Narwana KI Awaz

Narwana KI Awaz traveling
(2)

08/04/2024

Gold Coast Australia

28/03/2024

कुछ बाते हो जाए

गेट परीक्षा उत्तीर्ण करने पर मानव मित्र मंडल ने अनुराधा और अंकुर को किया सम्मानित  शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत मानव मि...
19/03/2024

गेट परीक्षा उत्तीर्ण करने पर मानव मित्र मंडल ने अनुराधा और अंकुर को किया सम्मानित

शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत मानव मित्र मंडल शाखा नरवाना ने दो विद्यार्थियों को प्रतिष्ठित ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग उत्तीर्ण करने पर सम्मानित किया। शाखा सचिव नरेश वत्स ने बताया कि यह परीक्षा भारतीय विज्ञान संस्थान द्वारा आयोजित की जाती है और इसमें इंजीनियरिंग व विज्ञान के विद्यार्थी भाग लेते है। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को सरकार उच्च शिक्षा प्राप्त करने में अनेक सुविधाएं और सहायता देती है। अनुराधा शर्मा सुपुत्री पवन शर्मा ने भौतिकी में व अंकुर सुपुत्र कृष्ण रंगा ने इंजीनियरिंग में यह परीक्षा अच्छे रैंक से उत्तीर्ण की। इनके लिए किड्स मेलोडी स्कूल में एक सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर रानी चितारा, संगीता जेठी, रोबिन गर्ग ने दोनों विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें सामाजिक उत्तरदायित्व का पालन करने हेतु भी प्रेरित किया। वक्ताओं ने मानव मित्र मंडल को अपने कार्यों को और अधिक विस्तृत करने पर बल दिया। दोनों सफल छात्राओं को पुस्तकें व उपहार देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त अध्यापन में निशुल्क सेवाएँ देने वाली शिक्षिकाओं ज्योति गुप्ता व रीतु धीमान को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संरक्षक दिनेश गोयल, महावीर गुप्ता, अचल मित्तल, अतुल वर्मा, सुशील पांचाल, संतोष जेठी, वीनस, राजेश गोयल, नीतु गोयल, सुरेन्द्र, विनोद कुमार, दीपक जैन, लक्ष्मण शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, विनोद चितारा, सुशीला रंगा, पवन शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।

Sanjay BhardwajMission Inld NarwanaSiwan Public SchoolDalbir Singh SheoranRahul GandhiDushyant ChautalaKuldeep ChahalNarendra ModiAbhay Singh ChautalaBhupinder Singh HoodaRamniwas SurjakheraManoj Batra BatraBJP INDIAVishwaprem Newspaper- विश्वप्रेम समाचार पत्रRamniwas Surjakhera

अध्यापक सुनील गोयल एससीईआरटी द्वारा सम्मानित मानव मित्र मंडल शाखा नरवाना व राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय...
15/03/2024

अध्यापक सुनील गोयल एससीईआरटी द्वारा सम्मानित

मानव मित्र मंडल शाखा नरवाना व राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेलरखा के गणित प्राध्यापक सुनील गोयल को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद गुरूग्राम में आयोजित प्रदेश स्तरीय समारोह में सम्मानित किया गया।मंडल के सचिव नरेश वत्स ने जानकारी देते हुए बताया कि परिषद ने गणित दिवस पर प्रदेश के गणित अध्यापकों की एक प्रतियोगिता आयोजित की थी,जिसका उद्देश्य गणित जैसे जटिल विषय को सुरुचिपूर्ण ढंग से प्रस्तुत करना था।इस प्रतियोगिता की काॅमिक्स आधारित कहानी प्रतियोगिता खंड में योग्यता सूची में स्थान प्राप्त किया।गत दिवस सभी विजेता प्रतियोगियों को गुरूग्राम में सम्मानित किया गया।परिषद के निदेशक सुनील बजाज ने प्राध्यापक सुनील गोयल को प्रशिस्त पत्र व चार हजार रूपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया।सुनील गोयल को इससे पूर्व भी अनेक शैक्षणिक संस्थाएँ उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित कर चुकी हैं।खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश नैन,प्राचार्य बलजीत गोयत,दिनेश गोयल,भारत भूषण गर्ग,अचल मित्तल,प्रगतिशील समाज,श्री रामा भारतीय कला केंद्र,नारायण सेवा संस्थान,ज्योतिवंदन फाउंडेशन इत्यादि गणमान्य व्यक्तियों व धार्मिक-सामाजिक,शैक्षणिक संस्थाओं व खंड के अध्यापकों ने बधाई दी।

07/03/2024

सोनीपत लोकसभा सीट से कुलदीप शर्मा कांग्रेस की लगा सकते हैं नैया पार ?…

07/03/2024

सिरसा लोकसभा सीट से भाजपा रामनिवास सुरजाखेड़ा को बना सकती है उम्मीदवार ?

