IHMO LIVE news

IHMO LIVE news Hindi news,crime,sports, political, social,corporate,educational news national, regional 24×7.
(14)

अंतराष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया संगठन उत्तर प्रदेश -
29/10/2024

अंतराष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया संगठन उत्तर प्रदेश -

अंतराष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया संगठन उत्तर प्रदेश

23/10/2024

पुलिस की हिंसा का शिकार अभी मुसलमान,कमजोर तबका हो रहा है, आप और सिविल सोसाईटी पॉपकॉर्न गोद में रखकर मनोरंजन का मज़े ले रहे हैं, याद रखे क़ानून के राज के ख़ात्मे की शुरूआत कमज़ोर तबक़ों से होती है लेकिन ख़त्म आपके दरवाज़े पर होगी। सिस्टम जब भ्रष्ट हो जाता है तो किसी को नहीं बख़्शता। अपनी बारी का इंतज़ार कीजिये !
ड़ा केपी अहमद चीफ एडिटर रियल एज़, निर्णायक वचन

16/10/2024
अल्पसंख्यकों को पात्र लाभार्थियों के रूप में बहाल करे:मोहम्मद वसीम क्या तेलंगाना राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों को प्रम...
15/10/2024

अल्पसंख्यकों को पात्र लाभार्थियों के रूप में बहाल करे:मोहम्मद वसीम

क्या तेलंगाना राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों को प्रमुख योजनाओं से बाहर रखने का निर्णय बहिष्कार के समान है? तेलंगाना राज्य के लिए निर्णायक वचन अखबार के सलाहकार मोहम्मद वसीम ने इंदिराम्मा इंदु समितियों और व्यापक डोर-टू-डोर सर्वेक्षणों से संबंधित हाल के सरकारी आदेशों (जीओ) से अल्पसंख्यकों को बाहर रखने के कांग्रेस सरकार के कदम की निंदा की है, जो पहले पिछड़े वर्गों, अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अल्पसंख्यकों को लाभ पहुंचाते थे, अब पिछड़े वर्गों, अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों तक सीमित हैं, जिससे अल्पसंख्यकों की इंदिराम्मा इंदु आवंटन और आर्थिक लाभों तक पहुंच में संभावित रूप से समझौता हो सकता है, और तेलंगाना सरकार से आग्रह किया है कि वह तुरंत जीओ की समीक्षा करे, उन्हें रद्द करे और फिर से जारी करे, अल्पसंख्यकों को पात्र लाभार्थियों के रूप में बहाल करे

भारतीय मुस्लिम नेताओ का टारगेट किलिंग हो रहा ऐसा प्रतित होता है : ड़ा केपी अहमद राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन समाज पार्टी ड़ा केपी...
13/10/2024

भारतीय मुस्लिम नेताओ का टारगेट किलिंग हो रहा ऐसा प्रतित होता है : ड़ा केपी अहमद राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन समाज पार्टी
ड़ा केपी अहमद ने कहा जिस तरह
1. बिहार के डॉक्टर मोहम्मद शहाबुद्दीन बडे नेता थे जिस तरह उनकी मौत हूवी,उनके शव को भी संवैधानिक रूप से उनके पैतृक गांव नहीं ले जाने दिया गया…
2. उत्तर प्रदेश में अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ हुसैन की पुलिस कस्टडी में हथकड़ी लगाकर ले जाते समय गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई…
3. उत्तर प्रदेश के ही मुख्तार अंसारी ने जब बताया कि उनको "ज़हर दिया जा रहा है" उसके बाद उनकी जेल में संदिग्ध मौत हो गई…
4. अब, महाराष्ट्र में बाबा सिद्दीकी की उनके बेटे के ऑफिस के सामने मुंबई में गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई है…
ये सारे हालात कुछ और बायान करते है

हरियाणा में है बेरोजगारी चरम पर कांग्रेस सरकार बनने पर  दो लाख पक्की नौकरियों की होगी व्यवस्थानेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी...
04/10/2024

हरियाणा में है बेरोजगारी चरम पर कांग्रेस सरकार बनने पर दो लाख पक्की नौकरियों की होगी व्यवस्था

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा की सत्ता में आने के बाद कांग्रेस रोजगार सृजन पर जोर देगी और राज्य को नशामुक्त किया जाएगा, जिससे हर परिवार खुशहाल होगा. उन्होंने कहा की भारतीय जनता पार्टी द्वारा फैलाई गई बेरोजगारी ने हरियाणा की जड़ों, युवाओं के भविष्य और प्रदेश की सुरक्षा को गहरे संकट में डाल दिया है.

