SA News Uttarakhand

SA News Uttarakhand Truth That You Want To Know

To feature your area's news in our Page , do WhatsApp us.
(21)

क्या होगा इसका सही जवाब?? .... नीचे कमेंट करे 👇👇
30/06/2024

क्या होगा इसका सही जवाब?? .... नीचे कमेंट करे 👇👇

अल्मोड़ा जिले के सेराघाट क्षेत्र में हल्द्वानी से बेरीनाग जा रहे गैस सिलेंडर से लदा एक ट्रक टानी मंगलता के पास नदी में जा...
30/06/2024

अल्मोड़ा जिले के सेराघाट क्षेत्र में हल्द्वानी से बेरीनाग जा रहे गैस सिलेंडर से लदा एक ट्रक टानी मंगलता के पास नदी में जा गिरा, जिससे हादसे में ट्रक चालक और परिचालक की मौत हो गई है. हादसे के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।

सहायक अभियंता, सिविल अभियंत्रण (ग्रामीण निर्माण विभाग) के पद पर 24, सहायक अभियंता, सिविल अभियंत्रण (सिंचाई विभाग) के पद ...
30/06/2024

सहायक अभियंता, सिविल अभियंत्रण (ग्रामीण निर्माण विभाग) के पद पर 24, सहायक अभियंता, सिविल अभियंत्रण (सिंचाई विभाग) के पद पर 44, सहायक अभियंता, सिविल अभियंत्रण (उत्तराखण्ड जल संस्थान) के पद पर 20, सहायक अभियंता, सिविल अभियंत्रण (लोक निर्माण विभाग) के पद पर 41, सहायक अभियंता, सिविल अभियंत्रण (आवास विभाग) के पद पर 14, सहायक अभियंता, यांत्रिक अभियंत्रण (सिंचाई विभाग) के पद पर 10, सहायक अभियंता, कृषि अभियंत्रण (लघु सिंचाई विभाग) के पद पर 06, सहायक अभियंता, सिविल अभियंत्रण ( लघु सिंचाई विभाग) एवं सहायक विद्युत निरीक्षक, (ऊर्जा विभाग) के पद पर 02-02 एवं सहायक अभियंता, विद्युत /यांत्रिक अभियंत्रण (लोक निर्माण विभाग) एवं सहायक अभियंता, विद्युत /यांत्रिक अभियंत्रण (ग्रामीण निर्माण विभाग) के पद पर 01-01 अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

Virat Kohli announces retirement from T20 International Cricket !!
29/06/2024

Virat Kohli announces retirement from T20 International Cricket !!

We are champions !!Team India wins T20 World Cup for the 2nd time !!
29/06/2024

We are champions !!
Team India wins T20 World Cup for the 2nd time !!

उत्तराखंड के पहाड़ी जनपदों में हादसों की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आज एक बार फिर सुबह सुबह नेशनल हाइवे 58 पर...
29/06/2024

उत्तराखंड के पहाड़ी जनपदों में हादसों की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आज एक बार फिर सुबह सुबह नेशनल हाइवे 58 पर शिवमूर्ति के पास हादसा हो गया. यहां एक पिकअप वाहन 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. स्थानीय लोगों ने जब वाहन खाई में गिरने की आवाज सुनी तो वो घटना स्थल की तरफ भागे.

लोगों ने देखा कि एक वाहन गहरी खाई में गिरा हुआ था. आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना देवप्रयाग पुलिस को दी. सूचना मिलते ही देवप्रयाग सहित आसपास की चौकियों की रेस्क्यू टीमें घटना स्थल पर पहुंची. तुरंत रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया. दो घायलों को सड़क पर लाया गया. इनमें से एक घायल की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी. दूसरे घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया।

केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में भारतीय सेना के जवानों के साथ एक बड़ा हादसा हुआ है। सेना के जवान लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इ...
29/06/2024

केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में भारतीय सेना के जवानों के साथ एक बड़ा हादसा हुआ है। सेना के जवान लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में नदी पार करने का टैंक अभ्यास कर रहे थे। इस दौरान अचानक से नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिसके चलते सेना के पांच जवान बह गए। भारतीय सेना के जवानों के साथ ये हादसा चीन के साथ लगने वाली सीमा LAC के पास हुआ है। दौलत बेग ओल्डी कारकोरम रेंज में स्थित है, जहां सेना का बेस मौजूद है।

Thanks for 10k Followers 🙏🙏Follow:- SA News Uttarakhand
29/06/2024

Thanks for 10k Followers 🙏🙏
Follow:- SA News Uttarakhand

मध्य प्रदेश के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री नारायण सिंह कुशवाह पुरुषों का शराब छुड़ाने के लिए पत्नियों को अजीबोगरीब...
29/06/2024

मध्य प्रदेश के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री नारायण सिंह कुशवाह पुरुषों का शराब छुड़ाने के लिए पत्नियों को अजीबोगरीब सलाह देकर चर्चा में हैं। नशे के खिलाफ जागरूकता को लेकर भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान, मंत्री कुशवाह ने सुझाव दिया कि महिलाओं को अपने पतियों को बाहर के बजाय घर पर ही शराब पीने के लिए कहना चाहिए। वे बच्चों के सामने ऐसा करेंगे तो उन्हें शर्म आएगी और वह खुद-ब-खुद शराब पीना धीरे-धीरे छोड़ देंगे।

