CBN

CBN CBN 24x7

आज दिनांक 14/06/2024 को नए आपराधिक कानून पर ट्रेनिंग के दूसरे सत्र के दूसरे दिन हाइब्रिड मोड में सीतामढ़ी परिचर्चा भवन म...
14/06/2024

आज दिनांक 14/06/2024 को नए आपराधिक कानून पर ट्रेनिंग के दूसरे सत्र के दूसरे दिन हाइब्रिड मोड में सीतामढ़ी परिचर्चा भवन में ट्रेनिंग करवाया जा रहा है।

कल्कि 2898 एडी के प्रोमोशन में शामिल हुआ नेशनल ट्रक टूरकल्कि 2898 एडी रिलीज से पहले ही चर्चा पैदा कर रही है। फिल्म का ट्...
14/06/2024

कल्कि 2898 एडी के प्रोमोशन में शामिल हुआ नेशनल ट्रक टूर

कल्कि 2898 एडी रिलीज से पहले ही चर्चा पैदा कर रही है। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ, जिसने दर्शकों को इसके आश्चर्यजनक दृश्यों और सम्मोहक कहानी से आश्चर्यचकित कर दिया। लेकिन कल्कि 2898 एडी टीम यहीं नहीं रुक रही है। उन्होंने एक मार्केटिंग मास्टरस्ट्रोक तैयार किया है: एक नेशनल दौरा जिसमें बारह ट्रकों का बेड़ा शामिल है, प्रत्येक एलईडी स्क्रीन से सुसज्जित है जिसमें फिल्म और ट्रेलर की झलक दिखाई गई है जिसने हाल ही में दर्शकों को चौका दिया है।

11 जून से 10 जुलाई तक, ये ट्रक महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और दिल्ली जैसे शहरों में लोगों का ध्यान आकर्षित करेंगे और उत्सुकता जगाएंगे।

ट्रकों के साथ उत्साह नहीं रुकता। प्रचार को और अधिक बढ़ाने के लिए कल्कि 2898 एडी ने B&B: बुज्जी और भैरव को रिलीज़ किया, जो एक एनिमेटेड प्रीलुड है जो दर्शकों को फिल्म के नायक, भैरव (प्रभास द्वारा अभिनीत) और उसके द्वारा बसाई गई डायस्टोपियन दुनिया से परिचित कराती है। बुज्जी के लॉन्च इवेंट में प्रभास ने खुद बुज्जी को चलाया, जिससे प्रत्याशा और भी बढ़ गई। फिलहाल, बुज्जी देशव्यापी दौरे पर हैं और अभी अहमदाबाद में हैं।

अमिताभ बच्चन, कमल हासन, प्रभास और दीपिका पादुकोण जैसे शानदार कलाकारों से भरपूर, कल्कि 2898 एडी अभूतपूर्व दृश्यों और एक ऐसी कहानी का वादा करती है जो सिनेमाई अनुभव को फिर से परिभाषित करेगी। यह राष्ट्रव्यापी ट्रक यात्रा एक गहन यात्रा की शुरुआत है, जो यह सुनिश्चित करती है कि 27 जून, 2024 को फिल्म के बड़े पर्दे पर आने से पहले हर किसी को 2898 एडी की दुनिया की झलक देखने का मौका मिले।

पति पत्नी के खूनी संघर्ष में दोनो की मौत, गांव में पसरा सन्नाटा*********************************************बोखड़ा (सीताम...
14/06/2024