ईरान का घाताक हमला ईजराएल को ईरान की शक्ति दिखाना और उसके जुल्म को रोकने के लिये  हमास और हिजबुल्लाह के खिलाफ जंग लड़ रह...
03/10/2024

ईरान का घाताक हमला ईजराएल को ईरान की शक्ति दिखाना और
उसके जुल्म को रोकने के लिये

हमास और हिजबुल्लाह के खिलाफ जंग लड़ रहे इजराइल के प्रधानमंत्री बीते कुछ दिनों से खुलकर ईरान को धमकियां दे रहे हैं. बीते शुक्रवार नेतन्याहू ने संयुक्त राष्ट्र के मंच से भी ईरान को खुली चेतावनी दी. हानिया की मौत के बाद अगर नसरल्लाह की मौत पर भी ईरान चुप रह जाता तो उसे दुनिया कमजोर समझती.

बीते कुछ दिनों से नैरेटिव बन रहा था कि इजराइल एक-एक कर ईरान के करीबियों को निपटा रहा है और ईरान चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रहा. लेकिन ईरान के इस हमले ने इस नैरेटिव को ध्वस्त कर दिया है. ईरान ने दिखा दिया है कि वह अमेरिका और इजराइल के आगे किसी कीमत पर झुकने वाला नहीं है. अप्रैल में जब हमला हुआ था जब ईरान ने ड्रोन्स से भी अटैक किया था लेकिन इस बार उसने सिर्फ बैलिस्टिक मिसाइल दागीं हैं यानी मंशा साफ थी कि इजराइल को अपनी ताकत का एहसास कराया जा सके और उसके जुल्म को रोका जा सके

प्रथम क्रांतिकारी राजे उमाजी नाइक का स्मृति दिवसप्रथम क्रांतिकारी राजे उमाजी नाइक का स्मृति दिवसद्वारा संजय नगर वार्ड क्...
01/10/2024

