आर्यावर्त

आर्यावर्त The Aryavarta is a news plateform
(8)

30/03/2024

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने पर राजद के प्रवक्ता शक्ति यादव ने दी प्रतिक्रिया क्या कहा आप सुनिए

30/03/2024

नीतीश कुमार से मिले चिराग पासवान

पीके का तंज - विधानसभा का चुनाव होने दीजिए बादशाह बन रहे इस नेता के दल को 20 सीट नहीं आएगा, अभी 5 सीट न मिलने के डर से खिड़की खोल के बैठ गए हैं

पटना: प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि नीतीश कुमार को खुद ही नहीं पता कि वो अभी कहा खड़े हैं और दस दिन के बाद कहां खड़े रहेगें। पिछले सात महीने से आप लोग जब नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार और INDIA गठबंधन का संयोजक बना रहे थे तब ही मैंने कहा था कि नीतीश कुमार भागने वाले हैं, और खिड़की खोल के बैठे हैं भाजपा के लिए। अगर ये नहीं भागेंगे तो इनको पांच सीट से ज़्यादा नहीं मिलेगा। जैसे लोकसभा चुनाव नज़दीक आया ये बीजेपी में चले गए। अब भाजपा की मदद से कुछ सीट जीत भी जाएंगे, जीतने के बाद फिर बादशाह बनने लगेंगे कि अब हम से ज़्यादा पॉपुलर नेता कोई नहीं है। सच्चाई यही है कि नीतीश कुमार की राजनीतिक पारी का अंत हो गया है। ये अंतिम दौर चल रहा है। जब तक कुर्सी पर हैं एक महीना, दो महीना, साल भर अगले चुनाव तक हाथ पैर मार कर समीकरण बना लें। अगला जब विधानसभा का चुनाव होगा तो चाहे वो भाजपा के साथ लड़े या महागठबंधन के साथ लड़े या चाहे अकेले लड़ जाए। नीतीश कुमार के दल जदयू को 20 सीट नहीं आएगा। उन्होंने आगे कहा कि चाहे वो भाजपा के साथ रहकर चुनाव लड़े, चाहे मोदी जी आकर उनका प्रचार कर लें तब भी नीतीश जी बीस सीट से ज़्यादा नहीं जीत पाएंगे। मै भाजपा वालों को भी चुनौती देता हूं कि अगर भाजपा के नेतृत्व को दम है तो घोषित करें कि नीतीश कुमार अगले मुख्यमंत्री होंगे और चुनाव लड़कर दिखा दें विधानसभा का, बीजेपी को भी अपनी औकात दिख जाएगी। नीतीश कुमार को अपने कंधे पर बैठाकर कितने दिन ये लोग बिहार की जनता के आंख में धूल झोकेंगे। पिछली ही बार बिहार की जनता ने 42 पर उतार दिया था इस बार बिहार की जनता नीतीश कुमार को इतना नीचे कर देगी की भाजपा चाहेगी तब भी कुछ नहीं कर सकती है। पीके ने कहा कि मैं फिर से रिपीट कर दे रहा हूं चाहे किसी भी फॉर्मेशन में नीतीश कुमार लड़े 20 सीट नही आएगा विधानसभा में।

23/03/2024

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का इलाज कर चुके देश के ख्याति प्राप्त किडनी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजाराम यादव से एक्सक्लूसिव बातचीत

22/03/2024

दिल का दौरा पड़े तो क्या कीजिए बता रहे हैं हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अभिषेक व डॉक्टर नीतिश कुमार रंजन

22/03/2024

इंडी गठबंधन आपराधित तत्वों के भरोसे चुनावी बैतरनी को पार करना चाहती है। बिहार की जानता ऐसा नहीं होने देगी और महागठबंध का खाता भी नहीं खुलेगा।

22/03/2024

पूर्व सांसद पप्पू यादव द्धारा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खरगे की तुलना बाबू वीर कुवर सिंह से किए जाने पर पूर्व सांसद पप्पू यादव को मानसिक रुप से दिवालियापन के शिकार हो गये है।भाजपा प्रवक्ता अरविन्द सिंह का रिऐक्शन

21/03/2024

भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता पूनम सिंह का दावा बिहार की 40 की 40 सिट जीतेगी एनडीए

21/03/2024

बीजेपी देश में नफरत की राजनीति करना चाहती है बोले पालीगंज से माले विधायक संदीप सौरभ

21/03/2024

भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश युवा मोर्चा के प्रवक्ता समृद्ध वर्मा का बड़ा दावा बिहार में 40 के 40 और देश में 400 पार फिर मोदी सरकार