पति पत्नी के खूनी संघर्ष में दोनो की मौत, गांव में पसरा सन्नाटा
*********************************************
बोखड़ा (सीतामढ़ी)‌। थाना क्षेत्र के गौढ़ोल गांव के वार्ड 6 में गुरुवार की देर रात पति पत्नी के विवाद में खूनी खेल हो गया।गुस्साए पति ने पत्नी पर कैंची से हमला कर दिया जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।पत्नी की मौत के बाद उसके पति ने खुद को अपने शरीर पर हमला कर लिया।इस घटना में वह खुद गंभीर रूप से जख्मी हो गया।जिसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर ले जाया गया।जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।मृतक मैनेजर राय 42वर्ष एवं मृतिका बबिता देवी उम्र करीब 40 वर्ष बताया गया है।दोनों पति पत्नी बताया गया है।घटना से उसके स्वजनों एवं रिश्तेदारों में कोहराम मच गया है।शुक्रवार को सूचना मिलते ही बोखड़ा थाना के अपर थानाध्यक्ष अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर तहकीकात के बाद मृतिका बबिता देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढी भेंज दिया गया,वही पति की शव का पोस्टमार्टम को लेकर भेजा जा रहा था।
ग्रामीणों के अनुसार, बबिता देवी की दूसरी शादी मैनेजर राय के साथ थी। मैनेजर राय एवं उसकी पत्नी में पूर्व से विवाद होते आ रहा है, कई बार दोनो के विवादों का सामाजिक निपटारा भी किया गया था लेकिन शुक्रवार को हुए विवादों में दोनों ही चल बसे। बताते चले कि मृतक के दो छोटे छोटे बच्चे भी थे जो अनाथ हो गए। समाचार लिखने तक प्राथमिकी दर्ज नही की गई थी हालाकि घटना के बाद से ही बोखड़ा थाना पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर ही मौजूद थे।

14/06/2024

60 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए हर महीने 2 हजार रुपए पेंशन की व्यवस्था की जाएगी, जन सुराज को एक बार सत्ता में आने दीजिए: प्रशांत किशोर

*तरियानी छपरा शहीद स्मारक का पंचायत स्तर पर होगा सौंदर्यीकरण*-----------------------------------------जिला लोक शिकायत नि...
14/06/2024

*तरियानी छपरा शहीद स्मारक का पंचायत स्तर पर होगा सौंदर्यीकरण*
------------------------------------
-----जिला लोक शिकायत निवारण अधिकार में‌ परिवाद निष्पादित
--------------------------------
शिवहर----तरियानी छपरा शहीद स्मारक का पंचायत स्तर पर सौंदर्यीकरण होगा दरअसल शिवहर के आरटीआई कार्यकर्ता मुकुन्द प्रकाश मिश्र द्वारा बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम 2015 के तहत तरियानी छपरा शहीद स्मारक का सौंदर्यीकरण करने के संबंध में परिवाद दायर किया गया था ।

उक्त के आलोक में ज्ञापांक-40311-19721 दिनांक- 13 मई 2024 द्वारा उप विकास आयुक्त अतुल कुमार वर्मा तथा ज्ञापांक-40311-19722 दिनांक- 13 मई 2024 द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, तरियानी श्री भगवान झा को नोटिस निर्गत किया गया। इस परिवाद की सुनवाई दिनांक- 21 मई। 2024 एवं 07 जुन 2024 को की गई। सुनवाई के समय परिवादी उपस्थित रहे ।

उप विकास आयुक्त शिवहर के प्रतिनिधि रामबाबू सिंह, लेखा पदाधिकारी उपस्थित रहे ,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी तरियानी अनुपस्थित रहे परन्तु प्रखण्ड विकास पदाधिकारी तरियानी का प्रतिवेदन उनके पत्रांक-1110 दिनांक- 06 जुन 2024 द्वारा प्राप्त है। प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, तरियानी ने अपने पत्रांक- 1109 दिनांक -06 जुन 2024 द्वारा मुखिया अर्पणा सिंह एवं पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत राज तरियानी छपरा को पंचायत स्तर पर योजना लेकर शहीद स्मारक का सौन्दर्गीकरण का कार्य क्रियान्वयन कराने हेतु पत्र प्रेषित किया है। जिसकी प्रति भी उपलब्ध कराई गई है।

उक्त प्रतिवेदन का अवलोकन किया गया तथा प्रतिवेदन से परिवादी को अवगत कराया गया। उप विकास आयुक्त, शिवहर के प्रतिनिधि द्वारा मौखिक रूप से बताया गया कि संबंधित पंचायत की आगामी आम सभा की बैठक में आम सभा द्वारा इस योजना को पारित किये जाने पर इस इस कार्य को करा दिया जायेगा।

