AIMIM पार्टी के मुस्तफाबाद विधानसभा प्रत्याशी ताहिर हुसैन पेरोल पर जेल से बाहर आ गए हैं। जैसे ही वह मुस्तफाबाद स्थित पार्टी दफ्तर पहुंचे, कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया। उनके बाहर आते ही कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर था, और ताहिर हुसैन को देखने के लिए भीड़ जुट गई।गौरतलब है कि ताहिर हुसैन पर विभिन्न आरोप हैं, लेकिन पेरोल पर उनकी जेल से रिहाई ने उन्हें एक बार फिर राजनीतिक चर्चा का केंद्र बना दिया है। पुलिस लगातार उनकी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है, और उन्हें कस्टडी में रखा गया है.
सोचिये जो कौम शिफा भाई की बीवी को भरी महफ़िल में 'वोट कटुआ' बोल दे उसके बारे में फिर क्या ही कहा जाये!
अफ़सोस है कि जो शिफाउर रहमान मुसलमानों के अधिकारों के लिए आवाज़ उठाने की वजह से पिछले पांच साल से बेगुनाह होते हुए भी जेल में बंद है, उनकी बेबस बीवी नौरीन भाभी ओखला की गलियों में अपने पति के समर्थन के लिए मारी मारी फिर रही हो उनको शाहीन बाग के बाशिंदों द्वारा इतना कड़वा बोलना शोभा देता है!
लाहनत हो उस इंसान पर जिसने शिफा भाई की कुर्बानी को ताक पर रखते हुए चंद सिक्कों की खनक पर अपने आत्मसम्मान को उसी केजरीवाल के यहां गिरवी रख दिया जिसने कहा था अगर मेरे पास पुलिस होती तो मैं दो घंटे में शाहीन बाग खाली करवा लेता, जिसने मरकज़ और तब्लीगी जमात की आड़ में पूरे मुसलमानों को बदनाम करने की सुपारी ले रखी थी।
उस बेबस औरत और शिफा भाई के उन छोटे मासूम बच्चों की उन आस भरी निगाहों को
आज असदुद्दीन ओवैसी ने ताहिर हुसैन के बेटे के साथ चुनाव प्रचार करते हुए पैदल मार्च किया है। बैकग्राउंड की नॉइज़ सुनिए आपको अंदाजा हो जायेगा कि अमानत की तरह आदिल भी बहुत जल्दी 'भाजपा आ जायेगी' की डुगडुगी बजाते हुए नजर आयेगा 
एक अकेले असदुद्दीन ओवैसी ही मुसलमानों पर होते जुल्म के खिलाफ बोलते हैं :- दिल्ली के आवाम को सुनिए।
#JailKaJawabVoteSe #voteforshifa
@asadowaisi
#campaign #DelhiElection2025
बैरिस्टर
@asadowaisi
साहब की इसी सादगी पर अवाम उनसे बेपनाह मोहब्बत करती है
ओखला की आवाम मुंह दिखाई ले कर खड़ी है , कोई #AmantullahKhan को ये तो कहे कि मुंह दिखाई करा दे..!
ओखला की आवाम का अमानतुल्लाह खान के लिए संदेश आया है।
#AsaduddinOwaisi #Aimim
#ShifaurRehman #election
कुम्भ में लोग पाप धोने जाते हैँ, और ये बाबा पाप कर रहा है?
महिलाओ को कपड़े बदलते देख कर वीडियो बना रहा था,
जनता ने पकड़ लिया....
अरविंद केजरीवाल ने तब्लीगी जमात के मरकज़ पर ताला लगवाया था और मुसलमानों को बदनाम किया था: सुनिए क्या बोली दिल्ली की जनता.
मुस्तफाबाद: भरे मंच से रोई AIMIM उम्मीदवार ताहिर हुसैन की बेटी, बोली- मुझे अपने अब्बू की बहुत याद आती है, आप सभी मेरे अब्बू का साथ दें, आपका एक वोट मुझे मेरे अब्बू से मिला सकता है.
#Mustafabad #TahirHussain #AIMIM
अगर अरविंद केजरीवाल ओखला की गलियों में पैदल चला तो उस पर चप्पल बरसाई जाएंगी: असदुद्दीन ओवैसी
@asadowaisi
#DelhiElection2025 #AAP