Time of Narwana

Time of Narwana Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Time of Narwana, Media/News Company, Narwanal.

जीन्द में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के रहेंगे कडे प्रबन्ध पुलिस अधीक्षक सुमित कुमारTime of Narwana  Jind जीन्द में कड़ी...
13/08/2024

जीन्द में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के रहेंगे कडे प्रबन्ध पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार

Time of Narwana Jind

जीन्द में कड़ी सुरक्षा के बीच आजादी का जश्न मनाया जाएगा। इसके लिए पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार के निर्देशानुसार पूरे जिले में पुलिस की ड्यूटियां लगाई गई हैं। इसके लिए उन्होंने सुरक्षा का मजबूत खाका तैयार किया है। होटल, वाहनों, सार्वजनिक स्थानों पर संदिग्ध लोगों और धार्मिक स्थलों की चेकिंग की जाएगी। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड पर भी अतिरिक्त फोर्स लगाई जाएगी। संदिग्ध लोगों पर पुलिस की पैनी निगाह रहेगी। स्वतंत्रता दिवस को लेकर देशभर में अलर्ट जारी किया गया है। इसको लेकर जीन्द में भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे। होटल, धर्मशाला आदि में रहने वाले लोगों की गहनता से जांच होगी व रूकने का कारण जांचा जाएगा व पहचान पत्र की भी जांच की जाएगी। जीन्द के विभिन्न प्रमुख चौराहों, रेलवे स्टेशन, सिनेमाघर, बस स्टैंड, बाजार, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस की पैनी निगाह रहेगी। धार्मिक स्थलों, सरकारी संस्थानों, कार्यालयों पर भी पुलिस के कड़े इंतजाम किए जाएंगे।
पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गये हैं। सभी डीएसपी, थाना प्रभारियों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। डायल 112 व राईडरों की गस्त बढा दी गई है। सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। सभी पुलिस अधिकारी अपनी ड्यूटी का निर्वहन ईमानदारी से करें। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था में चूक बरदास्त नहीं की जाएगी।
पुलिस प्रवक्ता अमित कुमार ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जीन्द पुलिस पूरी तरह से तैयार है। शहर में 14 पुलिस के नाके लगाए गए हैं। प्रत्येक नाके पर 1 इंचार्ज व 4 जवान तैनात रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान यातायात की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया है। यातायात प्रभारी सभी रूटों पर लगातार गश्त करेंगें। हर साल की भांति इस साल भी स्वतंत्रता दिवस एकलव्य स्टेडियम में मनाया जाएगा। स्टेडियम के अन्दर व बाहर जरूरत के हिसाब से पुलिस के जवान लगाए गए हैं। किसी भी व्यक्ति की तलाशी लिए बिना स्टेडियम में प्रवेश नहीं करवाया जाएगा। स्टेडियम के सामने ही पार्किंग बनाई गई है जिसमें पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। मंच के दोनों तरफ सीआईए की टीमें तैनात रहेंगी। इस दौरान कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आता है तो पुलिस कंट्रोल रूम 01681245711, 7027111091 व डायल 112 पर सूचना दी जा सकती है।

12/08/2024

शाहबाद के रवाना गांव के पिता - पुत्र और पोते की हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कार सीखते वक्त नहर में जा गिरी। राजस्थान की मस्जिद में इमामत करते थे रवाना के मरगूब आलम।

12/08/2024

हर घर तिरंगा यात्रा में हरियाणा के मुख्यमंत्री ने की शिरकत

Time of Narwana Haryana

कालका शहर में आज पूर्व विधायक लतिका शर्मा के सहयोग से हर घर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया और इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मुख्य अतिथि शिरकत की मुख्य अतिथि का पहला सुबह कालका के ऐतिहासिक काली माता मंदिर में शीश निभाने के बाद कालका सब्जी मंडी में और है कार्यक्रम में लोगों का अभिनंदन किया वहीं उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूर्व विधायक लतिका शर्मा और उनके सहयोगियों का धन्यवाद किया

