Anant News Purnia

Anant News Purnia Local News (PURNEA)
(5)

पूर्णिया में शराबी पिता के डांट लगाने पर दो बच्चों ने जहर पी लिया। स्कूल न जाने पर पिता ने दोनों को डांटा था। इससे नाराज...
09/07/2024

पूर्णिया में शराबी पिता के डांट लगाने पर दो बच्चों ने जहर पी लिया। स्कूल न जाने पर पिता ने दोनों को डांटा था। इससे नाराज बेटी और फिर बेटे ने घर में रखा जहरीला कीटनाशक पी लिया। इससे दोनों की इलाज के क्रम में पटना के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। हालांकि साला ने बहनोई पर अपने ही दो बच्चों को शराब के नशे में जहर पिलाकर उनकी हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए मरंगा थाना में लिखित शिकायत दी है। मामला मरंगा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए GMCH पूर्णिया भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

मृतक बच्चों की पहचान मरंगा के करुवा रहिका गांव निवासी ललन कुमार महतो की बेटी खुशी कुमारी 17 और छोटू कुमार 14 के रूप में हुई है। घटना 26 जून की सुबह करीब 10 बजे की है। इलाज के क्रम में बेटे ने 6 जून को जबकि बेटी ने 9 जून को इलाज के क्रम में पटना के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। दोनों की मौत के बाद से घर में मातम पसरा है।

घटना की जानकारी देते हुए मृतक बच्चों के चाचा राणा कुमार महतो ने बताया कि ललन कुमार महतो को शराब की बुरी लत थी। उसकी इसी लत के कारण पत्नी से कलह होती रहती थी। शराब के नशे में वो पत्नी को बुरी तरह पीटता और भद्दी गालियां देता। पति के प्रताड़ना और घरेलू हिंसा से परेशान होकर आखिर में उसकी पत्नी गुड़िया कुमारी ने 2 साल पहले खुद पर किरोसीन छिड़क आग लगाकर खुदकुशी कर ली। इस हादसे में पत्नी का शरीर बुरी तरह झुलस गया और फिर इलाज के क्रम में अस्पताल में उसकी मौत हो गई। इससे उसके तीन बच्चे पूरी तरह बिखड़ गए। बीतते समय के साथ तीनों ने किसी तरह खुद को संभाला। बड़ा बेटा राजा कुमार (22) प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने मधुबनी चला गया। वो वहीं रहकर पढ़ाई कर रहा था। जबकि छोटी बहन और भाई दोनों पिता के साथ रहते थे। 26 जून को
दोनों स्कूल नहीं गए। जिसके बाद शराब के नशे में धूत पिता ने दोनों को खूब डांट लगाई और भला -बुरा कहा। इसी से नाराज बेटी ने पिता के बाजार के लिए निकलने के बाद घर में रखा जहरीला कीटनाशक पी लिया। कुछ ही देर बाद कमरे में आने पर छोटे भाई की नजर जमीन पर गिरी बहन पर पड़ी। उसके मुंह से सफेद झाग आ रहा था और उसके समीप ही जहरीला कीटनाशक रखा था। समूचे घटना क्रम से सहमे छोटे भाई ने पिता के डर से जहरीला कीटनाशक पी लिया।

मामले की जानकारी मिलते ही पिता और घर वाले दौड़े - भागे घर पहुंचे। जिसके बाद दोनों की नाजुक हालत को देखते हुए इन्हें पहले नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। मगर यहां दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए GMCH पूर्णिया लाया गया। जहां इलाज के क्रम में इनकी बिगड़ती तबियत देख डॉक्टरों ने दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिसके बाद घर वालों ने दोनों को पहले पूर्णिया के एक निजी अस्पताल और फिर वहां से पटना के प्राइवेट अस्पताल ले गए। जहां इलाज के क्रम में समूचे घटनाक्रम के 10वे दिन 6 जून को 14 वर्षीय बेटे ने और फिर 17 साल की बेटी ने 9 जून को इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया। वहीं समूचे घटनाक्रम को लेकर साला ने मरंगा थाना में बहनोई पर अपने ही दो बच्चों को शराब के नशे में जहर पिलाकर हत्या का मामला दर्ज कराया है।

उधर मामले को लेकर मरंगा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष विष्णुकांत ने बताया कि साला दीपक कुमार दिलखुश ने अपने बहनोई के ऊपर दिन बच्चों की हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए GMCH पूर्णिया लाया गया है।
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

14/09/2023
पूर्णिया समेत 14 जिलों के डीएम बदलेपश्चिम चंपारण के मौजूदा जिलाधिकारी कुंदन कुमार को पूर्णिया का डीएम बना दिया गया है
08/04/2023

पूर्णिया समेत 14 जिलों के डीएम बदले

पश्चिम चंपारण के मौजूदा जिलाधिकारी कुंदन कुमार को पूर्णिया का डीएम बना दिया गया है

08/11/2022
 #पूर्णिया नगर निगम के जूनियर इंजीनियर के घर निगरानी का छापा #पूर्णिया: बिहार में आय से अधिक संपत्ति के मामले में अफसरों...
21/10/2022

#पूर्णिया नगर निगम के जूनियर इंजीनियर के घर निगरानी का छापा #

पूर्णिया: बिहार में आय से अधिक संपत्ति के मामले में अफसरों पर निगरानी टीम की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में पूर्णिया नगर निगम के जूनियर इंजीनियर शिव शंकर सिंह के ठिकानों पर निगरानी विभाग की छापेमारी चल रही है. निगरानी विभाग की छापेमारी पूर्णिया में इंजीनियर के दफ्तर और आवास पर जारी है. पूर्णिया के अलावा सहरसा और पटना में भी निगरानी टीम ने छापा मारा है.