04/03/2024

कांग्रेस और आप का कैसा याराना हरियाणा, गोवा में प्यार और पंजाब में दुत्कार ?
भगवंत मान कांग्रेस को लेकर बोल रहे हैं हल्ला ?
What kind of friendship is there between Congress and AAP? Love in Haryana, Goa and hatred in Punjab?
Is Bhagwant Mann making noise about Congress?

           Bintu Sheoran Dalbir Singh Sheoran
01/03/2024


Bintu Sheoran Dalbir Singh Sheoran

Sanjay Bhardwaj Siwan Public School Mission Inld NarwanaCycle Baba Unique Pathshala Kaithal
01/03/2024

Sanjay Bhardwaj Siwan Public School Mission Inld NarwanaCycle Baba Unique Pathshala Kaithal

रानू श्योराण गणित में पीएचडी उपाधि से विभूषित आस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबोट ने दी डिग्रीनरवाना की बेटी रान...
29/02/2024

रानू श्योराण गणित में पीएचडी उपाधि से विभूषित
आस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबोट ने दी डिग्री

नरवाना की बेटी रानू श्योराण को जालंधर की प्रतिष्ठित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने गणित विषय में पीएचडी की उपाधि से विभूषित किया।यह उपाधि उन्हें आस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबाॅट के कर कमलों से प्राप्त हुआ।विश्वविद्यालय के ग्यारहवें दीक्षांत समारोह में देश विदेश की शिक्षा जगत की महत्वपूर्ण हस्तियाँ उपस्थित थी।रानू ने बताया कि गणित में पीएचडी उसका एक सपना था,जो पूरा हुआ है।गणित विषय शुरू से ही उसका प्रिय विषय रहा है।उसने अपनी शिक्षा नरवाना के शिव शिशु स्कूल,आर्य कन्या स्कूल,एसडी महिला महाविद्यालय नरवाना व चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय सिरसा से की है।उसने गेट जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा के साथ साथ एचटेट व सीटेट इत्यादि की परीक्षाएँ भी उत्तीर्ण की है।कार्बन उत्सर्जन नीति के क्षेत्र में गणित के अनुप्रयोग विषय पर उसने पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है।इसका श्रेय उनके गाइड डॉक्टर नीतिन कुमार के मार्गदर्शन को जाता है।रानू ने अपना शोध ग्रंथ अपने पिता रणधीर श्योरान को समर्पित किया है।वह अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने भाई,परिवार जन व मानव मित्र मंडल को देती है,जिनका सहयोग समय समय पर मिलता रहा है।वह अब उच्चतर शिक्षा में प्रोफेसर के रूप में अपनी सेवाएँ देना चाहती है।

सनातन धर्म महिला महाविद्यालय की छात्रा दीपिका बंसल को मानव मित्र मंडल ने की छात्रवृत्ति प्रदान नरवाना, 28 फरवरी सनातन धर...
28/02/2024

सनातन धर्म महिला महाविद्यालय की छात्रा दीपिका बंसल को मानव मित्र मंडल ने की छात्रवृत्ति प्रदान
नरवाना, 28 फरवरी
सनातन धर्म महिला महाविद्यालय नरवाना की छात्रा दीपिका बंसल सुपुत्री अनिल कुमार बंसल को मानव मित्र मंडल संस्था द्वारा प्रवीण मित्तल की पुण्यतिथि पर 11000 राशि की छात्रवृत्ति प्रदान की गई। कॉलेज प्राचार्या डॉ अंजना लोहान ने इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि हमारे महाविद्यालय और मानव मित्र मंडल के बीच पहले ही समझौता ज्ञापन हो चुका है। इस समझौता ज्ञापन के अंतर्गत दोनों संस्थाएं मिलकर आगामी वर्षों में छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु मिलकर काम करेंगी। मानव मित्र मंडल के संरक्षक दिनेश गोयल ने बताया कि संस्था भविष्य में छात्राओं को नेट व एचटेट की निशुल्क कोचिंग देगी। साथ ही दोनों संस्थाएं छात्राओं के मार्गदर्शन, करियर, छात्रवृति संबंध शैक्षिक विकास में सहयोग करेंगे। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अंजना लोहान ने संस्था को आश्वासन दिया कि वह भविष्य में लड़कियों की उन्नति हेतु भरसक प्रयास करेगी। इस अवसर पर डॉ नयनदीप, डॉ अनीता छाबड़ा, डॉ शालू गर्ग, रेखा कोहली, सुमन गर्ग, कीर्ति, गुरप्रीत दुआ, अमित उपस्थित रहे।

