RW • Rishikeshwritings • हिन्दी

RW • Rishikeshwritings • हिन्दी हम लाते हैं आपके लिए अहम खबरें. अपनी रा?

25/02/2024
अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का अन्तिम दिवस*90 से अधिक देशों के 1500 से अधिक प्रतिभागी और 25 से अधिक देशों के 75 से अधिक य...
14/03/2023

अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का अन्तिम दिवस*
90 से अधिक देशों के 1500 से अधिक प्रतिभागी और 25 से अधिक देशों के 75 से अधिक योगाचार्यों की रही भागीदारी*
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का ‘संदेश एक परिवार, एक पृथ्वी, एक भविष्य’*
गद्गद मन और प्रफुल्लित हृदय से गंगा आरती में योगियों ने किया सहभाग*
जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरिजी जी महाराज का योगियों को विशेष आशीर्वाद*
उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण और पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री माननीय श्री अश्विनी कुमार चैबे जी और डॉ एचआर नागेंद्रजी पधारे परमार्थ निकेतन, गंगा आरती में किया सहभाग*
परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी और अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव की निदेशक साध्वी भगवती सरस्वती के साथ योगियों और योगाचार्यों ने प्रत्येक वर्ष 21 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के 100 दिन पहले इस दिवस के सम्मान में विशेष सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन किया*
ऋषिकेश, 14 मार्च। अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव के सातवें दिन प्रतिभागियों ने हठ योग, चक्र संरेखण, लीला योग सूर्य नमस्कार, योग निद्रा, योग वृक्ष, वैदिक जप, मंत्र जाप, प्राणायाम, ब्रह्मांडीय ऊर्जा उपचार और प्राणिक निद्रा सहित अनेक योग सत्रों का आयोजन किया।*
अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव, 2023 का अंतिम दिन बहुत विशेष रहा क्योंकि यह दिवस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के 100 दिन पहले का है, योग दिवस के सम्मान में विशेष सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया गया। जिसमें स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी, साध्वी भगवती सरस्वती जी और विभिन्न देशों से आये योग जिज्ञासुओं और योगाचार्यों ने सहभाग किया।*
*✨अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव के अंतिम दिन परमार्थ निकेतन की साध्वी आभा सरस्वती जी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण, पेंसिल्वेनिया, यूएसए में लीला योग स्टूडियो का निर्देशक एरिका कॉफमैन द्वारा लीला योग सूर्य नमस्कार, डॉ. इंदु शर्मा ने हठ योग - चक्र संरेखण, हठ योग आसन, 7 चक्रों के प्रवाह, संतुलन और अनब्लॉकिंग, मार्शल आर्ट्स के मास्टर सेंसेई संदीप देसाई द्वारा ताई ची, योगा, नृत्य ताई ची तलवार, कुंग फू और अन्य मार्शल आर्ट, लंदन के स्टीवर्ट गिलक्रिस्ट, द्वारा भक्ति योग, योग वृक्ष - द प्राणिक लीव्स, द बार्क एंड सैप, आनंद्रा, गुमी और अरिंदम द्वारा सूर्योदय नाद योग, संगीत बैंड, कीर्तनियास द्वारा एक मधुर कीर्तन कार्यशाला, डॉ. राधिका नागरथ ने योग के माध्यम से मन-शरीर संतुलन, विश्व प्रसिद्ध योग शिक्षक और अखंड योग संस्थान के संस्थापक योगऋषि विश्वकेतु ने प्रतिभागियों को शास्त्रीय सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया। आनंद मेहरोत्रा द्वारा ’ट्यूनिंग इनटू ए ग्रेटफुल हार्ट’, सेक्रेड साउंड स्टेज पर, संयुक्त राज्य अमेरिका की डॉ. केटी जेन ने सभी को मंत्रमुग्ध किया।*
*✨अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव के अंतिम दिन आध्यात्मिक सत्र में जापान के लेखक केन होंडा, स्वामी स्वत्वानंद और संयुक्त राज्य अमेरिका के गुरुशब्द सिंह खालसा जी ने योगियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया तथा परमार्थ निकेतन आश्रम की गंगा नंदिनी द्वारा इस सत्र का संचालन किया गया।*
*प्रसिद्ध आयुर्वेदिक मेडिसिन थेरेपिस्ट मारिया अलेजांद्रा अवचारियन ने आयुर्वेद पर एक ज्ञानवर्धक सत्र लिया जिसमें उन्होंने अग्नि और पाचन के बारे में बात की। उन्होंने समझाया कि भोजन को पचाना, अवशोषित करना और आत्मसात कैसे करना चाहिये। प्राणायाम के अभ्यास को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक ले जाने वाली मैसूरु की जानी-मानी हस्ती डॉ. देवकी माधव ने श्वास और प्राणायाम पर साइंटिफिक प्राणायाम फॉर टोटल वेलनेस शीर्षक पर एक मास्टरक्लास ली। निरामय योग की संस्थापक हरिद्वार की डॉ. उर्मिला पांडे ने प्राणिक निद्रा और ब्रह्मांडीय उपचार के बारे में बात की तथा कॉस्मिक हीलिंग और ब्रह्मांडीय ऊर्जा पर चर्चा की।
योग टेंट में परमार्थ निकेतन की डॉ. इंदु शर्मा ने योग निद्रा और उसके 5 चरणों पर कक्षा संचालित की। चेन्नई योग स्टूडियो के संस्थापक रोहिणी मनोहर ने विन्यासा योग, ब्रसेल्स, बेल्जियम में स्थित साउंड थेरेपी और योग फैसिलिटेटर एस्ट्रिड स्लेगटेन ने योग में ध्वनि और उपचार के बीच संबंध पर एक दिलचस्प सत्र आयोजित किया। सेक्रेड साउंड स्टेज में ‘इन साउंड वी रेस्ट’ रिस्टोरेटिव योग एंड हीलिंग साउंड। यूएसए की पाउला तापिया, एक अंतरराष्ट्रीय योग, माइंडफुलनेस और वेलनेस विशेषज्ञ ने रिस्टोरेटिव योग तकनीकों का प्रदर्शन किया। ‘स्वयं उपचार - ध्वनि चिकित्सा के शास्त्रीय उपकरणों का परिचय’, काल प्रकाशिनी द्वारा स्वयं चिकित्सा, शाऊल डेविड रे, एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की योग चिकित्सा द्वारा ‘आत्मा ़ सोमा, योग में दैहिक कार्य और कायाकल्प के माध्यम से आंतरिक शरीर को जागृत करने का अभ्यास कराया गया। आयुर्वेद विशेषज्ञ केरल के डॉ. राघवन रामनकुट्टी और श्रीमती शारदा राघवन द्वारा ‘आयुर्वेदिक नैदानिक क्षमता’, संयुक्त राज्य अमेरिका के जोसेफ श्मिटलिन द्वारा ‘ध्वनि चिकित्सा का अभ्यास कराया गया। पूरे विश्व से आये कीर्तनियों की पूरी टीम जो अब वृंदावन में है उन्होंने भावपूर्ण भक्ति जप और कीर्तन, मंत्रमुग्ध करने वाला कीर्तन किया गया।

