak is the sixth most populous city in Haryana as per the 2011 census with population of 374,292 and has literacy rate of 84.08. Rohtak is a city and the administrative headquarters of the Rohtak district in the Indian state of Haryana. Rohtak forms a part of the National Capital Region (NCR).

03/07/2024
कांग्रेस पार्टी की आज होने जा रही है धन्यवाद यात्रा शाम 4 बजे ।।
29/06/2024

कांग्रेस पार्टी की आज होने जा रही है धन्यवाद यात्रा शाम 4 बजे ।।

प्रदेश व रोहतक की बेटी शेफाली वर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के साथ चेन्नई में हो रहे महिला टेस्ट मैच में आज रिकॉर्डों की झड़ी ल...
29/06/2024

प्रदेश व रोहतक की बेटी शेफाली वर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के साथ चेन्नई में हो रहे महिला टेस्ट मैच में आज रिकॉर्डों की झड़ी लगा दी। पहला रिकॉर्ड 194 गेंदों पर 200 रन, दूसरा एक पारी में 8 छक्के (पिछला केवल 2 था), तीसरा पहले विकेट के लिये 292 की स्मृति मंधाना के साथ साझेदारी।
शानदार प्रदर्शन के लिये बधाई और शुभकामनाएं।

🌳🌴🌴कुछ जगहों पर वृक्षारोपण को गंभीरता से लिया जा रहा है।इस नेक कार्य में शामिल होने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद🙏🙏
29/06/2024

🌳🌴🌴कुछ जगहों पर वृक्षारोपण को गंभीरता से लिया जा रहा है।
इस नेक कार्य में शामिल होने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद🙏🙏

25/06/2024
उत्तराखण्ड के चार धाम कैसे पहुँचे फ़ोटोज़ के माध्यम से देखे.
25/06/2024

उत्तराखण्ड के चार धाम कैसे पहुँचे फ़ोटोज़ के माध्यम से देखे.

*रोडवेज की बसों में पीने के पानी प्रबंध हेतु*इस पोस्ट को जितना जल्दी से जल्दी हो सकता है शेयर करो जितना ज्यादा से ज्यादा...
20/06/2024

*रोडवेज की बसों में पीने के पानी प्रबंध हेतु*

इस पोस्ट को जितना जल्दी से जल्दी हो सकता है शेयर करो जितना ज्यादा से ज्यादा हो सकता है शेयर करो ताकि गर्मी में बसों में भी पानी का इंतजाम हो सके।

आहार के नियम भारतीय 12 महीनों अनुसार~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~ #चैत्र ( मार्च-अप्रैल) – इस महीने में गुड का सेवन करे क्योक...
03/06/2024

आहार के नियम भारतीय 12 महीनों अनुसार
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

#चैत्र ( मार्च-अप्रैल) – इस महीने में गुड का सेवन करे क्योकि गुड आपके रक्त संचार और रक्त को शुद्ध करता है एवं कई बीमारियों से भी बचाता है। चैत्र के महीने में नित्य नीम की 4 – 5 कोमल पतियों का उपयोग भी करना चाहिए इससे आप इस महीने के सभी दोषों से बच सकते है। नीम की पतियों को चबाने से शरीर में स्थित दोष शरीर से हटते है।

#वैशाख (अप्रैल – मई)- वैशाख महीने में गर्मी की शुरुआत हो जाती है। बेल पत्र का इस्तेमाल इस महीने में अवश्य करना चाहिए जो आपको स्वस्थ रखेगा। वैशाख के महीने में तेल का उपयोग बिल्कुल न करे क्योकि इससे आपका शरीर अस्वस्थ हो सकता है।

#ज्येष्ठ (मई-जून) – भारत में इस महीने में सबसे अधिक गर्मी होती है। ज्येष्ठ के महीने में दोपहर में सोना स्वास्थ्य वर्द्धक होता है , ठंडी छाछ , लस्सी, ज्यूस और अधिक से अधिक पानी का सेवन करें। बासी खाना, गरिष्ठ भोजन एवं गर्म चीजो का सेवन न करे। इनके प्रयोग से आपका शरीर रोग ग्रस्त हो सकता है।