उन्होंने कहा, 'माताएं-बहनें चाहें कि मेरा पति दारू न पिए, तो पहले उसे बताएं कि आप बाजार में मत पिओ, आप घर ले आओ, मेरे सामने पिओ। सामने पिएंगे तो उनकी लिमिट कम होती जाएगी और धीरे-धीरे बंद की कगार पर आ जाएगी। उसे शर्म आएगी कि मैं अपनी पत्नी और बच्चों के सामने शराब पी रहा हूं। उसे यह भी बताएं कि तुम्हें देखकर बच्चे भी शराब पिएंगे। धीरे-धीरे उसकी शराब बंद हो जाएगी, यह बिल्कुल प्रैक्टिकल है. आपका पति शराब छोड़ देगा'।

मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा ने आगे कहा, 'शराब पीने वाले पतियों को महिलाएं बेलन दिखाएं। शराब पीकर घर आने वालों को खाना बनाकर मत दो। अपनी बेलन गैंग बनाएं। अपनी कम्युनिटी बनाएं। सामाजिक संस्कारों के कारण कई लोग ऐसा नहीं कर पाते, लेकिन गलत काम रोकने के लिए संस्कार आड़े नहीं आना चाहिए'। कुशवाहा ने शराबबंदी पर भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में शराबबंदी लागू है, वहां भी मिलती है। बिहार और गुजरात में शराब बंद है, लेकिन वहां भी चोरी-छिपे बिकती है। शराबबंदी का एकमात्र उपाय है जन-जागरूकता है।

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार रात को यूजीसी-नेट सहित रद्द और स्थगित परीक्षाओं की नई तारीखों की घोषणा की, ...
29/06/2024

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार रात को यूजीसी-नेट सहित रद्द और स्थगित परीक्षाओं की नई तारीखों की घोषणा की, उनके संचालन में कथित अनियमितताओं को लेकर बढ़ते विवाद के बीच। यूजीसी-नेट, जिसे आयोजित होने के एक दिन बाद रद्द कर दिया गया था 18 जून को अब 21 अगस्त से 4 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा।

29/06/2024

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल जी की विचारणीय बात।

रांची जमीन घोटाला मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बड़ी राहत मिली है। हाई कोर्ट ने हेमंत सोरेन को नि...
29/06/2024

रांची जमीन घोटाला मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बड़ी राहत मिली है। हाई कोर्ट ने हेमंत सोरेन को नियमित जमानत दे दी है। हाई कोर्ट ने जमानत देते हुए कहा कि किसी भी रजिस्टर/राजस्व रिकॉर्ड में उक्त भूमि के अधिग्रहण और कब्जे में याचिकाकर्ता की प्रत्यक्ष भागीदारी का कोई संकेत नहीं है। प्रार्थी को जमानत देने से कोई हानि नहीं होने वाली है।

देश की शीर्ष दूरसंचार कंपनी जियो तीन जुलाई से मोबाइल सेवाओं की दरों में 12 से 27 प्रतिशत की वृद्धि करेगी. कंपनी ने बृहस्...
28/06/2024

देश की शीर्ष दूरसंचार कंपनी जियो तीन जुलाई से मोबाइल सेवाओं की दरों में 12 से 27 प्रतिशत की वृद्धि करेगी. कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि साथ ही ग्राहकों के लिए असीमित मुफ्त 5जी सेवाओं तक पहुंच को सीमित कर दिया गया है. जियो लगभग ढाई साल के अंतराल के बाद मोबाइल सेवा दरों में पहली बार बढ़ोतरी करने जा रही है. जियो के 47 करोड़ से अधिक मोबाइल उपभोक्ता हैं और इसकी बाजार हिस्सेदारी लगभग 41 प्रतिशत है.

इस क्षेत्र के विशेषज्ञों की उम्मीद के मुताबिक, यह बढ़ोतरी स्पेक्ट्रम नीलामी के तुरंत बाद की गई है. उद्योग विशेषज्ञों का मानना है कि भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया भी जल्द ही अपनी मोबाइल सेवाओं की दरें बढ़ा सकते हैं।
रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश एम अंबानी ने बयान में कहा, "नई योजनाओं की शुरुआत उद्योग नवोन्मेषण को आगे बढ़ाने और 5जी और एआई प्रौद्योगिकी में निवेश के माध्यम से पर्यावरण अनुकूल वृद्धि को आगे बढ़ाने की दिशा में एक कदम है."
कंपनी ने लगभग सभी योजनाओं में मोबाइल सेवाओं की दरें बढ़ा दी हैं. सबसे कम रिचार्ज की कीमत बढ़ाकर 19 रुपये की जा रही है. यह एक जीबी डाटा 'ऐड-ऑन-पैक' पैक है, जिसकी कीमत 15 रुपये से लगभग 27 प्रतिशत अधिक है.
कंपनी ने बताया कि 75 जीबी पोस्टपेड डेटा प्लान की कीमत अब 399 रुपये से बढ़कर 449 रुपये हो जाएगी. जियो ने 84 दिन की वैधता वाले लोकप्रिय 666 रुपये वाले अनलिमिटेड प्लान की कीमत भी लगभग 20 प्रतिशत बढ़ाकर 799 रुपये कर दी है.
वार्षिक रिचार्ज प्लान की कीमतें 20-21 प्रतिशत बढ़कर 1,559 रुपये से 1,899 रुपये और 2,999 रुपये से 3,599 रुपये हो जाएंगी. मध्यम श्रेणी की मोबाइल सेवा योजनाओं में 19-21 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी.

