Real Report

Real Report अपने आस पास से जुड़ी सभी खबरों को देखने के लिए हमे Facebook पर लाइक और फॉलो जरूर कर लें।
(2)

26/06/2024

#पूर्णिया खुश्कीबाग स्टेशन रोड स्थित #मजार पर अपनी मुरादे लेकर चादरपोशी करने देश-विदेश से पहुंचे हजारों लोग, 21वीं #उर्स ए रियाजिया के मौके पर हुआ भव्य आयोजन।

26/06/2024

#पूर्णिया गुलाबबाग स्थित यूरो किड्स प्री स्कूल में 16 से 24 जून तक फादर्स डे प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, प्रतिभावान बच्चो को किया गया सम्मानित।

26/06/2024

सांसद पप्पू यादव के खिलाफ रंगदारी मामले को लेकर फर्नीचर व्यवसाई राजा भगत ने जारी किया वीडियो।

25/06/2024

पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने लिया शपथ, शपथ ग्रहण के दौरान विपक्षियों पर भड़के सांसद।
िकारपार्टी

24/06/2024

गोपाल यादुका मर्डर केस में सांसद पप्पू यादव द्वारा लगाए आरोप का जदयू नेता ने किया खंडन, कहा- केस के अनुसंधान को दिग्भ्रमित कर रहे है सांसद।

24/06/2024

गोपाल यादुका मर्डर केस को लेकर जदयू नेता द्वारा लगाए गए आरोप का युवा नेता राजेश नेता ने किया खंडन प्रेसवार्ता
िकारपार्टी

23/06/2024

आगामी 25 जून को खुशकीबाग स्टेशन रोड स्थित भव्य रूप से होगा 21वीं उर्स ए रियाजिया का आयोजन, बिहार-बंगाल सहित नेपाल के विभिन्न इलाकों से पहुंचते है हजारों लोग।

23/06/2024

सांसद पप्पू यादव का अर्जुन भवन से प्रेसवार्ता
गोपाल यदुका मर्डर केस पर बड़ा #खुलासा
स्वास्थ्य विभाग को लेकर बड़ी #पहल

बाढ़ की पूर्व तैयारी को लेकर जिला पदाधिकारी ने किया निरीक्षण।जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार (भा०प्र०से०) के द्वारा प्रभारी ...
22/06/2024