#अषाढ़ (जून-जुलाई) – आषाढ़ के महीने में आम , पुराने गेंहू, सत्तु , जौ, भात, खीर, ठन्डे पदार्थ , ककड़ी, पलवल, करेला, बथुआ आदि का उपयोग करे व आषाढ़ के महीने में भी गर्म प्रकृति की चीजों का प्रयोग करना आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।

#श्रावण (जूलाई-अगस्त) – श्रावण के महीने में हरड का इस्तेमाल करना चाहिए। श्रावण में हरी सब्जियों का त्याग करे एव दूध का इस्तेमाल भी कम करे। भोजन की मात्रा भी कम ले – पुराने चावल, पुराने गेंहू, खिचड़ी, दही एवं हलके सुपाच्य भोजन को अपनाएं।

#भाद्रपद (अगस्त-सितम्बर) – इस महीने में हलके सुपाच्य भोजन का इस्तेमाल कर वर्षा का मौसम् होने के कारण आपकी जठराग्नि भी मंद होती है इसलिए भोजन सुपाच्य ग्रहण करे। इस महीने में चिता औषधि का सेवन करना चाहिए।

#आश्विन (सितम्बर-अक्टूबर) – इस महीने में दूध , घी, गुड़ , नारियल, मुन्नका, गोभी आदि का सेवन कर सकते है। ये गरिष्ठ भोजन है लेकिन फिर भी इस महीने में पच जाते है क्योकि इस महीने में हमारी जठराग्नि तेज होती है।

#कार्तिक (अक्टूबर-नवम्बर) – कार्तिक महीने में गरम दूध, गुड, घी, शक्कर, मुली आदि का उपयोग करे। ठंडे पेय पदार्थो का प्रयोग छोड़ दे। छाछ, लस्सी, ठंडा दही, ठंडा फ्रूट ज्यूस आदि का सेवन न करे , इनसे आपके स्वास्थ्य को हानि हो सकती है।

#अगहन (नवम्बर-दिसम्बर) – इस महीने में ठंडी और अधिक गरम वस्तुओ का प्रयोग न करे।

#पौष (दिसम्बर-जनवरी) – इस ऋतू में दूध, खोया एवं खोये से बने पदार्थ, गौंद के लाडू, गुड़, तिल, घी, आलू, आंवला आदि का प्रयोग करे, ये पदार्थ आपके शरीर को स्वास्थ्य देंगे। ठन्डे पदार्थ, पुराना अन्न, मोठ, कटु और रुक्ष भोजन का उपयोग न करे।

#माघ (जनवरी-फ़रवरी) – इस महीने में भी आप गरम और गरिष्ठ भोजन का इस्तेमाल कर सकते है। घी, नए अन्न, गौंद के लड्डू आदि का प्रयोग कर सकते है।

#फाल्गुन (फरवरी-मार्च) – इस महीने में गुड का उपयोग करे। सुबह के समय योग एवं स्नान का नियम बना ले। चने का उपयोग न करे।

सड़कों पर कूलर-एसी नहीं, पेड़-पौधे ही गर्मी से बचाएंगे .🌴🌳🌴🌳
02/06/2024

सड़कों पर कूलर-एसी नहीं, पेड़-पौधे ही गर्मी से बचाएंगे .🌴🌳🌴🌳

नीम का पेड़ 55°C से 100°C तक का तापमान सहन कर सकता है। सिर्फ़ एक 12 फुट का पेड़ 3 AC एयर कंडीशनर के बराबर ठंडक पैदा करता...
30/05/2024

नीम का पेड़ 55°C से 100°C तक का तापमान सहन कर सकता है। सिर्फ़ एक 12 फुट का पेड़ 3 AC एयर कंडीशनर के बराबर ठंडक पैदा करता है
पेड़ ही जीवन हैं पेड़ एक बहुमूल्य पूंजी है एक पौधा लगाइए
जीवन बचाएं------ अपने साथ अन्य प्राणियों के लिए भी इसे आसान बनाएं!

