13/08/2024
जीन्द में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के रहेंगे कडे प्रबन्ध पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार
Time of Narwana Jind
जीन्द में कड़ी सुरक्षा के बीच आजादी का जश्न मनाया जाएगा। इसके लिए पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार के निर्देशानुसार पूरे जिले में पुलिस की ड्यूटियां लगाई गई हैं। इसके लिए उन्होंने सुरक्षा का मजबूत खाका तैयार किया है। होटल, वाहनों, सार्वजनिक स्थानों पर संदिग्ध लोगों और धार्मिक स्थलों की चेकिंग की जाएगी। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड पर भी अतिरिक्त फोर्स लगाई जाएगी। संदिग्ध लोगों पर पुलिस की पैनी निगाह रहेगी। स्वतंत्रता दिवस को लेकर देशभर में अलर्ट जारी किया गया है। इसको लेकर जीन्द में भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे। होटल, धर्मशाला आदि में रहने वाले लोगों की गहनता से जांच होगी व रूकने का कारण जांचा जाएगा व पहचान पत्र की भी जांच की जाएगी। जीन्द के विभिन्न प्रमुख चौराहों, रेलवे स्टेशन, सिनेमाघर, बस स्टैंड, बाजार, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस की पैनी निगाह रहेगी। धार्मिक स्थलों, सरकारी संस्थानों, कार्यालयों पर भी पुलिस के कड़े इंतजाम किए जाएंगे।
पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गये हैं। सभी डीएसपी, थाना प्रभारियों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। डायल 112 व राईडरों की गस्त बढा दी गई है। सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। सभी पुलिस अधिकारी अपनी ड्यूटी का निर्वहन ईमानदारी से करें। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था में चूक बरदास्त नहीं की जाएगी।
पुलिस प्रवक्ता अमित कुमार ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जीन्द पुलिस पूरी तरह से तैयार है। शहर में 14 पुलिस के नाके लगाए गए हैं। प्रत्येक नाके पर 1 इंचार्ज व 4 जवान तैनात रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान यातायात की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया है। यातायात प्रभारी सभी रूटों पर लगातार गश्त करेंगें। हर साल की भांति इस साल भी स्वतंत्रता दिवस एकलव्य स्टेडियम में मनाया जाएगा। स्टेडियम के अन्दर व बाहर जरूरत के हिसाब से पुलिस के जवान लगाए गए हैं। किसी भी व्यक्ति की तलाशी लिए बिना स्टेडियम में प्रवेश नहीं करवाया जाएगा। स्टेडियम के सामने ही पार्किंग बनाई गई है जिसमें पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। मंच के दोनों तरफ सीआईए की टीमें तैनात रहेंगी। इस दौरान कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आता है तो पुलिस कंट्रोल रूम 01681245711, 7027111091 व डायल 112 पर सूचना दी जा सकती है।