Bihar Darpan News

Bihar Darpan News Welcome to Bihar Darpan News, we bring news for you from every city so that you are always updated,

27/04/2022

तेजप्रताप यादव के बयान पर HAM प्रधान महासचिव डॉ दानिश रिजवान का पलटवार।।।

27/04/2022

तेज प्रताप ने इंटरव्यू लेने गए एक पत्रकार को दौड़ा
दीया।।
बुधवार दोपहर उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज
पर वीडियो शेयर किया है। इसमें दिख रहा है कि वह
पत्रकार का किस तरह पीछा कर रहे हैं । दरअसल, एक यूट्यूब चैनल का पत्रकार तेज प्रताप यादव का इंटरव्यू लेने उनके घर पहुंचा था। पत्रकारने कहा कि आप मुझसे नाराज हैं क्या? इस पर तेज बोलते हैं नहीं... नहीं, आप अपना माइक और कैमरा बाहर रखकर आइए । पत्रकार उनकी भावना समझ गया और तुरंत बाहर जाकर अपनी कार से फरार हो गया। इसे देखकर तेज प्रताप भी उसके पीछे-पीछे कुछ दूर तक चिल्लाते हुए चलते हैं। इसके बाद तेज प्रताप वीडियो में कहते हैं, 'यह वही पत्रकार हैं, जिन्होंने हमें बदनाम करने की कोशिश की है।'

25/04/2022

तेल एवं गैस संरक्षण क्षमता महोत्सव के अंतर्गत साइकिल रैली का आयोजन…

17/04/2022

बच्चे के शव का बोझ सबसे भारी होता है, वो भी तब जब अस्पताल में स्ट्रेचर और शव वाहन तक न मिले. ये समस्तीपुर जिला अस्पताल की तस्वीर है.

12/04/2022

रजनीगंधा-तुलसी के विरोध में आए पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव. युवाओं से पान खाने की अपील करते हुए उन्होंने पान मसाले के कई पैकेट फाड़कर फेंके और पैर से कुचल डाले।।

12/04/2022

अनुसूचित आवासीय छात्राओं के साथ मनाया ज्योतिबा फुले जयंती

पटना साहिब सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भाजपा द्वारा चलाई जा रही 7 अप्रैल से 20 अप्रैल तक सामाजिक न्याय पखवारा कार्यक्रम के अंतर्गत अपने संसदीय क्षेत्र के डॉ.भीम राव अंबेडकर राजकीय अनुसूचित जाति बालिका आवासीय विद्यालय,गायघर में महात्मा ज्योतिबा फुले जी की जयंती पर छात्राओं संग संवाद किया एवं उनके बीच पाठ्य सामग्री वितरित की।
इस मौके पर श्री प्रसाद ने कहा की डॉ.भीम राव अंबेडकर राजकीय अनुसूचित जाति बालिका आवासीय विद्यालय में बड़ी संख्या में दलित समाज से आने वाली मेधावी और उत्साही बेटियों से मिलकर खुशी हुई। उनका जोश देखकर मैं बहुत भावुक हो गया। 'हम होंगे कामयाब' को उन्होंने जोश के साथ गाया और संकल्प लिया कि आगे जीवन में प्रशासन, पुलिस और समाज के सभी क्षेत्रों में सफल होंगी।

सांसद रविशंकर प्रसाद एनएमसीएच में आयुष्मान भारत लाभार्थियों से की मुलाकात।

गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही आयुष्मान भारत योजना : सांसद रविशंकर प्रसाद

