Talk wid Vndna

Talk wid Vndna फर्श से अर्श तक की सफर को ही जिंदगी कहते हैं

10/10/2022

उत्तराखंड में जल्द ही लागू होगी पुनर्वास नीति.....

उत्तराखंड राज्य में पहली बार स्ट्रीट चिल्ड्रन (बेसहारा) पुनर्वास नीति लागू होने जा रही है। जिसे राज्य स्थापना दिवस नौ‌ नवंबर को लागू करने की तैयारी की जा रही है। अनाथ और बेसहारा घूम रहे बच्चों को ध्यान में रखते हुए यह पुनर्वास नीति का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इस नीति का ड्राफ्ट महिला सशक्तिकरण बाल विकास द्वारा बनाया गया है। अधिकारियों का कहना है कि सड़क पर तीन तरह के बच्चे रहते हैं। एक वह बच्चे हैं जो अकेले रहते हैं एक अपने माता पिता के साथ रहते हैं और एक वह बच्चे हैं जो दिन भर सड़कों पर रहते हैं और दिन ढलते ही मलिन बस्तियों में चले जाते हैं इस तरह के बच्चे ना तो स्कूल में है ना परिवार में अधिकतर यह बच्चे देहरादून हरिद्वार नैनीताल उधम सिंह नगर जिले में दिखते हैं
इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल देहरादून हरिद्वार और हल्द्वानी में आशय ग्रह चल रहे हैं। आवश्यकता के अनुसार बढ़ाया जाएगा इस नीति को लेकर कहना है कि दिन में बच्चों को गृह आश्रम में रखा जाएगा जहां उन्हें पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ कौशल विकास से जोड़ने की तैयारी है।

सभी बच्चे सड़कों पर घूमने की बजाय ग्रह आश्रम में शिक्षा प्राप्त करेंगे और अपना उज्जवल भविष्य बनाएंगे 👍👍
वन्दना छिम्वाल
talk wid vndna

Address

Ramngar
Nainital
263139

Telephone

+919528898258

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Talk wid Vndna posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share


Other Nainital media companies

Show All