Cinemaphillic Nerd

Cinemaphillic Nerd it's all about movies.

https://youtu.be/AplliPRpzmM
17/09/2022

https://youtu.be/AplliPRpzmM

Copyright Disclaimer under Section 107 of the copyright act 1976, allowance is made for fair use for purposes such as criticism, comment, news reporting, sch...

आज तक जितने भी डिक्टेटर हुए चाहे वो हिल्टर हो इदी अमीन हो स्टालिन हो या अपना किम जुंग सबको लोगों ने नफ़रत ही दिया पर सचा...
22/07/2022

आज तक जितने भी डिक्टेटर हुए चाहे वो हिल्टर हो इदी अमीन हो स्टालिन हो या अपना किम जुंग सबको लोगों ने नफ़रत ही दिया पर सचा बरॉन् कोहेन की ये कलाकृति ने लोगों को ये बताया कि कोई तानाशाह कैसा होता है और तानाशाह से भी आपको प्यार हो सकता है । ये तानाशाह स्त्री विरोधी है बहुत सारे संबंध है फिर भी अकेला है मिसाइल नुकीली होने और न होने से भी समस्या है और सुनता तो ये किसी की नहीं है भाई ने ओलंपिक से रिकॉर्ड बनाए तो शब्दकोश में शब्दों के वास्तविक अर्थ भी बदल दिए । और अपने चाचा से इसकी लड़ाई भी है ।वाडिया का सुप्रीम लीडर की अपनी दुनिया है जहां के इलेक्शन कमाल का है और तेल की राजनीति भी है । परमाणु बीएम बनाने की सनक भी है ।😁😁😁

कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब इसे इसका चाचा टमिर अमेरिका में इसके हमशक्ल से अदला बदली करवा देता है और इसे नौकरी करनी पड़ जाती है तब इसके व्यक्तित्व में आमूल चूल परिवर्तन आता है ।
अब आगे क्या हुआ आप लोग फिल्म देख कर पता कर ले फिल्म में कई सबटल संदेश भी है ।
रेटिंग से अपने को कोई वास्ता नहीं है ।ये भी नेटफ्लिक्स पर है हिन्दी डबिंग पहिले वाली अच्छी थी फिर री डब हुई है थोड़ी सी अलग है पहिले वाली डबिंग कमाल थी ।

आज तक भारतीय फिल्म इतिहास में एनिमेशन फिल्मों को कार्टून ही कहां जाता है फिल्म के निर्देशक रिस्क भी नहीं उठाते है क्यूंक...
17/07/2022

आज तक भारतीय फिल्म इतिहास में एनिमेशन फिल्मों को कार्टून ही कहां जाता है फिल्म के निर्देशक रिस्क भी नहीं उठाते है क्यूंकि उन्हें लगता है एनिमेशन फिल्में बच्चों के लिए होती है पर हॉलीवुड ने एनिमेशन में जो झंडे गाड़े है DreamWorks , फॉक्स studios , Disney studio , Pixar और वार्नर ब्रदर्स के डीसी एनिमेशन के जरिए उस को कोई लांघ नहीं सकता है ।
ये फिल्म 2002 में आयी थी तब ये अपने समय की बहुत महंगी एनिमेशन फिल्म थी आजादी कि कीमत और प्यार की पाने की जद्दजहद दिखाती है वो भी एक घोड़े कि जो वेस्ट में रहता है ।फिल्म में घोड़े का कोई भी डायलॉग नहीं है पर एनिमेशन से जो भाव सबकी आंखों पर आतें है वो अभिनय करके भी कोई आज का bollywoidiya अभिनेता नहीं कर सकता है storyline काफी अच्छी है साथ ही Hans Zimmer का bgm हैं जो काफी अलग टोन देता है फिल्म को वेस्ट के पहाड़ यहां पर बिल्कुल असली लगते है ।

कहानी एक घोड़े की है जो काफी मजबूत है और अपने दल के साथ रहता है फिर एक दिन अपने दल को बचाने के वेस्ट के सैनिकों के साथ फंस जाता है फिर एक अपाचे के साथ चला जाता है वहां उसे एक घोड़ी से प्यार हो जाता फिर उसे दोबारा कैद कर लेते है अब वो कैसे इन सब को पार पाता है अपने दल मे कैसे लौटता है और अपना प्यार कैसे पाता है उसी की कहानी है ।

अच्छा एनिमेशन देखना हो और अच्छा कहानी के शौकीन है तो परिवार के साथ जरूर देखे ।

जब शुरू शुरू में हमलोग आमिर खान को फिल्मों में देखते थे तो यही सोचते थे कि बंदा इतनी छोटी हाइट का होकर भी काफी अच्छी एक्...
19/06/2022

जब शुरू शुरू में हमलोग आमिर खान को फिल्मों में देखते थे तो यही सोचते थे कि बंदा इतनी छोटी हाइट का होकर भी काफी अच्छी एक्टिंग कर लेता है सभी कोई उसके दीवाने हुआ करते थे लेकिन हर खजाने का कोई न कोई स्त्रोत हुआ करता है जब इंटरनेट और डब फिल्मों का जमाना आया तो हम लोग Tom Hanks से रूबरू हुए तब पता चला कि आमिर शाहरुख और अमिताभ की तरह दिलीप कुमार की नकल नहीं कर रहा ये विदेशी मशीन से देसी माल सप्लाई कर रहा है लेकिन जो लोग शौकीन होते हैं वो तो ये जानते ही है नकल कभी असल नही हो सकता है तो हमलोग इस हीरे के बारे में जान पाए ।

आमिर चाहे अपने दीदों (आंख ) को कितना भी ऊपर नीचे दाए बाए कर लें लेकिन इस बंदे के आस पास भी फटक नही सकता है ।

अब आमिर ने इनकी सर्वशेष्ट फिल्म फॉरेस्ट गंप को रीमेक करने की ठानी है जिसका नाम है लाल सिंह चड्ढा और वो फिल्म में पूरा 'woke' संदर्भों को घुसा कर फिल्म का कचमूर निकाल देगा ।

आमिर को कम से कम ये सोचना चाहिए था कि इस फिल्म की एक कल्ट फॉलोइंग हमारे देश में भी है उनका उपहास का पात्र बनकर क्या मिलेगा ?

खैर Tom Bhai साहब की तरह एक्टिंग करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।

Address

RANCHI
Ranchi
835303

Telephone

+916200147751

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Cinemaphillic Nerd posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Cinemaphillic Nerd:

Share


Other Film & Television Studios in Ranchi

Show All

You may also like