बाढ़ की पूर्व तैयारी को लेकर जिला पदाधिकारी ने किया निरीक्षण।
जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार (भा०प्र०से०) के द्वारा प्रभारी पदाधिकारी जिला आपदा शाखा पूर्णिया, अनुमंडल पदाधिकारी बायसी, कार्यपालक अभियंता, बाढ़ एवं जल निस्सरण, पुर्णिया प्रमंडल पूर्णिया के साथ बाढ़ पूर्व तैयारियों के आलोक में बायसी प्रखंड के नदियों तथा तटबंधों का औचक स्थलीय निरीक्षण किया गया। स्थलीय निरीक्षण के दौरान सबसे पहले राष्ट्रीय राजमार्ग पर रिजवान टोला स्थित परमान नदी पर कटाव रोधी कार्यों का निरीक्षण किया गया, साथ ही तटबंध की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा भूमि सुधार उप समाहर्ता बायसी सह प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपदा शाखा पूर्णिया को तटबंधों पर लगातार पेट्रोलिंग कराने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा पूछने पर आपदा प्रभारी पूर्णिया तथा अनुमंडल पदाधिकारी बायसी के द्वारा बताया गया कि नदी में गाद जमा होने के कारण नदी का पानी बाहर के इलाकों में फैल जाता है। पिछले साल मनरेगा से सफाई कराई गई थी परंतु पुनः गाद जमा होने तथा पूरी सफाई नही होने कारण नदी का पानी बाहरी इलाकों में फैल रहा है।
जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों को वर्तमान में कटाव रोकने हेतु सभी तैयारियों को पूर्ण कर तैयार रहने को कहा गया।
इसके पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा महानंदा नदी पर कालीमास्तान स्थित पूल के दोनो किनारों पर होने वाले कटाव का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा पाया गया कि गाइड बांध बीच में कटाव हुआ है। जिला पदाधिकारी द्वारा इसके बारे में पृच्छा करने पर कार्यपालक अभियंता, बाढ़ एवं जल निस्सरण पूर्णिया के द्वारा बताया गया कि बांध में 2017 में कटाव हो गया था । जिला पदाधिकारी द्वारा इसपर असंतोष व्यक्त करते हुए कार्यपालक अभियंता, बाढ़ एवं जल निस्सरण पूर्णिया को त्वरित रूप से गाइड बांध के कटाव का मरम्मत करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया की इस तरह की लापरवाही से आस पास के गांवों में हर समय बाढ़ की समस्या की संभावना बनी रहती है। कटाव वाले जगह से पानी आस पास के गांवों तथा खेतों में पानी फैल जाएगा, इससे जान माल की क्षति की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।
जिला पदाधिकारी द्वारा गाइड बांध को अविलंब मरम्मत कर इसकी सूचना देने का निर्देश कार्यपालक अभियंता, बाढ़ एवं जल निस्सरण पुर्णिया को दिया गया। निरीक्षण के क्रम में कनीय अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग बायसी के द्वारा बताया गया कि वैसा पीडब्ल्यूडी से मढ़ैया टोला सड़क में कनकई नदी के कारण लगभग दो सौ मीटर कटाव हो रहा है। जिला पदाधिकारी द्वारा त्वरित कार्रवाई करने तथा वर्तमान स्थिति के बारे में पूछने पर कनीय अभियंता, आरडब्ल्यूडी बायसी द्वारा बताया गया कि पानी कम हो रहा है। वर्तमान में कटाव की संभावना नहीं है कटाव रोधी कार्य हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है जैसे ही नदी का जल स्तर थोड़ा और कम होता है तो बांस की पिलिंग कराकर ब्रिक बेड लड़कर कटाव से बचाया जायेगा। यदि जरूरत पड़ी तो बोरा में ब्रिक डस्ट भर कर भी फिलिंग में उपयोग किया जाएगा।
जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया की कटाव की सूचना प्राप्त होने पर तुरंत वरीय पदाधिकारी को सूचित करे और कटाव रोधी कार्य करें। जिला पदाधिकारी द्वारा बाढ़ से बचाव की तैयारियों को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही नही करने का निर्देश दिया गया ।
कार्यपालक अभियंता, बाढ़ एवं जल निस्सरण पूर्णिया के द्वारा बताया गया कि वर्तमान में पूरे जिले में 25 हजार बोरा तथा प्रयाप्त मात्रा में फिलिंग सामग्री विकेंद्रीकृत रूप से भंडारित कर दिया गया है।
जिला पदाधिकारी द्वारा प्रतिदिन कटाव रोधी कार्यों तथा प्राप्त सूचना से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश सभी उपस्थित पदाधिकारियों को दिया गया।
निरीक्षण के दौरान सहायक समाहर्ता पूर्णिया, अनुमंडल पदाधिकारी बायसी, भूमि सुधार उप समाहर्ता बायसी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, बाढ़ एवं जल निस्सरण पूर्णिया, तथा संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

21/06/2024

#पूर्णिया रामबाग स्थित #किड्जी रिदम किड्स स्कूल के बच्चों ने अंतराष्ट्रीय #योग दिवस के मौके पर योगाभ्यास करके दिया संदेश।

21/06/2024

#अंगिका भाषा को संवैधानिक दर्जा दिलाने के लिए अंग क्षेत्र के 14 जिला मुख्यालय में एक साथ #धरना प्रदर्शन का आयोजन।

21/06/2024

पूर्व विधायक शंकर सिंह ने रूपौली विधानसभा उपचुनाव के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में किया नामांकन पर्चा दाखिल, समर्थकों में दिखा जबरदस्त उत्साह।
शंकर सिंह, पूर्व विधायक, रूपौली.