कंपनी के बयान के अनुसार, "दो जीबी प्रतिदिन और उससे अधिक के सभी प्लान पर अनलिमिटेड 5जी डेटा उपलब्ध होगा... नई योजनाएं तीन जुलाई, 2024 से प्रभावी होंगी और इन्हें सभी मौजूदा टचपॉइंट और चैनल से चुना जा सकता है."
फिलहाल, 239 रुपये से अधिक कीमत वाले प्लान का लाभ उठाने वाले ग्राहक असीमित मुफ्त 5जी सेवा का उपयोग कर सकते हैं. शेष ग्राहकों को असीमित 5जी सेवा का लाभ उठाने के लिए 61 रुपये के वाउचर के साथ अपनी योजना को टॉप- अप करना होता है. इससे पहले जियो ने भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के साथ दिसंबर, 2021 में मोबाइल सेवा दरें बढ़ाई थीं।

पिथौरागढ़, के घाट एनएच में डाकुड़ा मशान मंदिर के समीप आयुर्वेदिक अस्पताल में तैनात एक महिला फार्मासिस्ट गुरुवार को मोबाइ...
28/06/2024

पिथौरागढ़, के घाट एनएच में डाकुड़ा मशान मंदिर के समीप आयुर्वेदिक अस्पताल में तैनात एक महिला फार्मासिस्ट गुरुवार को मोबाइल से सेल्फी लेने के चक्कर में खाई में जा गिरी। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर महिला को खाई से निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। हरिद्वार के जलालपुर मुस्त रुड़की दुर्गा कॉलोनी और हाल निवासी एंचोली सोनल पायल (37) जमराड़ी गांव स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल में बतौर फार्मासिस्ट पद पर तैनात थी।
😔

हरिद्वार पुलिस की तत्परता से 48 घंटे के भीतर नाबालिक से गैंग रैप के बाद उसकी हत्या करने वाले आरोपियों को किया गया गिरफ्त...
28/06/2024

हरिद्वार पुलिस की तत्परता से 48 घंटे के भीतर नाबालिक से गैंग रैप के बाद उसकी हत्या करने वाले आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।

🚨🚨 सड़क किनारे मिला था किशोरी का शव

🔘 किशोरी ने जिस-जिस पर किया भरोसा, उसी ने दिया धोखा

🔘 अभी तक 06 गिरफ्तार ; 03 फरार/वांछित की तलाश जारी

🚨🚨 कभी-कभी इंसान अपने जीवन में ऐसी भारी गलती कर देता है जो न सिर्फ उसको गर्त में डूबो देती है बल्कि समाज में आम जनमानस के दिलो-दिमाग में भी अपना गहरा प्रभाव छोड़ जाती है ‼️

ऐसी ही एक घटना हरिद्वार में घटी।

⭕ क्या थी घटना

दिनांक 24.6.24 की सुबह-सुबह करीब 5 बजे कंट्रोल रूम के माध्यम से जनपद हरिद्वार के थाना बहादराबाद पर सूचना प्राप्त हुई कि पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट के सामने हरिद्वार-दिल्ली नेशनल हाईवे पर एक लड़की/युवती अचेत अवस्था में पड़ी है। जिसपर हरिद्वार पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँच कर एम्बुलेंस के माध्यम से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों द्वारा उक्त युवती को मृत घोषित कर दिया गया।

⭕पहचान हेतु हरिद्वार पुलिस की मेहनत

नाबालिक लड़की की पहचान हेतु हरिद्वार पुलिस द्वारा भरसक प्रयास किए गए। घटनास्थल, अस्पताल, मार्ग में व आस-पास प्रयास करने के पश्चात भी शिनाख्त न होने पर शव को मोर्चरी मे रखवाया गया तथा मृतका की फोटो सोशल मीडिया व स्थानीय लोगों को दिखाए गए। हरिद्वार पुलिस की लगातार मेहनत के फलस्वरूप उक्त की शिनाख्त बहादराबाद क्षेत्र की 13 वर्षीय निर्भया (काल्पनिक नाम) के रूप मे उसके परिजनों द्वारा की गई।

