कॉमन डिस्पैच नयी पीढ़ी के लोगों की एक पहल है, जिसे पेशे के वरिष्ठों का भी आशीर्वाद प्राप्त है। हम पत्रकार हैं, आईटी पेशेवर हैं, डिजिटल मार्केटिंग के विशेषज्ञ हैं, नवोद्यमी हैं। हमारा मार्गदर्शन करने के लिये हमारे साथ विशिष्टता रखने वाले विशेषज्ञ भी जुड़े हुए हैं। खबर को संगीत होना चाहिये, शोर नहीं। संगीत के शोर हो जाने के इस दौर में हमने नैतिक पत्रकारिता करने वाले एक संगठन की स्थापना का संकल्प लिय
ा है। आज के दौर में निष्पक्ष और नैतिक पत्रकारिता दुर्लभ है। इसका कारण भी है कि पत्रकारिता मिशन के बजाय व्यवसाय बन गयी है। पत्रकारिता करने वाला कोई भी संगठन यदि राजनीतिक या बड़े कॉरपोरेट विज्ञापनों को रीढ़ बना लेता है, फिर पत्रकारिता में नैतिकता का रह पाना कठिन हो जाता है। अब चूंकि किसी भी क्षेत्र में काम करने के लिये धन की जरूरत होती है, और हमने तय किया है कि हम सरकारी या राजनीतिक दलों के विज्ञापन नहीं लेंगे, तो ऐसे में हमने अपनी पत्रकारिता को सहजता से जारी रखने के लिये कुछ अन्य क्षेत्रों में भी उतरना तय किया है। हम मीडिया प्रबंधन, स्लोगन लेखन, अभियान डिजाइनिंग, सर्वेक्षण आदि समेत लोकसंपर्क की सारी आवश्यक सेवाएं प्रदान करेंगे। ये सेवाएं आकांक्षी ब्रांडों, कंपनियों, लोक हस्तियों, राजनेताओं आदि के लिये सशुल्क दी जायेंगी। इसके साथ ही हम वेब पोर्टल, यूट्यूब चैनल, केबल टीवी चैनल, पत्रिका और एक दैनिक टैब्लॉयड भी शुरू कर रहे हैं। हमारा दृष्टिकोण है कि यह शैशव प्रयास आने वाले समय में और आयाम लेकर आये, जिसका निर्धारण हमें पढ़ने-देखने वाले लोगों के प्रेम और समर्थन से होगा।