Pupri Live

Pupri Live सभी तरह के खबर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ वेबसाइट को विजिट करें।

PUPRI EXCELLENCE AWARD 2024 ❤️बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में उतीर्ण होने वाले 200 मेधावी छात्र/छात्रा को "PUPRI EXCEL...
27/03/2024

PUPRI EXCELLENCE AWARD 2024 ❤️

बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में उतीर्ण होने वाले 200 मेधावी छात्र/छात्रा को "PUPRI EXCELLENCE AWARD" से सम्मानित किया जाएगा।

आप गूगल फॉर्म के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन निःशुल्क हैं।

कुल प्राप्तांक के आधार पर प्रत्येक संकाय में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले 200 मेधावी छात्र/छात्रा ( Science- 50, Commerce- 50, Art's- 50 Vocational- 50 कुल 200 ) का चयन किया जाएगा।

रजिस्ट्रेशन करने का अंतिम तिथि:- 05 अप्रैल 2024

सम्मान समारोह का संभावित तिथि:- 14 अप्रैल 2024
कार्यक्रम स्थल: अतिथि विवाह भवन पुपरी

नोट:- केवल PupriOfficial गूगल फॉर्म के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्र/छात्रा में से ही अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले 200 मेधावी छात्र/छात्रा का चयन किया जाएगा। अन्य किसी माध्यम से मान्य नहीं किया जाएगा।

अगर आप इस बार इंटरमीडिएट परीक्षा पास किये है तो नीचे लिंक पर क्लिक कर के अपना रजिस्ट्रेशन कर लीजिए। 👇
https://forms.gle/5LbiSWkdMHkccmQV6

इसे आप अपने जानने वाले को शेयर कर दीजिए ताकि सभी लोगों तक जानकारी पहुंच सकें।
धन्यवाद 🙏🙏🙏




रजिस्ट्रेशन फॉर्म direct Link https://forms.gle/5LbiSWkdMHkccmQV6

https://forms.gle/5LbiSWkdMHkccmQV6

PUPRI EXCELLENCE AWARD 2024 ❤️बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में उतीर्ण होने वाले 200 मेधावी छात्र/छात्रा को "PUPRI EXCEL...
23/03/2024

PUPRI EXCELLENCE AWARD 2024 ❤️
बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में उतीर्ण होने वाले 200 मेधावी छात्र/छात्रा को "PUPRI EXCELLENCE AWARD" से सम्मानित किया जाएगा।
आप गूगल फॉर्म के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन निःशुल्क हैं।
कुल प्राप्तांक के आधार पर प्रत्येक संकाय में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले 200 मेधावी छात्र/छात्रा ( Science- 50, Commerce- 50, Art's- 50 Vocational- 50 कुल 200 ) का चयन किया जाएगा।
रजिस्ट्रेशन करने का अंतिम तिथि:- 05 अप्रैल 2024
सम्मान समारोह का संभावित तिथि:- 14 अप्रैल 2024
नोट:- केवल PupriOfficial गूगल फॉर्म के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्र/छात्रा में से ही अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले 200 मेधावी छात्र/छात्रा का चयन किया जाएगा। अन्य किसी माध्यम से मान्य नहीं किया जाएगा।
अगर आप इस बार इंटरमीडिएट परीक्षा पास किये है तो नीचे लिंक पर क्लिक कर के अपना रजिस्ट्रेशन कर लीजिए। 👇
https://forms.gle/5LbiSWkdMHkccmQV6
इसे आप अपने जानने वाले को शेयर कर दीजिए ताकि सभी लोगों तक जानकारी पहुंच सकें।


16/03/2024

मंगल पाण्डेय बने स्वास्थ्य मंत्री और सुनील कुमार बने शिक्षा मंत्री ❤️

   आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव की सेहत खराब होने पर उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
15/03/2024

आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव की सेहत खराब होने पर उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया है।




पुपरी अनुमंडल अंतगर्त बाजपट्टी प्रखण्ड के बनगाँव के कन्या मध्य विद्यालय, आदर्श मध्य विद्यालय एवं मध्य विद्यालय हरपुरवा स...
14/03/2024

पुपरी अनुमंडल अंतगर्त बाजपट्टी प्रखण्ड के बनगाँव के कन्या मध्य विद्यालय, आदर्श मध्य विद्यालय एवं मध्य विद्यालय हरपुरवा से संबंधित विभिन्न मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी रिची पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी के द्वारा किया गया।

12/03/2024
पुपरी के मस्जिद गली के पास ट्रक खराब होने के वजह से लगी लंबी जाम....
11/03/2024

पुपरी के मस्जिद गली के पास ट्रक खराब होने के वजह से लगी लंबी जाम....