सांसद रविशंकर प्रसाद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद एनएमसीएच में आयुष्मान भारत लाभार्थियों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम पूछी।
श्री प्रसाद ने केवल एनएमसीएच में ही आयुष्मान भारत के तहत 1000 से अधिक रोगियों का इलाज की जानकारी पर संतोष जताया और कहा की आयुष्मान भारत केंद्र सरकार की यह एक महत्वाकांक्षी योजना है। गरीब व असहाय लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड लाभदायक साबित हो रहा है।
मोदी सरकार सदैव देश के गरीबों के स्वास्थ्य की चिंता की है। गरीबों के कल्याण हेतु व बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले इसी कारण है कि उन्‍होंने भारत में आयुष्मान भारत योजना लागू की। इससे तमाम लोग लाभान्वित हो रहे हैं।
सांसद रविशंकर प्रसाद ने एनएमसीएच परिसर में आई बैंक का किया उद्घाटन।
सांसद रविशंकर प्रसाद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद एनएमसीएच परिसर में आई बैंक का उद्घाटन किया और श्री प्रसाद ने एनएमसीएच में पहली बार कॉर्निया ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन करने वाले उन सभी डॉक्टर्स से मुलाकात कर अपनी शुभकामनाए दी।
इस मौके पर श्री प्रसाद ने एनएमसीएच परिसर में स्वास्थ्य सुविधाएं की जानकारी ली, जन औषधी केंद्र का जायजा लिया और डॉक्टर्स से मरीजों की बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल इस विषय पर विचार विमर्श किया। श्री प्रसाद ने कहा की एनएमसीएच में भी आई बैंक खुलने से लोगों को काफी लाभ मिलेगा।

https://youtu.be/ED42n2VzHZgBihar Darpan News Patna Bihar &Jharkhand हमारे चैनल को Like करे Subscribe करे बेल आइकन को दब...
09/03/2022

https://youtu.be/ED42n2VzHZg
Bihar Darpan News Patna Bihar &Jharkhand हमारे चैनल को Like करे Subscribe करे बेल आइकन को दबाना न भूले Comments करे साथ में शेयर जरूर करें।

Bihar Darpan News Patna Bihar &Jharkhand हमारे चैनल को Like करे Subscribe करे बेल आइकन को दबाना न भूले Comments करे और किसी भी प्रकार की विज्ञापन- खबर अगर आप....

https://youtube.com/watch?v=O_RPaIMtZPY&feature=shareबीजेपी प्रत्याशी और राबर्ट्सगंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक भूपेश चौ...
24/02/2022

https://youtube.com/watch?v=O_RPaIMtZPY&feature=share

बीजेपी प्रत्याशी और राबर्ट्सगंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक भूपेश चौबे ने पांच वर्षो में हुई गलती के लिए कुर्सी पर खड़े होकर कान पकड़ कर उठक बैठक लगाई

कहा- एक मौका और दो..

बीजेपी प्रत्याशी और राबर्ट्सगंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक भूपेश चौबे ने पांच वर्षो में हुई गलती के लिए कुर्सी प.....

20/01/2022

बलिया
वैक्सीन न लगवाने की जिद पर अड़े नाविक ने स्वास्थ्यकर्मी को पटक दिया।।

17/01/2022

नालंदा में जहरीली शराब का प्रकोप अभी थमा नहीं है और सोशल मीडिया पर ये वीडियो हो रहा है वायरल
औरंगाबाद में थाने के बगल में सज गई शराब की दुकान
Aurngabad #

16/01/2022

बिहार बोर्ड में परीक्षा के नाम पर 'खेल', नहीं दिए पैसे तो होंगे फेल! धंधे के नाम पर 'प्रैक्टिकल' वाला वीडियो! दो सब्जेक्ट के लिए 400 और तीन के लिए 500 रुपये लगेंगे. वीडियो बिहार के छपरा का है.

https://youtu.be/ecUhkqwXSck
12/12/2021

https://youtu.be/ecUhkqwXSck

पटनासिटी, आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी स्तिथ आवास पर निगरानी विभाग का छापा,दीपक शर्मा श्रम विभाग के है अधिकार....