21/03/2024

55 साल के कुख्यात अपराधी अशोक महतो ने लालू यादव से मुलाकात की, मुंगेर से उनके पत्नी की चुनाव लड़ने की चर्चा तेज, इस पर PK ने लालू परिवार और RJD पर किया हमला, कहा-

तेजस्वी यादव कहते हैं कि हमको क्राइम और क्रिमिनल से लगाव नहीं है, लेकिन आज इस देश में RJD से ज्यादा क्रिमिनल और क्राइम करने वाले लोग किसी पार्टी में नहीं है

पटना: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि आज सभी लोग जानते हैं कि राज्य स्तर पर बालू माफिया कौन है? आज बिहार में एक दल के लोग हैं जो बालू माफिया का काम कर रहे हैं। पूरे राज्य को इन्होंने बालू के अवैध खनन का केंद्र बना दिया है। आज तेजस्वी यादव कहते हैं कि मुझे क्रिमिनल और क्राइम से लगाव नहीं है। मतलब तो यही हुआ न कि बाघ ये कहे कि उसे मांस से लगाव नहीं है। आज इस देश में RJD से ज्यादा क्रिमिनल और क्राइम करने वाले लोग किस पार्टी में है? आज इस देश में क्राइम और क्रिमिनल से इतने जुड़े लोग देश के किस पार्टी में है? हमसे अच्छा भोजपुरी बोलेंगे क्या? लेकिन तेजस्वी को न इंग्लिश आती है और ना ही ठीक से भोजपुरी बोलनी आती है। उन्होंने जीवन में कुछ पढ़ा नहीं है और किसी भी विषय का कोई ज्ञान नहीं है। जब जनता तेजस्वी से रोजगार के बारे में पूछती है तो वो कहते हैं कि भाजपा को रोको और यह बोलकर वह लोगों को मुर्ख बनाते हैं। आप कहते हैं कि शराब माफिया और बालू माफिया बहुत ज्यादा हो गए हैं तो तेजस्वी कहते हैं कि जातीय जनगणना करवा रहे हैं। ये काम करते नहीं है बस नए नए मुद्दों पर अपनी बात रख कर बहानेबाजी करते रहते हैं।

सिर्फ बकवास करते हैं तेजस्वी यादव : प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने कहा कि तेजस्वी यादव ने जीवन में न कुछ पढ़ा न समझा, सिर्फ बकवास करेगा खड़ा होकर। किसी विषय का ज्ञान है नहीं, कभी जाति पर बोलना है कभी धर्म के नाम पर बोलना है। दूसरे पार्टियों पर बस आरोप-प्रत्यारोप करना है। बिहार में जितने भी आदमी हैं क्या अनपढ़ हैं? क्या मैं बिहार का नहीं हूं, मैंने सरकारी स्कूलों में पढ़ाई नहीं की है? क्या मैं अंग्रेजी नहीं बोलता हूं फ्रेंच नहीं बोलता हूं? नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव क्या मुझसे बढ़िया भोजपुरी बोलेंगे? तेजस्वी यादव को न भोजपुरी बोलना आता है न अंग्रेजी बोलना आता है।

राज्य की जनता के मुद्दों की हो रही अनदेखी : प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव पर राज्य की जनता के मुद्दों की अनदेखी करने की बात कहते हुए कहा कि बिहार की जनता पूछ रही है रोजगार नहीं है तो तेजस्वी यादव बोलते हैं कि बीजेपी को रोको। बिहार की जनता पूछती है कि बालू और शराब माफिया क्यों हैं तो वो जातीय जनगणना की बात करके बिहार के लोगों को बेवकूफ बनाते हैं।

21/03/2024

बिहार शिक्षा विभाग द्वारा 11वीं के छात्रों को हर हाल में क्लास अटेंड करने का अध्यादेश जारी होने के बाद बिहार में बड़ा हंगामा हो गया है इसी के विरोध में हजारों छात्र बिहार प्रदेश भाजपा कार्यालय का घेराव करने पहुंच गए हैं

20/03/2024

पप्पू यादव दिल्ली के लिए रवाना, अपनी पार्टी का कांग्रेस में करेंगे विलय ,कहा सीमांचल की पहचान के लिए हर कुर्बानी तैयार

जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव आज दिल्ली के लिए रवाना हो गए. यह तय माना जारहा है कि आज उनकी पार्टी कांग्रेस पार्टी में विलय करेगी . कांग्रेस पार्टी की ओर से उन्हें पूर्णिया सीट के लिए उम्मीदवार चयन कर लिया है. इसके लिए वह आज दिल्ली जा रहे हैं और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलेंगे. हलांकि पप्पू यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान खुलकर नहीं कहा कि वह कांग्रेस में विलय करेंगे, लेकिन यह उन्होंने कहा कि हम दिल्ली जा रहे हैं यह कांग्रेस को तय करना है .मेरे लिए सबसे पहले ज्यादा जरूरी है सीमांचल का पहचान बीजेपी खत्म कर रही है उसे वापस लाना है इसके लिए कोई भी कुर्बानी हम देने को तैयार है.

