ONS MEDIA

ONS MEDIA अब पेज तो देख ही लिए है एक लाइक भी कर दो ?

30/08/2021

Giit ,Muzaffarpur & Gowox Ai Announcement
Santosh Shrivastava
Team Gowox Office

20/05/2020
08/10/2018
04/03/2018

Well, this is probably going to be very interesting because almost everyone in this world wants to know whether the girl/boy who they have a crush on really likes them, or it's just the friendship.

28/02/2018

HIGHLIGHTS Nokia 7 Plus price in India has yet to be revealedThe smartphone will go on sale in early AprilIt bears an 18:9 display, the first Nokia offering to do so Nokia 7 Plus was launched

20/02/2018

भूलकर भी न करें ये चीजें दान: भारतीय समाज में दान का अपना ही एक अलग महत्व है, ऐसे में हमारे समाज में दान पूण्य करना बह.....

http://viral.digitalking.org/2018/01/06/%E0%A4%B6%E0%A4%A8%E0%A4%BF-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B6%E0%A4...
06/01/2018

http://viral.digitalking.org/2018/01/06/%E0%A4%B6%E0%A4%A8%E0%A4%BF-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B6%E0%A4%BF-%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%B5%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%A4%E0%A4%A8-%E0%A4%B8%E0%A5%87-%E0%A4%87%E0%A4%A8-2/

शनिदेव करने वाले है इन 2 राशि वालो पर अपनी कृपा, होगी धन वर्षा ! अगर ग्रह नक्षत्रो की बात करे तो नया साल शुरू हो चुका है...

09/11/2017

Love sove java?

25/10/2017


_java

12/10/2017

Kisi ko koie shak???
😘😘

14/08/2017

14/08/2017

औराई के कटौझा में टूटा बागमती का बांध, गांव जलमग्न

मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड में बागमती नदी का तटबंध टूटने से दर्ज़नों गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। तटबंध औराई के कटौझा से तीन किलोमीटर पहले टूटा है। औराई के अलावा कटरा के भी दर्ज़नोंं गांवों में बाढ़ का पानी फैल गया है। दोनों प्रखंडों में बाढ़ की विकराल स्थिति को देखते हुए बचाव व राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। जिला कलक्ट्रेट स्थित आपदा सेंट्रल स्टोर से ग्रामीणों को राहत के लिये चार मोटर बोट, भारी मात्रा में पॉलीथिन शीट्स, चूल्हा आदि भेज गया है। वाल्मीकि नगर बैराज से रविवार की रात गंडक नदी में 6 लाख कुसेक पानी छोड़े जाने के बाद पूरे उत्तर बिहार में बाढ़ की समस्या पैदा हो गई है। आशंका है कि सोमवार रात तक गंडक, बूढ़ी गंडक और बागमती का जलस्तर और बढ़ेगा।

बाढ़ की आशंका को देखते हुए पूरे उत्तर बिहार में हाई अलर्ट घोषित किया गया है।

14/08/2017

मोहनपुर में तटबंध टूटा, लखनदेई नदी में प्रवेश कर कहर बरपा रही बागमती

कटरा प्रखंड के मोहनपुर में स्लुइस गेट के पास सोमवार को दोपहर बाद बागमती नदी का अधूरा तटबंध टूट गया। महज आठ फीट चौड़े कच्चे बांध को तोड़कर बागमती की तेज धारा देखते-देखते लखनदेई नदी में प्रवेश कर गई। अब बागमती लखनदेई नदी के रास्ते औराई प्रखंड के गांवों और मोहनपुर में कहर बरपा रही है। स्लुइस गेट के पास तटबंध अधूरा है। पास के ही तटबंध की मिट्टी काटकर स्लुइस गेट के पास अधूरा बांध बनाया गया, जिसे उफान मार रही बागमती ने आज तोड़ डाला। टूटने के स्थान पर धारा लगातार चौड़ी होती जा रही है और बागमती बिकराल रूप धारण कर गांवों, खेतों और घरों में प्रवेश कर रही है। बागमती प्रमंडल के इंजीनियर ने खतरे को भांप कर रविवार की शाम इस तटबंध की मरम्मत करायी, परन्तु बागमती का जल स्तर बढ़ जाने के कारण सारे प्रयास बेकार साबित हुए हैं।

