Pupri Times

Pupri Times PUPRI TIMES

11/07/2023
28/01/2023

रवीश कुमार ने क्यों लिखा पठान को पत्र, आज की ताज़ा ख़बर

प्रिय पठान,

पता चला कि तुम ज़िंदा हो। दुबई में नहीं,बठिंडा हो। अब जब ज़िंदा हो तो एक काम करो। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पढ़ो और पर्दे पर आकर समझाओ कि इसमें अदाणी ग्रुप के बारे में क्या लिखा है, हम सब EMI दे रहे हैं तो अदाणी जी ने लोन लेकर कौन सा गुनाह कर दिया है? इस रिपोर्ट के कारण शेयर बाज़ार में कंपनी के शेयरों के भाव क्यों गिर गए? मीडिया रिपोर्ट है कि ग्यारह अरब डॉलर उड़ गए। पठान, मैंने तुम्हारे मिशन का नाम दिया है, ‘सुपर हिट अदाणी’। याद रखना पड़ोसी के चैनल में इंटरव्यू तुम्हारा नहीं, उनका होगा।

पठान, मुझे लगा कि मैं ही वीडियो बनाने लगा हूँ, इधर तो ग्रुप का सीएफ़ओ भी वीडियो बना रहा है। ट्विटर पर मैंने वीडियो देखा है, जिसमें सीएफ़ओ प्रधानमंत्री की तरह तिरंगा के बगल में खड़ा है। देशभक्ति अभी ज़िंदा है पठान! अदाणी ग्रुप के सी एफ ओ ने खंडन कर दिया है, कहा है कि एकतरफ़ा रिपोर्ट है और कंपनी को बदनाम करने के लिए प्रकाशित किया गया है। अदाणी ग्रुप पेशेवर कंपनी है और इसे दुनिया भर के निवेशकों का हिस्सा हासिल है। फिर ये ऑफशोर कंपनी क्या चीज़ है, कंपनी में परिवारवाद क्या है?

पठान, तुम जल्दी भारत आओ और हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का पता लगाओ। अगर तुम्हारे हेलिकॉप्टर में तेल नहीं है तो पास में अंबानी जी का पेट्रोल पंप होगा, वहाँ से भरा लो। मैं UPI से पेमेंट कर दूँगा। ध्यान रहे,जैसा मैं कह रहा हूँ, वैसा करना पड़ेगा। भारत की इतनी बड़ी कंपनी को कौन बदनाम कर रहा है? गौतम अदाणी तो रजत शर्मा के साथ इंटरव्यू में होंगे लेकिन विनोद अदाणी फ़्री होंगे। उनसे मिलो और जवाब लाओ। भारत को बचाओ।

सीएफ़ओ तिरंगे के साथ खड़ा है और जो तिरंगे के साथ खड़ा होता है वो केवल CFO नहीं होता, देशभक्त भी होता है। रेफरेंस के लिए उस हैंडसम का वीडियो देख लेना। लगता है कंपनी ने मार्केट से सारे टेलिप्रीम्टर ख़रीद लिए हैं। और हाँ हिंडनबर्ग की सारी रिपोर्ट हिन्दी में छपवा दो ताकि जनता को पता चले कि भारत के साथ षड्यंत्र हो रहा है और तुम इसे सफल नहीं होने दोगे।

मेरे पास तुम्हारी भी डील की फाइल मौजूद है। एक तरफ़ फ़िल्म का बहिष्कार और फिर आराम से प्रदर्शन भी ! अगर चाहते हो कि पर्दा रहे तो हिंडनबर्ग की फाइल लेकर आ जाओ। मैं तुम्हें दिल्ली के आश्रम जाम में फँसे एक ट्रक की छत पर मिलूँगा। हिंडनबर्ग का हम बर्गर बना देंगे।

मिलते हैं पठान। मैं भी ज़िंदा हूँ । और हाँ मेरे यू ट्यूब चैनल ravish kumar official को सब्सक्राइब कर लेना। वो ज़्यादा ज़रूरी है। लेट्स बिगिन ।

तुम्हारा

रवीश कुमार

नोट- मीम आश्रम जाम वाले प्रसंग से प्रेरित है। किसी रोहित ने बनाया है जो मोरबी में रहते हैं !

26/01/2023

सुकून वाला रास्ता 🚶

11/12/2022

Breaking News : समस्तीपुर में घर में बनी खिचड़ी खाने से तीन बच्चों की मौत, 1 की हालत गंभीर.

समस्तीपुर में घर में बनी खिचड़ी खाने से तीन बच्चों की मौत हो गयी है. वहीं एक बच्चे की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है. घटना विभुतिपुर थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है.

