Jharkhand Ki Kahani

Jharkhand Ki Kahani झारखंड यानी झार या झाड़ जो स्थानीय रूप में वन का पर्याय है और 'खंड' यानी टुकड़े से मिलकर बना है।

संभाले रखना मां !! 🙏 सब कुछ आपके आशीर्वाद से ही संभव है !! ❤️
15/02/2024

संभाले रखना मां !! 🙏
सब कुछ आपके आशीर्वाद से ही संभव है !! ❤️

"मां" इतना आबाद जरूर रखिएगा की ये आवाज़ और कलम कभी ना रुके !! वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं !! 🥰🙏
14/02/2024

"मां" इतना आबाद जरूर रखिएगा की ये
आवाज़ और कलम कभी ना रुके !!
वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं !! 🥰🙏

डुमरी उपचुनाव
08/09/2023

डुमरी उपचुनाव

समय के साथ चलिए वरना....1998 में Kodak में 1,70,000 कर्मचारी काम करते थे और वो दुनिया का 85% फ़ोटो पेपर बेचते थे..चंद सा...
24/08/2023

समय के साथ चलिए वरना....

1998 में Kodak में 1,70,000 कर्मचारी काम करते थे और वो दुनिया का 85% फ़ोटो पेपर बेचते थे..चंद सालों में ही Digital photography ने उनको बाज़ार से बाहर कर दिया.. Kodak दिवालिया हो गयी और उनके सब कर्मचारी सड़क पे आ गए।

HMT (घडी)
BAJAJ (स्कूटर)
DYNORA (टीवी)
MURPHY (रेडियो)
NOKIA (मोबाइल)
RAJDOOT (बाईक)
AMBASDOR (कार)

मित्रों,
इन सभी की गुणवक्ता में कोई कमी नहीं थी फिर भी बाजार से बाहर हो गए!!
कारण???
उन्होंने समय के साथ बदलाव नहीं किया.!!

आपको अंदाजा है कि आने वाले 10 सालों में दुनिया पूरी तरह बदल जायेगी और आज चलने वाले 70 से 90% उद्योग बंद हो जायेंगे।

चौथी औद्योगिक क्रान्ति में आपका स्वागत है...

Uber सिर्फ एक software है। उनकी अपनी खुद की एक भी Car नहीं इसके बावजूद वो दुनिया की सबसे बड़ी Taxi Company है।

Airbnb दुनिया की सबसे बड़ी Hotel Company है, जब कि उनके पास अपना खुद का एक भी होटल नहीं है।

Paytm, ola cabs , oyo rooms जैसे अनेक उदाहरण हैं।

US में अब युवा वकीलों के लिए कोई काम नहीं बचा है, क्यों कि IBM Watson नामक Software पल भर में ज़्यादा बेहतर Legal Advice दे देता है। अगले 10 साल में US के 90% वकील बेरोजगार हो जायेंगे... जो 10% बचेंगे... वो Super Specialists होंगे।

Watson नामक Software मनुष्य की तुलना में Cancer का Diagnosis 4 गुना ज़्यादा Accuracy से करता है। 2030 तक Computer मनुष्य से ज़्यादा Intelligent हो जाएगा।

अगले 10 सालों में दुनिया भर की सड़कों से 90% cars गायब हो जायेंगी... जो बचेंगी वो या तो Electric Cars होंगी या फिर Hybrid...सडकें खाली होंगी,Petrol की खपत 90% घट जायेगी,सारे अरब देश दिवालिया हो जायेंगे।

आप Uber जैसे एक Software से Car मंगाएंगे और कुछ ही क्षणों में एक Driverless कार आपके दरवाज़े पे खड़ी होगी...उसे यदि आप किसी के साथ शेयर कर लेंगे तो वो ride आपकी Bike से भी सस्ती पड़ेगी।

Cars के Driverless होने के कारण 99% Accidents होने बंद हो जायेंगे.. इस से Car Insurance नामक धन्धा बंद हो जाएगा।