पप्पू यादव बीती रात्रि लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से मिलने के लिए गए थे. इस पर उन्होंने कहा कि हम लालू यादव के परिवार है तो परिवार से मिलना कोई बड़ी बात नहीं है. तेजस्वी यादव ने जिस तरह 17 महीने में जो काम किया है वह अभूतपूर्व है .हम लोग इसी को लेकर जनता के बीच जाएंगे किस सीट पर चुनाव लगे इस पर उन्होंने कहा कि हमने पूर्णिया में एक-एक व्यक्ति से मिला है और पूर्णिया ही मेरी सब कुछ है.

20/03/2024

3rd समिट फॉर डेमोक्रेसी में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा... इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की शुरूआत पारदर्शिता, दक्षता और लोकतांत्रिक प्रक्रिया की पवित्रता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। यह बदलाव न केवल आधुनिक लोकतंत्र के सिद्धांतों के अनुरूप है बल्कि अधिक नागरिक भागीदारी का मार्ग प्रशस्त करता है, खासकर युवाओं के बीच जो हमारी लोकतांत्रिक विरासत की जिम्मेदारियां संभालेंगे... स्वतंत्र, निष्पक्ष और समावेशी चुनाव कराने के लिए भारत की प्रतिबद्धता इसकी लोकतांत्रिक मशीनरी के लचीलेपन और अनुकूलन क्षमता को रेखांकित करती है, यह दर्शाती है कि जटिलताओं के बीच भी, प्रत्येक नागरिक की आवाज़ मायने रखती है। 968 मिलियन पंजीकृत मतदाताओं, 15 मिलियन चुनाव अधिकारियों और 1.2 मिलियन मतदान केंद्रों के साथ, भारत के राष्ट्रीय चुनावों का आगामी 18वां संस्करण देश में अब तक का सबसे बड़ा चुनावी लॉजिस्टिक्स अभ्यास होगा...

20/03/2024

जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव ने कहा, मेरी तैयारी सभी सीटों पर है, पुर्णियां मेरी लाइफलाइन है, मैं हर व्यक्ति के दिल में हूं और हर परिवार मेरे दिल में है... INDIA गठबंधन के अलावा मैं और किसी पार्टी के बारे सोच भी नहीं सकता... RJD को आगे बढ़ाना मेरा दायित्व है... तेजस्वी यादव ने जो विश्वास पैदा किया है वह काफी बेहतर है। मैं 2025 में चाहूंगा की वे(तेजस्वी) मज़बूती के साथ सरकार बनाएं... लालू जी के साथ कभी कोई नाराज़गी नहीं रही है, हमारे बीच कोई दूरियां नहीं रही है... लालू जी से मेरा दिल का रिश्ता रहा है और वह आजीवन रहेगा।

20/03/2024

बिहार सरकार में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के नवनियुक्त मंत्री नीरज कुमार सिंह उर्फ नीरज बबलू से एक्सक्लूसिव बातचीत

20/03/2024

साक्षात्कार

लोजपा रामविलास के टिकट पर छपरा के मरहौरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके विनय कुमार सिंह ने किया दावा क्लीन स्वीप करेगा बिहार में लोकसभा चुनाव में

19/03/2024

पटना, बिहार: JDU नेता नीरज कुमार ने कहा, नीताश कुमार को कौन दबा सकता है? विरोधियों को नहीं पता है क्या कि नीतीश कुमार का राजनीतिक रक्तचाप कैसा होता है। महागठबंधन के नेताओं को एहसास होगा कि कैसे सत्ता से पवेलियन का रास्ता पकड़वाया जाता है।

RLJP अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस पर उन्होंने कहा, भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व घटक दलों से संवाद कर रहा था इसमें JDU की कोई भूमिका नहीं थी। भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने चिराग पासवान के साथ मिलकर फैसला लिया। पशुपति कुमार पारस का क्या फैसला है वे किधर जा रहे हैं वे वही बता सकते हैं। नीतीश कुमार ने सभी का सम्मान किया है। यह भाजपा और पशुपति कुमार पारस के बीच का मुद्दा है।