प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, तरियानी को निदेश दिया गया है कि मुखिया अर्पणा सिंह एवं पंचायत सचिव से संपर्क कर इस संबंध में नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। अतः वाद को स्वीकृत करते हुए निष्पादित किया गया है।

14/06/2024

सुपर एट में भारत का सारे मैच पक्के इस इस टीम से खेलेगी भारतीय टीम



के के पाठक का तबादला राजस्व विभाग में हुआ, एस सिद्धार्थ शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे...
13/06/2024

के के पाठक का तबादला राजस्व विभाग में हुआ, एस सिद्धार्थ शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे💐💐💐💐

आज दिनांक 13/06/2024 को सीतामढ़ी परिचर्चा भवन में आपराधिक कानून पर हाइब्रिड मोड में ट्रेनिंग का दूसरा सत्र करवाया जा रहा...
13/06/2024

आज दिनांक 13/06/2024 को सीतामढ़ी परिचर्चा भवन में आपराधिक कानून पर हाइब्रिड मोड में ट्रेनिंग का दूसरा सत्र करवाया जा रहा है,
पुलिस महानिदेशक, बिहार श्री आर0एस0 भट्टी के द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ट्रेनिंग सत्र का शुभारंभ किया गया।
पुलिस महानिदेशक, बिहार द्वारा नए आपराधिक कानून से संबंधित बिहार पुलिस की तैयारियां जिनमें मुख्यतः ट्रेनिंग और इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।


विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर बाल श्रम से सम्बंधित जिलास्तरीय कार्यक्रम आयोजित********************************सीत...
13/06/2024

विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर बाल श्रम से सम्बंधित जिलास्तरीय कार्यक्रम आयोजित
********************************
सीतामढ़ी (बिहार)। डुमरा शांति नगर स्थित संयुक्त श्रम भवन सभागार में विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के मौके पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संयुक्त श्रम भवन में कार्यक्रम के दौरान श्रम अधीक्षक रमाकांत ने बाल श्रम उन्मूलन हेतु जिले में किए गए कार्य का चर्चा किए। उन्होंने बाल श्रम निषेध अधिनियम पर चर्चा करते हुए बताया कि बाल श्रम सामाजिक कलंक के साथ कानूनन अपराध है। बाल श्रम के विरुद्ध श्रम अधीक्षक रमाकांत के नेतृत्व में शपथ दिलाई गई। श्रम अधीक्षक रमाकांत ने बताया 12 विमुक्त बाल श्रमिकों को पुनर्वासित करते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष से 25 हजार रुपए बैंक खाता में स्थानांतरित कर सावधि जमा कराई गई है। मौके पर नियोजन पदाधिकारी नंद किशोर साह, प्रथम संस्था के जिला समन्वयक सुधीर कुमार, बिरेन्द्र कुमार, प्लान इंडिया के समन्वयक कमलेश कुमार, अदीथि संस्था के अर्पण कुमारी, कर्पूरी ठाकुर संस्थान के अजय, माला कुमारी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सुरेश कुमार, आदित्य कुमार, पंकज कुमार, शुशांत , वरुण कुमार, स्वेता कुमारी, रौशन कुमार, अनिल कुमार चौधरी, रूबी कुमारी, विष्णुधर शर्मा, प्रमोद कुमार, कार्यालय कर्मी संतोष कुमार, निशांत प्रेम, राज कुमार, राम सागर आदि मौजूद रहे।

*चलाई गई हस्ताक्षर अभियान।*

विश्व बाल श्रम निषेध दिवस -2024 पर सीतामढ़ी संयुक्त श्रम भवन में प्रथम संस्था के सहयोग से बाल श्रम मुक्त समाज के लिए
हस्ताक्षर अभियान चलाई गई। अभियान में कई गणमान्य लोग ने हस्ताक्षर कर बाल श्रम मुक्त समाज के लिए सहभागी रहे।

