Haryana Daily Post

Haryana Daily Post (अंकुर ग्रोवर रिपोर्ट ) आपकी आवाज को बुलन्द करे आपके इस प्लेटफॉर्म पर mob.no.9034433875
(3)

17/01/2025

आपका बच्चा बढ़ा होकर क्या बनेगा। ओर किस नाम से आपके बच्चे को प्रसिद्धि मिलेगी। सब बता देते है। ये पंडित जी Kaushuk Jyotish Narwana

आज दिनांक 15.01.2025 दिन बुधवार को सुबह  हरिo गर्वo पीo डब्लू डीo मैकेनिकल वर्कर यूनियन रजिo नंबर 41 जिला जींद संबंधित स...
15/01/2025

आज दिनांक 15.01.2025 दिन बुधवार को सुबह हरिo गर्वo पीo डब्लू डीo मैकेनिकल वर्कर यूनियन रजिo नंबर 41 जिला जींद संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के द्वारा जल सेवाएं मंडल अधिकारी नरवाना के कार्यालय पर HKRN के कर्मचारियों को कार्यमुक्त करने के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है । विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता ब्रांच प्रधान विकास शयोकंद और संचालन ब्रांच सचिव प्रदीप कुंडू द्वारा किया गया। HKRN के कर्मचारियों को जब तक दोबारा से पदों पर लगा कर सेवा सुरक्षा एक्ट से नहीं लगाया जाएगा तब तक यह अनिश्चितकालीन धरना चलता रहेगा। HKRN में हटाए गए अधिकतर कर्मचारी ऐसे है जिनको विभाग में कार्य करते हुए 5 से 10 वर्ष हो चुके है लेकिन सरकार यह हवाला दे रही है कि हमारे द्वारा जिन कर्मचारियों को कार्यमुक्त किया गया है उनको 5 वर्ष नहीं हुए है। राज्य महासचिव जरनैल सिंह, जिला प्रधान विजेंद्र अत्री, राज्य उपप्रधान राजेंद्र सहित जिला सचिव सतीश कुमार भारद्वाज सहित ने सरकार द्वारा HKRN के कर्मचारियों के साथ दोहरी मानसिकता के साथ है एक तरफ जॉब सिक्यॉरिटी देना और दूसरी तरफ कर्मचारियों को कार्यमुक्त करने की निंदा करते हुए सरकार को चेताते हुए कहा कि जल्द से जल्द HKRN कर्मचारियों को वापिस रोजगार दिया जाए अन्यथा जिला और राज्य स्तर पर भी आगे आंदोलन करके सरकार से लड़ाई जारी रहेगी। मौके पर मनदीप PH नरवाना, जिला उप प्रधान सेवा सिंह, सत्यवान CITU, बलराज शर्मा सहित सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे।

20 जनवरी को कैथल में चौ. शमशेर सिंह सुरजेवाला जी की पुण्यतिथि पर कार्यकर्ता देंगे भावभीनी श्रद्धांजलि : चौधरी बृजेंद्र स...
15/01/2025

20 जनवरी को कैथल में चौ. शमशेर सिंह सुरजेवाला जी की पुण्यतिथि पर कार्यकर्ता देंगे भावभीनी श्रद्धांजलि : चौधरी बृजेंद्र सिंह सुरजेवाला

नरवाना से हजारों कार्यकर्ता कैथल पहुंचकर करेंगे किसान मजदूर मसीहा को नमन।

नरवाना,15 जनवरी 2025
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं किसान ,मजदूर, गरीब मसीहा चौधरी शमशेर सिंह सुरजेवाला जी की पांचवीं पुण्यतिथि पर 20 जनवरी को कैथल में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैै।इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के हजारों कार्यकर्ता 36 बिरादरी के सर्वमान्य नेता चौधरी शमशेर सिंह सुरजेवाला जी को नमन करेंगे।
इस कार्यक्रम में नरवाना क्षेत्र से भी हजारों कार्यकर्ता श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचेंगे।

इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बुधवार को सुरजेवाला भवन, नरवाना में कांग्रेस के जोन इंचार्ज की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस के महासचिव एवं सांसद श्री रणदीप सिंह सुरजेवाला जी के चाचा जी चौधरी बृजेंद्र सिंह सुरजेवाला द्वारा की गई। इस बैठक में वरिष्ठ नेता जगरूप सिंह सुरजेवाला, कैलाश सिंगला, भारतभूषण गर्ग, सुशील कौशिक एडवोकेट, देवेंद्र सिंह मंटा रसीदां, हवा सिंह नैन जाजनवाला, छोटा सिंह तलवार, युवा कांग्रेस प्रधान अभिषेक कान्हाखेड़ा, एनएसयूआई प्रधान सुखदेव उझाना, छन्ना सैनी, रामनिवास लौन, राजबीर सच्चाखेड़ा,नसीब खरड़वाल, किताब अमरगढ़,डा. शमशेर अमरगढ़, बिरछभान फुलियां, सुभाष खरल, मनदीप गुरथली, ईश्वर जुलहेड़ा, लीलू ढ़ाकल आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। बैठक में 20 जनवरी को होने वाली श्रद्धांजलि सभा में ज्यादा से ज्यादा पहुंचने के लिए तैयारियों को लेकर समीक्षा की गई।

बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौधरी बृजेंद्र सिंह सुरजेवाला ने कहा कि चौधरी शमशेर सिंह सुरजेवाला जी ने जीवन पर्यंत किसान मजदूर गरीब और शोषित की आवाज को बुलंद किया।उन्होंने भारतीय किसान खेत मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते हुए देश के हर कोने में किसान कमेरे वर्ग के हकों की आवाज को सशक्त किया।सुरजेवाला जी अपने जीवन कार्यकाल में राज्यसभा सांसद भी रहे।बत्तौर सांसद सुरजेवाला जी ने संसद में हर वर्ग की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया।इसके अलावा शमशेर सिंह सुरजेवाला जी हरियाणा में कई बार मंत्री पद पर भी काबिज रहे। उन्होंने कहा कि सुरजेवाला द्वारा किसानों की ऋण अदायगी न करने पर कुर्की व गिरफ्तारी के कानून को लेकर लंबे समय तक संघर्ष किया गया।उनकी मांग को मानते हुए सरकार ने दोनों काले कानूनों पर रोक लगाई।

सुरजेवाला जी ने कर्ज के तले दबे किसानों की आत्महत्या के मामले पर भी लंबा संघर्ष किया।उन्होंने 12 अक्टूबर 1998 को तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी को नरवाना क्षेत्र से ऐसी विधवाओं को मिलवाया ,जिनके पतियों ने कर्ज तले दबकर जान दी थी।उन्होंने किसानों के 12% ब्याज राशि को भी घटाकर 4% करवाया।सुरजेवाला जी ने समय-समय पर दलितों और पिछड़ों की आवाज को भी सशक्त किया।

15/01/2025

बीजेपी के लेखें जोखे में आई गड़बड़ी?

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली और सिंगर रॉकी मित्तल के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में केस दर्ज !कसौली पुलिस थाना, हिमाचल...
14/01/2025

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली और सिंगर रॉकी मित्तल के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में केस दर्ज !
कसौली पुलिस थाना, हिमाचल प्रदेश में 13 दिसम्बर को दर्ज हुआ केस
आरोप : 7 जुलाई 2023 को दिया घटना को अंजाम
आरोप : रॉकी मित्तल ने अभिनेत्री बनाने का दिया झांसा
आरोप : बड़ौली ने सरकारी नौकरी दिलाने का दिया झांसा

14/01/2025

रोहतक में PGIMS में MBBS परीक्षा से जुड़े घोटाले का सामने आया है। जिसको लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। इस घोटाले के बाद 2 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं 3 आउटसोर्स कर्मियों की सेवाएं भी रोक दी गई है। इस घोटाले के लिए जांच कमेटी भी गठित की गई है।

जानकारी के अनुसार आरोपी कर्मचारियों ने MBBS छात्रों से पेपर पास करवाने के बदले प्रति सब्जेक्ट के 3 से 5 लाख रुपए लिए हैं। जिसकी शिकायत एक छात्र ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों को दी। जिसमें बताया गया कि गड़बड़ करने वाले छात्र परीक्षा लिखने के लिए ऐसे पेन का यूज करते थे, जिससे स्याही को सुखाकर साफ किया जा सके। इसमें सही जवाब को बाद में सेट कर लिया जाता था।

12/01/2025

कॉलेज के ल़डकियों ने बेचे गोलगप्पे दहीवडै

एमएसपी गारंटी कानून का वादा निभाए भाजपा सरकार : रणदीप सुरजेवाला किसानों को दिल्ली जाकर अपने हकों की आवाज बुलंद करने से र...
10/01/2025

एमएसपी गारंटी कानून का वादा निभाए भाजपा सरकार : रणदीप सुरजेवाला

किसानों को दिल्ली जाकर अपने हकों की आवाज बुलंद करने से रोकना लोकतंत्र पर प्रहार !