20/06/2024

#पूर्णिया के जिला स्कूल रोड में उत्सव 99 प्लस स्टोर एंड गिफ्ट गैलरी का हुआ भव्य #शुभारंभ, सांसद पप्पू यादव के हाथों हुआ उद्घाटन।

 #पूर्णिया के रूपौली विधानसभा उपचुनाव के लिए पूर्व लोजपा विधायक शंकर सिंह ने किया अपना नामांकन दाखिल। शंकर सिंह पूर्णिया...
20/06/2024

#पूर्णिया के रूपौली विधानसभा उपचुनाव के लिए पूर्व लोजपा विधायक शंकर सिंह ने किया अपना नामांकन दाखिल। शंकर सिंह पूर्णिया के रुपौली विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जदयू के प्रत्याशी कलाधर मंडल और राजद की प्रत्याशी बीमा भारती को देंगे टक्कर।

19/06/2024

पूर्णिया के अर्जुन भवन से सांसद पप्पू यादव की प्रेसवार्ता

 #ब्रेकिंग  #न्यूज़  #पूर्णिया रुपौली विधानसभा उपचुनाव 2024 के लिए राजद पार्टी से मिला बीमा भारती को टिकट, जदयू से राजद म...
18/06/2024

#ब्रेकिंग #न्यूज़ #पूर्णिया
रुपौली विधानसभा उपचुनाव 2024 के लिए राजद पार्टी से मिला बीमा भारती को टिकट, जदयू से राजद में शामिल हुई पूर्व विधायक सह पूर्व मंत्री बीमा भारती बीते लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद फिर से लड़ेंगी विधानसभा।
Bima Bharti

18/06/2024

पूर्णिया दौरे के दौरान राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल रामबाग स्थित जदयू नेता रंजीत पासवान के घर पहुंचकर किया आत्मीय मुलाकात।

17/06/2024

#पूर्णिया के पॉलटेक्निक चौक समीप बजाज ब्रोकिंग के साथ कोशी फाइनेशियल सर्विस का डिप्टी मेयर पल्लवी गुप्ता के हाथो हुआ शुभारंभ।

17/06/2024

पूर्णिया कोर्ट स्टेशन का औचक निरीक्षण करते हुए सांसद पप्पू यादव ने स्टेशन परिसर के वस्तुस्थिति का लिया जायजा, यात्रियों के बेहतर सुविधा के लिए दिए कई दिशा निर्देश।
िकारपार्टी #भारतीयरेलवे

पूर्णिया लाइन बाजार से यह बच्चा 16 जून 2024 को लापता हो गया है। बनमनखी के चकला निवासी अमित चौधरी का 12 वर्षीय पुत्र आयुष...
17/06/2024

पूर्णिया लाइन बाजार से यह बच्चा 16 जून 2024 को लापता हो गया है। बनमनखी के चकला निवासी अमित चौधरी का 12 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार के बारे में किसी को अगर कोई सूचना मिलती है तो कृपया 8092749728 या 8541001501 पर सूचित करें।

16/06/2024

बिहार सरकार के #राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने #पूर्णिया में किया प्रेस कॉन्फ्रेंस, भूमाफिया एवं भ्रष्ट अधिकारियों को दिया अल्टीमेटम।

16/06/2024

#पूर्णिया बस स्टैंड में बदहाल स्थिति को देखकर भड़के सांसद पप्पू यादव, निरीक्षण के दौरान बस स्टैंड में दिखा जलजमाव एवं शौचालय की बदहाली।
िकारपार्टी

15/06/2024

लोजपा(राo) पार्टी से इस्तीफा देकर #रूपौली विधानसभा उपचुनाव में #निर्दलीय लड़ेंगे पूर्व विधायक शंकर सिंह, कहा- जनता का मिल रहा है पूरा समर्थन।

#लोजपा #उपचुनाव #पूर्णिया

15/06/2024

#पूर्णिया नगर निगम के महापौर पति सह समाजसेवी जितेंद्र यादव ने किया प्रेसवार्ता, जदयू पार्टी से निष्कासन को बताया षड्यंत्र। कहा- व्यक्तिगत हार को छिपाने के लिए उनके खिलाफ हो रही बड़ी साजिश। #जदयू #लोकसभाचुनाव2024

14/06/2024

पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की प्रेसवार्ता
िकारपार्टी

ब्रेकिंग न्यूज़:शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केoकेo पाठक का हुआ तबादला, बने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य स...
13/06/2024

ब्रेकिंग न्यूज़:
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केoकेo पाठक का हुआ तबादला, बने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव। वही, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एसo सिद्धार्थ को मिला शिक्षा विभाग के मुख्य अपर सचिव का अतिरिक्त प्रभार।