आज दरभंगा जिला के जाले में गेहूं के लिए 50 हजार मीट्रिक टन आधुनिक रेल लिंक्ड साइलो का उद्घाटन  माननीय केंद्रीय राज्य मंत...
10/03/2024

आज दरभंगा जिला के जाले में गेहूं के लिए 50 हजार मीट्रिक टन आधुनिक रेल लिंक्ड साइलो का उद्घाटन माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे जी के द्वारा किया गया। खाद्य सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह महत्वपूर्ण कदम है। मोदी सरकार खाद्यान्न भंडारण क्षमता विकसित करने के लिए व्यापक स्तर पर कार्य कर रही है। इसका लक्ष्य अन्न के एक-एक दाने को सुरक्षित करना है।

साभार: आकाश आनंद

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जागरुकता अभियान में कई कार्यक्रम का किया गया आयोजन ❤️पुपरी अनुमंडल मुख्यालय के राजब...
07/03/2024

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जागरुकता अभियान में कई कार्यक्रम का किया गया आयोजन ❤️

पुपरी अनुमंडल मुख्यालय के राजबाग खेल मैदान में जिला प्रशासन सीतामढ़ी और महिला एवं बाल विकास निगम, समाज कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जागरुकता अभियान में अलग-अलग कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर अनुमंडल पदाधिकारी इश्तेयाक अली अंसारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी कंचन कुमारी गिरी एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालय के बालिकाओं द्वारा संयुक्त रूप से किया गया |

मारवाड़ी मिडिल स्कूल की बच्ची ने “मंगलमय दिन आजु हे पाहुन छथि आयल” गीत के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया | मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी इश्तेयाक अली अंसारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि बेटियां देश का स्वर्णिम भविष्य हैं। बेटियों के योगदान के बिना देश विकास की राह पर आगे नहीं बढ़ सकता। समाज को बेटियों के प्रति अपनी सोच बदलने की जरूरत है और उन्हें बेटों के समान सुविधाएं देकर खुद का भविष्य निर्माण करने को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

आजादी के 75 वर्ष बाद भी आज हम बेटियों को बचाने की बात करते है। बेटियों को पढ़ायी हेतु सरकार भी कई योजनाएं तैयार की है। उन्होंने शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए बालिकाओं को प्रोत्साहित किए। उन्होंने अपील की अपने बच्चों को पढ़ाए , हमारी बेटी देश की निर्माण में अहम भूमिका निभाई रही है। बेटा- बेटी में कोई भेदभाव नही है। समाज के विकास के लिए बेटियों को आगे बढ़ाना है। थाना में भी महिला पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति हुई है। हमने बाल विवाह के कई केस को सफलतापूर्वक रोका है आगे बाल विवाह का कोई मामला नहीं हो इसके लिए हमे स्वयं जागरूक होना है और समाज मे भी जागरूकता पर बल देना है|

उन्होंने 18 वर्ष के ऊपर के सभी बालिकाओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने पर बल दिया | योजनाओ का उल्लेख भी कर लोगों को जागरूक किया उन्होंने पोशाक योजना, साइकिल, छात्रवृति एवं कन्या उत्थान योजना पर भी प्रकाश डाला |

जिला प्रोग्राम पदाधिकारी कंचन कुमारी गिरी ने बताया महिला एवं बाल विकास निगम के द्वारा इस योजना की शुरुआत 2015 में की गई थी। तब से बेटियों के संरक्षण, सशक्तिकरण, भ्रूण हत्या को रोकने और लिंग अनुपात में कमी लाने के लिए इस कार्यक्रम के तहत अथक प्रयास जारी है। श्रीमती गिरी ने बेटे बेटियों में समानता की बात पर प्रकाश डाला। इसकी शुरुआत पहले हम सभी को अपने घर से करने की जरूरत है, तभी समाज में इस बदलाव को लाया जा सकता है।

इस दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की चयनित छात्राओं को ट्रैक सूट एवं एमएचएम किट का वितरण तथा चयनित छात्राओं को टी-शर्ट वितरण की गई |

भ्रूण हत्या, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा पर नुक्कर नाटकों का प्रस्तुति टीम के द्वारा किया गया | सामाजिक कुरीतियों को दूर करने हेतु सभी ने संकल्प भी लिया | बालिका शिक्षा, उपलब्धि एवं किशोरी सशक्तिकरण पर भाषण, क्विज, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के बालिका द्वारा नृत्य प्रस्तुति , जीवन कौशल , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बालिका उत्थान संबंधी फिल्म प्रदर्शित की गई | साथ शामिल बालिकाओं को पुरस्कार वितरण किया गया |