ड्राईवर जैसा कोई रोज़गार धरती पे नहीं बचेगा। जब शहरों और सड़कों से 90% Cars गायब हो जायेंगी, तो Traffic और Parking जैसी समस्याएं स्वतः समाप्त हो जायेंगी... क्योंकि एक कार आज की 20 Cars के बराबर होगी।

आज से 5 या 10 साल पहले ऐसी कोई ऐसी जगह नहीं होती थी जहां PCO न हो। फिर जब सब की जेब में मोबाइल फोन आ गया, तो PCO बंद होने लगे.. फिर उन सब PCO वालों ने फोन का recharge बेचना शुरू कर दिया। अब तो रिचार्ज भी ऑन लाइन होने लगा है।

आपने कभी ध्यान दिया है..?

आजकल बाज़ार में हर तीसरी दुकान आजकल मोबाइल फोन की है।
sale, service, recharge , accessories, repair, maintenance की।

अब सब Paytm से हो जाता है.. अब तो लोग रेल का टिकट भी अपने फोन से ही बुक कराने लगे हैं.. अब पैसे का लेनदेन भी बदल रहा है.. Currency Note की जगह पहले Plastic Money ने ली और अब Digital हो गया है लेनदेन।

दुनिया बहुत तेज़ी से बदल रही है.. आँख कान नाक खुले रखिये वरना आप पीछे छूट जायेंगे..।

समय के साथ बदलने की तैयारी करें।

इसलिए...
व्यक्ति को समयानुसार अपने व्यापार एवं अपने स्वभाव में भी बदलाव करते रहना चाहिये।

"Time to Time Update & Upgrade"
समय के साथ चलिये और सफलता पाईये ।

23/08/2023

मोदी जी ने चंदा मामा के घर पर भी तिरंगा लहरा दिया 🇮🇳

बधाई भारत 🇮🇳जो नहीं कर पाए रूस, अमेरिका, चीन...वो भारत ने कर दिखाया।चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला पहला देश बन...
23/08/2023

बधाई भारत 🇮🇳

जो नहीं कर पाए रूस, अमेरिका, चीन...वो भारत ने कर दिखाया।

चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला पहला देश बना भारत।।

फेसबुक इस्तेमाल करते समय कई बार गंदी वीडियो आदि सामने आते हैं। परिवार के साथ बैठकर, खासकर बच्चों के साथ फेसबुक चलाते समय...
12/08/2023

फेसबुक इस्तेमाल करते समय कई बार गंदी वीडियो आदि सामने आते हैं।
परिवार के साथ बैठकर, खासकर बच्चों के साथ फेसबुक चलाते समय अचानक ऐसे वीडियो सामने आते हैं
इन वीडियो से छुटकारा पाने के लिए नीचे दी गई सेटिंग्स को फॉलो करे।

अपने घर के छोटे अगर Facebook चलाते है ये सेटिंग के दे
बहुत सारी बुरायी कंट्रोल करेगा ।

08/08/2023
आवश्यक सूचना !!नेतरहाट आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 में नामांकन के लिये आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। प्रवेश परीक्षा 08.10....
25/07/2023

आवश्यक सूचना !!
नेतरहाट आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 में नामांकन के लिये आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।
प्रवेश परीक्षा 08.10.2023 को आयोजित होगी। सभी प्रमंडल मुख्यालय में परीक्षा केंद्र होंगे।

स्वर्गीय  #जगरनाथ महतो जी की अंतिम यात्रा : झारखंड विधानसभा परिसर   #जगरनाथमहतो
07/04/2023

स्वर्गीय #जगरनाथ महतो जी
की अंतिम यात्रा : झारखंड विधानसभा परिसर
#जगरनाथमहतो

27/09/2022

हमारा राज्य देश के विभिन्न राज्यों से अलग है यहां की प्राकृतिक दृश्य आपकी मन को मोह लेगी।

04/09/2021

हजारीबाग: बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि जब वह कोल स्लाइडिंग कुसुम्भा आ रही थी उस बी...
04/09/2021

हजारीबाग: बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि जब वह कोल स्लाइडिंग कुसुम्भा आ रही थी उस बीच रास्ते में ही गाड़ी से कुचलने की कोशिश की गई है. अंबा का यह भी कहना है कि उनके विरोधी, यहां के जनप्रतिनिधियों के द्वारा जान से मारने की कोशिश हुई है. बहुत ही मुश्किल से ड्राइवर और बॉडीगार्ड ने गाड़ी उस क्षेत्र से बाहर निकाला है.