#बड़ीखबर

11/12/2022

11 दिसंबर ♥️
सीतामढ़ी जिला स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।🌺

07/12/2022

आपलोगो को क्या लगता है
कौन बनेंगे पुपरी के सभापति?

Say about this
07/12/2022

Say about this

🔴 : अभी-अभी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर नक्कू स्थान में हीरा ज्वेलर्स में दिनदहाड़े भीषण डाका, करोड़ों रुपये की ज्वेलरी बोरा में भरकर ले गए डकैत। महिला भी थी शामिल। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी...

02/12/2022

खबर है कि रविश कुमार ने NDTV से इस्तीफा दे दिया है।

(शेयर मार्केट न्यूज़: NDTV का शेयर पिछले 1 साल में 4 गुना बढ़ गया है।)

27/11/2022

Good morning 🌄

25/11/2022

चीन: कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर कई शहरों में लगा लॉक डाउन

प्रतिभा किसी कि मोहताज नहीं होती है ।। छोटे छोटे बच्चो की कलाकारी , खेल खुद में ही बना दिया महावीरी झंडा, सपोर्ट की जरूर...
25/11/2022

प्रतिभा किसी कि मोहताज नहीं होती है ।। छोटे छोटे बच्चो की कलाकारी , खेल खुद में ही बना दिया महावीरी झंडा, सपोर्ट की जरूरत...❤️

24/11/2022

130 करोड़ की आबादी में 11 लोग इस काबिल नहीं है कि फीफा वर्ल्ड कप खेल सकें..!

24/11/2022

आपके क्षेत्र के
आंगनवाड़ी केन्द्रों
का क्या
हाल है ?

23/11/2022

Good morning 🌞

18/11/2022

आज का ज्ञान

जिस दिन पुरुष , औरतों के आकर्षण से मुक्त हो जायेंगे......😌
तभी से औरतों के नखरे भी खत्म हो जाएंगे

सीतामढ़ी,दो लाख रुपये रिश्वत लेते ड्रग इंस्पेक्टर नवीन कुमार गिरफ्तार, दो दवा दुकानदारों से ले रहे थे अपने आवास पर रिश्व...
17/11/2022

सीतामढ़ी,

दो लाख रुपये रिश्वत लेते ड्रग इंस्पेक्टर नवीन कुमार गिरफ्तार,

दो दवा दुकानदारों से ले रहे थे अपने आवास पर रिश्वत,

इसी दौरान विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार,

दवा दुकान के भौतिक सत्यापन के नाम पर ले रहे थे रिश्वत

ये भी बहुत इंटेस्टिंग है
16/11/2022

ये भी बहुत इंटेस्टिंग है

कर्नाटक के मांड्या जिले के नागमंगला तालुक के आदिचुनचुनागिरी में रविवार को वोक्कालिगा समुदाय के दूल्हा-दुल्हन का ...

15/11/2022

BPSC पीटी परीक्षा के रिजल्ट में देरी, अब 20 नवंबर को आएंगे नतीजे, कल जारी होना था रिजल्ट।

14/11/2022

I ❤️ बिहार

14/11/2022

देश की प्रगति के बच्चे है आधार
ये नई पीढ़ी करेगी देश के सपने साकार🌹 बाल दिवस🌹की हार्दिक शुभकामनाएं 🌷

13/11/2022

Good 🌄 morning

12/11/2022

ट्विटर ने भारत में ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन किया शुरू, सब्सक्रिप्शन लेने वालों को एडिशनल फीचर्स के साथ ट्विटर पर ब्लू टिक या बैज भी दिया जायेगा। भारत में इस सर्विस को इस महीने के अंत तक जारी किया जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, भारत में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन अमेरिका से भी महंगा हो सकता है। इसके लिए यूजर्स को 719 रुपये प्रति महीने खर्च करने पड़ सकते हैं। अमेरिका और दूसरे देशों में इसकी कीमत 7.99 डॉलर रखी गई है।

 : मुजफ्फरपुर रेलवे थाने में एक यात्री ने चलती ट्रेन से जूता चोरी होने की रिपोर्ट लिखवाई। मामले की पुष्टि मुजफ्फरपुर रेल...
11/11/2022

: मुजफ्फरपुर रेलवे थाने में एक यात्री ने चलती ट्रेन से जूता चोरी होने की रिपोर्ट लिखवाई। मामले की पुष्टि मुजफ्फरपुर रेल थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार साहू ने की। पीड़ित राहुल कुमार झा ने रेलवे पुलिस को दिए अपने आवेदन में लिखा है कि उन्होंने 28 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर आने के लिए स्पेशल ट्रेन पकड़ी। यूपी के मुरादाबाद में ट्रेन पहुंची और उनकी नींद खुल गई इस पर उन्होंने देखा कि बर्थ के नीचे रखा जूता गायब है। यात्री के चोरी हुए जूते को ढूढ़ने व चोरों को पकड़ने के लिए दोनों राज्यों की पुलिस लगी हुई है। वहीं संबंधित रेल थाना मुरादाबाद को जीरो FIR दर्ज कर भेज दी गई है।

10/11/2022

क्या विश्व कप के फाइनल में भारत और पाकिस्तान होंगे आमने सामने ?