मुख्यमंत्री हरियाणा नायब सिंह सैनी

12/08/2024

Time of Narwana
"पलवल / महिला ने फौजी पति को मारे चाकू:15 दिन की छुट्‌टी लेकर घर आया था; छुड़ाने आए ससुर को भी पीटा"

12/08/2024

Time of Narwana
चण्डीगढ़ / "सुप्रीम कोर्ट का आदेश- शंभू बॉर्डर की एक लेन खोलें:एंबुलेंस, बुजुर्गों-महिलाओं और छात्रों को परेशानी हो रही; हाईवेज पार्किंग एरिया नहीं"

12/08/2024

Time of Narwana
चण्डीगढ़ / "हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियां जांचने पहुंचे चीफ इलेक्शन ऑफिसर:2 दिन यहीं रहेंगे; अधिकारियों की मीटिंग से लेकर नेताओं से रायशुमारी करेंगे"

12/08/2024

Time of Narwana

करनाल / "छात्रों से भरी स्कूल बस पलटी:13 बच्चे घायल, कंडक्टर को फ्रैक्चर आया; व्यक्ति के सामने आने से अनियंत्रित हुई"

12/08/2024

Time of Narwana

"जींद / स्कूल में टीचर ने पकड़ा छात्रा का हाथ:ग्रामीणों ने स्कूल पर जड़ा ताला; बोले- प्रिंसिपल नशे में आता है, पूरा स्टाफ बदलो"

12/08/2024

Time of Narwana

"सिरसा / पौने 7 लाख रुपए की लूट:स्कूटी में कैश रख बैंक जा रहा था व्यक्ति; बदमाश हथियार दिखा छीन ले गए स्कूटी"

12/08/2024

एंकर - कैथल रोड नरदक नहर स्थित राइस मिलो के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने तीन कारों को टक्कर मारकर 6 लोगों को चोटिल कर दिया। जिनमें कैथल के बरोट गांव निवासी परिवार भी था। जिसमें 4 साल के छोटे बच्चे को सिर में अधिक चोट लगी। जिन्हें तुरंत स्थानीय सीएचसी में उपचार दिलवाया गया। घटना सुबह 9 बजकर 10 मिनट की है। इस दौरान सड़क पर एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया। मिली जानकारी के अनुसार कैथल रोड की एक साइड पर पराली के गट्ठो से भरी ट्राली पलट गई। जिससे एक साइड की सड़क जाम होने से आवागमन बंद हो गया। डिवाइडर कटों से गुजर कर एक साइड की दो लाइनों से ही वहां गुजर रहे थे। इसी दौरान कैथल की तरफ से आया पंजाब नंबर डाक पार्सल का एक ट्रक अपने आगे चल रहे वाहन को क्रॉस करने लगा। जैसे ही उसने ट्रक को दौड़कर क्रॉस करना चाह इतने में सामने से आ रही कार में ट्रक सीधा टकरा गया

Time of Narwana

12/08/2024

Time of Narwana
चण्डीगढ़ /"IOA ने विनेश फोगाट के बढ़े वजन से पल्ला झाड़ा:अध्यक्ष पीटी उषा बोली- वेट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी खुद खिलाड़ी-कोच की; हमारी टीम कसूरवार नहीं"

*हिसार पुलिस की नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालो पर प्रभावी कार्रवाई।**80 किलो डोडा पोस्त सहित कार सवार 2 आरोपी गिरफ्...
08/08/2024

*हिसार पुलिस की नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालो पर प्रभावी कार्रवाई।*