कार्यक्रम मे डीपीओ आईसीडीएस कंचन कुमारी गिरी, सभी सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिका, जीविका दीदी, बाजपट्टी, नानपुर एवं पुपरी प्रखंड के कस्तूरबा गांधी विद्यालय की बालिका उड़ान परियोजना यूनिसेफ व प्रथम संस्था के जिला समन्वयक सुधीर कुमार, रणधीर कुमार, देवजीत कुमार, जसवीर आदि शामिल रहे |

06/03/2024

😱😱

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Aftab Alam, Jyoti Jay Choudhary, Rocky Singh, Arman Malik...
06/03/2024

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Aftab Alam, Jyoti Jay Choudhary, Rocky Singh, Arman Malik, MumrajAhmd Khan, Pooja Subhash, Rampreet Mandal, Rakesh Sah, Patna Central Darbhnga

01/03/2024

सावधान!🚨 आपको भी ऐसा कॉल आ सकता हैं? ध्यान से सुनिए और शेयर कीजिए।






29/02/2024

Sitamarhi 🚨Breaking News
फिरौती हेतु अपहरण की घटना को अंजाम देने वाले 06 शातिर को सीतामढ़ी पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार। मामले में जानकारी देते सदर एसडीपीओ श्री राम कृष्णा




बड़ी खबरफिरौती हेतु अपहरण की घटना को अंजाम देने वाले 06 शातिर को सीतामढ़ी पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।
29/02/2024

बड़ी खबर
फिरौती हेतु अपहरण की घटना को अंजाम देने वाले 06 शातिर को सीतामढ़ी पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।



हो जाइए तैयार 🥰पुपरी में महाशिवरात्रि शोभायात्रा के लिए चल रही है भव्य तैयारी...हर साल की तरह इस साल भी श्री राम -जनकी प...
28/02/2024

हो जाइए तैयार 🥰
पुपरी में महाशिवरात्रि शोभायात्रा के लिए चल रही है भव्य तैयारी...

हर साल की तरह इस साल भी श्री राम -जनकी पंचेश्वर महादेव मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।








बिहार पुलिस दिवस 2024 के अवसर पर पुलिस महानिदेशक, बिहार द्वारा बिहार पुलिस के सभी कर्मियों को संबोधित किया गया जिसका  सी...
27/02/2024

बिहार पुलिस दिवस 2024 के अवसर पर पुलिस महानिदेशक, बिहार द्वारा बिहार पुलिस के सभी कर्मियों को संबोधित किया गया जिसका सीधा प्रसारण जिले के सभी थाना एवं पुलिस कार्यालय में करवाया गया। जिसमें 1000 से अधिक पुलिसकर्मी भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े।

बिहार पुलिस सप्ताह 2024 के अवसर पर आयोजित सरकारी कार्यक्रम के ऑनलाइन वेब प्रसारण में विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए जिसे सभी थाना के पदाधिकारी व कर्मी द्वारा ध्यान पूर्वक सुना गया ।


जनकपुर रोड रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास कार्यक्रम....
26/02/2024

जनकपुर रोड रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास कार्यक्रम...









खुशखबरी ❤️अब पुपरी का जनकपुर रोड रेलवे स्टेशन मॉडल स्टेशन बनेगा।🥰 अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बनने वाला इस स्टेशन को म...
25/02/2024

खुशखबरी ❤️
अब पुपरी का जनकपुर रोड रेलवे स्टेशन मॉडल स्टेशन बनेगा।🥰

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बनने वाला इस स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाया जाएगा।

कल यानी 26 फरवरी को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे।

आपको बता दू की कल बिहार में अमृत भारत स्टेशन योजना 33 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 72 रोड ओवर ब्रिज, रोड अंदर ओवर ब्रिज का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे।

वहीं देश भारत में 554 रेलवे स्टेशनों एव 1500 रोड ओवर ब्रिज एव अंडर ओवर ब्रिज का भी शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे।

अब पुपरी और आसपास की सभी खबर का अपडेट यहाँ मिलेगा। इस पेज को लाइक और फॉलो जरूर कर लीजिए।