प्रथम क्रांतिकारी राजे उमाजी नाइक का स्मृति दिवस

प्रथम क्रांतिकारी राजे उमाजी नाइक का स्मृति दिवस
द्वारा संजय नगर वार्ड क्रमांक 11 में आद्य कांतिवीर राजे उमाजी नाइक स्मृति दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में मा. वसंतराव चव्हाण साहेब महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष नरवीर उमाजी नाइक समाजसुधारकण मंडल लाभार्थी थे। आज के कार्यक्रम के आयोजक मा. पृथ्वीराज भैया पवार प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा की ओर से किया गया। इस अवसर पर मा. पृथ्वीराज भैया पवार प्रदेश उपाध्यक्ष भारत किसान मोर्चा मा. संजय बजाज जी शहर जिला अध्यक्ष राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद चंद्र पवार ग्रुप के साथ-साथ महेंद्र भाऊ चंदाले शिव सेना जिला प्रमुख शिंदे ग्रुप और डॉ. केपी अहमद राष्ट्रीय अध्यक्ष IHMO, मा. मिलिंद साबले महाराष्ट्र प्रदेश प्रभारी एवं मा. राजन लोंढे महाराष्ट्र प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व उपतहसीलदार गौतम साबले, आरपीआई महाराष्ट्र प्रदेश सचिव जगन्नाथ थोकले साहेब, प्रदेश संगठक भाजपा शेखरजी ईनामदार, आद्या क्रांतिवीर उमाजी नाइक समाज सुधार मंडल युवा महाराष्ट्र अध्यक्ष हर्ष वर्धन चव्हाण साहेब और स्लम पुनर्वास समिति के संस्थापक अध्यक्ष सुजीत भाऊ काटे, आरपीआई उपाध्यक्ष बापूसाहेब सोनवणे, वरिष्ठ एवं वयोवृद्ध प्रो. सुकुमार कांबले और आरपीआई पश्चिम महाराष्ट्र राज्य उपाध्यक्ष नानासाहेब वाघमारे और लालासाहेब वाघमारे पूर्व नगरसेवक, साथ ही पूर्व नगरसेवक संतोषजी पाटिल, युवा कार्यकर्ता संजय कांबले, हमारे जिला अध्यक्ष बालासो शिरटोडे और डॉ. महेश कांबले मिराज, डॉ. हनुमंत साबले की ओर से कार्यक्रम की शुरुआत छत्रपति शिवाजी महाराज, भगवान गौतम बुद्ध, भारत रत्न डॉक्टर बाबासाहेब अम्बेडकर और राजे उमाजी नाइक की छवियों की पूजा करके की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम के सूत्रधार पृथ्वीराज भैया पवार का स्वागत मा. सुनील साबले बने महाराष्ट्र के उपाध्यक्ष. मोहिते ने महेंद्र भाई चंदाले का अभिनंदन भी किया. इसके बाद राजन लोंढे का अभिनंदन अरुण घोडके ने किया, जबकि पूर्व नायब तहसीलदार गौतम साबले का अभिनंदन साधन लोट ने किया. आरपीआई महाराष्ट्र राज्य सचिव जगन्नाथ थोकले को भी उत्तम अन्ना पाटिल ने सम्मानित किया। इस दौरान विद्या हेक की ओर से पश्चिम महाराष्ट्र के उपाध्यक्ष नानासाहेब वाघमारे का अभिनंदन किया गया. इस अवसर पर उद्घाटनकर्ता प्रमुख मा. पृथ्वीराज भैया पवार ने प्रारंभिक क्रांतिकारी उमाजी नाइक के कार्य एवं इतिहास के बारे में जानकारी दी। उसके बाद देश को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्ति दिलाने के लिए प्रथम क्रांतिकारी नायक उमाजी नाइक, महेंद्र भाऊ चंदाले ने अपना बलिदान दिया। उसके बाद वर्तमान स्थिति के बारे में और समाज की जागरूकता के बारे में और उमाजी नाइक के इतिहास के बारे में जगन्नाथ थोकले साहब ने अपनी राय व्यक्त की। साथ ही, नानासाहेब वाघमारे ने ऊंची आवाज में उमाजी नाइक के सच्चे इतिहास पर भाषण दिया और बताया कि इसे रिकॉर्ड करना और इसके लिए लड़ना कितना महत्वपूर्ण है और इसके लिए जो व्यक्ति राय देता है उसे संसद में जाना चाहिए। इस प्रकार उपरोक्त सभी मुख्य अतिथियों ने प्रारंभिक क्रांतिकारी उमाजी नाइक के कार्य इतिहास को अपने-अपने ढंग से व्यक्त किया। इसके बाद इस कार्यक्रम के अध्यक्ष मा. वसंतराव चव्हाण साहब आज तक गरीबों के साथ कितना अन्याय हुआ है। हमारे क्रांतिकारी और राजा, आद्य क्रांतिकारी उमाजी नाइक, जिन्होंने अन्याय को नष्ट करने और देश को आजादी दिलाने के लिए अंग्रेजों को छोड़ दिया था, का इतिहास बताने के बाद कार्यक्रम समाप्त हुआ और उपरोक्त अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार की ओर से सभी को धन्यवाद दिया गया और मीडिया संस्था एवं नरवीर उमाजी नाइक समाज सुधार मंडल द्वारा अतिथियों एवं आमजन एवं समाजसेवियों एवं महिला वर्ग का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर महिला वर्ग में तारा नाइक, शोभाताई, विद्या हाके मैडम, जयश्रीताई गवली मैडम, सुचिता की प्रमुख उपस्थिति रही।

ईरान के संसद अध्यक्ष ने कहा कि समूह इजरायल का सामना करते रहेंगेईरानी संसद के अध्यक्ष मोहम्मद बाकर कलीबाफ ने रविवार (29 स...
30/09/2024

ईरान के संसद अध्यक्ष ने कहा कि समूह इजरायल का सामना करते रहेंगे

ईरानी संसद के अध्यक्ष मोहम्मद बाकर कलीबाफ ने रविवार (29 सितंबर, 2024) को कहा कि हिजबुल्लाह प्रमुख सैय्यद हसन नसरल्लाह की हत्या के बाद समूह तेहरान की मदद से इजरायल का सामना करना जारी रखेंगे , ईरानी राज्य मीडिया ने बताया।

हिमाचल प्रदेश में शिमला की संजौली मस्जिद विवाद पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वह ...
12/09/2024

हिमाचल प्रदेश में शिमला की संजौली मस्जिद विवाद पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वह एक अवैध मस्जिद है और उसे ढहा देना चाहिए. देश में जितनी भी अवैध मस्जिदें और मदरसे हैं, उन्हें भी ढहा देना चाहिए. फिलहाल देश में बहुत गहरी साजिश चल रही है.

बीजेपी के सीनियर नेता के मुताबिक, "जहां-जहां हिंदू आबादी हैं, वहां मुस्लिमों को बसाने की साजिश चल रही है. देवभूमि में रोहिंग्या को बसाने की साजिश रची जा रही है. मैं वहां के हिंदुओं को धन्यवाद देता हूं कि वे इसका विरोध कर रहे हैं.

