![चोरी के 24 घंटे बीत चुके, लेकिन अब तक नहीं पहुंची पुलिस--------------------------------------------------------------...](https://img5.medioq.com/080/839/646746110808397.jpg)
13/06/2023
चोरी के 24 घंटे बीत चुके, लेकिन अब तक नहीं पहुंची पुलिस
-----------------------------------------------------------------------------
औराई। बेखौफ चोरों ने थाना क्षेत्र के मेडीडीह गांव में एक बंद मकान को बनाया निशाना, विवाह के लिए रखे जेवर जेवरात समेत दस लाख का माल समेटा ।, वहीं बीती रात थाना क्षेत्र के संभूता गांव में चोरों ने बनाया चार घरों को निशाना 20 लाख के सामान उड़ाए, पुलिस की निष्क्रियता और लापरवाही के कारण औराई थाना क्षेत्र में इस प्रकार की घटनाओं में इजाफा हुआ है,