11/12/2021

Bihar Darpan News Patna Bihar &Jharkhand हमारे चैनल को Like करे Subscribe करे बेल आइकन को दबाना न भूले Comments करे और किसी भी प्रकार की विज्ञापन- खबर अगर आपके पास हो तो हमारे Whatsapp No-907044644-8210500324 पर उसका विडियो बनाकर भेज सकते हैं। #राजद #राजद

https://youtu.be/eJ_5TNlTli4
09/12/2021

https://youtu.be/eJ_5TNlTli4

Bihar Darpan News Patna Bihar &Jharkhand हमारे चैनल को Like करे Subscribe करे बेल आइकन को दबाना न भूले Comments करे और किसी भी प्रकार की विज्ञापन- खबर अगर आप....

19/11/2021

Bihar Darpan News Patna Bihar &Jharkhand हमारे चैनल को Like करे Subscribe करे बेल आइकन को दबाना न भूले Comments करे और किसी भी प्रकार की विज्ञापन- खबर अगर आपके पास हो तो हमारे Whatsapp No-907044644-8210500324 पर उसका विडियो बनाकर भेज सकते हैं।

21/09/2021

पटनासिटी,
देश की आजादी के 75वें वर्षगाठ के मौके पर पूरा देश इस साल को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है।इस कड़ी में तीन महीने से राजेन्द्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान में स्वच्छता पखबड़ा अभियान चलाया गया।आज उसके अंतिम दिन इस संस्थान में रिसर्च स्वच्छता पखबड़ा समापन समारोह कार्यकर्म आयोजित की गई।जिसके उद्घाटन राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर किया।उन्होंने कहा कि देश आजादी के 75वें वर्षगाँठ पर अमृत महोत्सव मना रही है,उस कड़ी में प्रधानमंत्री इस देश मे स्वच्छता सफाई पर विशेष ध्यान दिया,और सफाई की महत्ता को समझाया।आज यही कारण रहा कि इतनी बड़ी त्रासदी कोरोना में भारत मे उतनी क्षति नही हुई।आज सफाई के बल पर ही कोरोना जैसे महामारी पर अंकुश लगा है।इस मौके पर संस्थान ने कई फ्रंट कोरोना बोरियर्स को लॉटरी के माध्यम से सम्मानित किया।
बाईट(विवेक ठाकुर-राज्यसभा सांसद)

21/09/2021

पटनासिटी,
देश की आजादी के 75वें वर्षगाठ के मौके पर पूरा देश इस साल को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है।इस कड़ी में तीन महीने से राजेन्द्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान में स्वच्छता पखबड़ा अभियान चलाया गया।आज उसके अंतिम दिन इस संस्थान में रिसर्च स्वच्छता पखबड़ा समापन समारोह कार्यकर्म आयोजित की गई।जिसके उद्घाटन राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर किया।उन्होंने कहा कि देश आजादी के 75वें वर्षगाँठ पर अमृत महोत्सव मना रही है,उस कड़ी में प्रधानमंत्री इस देश मे स्वच्छता सफाई पर विशेष ध्यान दिया,और सफाई की महत्ता को समझाया।आज यही कारण रहा कि इतनी बड़ी त्रासदी कोरोना में भारत मे उतनी क्षति नही हुई।आज सफाई के बल पर ही कोरोना जैसे महामारी पर अंकुश लगा है।इस मौके पर संस्थान ने कई फ्रंट कोरोना बोरियर्स को लॉटरी के माध्यम से सम्मानित किया।
बाईट(विवेक ठाकुर-राज्यसभा सांसद)

15/09/2021

*गर्दनीबाग का राजा*

चितकोहरा बाजार में बालविकास समिति के द्वारा गणपति उत्सव का आयोजन 10 दिनों तक धूमधाम से मनाया जा रहा है ,कोरोना महामारी के बाद बाल विकास समिति द्वारा आयोजन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी उत्सव की तरह मनाया जा रहा है महाआरती के बाद महाप्रसाद वितरण किया जाता है आज 6वा दिन महाप्रसाद में पूरी-खीर-बुंदिया भक्तों को प्रसाद के रूप में वितरित किया गया पूरे उत्सव की देखरेख *बाल विकास समिति* के सूरज माही,निक्की कुमार, अयूब खान,राकेश कुमार,संतोष कुमार,प्रकाश कुमार, विकास कुंर,राहुल विश्वकर्मा,रितेश,बंटी कुमार, नवीन कुमार, और तमाम चितकोहरा के व्यवसाई लोग भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है!