*80 किलो डोडा पोस्त सहित कार सवार 2 आरोपी गिरफ्तार।*

Time of Narwana Hisaar

पुलिस अधीक्षक श्री दीपक सहारन, आईपीएस के निर्देशानुसार नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालो पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए हिसार पुलिस की नशा निरोधक पुलिस टीम ने सिवानी हिसार हाईवे पर देवशर फीडर के नजदीक से कार सवार दो युवकों को काबू कर 80 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है।
एएसआई फलेल सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली कि कार सवार दो युवक भारी मात्रा में नशीला पदार्थ लेकर राजस्थान से हिसार की तरफ आ रहे है। सूचना विश्वसनीय होने पर पुलिस टीम ने बिना किसी देरी के सिवानी हिसार हाईवे पर देवसर फीडर के पास असरदार नाकाबंदी कर कार सवार दो युवकों को काबू किया। नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम गैंडावास, भिवानी निवासी मुकेश और संजय बताया। नियमनुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मोजुदगी में तलाशी लेने पर बोलेनो गाड़ी से प्लास्टिक के पांच कट्टो में 80 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। बरामद डोडा पोस्त और बोलेनों गाड़ी को कब्जा पुलिस लेकर उपरोक्त मुकेश और संजय के खिलाफ थाना आजाद नगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से आगामी गहन पूछताछ जारी है।

08/08/2024

सिरसा ब्रेकिंग:-

Time of Narwana

कालांवाली स्थित डेरा जगमालवाली के संत बहादुर चंद वकील साहिब का आज होगा भोग ll

डेरा में आज होगा सिमरन, वकील साहिब के भजनों को सुनेंगे श्रद्धांलु l

भजन सिमरन के दौरान डेरे में नहीं होगा माइक, एक से डेढ़ लाख श्रद्धालू पहुँचने की आशंका l

डेरे की गद्दी को लेकर किया जाएगा विचार, गद्दी को लेकर पहले भी हो चूका है विवाद l

कालांवाली डेरा में भारी पुलिस फ़ोर्स की गई तैनात, सिरसा, डबवाली, जींद के एसपी रखेंगे निगरानी l

आईपीएस नरेंद्र बिजारणिया की लगाई गई है स्पेशल ड्यूटी l

किसी तरह की अफवाह न फैले इसके लिए आज रात 12 बजे तक सभी इंटरनेट सेवाओं को किया गया है बन्द

08/08/2024

भारत विकास परिषद् नरवाना शाखा ने हरियाली तीज का त्यौहार
"तीज की बहार" के रूप में धूमधाम से मनाया:- शाखा सचिव राजेश टांक

