05/09/2023
आज दिनांक 05-09-2023 दिन मंगलवार को जुरण छपरा स्थित राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के आगामी बैठक प्रदेश कार्यालय में 11 सितंबर 2023 को सम्मान समारोह एवं एक दिवसीय बैठक सुनिश्चित हुई है| इसके उपलक्ष्य में आज समीक्षा बैठक व झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ संगठन विस्तार हेतु मनोयन पत्र दिया गया|जिसमें बांद्रा प्रखंड के श्री नरेश शर्मा को प्रखंड अध्यक्ष के रूप में मनोनित किया गया एवं मीनापुर प्रखंड के सत्येंद्र सहनी, मड़वन प्रखंड के मुन्ना राम, कांटी प्रखंड मो• अनवर , गायघट प्रखंड राकेश राय, साहेबगंज प्रखंड नागेन्द्र राम, तथा जिला महासचिव के रूप में श्री प्रभात कुमार मलिक एवं प्रखंड सचिव मोहम्मद मोकील अंसारी के रूप में मनोनीत हुआ| इस बैठक में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिलाअध्यक्ष शंकर राम एवं राजद जिलाअध्यक्ष रमेश गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया एवं संचालन प्रदेश प्रवक्ता व संगठन प्रभारी अनिल मलिक द्वारा किया गया| मौके पर उपस्थित प्रदेश प्रधान महासचिव विनोद कुमार पप्पू, प्रदेश महासचिव पिंटू कुमार राम, राम प्रीत राम,सामाजिक कार्यकर्ता श्री बबलू मलिक, जितेंद्र राम, अशोक राम, विकास साहनी, प्रदेश सचिव आशा देवी, चांदनी खातून, नाजरा खातून, चंदेश्वर राम, गंगा देवी, सहित दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित हुए|
आपका साथी
अनिल कुमार मल्लिक
प्रदेश प्रवक्ता सह संगठन प्रभारी मुज़