⭕ मुकदमा दर्ज, पड़ताल शुरू

शिनाख्त होने के बाद उसी दिन 24.06.2024 की रात मृतका की माता द्वारा थाना बहादराबाद पर दी गई तहरीर के आधार पर मु0अ0स0 293/24 अंतर्गत धारा 302/ 376a/ 376d/ 363/ 366/ 506/ 120b आई.पी.सी व 5g/6 पोक्सो ऐक्ट बनाम अमित सैनी व आदित्य राज सैनी पंजीकृत किया गया।

⭕ कप्तान का सुपरविजन

पूरे शहर में जिस किसी ने भी इस घटना के बारे में सुना स्तब्ध रह गया और आम जनता के साथ बिरादरी के लोग भी भारी संख्या में नाबालिक के गांव की तरफ जाने लगे। हर कोई बच्ची के साथ हुई नृशंसता पर बेहद गुस्से में था। कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा पूरे मामले पर बारीकी से नजर बनाए रखी गई एवं डॉक्टरों के पैनल द्वारा मृतका का पोस्टमार्टम कराया गया व कार्यवाही की विधिवत वीडियोग्राफी एवं अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य (विजाइनल स्वेब, डी.एन.ए सैम्पल, विशरा, ब्लड सैम्पल, आदि) को संरक्षित कराकर सुरक्षित रखवाया गया। भारी व्यस्तताओं के बीच भी कुछ आमजन व प्रमुख व्यक्तियों से स्वयं वार्ता कर उनको हरिद्वार पुलिस की ओर से निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया व वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए सभी को विश्वास में लेकर भारी पुलिसबल के बीच देर शाम गांव में मृतका का दाह संस्कार संपन्न कराया गया एवं परिजनों को पूर्ण सहयोग/सुरक्षा प्रदान की गई।

उसी दिन "देर रात" कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा मीडिया जगत व हरिद्वार पुलिस के फेसबुक पेज "Haridwar Police" में एक वीडियो संदेश जारी करते हुए संपूर्ण प्रकरण में जल्द खुलासे हेतु "05 टीमें गठित करते हुए निष्पक्ष एवं ठोस कार्रवाई" का भरोसा दिया गया एवं पूरे मामले की मॉनिटरिंग स्वयं करी।

⭕ हरिद्वार पुलिस की मैन्युअल एवं इलेक्ट्रॉनिक मेहनत

उक्त जघन्य अपराध के सफल अनावरण हेतु उक्त टीमों द्वारा अपने अपने निर्धारित टास्क को चुनौती के रूप मे स्वीकार करते हुए सर्वप्रथम आवश्यक भौतिक साक्ष्यों को एकत्रित किया गया और दिन रात मेहनत करते हुए छोटी बड़ी अनगिनत सूचनाओं को आपस में कनैक्ट किया। अथक परिश्रम कर मैन्युअल एवं इलेक्ट्रॉनिक तरीके से खोज जारी रखते हुए घटना स्थल, नामजद अभियुक्तों के घरों के आस-पास, लिंक रोड, राष्ट्रीय राजमार्ग आदि पर लगे लगभग 900 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, लगभग 500 से अधिक संदिग्ध लोगों से पूछताछ, 100 से अधिक मोबाईल नम्बरों की जटिल सीडीआर आदि के अवलोकन एवं मृतका की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आदि से ये तथ्य प्रकाश मे आये कि मृतका विगत 6 माह से नामजद अभियुक्त अमित सैनी के संपर्क मे थी जो उसको बहला फुसला कर शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण कर रहा था।

⭕ घटना के दिन क्या हुआ

घटना से एक दिन पहले दिनांक 23.06.24 को नितिन जो कि मृतका को पूर्व से जानता था द्वारा अपनी सोची समझी साजिश के तहत अपने अन्य दोस्त निखिल पांचाल, तुषार उर्फ भोला एवं तुषार का एक अन्य दोस्त मौसम द्वारा आपस मे योजना बनाई गई कि मृतका को घूमने के बहाने से बुलाएंगे और उसको बियर पिलाकर नशे मे करके उसके साथ बारी बारी संबंध बनाएंगे। अपनी इसी सोची समझी साजिश के तहत नितिन द्वारा मृतका से संपर्क किया गया और उसे मिलने के लिए बुलाया। जिस पर मृतका नितिन से मिलने के लिए तैयार हो गई और दिनांक 23.06.24 की सांय शिवगंगा विहार तिराहा शांतरशाह रोड पर नितिन व निखिल अपनी बुलट मोटर साइकिल न0 यू0के0 17 जी 2738 से गए और मृतका को अपने साथ मोटर साइकिल पर बैठाकर ले आए तथा इनके दोस्त तुषार उर्फ भोला व तुषार का दोस्त मौसम अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर हाईवे पर मिले। ये पांचों लोग दो मोटरसाइकिल पर बोंगला बाइपास रोड पर आए और वहाँ पर इनके द्वारा स्वयं एव मृतका को बियर पिलाई गई जिससे मृतका को अधिक नशा होने पर ये लोग मृतका को गंगा नहाने का बहाना करके पहले हरिद्वार ले गए और उसके बाद वहाँ से वापस मृतका को अपने साथ मोटर साइकिल पर रोहाल्की जाने वाली रोड पर जानबूझकर सुनसान जगह पर ले गए। जहां नितिन व निखिल द्वारा मृतका के साथ दुष्कर्म किया गया इसके बाद तुषार व तुषार का दोस्त भी गलत करना चाहते थे लेकिन इसी दौरान सड़क पर अचानक कुछ लोगों के आने जाने से ये लोग डर गए और नितिन व निखिल द्वारा मृतका को अपनी मोटर साइकिल पर बैठाकर दिनांक 23-24/6/2024 की देर रात ही वापस मृतका को उसके घर के पास छोड़ दिया गया और उसको धमकाया कि अगर ये जानकारी किसी को दी तो अंजाम बहुत बुरा होगा।