09/09/2021

नालंदा - गणेश प्रतिमा को अंतिम स्वरूप देने में जुटे मूर्तिकार

कोविड 19 के कारण पिछले दो साल से किसी भी पर्व त्योहार को सामुहिक रूप से मनाने की सरकार द्वारा पूर्णतः पाबंदी लगा दी गयी थी । मगर इस साल कोरोना का रफ्तार कम होने के बाद त्योहारों को सामूहिक रूप से मनाने का आदेश दिया गया है । इस कारण मूर्तिकारों के बुझे चेहरे पर भी थोड़ी मुस्कान आयी है । मूर्तिकार इन दिनों भगवान गणेश की प्रतिमा को अंतिम स्वरूप देने में जुटे हैं । मुम्बई के तर्ज पर बिहारशरीफ में भी कई जगहों पर पूजा पंडालों में गणेश की प्रतिमा बिठा कर 10 दिनों तक पूजा अर्चना की जाती है । मूर्तिकार अजय कुमार ने बताया कि यह हमलोगों का पुस्तैनी काम है । 2 साल से किसी तरह के आयोजन नहीं होने के कारण हम लोग भुखमरी के कगार पर आ गए थे । इस साल पूजा के आयोजन से थोड़ी राहत मिली है । मगर जिस तरह पहले मूर्ति की मांग होती थी । इस साल उतनी नहीं है ।

08/09/2021

नालंदा - गणेश पूजा को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त, डीएसपी ने डेकोरेशन संघ के साथ की बैठक

मुम्बई के बाद बिहारशरीफ में भी गणेश पूजा की बड़ी धूम रहती है । यहां के सभी चौक चौराहों पर भगवान गणेश की प्रतिमा बिठा कर पूजा अर्चना की जाती है। पिछले दो साल से कोविड के कारण प्रतिमा नहीं बिठाई जा रही थी । मगर अब कोरोना का रफ्तार कम होने के बाद इस बार प्रतिमा बिठाने की अनुमति दी गयी है । इसको लेकर पूर्व से ही पुलिस प्रशासन सख्त है । आज डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने डेकोरेशन संघ के सदस्यों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए । इस मौके पर उन्होंने संघ के सदस्यों से कहा कि संघ के सभी सदस्य कोविड गाइडलाइन का पालन करेंगे । आगामी सभी पर्व त्योहारों में डीजे बजाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा । रात के 10 बजे के बाद किसी भी पूजा पंडालों में लाउडस्पीकर नहीं बजाया जाएंगे । अभी भी नाइट कर्फ्यू लागू है इसका शत प्रतिशत पालन पूजा पंडाल के सदस्यों को करना होगा । वहीं पंचयात चुनाव को लेकर भी आदर्श आचार संहिता लागू है इसका भी पालन करना सभी को जरूरी है । अगर कहीं भी इन नियमों का उल्लंघन किया गया ।उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

बाइट - डॉ शिब्ली नोमानी ( सदर डीएसपी )

08/09/2021

शत प्रतिशत वैक्सीन लेने वाले 10 गांव के लिए सिद्धार्थ कैम्पेशन ने दिया एम्बुलेंस व चापाकल, डीएम ने हरी झंडी दिखाकर शुरु किया एम्बुलेंस।

05/09/2021

बिहार में अवैध बालू खनन का खेल चल रहा खुलेआम। बैखोफ बालू खनन माफिया अब भी सक्रिय। सरकारी खजाने का रोजाना लगा रहे करोड़ों की चपत। सरकार को संज्ञान लेने की जरूरत।