क्या है आपकी राय?

09/11/2022

बलहा मधुसूदन से लाइव महावीरी झंडा

09/11/2022

पाकिस्तान फाइनल में,
अब भारत की बारी 🇮🇳
बाबर अपना काम कर दिया, अब रोहित की बारी ❤️

09/11/2022

जीत की ख़ातिर बस जूनून चाहिए,
जिसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए,
ये आसमां भी आ जाएगा ज़मीं पर,
बस इरादों में जीत की गूँज चाहिए।

शुभ प्रभात 😊

08/11/2022

कब रुकेगा ये 😭

"ठोक देंगे ..कट्टा कपार में, आईए न हमारा बिहार में.."बिहार के लिए दुर्भाग्य बस इतना नहीं है कि राज्य के छवि को नाम लेकर ...
08/11/2022

"ठोक देंगे ..कट्टा कपार में, आईए न हमारा बिहार में.."

बिहार के लिए दुर्भाग्य बस इतना नहीं है कि राज्य के छवि को नाम लेकर इस गाने के माध्यम से गर्त में मिलाया जा रहा है। उस से ज्यादा दुर्भाग्य तो यह होगा कि बिहार के ही कुछ काबिल लोग अपने गैर-बिहारी दोस्तों के सामने टिनही हीरो बनने के लिए यह खुद ही इस गाने को गा के दांत चियार देंगे।

इसके अलावा एक नया - नया प्रजाति उग रहा है जो मुंह में पान का पीक लिए बोलेंगे कि हमको क्या है, "हम बिहारी न मैथिल छी.."

सच है कि बिहार में एक समय में अपराध एक बड़ा राष्ट्रीय समस्या था। मगर अब हालत अलग है। बिहार में क्राईम रेट अब कई बड़ों राज्यों से कम है। बिहार के तरह कश्मीर, पंजाब, यूपी, बंगाल से लेकर गुजरात तक में किन्हीं न किन्हीं कारणों से लॉ एंड ऑर्डर बड़ी समस्या रही है। मगर किसी फिल्म इंडस्ट्री में हिम्मत है कि उस राज्य का नाम लेकर ऐसा नकारात्मक गाना बनाए?

अपराध को लेकर बिहार के पृष्ठभूमि पर कई फिल्म बने हैं। प्रकाश झा के गंगाजल और अपहरण को तो नेशनल अवार्ड भी मिला है। उस फिल्म को जो कहानी दिखानी थी दिखाई मगर उसने राज्य के खिलाफ प्रोपेगेंडा नहीं फैलाया। अनुराग कश्यप की गैंग्स ऑफ वासेपुर तो इस सदी का सर्वश्रेष्ठ सिनेमा है। उसने जबरदस्त तरीके से 1940 से 1990 तक के अपराध को दिखाया मगर उसने अपराध को किसी राज्य के छवि या पहचान से नहीं जोड़ा, जैसा नीरज पांडे की खाकी: बिहार चैप्टर फिल्म फिल्म का यह गाना कर रहा है।

इसका कारण क्या है? नकारात्मक चीजें लोगों को आकर्षित करती है। और अगर वो नकारात्मक चीज़ बिहार से जुड़ा हो तो देश में ट्रेंड करता है। फिल्मकार इसका फायदा उठाकर बिहार को बदनाम करके अपना जेब भरने में लगा है। गैंग्स ऑफ वासेपुर में में रामाधीर सिंह ने सही कहा था, "साला हिंदुस्तान में जब तक सिनेमा है, लोग चूतिया बनते रहेंगे।"

वैसे बिहार के सत्ता पर बैठे लोगों में अगर थोड़ा भी शर्म बचा हुआ है तो उसे कायदे से बिहार का छवि खराब करने के लिए इस गाने के खिलाफ कानूनी कदम उठाना चाहिए।

- Avinash Kumar (संपादक, अपना बिहार)

08/11/2022

शुभ प्रभात, पुपरी टाइम्स पेज को हर क्षेत्र से समाचार पोस्ट करने वाले (एडमिन) की आवश्यकता है।
कमेंट मे अपना डिटेल्स दे

Address

Pupri
843320

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pupri Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Pupri Times:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Pupri media companies

Show All

You may also like