ताजमहल के नाम को बदलने को लेकर चर्चा फिर से होने लगी है,आज बीजेपी पार्षद आगरा नगर निगम में ताजमहल का नाम   तेजो महालय कर...
31/08/2022

ताजमहल के नाम को बदलने को लेकर चर्चा फिर से होने लगी है,

आज बीजेपी पार्षद आगरा नगर निगम में ताजमहल का नाम तेजो महालय करने का एक प्रस्ताव पेश कर सकते हैं

संयुक्त राष्ट्र की 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को वीडियो-टेलीकॉन्फ्रेंस के जरि...
25/08/2022

संयुक्त राष्ट्र की 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को वीडियो-टेलीकॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया था.

वहीं यूक्रेन के मामले पर भारत ने पहली बार रूस के खिलाफ मतदान किया है

22/07/2022

#पूर्णियां:
20 हजार घुस लेते निगरानी की टीम ने रंगे हाथों बीसीएम को दबोचा

Purnea_Surveillance team arrested BCM for entering 20 thousand

जिले के घुसखोर अधिकारी और कर्मी निगरानी की रडार पर हैं। एक सप्ताह के भीतर निगरानी ने दूसरी कार्रवाई करते हुए भ्रष्ट सरकारी कर्मी को धर दबोचा है। निगरानी विभाग की टीम ने धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल के प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक सुशील कुमार को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने नौकरी दिलाने के नाम पर 50 हजार रुपए की मांग की थी। सुशील कुमार को उसके कार्यालय से गिरफ्तार किया गया है।

पीड़ित रानी कुमारी ने बताया कि वे आशा कार्यकर्ता हैं। उन्हें चयन मुक्त कर दिया गया था। पुनः बहाल करने के लिए धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल के प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक सुशील कुमार ने 50 हजार की मांग की थी। डील के तहत 20 हजार रुपए बीसीएम सुशील कुमार की ओर से मांगे जा रहे थे। जिसके बाद 20 हजार रुपए देने के लिए उन्हें दफ्तर बुलाया गया था।

इस बाबत निगरानी विभाग के डीएसपी अरुण पासवान ने बताया कि इसकी शिकायत की पीड़ित रानी कुमारी ने पूर्व में निगरानी को कर रखी थी। इसके तहत आज भष्ट बीसीएम को धमदाहा स्थित दफ्तर में रंगे हाथों 20 हजार घुस लेते धर दबोचा गया।

बता दें कि 15 दिनों के भीतर निगरानी की ये तीसरी तो वहीं सप्ताह भर के भीतर की गई यह दूसरी कार्रवाई है।

 #पूर्णियां #ससुराल से प्रताड़ना मिली तो किताब को बनाया हथियार, पति ने तलाक के पेपर थमाए तो स्वावलंबी बनने की ठानी, पुलि...
22/07/2022

#पूर्णियां
#ससुराल से प्रताड़ना मिली तो किताब को बनाया हथियार, पति ने तलाक के पेपर थमाए तो स्वावलंबी बनने की ठानी, पुलिस से नहीं मिली मदद तो खुद दरोगा बनी बहू

अमन राज अनंत न्यूज पूर्णियां

पति की ओर से तलाक के लिए मिलने वाली रोजाना की धमकी और ससुराल की प्रताड़ना से परेशान बैठकर किस्मत को कोस रही ब्यूटी को कहां मालूम था, कि मुसीबतों के बादल छट चुके हैं। शिक्षा ने सितम को पटखनी दे दी है। ब्यूटी अब सिर्फ जुल्म सहने वाली बहू नहीं रही बल्कि बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर दरोगा ब्यूटी कुमारी बन गई है। ब्यूटी की आखों में उस वक्त खुशी के आसूं भर आए, जब घर वालों ने उसे फोन कर उसके दारोगा बनने की खुशखबरी सुनाई।

विपरीत हालातों के बाबजूद पूर्णियां के बाड़ीहाट इलाके में रहने वाली ब्यूटी कुमारी के लिए प्रताड़ित बहू से दरोगा बनने तक का सफर आसान नहीं था। इस सपने को सच करने के लिए ब्यूटी को जी तोड़ मेहनत करनी पड़ी। ससुराल और पति से मिलने वाली ताने और गालियां सहनी पड़ी। पति की बेरुखी तो कभी पति की तलाक की धमकियों को शांत रहकर सहना पड़ा। कई ऐसी रातें कटीं जब न सिर्फ वे खुद भुखे पेट सोई बल्कि बच्चों को भी भूखे पेट सुलाना पड़ा।