सोमवार को संतों ने एक ज्ञापन ऋषिकेश कोतवाली, मुनि की रेती कोतवाली और लक्ष्मण झूला कोतवाली में जानकर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन...
13/03/2023

सोमवार को संतों ने एक ज्ञापन ऋषिकेश कोतवाली, मुनि की रेती कोतवाली और लक्ष्मण झूला कोतवाली में जानकर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन डीजीपी के नाम था और तीनों कोतवाली में जो भी अधिकारी उस वक्त मौजूद था उसको सौंपा गया. अखिल भारतीय संत समिति ने महामंडलेश्वर दयाराम दास महाराज की अध्यक्षता में तीर्थ नगरी में साधु संत के वेश में घूम रहे लोगों का सत्यापन कराने के संबंध में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) देहरादून उत्तराखंड के नाम से सौंपा गया.
ज्ञापन में कहा गया है, तीर्थनगरी लक्ष्मणझूला, स्वर्गाश्रम, मुनि की रेती, तपोवन, ऋषिकेश आदि जगहों पर कुछ बाहरी लोग साधु संत के वेष में घूमकर तीर्थनगरी की छवि को धूमिल कर रहे हैं। ये लोग बांगलादेश और अन्य देशों से आकर त्रिवेणी घाट समेत गंगा किनारे और तटों पर अपना रैन बसेरा बना रहे हैं। इस दौरान यह पर्यटकों और सैलानियों को स्मैक,चरस आदि की सप्लाई करते हैं। हाल ही में थाना मुनि की रेती क्षेत्र में हरियाणा निवासी एक फर्जी/फक्कड बाबा ने एक युवक को स्मैक और कुछ पैसे के लिए मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से तीर्थनगरी के संत समाज आहत हुए हैं। इससे संत समाज की छवि धूमिल हो रही है। तीर्थनगरी में लाखों तादाद में देश, विदेश के पर्यटक और सैलानी आते हैं। आगामी अप्रैल महीने से चारधाम यात्रा का आगाज होने जा रहा है। तीर्थनगरी में जी- 20 के कार्यक्रम भी आयोजित होने हैं। जो सुरक्षा की दृष्टि से ठीक नहीं है. इस तरह से ऐसे लोगों का यहाँ पर घूमना। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति दोबारा न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन को तीर्थनगरी में सत्यापन अभियान चलाना चाहिए. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना आवश्यक है। यदि ऐसा न हुआ तो संत समाज सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करने को बाध्य हो जाएगा।