13/06/2024
13/06/2024

छोटा सा बच्चा बच गया ऑटो पलटने

*सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी: राशन कार्ड को आधार से लिंक करने की डेडलाइन बढ़ाई, अब E-KYC किए बिना 30 सितंबर तक मिलेगा फ्री म...
13/06/2024

*सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी: राशन कार्ड को आधार से लिंक करने की डेडलाइन बढ़ाई, अब E-KYC किए बिना 30 सितंबर तक मिलेगा फ्री में राशन*

केंद्र सरकार हर महीने देश के करोड़ों लोगों को जन वितरण प्रणाली (PDS) के तहत फ्री में राशन मुहैया कराती है। यदि आप भी इस योजना का लाभ ले रहे हैं और अभी तक अपने आधार को राशन कार्ड या खाद्य सब्सिडी खाते से नहीं जोड़ा है तो आपके लिए खुशखबरी है। केंद्र सरकार ने PDS के तहत राशन लेने वाले लाभार्थियों के लिए राशन कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए समय सीमा तीन महीने बढ़ा दी है। इसका मतलब है कि आपको फ्री में राशन मिलता रहेगा।

*राशन कार्ड को आधार से जोड़ना है जरूरी*
फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन डिपार्टमेंट (केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग) की ओर जारी अधिसूचना में कहा गया है कि अब 30 सितंबर 2024 तक लाभार्थी राशन कार्ड या फूड सब्सिडी अकाउंट को आधार से लिंक करा सकेंगे। पिछली अधिसूचना में इसके लिए 30 जून 2024 तक का समय दिया गया था। अधिसूचना के अनुसार तय समय में या तो राशन कार्ड को आधार से लिंक करना होगा या जिन लाभार्थियों के पास आधार नहीं है उन्हें इसके लिए आवेदन कर उसका प्रमाण जमा कराना होगा। ऐसा नहीं करने पर फ्री में राशन नहीं मिलेगा।

*किया जा रहा प्रोत्साहित*
राशन कार्ड को आधार से जोड़ना जरूरी है। केंद्र सरकार ने फरवरी 2017 में पीडीएस के तहत लाभ लेने के लिए राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना जरूरी कर दिया था। फ्री राशन लेने के लिए राशन कार्ड की ई-केवाईसी (E-KYC) करवानी होगी। सरकार ने इस योजना में कई गड़बड़ी न हो और जरूतमंद को समय पर राशन देने के लिए केवाईसी को अनिवार्य किया है। लाभार्थियों को नई समयसीमा तक अपने राशन कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक कराने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। आप अपने पास की राशन की दुकान पर जाकर अपने आधार को राशन कार्ड के साथ लिंक करा सकते हैं।

*क्यों केवाईसी है जरूरी*
राशन कार्ड की E-KYC करवाने के लिए आपका आधार कार्ड अपडेट होना चाहिए। उसमें दर्ज बायोमेट्रिक डिटेल के हिसाब से राशन कार्ड अपडेट किया जाएगा। यदि आपका आधार कार्ड अपडेट नहीं है तो आपको पहले उसे अपडेट करवाना होगा। राशन कार्ड केवाईसी के लिए राशनकार्ड धारक परिवार के मुखिया सहित सभी लोगों की बायोमेट्रिक केवाईसी जरूरी है। केवाईसी के लिए जन वितरण प्रणाली की दुकान पर राशन कार्ड नंबर और आधार नंबर बताना होगा।

परिवार के जिन-जिन सदस्‍यों का नाम राशन कार्ड में है, उन सबको अपनी ऊंगलियों की छाप देनी होगी और आधार नंबर दर्ज कराना होगा। केवाईसी फ्री में होती है। मान लीजिए, यदि किसी परिवार के राशन कार्ड में कुल 6 सदस्‍यों के नाम हैं और कोई एक सदस्य फिंगर प्रिंट नहीं देता है यानी वो केवाईसी नहीं कराता है तो ऐसी स्थिति में उस सदस्य का नाम राशन कार्ड से कट जाएगा और बाकी सदस्यों के नाम से राशन मिलता रहेगा। इस तरह 6 की जगह 5 सदस्‍यों को ही राशन मिलेगा। इसलिए राशन कार्ड की E-KYC करना जरूरी है।