⭕ जिस पर किया भरोसा, उसी ने दिया धोखा

अपने साथ घटी घटना से बेहद परेशान और झुब्ध होकर मृतका उसी समय रात में ही मदद के लिए अमित सैनी उपरोक्त के घर पहुंची, जिसका घर नजदीक ही था। अमित के घर पर स्वयं अमित सैनी, उसके पिता मदन पाल सैनी, माता शशि देवी एवं बहन रूबी सैनी मोजूद थे। अमित मृतका को चुपचाप अपने कमरे में ले गया जहां उसने मृतका के साथ संबंध बनाए। इस दौरान जब मृतका द्वारा स्वयं के साथ हुए दुष्कर्म की बात अमित सैनी को बताई तो अमित सैनी एकदम से आगबबूला होकर मृतका पर ही भड़क गया तू किस-किस से मिलने जाती है आदि और उसके साथ मारपीट करने लगा जिससे घर के अंदर काफी शोर शराबा होने लगा जिसपर अमित सैनी के परिजनों द्वारा लड़की के नाबालिक होने व सभी के फंसने के डर से लड़की के साथ मारपीट कर उसे घर से बाहर निकालने लगे। मारपीट के दौरान मृतका का सर इनके घर के लोहे के गेट पर लगा जिससे मृतका घायल हो गई।

जिसपर अमित सैनी घबरा गया और लड़की को रास्ते से हटाने का प्लान बना कर मृतका का पीछा कर उसको रास्ते में पकड़कर उसकी हत्या करने के उद्देश्य से दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर पतंजलि रिसर्च इंस्टिट्यूट के सामने लाया और अंधेरे का फायदा उठाते हुए मृतका को जान से मारने की नियत से किसी अज्ञात वाहन के सामने धक्का देकर अंधेरे में खड़ा रहा और उसके मरने की पुष्टि करके वहाँ से भाग गया व पूरी घटना की जानकारी अपने चचेरे भाई प्रधान पति आदित्य राज सैनी को बताई।

दिनांक 24.06.24 की प्रातः जब मृतका की माँ आदित्य राज सैनी के पास पहुंची तो आदित्य राज सैनी ने सबकुछ जानते हुए भी मृतका की मृत्यु के साक्ष्य व जानकारी को छुपाते हुए व मृतका की माँ को गुमराह करते हुए पुलिस के पास न जाने व अपने स्तर से ही उसकी तलाश करने की बात कहकर भेज दिया गया।

⭕ अभियुक्तगण की गिरफ्तारी

उक्त घटनाक्रम के पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर उक्त घटना में सम्मिलित अभियुक्त अमित सैनी व उसकी मां को गिरफ्तार किया गया। आरोपी अमित सैनी की निशांदेही पर खून आलूदा कपड़ा मृतका तथा घटना से संबंधित चादर व महिला अभियुक्ता से मृतका का मोबाइल बरामद किया गया तथा मृतका के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त नितिन व निखिल पांचाल, तुषार उर्फ भोला व मौसम को घटना में उनकी संलिप्तता के आधार पर गिरफ्तार किया गया एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल सहित दबोचा गया। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के गंभीर प्रयास जारी हैं।

⭕ पुलिस टीम की प्रशंसा

कप्तान के निर्देशन में थाना बहादराबाद पुलिस, सीआईयू हरिद्वार द्वारा एकजुटता के साथ किए गए सटीक खुलासे पर स्थानीय जनता द्वारा हरिद्वार पुलिस की कार्यशैली की सराहना की गई।

त्वरित खुलासे पर एसएसपी हरिद्वार द्वारा थानाध्यक्ष बहादराबाद नरेश राठौर को शाबाशी देते हुए "पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु" ₹10000 एवं आईजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल द्वारा ₹15000 नगद ईनाम देने की घोषणा की गई।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त--
1- अमित सैनी पुत्र मदन पाल सैनी निवासी ग्राम शांतर शाह थाना बहादराबाद हरिद्वार उम्र 26 वर्ष
2- नितिन पुत्र बीरपाल निवासी ग्राम शांतर शाह थाना बहादराबाद हरिद्वार उम्र 20 वर्ष
3- निखिल पांचाल पुत्र सतीश कुमार निवासी ग्राम शांतर शाह थाना बहादराबाद हरिद्वार उम्र 20 वर्ष
4- शशि देवी पत्नी मदनपाल सैनी निवासी ग्राम शांतरशाह थाना बहादराबाद, हरिद्वार
5- तुषार उर्फ काला पुत्र अनुज निवासी ग्राम रोहलकी थाना बहादराबाद हरिद्वार उम्र करीब 20 वर्ष
6- मौसम पुत्र स्व प्रेम निवासी टांडा बिहारीगढ़ सहारनपुर हाल किरायेदार संजू चौहान रोहल्की थाना बहादराबाद हरिद्वार उम्र करीब 19 वर्ष