Local India News

भारत विकास परिषद नरवाना शाखा द्वारा हरियाली तीज का त्यौहार कार्यक्रम "तीज की बहार " धूमधाम से ग्रीनलैंड पैलेस में आयोजित किया ।
नरवाना शाखा सचिव राजेश टांक ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री देवेन्द्र जांगड़ा प्रमुख समाजसेवी ने शिरकत की व कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय सिंगला ने की । इस कार्यक्रम में प्रांतीय संगठन सचिव श्री सुरेश मित्तल की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मां भारती के श्री चरणों में पुष्प अर्पण,दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना और वंदे मातरम गीत के साथ हुई।
स्वागत समिति के सदस्यों संजय सिंगला,जयपाल बंसल,डा०भूप सिंह,संजय चौधरी, डा०दलबीर सत्यवान,विकास मित्तल,अजय दीवान,द्वारा मुख्य अतिथि देवेंद्र जांगड़ा (प्रमुख समाजसेवी) व उनकी धर्मपत्नी को अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ और फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
बच्चों बच्चों की गेम में कुवम मित्तल ,कपल गेम में पवन सिंह लव रूपल सिंगला,बच्चों के लिए मोबाइल बन रहा अभिशाप लघु नाटिका में अक्ष नव्या ,रक्षिता और आध्या की टीम की प्रस्तुति बहुत शानदार रही।
श्वेता गर्ग ,अंजू गर्ग यशिका और सोनिया बंसल ने सावन की थीम पर नृत्य करके सबको आनंदित कर दिया।
श्वेता अग्रवाल ,डॉ० शूचि और पूनम गुप्ता ने बच्चों और बड़ों के गेम खिलाकर माहौल को खुशनुमा बना दिया।
यशिका ने हरियाणवी व विधि ने पंजाब की संस्कृति पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके तीज उत्सव के माहौल को ऊंचाइयों पर ले जाने का काम किया।
मुख्य अतिथि देवेन्द्र जांगड़ा ने भारत विकास परिषद क
6 सतम्भ वाक्यों संपर्क, सहयोग,सेवा, संस्कार समर्पण और पर्यावरण के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा इन 6 वाक्यों में मानव जाति और विश्वकल्याण कल्याण की भावना समाहित है। परिषद परिवार का संस्कारित कार्यक्रम महिलाओं को समर्पित करने की आपकी रीति बहुत पसंद आई। यह संस्था एक पारिवारिक और संस्कारित संस्था है। कोई भी नागरिक आपकी संस्था का सदस्य बनकर गौरवान्वित महसूस करेगा।
जज के रुप डॉ०सुमन भार्गव और मंजू मित्तल ने विशेष भूमिका निभाई।महिलाओं ने तीज क्वीन कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें विभिन्न राउंड से जीतकर सोनिया मित्तल ने प्रथम स्थान हासिल करते हुए वर्ष 2024 की तीज क्वीन बनीं।
प्रांतीय संगठन सचिव श्री सुरेश मित्तल ने संगठन व तीज त्यौहार पर अपने विचार व्यक्त किए व सभी को तीज मनाने का कारण व महत्व बताया।
अध्यक्ष संजय सिंगला ने सभी मेहमानों का स्वागत करते हुए सदन से मुख्य अतिथि का परिचय कराते हुए कहा संस्कारों में रहकर एक कार्यक्रम में जो कुछ भी होना चाहिए वो यहां सब मौजूद है।शाखा के सभी सम्मानित सदस्यों और मातृशक्ति को हरियाली की तीज की बधाई देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।
मंच का बहुत ही बेहतरीन संचालन श्री राजेश टांक जी द्वारा शुरुआत की गई उसके तुरंत बाद पूरे कार्यक्रम के संचालन की जिम्मेदारी श्रीमती श्वेता गर्ग व श्रीमती श्वेता अग्रवाल ने निभाई।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्वेता गर्ग ,श्वेता अग्रवाल और उनकी टीम के साथ-साथ अर्चना सिंह,डॉ०सुमन भार्गव, मीनू टांक,संतोष सिंगला, सुदेश जागलान, रजनी देवी ,सुनीता नारंग का विशेष सहयोग रहा।
इस मौके पर डॉ विनोद गुप्ता, अमित गोयल,नवीन सिंगला, डा०भूप सिंह,विनोद मंगला, डॉ एस के सिंगला, रजत सिंगला, विशाल मित्रा ,अनुराग दीवान व सैकड़ों की संख्या में परिषद परिवार के सदस्य मौजूद रहे।

08/08/2024

सिरसा ब्रेकिंग न्यूज

Time of Narwana

डेरा जगमालवाली में गद्दी के विवाद को लेकर नया अपडेट।
जिला प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर सिरसा में इंटरनेट सेवाएं की बंद।
आज शाम 5:00 बजे से कल रात तकरीबन 12:00 तक रहेंगे इंटरनेट बंद।
हरियाणा सरकार के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी ने आदेश जारी किए।
गवर्नमेंट ऑफ़ हरियाणा डिपार्टमेंट ऑफ़ होम अफेयर्स की तरफ से जारी किया गया पत्र।
पिछले कई दिनों से डेरा जगमालवाली में गुरु गद्दी को लेकर हो रहा है विवाद।
पिछले दिनों डेरा जगमालवाली प्रमुख संत बहादुर चंद वकील साहब का हुआ था निधन।
डेरा जगमालवाली में संत बहादुर चंद वकील साहब का पार्थिव शरीर पहुंचने के बाद शुरू हुआ था विवाद।

*गोगामेडी मेले में यात्रियों की सुविधा हेतु चलेगी 04 मेला स्पेषल रेल सेवाएं**श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस- श्रीगंगानगर र...
08/08/2024

*गोगामेडी मेले में यात्रियों की सुविधा हेतु चलेगी 04 मेला स्पेषल रेल सेवाएं*
*श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस- श्रीगंगानगर रेलसेवा करेगी गोगामेडी स्टेशन पर अस्थाई ठहराव*

Time of Narwana राजस्थान

रेलवे प्रशासन द्वारा गोगामेडी मेले में होने वाले अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए 04 मेला स्पेषल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है। साथ ही श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस- श्रीगंगानगर रेलसेवा गोगामेडी स्टेशन पर 01 माह तक अस्थाई ठहराव करेगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-