डुमरा शांति नगर स्थित संयुक्त श्रम भवन सभागार में विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के मौके पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कि...
12/06/2024

डुमरा शांति नगर स्थित संयुक्त श्रम भवन सभागार में विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के मौके पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संयुक्त श्रम भवन में कार्यक्रम के दौरान श्रम अधीक्षक रमाकांत ने बाल श्रम उन्मूलन हेतु जिले में किए गए कार्य का चर्चा किए।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा आदेश बिहार के सभी जिला के डीएम को कहां गया है कि जादा गर्मी पड़ रही है किसी के ...
12/06/2024

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा आदेश बिहार के सभी जिला के डीएम को कहां गया है कि जादा गर्मी पड़ रही है किसी के घर की बिजली ना काटे और सभी क्षेत्र में लाइट प्रॉपर तरीके से दिया जाए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार!

*सीतामढ़ी बड़ी खबर-* फिर डूबने से दो बच्चे की हुई मौत, गांव में छाया मातम, सीतामढ़ी जिले के घुरघुरा हनुमान नगर पंचायत के घ...
12/06/2024

*सीतामढ़ी बड़ी खबर-* फिर डूबने से दो बच्चे की हुई मौत, गांव में छाया मातम, सीतामढ़ी जिले के घुरघुरा हनुमान नगर पंचायत के घुरघुरा गांव स्थित वार्ड संख्या 1 की घटना, पिछले 24 घण्टे में 6 बच्चा की डूबकर हुई मौत।

सीतामढ़ी जिले के ERSS (Dial 112) में तैनात सिपाही-975, अजय पासवान  का कर्तव्य के दौरान सड़क हादसे में आकस्मिक निधन पर सी...
12/06/2024

सीतामढ़ी जिले के ERSS (Dial 112) में तैनात सिपाही-975, अजय पासवान का कर्तव्य के दौरान सड़क हादसे में आकस्मिक निधन पर सीतामढ़ी पुलिस की ओर से #विनम्र_श्रद्धांजलि। दुःख की इस घड़ी में पूरा पुलिस परिवार स्व. अजय पासवान के परिजनों के साथ मजबूती से खड़ा है।
Bihar Police

कुवैत से दिल दहला देने वाले खबर सामने आ रही है. दक्षिणी कुवैत में बुधवार को इंड‍ियन लेबर कैम्प में भीषण आग लग गई, जिसमें...
12/06/2024

कुवैत से दिल दहला देने वाले खबर सामने आ रही है. दक्षिणी कुवैत में बुधवार को इंड‍ियन लेबर कैम्प में भीषण आग लग गई, जिसमें 40 भारतीयों समेत 43 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए. यह इमारत कुवैत के अहमदी प्रांत में है. इमारत में करीब 160 लोग रहते थे जो एक ही कंपनी के कर्मचारी हैं.i

बकरीद को लेकर शांति समिति के बैठक में असमाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी का संकल्प।----------------------------------------...
12/06/2024

