SADA E HAQUE

SADA E HAQUE एमआईएम पार्टी से मोहब्बत रखने वाले हज़रात पेज को फॉलो करें 💦🌹 (sirf Aimim ke Chahne Wale Follow Karen )💦🌹☕

29/01/2025

AIMIM पार्टी के मुस्तफाबाद विधानसभा प्रत्याशी ताहिर हुसैन पेरोल पर जेल से बाहर आ गए हैं। जैसे ही वह मुस्तफाबाद स्थित पार्टी दफ्तर पहुंचे, कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया। उनके बाहर आते ही कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर था, और ताहिर हुसैन को देखने के लिए भीड़ जुट गई।गौरतलब है कि ताहिर हुसैन पर विभिन्न आरोप हैं, लेकिन पेरोल पर उनकी जेल से रिहाई ने उन्हें एक बार फिर राजनीतिक चर्चा का केंद्र बना दिया है। पुलिस लगातार उनकी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है, और उन्हें कस्टडी में रखा गया है.

29/01/2025

Khadi pul

29/01/2025
29/01/2025

सोचिये जो कौम शिफा भाई की बीवी को भरी महफ़िल में 'वोट कटुआ' बोल दे उसके बारे में फिर क्या ही कहा जाये!

अफ़सोस है कि जो शिफाउर रहमान मुसलमानों के अधिकारों के लिए आवाज़ उठाने की वजह से पिछले पांच साल से बेगुनाह होते हुए भी जेल में बंद है, उनकी बेबस बीवी नौरीन भाभी ओखला की गलियों में अपने पति के समर्थन के लिए मारी मारी फिर रही हो उनको शाहीन बाग के बाशिंदों द्वारा इतना कड़वा बोलना शोभा देता है!

लाहनत हो उस इंसान पर जिसने शिफा भाई की कुर्बानी को ताक पर रखते हुए चंद सिक्कों की खनक पर अपने आत्मसम्मान को उसी केजरीवाल के यहां गिरवी रख दिया जिसने कहा था अगर मेरे पास पुलिस होती तो मैं दो घंटे में शाहीन बाग खाली करवा लेता, जिसने मरकज़ और तब्लीगी जमात की आड़ में पूरे मुसलमानों को बदनाम करने की सुपारी ले रखी थी।

उस बेबस औरत और शिफा भाई के उन छोटे मासूम बच्चों की उन आस भरी निगाहों को देखने के बाद भी आपका जमीर आपको झिंझोड़ नहीं रहा है तो आप केवल जिस्मानी तौर पर जिंदा है बाकि आपका जमीर बरसों पहले मुर्दा हो चुका है!

28/01/2025

एक अकेले असदुद्दीन ओवैसी ही मुसलमानों पर होते जुल्म के खिलाफ बोलते हैं :- दिल्ली के आवाम को सुनिए।



28/01/2025

बैरिस्टर

साहब की इसी सादगी पर अवाम उनसे बेपनाह मोहब्बत करती है

27/01/2025

ओखला की आवाम मुंह दिखाई ले कर खड़ी है , कोई को ये तो कहे कि मुंह दिखाई करा दे..!

ओखला की आवाम का अमानतुल्लाह खान के लिए संदेश आया है।


25/01/2025

मुस्तफाबाद: भरे मंच से रोई AIMIM उम्मीदवार ताहिर हुसैन की बेटी, बोली- मुझे अपने अब्बू की बहुत याद आती है, आप सभी मेरे अब्बू का साथ दें, आपका एक वोट मुझे मेरे अब्बू से मिला सकता है.