IHMO Live News
06/09/2024

IHMO Live News

IHMO live News
04/09/2024

IHMO live News

Urdu Gulban authorities in Jeddah won over the community by organizing Mushaira after 6 years Jeddah Mushaira Convenor D...
29/08/2024

Urdu Gulban authorities in Jeddah won over the community by organizing Mushaira after 6 years Jeddah
Mushaira Convenor
Dr. Mirza Qudrath Nawaz Baig
Urdu Gulban Jeddah is solely a literary group, distinct from the social clubs that organize grand mushairas. The present committee of Urdu Gulban, constantly mindful of its national interests, has concluded that we will mark the 78th Indian Independence Day as a means of fostering national solidarity.

IHMO Gujarat सिद्धपुर तालुका के लुखासन गांव के। मूल निवासी स्वर्गीयरावल केसर बेन विश्राम भाई उनकी कुछ अज्ञात लोगों नेहत्...
02/08/2024

IHMO Gujarat
सिद्धपुर तालुका के लुखासन गांव के। मूल निवासी स्वर्गीय
रावल केसर बेन विश्राम भाई उनकी कुछ अज्ञात लोगों ने
हत्या की है आजरोज अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं
मीडिया संगठन के गुजरात राज्य के अध्यक्ष ऐडवोकेट ऐम
आर सुमरा गुजरात राज्य के महिला अध्यक्ष ऐडवोकेट
निता बेन प्रजापति गुजरात राज्य के ऑफिस इंचार्ज
एडवोकेट जे ए रावण वडगाम तालुका तालुका के महिला
अध्यक्ष गीताबेन प्रजापति ने पीड़ित परिवार के घर जाकर
उनको शांतवना दी ओर और उनके इलाके के सिद्धपुर
पुलिस स्टेशन मे जाकर अधिकारी को संस्था के लेटर हेड
पर उनको न्याय दीलाने की अपील की

30/07/2024

आदिवासी मुलवासी आपसे अपील है एकजूट हो कर झारखण्ड को बचाये : ड़ा केपी अहमद, भारत समाज प्रथम पार्टी

निशिकांत दुबे भाजपा सांसद ने संसद में जो बयान दिया है वो झारखंड के लिए घातक है। लगता है भाजपा झारखंड राज्य का विभाजन करना चाहती है। ये सोची समझी रणनीति का हिस्सा है ,अंदर की बात गलती से बाहर आ गयी है
आदिवासी मुलवासी ऐसे किसी भी षड़य़त्र को कामयाब होने नही देंगे

आदिवासी मुलवासी आपसे अपील है एकजूट हो कर झारखण्ड को बचाये

29/07/2024

झारखंड में सामाजिक अशांति फैलाने की साजिश को आदिवासी और
मुलवासी विफल कर देंगे

देश की राजधानी के पॉश इलाके के सबसे महंगे कोचिंग सेंटर में कई सपनों का डूबकर मर जाना, शर्मनाक है
29/07/2024

देश की राजधानी के पॉश इलाके के सबसे महंगे कोचिंग सेंटर में कई सपनों का डूबकर मर जाना, शर्मनाक है

27 जुलाई को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम (अबुल पाकिर जैनुलअब्दीन अब्दुल कलाम) की पुण्यतिथि मनाई जाती है। डॉ. कलाम को मिसाइल मैन...
27/07/2024

27 जुलाई को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम (अबुल पाकिर जैनुलअब्दीन अब्दुल कलाम) की पुण्यतिथि मनाई जाती है। डॉ. कलाम को मिसाइल मैन (Missile Man), भारतीय मिसाइल प्रोग्राम के जनक, पीपुल्स प्रेसिडेंट भी कहा जाता है।
1962 में वे 'भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन' में आए। डॉक्टर अब्दुल कलाम को प्रोजेक्ट डायरेक्टर के रूप में भारत का पहला स्वदेशी उपग्रह (एसएलवी तृतीय) प्रक्षेपास्त्र बनाने का श्रेय हासिल है। अब्दुल कलाम भारत के मिसाइल कार्यक्रम के जनक माने जाते हैं।
भारत समाज प्रथम पार्टी कलाम साहब के विचारो को आज के भारत के लिये उप्युक्त मानती है

Address

Ranchi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when IHMO LIVE news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to IHMO LIVE news:

Videos

Share

Nearby media companies