19/03/2024

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने कहा, 5-6 दिन पहले मैंने प्रेस वार्ता में कहा था कि मैं तब तक इंतजार करूंगा जब तक NDA सीटों की घोषणा नहीं करती। मैंने बहुत ईमानदारी से NDA की सेवा की। पीएम नरेंद्र मोदी देश के बड़े नेता हैं, लेकिन हमारी पार्टी और व्यक्तिगत रूप से हमारे साथ नाइंसाफी हुई। इसलिए मैं केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देता हूं।

19/03/2024

मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी प्रखंड के पूर्व अंचलाधिकारी सुधांशु शेखर ने दाखिल खारिज को लेकर जिस तरह से इलाके के लोगों के साथ नाइंसाफी की, लोगों को परेशान किया बरसों तक इस प्रखंड के को के रूप में जम रहे और लोगों को दाखिल खारिज के लिए रोज प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगवाते रहे जैसे ही उनका ट्रांसफर हुआ लोगों का गुस्सा उनके खिलाफ है पड़ा लोगों ने जमकर मीडिया के सामने अपने मन की बातें कहीं तथा बताया कि कैसे भ्रष्ट तानाशाह अधिकारी ने मुसहरी प्रखंड में मोटेशन का कार्य लंबे वक्त तक अटका कर रखा।

18/03/2024

निषाद सेना 40 लोक सभा चुनावों में उतारेगी अपने उम्मीदवार- राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश निषाद ने किया एलान

18/03/2024

पर्यटन और उद्योग के क्षेत्र में बिहार को नंबर वन के पायदान पर खड़ा करना लक्ष्य एनडीए की सरकार बिहार की जनता के प्रति जवाब दे पदभार ग्रहण करते ही बोल बिहार के पर्यटन और उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा

18/03/2024

भाजपा कोटे से बिहार मंत्री मंडल में राजस्व और भूमि सुधार विभाग के मंत्री बनाए गए दिलीप जायसवाल ने आज ग्रहण किया पदभार कहा विकास से नहीं होगा समझौता आम आदमी को मिलेगी प्राथमिकता

18/03/2024

बिहार के नवनियुक्त ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने लिया प्रभार बिहार के विकास को लेकर कह दी बड़ी बात नीतीश कुमार को बताया विकास पुरुष

18/03/2024

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा,... हादसे के तुरंत बाद ही बचाव का काम शुरू कर दिया गया। दो लोगों की मृत्यु हुई है, 5-6 लोग अभी अंदर फंसे हैं, उन्हें भी जल्द निकाल लिया जाएगा। चिकित्सा, दमकल सहित अन्य विभाग के अधिकारी निगरानी के लिए तैनात हैं। इमारत को गैर कानूनी तरीके से बनाया जा रहा था। राज्य प्रशासन की ओर से इमारत को बनाने की आधिकारिक अनुमति नहीं दी गई थी। हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं, सख्त कार्रवाई की जाएगी। जो लोग भी इस इमारत को बनाने में गैर कानून रूप से शामिल हैं उन पर कार्रवाई की जाएगी। राज्य सरकार मृतकों और घायलों के परिजनों की सहायता करेगी। आसपास के लोगों के मकान को भी क्षति पहुंची है, सरकार उन लोगों की भी सहायता करेगी..

05/03/2024

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का लालू पर बड़ा हमला कहा ताजिया पूजने वालों से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं नरेंद्र मोदी को

पटना में महागठबंधन की रैली में नरेंद्र मोदी को हिंदू धर्म का अपमान करने वाला बताने के लालू के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा हमला बोला है गिरिराज सिंह ने कहा है जो लोग ताजिया की पूजा करते हैं हिंदू देवी देवताओं का अपमान करते हैं सनातन के खिलाफ बोलते हैं उनसे नरेंद्र मोदी को सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं प्रदेश और देश की जनता जानती है की कौन धर्म की राजनीति करता है क्या कहा गिरिराज सिंह ने पूरा वीडियो देखिए

05/03/2024

झारखंड में पकड़ा गया दुनिया का सबसे जहरीला सांप रसल वाइपर देखिए पूरा वीडियो

05/03/2024

पटना सिटी का कस्बा करीमाबाद का स्कूल तोड़ने पहुंचा जिला प्रशासन। उग्र हुए स्थानीय लोग। दिखाए अवैध जमीन पर बने स्कूल के वैध कागज। स्थानीय लोगों का आरोप भू माफिया के सर पर सरकार का हाथ।