25/01/2025

अगर अरविंद केजरीवाल ओखला की गलियों में पैदल चला तो उस पर चप्पल बरसाई जाएंगी: असदुद्दीन ओवैसी


25/01/2025

अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद बैरिस्टर

साहब ने कहा, "मैं अपने साथी सदस्यों द्वारा उठाए गए सभी बिंदुओं से सहमत हूं और उनका समर्थन करता हूं। उन्होंने जो कहा है वह सत्य पर आधारित है। अब, यह वक्फ विधेयक एक बहुत ही संवेदनशील मुद्दा है। अगर सरकार इसे जबरन पारित करने और संयुक्त कार्य समिति के माध्यम से इसे सीधे संसद में लाने की कोशिश करती है, तो इसके कानूनी और सामाजिक दोनों रूप से गंभीर नकारात्मक परिणाम होंगे। अगर सरकार जल्दबाजी में है, तो इसके और भी बुरे परिणाम होंगे। इस प्रक्रिया को सावधानी और सतर्कता से संभाला जाना चाहिए, क्योंकि इस विधेयक को बिना उचित विचार-विमर्श के पारित करने से समुदाय और इसके आसपास के कानूनी ढांचे को ही नुकसान होगा...

24/01/2025

दिल्ली: AIMIM प्रमुख बैरिस्टर

साहब ने कहा, "हम ओखला विधानसभा से अपने प्रत्याशी शिफा उर रहमान के लिए प्रचार करने आए हैं। हम पहले भी ओखला में चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन इस बार हम बहुत सकारात्मक बदलाव देख रहे हैं। पिछले 10 साल से केजरीवाल की पार्टी के विधायक ने यहां कोई विकास कार्य नहीं किया है।"

24/01/2025

ABP News के साथ खास बातचीत के दौरान AIMIM अध्यक्ष बैरिस्टर

साहब ने कहा- हमने पार्लियामेंट का चुनाव तो नहीं लड़ा था लेकिन फिर भी बीजेपी कैसे जीत गई। AIMIM चुनाव लड़ेगी तो वोट कटेगा यह झूठा इल्जाम है। केजरीवाल और नरेंद्र मोदी एक सिक्के के दो पहलू हैं।

24/01/2025

शाहीन बाग पहुंचे का वाजिब सवाल अगर केजरीवाल 6 महीने में बाहर आ सकते हैं , अमानतुल्लाह खान बाहर आ सकते हैं तो Shifaur Rehman क्यों नहीं आ सकते ?

पिछले 5 सालों से जेल में बंद कर उन्हें किस बात की सजा दी जा रही है ?

AIMIM ने ओखला के लोगों को एक मौका दिया है अपनी कयादत को मजबूत करने और के साथ खड़े होने का..


24/01/2025

दिल्ली: ओखला से उम्मीदवार

शिफा उर रहमान की पत्नी नूरीन फातिमा ने कहा, "मैं लोगों का प्यार देखकर बहुत खुश हूं। मैं सभी की शुक्रगुज़ार हूं, जिन्होंने आगे बढ़कर हमें समर्थन दिया। वह हमें वोट देंगे, उनका जुनून अटूट है।"

23/01/2025

दूसरी और UP में "अवैध" धर्मांतरण के लिए मौलाना कलीम सिद्दीकी, मौलाना उमर गौतम समेत 12 मुसलमानों को उम्रकैद की सजा हुई है!

"उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद में हिंदू रक्षा दल (HRD) ने मुस्लिम युवक का धर्मांतरण कराया। HRD अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने इसे घर वापसी बताया।"

21/01/2025

खाड़ी पुल का काम हुआ तेज़ी से आगे

21/01/2025

Asaduddin Owaisi ने की Congress Telangana सरकार की जमकर तारीफ, Revanth Reddy को लेकर कही बड़ी बात

19/01/2025

बिहार: पटना के ताज होटल में जेपीसी की स्टेट स्टेक होल्डरों के साथ वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर बैठक चल रही है। इस बैठक में भाग लेने आए AIMIM के अमौर विधायक



साहब ने कहा, "हमने जेपीसी प्रतिनिधिमंडल के सामने अल्पसंख्यकों के डर को रखा है। अल्पसंख्यकों का डर यह है कि वक्फ संशोधन बिल 2024 कहीं से भी मुसलमानों की वक्फ ज़मीन की भलाई के लिए नहीं है, बल्कि वक्फ संपत्ति को सरकारी कब्जे में करना और उसके ज़रिए पूरे देश में सिविल वार के हालात पैदा करने के बराबर है..."

Address

Purnea
854315

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SADA E HAQUE posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share