विधायक अंबा प्रसाद का कहना है कि हमारे साथ बॉडीगार्ड भी चलता है. उनसे भी जानकारी ली जा सकती है कि आखिर किस तरह से बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हमारे विरोधी थे. बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद अपने तय कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को हजारीबाग कटकमदाग प्रखंड के बांका गांव पहुंची थी.बानादाग साईडिंग में तुम करोगे राजनीति, बड़कागांव में करायेंगे विरोध, बोली अंबा
साईडिंग आने के दौरान मेरे वाहन में टक्कर मारने की हुई साजिष
कटकमदाग, बानादाग, कुसुंभा और बांका के रैयतों की आवाज विधानसभा में होगा बुलंद
संवाददाता कटकमदाग
बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद शनिवार को बानादाग कोल साईडिंग का भ्रमण किया। भ्रमण में हजारों की तादाद में ग्रामीण, रैयत और पीड़ित किसान मौजूद थे। बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि बानादाग साईडिंग मेरे आने से स्थानीय जनप्रतिनिधि में आक्रोष है। उनके समर्थक के माध्यम से मुझे रास्ते में सूचित किया जाता है कि तुम बानादाग साईडिंग और स्थानीय जनप्रतिनिधि के खिलाफ राजनीति करोगे, तो बड़कागांव संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में तुम्हारा जोरदार विरोध के लोगों को उकसाया जायेगा, जिससे तुम्हारी राजनीति ध्वस्त हो जायेगी। विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि बड़कागांव से आने के दौरान कुसंुभा मार्ग पर मेरे वाहन को टक्कर मारने की साजिष की गई। पुलिस की वाहन सायरन बजा रही थी, लेकिन विरोधी के इषारे पर नाचने वाला वाहन मेरे वाहन की ओर ही बढ़ रहा है। किसी तरह वहां से सुरक्षित बानादाग पहुंची और रैयत-विस्थापितों की समस्या से अवगत हुई। विधायक अंबा प्रसाद ने साईडिंग का दौरा किया, जिसके बाद जनसमूह को संबोधित किया। उन्होने कहा कि बानादाग, कुसुंभा, कटकमदाग और बांका के रैयत के साथ बड़कागांव की तरह ही छल कपट रही है। यहां पर कंपनी के सहयोग स्थानीय विधायक है, जो अपने बिचौलियों के माध्यम से रैयत को पीटाने का कार्य करवाते है। विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि बानादाग साईडिंग की बात किसी से छुपी नहीं है। अब रैयतों के साथ पीड़ित किसानों की आवाज को विधानसभा में चल रहे सत्र में संपूर्ण तरीके से रखूंगी और उन्हें मुआवजा के साथ फसल बर्बादी के जिम्मेवार को दोषी करार दिलाने की बात करूंगी। उन्होने कहा कि कटकमदाग में पीड़ित रैयतों को न्याय दिलाने के सरकार से आयोग गठन करने की मांग करूंगी। साथ ही कटकमदाग वासियों पर जो 107 कराया गया है, उस पर भी विचार करने की मांग सरकार से किया जायेगा। जिप सदस्य प्रियंका कुमारी ने कहा कि कटकमदाग, बानादाग, कुसंुभा और बांका के रैयत के साथ पीड़ित किसानों को न्याय के लिए जितनी प्रक्रिया से गुजरना होगा, उसके साथ सभी ग्रामीण और रैयत के साथ पंचायती क्षेत्र के जनप्रतिनिधि उचित और निर्णायक कदम उठायेंगेे। कटकमदाग मुखिया उदय साव ने कहा कि मारपीट के घटना में घायल रैयत को न्याय मिलना चाहिए। उन्हें स्थानीय जनप्रतिनिधि के समक्ष बर्बरता पूर्वक पीटा जाता है। मैं विधायक अंबा प्रसाद से मांग करता हूं कि विधानसभा सत्र में कटकमदाग प्रखंड के रैयतों का बानादाग साईडिंग के खिलाफ आवाज बनें, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार, भूमि का उचित मुआवजा, बर्बाद फसल की कीमत सहित विकास कार्य बेहतर तरीके से हो सकें। जनसभा में सैकड़ों की संख्या में रैयत, पीड़ित किसान मौजूद थे।