पुपरी प्रखंड प्रमुख बने मनोज कुमार यादव 💝
21/02/2024

पुपरी प्रखंड प्रमुख बने मनोज कुमार यादव 💝

10/02/2024

दिनांक 30/01/2024 को सोनवर्षा थाना अंतर्गत स्थानीय चिमनी मालिक विजय कुमार के पुत्र अभिषेक कुमार का कुछ अज्ञात लोगो द्वारा अपहरण कर लिया गया था, जिनको सीतामढ़ी पुलिस द्वारा सकुशल बरामद कर लिया गया है।
केस दर्ज होने के बाद से ही पुलिस कारोबारी के अगवा बेटे की तलाश कर रही थी। सीतामढ़ी पुलिस द्वारा नेपाल पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाकर भारत-नेपाल सीमा एवं और कई इलाको में छापेमारी की गई, साथ ही हिरासत में लिए लोगो से सघन पूछताछ की गई जिसके उपरांत आज दिनांक 10/02/2024 को कारोबारी के अगवा बेटे को सकुशल बरामद कर लिया गया है।
मामले पर जानकारी देते सदर एसडीपीओ श्री राम कृष्णा।

सीतामढ़ी में लव जेहाद का मामला आया सामने...आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
08/02/2024

सीतामढ़ी में लव जेहाद का मामला आया सामने...आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

PUPRI LIVE | SITAMARHI LIVE | SITAMARHI LATEST NEWS | PUPRI OFFICIAL

मध-निषेध को और प्रभावशाली बनाने एवं शराब के खरीद फरोख्त को रोकने हेतु सीतामढ़ी पुलिस निरंतर प्रयत्नशील है।इसी क्रम में आ...
08/02/2024

मध-निषेध को और प्रभावशाली बनाने एवं शराब के खरीद फरोख्त को रोकने हेतु सीतामढ़ी पुलिस निरंतर प्रयत्नशील है।
इसी क्रम में आज छापामारी एवं विनष्टीकरण करती सीतामढ़ी ALTF टीम..

Sitamarhi Police

मध निषेध को पूर्ण रूप से कार्यरत करने हेतु सीतामढ़ी पुलिस पूरी तरह से तत्पर है इसी क्रम में आज जिले के विभिन्न थाना क्षे...
27/01/2024

मध निषेध को पूर्ण रूप से कार्यरत करने हेतु सीतामढ़ी पुलिस पूरी तरह से तत्पर है इसी क्रम में आज जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में छापामारी करती सीतामढ़ी पुलिस की ALTF टीम।


सीतामढ़ी पुलिस लाइन में PTC की ट्रेनिंग कर रहे सभी सिपाही की ट्रेनिंग समाप्त होने पर दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया।
27/01/2024

सीतामढ़ी पुलिस लाइन में PTC की ट्रेनिंग कर रहे सभी सिपाही की ट्रेनिंग समाप्त होने पर दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया।


🚨 बड़ी खबर के के पाठक ने बिहार शिक्षा विभाग के एसीएस पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके लिए उन्होंने विभाग को एक पत्र भी लिखा...
11/01/2024

🚨 बड़ी खबर
के के पाठक ने बिहार शिक्षा विभाग के एसीएस पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके लिए उन्होंने विभाग को एक पत्र भी लिखा है। हालांकि, अभी सरकार की तरफ से इसकी मंजूरी नहीं दी गई है।



बुढ़नद नदी पुल चालू हो गया हैं। नए पुल निर्माण के कारण सड़क और पुल को बंद किया गया था जिसे अब चालू कर दिया हैं। तस्वीर में...
08/01/2024

बुढ़नद नदी पुल चालू हो गया हैं। नए पुल निर्माण के कारण सड़क और पुल को बंद किया गया था जिसे अब चालू कर दिया हैं। तस्वीर में देख सकते है दाएं ओर पुरानी पुल पर आवागमन चालू है और बाएं ओर नए पुल का काम चल रहा हैं। अब दोनों साइड पुल चालू हो जाने से जाम की समस्या खत्म हो जाएगी।


दुख:द कल रात लगभग 11 बजे गंगटी गांव के वार्ड नंबर 04 में भीषण आग लगने से 4 घर जल गई । जिसमे मवेशियों एवम बकरा/बकरी भी जल...
04/01/2024

दुख:द
कल रात लगभग 11 बजे गंगटी गांव के वार्ड नंबर 04 में भीषण आग लगने से 4 घर जल गई । जिसमे मवेशियों एवम बकरा/बकरी भी जल कर मर जाने की खबर हैं।

02/01/2024

गाड़ी ड्राइवर के नए नियम के खिलाफ ड्राइवरों द्वारा पुपरी के बुढनद नदी पुपरी पुल को जाम किया गया हैं।

01/01/2024

सीतामढ़ी के बैरगनिया में खुलेआम ठेले पर बेचा जा रहा सोफी शराब, वीडियो वायरल होने पर हुई गिरफ्तार...

जानकारी देते बैरगनिया थानाध्यक्ष...



31/12/2023

Sitamarhi Police ने किया चार मामलों का उद्भेदन..



Address

Pupri
843320

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pupri Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Pupri Live:

Videos

Share