04/09/2021

Bihar DarpanNews Patna Bihar &Jharkhand
हमारे चैनल को Like का आइकन को दबाना न भूले Comments करे और Share करे
किसी भी प्रकार की खबर अगर आपके पास हो तो हमारे
No-9097044644-8210500324 पर उसका विडियो बनाकर भेज सकते हैं।

03/09/2021
02/09/2021
31/08/2021

दरभंगा और मधुबनी के बाढ़ प्रभावित इलाकों का सर्वेक्षण करने के बाद पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री श्री नीतीा कुमार ने कहा कि वे बाढ़ प्रभावित इलाकों का लगातार हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं। इसके साथ ही मौके पर जाकर स्थिति का जायजा भी ले रहे हैं।हमलोगों ने राहत केंद्रों में जाकर देखा कि लोगों को जो मदद मिलनी चाहिए वो मिल रही है या नहीं। राहत केंद्रों पर लोगों के रहने और उनके भोजन का इंतजाम किया गया है। बाढ़ प्रभावित परिवारों को प्रति परिवार 6000 रुपये की मदद दी जा रही है।

31/08/2021

Bihar DarpanNews Patna Bihar &Jharkhand
हमारे चैनल को Like का आइकन को दबाना न भूले Comments करे और Share करे
किसी भी प्रकार की खबर अगर आपके पास हो तो हमारे
No-9097044644-8210500324 पर उसका विडियो बनाकर भेज सकते हैं।

31/08/2021

Bihar DarpanNews Patna Bihar &Jharkhand
हमारे चैनल को Like का आइकन को दबाना न भूले Comments करे और Share करे
किसी भी प्रकार की खबर अगर आपके पास हो तो हमारे
No-9097044644-8210500324 पर उसका विडियो बनाकर भेज सकते हैं।

31/08/2021

पौराणिक संकट मोचन हनुमान मंदिर दुर्गा स्थान करनाल गंज, गायघाट में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

26/08/2021

Bihar DarpanNews Patna Bihar &Jharkhand
हमारे चैनल को Like का आइकन को दबाना न भूले Comments करे और Share करे
किसी भी प्रकार की खबर अगर आपके पास हो तो हमारे
No-9097044644-8210500324 पर उसका विडियो बनाकर भेज सकते हैं।

26/08/2021

दो गज की दूरी लेकिन मास्क है जरूरी यह कुछ ज्यादा ही प्रभावित है जनाब।।
Bihar DarpanNews Patna Bihar &Jharkhand
हमारे चैनल को Like का आइकन को दबाना न भूले Comments करे और Share करे
किसी भी प्रकार की खबर अगर आपके पास हो तो हमारे
No-9097044644-8210500324 पर उसका विडियो बनाकर भेज सकते हैं।

26/08/2021

कमर में रिवाल्वर खोंसकर 'रंगबाजी' बतिया रही थी महिला सिपाही, SSP ने लिया एक्शन,उत्तरप्रदेश के आगरा का मामला
Bihar DarpanNews Patna Bihar &Jharkhand
हमारे चैनल को Like का आइकन को दबाना न भूले Comments करे और Share करे
किसी भी प्रकार की खबर अगर आपके पास हो तो हमारे
No-9097044644-8210500324 पर उसका विडियो बनाकर भेज सकते हैं।

25/08/2021

Bihar DarpanNews Patna Bihar &Jharkhand
हमारे चैनल को Like का आइकन को दबाना न भूले Comments करे और Share करे
किसी भी प्रकार की खबर अगर आपके पास हो तो हमारे
No-9097044644-8210500324 पर उसका विडियो बनाकर भेज सकते हैं।

25/08/2021

Bihar DarpanNews Patna Bihar &Jharkhand
हमारे चैनल को Like का आइकन को दबाना न भूले Comments करे और Share करे
किसी भी प्रकार की खबर अगर आपके पास हो तो हमारे
No-9097044644-8210500324 पर उसका विडियो बनाकर भेज सकते हैं।

