Bihar Play

Bihar Play This is all about of Bihar's Food,Life Style,. Here you get the information about Bihar's culture, Hidden talent, especially who live in a rural area.
(7)

22/06/2023

Next to air, water is the most important element for the preservation of life. Water is a finite commodity which, if not managed properly, will result in shortages in the near future. Water conservation can go a long way to help alleviate these impending shortages.

Let us examine in what way I can save water wastage !

24/03/2023

*एक अपील*💐

25 मार्च को earth hour day है💐

पृथ्वी,पर्यावरण,सभी पशु पक्षी,जंगल निवासी जीव की सुरक्षा और इन्हें लम्बे समय तक मनुष्य के रहने योग्य बनाए रखा जाय,अपना 1 घंटा समय दें।

आपको केवल सन्ध्या 8.30 से 9.30 तक 25 मार्च को घर की बिजली बन्द करनी है।

इसके अतिरिक्त यदि इस अभियान से जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें ।
यह कार्यक्रम WWF द्वारा मनाया जाता है।
धन्यवाद

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🏃‍♂️🏃‍♂️🏃‍♂️🏃‍♂️

08/03/2023

रुझान आने शुरू हो गए हैं। 😊🤣🤣🤣

फिलीपींस से खरना की तस्वीर।फिलीपींस में भारत के दूतावास के प्रथम सचिव निशिकांत की पत्नी शालिनी ने किया है छठ व्रत।
29/10/2022

फिलीपींस से खरना की तस्वीर।

फिलीपींस में भारत के दूतावास के प्रथम सचिव निशिकांत की पत्नी शालिनी ने किया है छठ व्रत।

Watch this beautiful Song of Chath Puja Directed by - Shweta Dutta
29/10/2022

Watch this beautiful Song of Chath Puja Directed by - Shweta Dutta

Presenting Official Video of "Jug Jug Pooji Ahina Thaadh", a Chath Puja Song in Maithili, sung by Kavita Seth. Video is presented by Shila Devi Films (SDF).A...

मिथिला के लाल के व्हाइट हाउस, मै जगह मीलल अच्छी बहुत बड़का गर्व के बात अच्छीमिथिला और भारत लाल ❤️
19/03/2022

मिथिला के लाल के व्हाइट हाउस, मै जगह मीलल अच्छी बहुत बड़का गर्व के बात अच्छी
मिथिला और भारत लाल ❤️

आज विश्व स्त्री दिवस पर अनेक पुरुषों ने शुभकामनाएं दीं। पुरुषों ने ये समझा है कि स्त्री कमज़ोर होती है और कदाचित कई पुरुष...
08/03/2022

आज विश्व स्त्री दिवस पर अनेक पुरुषों ने शुभकामनाएं दीं।
पुरुषों ने ये समझा है कि स्त्री कमज़ोर होती है और कदाचित कई पुरुषों ने यही सोचकर शुभकामनाएं दीं। प्रथम तो ये मान लें कि स्त्री से ज़्यादा मज़बूत कोई नहीं! आज इतिहास से एक अध्याय। क्या आपने खुतलून का नाम सुना है..? नहीं..?

मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपने चंगेज़ ख़ान का नाम ज़रूर सुना होगा। जी हां, चंगेज़ ख़ान। इसी चंगेज़ ख़ान की पोती थी, राजकुमारी खुतलुन। (1260- 1306 ईसवी)
खुतलुन देखने में अत्यंत ही सुंदर थी और अनेकों राजकुमार उससे विवाह करना चाहते थे, लेकिन पता नहीं कैसे खुतलुन को कुश्ती का चस्का लग गया !

खुतलुन ने यह शर्त रखी कि जो भी मर्द उसे कुश्ती में हरा देगा, वो उसीसे विवाह करेगी।
खुतलुन से कुश्ती लड़ने वाले पुरुष को 100 घोड़े लाने होते थे।अगर वो जीत जाता तो खुतलुन उससे विवाह करती या वो 100 घोड़े खुतलुन के हो जाते। आप विश्वास नहीं करेंगे कि खुतलुन के पास 10000 से ज़्यादा घोड़े थे जो उसने कुश्ती में जीते थे !
खुतलुन को इस कोई भी मर्द कुश्ती में हरा नहीं पाया। एक राजकुमार ने बहुत देर तक कुश्ती में बहुत देर तक टक्कर दी, लेकिन वो भी हार गया।

खुतलुन जब तक ज़िंदा रही, उसे कोई हरा नहीं पाया। बाद में जब उसके ताजपोशी की बात होने लगी तो उसकी हत्या कर दी गई, क्योंकि पुरुष समाज को ये स्वीकार नहीं था कि कोई स्त्री उन पर शासन करे।

खुतलुन की हत्या के बाद ही स्त्रियों का मनोबल तोड़ने के लिए ये नियम बनाया गया कि कुश्ती लड़ते समय प्रतिभागियों को कमर से ऊपर नग्न होकर लड़ना होगा।
आज भी ये प्रथा ज़ारी है।तो, स्त्रियों को कमज़ोर समझने की ग़लती कभी मत करियेगा।

( विशेष- सम्बन्धित लिंक कमेंट बॉक्स में देखें, कृपाकर )

वह जन्म देती है, वह मौत से बचाती है,वह आगे बढ़ाती है, वह औरत कहलाती है. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक बधाई सभी को....
08/03/2022

वह जन्म देती है, वह मौत से बचाती है,
वह आगे बढ़ाती है, वह औरत कहलाती है.

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक बधाई सभी को..!

फ़ोटो साभार : Mukti Jha

Address

Patna

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bihar Play posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bihar Play:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Media/News Companies in Patna

Show All