संतों में जो मौजूद रहे उनमें अध्यक्ष स्वामी युवराज संत गोपालiचार्य जी महाराज, अखिल भारतीय संत समिति ऋषिकेश,महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास जी महाराज, स्वामी केशव स्वरूप ब्रह्मचारी, स्वामी चेतन स्वरूप महाराज, स्वामी आलोक हरि महाराज, स्वामी प्रमोद दास महाराज, स्वामी नारायण दास, साध्वी स्वतंत्रता चैतन्य, स्वामी राम पदम दास, तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज आदि संत उपस्थित रहे.

ऋषिकेश, 13 मार्च। परमार्थ निकेतन सपरिवार पधारे माननीय उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी। उन्होंने स्वामी चिदानन्द सरस्वत...
13/03/2023

ऋषिकेश, 13 मार्च। परमार्थ निकेतन सपरिवार पधारे माननीय उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी। उन्होंने स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी से आशीर्वाद लेकर परमार्थ गंगा आरती में सहभाग किया।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि प्रकाश कहीं बाहर नही ंहम सभी के अन्दर है, इस प्रकाश को आप अपने साथ लेकर जाये। स्वामी जी ने वन अर्थ, वन फेमली, वन फ्यूचर का संदेश दिया।
माननीय उपमुख्यमंत्री, उत्तरप्रदेश श्री ब्रजेश पाठक जी ने कहा कि परमार्थ निकेतन सभी को एक ऐसा मंच प्रदान कराता है जहां पर न केवल राष्ट्रीय बल्कि अन्तर्राष्ट्रीय हस्तियां प्रतिदिन सहभाग करती हैं। आज मैं यहां पर विभिन्न संस्कृतियों का संगम होते देख रहा हूँ। उन्होंने कहा कि मुझे पूज्य स्वामी जी महाराज का सान्निध्य और आशीर्वाद अनेक अवसरों पर प्राप्त हुआ है। मैं स्वयं को सौभाग्यशाली समझता हँू मुझे आज संगम के तट से गंगा के पावन तट पर आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
साध्वी भगवती सरस्वती जी ने कहा कि योग क्रोध, मोह और अहंकार से मुक्ति का सर्वश्रेष्ठ माध्यम है। योग हमारे जीवन को प्रकाश की ओर ले जाता है। साध्वी जी ने सभी को संकल्प कराया कि हम स्वयं आनन्द और शान्ति के साथ रहेंगे तथा दूसरों के भी प्रेम और आनन्द का माध्यम बनेंगे।
अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव में सहभाग करने वाले प्रतिभागी कह रहे हैं कि जो शान्ति और आनन्द यहां पर मिल रहा है वह हमने कभी सोचा नहीं था।
इस अवसर पर श्रीमती नम्रता पाठक जी, श्री अनिल शर्मा जी, कानपुर, श्रीमती श्वेता शर्मा जी, श्री सुबोध पाराशर, पूर्व एमएलसी बिजनौर, श्रीमती गायत्री पाराशर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा, जनपद बिजनौर, श्री अरूण जी और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने सहभाग किया। गुरनिमित सिंह जी ने हरे रामा हरे कृष्णा मधुर भजन गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
आज परमार्थ निकेतन गंगा तट संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से ‘भारत दर्शन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उत्तर मध्य क्षेत्र संस्कृति केंद्र, प्रयागराज द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से विभिन्न नृत्य रूपों का प्रदर्शन किया गया।
नृत्य के माध्यम से राधाजी और कृष्णजी के शाश्वत और दिव्य प्रेम को दर्शाया गया। इस दौरान भगवान कृष्ण की नगरी बृज की होली व चरकुला की प्रस्तुति भी श्री संतोष कुमार जी द्वारा की गयी।
चरकुला नृत्य उत्तर प्रदेश के ब्रज क्षेत्र में भी किया जाता है। इस नृत्य में, महिलाएं अपने सिर पर गोलाकार लकड़ी के पिरामिड को संतुलित करके श्री कृष्ण के गीतों पर नृत्य करती हैं।
आज चकरी नृत्य का भी प्रदर्शन किया गया, चकरी नृत्य राजस्थान के कोटा और बारां जिलों की कंजर जनजाति के सबसे लोकप्रिय लोक नृत्यों में से एक है।
नृत्य घूमर राजस्थान का पारंपरिक लोकनृत्य है। भील जनजाति, देवी सरस्वती की पूजा करने के लिए यह नृत्य करती है। मध्य प्रदेश के श्री मायाराम धुर्वे जी द्वारा विशेष वाद्य यंत्र गुडंब बाजा बजाया गया। यह एक पारंपरिक संगीत वाद्ययंत्र है। गुडम बाजा कोहनियों से भी बजाया जाता है। गुडम आमतौर पर कर्मा नृत्य अनुष्ठान के दौरान बजाया जाता है। इसके अलावा हरियाणा राज्य के श्री मनोज जाले जी ने हरियाणा की जीवंत लोक संस्कृति पर आधारित एक विशेष प्रस्तुति दी।