24/08/2021

मगही फिल्म तुम्माफेरी का मुहूर्त संपन्न

पटना सिटी प्रभात फिल्म प्रोडक्शन बनने वाली मगही फीचर फिल्म तुम्माफेरी का मुहूर्त आज लोकहित भवन हरनाहा टोला में संपन्न हो गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में फिल्म के कलाकारों ने शिरकत की कार्यक्रम के संयोजक मुकेश चित्रांश ने कहा कि यह फिल्म जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगी उसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। इस मौके पर इस मौके पर जय कुमार अजय मेहता नंदलाल जी समेत कई लोग उपस्थित थे।।इस मौके पर राम जी त्रिलोक सिंह निषाद अंजू सिंह,सूर्यकांत गुप्ता, हर्ष माहित अंशिका प्रमिला गोपी कृष्ण वर्मा मिनी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका का निर्वहन किया। फिल्म के निर्माता निर्देशक प्रभात वर्मा ने बताया कि इसकी शूटिंग बिहार के विभिन्न भागों में शुरू होने जा रही है। जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है।

19/08/2021

अष्टधातु के कृष्ण भगवान की मूर्ति चोरी ।

राजधानी में चोरो का आतंक जारी है। चोर अब घरो के साथ- साथ मंदिरो को अपना निशाना बनाने जुट गए है ।ताजा मामला है पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र के बाहरी धवलपुरा इलाके का है। जहां रात के संन्नाटे में चोरो ने मंदिर के गेट का ताला तोड़ कर मंदिर से दो सौ वर्ष पुराना अष्टधातु से बनी भगवान श्रीकृष्ण की कीमती मूर्ति की चोरी कर फरार हो गए। बही मूर्ति चोरी कि घटना से पूरे इलाके में संनसनी फैल गई। बही आस्था से जुड़े लोग इस घटना को बड़ी अवसगुन मान रहे है। मूर्ति चोरी की सूचना मिलते ही बाईपास थाना की पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुँची और पूरे मामले की छान बीन में जुट गई है।,साथ ही पुलिस मूर्ति चोरी का मामला दर्ज कर ली है और आस पास लगे सीसी टीवी फुटेज से चोरो की पहचान कर आगे की करवाई में जुट गई है।।

बाइट:- 1,अजय कुमार 2,शिशुपाल कुमार ( स्थानीय निवासी )

Bihar DarpanNews Patna Bihar &Jharkhand
हमारे चैनल को Like का आइकन को दबाना न भूले Comments करे और Share करे
किसी भी प्रकार की खबर अगर आपके पास हो तो हमारे
No-9097044644-8210500324 पर उसका विडियो बनाकर भेज सकते हैं।

10/08/2021

बेतिया में मानवता शर्मसार हुई है दो नाबालिग बच्चों को चोरी के आरोप में तालिबानी सजा दी गई है सजा देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे इसे देख आप सहज अंदाजा लगा सकते है लोगो के अंदर कानून और पुलिस का खौफ नही है।

07/08/2021

Bihar DarpanNews Patna Bihar &Jharkhand
हमारे चैनल को Like का आइकन को दबाना न भूले Comments करे और Share करे
किसी भी प्रकार की खबर अगर आपके पास हो तो हमारे
No-9097044644-8210500324 पर उसका विडियो बनाकर भेज सकते हैं।

05/08/2021

Bihar DarpanNews Patna Bihar &Jharkhand
हमारे चैनल को Like का आइकन को दबाना न भूले Comments करे और Share करे
किसी भी प्रकार की खबर अगर आपके पास हो तो हमारे
No-9097044644-8210500324 पर उसका विडियो बनाकर भेज सकते हैं।

04/08/2021

Address

Patna
800001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bihar Darpan News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other News & Media Websites in Patna

Show All

You may also like