The Rude news

The Rude news The social media web news page
(3)

15/03/2024

*राॅंची।* जिला के तमाड़ प्रखंड स्थित दिउड़ी मंदिर के विकास पर नौ करोड़ रुपए खर्च होंगे। तमाड़ के विधायक विकास कुमार मुंडा ने मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया। मौके पर विधायक ने कहा कि मंदिर को एक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।

12/03/2024

*राॅंची।* ईडी की टीम आज मंगलवार सुबह एक साथ राॅंची में कई ठिकानों पर छापामारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम कांग्रेस की महिला नेता और बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद समेत कई अन्य लोगों के कुल 17 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

11/03/2024

*हजारीबाग।* टीएसपीसी संगठन प्रभारी प्रताप जी उर्फ दिवाकर गंझू एवं पुलिस के बीच मुठभेड़ में उसके ठिकानो से पुलिस राइफल एवं कई आर्म्स गोली बरामद एवं साथ ही उसके तीन क्रियवादी सदस्य गिरफ्तार।

26/02/2024

झारखंड हाईकोर्ट में आज पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बजट सत्र में शामिल होने को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई होगी। मामले में ईडी को जवाब दाखिल करने का निर्देश हाईकोर्ट ने दिया है।

24/02/2024

*उत्तर प्रदेश।* कासगंज में हुआ बड़ा सड़क हादसा। गंगा स्नान के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली एक तालाब में पलट गई। इस हादसे में 7 बच्चों और 8 महिलाओं समेत 15 लोगों की मौत हो गई। हालांकि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है।

23/02/2024

*चतरा।* पुलिस ने पोस्टर चिपकाते दो उग्रवादी को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। चतरा एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी मुख्यालय के नेतृत्व में जोरी वशिष्ठनगर थाना की संयुक्त टीम ने दोनो उग्रवादी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार उग्रवादी के पास से सात हस्तलिखित टीपीसी संगठन का पोस्टर ओर दो मोबाइल बरामद किया है।

23/02/2024

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन भाजपा विधायकों ने विधानसभा गेट के सामने प्रदर्शन किया। भाजपा विधायकों ने जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी मामले की सीबीआई से जांच करने की मांग की।

23/02/2024

*खूॅंटी।* अड़की थाना अंतर्गत हूंट और बारूडीह में करीब 4 एकड एवं मारंगहादा थाना के ग्राम पुटिदाग मे 2.5 एकड़ में लगे अवैध अफीम की फसल को नष्ट किया गया।

20/02/2024

*राॅंची।* रिंग रोड पर एक बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर में दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना सोमवार देर रात नामकुम थाना क्षेत्र के टाटीसिलवे-रामपुर रिंग रोड के बड़ाम कवाली के पास घटी है। बस और ट्रक के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में दोनों वाहनों के चालकों की मौत हो गयी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गये।

18/02/2024

*राॅंची।* झारखंड में जाति आधारित जनगणना का रास्ता साफ हो गया। मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने शनिवार को इसकी मंजूरी दे दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को इस बात की जानकारी दी है। इसी के साथ मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को यह भी आदेश दे दिया है कि वो इसके संबंध में ड्राफ्ट तैयार करे।

18/02/2024

*लातेहार।* सदर थाना क्षेत्र के मुरूप गांव के पास जेजेएमपी नक्सलियों ने बीती रात कोयला परिवहन में लगे हाइवा वाहन को निशाना बनाकर जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान उग्रवादियों ने 5 गाड़ियों में तोड़फोड़ की और ड्राइवरों के साथ मारपीट भी की।

17/02/2024

*हजारीबाग।* हजारीबाग-बड़कागांव मार्ग के फतहा के पास आज शनिवार दोपहर चलती यात्री बस में आग लग गई। अमन बस टंडवा से हजारीबाग की तरफ जा रही थी। इस बीच हजारीबाग-बड़कागांव रोड के फतहा कुन्दरीमोड़ के पास बस आग से धधक उठी। ड्राइवर ने तुरंत बस रोकी और सवार सभी यात्रियों को नीचे उतारा। सभी यात्री सुरक्षित हैं। आशंका है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी

17/02/2024

*राॅंची।* मौसम विभाग ने राज्यभर में अगले पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी होने का पूर्वानुमान जताया है। विभाग के अनुसार 21 फरवरी से बारिश होने की संभावना है।

17/02/2024

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ISRO आज श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से मौसम उपग्रह का प्रक्षेपण करेगा। इस रॉकेट को naughtyboy नाम दिया गया है। यह प्रक्षेपण शाम 5.35 बजे किया जाएगा।

17/02/2024

*पश्चिमी सिंहभूम।* अति नक्सल प्रभावित गोइलकेरा थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया गया प्रेशर आईईडी चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। घटना गोइलकेरा थाना क्षेत्र के वन ग्राम मारादिरी गांव में हुई।

17/02/2024

झारखंड सरकार मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया है। बसंत सोरेन,रामेश्वर उरांव, दीपक बिरुवा,मिथिलेश ठाकुर,हफिजुल हसन, बन्ना गुप्ता और बेबी देवी को मंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने नए मंत्रियों को पद की शपथ दिलायी।

15/02/2024

*राॅंची।* पीएमएलए कोर्ट के महाधिवक्ता राजीव रंजन ने बताया कि रिमांड अवधि खत्म होने के बाद आज हेमंत सोरेन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 13 दिनों तक ईडी के रिमांड में रहने के बाद आज श्री सोरेन फिर पीएमएलए कोर्ट में पेश हुए थे।

Address

Ranchi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Rude news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Nearby media companies


Other Media/News Companies in Ranchi

Show All