Prime News Network

Prime News Network The Voice of indians
(1)

28/03/2024

माफिया मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से हुई मौत

बांदा मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया। बेहोशी की हालत में बांदा मेडिकल कॉलेज लाये गए थे मुख्तार अंसारी। 9 डॉक्टरों द्वारा काफी प्रयास के बाद भी मुख्तार अंसारी को नहीं बचाया जा सका।

09/03/2024

लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने दिया इस्तीफा

|

20/02/2024

जन विश्वास यात्रा पर निकलने से पहले RJD नेता तेजस्वी यादव ने अपनी बेटी कात्यायनी को जीभर किया प्यार।

11/02/2024

जीतन माँझी के फ़ोन की बैटरी गई।

हलद्वानी हिंसा: हलद्वानी शहरी क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है। यह आदेश आज रात 9 बजे लागू हो गया और अगले आदेश तक लागू...
08/02/2024

हलद्वानी हिंसा: हलद्वानी शहरी क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है। यह आदेश आज रात 9 बजे लागू हो गया और अगले आदेश तक लागू रहेगा।

08/02/2024

उत्तराखंड | अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद हलद्वानी के बनभूलपुरा में हिंसा भड़क उठी। DM नैनीताल ने बनभूलपुरा में कर्फ्यू लगा दिया है और दंगाइयों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया है।

31/01/2024

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ED ने किया गिरफ्तार , अब चंपई सोरेन होंगे झारखंड के मुख्यमंत्री!

नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर को सौंपा। राज्यपाल ने उनका इस्तीफा स्वी...
28/01/2024

नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर को सौंपा। राज्यपाल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया और उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री नियुक्त किया।

28/01/2024

बिहार :-
इस वक्त की बड़ी ख़बर, राजभवन पहुंचकर नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा, राजभवन में आगे की तैयारी शुरू।
|

27/01/2024

बिहार में सियासी बवाल जारी है, इस बीच ये ख़बर सामने आई है कि जीतनराम मांझी ने डिमांड की है कि बिहार की नई सरकार में 2 मंत्री उनकी पार्टी HAM के होने चाहिए।

पूरी होगी मांझी की ये मांग? आपकी क्या राय है?

27/01/2024

बिहार में सियासी बवाल जारी है, इस बीच ये ख़बर सामने आई है कि जीतनराम मांझी ने डिमांड की है कि बिहार की नई सरकार में 2 मंत्री उनकी पार्टी HAM के होने चाहिए।

पूरी होगी मांझी की ये मांग? आपकी क्या राय है?

27/01/2024

नीतीश कुमार ने बिहार के राज्यपाल से कल सुबह मिलने का समय लिया है। पार्टी की तरफ से राज्यपाल दफ्तर को बताया गया कि नीतीश कुमार 10:30 और 11:00 बजे के आसपास राज्यपाल से मिलेंगे।

सूत्रों के हवाले से खबर: कल जेडीयू की विधायक दल की बैठक के बाद राज्यपाल से मुलाक़ात कर अपना इस्तीफ़ा सौपेंगे नीतीश।

राज्यपाल दफ्तर के सूत्रों के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह कल शाम 5:00 बजे होगा।

#ब्रेकिंग

27/01/2024

बिहार में नीतीश-लालू का गठबंधन टूटा: नीतीश कल 10 बजे इस्तीफा सौंपेंगे, सूत्रों के हवाले से खबर; शाम को फिर शपथ ले सकते हैं

27/01/2024

जदयू के दर्जनों विधायक ‘unreachable’ .

27/01/2024

ब्रेकिंग न्यूज

JDU के 15 विधायक लालू प्रसाद के संपर्क में हैं-सूत्र

26/01/2024

'RJD ने जीतन राम मांझी के बेटे को डिप्टी सीएम बनाने का ऑफर दिया' इस खबर को पूर्व डिप्टी सीएम जीतन राम मांझी ने बताया अफवाह, उन्होंने कहा कि संतोष मांझी कभी RJD के साथ नहीं जाएंगे।

22/01/2024

ब्रेकिंग :-- Kyrgyzstan में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके (7.1)

22/01/2024

| दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में भूकंप, कुछ देर तक महसूस किए गए झटके

14/01/2024

मशहूर शायर मुनव्वर राणा का निधन, कार्डिक अरेस्ट की वजह से हुआ देहांत

जन अधिकार पार्टी के मुज़फ्फरपुर इकाई द्वारा BRABU मुजफ्फरपुर में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ मुजफ्फरपुर कुलपति आवास से पटना ...
19/12/2023

जन अधिकार पार्टी के मुज़फ्फरपुर इकाई द्वारा BRABU मुजफ्फरपुर में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ मुजफ्फरपुर कुलपति आवास से पटना कुलाधिपति आवास तक पद यात्रा की आज अंतिम दिन ।

27/07/2023

दरभंगा मे आज से 30 जुलाई तक बंद रहेगी इंटरनेट सेवा।

30 जुलाई शाम 04 बजे तक सोशल नेटवर्किंग सेवाएं रहेगी स्थगित॥

02/07/2023

अजित पवार ने शिंदे सरकार में बतौर उपमुख्यमंत्री ली शपथ, NDA में हुए शामिल

02/07/2023

मुंबई. महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ी हलचल देखने को मिल रही है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के विधायक अजित पवार पार्टी से बगावत कर रविवार को एकनाथ शिंदे की शिवसेना और भाजपा के गठबंधन वाली एनडीए सरकार में शामिल हो गए. उन्होंने राजभवन में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ छगन भुजबल सहित एनसीपी के 9 नेता भी शिंदे कैबिनेट में शामिल हुए.