भूमिगत कोयला खदान में देश की पहली महिला खनन इंजीनियर बनीं बड़कागांव की आकांक्षा👉2018 में बीआईटी (सिंदरी) धनबाद से इंजीनि...
04/09/2021

भूमिगत कोयला खदान में देश की पहली महिला खनन इंजीनियर बनीं बड़कागांव की आकांक्षा

👉2018 में बीआईटी (सिंदरी) धनबाद से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की पूरी

नरेश कुमार

बड़कागांव:-झारखंड के हजारीबाग के बड़कागांव की रहने वाली आकांक्षा कुमारी ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) में भूमिगत खदान की इंजीनियर (माइनिंग इंजीनियर) के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है। वह भारतीय कोयला निगम में खदान में काम करने वाली पहली इंजीनियर बन गयी हैं। इस संबंध में बताया कि सीसीएल के चार दशक के इतिहास में यह पहली बार है जब एक महिला माइनिंग इंजीनियर ने यहां कार्यभार ग्रहण किया है।आकांक्षा ने मंगलवार को नॉर्थ कर्णपुरा क्षेत्र की चूरी भूमिगत खदान में कार्यभार संभाला। आगे कहा गया कि आकांक्षा कोल इंडिया की दूसरी और भूमिगत खदान में योगदान देने वाली पहली महिला माइनिंग इंजीनियर हैं। उन्होंने अपने इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में भूमिगत खदान को चुनकर न सिर्फ इस भ्रांति को तोड़ा है कि खनन क्षेत्र सिर्फ पुरुषों के लिए है, बल्कि अपने जैसी और भी महत्‍वाकांक्षी छात्राओं को प्रेरित किया है। बताया कि पहले माइनिंग में छात्राओं के लिए कोर्स नहीं होते थे। आकांक्षा ने अपनी स्‍कूली पढ़ाई नवोदय विद्यालय से की है। बचपन से ही उन्होंने अपने आस पास कोयला खनन की गतिविधियों को करीब से देखा है। इसके चलते खनन के प्रति उनकी रुचि शुरू से ही रही है। यही कारण है कि उन्होंने इंजीनियरिंग में माइनिंग शाखा का चुनाव किया। उन्होंने 2018 में बीआईटी (सिंदरी) धनबाद से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। कोल इंडिया में अपना योगदान देने से पहले उन्‍होंने तीन वर्ष तक हिन्‍दुस्‍तान जिंक लिमिटेड की राजस्‍थान स्थित बल्‍लारिया खदान में काम किया। उनके पिता अशोक कुमार बड़कागांव के आदर्श मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक हैं और मां कुमारी मालती गृहिणी हैं। इस संबंध में आकांक्षा के पिता शिक्षक अशोक कुमार ने बताया कि बचपन में अपने दादा को आसपास के स्थानीय कोयला खदान एवं जंगलों की लकड़ियों से बने कोयला को देखकर कोयला के बारे में परिवारों से जानकारी लेने की महत्वकांक्षी बड़ी थी और तब से इस क्षेत्र में पढ़ाई की रुचि लेने लगी।

हरितालिका_तीज_व्रत_2021 की शुभकामनाएं❣️.. घर मे तैयारियां शुरू 😍 #तीज का त्योहार है उमंगों का, फूल खिले हैं बागों में, ब...
11/08/2021