खनौरी बॉर्डर पर 46 दिन से आमरण अनशन किए हुए जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिलकर उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना।

नरवाना, 10 जनवरी 2025
गर्मी,सर्दी, ओलावृष्टि और विपरीत परिस्थितियों में बावजूद लगभग 11 महीनों से खनौरी और शंभू बॉर्डर पर किसानों ने मोर्चा लगाया हुआ है। आज शुक्रवार को कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद रणदीप सुरजेवाला ने खनौरी बॉर्डर का दौरा किया, जहां उन्होंने संघर्षरत किसानों के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की। किसान आंदोलन के चलते जगजीत सिंह डल्लेवाल लगभग 46 दिन से अनशन पर बैठे हैं और उनकी तबीयत बिगड़ती जा रही है। रणदीप सुरजेवाला जी ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल जी के स्वास्थ्य पर चिंता व्यक्त की है।कांग्रेस नेता ने कहा है कि डल्लेवाल की स्थिति गंभीर है और केंद्र सरकार को अड़ियल रुख छोड़ते हुए किसानों की मांगें मानकर तत्काल जगजीत डल्लेवाल का अनशन खत्म करवाना चाहिए। डल्लेवाल केंद्र सरकार पर फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी समेत किसानों की विभिन्न मांगों के लिए आमरण अनशन पर हैं! उन्होंने किसी चिकित्सा सहायता लेने से इनकार कर दिया है, जिससे उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया है!

सुरजेवाला ने कहा कि बड़े दुर्भाग्य की बात हैं देश का पेट भरने वाला अन्नदाता आज खुद के हकों के लिए भूखा बैठा हैं। न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर सुप्रीम कोर्ट और संसद की समिति ने सिफारिशें की हैं, लेकिन केंद्र सरकार अब तक इस पर गंभीर कदम उठाने में असमर्थ नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि यह केवल किसान नेताओं की नहीं, बल्कि पूरे किसान समुदाय की समस्या है। उन्होंने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार को न तो किसानों की चिंता है और न ही उनकी मांगों को उठाने वाले नेताओं की। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह न केवल डल्लेवाल जैसे नेताओं की बात सुने, बल्कि किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान निकाले।

रणदीप सुरजेवाला ने खनोरी बॉर्डर पर मीडिया से बातचीत में कहा कि डल्लेवाल का जीवन सभी के लिए अनमोल है।उन्होंने कहा, ''डल्लेवाल व्यक्तिगत हित के लिए नहीं, बल्कि किसानों की जायज मांगों के लिए अनशन कर रहे हैं।' उन्होने कहा कि किसानों की एमएसपी की कानूनी गारंटी सहित विभिन्न मांगें पूरी तरह से जायज हैं और लंबे समय से लंबित हैं। सुरजेवाला ने साथ ही दावा किया कि हरियाणा में किसानों को अनाज पर एमएसपी नहीं मिल रही है।

सुरजेवाला जी ने डल्लेवाल जी को आश्वासन दिया है कि कांग्रेस पार्टी और हम सब उनके साथ है और एमएसपी के गारंटी का कानून हमारे लिए सर्वोपरि है। इस दौरान सुरजेवाला जी ने संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं जोगेंद्र सिंह उग्रांहा,दर्शन पाल समेत कई किसान नेताओं से भी मुलाकात की। और किसानों की मांगों को लेकर चर्चा की।

सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अब तक किसानों का पूरा आंदोलन शांतिपूर्ण रहा है। सरकार की बात मानते हुए किसान बिना ट्रैक्टर ट्रॉली के दिल्ली जाने को भी राजी हो गए हैं। फिर भी किसानों को दिल्ली जाने से रोकना पूरी तरह अलोकतांत्रिक कदम है। प्रजातंत्र में सभी नागरिकों को शांतिपूर्ण तरीके से कहीं भी आने-जाने या अपनी बात कहने का अधिकार है। किसानों की मांग पूरी तरह जायज और कई साल पुरानी है। खुद भाजपा ने एमएसपी का वादा करके किसान आंदोलन को खत्म करवाया था। किसानों को दिए गए आश्वासन के मुताबिक अब तक एमएसपी कमेटी का कोई अता-पता नही है। अब किसान सरकार को वही वादा याद दिला रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शुरू से ही किसानों को स्वामीनाथन फार्मूले के तहत एमएसपी देने की पक्षधर रही है। भाजपा ने स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करके किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद वादे को भूल गई और किसानों की आय बढ़ाने की जगह लागत को कई गुना बढ़ा दिया।किसानों की मेहनत के बिना देश का विकास संभव नहीं है। सरकार को एमएसपी पर ठोस नीति बनानी चाहिए। केंद्र सरकार को संवेदनहीन रवैया छोड़कर तत्काल किसानों से बात कर उनकी मांग पूरी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में किसान की स्थिति किसी से छुपी नहीं है। सरकार के अहंकारी और असंवेदनशील रुख से पहले किसान आंदोलन में 700 से अधिक किसानों की शहादत को भी देश नहीं भूला है।और अब भी किसानों की जायज मांग पर अत्याचार जारी है।