ऋषिकेश: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं। वह केदारनाथ, बदरीनाथ व माणा में 3400 करोड़ की योजनाओं का...
21/10/2022

ऋषिकेश: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं। वह केदारनाथ, बदरीनाथ व माणा में 3400 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इनमें केदारनाथ व हेमकुंड साहिब रोपवे और चीन सीमा से लगे माणा क्षेत्र में दो राजमार्गों से संबंधित योजनाएं शामिल हैं।

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तराखंड आगमन पर प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व के साथ ऋषिकेश नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने भी जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत व अभिनंदन किया।
महापौर ने बताया कि भगवान केदारनाथ के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशेष आस्था है। वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से वह देवभूमि उत्तराखंड के केदारनाथ धाम का लगातार दौरा करते रहे है। उत्तराखंड से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष लगाव के चलते राज्य निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है। देश के सबसे बड़े दीपावली पर्व के मौके पर हमारी रक्षा करने वाले सैनिकों के बीच समय बिताने से सैनिकों उनका मनोबल बढ़ता है।

बद्री केदार के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं. पीएम मोदी सुबह करीब साढ़े 8 बजे केदारनाथ मंदिर पहुंचे. यहां पीएम मोदी ने केदार बाबा की पूजा अर्चना की. पीएम मोदी ने भगवान शिव का रुद्राभिषेक भी किया. इसके बाद पीएम ने आदिगुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल पर दर्शन किए. पीएम मोदी ने इसके बाद केदारनाथ में रोपवे परियोजना की आधारशिला रखी. इसके बाद वे बद्रीनाथ के लिए रवाना हो गए. प्रधानमंत्री सुबह करीब 11.30 बजे बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गौरीकुंड से केदारनाथ के लिए रोपवे की आधारशिला रख दी है. रोपवे के बनने से श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन सुगमता से कर पायेंगे.

कोचीन के ग्लोबट्रॉटर चाय चाचा- विजयन को श्रद्धांजलि, जिनका आज सुबह प्राकृतिक कारणों से निधन हो गया। चाय की दुकान के साथ ...
20/11/2021

कोचीन के ग्लोबट्रॉटर चाय चाचा- विजयन को श्रद्धांजलि, जिनका आज सुबह प्राकृतिक कारणों से निधन हो गया।
चाय की दुकान के साथ उनकी आय का मामूली स्रोत, विजयन और पत्नी मोहना दोनों ने 25 से अधिक देशों की यात्रा की है। वह 76 वर्ष के थे और वे रूस की अपनी अंतिम यात्रा के बाद जापान जाने की योजना बना रहे थे। वह कुछ जुनून, प्यार और प्रेरणा है !!