*1. रेवाडी-गोगामेडी-रेवाडी प्रतिदिन एक्सप्रेस मेला स्पेशल*

गाडी संख्या 04791, रेवाड़ी-गोगामेडी मेला स्पेशल दिनांक 20.08.24 से 30.08.24 (11 ट्रिप) तक एवं दिनांक 10.09.24 से 13.09.24 तक (04 ट्रिप) रेवाडी से 06.15 बजे प्रस्थान कर 10.25 बजे गोगामेडी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी स्ंाख्या 04792, गोगामेडी-रेवाड़ी मेला स्पेशल दिनांक 20.08.24 से 30.08.24 (11 ट्रिप) तक एवं दिनांक 10.09.24 से 13.09.24 तक (04 ट्रिप) तक गोगामेडी से 10.55 बजे प्रस्थान कर 16.30 बजे रेवाडी पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में महेन्द्रगढ, लोहारू व सादुलपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में 10 साधारण द्वितीय श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 12 डिब्बें होगें।

*2. रेवाडी-गोगामेडी-रेवाडी प्रतिदिन एक्सप्रेस मेला स्पेशल*

गाडी संख्या 04795, रेवाड़ी-गोगामेडी मेला स्पेशल दिनांक 20.08.24 से 29.08.24 (10 ट्रिप) तक एवं दिनांक 10.09.24 से 12.09.24 तक (03 ट्रिप) रेवाडी से 18.00 बजे प्रस्थान कर 22.30 बजे गोगामेडी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी स्ंाख्या 04796, गोगामेडी-रेवाड़ी मेला स्पेशल दिनांक 20.08.24 से 29.08.24 (10 ट्रिप) तक एवं दिनांक 10.09.24 से 12.09.24 तक (03 ट्रिप) गोगामेडी से 23.20 बजे प्रस्थान कर 05.15 बजे रेवाडी पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में महेन्द्रगढ, लोहारू व सादुलपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में 10 साधारण द्वितीय श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 12 डिब्बें होगें।

*3. सादुलपुर-गोगामेडी-सादुलपुर प्रतिदिन एक्सप्रेस मेला स्पेशल*
गाडी संख्या 04733, सादुलपुर-गोगामेडी मेला स्पेशल दिनांक 20.08.24 से 16.09.24 (28 ट्रिप) तक सादुलपुर से 12.20 बजे प्रस्थान कर 13.35 बजे गोगामेडी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी स्ंाख्या 04734, गोगामेडी-सादुलपुर मेला स्पेशल दिनांक 20.08.24 से 16.09.24 (28 ट्रिप) तक गोगामेडी से 04.20 बजे प्रस्थान कर 06.00 बजे सादुलपुर पहुंचेगी।
इस रेलसेवा में 07 साधारण द्वितीय श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 09 डिब्बें होगें।

*4. सादुलपुर-गोगामेडी-सादुलपुर प्रतिदिन एक्सप्रेस मेला स्पेशल*

गाडी संख्या 04735, सादुलपुर-गोगामेडी मेला स्पेशल दिनांक 21.08.24 से 17.09.24 (28 ट्रिप) तक सादुलपुर से मध्यरात्रि 00.10 बजे प्रस्थान कर मध्यरात्रि 01.30 बजे गोगामेडी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी स्ंाख्या 04736, गोगामेडी-सादुलपुर मेला स्पेशल दिनांक 21.08.24 से 17.09.24 (28 ट्रिप) तक गोगामेडी से 04.20 बजे प्रस्थान कर 06.00 बजे सादुलपुर पहुंचेगी।

इस रेलसेवा में 07 साधारण द्वितीय श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 09 डिब्बें होगें।

*5. गोगामेडी मेले के अवसर पर श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा का अस्थाई ठहराव*

गाड़ी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो दिनांक 18.08.24 से 17.09.24 तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह गोगामेड़ी स्टेशन पर 02.19 बजे आगमन एवं 02.21 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 14702, बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा जो दिनांक 17.08.24 से 16.09.24 तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह गोगामेडी स्टेशन पर 00.27 बजे आगमन एवं 00.29 बजे प्रस्थान करेगी।