आज उनके साथ वरिष्ठ नेता बृजेंद्र सुरजेवाला जी,हरियाणा कृषक समाज अध्यक्ष ईश्वर नैन, सतबीर दबलैन, कैलाश सिंगला, भारत भूषण गर्ग,सरपंच एसोसिएशन पूर्व प्रधान देवेंद्र सिंह मंटा, मनोज नचार, मनजीत बब्बर, मा. अमरीक सिंह, हरबंस विर्क, सुरेंद्र कान्हाखेड़ा, छन्ना राम सैनी, युवा कांग्रेस हलका प्रधान अभिषेक कान्हाखेड़ा, एनएसयूआई प्रधान सुखदेव उझाना, बबलू भगत सहित अनेक साथी मौजूद रहे।

06/01/2025

#कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी #श्री गुरु गोविंद सिंह जी प्रकाश उत्सव। पर दिए 5 लाख रुपए दान

05/01/2025

नरवाना नवदीप स्टेडियम जीत की खुशी में समोसे का भंडारा

04/01/2025

मौत को दावत देता नरवाना का ये खुला सीवर। तस्वीरें शेयर जरुर करे

03/01/2025

यह नरवाना में कौन सी लोकेशन पर ओश है

03/01/2025

बच्चे रहते हैं ऑस्ट्रेलिया माता है हरियाणा में एसडीओ बच्चों का सपना फौजी बनना

03/01/2025

वॉल होदी खराब इसीलिए सड़कों पर पानी रहता हैं।

03/01/2025
03/01/2025

नरवाना एसडीएम दिलजीत सिंह ने महिलाओं को ठगी से बचने के उपाय बताएं

03/01/2025

नरवाना नवदीप स्टेडियम में महिलाओं ने खेलकूद में दिखाएं अलग-अलग कर्तव

अनप्रूव्ड कॉलोनियां होगी अप्रूव्ड को लेकर लोगों को रजिस्ट्ररी करवाने में नहीं करना पड़ेगा परेशानियों का सामना :कैबिनेट म...
02/01/2025

अनप्रूव्ड कॉलोनियां होगी अप्रूव्ड को लेकर लोगों को रजिस्ट्ररी करवाने में नहीं करना पड़ेगा परेशानियों का सामना :कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी
4 वार्डों की 12 कॉलोनियां होगी अप्रूव्ड,सर्वे शुरू: चेयरपर्सन मुकेश मिर्धा।
नरवाना (नरेन्द्र सिंहमार)
नरवाना क्षेत्र अब बढ़ने के कगार पर है शहर की कुछ कॉलोनी को अप्रूव्ड होने की प्रक्रिया जारी की गई है।साल 1975 के बाद अब पहला सर्वे शुरू हो गया है। सर्वे में नगर परिषद ने शहर के चार वार्डों की 12 कॉलोनियों और नगरों में 9 कर्मचारियों को लगा दिया। यह कर्मचारी अब उन कालोनी व नगरों में पहुंचकर वहां की गणना करेंगे कि किस एरिया में कितने लोग व परिवार रहते हैं। इसके बाद इसकी रिपोर्ट उन कर्मचारियों को नप के अधिकारियों को सौंपनी होगी। रिपोर्ट तैयार किए जाने के बाद वह मुख्यालय भेजी जाएगी, जैसे ही मुख्यालय से आगामी कार्रवाई के लिए कोई आदेश आता है तो तो फिर अगली प्रक्रिया शुरु की जा सकेगी। नप के चेयरपर्सन मुकेश मिर्धा ने कहा कि नरवाना पिछले कई सालों से पिछड़ा हुआ था अब मंत्री कृष्ण बेदी के आने से शहर में कार्यों की झड़ी लगी हुई है शहर की कुछ कालोनियों को अप्रूव्ड किया जाएंगा कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने मुख्यमंत्री से मिलकर अनप्रूव्ड कॉलोनीयों को अप्रूव्ड करने की प्रक्रिया शुरू करवाई है। उनके आने पर नरवाना में लगातार खुशी मनाई जा रही है।जिसको लेकर सर्वे शुरू हो चुका है।सर्वे 5 जनवरी तक पूरा किया जाएगा। नप सीमा का 50 साल के बाद विस्तार 2011 में प्रपोजल बना शुरू की थी क्षेत्र बढ़ाने की प्रक्रिया सर्वे में शामिल कर्मियों के शनिवार व रविवार के अवकाश भी रद्द कर दिए गए हैं ताकि कार्य को तीव्र गति से पूरा किया जा सके।नगर परिषद का सीमा क्षेत्र से बाहर के क्षेत्र की कॉलोनियां व नगर शामिल होने के बाद यहां के लोगों को रजिस्ट्ररी करवाने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही उनकी एक प्रॉपर्टी आईडी बन सकेगी। उसके बाद अगर एमसी लिमिट से बाहर कोई कॉलोनी या नगर अवैध है तो लिमिट में आने के बाद इसे वैध किए जाने को लेकर नगर परिषद द्वारा प्रयास किए जाने की पूरी संभावना है। नप अधिकारियों की मानें तो उनका कहना है कि अभी फिलहाल सर्वे ही शुरु करवाया है। नियमों के अनुसार गणना की जांच की जाएगी और फिर फाइनल रिपोर्ट तैयार होगी
बॉक्स
कॉलोनियों के लोगों को मिलेगी राहत