06/09/2020

स्वामी मुक्तानंद जी ने फेसबुक के लाइव वीडियो में श्री नारायण गुरु जी ने जो हमें ज्ञान दिया उसके बारे में समझाया।

स्वामी जी ने समझाया कि जब हम गुरुजी के शिक्षाओं के दार्शनिक पहलू देखते हैं तो दो चरण पाते हैं एक तो गुरु का ज्ञान और दुसरा कैसे उस ज्ञान को व्यवहार में लाया जा सकता है जिसमें अच्छाई और करुणा महत्वपूर्ण है, इन दोनों से गुरु
ये दोनों (अच्छाई और करुणा ) ज्ञान के साथ मेल खाते हैं और गुरु को विशिष्ट बनाते हैं।।

अब हमारे पास बहुत संभावनाएं हैं कि कैसे गुरु के जीवन दार्शनिक ज्ञान को प्राप्त किया जा सके और जी या जा सके।

उनका यह जीवंत ज्ञान भारतीय पारंपरिक ज्ञान के समान है
www.facebook.com/rishikeshwritingshindi

उत्तराखंड को मिला नया गौरव, बना विश्व का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन  मुनस्यारी यहां बना ट्यूलिप गार्डन अब विश्व का सबसे बड...
09/05/2020

उत्तराखंड को मिला नया गौरव, बना विश्व का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन मुनस्यारी यहां बना ट्यूलिप गार्डन अब विश्व का सबसे बड़ा और खूबसूरत ट्यूलिप गार्डन होगा। https://t.co/pNtJU6rb4H

“उत्तराखंड को मिला नया गौरव, बना विश्व का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन मुनस्यारी यहां बना ट्यूलिप गार्डन अब विश्व का स...

कोरोना महामारी के वक़्त जब डॉक्टर सबकी जान बचाने में लगे है  तो वही gmvn ने डॉक्टरों को  खाने और रहने का थमा दिया 4 लाख ...
09/05/2020

कोरोना महामारी के वक़्त जब डॉक्टर सबकी जान बचाने में लगे है तो वही gmvn ने डॉक्टरों को खाने और रहने का थमा दिया 4 लाख का बिल https://t.co/k3hJBkbYn6

“कोरोना महामारी के वक़्त जब डॉक्टर सबकी जान बचाने में लगे है तो वही gmvn ने डॉक्टरों को खाने और रहने का थमा दिया 4 लाख क.....

01/05/2020

इरफान खान, जो सभी समय के महानतम अभिनेताओं में गिने जाते थे, अब नहीं रहे। 53 साल के इरफान ने मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। अलविदा इरफ़ान ... ऋषिकेश में इरफ़ान कम पल यहां हम उनकी शीर्ष 10 सर्वश्रेष्ठ फिल्में पेश कर रहे हैं
द नेमसेक
पाई का जिवन
जुरासिक दुनिया
स्लमडॉग करोड़पती
Inferoo
अद्भुत स्पाइडर मैन
एक ताकतवर दिल
योद्धा
पहेली
न्यूयॉर्क मैं तुमसे प्यार करता हूँ
अंग्रेजी माध्यम
मकबूल
न्यूयॉर्क
www.facebook.com/rishikeshwritings

01/05/2020

भारत में लॉकडाउन दो हफ्ते बढ़ा. चार मई के बाद और दो हफ्तों तक जारी रहेगा लॉकडाउन.

केदारनाथ के पोर्टल आज सुबह 6:10 बजे खुलें  द्वादश ज्योतिर्लिंग में एक श्री केदारनाथ जी के कपाट खुलने के शुभ अवसर पर मंगल...
29/04/2020

केदारनाथ के पोर्टल आज सुबह 6:10 बजे खुलें द्वादश ज्योतिर्लिंग में एक श्री केदारनाथ जी के कपाट खुलने के शुभ अवसर पर मंगल ग्रह की राखियाँ।
www.facebook.com/rishikeshwritingshindi

👌ऋषिकेश में पाया गया कोरोना पॉजिटिव मामला👌ऋषिकेश एम्स में कार्यरत स्टाफ पाया गया कोरोना पॉजिटिव👌बापुग्राम इलाके में रहता...
26/04/2020

👌ऋषिकेश में पाया गया कोरोना पॉजिटिव मामला👌ऋषिकेश एम्स में कार्यरत स्टाफ पाया गया कोरोना पॉजिटिव👌बापुग्राम इलाके में रहता है कोरोना पॉजिटिव नर्सिंग स्टाफ👌एम्स की एम्बुलेंस एवं पुलिस टीम पहुंची है कोरोना पॉजिटिव मरीज को लेने उसके घर
www.facebook.com/rishikeshwritingshindi

Address

Rishikesh
249202

Telephone

+919760931529

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when RW • Rishikeshwritings • हिन्दी posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to RW • Rishikeshwritings • हिन्दी:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Rishikesh

Show All