गुजरे दिनों को याद कर ब्यूटी बताती हैं कि तब उनकी ग्रेजुएशन पार्ट टू की पढ़ाई चल ही रही थी, साल 2008 में जब वे शादी के बंधन से बंधी। लिहाजा वह भी दूसरी लड़कियों की तरह अपने जीवनसाथी संग सात जन्मों तक साथ रहने का सपना संजोए ससुराल पहुंची। हालांकि एक साल के भीतर ही उनसे यह खुशी छीन गई। साल 2009 में बेटे और साल 2010 में बेटी के जन्म लेने के बाद सात फेरों की कसमें खाने वाले पति ने रंग दिखाना शुरू कर दिया। रोजाना ससुराल वालों व पति की प्रताड़ना शुरू हो गई। हालात इतने बदतर हो गए कि बच्चों के गुजारे के लिए ब्यूटी हर माह घर वालों से घरखर्ची लेती रही।

नम आंखों से दर्द आगे अपनी कहानी सुनाती ब्यूटी कहती हैं कि बीतते वक्त के साथ हालात और बुरे होते चले गए। रोजाना की मारपीट से भी जब उनके पति का मन नहीं भरा, तो साल 2013 में पति ने बांद्रा कोर्ट में तलाक की अर्जी दे डाली। वे घर वालों की मदद से किसी तरह यह केस लड़ती रहीं, नतीजा रहा तीन साल के लंबे टर्म के बाद वर्ष 2015 में क्रूर पति के तलाक के मनसूबों पर पानी फिर गया। हालांकि इस लड़ाई को जीतने के बाद ब्यूटी की परेशानी और अधिक बढ़ गई। ब्यूटी को जब साल 2015 में इस बात का एहसास हुआ कि पढ़ाई ही एक मात्र विकल्प है जिसके जरिए वे किस्मत के लिखे को काट सकती हैं। पति और ससुराल वालों ने पढ़ाई से रोकने की हर भरसक कोशिश की। कभी गाली- गलौज तो कभी फब्तियां कसी गईं। हालांकि तमाम चुनौतियों के बाद भी ब्यूटी ने बीपीएससी की तैयारी जारी रखी। नतीजा रहा कि पहले ही प्रयास में उन्होंने प्री की परीक्षा पास कर ली। हालांकि पति और ससुराल वालों के दबाव में मेन्स की परीक्षा में वे शामिल नहीं हो सकीं। ब्यूटी बताती हैं कि ये वह दौड़ था, जब न सिर्फ उनकी मेहनत बल्कि सपने को गहरा धक्का लगा। वे पूरी तरह टूट गई। पति और ससुराल वालों का सितम ब्यूटी पर और तेज हो गया।

हालांकि कहते हैं न कि जिसका कोई नहीं होता ऊपर वाला उसका सहारा खुद बनता है, वह खुद तो जमीं पर नहीं आता, मगर फरिश्ता बनाकर किसी को ज़रूर भेजता है। ब्यूटी की मानें तो उनके लिए फरिश्ते का काम दीपक कुमार दीपू और समाज के दूसरे लोगों ने किया। स्थानीय लगातार ब्यूटी का ढांढ़स बढ़ाते रहें। इस दौरान भाई और घर वालों का भी ब्यूटी को पूरा सपोर्ट मिला। इधर ससुराल वालों के सितम और पति के फर्जी केस के बीच जहां ब्यूटी परिवार परामर्श से लेकर पुलिस का दरवाजा खटखटाती रहीं। तो दूसरी ओर ब्यूटी ने तमाम चुनौतियों के बावजूद बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी जारी रखी। कठिन मेहनत और सतत प्रयासों का नतीजा रहा कि तमाम चुनौतियों को पार कर ब्यूटी अफसर बिटिया बनने में सफल रहीं। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर ब्यूटी कुमारी ने अपना परचम लहराया। उनके रिश्तेदार और उन्हें जानने वाले फूले नहीं समा रहे। उनकी कहानी जानने के बाद इस सफलता पर फोन कॉल से लेकर सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों की होड़ है।

ब्यूटी कहती हैं कि लड़कियों के लिए सबसे जरूरी है कि चाहे जैसे भी हालात हों उन्हें अपनी पढ़ाई पूरी करनी चाहिए। जब भी समय मिले तैयारी करती रहें। लड़कियों के लिए सेल्फ डिपेंडेंट होना बेहद जरूरी है। आज लड़कियां पढ़ाई से कहीं अधिक तबज्जो सोशल मीडिया और रील को देती हैं। वे अगर मोबाइल और सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल करें, तो ऐसी परिस्थिति आने पर वे किस्मत के लिखे को पलट सकती हैं।

वहीं ब्यूटी की मानें तो वे जिस तुरहा समाज से आती हैं। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर दरोगा बनने वाली वे ऐसी पहली महिला हैं।

01/02/2022

Address

Purnea
854301

Telephone

9939936084

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Anant News Purnia posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Nearby media companies