नामजद/वांछित अभियुक्त –
1- आदित्य राज सैनी
2- मदनपाल सैनी
3- रूबी सैनी

बरमदगी–
1- घटना मे प्रयुक्त बुलेट मोटर साइकिल
2- कपड़ा खून आलूदा मृतका
3- मोबाइल फोन मृतिका (अभियुक्ता शशि देवी के कब्जे से बरामद) आदि

Credit:- Uttarakhand Police


क्या होगा इसका सही जवाब?? .... नीचे कमेंट करे 👇👇           ्या होगा इसका सही जवाब?? .... नीचे कमेंट करे 👇👇
28/06/2024

क्या होगा इसका सही जवाब?? .... नीचे कमेंट करे 👇👇
्या होगा इसका सही जवाब?? .... नीचे कमेंट करे 👇👇

एक जुलाई से आईपीसी अब भारतीय न्याय संहिता कहलाएगी। इसके तहत ज्यादातर अपराध की धाराएं बदल गई हैं। थानों में एफआईआर में एक...
28/06/2024

एक जुलाई से आईपीसी अब भारतीय न्याय संहिता कहलाएगी। इसके तहत ज्यादातर अपराध की धाराएं बदल गई हैं। थानों में एफआईआर में एक जुलाई से आईपीसी लागू नहीं होगा। उसे भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तौर पर जाना जाएगा। बीएनएस की ट्रेनिग पुलिस और उसकी अन्य यूनिट में शुरू करा दी गई है। वहीं अभियोजन को ट्रेनिग दिलाने की जिम्मेदारी ज्वाइंट डायरेक्टर प्रॉजिक्यूशन को सौंपी गई है। बीएनएस के तहत हत्या, लूट, डकैती, रेप, छेड़खानी आदि धाराओं में तबदीली हो जाएगी।

बाजार के अंदर दिन दहाड़े युवक पर बाइक सवारों द्वारा खुलेआम फायरिंग कर दी गई। घटना सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हुई है।ज...
27/06/2024

बाजार के अंदर दिन दहाड़े युवक पर बाइक सवारों द्वारा खुलेआम फायरिंग कर दी गई। घटना सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हुई है।
जानकारी के अनुसार गांधी पार्क स्थित मुख्य बाजार क्षेत्र में स्व. किशोरी लाल धीर धर्मशाला के पास नकाबपोश बदमाशों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी।
फायरिंग में युवक गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। दिन दहाड़े हुई फायरिंग से भगदड़ मच गई जिससे लोग इधर- उधर भागते नजर आए।
घटना के बाद नकाबपोश भागने में सफल हो गए। युवक को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर बता रेफर कर दिया गया। इसके बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक को दो गोली लगी है।
बताया जा रहा है कि गुरुवार दोपहर को मुख्य बाजार क्षेत्र में स्व. किशोरी लाल धीर धर्मशाला के पास बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने पैदल जा रहा युवक पर फायरिंग कर दी। गोली युवक पैर और कमर के नीचे लगी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक गोली लगते ही वहीं गिर गया। फायरिंग करने वाले मौके से फरार हो गए। घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

औरैया जिले के फफूंद थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बेरहम मां ने अपने ही हाथों 3 मासूम बेटों की हत...
27/06/2024

औरैया जिले के फफूंद थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बेरहम मां ने अपने ही हाथों 3 मासूम बेटों की हत्या कर दी. दो बच्चों को नदी में तब तक डूबोए रखा, जब तक उनकी मौत नहीं हो गई, जबकि डेढ़ साल के एक बच्चे को उठाकर सीधे नदी में फेंक दिया. बाद में उसका भी शव मिल गया. महिला अपने 4 बच्चों को लेकर उनकी हत्या करने नदी किनारे पहुंची थी. चौथा बेटा, जो कि करीब 8 साल का है, उसकी जान बच गई है. उसने ही रोते-रोते मां की क्रूरता के बारे में पुलिस को बताया है. पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक प्रियंका अपने बाकी दो बच्चों को भी मार डालना चाहती थी, इसलिए गांव वालों को आता देख सबसे छोटे डेढ़ साल के बच्चे को उठाकर नदी में फेंक दिया. बच्चा सबकी आंखों के सामने ही लहरों में समा गया. इसके बाद क्रूर मां ने 8 साल के आखिरी बचे बेटे को निशाना बनाया. लेकिन वह किसी तरह बचकर भागा. तब तक कई लोग वहां पहुंच चुके थे. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी औरैया पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने नदी किनारे पड़े बच्चों के शवों को देखा तो दहल गई।
😔