*नोटः- मेला स्पेशल रेलसेवाओं के संचालन के कारण निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-*

1. गाडी संख्या 04351, दिल्ली-हिसार स्पेशल रेलसेेवा दिनांक 20.08.24 से 16.09.24 तक सादुलपुर-हिसार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 04352, हिसार-दिल्ली स्पेशल रेलसेेवा दिनांक 21.08.24 से 17.09.24 तक हिसार - सादुलपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
3. गाडी संख्या 04367/04368, रेवाडी-हिसार- रेवाडी स्पेशल रेलसेेवा दिनांक 20.08.24 से 16.09.24 तक सादुलपुर -हिसार -सादुलपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

07/08/2024

*हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने तीज महोत्सव पर घोषणा करते हुए कहा कि जिन परिवारों की सालाना आय 1 लाख 80 हजार से कम है उन परिवारों को उज्ज्वला योजना के तहत ₹500 का सिलेंडर दिया जाएगा*

04/08/2024

भावड गांव में टूटी सुंदर ब्रांच नहर

क्रिकेट पर  सब कमेंट करते हैं...क्या आज हॉकी पर भी कमेंट करेंगे भारत इंग्लैंड को हराकर हाकी के सेमी फ़ाइनल में पहुँचा
04/08/2024

क्रिकेट पर सब कमेंट करते हैं...क्या आज हॉकी पर भी कमेंट करेंगे

भारत इंग्लैंड को हराकर हाकी के सेमी फ़ाइनल में पहुँचा

मुख्यमंत्री ने कुरुक्षेत्र में की बड़ी घोषणाएं आज तक के किसानों के आबियाने के 133 करोड़ का बकाया माफी का किया एलानTime o...
04/08/2024

मुख्यमंत्री ने कुरुक्षेत्र में की बड़ी घोषणाएं आज तक के किसानों के आबियाने के 133 करोड़ का बकाया माफी का किया एलान

Time of Narwana Haryana

अब तक 14 फसल हम MSP पर खरीदते रहे हैं, लेकिन अब से 10 नई कुल 24 फसलें (जिन 24 फसलों को केंद्र सरकार MSP पर खरीदती है) हरियाणा सरकार MSP पर खरीदेगी*
2023 से पहले फसलों के प्राकृतिक आपदा से ख़राबे के 137 करोड़ रूपये एक सप्ताह में दे दिए जाएँगे....................
27 जून को घोषणा की थी कि 31 दिसंबर, 2023 तक आवेदन करने वाले सभी किसानों को ट्यूबवैल कनेक्शन दिए जाएंगे
19 जुलाई को पुराने ट्यूबवैल के खराब होने पर दोबारा किसी और जगह पर बोर करना पड़ता हैं, उन ट्यूबवैलों पर सौर ऊर्जा की शर्त को हटा दिया गया
किसान जिनके ट्रांसफार्मर बिजली निगमों द्वारा लगाए गए हैं,के खराब होने पर ये ट्रांसफार्मर बिजली निगमों द्वारा अपने खर्चे पर बदले जाएंगे और किसानों से कोई शुल्क नहीं लिया
जाएगा ट्यूबवैल के लिए 3 स्टार मोटर बेचने वाली देशभर की सभी कंपनियांविभाग के पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा सकेंगी किसान किसी भी कंपनी की 3 स्टार मोटर खरीद पाएंगे

, , , , , , , , , ,

04/08/2024

Deependra Singh Hooda की फिरोजपुर झिरका से अहम् प्रेसवार्ता , , , , , , , , #सोनियागांधी, #राहुलगांधी, , , #प्रियंकागांधी, , , #भारतजोड़ोन्याययात्रा, #लोकसभाचुनाव, , , , #लोकसभाचुनाव2024 #इलेक्शन , ,

02/08/2024

*हरियाणा में कंप्यूटर ऑपरेटरों की हड़ताल हुई ख़त्म*
पिछले कई दिनों से हड़ताल पर चल रहे थे कंप्यूटर ऑपरेटर,

