I support Anil Kr Mallik

I support Anil Kr Mallik प्रदेश प्रवक्ता सह संगठन प्रभारी मुज़ झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ राष्ट्रीय जनता दल बिहार

06/10/2024
07/05/2024

झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ट बहुत मजबूती से पूरे बिहार में महागठबंधन के प्रत्याशी को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा रही है । बीते दिन झुग्गी झोपड़ी के सम्मानित साथी पटना के इनकम टैक्स गोलंबर से राजद कार्यलय तक अपने नेता गरीब गुरर्बो के मसीहा आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव और श्री तेजस्वी यादव जी समक्ष एकता का परिचय दिए । हम एक है । कुछ लोग भरम में जी रहे है भरम निकल दे क्योंकि हमलोग लालू भक्त है । अहंकारी के सामने झुकने वाले नही है ।

सौभाग्य एवं सुहाग के प्रतीक हरियाली तीज की ढेर सारी बधाई ।अनिल कुमार मल्लिकप्रदेश प्रवक्ता सह संगठन प्रभारी मुज़झुग्गी झो...
18/09/2023

सौभाग्य एवं सुहाग के प्रतीक हरियाली तीज की ढेर सारी बधाई ।
अनिल कुमार मल्लिक
प्रदेश प्रवक्ता सह संगठन प्रभारी मुज़
झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ राजद

17/09/2023

I love my India
Congratulations to Indian Cricket Team जुड़ेगा इंडिया जीतेगा इंडिया

16/09/2023

छोटी सी बच्ची के दिलो में भी आदरणीय लालू जी बास्ते है ।
#लालूयादव
#तेजस्वी
#तेजप्रताप
#वेदप्रकाश

आज गायत्री पैलेस जीरो माइल मुजफ्फरपुर में दलित जन विकास समिति किसान पे आसरा ट्रस्ट के द्वारा अतिथि के रूप में मुझे बुलाय...
08/09/2023

आज गायत्री पैलेस जीरो माइल मुजफ्फरपुर में दलित जन विकास समिति किसान पे आसरा ट्रस्ट के द्वारा अतिथि के रूप में मुझे बुलाया गया तथा ट्रस्ट के डायरेक्टर आदरणीय राहुल सर एवं आदरणीय शंकर राम जी एवं सभी टीम के सदस्यों के द्वारा सौल भेंट कर सम्मानित किया गया इसके लिए मैं अपने तहे दिल से ट्रस्ट के सभी सम्मानित सदस्यों को कोटि कोटि धन्यवाद देता हूं । इस समारोह में प्रखंड मीनापुर कांटी बोचहां इत्यादि जगहों से आये हुए मुखिया महोदय सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित तमाम सम्मानित साथी को धन्यवाद यह ट्रस्ट किसान संबंधित कार्य एवं रोजगार हेतु कार्य करती है ।

मेरा सोच आप जहा रहो ईमानदारी , लगन से रहो नाम शौहरत खुद बन जाता है । मैं मानता हूं दुनिया अजीब है पर इसी अजीब दुनिया मे ...
06/09/2023

मेरा सोच आप जहा रहो ईमानदारी , लगन से रहो नाम शौहरत खुद बन जाता है । मैं मानता हूं दुनिया अजीब है पर इसी अजीब दुनिया मे आज भी लोग ईमानदारी से जीते है और खुश रहते है । मेरा एक छोटा सा प्रयास आज अपने मित्र बबलू कुमार जी एवं ऋषव राज जी को राजद परिवार में जॉइन करवा कर आदरणीय प्रदेश अध्यक्ष महोदय संतोष भारती जी के द्वारा नई जिम्मेदारी दिया गया । मैं इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हु । जय राजद जय बिहार

06/09/2023

पहले वाला अंग्रेजों को 1947 में भगाए थे अब दूसरा अंग्रेज (मोदीजी) को 2024 में भगाएंगे।

आज दिनांक 05-09-2023 दिन मंगलवार को जुरण छपरा स्थित राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के आगामी बैठक ...
05/09/2023

आज दिनांक 05-09-2023 दिन मंगलवार को जुरण छपरा स्थित राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के आगामी बैठक प्रदेश कार्यालय में 11 सितंबर 2023 को सम्मान समारोह एवं एक दिवसीय बैठक सुनिश्चित हुई है| इसके उपलक्ष्य में आज समीक्षा बैठक व झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ संगठन विस्तार हेतु मनोयन पत्र दिया गया|जिसमें बांद्रा प्रखंड के श्री नरेश शर्मा को प्रखंड अध्यक्ष के रूप में मनोनित किया गया एवं मीनापुर प्रखंड के सत्येंद्र सहनी, मड़वन प्रखंड के मुन्ना राम, कांटी प्रखंड मो• अनवर , गायघट प्रखंड राकेश राय, साहेबगंज प्रखंड नागेन्द्र राम, तथा जिला महासचिव के रूप में श्री प्रभात कुमार मलिक एवं प्रखंड सचिव मोहम्मद मोकील अंसारी के रूप में मनोनीत हुआ| इस बैठक में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिलाअध्यक्ष शंकर राम एवं राजद जिलाअध्यक्ष रमेश गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया एवं संचालन प्रदेश प्रवक्ता व संगठन प्रभारी अनिल मलिक द्वारा किया गया| मौके पर उपस्थित प्रदेश प्रधान महासचिव विनोद कुमार पप्पू, प्रदेश महासचिव पिंटू कुमार राम, राम प्रीत राम,सामाजिक कार्यकर्ता श्री बबलू मलिक, जितेंद्र राम, अशोक राम, विकास साहनी, प्रदेश सचिव आशा देवी, चांदनी खातून, नाजरा खातून, चंदेश्वर राम, गंगा देवी, सहित दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित हुए|


आपका साथी
अनिल कुमार मल्लिक
प्रदेश प्रवक्ता सह संगठन प्रभारी मुज़

आप सादर आमंत्रित है ।
04/09/2023

आप सादर आमंत्रित है ।

दिनांक 11 सितंबर को पटना कार्यालय में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के सम्मान समारोह एक दिवसीय बैठक के उपलक्ष्य में आप सभी सम्मा...
02/09/2023

दिनांक 11 सितंबर को पटना कार्यालय में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के सम्मान समारोह एक दिवसीय बैठक के उपलक्ष्य में आप सभी सम्मानित साथी सादर आमंत्रित है। जय राजद जय बिहार

आज के न्यूज़ पेपर में प्रकाशित
31/08/2023

आज के न्यूज़ पेपर में प्रकाशित

Address

Muzaffarpur
Muzaffarpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when I support Anil Kr Mallik posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Nearby media companies


Other Media/News Companies in Muzaffarpur

Show All