वार्ड नंबर 3,4,5 व 6 नप क्षेत्र के बाहर की ये हैं कॉलोनियां
प्रेम नगर पार्ट 1 और 2, धर्म सिंह कॉलोनी राम नगर, निरंकारी कॉलोनी, जंगीर नगर, ढाकल रोड, कैनाल पुल, सुभाष नगर, एसडीएम कार्यालय की पिछली साइट डाडली खेड़ा नजदीक हिसार रोड पर रेलवे फाटक तक
चमेला कॉलोनी नजदीक सत्संग भवन हिसार रोड आजाद नगर
बॉक्स
लोगों की सुविधा के लिए होंगे कार्य: बेदी

शहर में लोगों की सुविधा के लिए कार्य करवाए जा रहे हैं। नप की काफी कार्य जो अटके पड़े थे वह पहली कलम से शुरू किए गए है। अब जैसे ही नप क्षेत्र की सीमा बढ़ाने का रुका हुआ काम सामने आया तो तुरंत प्रभाव से संबंधित अधिकारियों से इसका स्टेटस पूछा गया और प्रक्रिया के अनुसार कार्य चालू करवाया। जल्द ही नप क्षेत्र की सीमा बढ़ जाएगी और कॉलोनी व नगरों में रहने वाले लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा

सीमा क्षेत्र बढ़ाने की प्रपोजल पुरानी -कृष्ण बेदी, कैबिनेट मंत्री।

नप क्षेत्र सीमा बढ़ाने का प्रपोजल तो वैसे 13 से 14 साल पुराना है। लेकिन काफी दिक्कतों व तकनीकी खामियों के चलते यह बीच में ही अटका रहा। कहीं फाइल रुक जाती तो कहीं पर रेवेन्यू से संबंधित दिक्कतें आ रही थी। सीमा क्षेत्र का नक्शा हाल ही में नप के कार्यकारी ईओ ने डीएमसी गुलजार मलिक को सौंपा है। जिसके बाद सर्वे शुरु करवा हुआ है। नप के अधिकारियों व कर्मचारियों के दिशा-निर्देशों के अनुसार कुछ सीमा क्षेत्र के एरिया को कम या ज्यादा भी किया जा सकता है।

पहले चरण में कार्रवाई की शुरू: ईओ
रिषीकेश, कार्यकारी ईओ, नगर परिषद, नरवाना ने दी जानकारी में बताया कि नप का सीमा क्षेत्र बढ़ाए जाने को लेकर पहले चरण में कार्रवाई शुरू कर दी है। सर्वे के लिए कर्मचारियों की ड्यूटियां लगा दी गई हैं। जो निर्धारित समय में सर्वे पूरा करेंगे। नक्शा भी डीएमसी को सौंपा जा चुका है। -

Address

Punjabi Chowk Narwana
Narwana
126116

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Haryana Daily Post posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share