इससे पहले, अजित पवार ने पार्टी नेताओं संग अपने आवास पर एक बैठक की और फिर राज्यपाल से मिलने पहुंचे. इधर, प्रदेश में भाजपा कोर ग्रुप की बैठक भी हुई. सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा था कि अजित पवार नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं.

राज्यपाल से मिलने पहुंचे एनसीपी नेता के साथ पार्टी के 16 विधायक भी थे. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी पहले से ही राजभवन में मौजूद थे. अजित पवार के शिंदे सरकार में शामिल होने की संभावना जताई जा रही थी, जो कि डिप्टी सीएम के तौर पर उनके शपथ लेने के साथ ही खत्म हो गई.

02/07/2023

अजित पवार ने की NCP से बगावत, शिंदे सरकार में बने डिप्टी CM, भाजपा में होंगे शामिल

01/07/2023

ये कैसी वंदे भारत एक्सप्रेस हैं जिसको पुराने इंजन के सहारे टोचन कर के खींचा जा रहा हैं.....

#वंदेभारत

01/07/2023

मोतिहारी के कल्याणपुर उज्जवल यादव मारपीट प्रकरण में स्थानीय युवाओं ने मुखिया चन्द्रभूषण सिंह के घर पर किया हम'ला ! पुलिस देखते रह गई ! Viral video ! Motihari news !

#उज्वल_यादव
#थूक_चटवाया #कल्याणपुर
#विधायक

28/06/2023

“मिली हैं ज़िंदगी तो कोई मक़सद भी रखिए सिर्फ़ साँसे लेकर वक़्त गवाना ही ज़िंदगी तो नहीं….”

सहारनपुर- भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर पर हमला, देवबंद इलाके में चंद्रशेखर पर हमला, देवबंद में चंद्रशेखर पर जानलेवा हमला, ...
28/06/2023

सहारनपुर- भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर पर हमला, देवबंद इलाके में चंद्रशेखर पर हमला, देवबंद में चंद्रशेखर पर जानलेवा हमला, चंद्रशेखर के पेट से छूकर निकली गोली, कार सवार बदमाशों ने किया हमला, हरियाणा नंबर वाली कार से आए थे हमलावर.

26/06/2023

#टाइटैनिक का मालवा देखने गई पर्यटक सबमरीन समुद्र के अंदर विस्फोट का शिकार हो गई...

#टाइटेनिक जहाज का मलवा देखने की चाह लेकर अटलांटिक महासागर में 13000 फीट की गहराई में गई पनडुब्बी टाइटन नष्ट हो गई है इस पर सवार पाकिस्तानी अरबपति सुलेमान दाऊद और उनके बेटे समेत पांच लोगों की मौत हो गई है बचाव कर्मियों ने इस हादसे की पुष्टि की है और साथ ही यह भी कहा है कि लाशों को निकाल पाना संभव नहीं दिख रहा है टाइटन पनडुब्बी का पता रिमोट से चलने वाले जहाज के द्वारा लगाया गया बताया जा रहा है कि मलवा टाइटेनिक के मलबे से कुछ 100 फीट की दूरी पर ही पाया गया है विशेषज्ञों का कहना है कि अटलांटिक महासागर का इलाका काफी रहस्यों से भरा हुआ है जो एक तरह से अंधेरी दुनिया की तरह ही है !

इस इलाके को मिडनाइट जॉन कहा जाता है जहां का पानी काफी ठंडा और सतह में कीचड़ भरा होता है जिसके वजह से किसी भी चीज को देख पाना नामुमकिन सा हो जाता है सिर्फ सोनार टेक्नोलॉजी के जरिए किसी भी वस्तु को खोजा जा सकता है,
ऐसे में किसी अंडर वाटर व्हीकल का रास्ता भटकना आसान होता है

टाइटेनिक का मलबा समुद्र की गहराई में 4 किलोमीटर दूर स्थित हैसमुद्री विशेषज्ञ की मानें तो समुद्र के इस गहराई में समुद्र की सतह की तुलना में इसका दबाव 300 गुना ज्यादा होता है
बताया जा रहा है कि टाइटेनिक आज भी लगातार कई हिस्से उसके गलते जा रहे हैं जिसके वजह से अगर किसी तरह का कोई भी अंडर वाटर व्हीकल वहां पहुंचता है और वहां फंस जाता है तो उसका निकलना मुश्किल हो जाता है वैज्ञानिकों ने कहा है संभवत टाइटन आंतरिक विस्फोट का शिकार हो गया है जिसके वजह से यह हादसा हुआ अमेरिकी के खुफिया उपकरण ने इस विस्फोट का रिकॉर्ड भी किया था

Address

Muzaffarpur
842001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Prime News Network posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Media/News Companies in Muzaffarpur

Show All

You may also like