हरितालिका_तीज_व्रत_2021 की शुभकामनाएं❣️.. घर मे तैयारियां शुरू 😍
#तीज का त्योहार है उमंगों का, फूल खिले हैं बागों में, बारिश की है फुहार, दिल से आप सब को हो मुबारक, प्यार भरा तीज का त्योहार...
#संस्कृति #परंपरा #तीज_त्यौहार

20/07/2021
15/06/2021

आखिरकार क्यों, कैसे और कब तक ???
यह तीन सवाल हमारे क्षेत्र की उन जनप्रतिनिधियों से है जिनका एक ओर उपनाम हमलोगो ने बहुत ही इज्जत के साथ वार्ड सदस्य , मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, विधायक वा सांसद दे दिए हैं !!
और जहां तक रही सरकार की सिस्टम में बैठे उन घूसखोरो की जो इम्तिहान पास करने के बावजूद भी वह यह नहीं समझ पाते हैं कि मैं जिस मिट्टी में जन्म लिया हूं और आज जिस मुकाम पर हूं क्या मैं इसका कर्ज चुका पाऊंगा या नहीं। वैसे तो आपको भी हम लोगों ने एक काफी अच्छा नाम दे दिया है जिसको English में Officer कहते हैं।
सोचने तो दूर की बात है उनके मन में यह भ्रम भी नहीं कभी आता होगा कि क्या मैं जो कर रहा हूं वह सही है या गलत ???
खासकर हमारे क्षेत्र के जो भी प्रतिनिधि है उनके कान में कभी जू नहीं रेंगते है। जब वोट लेने की बारी आती है तो घर घर जाकर लोगों से प्रार्थना कर वोट के लिए निवेदन करते हैं परंतु वही Result आने के बाद जीते हुए प्रत्याशी का चेहरा आप पुनः किसी विकट परिस्थिति में उस दरवाजे पर देखने को नहीं मिलेगा जिस दरवाजे पर वे जीतने के पूर्व वोट के लिए प्रार्थना किया था।
क्या हमारे क्षेत्र की जनता अपने वोट की अहमियत नहीं समझती है या प्रतिनिधियों के दबंगई है या उन्हें इससे कोई मतलब नहीं है ।
आखिरकार क्या कारण है की अगर कोई समस्या होती भी है तो लोग उसे जोर शोर से क्यों नहीं उठाते। इन्हें उसी समस्याओं के कीचड़ के बीच पलने की लत क्यों लग गई ??
या फिर क्या सरकार ने इन्हें अपने कमरे की ही बीच रहने के लिए कोई कानून बनाया है अगर कोई ऐसा कानून है तो मुझे शर्म आती है उस कानून पर जो इन लोगों को अपनी कमरों के बीच रहने के लिए प्रोत्साहित करता है।
मैं सरकार के सभी जनप्रतिनिधियों को तो गलत नहीं कह सकता पर उसमें से 70 फ़ीसदी जनप्रतिनिधि इतने गंदे हैं , इतने गंदे की जनता उसे किस रूप से वोट देकर जिता देते हैं वह शायद ऊपर वाले ही जानते होंगे।
यह सभी लिखने के बाद नीचे में एक न्यूज़ पेपर की कटिंग को पोस्ट कर रहा हूं जिसमें यह बता रहा है कि किस तरह से राशन की घोटाला हो रही है एवं किस तरह से जनता रूपी भगवान परेशान है !!

"हिंदी मेरी राष्ट्रभाषा है और मुझे हिंदी से इतना लगाव है कि दिनभर भी मुझे लिखने के लिए बोल दिया जाए तो मैं कभी नहीं थकुंगा पर मैं अब इतना ही लिख कर अपनी लिखावट को विराम देता हूं और जनप्रतिनिधियों से पुनः सुधरने की आशा करता हूं !!"

Vinay Kumar






Address

Ranchi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jharkhand Ki Kahani posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share