बकरीद को लेकर शांति समिति के बैठक में असमाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी का संकल्प।
--------------------------------------------------------------
बैरगनिया। थाना परिसर में बकरीद पर्व को लेकर बुधवार पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष कुन्दन कुमार के अध्यक्षता में हुई शांति समिति की बैठक में आगामी बकरीद के मौके पर आपसी सौहार्द बनाए रखते हुए, असमाजिक तत्वों के बहकावे में नहीं आने का निर्णय लिया। उपस्थित सदस्यों ने आपसी सहमति से यह निर्णय लिया की बात बताते हुए जिसमें सदस्यों ने शांति सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व को मनाने का संकल्प लिया है।आगामी 17 जून को मनाए जाने वाले तीन दिनों के बकरीद पर्व के दौरान सभी संवेदनशील स्थानों, विशेष रूप से मस्जिद के आस पास पुलिस की तीन पेट्रोलिंग पार्टी भ्रमणशील रहेगी।उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पर्व में गड़बड़ी करने की कोशिश करने वाले असमाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा।थानाध्यक्ष ने सदस्यों ने अनुरोध किया कि क्षेत्र में शांति पूर्ण माहौल में पर्व मनाने को लेकर सभी को अलर्ट मुड़ में रहना पड़ेगा। मौके पर सदस्यों ने शहर की ह्र्दयस्थली पटेल चौक से सरकारी अस्पताल तक सड़क में मनमाने ढंग से सब्जी की दुकानें लगाने से अवरुद्ध हो रही आवागमन को लेकर सवाल उठाया तो थानाध्यक्ष ने कहा कि सब्जी विक्रेताओं के ठेले व छईटा को हटाने के लिये गुरुवार से अभियान चलाया जाएगा साथ ही बीच सड़क पर ऑटो,टमटम,व ईरिक्शा लगाकर सड़क को अवरुद्ध करने वालों को भी छोड़ा नहीं जाएगा।नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष म.बशीर अंसारी ने भी पर्व को शांति व हर्षोल्लास के साथ मनाने की बात कही।मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि ब्रजमोहन कुमार ने बाजार को अतिक्रमणमुक्त कराने में प्रशासन को समुचित सहयोग का भरोसा दिया है। बैठक में अनि अर्जुन प्रसाद,एएसआई दिनेश पासवान,प्रखंड कॉंग्रेस अध्यक्ष संतोष पासवान, राजद नेता सह वार्ड पार्षद श्याम जायसवाल, दसई महतो, जियालाल ठाकुर, अफरोज खान, एखलाख खान, विश्वनाथ पाठक, पिंटू कुमार तन्ना,प्रमोद महतो, मुखिया अजित कुमार,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रमेश कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

12/06/2024

रियल लाइफ एवं मूवी लाइफ

प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि की अध्यक्षता, प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी के समन्यव से मेजरगंज में GPPFT के गठन को लेकर सभी म...
12/06/2024

प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि की अध्यक्षता, प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी के समन्यव से मेजरगंज में GPPFT के गठन को लेकर सभी मुखियागण का बैठक पीरामल टीम के साथ किया गया।

इस बैठक में पीरामल टीम के द्वारा GPDP के सभी थीम और उसके चयन को लेकर विस्तृत रूप से बताया गया l पंचायतों के सर्वांगीण विकास को लेकर पंचायत स्तरीय सभी विभागों (स्वास्थ्य, शिक्षा, आईसीडीएस, जीविका, स्थानीय एनजीओ, सभी वार्ड सदस्य, स्वक्षता दूत, व अन्य) सभी विभागों के साथ बैठक कर GPPFT का गठन करने की बात की गई।
इस फोरम के द्वारा पंचायत के सतत विकास हेतु चल रही सभी योजनाओं का संचालन और निगरानी की जाएगी, जिससे चल रहे विकास कार्यों को गति भी मिलेगी और पंचायत का सर्वांगीण विकास भी हो सकेगा।
बैठक के दौरान पीरामल फाऊंडेशन के प्रतिनिधि के द्वारा बताया गया कि GPPFT के गठन के बाद सरकार द्वारा गांव स्तर पर चल रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को भी जन समुदाय तक क्रियान्वित सही रूप से हो पाएगा। सभी उपस्थित मुखियागण के द्वारा अपने - अपने पंचायतों में GPPFT के गठन पर सहमति बनी। इस बैठक में प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि श्री चंदन प्रताप सिंह, बीपीआरओ श्री विशाल राव, सभी मुखियागण के साथ पीरामल टीम से जिला लीड श्री प्रभाकर कुमार, प्रोग्राम लीड श्री रोहित कुमार वा श्री अभिषेक राज उपस्थित रहे।

छपरा में कोर्ट जा रहे दो वकील पिता पुत्र को अज्ञात अपराधियों ने गोलियों से भूना मौके पर दोनों की हुई मौत!
12/06/2024

छपरा में कोर्ट जा रहे दो वकील पिता पुत्र को अज्ञात अपराधियों ने गोलियों से भूना मौके पर दोनों की हुई मौत!