05/03/2024

लालू प्रसाद यादव के बयान पर उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने किया पलटवार, कहा भ्रष्ट लोगों के सपने में आते हैं मोदी

04/03/2024

राजद की जन विश्वास रैली में नहीं भरा गांधी मैदान

प्रशांत किशोर का तेजस्वी पर तंज - पैसे और जाति के नाम पर भीड़ जुटाकर और उलूल-जलूल बोलकर लोगों को भटकाने का काम करते हैं ये लोग

पटना: तेजस्वी यादव 20 फरवरी से बिहार में ‘जन विश्वास यात्रा’ पर निकल रहे हैं। उनकी इस यात्रा को लेकर पत्रकारों ने प्रशांत किशोर से सवाल पूछे। प्रशांत किशोर ने सवालों का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव और राजद पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीते दिनों नीतीश कुमार ने भी समाधान यात्रा की थी, बिहार के कितने लोगों और बिहार की कितनी समस्याओं का समाधान हो गया? अभी राहुल गांधी न्याय यात्रा कर रहे हैं, बिहार के कितने लोगों को न्याय मिल गया? अब तेजस्वी के जन विश्वास यात्रा करने से क्या होगा? सबसे ज्यादा विश्वास आपने तोड़ा है। 30-32 सालों से बिहार में लालू-नीतीश का ही राज है। इतने सालों में गरीबी मिटी नहीं, पलायन रुका नहीं, रोजगार मिला नहीं। अब किस विश्वास की बात कर रहे हैं आप? जनता इतनी बेवकूफ नहीं है। लोग आएंगे विश्वास यात्रा में, कुछ लोग इकट्ठा भी हो जाएंगे। लेकिन, काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ाई जा सकती है। जिन लोगों ने राजद, लालू जी के बेटे की सरकार देखी है वो जानते हैं ये जात-पात, हिन्दू-मुस्लिम, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी से ऊपर उठकर राजनीति नहीं कर सकते हैं। ये इनका कैरेक्टर है। इन चार चीजों से ऊपर उठकर आरजेडी के लोग राजनीति नहीं कर सकते हैं।

04/03/2024

पीएम मोदी के सामने नीतीश ने कहा कि बीच में गायब हो गए थे लेकिन अब आप ही के साथ रहेंगे

पीके ने इस पर कसा तंज - फिर पलटी मारेंगे नीतीश कुमार, लिखकर रख लीजिए, उनको हमसे ज्यादा कोई नहीं जानता

पटना: पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार की 21 हजार करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने औरंगाबाद पहुंचे थे इसी बीच नीतीश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए मोदी जी से कहा कि "बीच में मैं ही गायब हो गया था, अब आया हूं तो आप के साथ ही रहूंगा." इस बीच, बिहार के लोगों को अपने वोट के अधिकार के प्रति लगातार सचेत कर रहे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि अगर लोगों को राजनीति की थोड़ी-बहुत समझ है, तो मैं आपको एक बात साफ़ कर देना चाहता हूं कि ये बिहार में गठबंधन बनाकर फिर से जनता को ठगने का उपाय कर रहे हैं। 2015 में बिहार के लोगों ने इनको वोट किया था 2017 में ये आदमी लोगों को ठग करके भाग गया। आप बिहार के लोग फिर वोट कीजिएगा फिर ये आदमी आपको ठग कर भागेगा, लिखकर रख लीजिए। मैं उनके साथ रहा हूं मुझे उनसे ज्यादा कोई नहीं जानता। जब CAA और NRC आया था और लोगों पर तलवार लटकी थी तो किसने अपना गर्दन बंगाल में जाकर फंसाया? कौन वीर बिहार का बंगाल में लड़ने गया था? लालू यादव गए थे कि तेजस्वी यादव गए थे कि नीतीश कुमार गए थे? कोई नहीं गया था। हम गए थे अपना कंधा लगाने अपनी गर्दन फंसाई थी। आज भाजपा बंगाल में जीत गई होती तो आप लोग अभी लाइन में खड़े होकर फॉर्म भर रहे होते। हमने भाजपा को हराया है। अगर बैलून में हवा हमने भरा है तो निकालेंगे भी हम ही आप लिखकर रख लीजिए। पूरी ताकत भाजपा ने बंगाल में लगा दी पर फिर भी उन्हें नहीं जीतने दिए। आप जिनके साथ 30 साल से हैं आप मुझ पर तीन साल भरोसा कीजिए स्थिति बदल कर रख दूंगा।

Address

Frazer Road
Patna
800001

Telephone

+917903747536

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when आर्यावर्त posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to आर्यावर्त:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Media/News Companies in Patna

Show All

You may also like