14/08/2017

बिहार में गहराया बाढ़ का संकट, कई जगह बांध टूटे, शहरों में भी घुसा पानी
संबंधित
सूखी नदी में अचानक आयी बाढ़, पुल के उपर से गुजरने लगा पानी
06/08/17
बाढ़ से बेहाल बिहार, तेज धारा में बहे तीन भाई, लाखों लोग प्रभावित
13/08/17
बिहार में गहराने लगा बाढ़ का संकट, आधा दर्जन की डूबकर मौत
15/07/17
बाढ़ की चपेट में अब उत्तर बिहार भी, कई नदियों ने तोड़ा तटबंध
14/08/17
बिहार में बाढ़ का खतरा: कोसी, बागमती सहित कई नदियां उफान पर
05/08/17
कैग रिपोर्ट में खुलासा- बिहार में बाढ़ राहत सामग्री में हुआ बड़ा घोटाला
10/08/17
बिहार में नदियों का पानी घटा तो दिखने लगी बाढ़ की तबाही
29/08/16 पटना [जेएनएन]। नेपाल के जल ग्रहण क्षेत्र तथा बिहार में हो रही बारिश से बाढ़ का संकट गहराता जा रहा है कोसी सहित कई नदियों में जल स्तर बढ़ रहा है। कई जगह बांध टूट गए हैं। गांवों से लेकर शहरों तक में पानी घुस गया है।
पुनपुन के जलस्तर में बढोतरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। केंद्रीय जल आयोग से मिली रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को सुबह छह बजे पटना के श्रीपालपुर में पुनपुन का जलस्तर खतरे के निशान से 161 सेमी ऊपर था। इसके जलस्तर में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।
गंडक नदी के जलस्तर के बारे में यह जानकारी दी गई कि आज सुबह छह बजे डुमरियाघाट में यह खतरे के निशान से 28 सेंटीमीटर ऊपर थी। बेनीबाद में बागमती का जलस्तर सुबह छह बजे खतरे के निशान से 10 सेंटीमीटर ऊपर था। वैसे इसके जलस्तर में बुधवार को सुबह छह बजे तक 88 सेमी कमी होने की संभावना है।
गंगा नदी का जलस्तर पटना के गांधी घाट में सुबह छह बजे खतरे के निशान से 107 सेमी नीचे था। वहीं इसके जलस्तर में बुधवार सुबह आठ बजे तक 13 सेमी वृद्धि की संभावना है। कोसी नदी का जलस्तर बसुआ में खतरे के निशान से तीन सेमी ऊपर था। कमला बलान का जलस्तर सुबह आठ बजे झंझारपुर में खतरे के निशान से 64 सेमी नीचे

09/07/2017

भाजपा ने पूर्व का उदाहरण देते हुए मंत्रिमंडल से तेजस्वी की बर्खास्तगी की मांग की

10/06/2017
07/06/2017

8 जून को बिहार बंद का आह्वान
हिन्दुस्तान टीम, लखीसराय
Updated: 6 जून, 2017 11:28 PM
अ+ अ-
शहर के नया बाजार धर्मशाला में मंगलवार को वामपंथी छात्र-युवा संगठनों की बैठक पंकज वर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 8 जून को बिहार बंद करने का आह्वान किया गया। एआईवाईएफ, एएसएफ और एसएफआई के सदस्यों ने संयुक्त रूप से निर्णय लिया कि इंटर परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशन में काफी गड़बड़ी की गई है। कॉपी का मूल्यांकन प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा कराई गई है। शिक्षा मंत्री और बोर्ड अध्यक्ष को बर्खास्त करने की मांग सहित कई मांगों को लेकर 8 जून को बिहार बंद करने का आह्वान किया गया। बैठक में एआईवाईएफ के जिला सचिव सुरेन्द्र कुमार, विनोद कुमार, हाकिम पासवान, राजेश कुमार, सौरभ पटेल, प्रेम भारद्वाज सहित कई सदस्यों ने भाग लिए।

20/05/2017

Patna के gv mall me लगी भयंकर aag

05/05/2017

मेडिकल में भिड़े बिचौलिये

हंगामा. कम कीमत पर खून बेचने का मामला, मारपीट
मुजफ्फरपुर : मेडिकल में इन दिनों बिचौलिये हावी हैं. परिसर के अंदर, तो दूर बाहर भी मरीज से लेकर दवा काउंटर समेत खून बेचने के नाम पर गोरखधंधा कर रहे हैं. गुरुवार को कुछ इसी तरह का मामला देखने को मिला है. एसकेएमसीएच परिसर में कम कीमत पर खून देने को लेकर दो बिचौलिये आपस में भिड़ गये. इस दौरान दोनों के बीच मारपीट तक की नौबत आ गयी. मामला बिगड़ता देख लोगों ने आेपी पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस को आते देख दोनों फरार हो गये.