13/06/2024

पूर्णिया के मुफ्फसिल थाना अंतर्गत व्यवसाई से रंगदारी मांगने के मामले में सांसद पप्पू यादव को कोर्ट से मिली जमानत, पप्पू यादव ने कहा- जिसको हम जानते तक नहीं उसके एक आवेदन पर मुकदमा दर्ज होना यह भ्रष्ट सिस्टम की पहचान है। व्यवसाई सहित भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ करेंगे मानहानि का केस।
िकारपार्टी #रंगदारी #जमानत

जिला पदाधिकारी पूर्णिया कुन्दन कुमार (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में वरीय पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी के साथ जिला अन्त...
12/06/2024

जिला पदाधिकारी पूर्णिया कुन्दन कुमार (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में वरीय पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी के साथ जिला अन्तर्गत विकास के किये जा रहें विभिन्न कार्यो की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन प्रज्ञान सभागार में आयोजित किया गया। ज्ञातव्य हो कि जिला प्रशासन पूर्णिया द्वारा पिछले 04-05 महीनों से नगर क्षेत्र के एक बड़ी समस्या के समाधान हेतु लगातार कार्य किया जा रहा है।
लगान निर्धारण ना होने के कारण आमजनों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। इससे निजात दिलाने के लिए एवं समग्र समाधान हेतु एक बड़ा प्रयास किया गया है।
जिलान्तर्गत नगरीय क्षेत्र में वर्ष 1987-89 के बीच म्यूनिसिपल सर्वे सम्पन्न हुआ। तद्नुरूप एम०एस० खतियान प्रकाशित किया गया, परन्तु खतियान प्रकाशन के क्रम में खतियान में रैंट रॉल तैयार नहीं किया जा सका। अर्थात खतियानधारी के द्वारा धारित भूमि पर लगान की दर की प्रविष्टि लगभग 90 प्रतिशत खाता में नहीं की जा सकी। जिस कारण आमजनों को दाखिल-खारिज एवं नामान्तरण कराने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोगों के द्वारा भूमि के हस्तान्तरण के पश्चात् भी लगान की दर खतियान में अंकित नहीं रहने के कारण दाखिल-खारिज नहीं होता था और ना ही एल०पी०सी० निर्गत होता था। जिससे आमजनों को ऋण एवं मकान आदि बनाने तथा व्यवसाय करने में काफी परेशान रहना पड़ता था। म्यूनिसिपल सर्वे खतियान के अनुसार लगभग 45000 रैयतों की जमाबन्दी बिना लगान के संधारित थी एवं उनके द्वारा अपनी भूमि के हस्तान्तरण के पश्चात् लगभग 50,000 से अधिक जमाबन्दी बिना लगान के संधारित है। जिसके जमाबन्दी रैयत को बिना लगान के कारण भूमि की बिक्री आदि में भी परेशानी हो रही है। नगरपालिका क्षेत्र में आमजनों की इस परेशानियों को जिला प्रशासन द्वारा विभाग को अवगत कराया गया। फलस्वरूप, विभाग द्वारा नगरपालिका सर्वे क्षेत्र में सभी बेलगान एवं कायमी लगान भूमि का एक साथ रैंट रॉल तैयार करने हेतु विस्तृत दिशा निदेश जारी किया गया। जिसमें म्युनिसिपल सर्वे अंतर्गत प्रकाशित खतियान की वार्डवार डाटा इन्ट्री कराना एवं प्रत्येक प्रविष्टि का मूल खतियान की प्रति से मिलान करने के उपरान्त वार्डवार खतियान में खेसरावार लगान दर निर्धारित कर आदेश फलक पर अनुशंसा के साथ अभिलेखबद्ध कर अपर समाहर्त्ता -सह- म्युनिसिपल सर्वे सुपरीटेंडेन्ट के समक्ष अनुमोदन हेतु अंचल अधिकारी द्वारा उपस्थापित किया जाना है। जिसपर अपर समाहर्त्ता सह म्युनिसिपल सर्वे सुपरीटेंडन्ट द्वारा सभी प्रकार की सरकारी भूमि यथा गैर मजरूआ आम, गैर मजरूआ खास, खास महाल, भू-हदबंदी, अनाबाद बिहार सरकार आदि को छोड़कर रैयती भूमि का लगान दर को संपुष्ट किया जाना है।
उक्त निदेश के आलोक में जिला पदाधिकारी पूर्णिया के निर्देशानुसार अपर समाहर्त्ता राजस्व के पर्यवेक्षण में 04-05 महीने से एवं विशेष रूप से विगत लगभग 20 दिनों से कुल 20 डाटा इंट्री ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति पूर्णिया पूर्व अंचल में करते हुए युद्ध स्तर पर नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत कुल 21 वार्ड, 23 वॉल्यूम, 11070 खाता को ऑनलाईन डिजिटाईज्ड कराया जा चुका है एवं ऑनलाईन प्रविष्ट की गई डाटा के सत्यापन का कार्य प्रगति पर है। एक सप्ताह के उपरांत विभिन्न चरणों में लगान निर्धारण संपुष्ट किया जायेगा। लगभग चार माह में संपूर्ण वार्ड का खतियान के आधार पर लगान निर्धारण के कार्य को पूर्ण कर लिया जाएगा। साथ-साथ सभी सरकारी भूमि का भी ऑनलाईन डाटा बेस तैयार किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत पूर्णिया जिला में सरकारी भूमि के लगभग 24166 ए० भूमि का ऑनलाईन डाटा बेस तैयार कर लिया गया है। जिससे किसी भी सरकारी योजना हेतु भूमि की आवश्यकता पड़ने पर भूमि उपलब्ध हो सकती है।
इस बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सहायक समाहर्ता, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था, निदेशक डीआरडीए सह जिला गोपनीय प्रभारी एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