 #मिस बिहार कार्यक्रम में जलवा दिखाने वाली पड़ी गुप्ता सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया गौशाला रोड निवासी परी गुप्ता ने मिस बिह...
09/06/2024

#मिस बिहार कार्यक्रम में जलवा दिखाने वाली पड़ी गुप्ता सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया गौशाला रोड निवासी परी गुप्ता ने मिस बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त कर बैरगनिया सहित पूरे सीतामढ़ी जिले का नाम रौशन की है। आपको बता दे कि मिस बिहार कार्यक्रम बिहार लेवल पर कराया जाता हैं। मिस बिहार कार्यक्रम में प्रथम स्थान पाने वाली परी गुप्ता स्नातक में पढ़ाई करती है। वही वह बैरगनिया के स्टेट बैंक रोड अवस्थित घी पट्टी में अपनी मां के साथ ब्यूटी पार्लर भी चलाती हैं। परी मेकअप आर्टिस्ट है!

पुलिस अधीक्षक,सीतामढ़ी के द्वारा समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस सभा का आयोजन किया गया । जिसमे विभिन्न ...
09/06/2024

पुलिस अधीक्षक,सीतामढ़ी के द्वारा समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस सभा का आयोजन किया गया । जिसमे विभिन्न रैंक के पुलिस कर्मियों द्वारा अपनी समस्याओं से पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत कराया गया ।तत्पश्चात अपराध गोष्ठी आयोजित किया गया, जिसमें सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी / अंचल पुलिस निरीक्षक/थानाध्यक्ष/ओपी प्रभारी को अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
साथ ही वाहन परेड भी की गई जहां पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा वाहनों का निरीक्षण किया गया एवं उनके रखरखाव संबंधित दिशा-निर्देश दिया गया।

तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली PM MODI
09/06/2024

तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली PM MODI

09/06/2024

चिराग पासवान शपथ ग्रहण करते हुए
NEWS 24X7

09/06/2024

'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के शिल्पकार आदरणीय Narendra Modi जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक शुभकामनाएं। इस अनमोल पल को देखकर आज 140 करोड़ देशवासी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
NEWS 24X7

दिनांक 08.06.2024 को   मुख्यालय स्थित ऑडिटोरियम में  #लोकसभा_चुनाव_2024 के समापन उपरांत BSAP के फील्ड पदाधिकारियों का डी...
09/06/2024

दिनांक 08.06.2024 को मुख्यालय स्थित ऑडिटोरियम में #लोकसभा_चुनाव_2024 के समापन उपरांत BSAP के फील्ड पदाधिकारियों का डीब्रीफिंग सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस महानिदेशक, बिहार श्री आर. एस. भट्टी की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों को BSAP के DG श्री ए.के. अंबेडकर के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही चुनाव के दौरान कर्तव्य बेदी पर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

जिलाधिकारी श्री रिची पाण्डेय ने आज सीतामढ़ी नगर निगम के वार्ड संख्या 08, वार्ड संख्या 18 एवं 19 में संभावित जल जमाव एवं ...
09/06/2024

जिलाधिकारी श्री रिची पाण्डेय ने आज सीतामढ़ी नगर निगम के वार्ड संख्या 08, वार्ड संख्या 18 एवं 19 में संभावित जल जमाव एवं जल निकासी के लिए किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया।उन्होंने कहा कि सभी नालों को लिंक करके जल की निकासी किया जाए। जहां-तहां जाम पड़े नालों को दुरुस्त किया जाए।उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिया कि बरसात के पूर्व सभी नालों की उड़ाही ससमय करने के साथ संभावित जल जमाव की स्थिति से निपटने के दिशा में प्रभावी कदम उठाना सुनिश्चित किया जाए।

08/06/2024

me khesari lal yaadav apne film ka parmosan karte huye

Address

Patna

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when CBN posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to CBN:

Videos

Share


Other Patna media companies

Show All