बताया जाता है कि शिवहर की लालपरी देवी को शहर के एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया. जहां पर डॉक्टर ने उसे तत्काल खून चढ़ाने की सलाह दी. इसस पर परिजन सुनील कुमार ने एसकेएमसीएच पहुंचे, तो वहां पर ब्लड बैंक में बताया गया कि किसी भी परिजन को खून देना हाेगा. साथ ही पांच सौ रुपये शुल्क भी देना होगा.

इसी बीच ब्लड बैंक के पास खड़े एक बिचौलिये ने उसे पांच हजार रुपये में खून उपलब्ध कराने की बात कही. कुछ देर बाद दूसरा बिचौलिया भी वहां पहुंचा. उसने तीन हजार रुपये में खून देने की बात कही. मरीज के परिजन तीन हजार रुपये में खून लेने पर राजी हो गये. इसके बाद बिचौलिये ने ब्लड बैंक में खून दिया और तीन हजार रुपये लेकर परिजन को खून उपलब्ध करा दिया. इस बात की जानकारी जब पहले बिचौलिये को हुई, तो दोनों आपस में उलझ गये और मारपीट करने लगे. हालांकि, पुलिस के आने से पहले ही दोनों एसकेएमसीएच से भाग निकले.

मुजफ्फरपुर : मेडिकल में इन दिनों बिचौलिये हावी हैं. परिसर के अंदर, तो दूर बाहर भी मरीज से लेकर दवा काउंटर समेत खून बेचने के नाम पर गोरखधंधा कर रहे हैं. गुरुवार को कुछ इसी तरह का मामला देखने को मिला है. एसकेएमसीएच परिसर में कम कीमत पर खून देने को लेकर दो बिचौलिये आपस में भिड़ गये. इस दौरान दोनों के बीच मारपीट तक की नौबत आ गयी. मामला बिगड़ता देख लोगों ने आेपी पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस को आते देख दोनों फरार हो गये.

बताया जाता है कि शिवहर की लालपरी देवी को शहर के एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया. जहां पर डॉक्टर ने उसे तत्काल खून चढ़ाने की सलाह दी. इसस पर परिजन सुनील कुमार ने एसकेएमसीएच पहुंचे, तो वहां पर ब्लड बैंक में बताया गया कि किसी भी परिजन को खून देना हाेगा. साथ ही पांच सौ रुपये शुल्क भी देना होगा. इसी बीच ब्लड बैंक के पास खड़े एक बिचौलिये ने उसे पांच हजार रुपये में खून उपलब्ध कराने की बात कही. कुछ देर बाद दूसरा बिचौलिया भी वहां पहुंचा.

उसने तीन हजार रुपये में खून देने की बात कही. मरीज के परिजन तीन हजार रुपये में खून लेने पर राजी हो गये. इसके बाद बिचौलिये ने ब्लड बैंक में खून दिया और तीन हजार रुपये लेकर परिजन को खून उपलब्ध करा दिया. इस बात की जानकारी जब पहले बिचौलिये को हुई, तो दोनों आपस में उलझ गये और मारपीट करने लगे. हालांकि, पुलिस के आने से पहले ही दोनों एसकेएमसीएच से भाग निकले.
एक पांच, तो दूसरा तीन हजार रुपये पर हुआ राजी

पहले भी हो चुकी है मारपीट

पहले भी परिजनों व बिचौलिये के बीच मारपीट की घटनाएं हो चुकी है. बावजूद अस्पताल प्रशासन सबक नहीं ले रहा है. िबचौलिये मरीज के परिजनों से ऊंची कीमत लेकर खून बेच रहे हैं.