11/06/2024

Council of Ministers
(भारत सरकार मंत्रालय 2024):-

प्रधानमंत्री
श्री नरेंद्र मोदी
कार्मिक, जनशिकायत एवं पेंशन मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विभाग
अंतरिक्ष विभाग, सभी प्रमुख नीतिगत मामले एवं वे सभी विभाग जो किसी अन्‍य मंत्री को आवंटित न किया गया हो

श्री राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्रालय

श्री अमित शाह
गृह मंत्रालय
सहकारिता मंत्रालय

श्री नितिन जयराम गडकरी
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय

श्री जगत प्रकाश नड्डा
स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय
रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय

श्री शिवराज सिंह चौहान
कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय
ग्रामीण विकास मंत्रालय

श्रीमती निर्मला सीतारमण
वित्‍त मंत्रालय
कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय

डॉ सुब्रह्मण्यम जयशंकर
विदेश मंत्रालय

श्री मनोहर लाल
आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय
बिजली मंत्रालय

श्री एच. डी. कुमारस्वामी
भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय
इस्‍पात मंत्रालय

श्री पीयूष गोयल
वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय

श्री धर्मेन्द्र प्रधान
शिक्षा मंत्रालय

श्री जीतन राम मांझी
सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्रालय

श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह
पंजायती राज मंत्रालय
पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्रालय

श्री सर्बानंद सोनोवाल
पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय

डॉ. वीरेंद्र कुमार
सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय

श्री किंजरापु राममोहन नायडू
नागरिक विमानन मंत्रालय

श्री प्रल्हाद जोशी
उपभोक्‍ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय

श्री जुएल ओराम
जनजातीय कार्य मंत्रालय

श्री गिरिराज सिंह
कपड़ा मंत्रालय

श्री अश्विनी वैष्णव
रेल मंत्रालय
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय

श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया
संचार मंत्रालय
पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास मंत्रालय

श्री भूपेंद्र यादव
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय

श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत
संस्‍कृति मंत्रालय
पर्यटन मंत्रालय

श्रीमती अन्नपूर्णा देवी
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

श्री किरण रिजिजू
संसदीय कार्य मंत्रालय
अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्रालय

श्री हरदीप सिंह पुरी
पेट्रोलियम एवं प्रकृति गैस मंत्रालय

श्री मनसुख एल. मंडाविया
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय
युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय

श्री जी किशन रेड्डी
कोयला मंत्रालय
खान मंत्रालय

श्री चिराग पासवान
खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग मंत्रालय

श्री सी. आर. पाटिल
जल शक्ति मंत्रालय

राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार):-

श्री राव इन्द्रजीत सिंह
सांख्‍यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्‍वयन मंत्रालय
योजना मंत्रालय

