Hare Rama-Hare Krishna by a devotee 😇
Hare Rama-Hare Krishna by a devotee 😇
#India #hareramaharekrishna #krishna #krishnalove #sprituality
भगवान शिव की तपस्थली - गोपीनाथ मन्दिर
चमोली जिले के गोपेश्वर में भगवान शिव का गोपीनाथ मंदिर है। मंदिर परिसर में भगवान शिव का त्रिशूल है। मान्यता है कि त्रिशूल पर इतनी शक्ति है कि कितना भी बलशाली इसे हिला नहीं सकता है। यदि तर्जनी अंगुली त्रिशूल पर एकाग्र होकर लगाई जाए तो यह कंपन करने लगता है।
#shiva #India ##spiritual #hindu #hinduism
गोपीनाथ मंदिर, भगवान शिव को समर्पित यह मंदिर भारत के प्रमुख रमणीय स्थलों मे से एक है
गोपीनाथ मंदिर उत्तराखण्ड के चमोली क्षेत्र के गोपेश्वर नामक शहर में स्थित एक प्राचीन हिन्दू मंदिर है । भगवान शिव को समर्पित यह मंदिर भारत के प्रमुख रमणीय स्थलों मे से एक है ।
एक मान्यता के अनुसार जब भगवान शिव ने कामदेव को मारने के लिए अपना त्रिशूल फेंका तो वह इसी स्थान में गढ़ गया था । यह भी मान्यता है कि कोई भी मनुष्य अपनी शारीरिक शक्ति से त्रिशूल को हिला भी नहीं सकता है , यदि कोई सच्चा भक्त त्रिशूल को कोई सी ऊँगली से छू लेता है , तो उसमे कम्पन पैदा होने लगती है |
यह मंदिर इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्यूंकि इसी स्थान पर भगवान केदारनाथ के मुखभाग रुद्रनाथ जी की उत्सव मूर्ति शीतकाल में विराजमान होती है |
#gopeshwar #gopinathmandir #shiva #shiv #om #omnamahshivaya #sprituality #uttarakhand