छाया में रुकना आपका अधिकार है तो  #पेड़ लगाना आपका  #कर्तव्य भी होना चाहिएकहीं जा रहे हो अचानक रुकना पड़े तो छाया ढूंढते...
30/05/2024

छाया में रुकना आपका अधिकार है तो #पेड़ लगाना आपका #कर्तव्य भी होना चाहिए

कहीं जा रहे हो अचानक रुकना पड़े तो छाया ढूंढते हो, निश्चित ही छाया आपको सुकून देगी खैर पेड़ कभी शिकायतें तो नहीं करते,लेकिन आपका तो कर्तव्य बनता ही है कि अपने जीवन में दो–चार ढंग के पेड़ लगा दो #टीम_पर्यावरण_प्रहरी
आओ हम और आप संकल्प लें इस बार 5–5 पेड़ जरूर लगाएंगे और उन्हे सुरक्षित भी करेंगे.

29/05/2024

रोहतक में कहा कहा बारिश हो रही है ? कमेंट सेक्शन में बताएं ।।

अयोध्या में धर्मशाला के सम्पर्क सूत्र ।।
29/05/2024

अयोध्या में धर्मशाला के सम्पर्क सूत्र ।।

29/05/2024

दिल्ली: दोपहर 12 से 3 बजे तक काम नहीं करेंगे मजदूर, मिलेगी पूरी सैलरी. भीषण गर्मी के बीच LG का बड़ा फैसला .

हरियाणा की आबादी अनुमानित 3 करोड़ व राजस्थान की 7 करोड़ है और एक व्यक्ति जिसके पास अपनी 20 फीट जगह है, अगर वह आज सिर्फ ए...
28/05/2024

हरियाणा की आबादी अनुमानित 3 करोड़ व राजस्थान की 7 करोड़ है और एक व्यक्ति जिसके पास अपनी 20 फीट जगह है, अगर वह आज सिर्फ एक पेड़ लगाता है, तो सीधे 10 करोड़ पेड़ उगेंगे और आगे आने वाली गर्मियों में तापमान 30 डिग्री होगा और बारिश होगी अधिक।
केक/कपड़े/बाइक पर हजारों खर्च होते हैं। लेकिन आज थोड़ा सोचो और बाजार जाओ और 20 रुपये का पौधा ले आओ और उसे लगाओ, अगली पीढ़ी के बारे में सोचो।
🌴🌳🌲👆🌧🌧🌱🌿🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳
अगर आपका विवेक कहे तो कम से कम 10 लोगों को यह संदेश भेजें और सहयोग करें। मानसून तक यह संदेश पूरे हरियाणा व राजस्थान में फैलाएं।🙏🏻

गुजरात के साबरकांठा के रहने वाले बिजनेसमैन भावेश भाई भंडारी और उनकी पत्नी ने अपनी 200 करोड़ की संपत्ति दान कर संन्यास ले...
14/04/2024

गुजरात के साबरकांठा के रहने वाले बिजनेसमैन भावेश भाई भंडारी और उनकी पत्नी ने अपनी 200 करोड़ की संपत्ति दान कर संन्यास लेने का फैसला किया है. इनके 16 साल के बेटे और 19 साल की बेटी ने भी साल 2022 में संन्यास ले लिया था. यानी बच्चों के बाद अब माता-पिता ने भी सांसारिक मोह त्यागकर संन्यास का रास्ता अपना लिया है.

14/04/2024

📢 पति-पत्नी दोनों सरकारी नौकरी में हैं तो एक की ही लगेगी इलेक्शन ड्यूटी, EC का बड़ा फैसला.

आज के युवा पीढ़ी इस तरह की राते को तरसते होंगे, क्युँकि लगभग सभी के घरो मे कूलर, AC लग गए है। हर शाम जाकर छत पर पानी डालक...
14/04/2024

आज के युवा पीढ़ी इस तरह की राते को तरसते होंगे, क्युँकि लगभग सभी के घरो मे कूलर, AC लग गए है।

हर शाम जाकर छत पर पानी डालकर उसके धरती को ठंड करते थे, फिर एक - एक कर के तकिया, बिछावन और हाँ मच्छरदानी पहुंचाते थे, ज़ब तक पापा बिछावन लगाते तब तक फटाफट से खाना खा कर चढ़ जाते थे छत पर और बस इसी तरह तारो को देख कर गपियाना अपने भाई बहन के साथ।

धीरे धीरे निद्रा लोक मे और देर रात्रि हवा मे ठंडक 👌🏻
AC फेल है इस हवा के आगे।

आप बताए, कौन कौन छत पर सोने का लुफ्त उठाया है?