डॉ. जितेंद्र सिंह
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
भू-विज्ञान मंत्रालय

श्री अर्जुन राम मेघवाल
कानून एवं न्‍याय मंत्रालय

श्री जाधव प्रतापराव गणपतराव
आयुर्वेद, योगा एवं प्राकृतिक चिकित्‍सा, यूनानी, सिद्धा, होम्‍योपैथिक मंत्रालय (आयुष)

श्री जयंत चौधरी
कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय

राज्‍य मंत्री:-

श्री राव इन्द्रजीत सिंह
संस्‍कृति मंत्रालय

डॉ. जितेंद्र सिंह
Prime Minister's Office
कार्मिक, जनशिकायत एवं पेंशन मंत्रालय
परमाणु ऊर्जा विभाग
अंतरिक्ष विभाग

श्री अर्जुन राम मेघवाल
संसदीय कार्य मंत्रालय

श्री जाधव प्रतापराव गणपतराव
स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय

श्री जयंत चौधरी
शिक्षा मंत्रालय

श्री जितिन प्रसाद
वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय
इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय

श्री श्रीपद येस्सो नाइक
बिजली मंत्रालय
नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय

श्री पंकज चौधरी
वित्‍त मंत्रालय

श्री कृष्ण पाल
सहकारिता मंत्रालय

श्री रामदास अठावले
सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय

श्री रामनाथ ठाकुर
कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय

श्री नित्यानंद राय
गृह मंत्रालय

श्रीमती अनुप्रिया सिंह पटेल
स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय
रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय

श्री वी. सोमन्ना
जल शक्ति मंत्रालय
रेल मंत्रालय

डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी
ग्रामीण विकास मंत्रालय
संचार मंत्रालय

डॉ. सत्यपाल सिंह बघेल
पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्रालय
पंजायती राज मंत्रालय

सुश्री शोभा कारान्दलाजे
सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्रालय
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय

श्री कीर्तिवर्धन सिंह
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
विदेश मंत्रालय

श्री बी. एल. वर्मा
उपभोक्‍ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय

श्री शांतनु ठाकुर
पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय

श्री सुरेश गोपी
पेट्रोलियम एवं प्रकृति गैस मंत्रालय
पर्यटन मंत्रालय

डॉ. एल. मुरुगन
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
संसदीय कार्य मंत्रालय

श्री अजय टम्टा
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय

श्री बंदी संजय कुमार
गृह मंत्रालय

श्री कमलेश पासवान
ग्रामीण विकास मंत्रालय

श्री भागीरथ चौधरी
कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय

श्री सतीश चंद्र दुबे
कोयला मंत्रालय
खान मंत्रालय

श्री संजय सेठ
रक्षा मंत्रालय

श्री रवनीत सिंह
खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग मंत्रालय
रेल मंत्रालय

श्री दुर्गादास उइके
जनजातीय कार्य मंत्रालय

श्रीमती खडसे रक्षा निखिल
युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय

श्री सुकांता मजूमदार
शिक्षा मंत्रालय
पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास मंत्रालय

श्रीमती सावित्री ठाकुर
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

श्री तोखन साहू
आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय

श्री राज भूषण चौधरी
जल शक्ति मंत्रालय

श्री भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा
भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय
इस्‍पात मंत्रालय

श्री हर्ष मल्होत्रा
कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय

श्रीमती निमुबेन जयंतीभाई बांभणिया
उपभोक्‍ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय

श्री मुरलीधर मोहोल
सहकारिता मंत्रालय
नागरिक विमानन मंत्रालय

श्री जॉर्ज कुरियन
अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्रालय
पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्रालय

पूर्णिया के मुफ्फसिल थाना में नवनिर्वाचित सांसद पप्पू यादव समेत अन्य सहयोगी पर रंगदारी मांगने के आरोप में हुए केस को लेक...
10/06/2024

पूर्णिया के मुफ्फसिल थाना में नवनिर्वाचित सांसद पप्पू यादव समेत अन्य सहयोगी पर रंगदारी मांगने के आरोप में हुए केस को लेकर पप्पू यादव ने X पर ट्वीट कर आरोप को बेबुनियाद बताया है और पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है।

Address

Purnea

Telephone

+919693269692

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Real Report posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Real Report:

Videos

Share

Nearby media companies



You may also like