10/02/2024

हरियाणा कांग्रेस राहुल गांधी को ले बैठेंगी ?

22/01/2024

सीवन पब्लिक स्कूल,सीवन(कैथल)

16/01/2024

धर्म की अफीम में बह गया रोजगार अब बेरोजगार युवा पेट पालने के लिए मांगे भीख ?

15/01/2024

दनौदा का नहीं बन पाया विधायक अबकी बार पिंकी दनौदा या विद्यारानी किसे देगा आशीर्वाद ?

07/01/2024

कृषि कानून और हिट एंड रन जैसे और भी खतरनाक कानून होंगे लागू ?

06/01/2024

बीजेपी की पहली लिस्ट में 30 फीसदी सांसदों को टिकट आखिर क्यों काट रहे हैं ?

Sanjay Bhardwaj  narwana
01/01/2024

Sanjay Bhardwaj narwana

31/12/2023

Happy new year 2024

12/12/2023

भाजपा चुनाव सूक्ष्म लेवल पर तैयारियों के साथ लड़ती है और पार्टियों का बिखराव भी भाजपा को जीतवता है ?

12/12/2023

भाजपा चुनाव सूक्ष्म लेवल पर तैयारियों के साथ लड़ती है और पार्टियों का बिखराव भी भाजपा को जीतवता है ?

11/12/2023

मध्यप्रदेश में जाकर मनोहर लाल खट्टर ने सीएम का मामला सुलझाया मोहन यादव को सीएम बनाया ?
मोहन यादव
WhatsApp Rajasthan CM शिवराज मामा

11/12/2023

भाजपा में बगावत मोदी और शाह परेशान ऐसे तो टूट जाएगी भाजपा ?

11/12/2023

अभय चौटाला उचाना विधानसभा से भी लड़ेंगे चुनाव बिरेंद्र सिंह और दुष्यंत के लिए बनेंगे मुसीबत ?
उचाना विधानसभा में सभी सीएम के चेहरे चुनावी रणभेरी में आएंगे ?
ऐलनाबाद और उचाना विधानसभा दोनों जगहों पर ठोकेंगे अभय ताल ?

24/11/2023

राजस्थान में बन रही है फलोदी सट्टा बाजार के अनुसार बन रही है कांग्रेस की सरकार ?

24/11/2023

भाजपा ने चुनाव जीतने के मुख्यमंत्री को साजिश रचकर जेल भेजने की तैयारी ?

24/11/2023

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की हार की डर से भाजपा बदलेगी चेहरा ?
भाजपा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की जगह आखिर क्यों रंजीता मेहता को दे सकती है टिकट ?

22/11/2023

मनोहर लाल को केंद्र में दे सकती है आरएसएस बड़ी जिम्मेदारी क्योंकि मनोहर लाल पर नहीं है भ्रष्टाचार के आरोप और मोदी पर आए दिनों लग रहे हैं भ्रष्टाचार के आरोप ?

21/11/2023

वर्ल्ड कप के पिछे का सच मोदी और शाह खेल रहे थे खेल हुआ बेनकाब ?
नरेंद्र मोदी को पार्टिकल्स माइलेज और मार्केटिंग के लिए फाइनल मैच की बनाई थी रणनीति ?

21/11/2023

सोनीपत लोकसभा में भाजपा इस चेहरे पर लगाएंगी दांव क्या जनता देगी भाव ?

Address

Narwana
126116

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Narwana KI Awaz posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Narwana KI Awaz:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Narwana

Show All

You may also like