*सोमवार से काम पर लौटेंगे कंप्यूटर ऑपरेटर*

जुलाई माह में जिला पुलिस द्वारा शराब व मादक पदार्थ तस्करी, चोरी, लूट, सेंधमारी, अवैध असला रखने, जुआ-सट्टा आदि के 84 मामल...
02/08/2024

जुलाई माह में जिला पुलिस द्वारा शराब व मादक पदार्थ तस्करी, चोरी, लूट, सेंधमारी, अवैध असला रखने, जुआ-सट्टा आदि के 84 मामलों में 131 आरोपी गिरफ्तार,

53 लाख 39 हजार 990 रुपए मूल्य की चोरीशुदा जन संपत्ति बरामद,

11 बेल जंपर तथा 9 पी.ओ. भी किए गए काबु

Time of Narwana कैथल

पुलिस द्वारा जिला में एसपी उपासना के निर्देशानुसार अमन-चैन एवं कानून व्यवस्था कायम रखने के अतिरिक्त नागरिकों को नशे के दुष्परिणाम तथा साइबर अपराध से अवगत करवाने के लिए जागरूक करने सहित अपराधियों के खिलाफ उच्च मनोबल के साथ कर्तव्य पालन करते हुए माह जुलाई के दौरान उल्लेखनीय सफलता हासिल की गई है। शराब व मादक पदार्थ तस्करी, चोरी, लूट, सेंधमारी, अवैध असला रखने, जुआ-सट्टा आदि के 84 मामलों में 131 आरोपी गिरफ्तार किए गए है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जुलाई माह दौरान संपंती विरुद्ध अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए 44 मामलों में 86 आरोपी काबू करके उनके कब्जे से 53 लाख 39 हजार 990 रुपए मूल्य की चोरीशुदा जन संपत्ति बरामद की गई है। गत माह के दौरान मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले अपराधियों के खिलाफ विशेष मुहिम चलाकर एनडीपीएस एक्ट तहत 11 मामले दर्ज करके 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 6 किलो 180 ग्राम अफीम, 3 किलो 970 ग्राम गांजा, 430 ग्राम डोडा पोस्त व 51.55 ग्राम चरस बरामद की गई। जुलाई माह के दौरान आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किए गए 22 मामलों में 23 आरोपी गिरफ्तार किए गए है, जिनके कब्जे से 66.25 बोतल हथकढ़ी शराब, 604.25 बोतल देसी शराब, 54.75 बोतल अंग्रेजी शराब, 48 बोतल बीयर तथा 596 लीटर लाहन बरामद किया गया है। जुआ अधिनियम के तहत 3 मामलों में 3 आरोपियों को काबू करके 6810 रुपए जुआ/सट्टा राशि बरामद की गई। अवैध असला अमुनेशन रखने वाले अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए 4 मामलों में 4 आरोपियों को काबू करके 3 अवैध देसी पिस्तौल व 5 कारतूस तथा एक चाकू बरामद किया गया। इसके अतिरिक्त जुलाई माह दौरान पुलिस द्वारा 11 बेल जंपर तथा 9 पी.ओ. भी काबू किए गए।

*गूगल से न ले हेल्पलाइन नंबर, हो सकती है ठगी, रहे सावधान :- दीपक सहारन, आईपीएस   - पुलिस अधीक्षक हिसार।*Time of Narwana ...
02/08/2024

*गूगल से न ले हेल्पलाइन नंबर, हो सकती है ठगी, रहे सावधान :- दीपक सहारन, आईपीएस - पुलिस अधीक्षक हिसार।*