जीव विज्ञान की कक्षा में हुई गड़बड़ी का एक उदाहरण वर्तमान में इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और नेटिज़न्स शांत नहीं रह पा रह...
27/06/2024

जीव विज्ञान की कक्षा में हुई गड़बड़ी का एक उदाहरण वर्तमान में इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और नेटिज़न्स शांत नहीं रह पा रहे हैं। लोगों ने इस अवसर का उपयोग एक छात्र के परीक्षा प्रश्न पर रचनात्मक दृष्टिकोण से संबंधित कई मीम्स और कई टिप्पणियाँ बनाने के लिए किया है। हाल ही में एक अकाउंट ने एक उत्तर पुस्तिका दिखाते हुए एक वीडियो साझा किया और पूछा गया प्रश्न था "हार्ट का डाईग्राम बनाएँ। हार्ट के फंक्सन को लेबल करें और लिखें।" एक छात्र ने एक छोटे से मोड़ के साथ मानव हृदय का डाईग्राम बनाया। दिल के हिस्सों को लेबल करने के बजाय, छात्र ने 5 लड़कियों के नाम लेबल किए।

फिर छात्र ने आगे बढ़कर "दिल के कार्य" शीर्षक के तहत अपने जीवन में इन लड़कियों की भूमिका के बारे में लिखा। एक छात्र के दिल के इस ईमानदार चित्रण ने नेटिज़न्स को ज़ोर से हँसाया। कुछ यूजर्स ने कमेन्ट बॉक्स में जाकर लिखा, "कम से कम उसे पता था कि दिल में 4 कक्ष हैं," जबकि एक अन्य कमेन्ट में कहा गया, "छात्र ने कमाल कर दिया, शिक्षक हैरान।"

छात्र ने लड़कियों के नाम लिखे, "प्रिया, रूपा, नमिता, पूजा और हरिता।" दिल के कार्यों में, उसने अपने जीवन में प्रत्येक लड़की की भूमिका उनके नाम के सामने लिखी, जो इस प्रकार थी, "पूजा- वह मेरी पूर्व प्रेमिका है जिसे मैं भूल नहीं सकता," और कुछ अन्य थे, "नमिता- वह मेरे पड़ोसी की बेटी है। उसके लंबे बाल और बड़ी आँखें हैं", "प्रिया- वह हमेशा इंस्टाग्राम पर मुझसे चैट करती रहती है। मुझे वह पसंद है।" जीवविज्ञान की परीक्षा पर इस तरह के विचार ने कई लोगों को चौंका दिया और आश्चर्यचकित कर दिया।

कल देर रात हल्द्वानी वानप्रभाग रेंज में एक गुलदार ने निर्मला कान्वेंट के पास रेलवे पटरी की तरफ रहने वाले एक 7 साल के बच्...
27/06/2024

कल देर रात हल्द्वानी वानप्रभाग रेंज में एक गुलदार ने निर्मला कान्वेंट के पास रेलवे पटरी की तरफ रहने वाले एक 7 साल के बच्चे को अपना निवाला बना लिया ।
बच्चा अपनी दादी के साथ घर से बाहर निकला था, इस दौरान घात लगाकर बैठा गुलदार बच्चे को उठा ले गया ।
अफरा तफरी के बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग और प्रशासन को सूचना दी।
बहुत देर तक बच्चे की तलाश की गई और आज तड़के सुबह बच्चे की बॉडी जंगल के पास मिली।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वही सूचना मिलने पर एसडीएम हल्द्वानी परितोष वर्मा और तहसीलदार सचिन कुमार बच्चे के घर भी गए और परिजनों को उचित मुआवजा दिए जाने के लिए वन विभाग को निर्देश दिए है।
फिलहाल वन विभाग अब गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाएगी और आसपास गस्त की जाएगी।

गर्मी से राहत और अच्छी बारिश के लिए पंडितों ने किया विशेष अनुष्ठान। इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए राजस्थान के डूंगरपुर...
26/06/2024

गर्मी से राहत और अच्छी बारिश के लिए पंडितों ने किया विशेष अनुष्ठान। इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए राजस्थान के डूंगरपुर में नया महादेव मंदिर में आचार्य और यजमान ने पर्जन्य यज्ञ किया जिसमें उन्होंने पानी से भरे भगोने में बैठकर आहुतियां दी।

वाराणसी जोन के ADG कार्यालय में मंगलवार को सात साल के बच्चे ने सशस्त्र ADG का चार्ज संभाला। बच्चा कैंसर पीड़ित है और उसकी...
26/06/2024

वाराणसी जोन के ADG कार्यालय में मंगलवार को सात साल के बच्चे ने सशस्त्र ADG का चार्ज संभाला। बच्चा कैंसर पीड़ित है और उसकी अंतिम इच्छा IPS अफसर बनने की थी। बच्चे के इस सपने को पूरा करने के लिए वाराणसी जोन के एडीजी पीयूष मोर्डिया ने उसे एक दिन के लिए कार्यभार सौंपा।

उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में दर्शन करने पहुंचे गायक सोनू निगम। उनसे मिलने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सोनू निगम हेलीकॉप्टर...
26/06/2024

उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में दर्शन करने पहुंचे गायक सोनू निगम। उनसे मिलने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सोनू निगम हेलीकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचे और इस दौरान मंदिर समिति और तीर्थपुरोहित समाज ने उनका स्वागत किया।

उत्तराखंड जल निगम में 20 साल पहले सहायक अभियंता के आरक्षित पदों पर भर्ती हुए यूपी, दिल्ली, बिहार के इंजीनियरों की सेवाएं...
26/06/2024

उत्तराखंड जल निगम में 20 साल पहले सहायक अभियंता के आरक्षित पदों पर भर्ती हुए यूपी, दिल्ली, बिहार के इंजीनियरों की सेवाएं खत्म कर दी गई हैं। पहले चरण में अधिशासी अभियंता पद पर तैनात चार इंजीनियरों को सेवा समाप्ति का आदेश किया गया है।
वर्ष 2005 में हुई इस भर्ती की गड़बड़ियों का खुलासा आपके अपने समाचार पत्र 'हिन्दुस्तान' ने अक्तूबर 2020 में किया था। जल निगम ने वर्ष 2005 में सहायक अभियंता के पदों पर भर्ती का जिम्मा पंजाब यूनिवर्सिटी को दिया था। परीक्षा के बाद चयनितों की सूची जल निगम को मिली।

नियुक्ति देने के दौरान जल निगम की चयन समिति ने दस्तावेजों की जांच में गड़बड़ी की। इससे यूपी, दिल्ली, बिहार के युवाओं को नियम विरुद्ध तरीके से एससी, ओबीसी और महिला कोटे में नियुक्ति मिल गई। 'हिन्दुस्तान' में इसका खुलासा होने के बाद जांच हुई।
वर्ष 2020 से 2024 के बीच इस प्रकरण की जांच पर जांच होती रहीं। अब जाकर मंगलवार को एमडी रणवीर सिंह चौहान की ओर से चार अधिशासी अभियंताओं की सेवाएं समाप्त करने के आदेश जारी किए गए। अभी निगम में कई और ऐसे इंजीनियर हैं, जो कार्रवाई की जद में हैं।

एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई। इस मामले में भाजपा नेता और ओबीसी आयोग के सदस्य आदित्यराज सैनी सम...
26/06/2024

एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई। इस मामले में भाजपा नेता और ओबीसी आयोग के सदस्य आदित्यराज सैनी समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा एदर्ज कर लिया गया है। जांच जारी है।

बहादराबाद पुलिस को सोमवार तड़के करीब पौने पांच बजे हरिद्वार-दिल्ली हाईवे के किनारे एक नाबालिग लड़की का खून से लथपथ शव मिला था।
देर शाम मृतका की पहचान के बाद उसकी मां ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में आरोप लगाया गया कि 23 जून की शाम अमित सैनी, उसकी पुत्री को साथ ले गया था। देर रात तक बेटी नहीं लौटी तो उसने मोबाइल पर संपर्क किया। कॉल अमित ने रिसीव की। उसने कुछ देर में बेटी के लौटने की बात कही पर वो घर नहीं पहुंची और फोन भी बंद हो गया।

बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के उम्मीदवार ओम बिरला कांग्रेस के कोडिकुन्नील सुरेश को हराकर एक बार फिर से लोकसभा स्पीकर बन...
26/06/2024

बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के उम्मीदवार ओम बिरला कांग्रेस के कोडिकुन्नील सुरेश को हराकर एक बार फिर से लोकसभा स्पीकर बन गए हैं।

काशीपुर शहर में कुंडा थाने क्षेत्र के शिवराजपुर पट्टी चौकी के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर दो डंपरों की आमने-सामने भिड़ंत हो ग...
26/06/2024

काशीपुर शहर में कुंडा थाने क्षेत्र के शिवराजपुर पट्टी चौकी के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर दो डंपरों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. टक्कर के बाद डंपरों में आग लग गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन और दमकल की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक डंपर चालक की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी।

आपको बताते चलें कि काशीपुर से देहरादून जाते समय टोल प्लाजा से आगे नेशनल हाईवे 74 पर गोविंदपुर भवानीपुर के पास सड़क टूटी हुई है. इस कारण एक तरफ की सड़क को बंद कर एक तरफ से वन वे कर दिया गया है. इस कारण एक तरफ की सड़क पर ही वाहनों की आवाजाही हो गई है. घटना आज तड़के की है, जब नेशनल हाईवे पर दो डंपरों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. भिडंत के चलते दोनों डंपरों में आग लग गई. आग लगने से एक डंपर में बैठा चालक आग की चपेट में आ गया. चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई।

Address

Haldwani
Nainital
263139

Telephone

+919410934811

Website

https://whatsapp.com/channel/0029VaCgp7FEVccIXipZav3K

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SA News Uttarakhand posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SA News Uttarakhand:

Videos

Share