ऐसी कोई भी शिकायत नहीं आयी है. अगर मरीज के परिजन शिकायत करते हैं, तो कार्रवाई की जायेगी.
संजय साह, अस्पताल प्रबंधक, एसकेएमसीएच

05/05/2017

बीए का छात्र एक कार्टन शराब के साथ गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के मुक्तिनाथ मंदिर के समीप गुरुवार की रात स्कूटी में छुपा कर शराब की डिलेवरी पहुंचाने निकले बीए के छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. स्कूटी की सीट के नीचे से पुलिस ने एक कार्टन विदेशी शराब बरामद की है. उसकी पहचान दरभंगा जिले के रतनपुरा निवासी रविशंकर ठाकुर के रूप में की गयी है. पुलिस गिरफ्तार छात्र को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. शुक्रवार को रविशंकर पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उसे जेल भेजा जायेगा.
जब्त स्कूटी के नंबर के आधार पर पुलिस उसके मालिक के सत्यापन में जुटी हुई है. बताया जाता है कि गिरफ्तार छात्र एलएनटी कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई करता है. जानकारी के अनुसार, रविशंकर पांच दिन पूर्व रामदयालु नगर स्टेशन पर स्कूटी लगा कर हरियाणा जाकर शराब कारोबारी से परिचय कर वहां से एक कार्टन (41 बोतल ) विदेशी शराब लेकर गुरुवार की रात रामदयालु स्टेशन पर उतरा.

24/04/2017

आज क २४ अल २०१७ बह बत शक घट ई। म जरर धरहर यत , ज छ द एक गब म द सआम ई गई। शद क आज बह व एक गब म जब अप न पर ट भर र त पस छ दग ग उस म आ पर क कर , उन लकर एक अ गब म सब म त ट ।
क एक गब म जरर धरहर यत स प ई मज कर , वह अप न पर व रह र । प हर रह रण पस रह छ द रट कर उस आ न पर क कर आ
और प मन ब र गब म एक प ब ई दग ग र कर उ य भ ह । द इस म व छ अजक त उन मदद कर र । शन एस , एस , एम, और कल अ र यत कर द म ई मदद न ल र । म कर अ जग पर यत गई न न पर क न ह ग । म व और सरच र लई न इन म उ ग और ई उस मदद कर र न र ।

22/04/2017

कार हादसे में एक ही परिवार के तीन जख्मी
विसंभरापुर के समीप शुक्रवार की रात एक कार पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार एक ही परिवार के तीन लोग जख्मी हो गए। घायल 68 वर्षीय गोविंद चौधरी, 30 वर्षीया गूंजा देवी व पांच वर्षीया चुलबुल को शहर स्थित एक निजी नर्सिंग होम भर्ती कराया गया है। हादसे का शिकार परिवार परिवार बरुराज का रहनेवाला है। साहेबगंज में एक समारोह में भाग लेने जा रहे थे। चालक के नियंत्रण खो देने के कारण कार पेड़ से टकरा गई।

22/04/2017

चोरी के आरोप में तीन को पकड़ा
बरियारपुर हाट चौक से शनिवार शाम मोबाइल चोरी के आरोप में तीन युवकों को ग्रामीणों ने धर दबोचा। पूछताछ में युवकों ने बताया कि उनके मां-बाप इस इलाके में फेरी लगा कर कपड़ा बेचते हैं। उनका घर कांटी थाना क्षेत्र में है और झपहां में किराये के मकान में रहते हैं। हालांकि पीयर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने इस तरह की किसी सूचना से अनभिज्ञता जतायी है। जानकारी के अनुसार, हाट में बिशुनपुर गांव का इदरिश रजक सब्जी खरीद रहा था। उसी समय उसकी जेब से एक युवक उसके पॉकेट से मोबाइल निकाल लिया। मोबाइल चोरी कर भाग रहे तीनों युवकों को ग्रामीणों ने धर दबोचा। बाद में हिदायत देकर उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया।

22/04/2017

ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत
कुढ़नी-तुर्की रेलवे स्टेशन के बीच शनिवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से 35 वर्षीया महिला की मौत हो गई। जानकारी होने पर परिजन शव उठाकर घर ले गए। मृतका वैशाली जिले के मौदह गांव की रहनेवाली थी। वह कुछ दिन पहले अपने मायके कुढ़नी आई थी। वह मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। इधर, कुढ़नी व तुर्की पुलिस ने घटना से अनभज्ञिता जताई है।

Address

Muzaffarpur
842001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ONS MEDIA posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Media/News Companies in Muzaffarpur

Show All