Time of Narwana हिसार

पुलिस अधीक्षक श्री दीपक सहारन, आईपीएस ने कहा है कि गूगल से नंबर निकालना लोगों को मुसीबत में डाल रहा है। कई लोग गूगल पर हेल्पलाइन नंबर सर्च करने के बाद ठगी का शिकार हो रहे है। इसलिए लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने बताया कि धोखेबाजों ने गूगल सर्च इंजन पर योग शिविर, रेस्टोरेंट, अस्पताल व कई कपंनियों के फर्जी नंबर रजिस्टर्ड किए हैं। गूगल पर ज्यादातर नंबर कंपनी के नहीं, बल्कि धोखेबाजों के होते हैं। वे गूगल पर जाकर बड़ी कंपनियों के कस्टमर केयर की जगह अपना नंबर कंपनी के नाम से पोस्ट कर रहे हैं। इस तरह से नंबर और पता गूगल बिजनेस अकाउंट के जरिए गूगल पर लिस्ट किया जा रहा है। साइबर ठग लोगों को झांसा देने के लिए उस कंपनी से मिलती जुलती फेक वेबसाइट भी बना रहे हैं। इसके अलावा गूगल मैप और गूगल सर्च में बड़ी कंपनियों और अन्य संस्थानों के कांटेक्ट डिटेल्स को एडिट कर फर्जी नंबर अपडेट कर देते हैं।
*गूगल पर लिया सीमेंट डिस्ट्रीब्यूटर का नंबर , हुई ठगी।*
उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में थाना साइबर हिसार में सीमेंट भेजने के लिए ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर 4 लाख 12 हजार 500 रुपए की धोखाधड़ी का मामला आया है। जिसमे पीड़ित ने गूगल पर सीमेंट की डिलिवरी के लिए सीमित डिस्ट्रीब्यूटर का नंबर सर्च किया था। जिस पर पीड़ित को एक नंबर मिला, पीड़ित ने उस नंबर पर कॉल कर सीमेंट के ऑर्डर के बारे में बात की। इसके उपरांत पीड़ित के पास श्री सीमेंट के कर्मचारी के नाम से फोन आया और 1500 बैग सीमेंट भेजने के नाम से 4 लाख 12 हजार 500 रुपए ट्रांसफर करवाये। पैसे ट्रांसफर के बाद पीड़ित द्वारा उनसे दोबारा संपर्क करने पर उन्होंने फोन नही उठाया और न ही सीमेंट भेजी और न ही पैसे वापस किए। पुलिस ने शिकायत पर अभियोग अंकित कर कार्रवाई शुरू की है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
*गूगल पर नंबर सर्च करते समय रहे सावधान।*
पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा है कि गूगल पर कभी भी किसी कंपनी का हेल्पलाइन नंबर सर्च न करें। उसकी वेबसाइट पर जाएं एड्रेस बार में कंपनी की स्पेलिंग जरूर देख लें, अगर स्पेलिंग गलत है तो वेबसाइट भी गलत है वेबसाइट सही होने पर आपको बाईं तरफ contact us, हेल्पलाइन या सपोर्ट लिखा मिलेगा। इन वेबसाइट पर आप ई-मेल आईडी या लाइव चैट के माध्यम से नंबर ले सकते हैं कंपनी से संपर्क करने पर बैंक से जुड़ी जानकारी साझा न करें। ठगी होने बिना किसी देरी के साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 और साइबर क्राइम पोर्टल www.cybercrime.gov.in और नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दे। साथ ही ई-मेल के माध्यम से गूगल को इसके बारे में जानकारी भी दे।

31/07/2024

Time of Narwana Jind

जींद :में गांव घोघड़िया के निकट दो बाइकों के बीच हुई भिड़ंत में एक बाइक सवार की मौत जबकि दूसरा बाइक चालक भी घायल हो गया। मृतक पब्लिक हैल्थ में कौशल रोजगार के तहत ड्यूटीरत था। उचाना थाना पुलिस ने मृतक के चाचा की शिकायत पर घायल दूसरे बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।जींद के गांव हैबतपुर निवासी सोनू पब्लिक हैल्थ में कौशल रोजगार के तहत ड्यूटीरत था। गत दिवस वह अपने दोस्त से मिलने के लिए गांव कुचराना कलां गया हुआ था। देर शाम को जब वह बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था तो गांव घोघड़िया रजबाहे पुल पर दूसरे बाइक ने टक्कर मार दी। जिसमें सोनू गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे राहगीरों ने नागरिक अस्पताल उचाना पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

Address

Narwanal
126116

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Time of Narwana posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Nearby media companies


Other Narwanal media companies

Show All