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान से पहले हरियाणा में बीजेपी को झटका लगा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र स...
10/04/2024

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान से पहले हरियाणा में बीजेपी को झटका लगा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. 2014 में बीरेंद्र सिंह ने बीजेपी ज्वाइन की थी. पीएम मोदी के पहले कार्यकाल में वह इस्पात मंत्री और ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रहे थे. बीरेंद्र सिंह की पत्नी भी कांग्रेस में शामिल हो गई हैं. कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद बीरेंद्र सिंह ने कहा, ''आप हमसे पूछेंगे कि बीरेंद्र सिंह कांग्रेस में क्यों हैं तो मैं दो बात कहूंगा कि एक तो बहुत से साथियों ने मेरे कार पर घर वापसी के स्टार लगाए हुए हैं. घर वापसी तो हुई ही है बल्कि यह विचारधारा की वापसी भी है. मैं यह बात इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मैंने मान्यताओं को निभाया है.''

भारत, दुनिया का कैंसर कैपिटल बन गया है. विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर पेश हुई ताजा रिपोर्ट में भारत को दुनिया का कैंसर...
10/04/2024

भारत, दुनिया का कैंसर कैपिटल बन गया है. विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर पेश हुई ताजा रिपोर्ट में भारत को दुनिया का कैंसर कैपिटल कहा गया है. इस रिपोर्ट के मुताबिक 2020 में भारत में कैंसर के 14 लाख नए मरीज मिले थे. 2025 तक यह आंकड़ा 15 लाख 70 हजार मामलों तक पहुंचने का है और 2040 तक यह अनुमान 20 लाख नए कैंसर मामलों तक पहुंचने का है.

नही रहे मशहूर सारंगी वादक मामन खान, 95 साल की उम्र में ली अंतिम सांसखरक पुनिया गांव के मशहूर सारंगी वादक मोमन खान ने बुध...
10/04/2024

नही रहे मशहूर सारंगी वादक मामन खान, 95 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

खरक पुनिया गांव के मशहूर सारंगी वादक मोमन खान ने बुधवार को 95 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया।पिछले एक सप्ताह से अस्वस्थ चल रहे थे।उनके पोते मान ने बताया कि दादाजी को सांस की तकलीफ थी।वह हिसार के एक निजी अस्पताल में उपचारथीन थे।

कांग्रेस स्पोक्सपर्सन गौरव वल्लभ ने पार्टी से इस्तीफा दिया: खड़गे से कहा- कांग्रेस गलत दिशा में आगे बढ़ रही, सनातन विरोधी...
04/04/2024

कांग्रेस स्पोक्सपर्सन गौरव वल्लभ ने पार्टी से इस्तीफा दिया: खड़गे से कहा- कांग्रेस गलत दिशा में आगे बढ़ रही, सनातन विरोधी नारे नहीं लगा सकता.

खड़गे से कहा- कांग्रेस गलत दिशा में आगे बढ़...

03/04/2024

राहुल गांधी ने वायनाड से पर्चा भरा.

बजट 2024
01/02/2024

बजट 2024

हरियाणा में शीतलहर और कड़ाके की ठंड के कारण पहली से 5वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूलों में 27 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ा ...
23/01/2024

हरियाणा में शीतलहर और कड़ाके की ठंड के कारण पहली से 5वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूलों में 27 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं।

भगवान राम की पावन भूमि अयोध्या के लिए 8 फरवरी को सुबह 11:30 पर हिसार-अयोध्या धाम-हिसार आस्था स्पेशल ट्रेन चलेगी, हाँसी-र...
20/01/2024

भगवान राम की पावन भूमि अयोध्या के लिए 8 फरवरी को सुबह 11:30 पर हिसार-अयोध्या धाम-हिसार आस्था स्पेशल ट्रेन चलेगी, हाँसी-रोहतक-दिल्ली-लखनऊ होते हुए 9 फरवरी को सुबह 05.05 बजे पहुँचेगी।

वापिसी में यह गाड़ी 10 फरवरी को अयोध्या धाम से शाम 05.40 चलकर 11 फरवरी को दोपहर 12 बजे हिसार स्टेशन पहुँचेगी।
!! जय श्री राम !!

Address

Rohtak
124001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Rohtak District - रोहतकी posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Rohtak District - रोहतकी:

Videos

Share

Nearby media companies


Other News & Media Websites in Rohtak

Show All