Focus News Ab Tak

Focus News Ab Tak फोकस न्यूज़ अब तक खबर का मतलब कोई फोकस बाजी नहीं ।

01/10/2023
30/09/2023

न्युरोथेरेपी से थेलेसेमिया का ईलाज करते हैं बिपिन पाठक

सीतामढी ब्यूरो अभय कुमार राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर देश भर में सरकारी एवम गैर सरकारी संस्थाओ द्वारा तरह- तरह के कार्य...
30/09/2023

सीतामढी ब्यूरो अभय कुमार राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर देश भर में सरकारी एवम गैर सरकारी संस्थाओ द्वारा तरह- तरह के कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है।इसी क्रम में "पोषण एवं प्राकृतिक स्वास्थ्य विज्ञान संघ ,नई दिल्ली" द्वारा "राष्ट्रीय पोषण सम्मान समारोह" 30 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित किया गया।इस अवसर पर देश भर में पोषण जागरूकता अभियान से जुड़े दर्जनों डॉक्टर को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।...

सीतामढी ब्यूरो अभय कुमार राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर देश भर में सरकारी एवम गैर सरकारी संस्थाओ द्वारा तरह- तरह के ....

अमित कुमार की रिपोर्टसीतामढ़ी, स्वच्छता स्वतंत्रता से अधिक महत्वपूर्ण है ,इसलिए अपने चारों ओर सफाई रखे। कहा भी गया है, स्...
30/09/2023

अमित कुमार की रिपोर्टसीतामढ़ी, स्वच्छता स्वतंत्रता से अधिक महत्वपूर्ण है ,इसलिए अपने चारों ओर सफाई रखे। कहा भी गया है, स्वच्छता में भगवान का निवास है। उक्त बातें शांतिनगर स्थित वात्सल्य विद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के पूर्व आयोजित कार्यक्रम में बच्चो ने कही। इस अवसर पर बच्चों में एवम बच्चों के माध्यम से समाज में स्वच्छता का सन्देश देने का प्रयास किया गया। निदेशक नीतू कुमारी ने कहा कि गाँधी जी ने कहा था "स्वच्छता स्वतंत्रता से अधिक महत्वपूर्ण है" | गांधीजी के नेतृत्व में भारतीयों को आजादी तो मिल गई, लेकिन स्वच्छ भारत का उनका सपना आज भी अधूरा है।...

अमित कुमार की रिपोर्टसीतामढ़ी, स्वच्छता स्वतंत्रता से अधिक महत्वपूर्ण है ,इसलिए अपने चारों ओर सफाई रखे। कहा भी गया ...

सीतामढी ब्यूरो अभय कुमार सीतामढ़ी शहर स्थित श्री राधा कृष्ण गोयनका महाविद्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में शुक्रवार को वैश्य वि...
29/09/2023

सीतामढी ब्यूरो अभय कुमार सीतामढ़ी शहर स्थित श्री राधा कृष्ण गोयनका महाविद्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में शुक्रवार को वैश्य विकास मंच के द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित की गई। वार्ता में 1 अक्टूबर को होने वाले नागरिक अभिनंदन समारोह कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम संयोजक सुनील कुमार उर्फ संजय ने बताया कि कार्यक्रम में बिहार सरकार में उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ, उप सभापति डॉ....

सीतामढी ब्यूरो अभय कुमार सीतामढ़ी शहर स्थित श्री राधा कृष्ण गोयनका महाविद्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में शुक्रवार को ...

सीतामढ़ी ब्यूरो अभय कुमार सीतामढी दुर्गा पूजा सहित अन्य पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने आपराधिक घटनाओं पर ...
29/09/2023

सीतामढ़ी ब्यूरो अभय कुमार सीतामढी दुर्गा पूजा सहित अन्य पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने आपराधिक घटनाओं पर विराम लगाने के उद्देश्य से शुक्रवार को सहियारा थाना परिसर में दोनों समुदाय के पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में।एक बैठक थानाध्यक्ष रविकांत कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।जिसमें पर्व को शांति व सौहार्द पूर्वक मनाने का निर्देश दिया गया।वही थानाध्यक्ष ने आपराधिक घटनाओं पर विराम लगाने को लेकर सहयोग करने की अपील की।थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी तरह की घटनाओं की सूचना सरकारी मोबाइल नंबर देने की बात कही।बैठक के अंत मे दोनों समुदाय के जनप्रतिनिधियों ने थानाध्यक्ष को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।मौके पर बखरी पंचायत के मुखिया चंद्रिका पासवान,सिंघरहिया पंचायत के मुखिया पति तपन सिंह,सहियारा पंचायत के मुखिया पति नारायण निषाद,सीतलपटी पंचायत के मुखिया राज किशोर सहनी,मौदह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अंजनी कुमार सिंह,सहियारा पंचायत के सरपंच रामनारायण सहनी, हरनाहिया पंचायत के सरपंच महेश्वर दास,मटियार कला पंचायत सरपंच ललित कुमार,पंसस सुनील पासवान, मो0रोहू,पूर्व मुखिया गगनदेव सहनी, एहशान अंसारी आदि सामील थे।

सीतामढ़ी ब्यूरो अभय कुमार सीतामढी दुर्गा पूजा सहित अन्य पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने आपराधिक घट...

सीतामढी ब्यूरो अभय कुमार चौधरी सीतामढी बथनाहा सर्विलांस के आधार पर सहियारा पुलिस ने थाना क्षेत्र पुरनहिया बाजार से जानले...
29/09/2023

सीतामढी ब्यूरो अभय कुमार चौधरी सीतामढी बथनाहा सर्विलांस के आधार पर सहियारा पुलिस ने थाना क्षेत्र पुरनहिया बाजार से जानलेवा हमले व अपहरण मामले के प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।जिसका पहचान इसी थाना क्षेत्र के शिवनगर गांव निवासी राजू कुमार के रूप में कि गई है।पूछताछ के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार गिरफ्तार बदमाश को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।बताते चले कि बिगत 3 सितंबर की देर रात गिरफ्तार अभियुक्त अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अपने गांव के ही एक बीए की छात्रा को अपहरण करने की नीयत घर पर धावा बोला था।विरोध करने पर जान मारने की नीयत से उसके माँ प्रेमशीला देवी को धारदार हथियार से मारकर गंभीर रूप से गंभीर रूप से घायल कर दिया था।और पिता देवेन्द्र सिंह को अपहरण भाग निकला था।मामले को लेकर पीड़िता के बयान पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।जिसमे शिवम कुमार ,राजू कुमार सहित 14 लोगो नाम एवं चार पांच अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।इसकी जानकारी देते थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने बताया है कि पूछताछ में राजू कुमार ने अपना गुनाह कबूल किया है।बताते चले कि मामले में पांच अभियुक्त पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।

सीतामढी ब्यूरो अभय कुमार चौधरी सीतामढी बथनाहा सर्विलांस के आधार पर सहियारा पुलिस ने थाना क्षेत्र पुरनहिया बाजार ...

सीतामढ़ी से अभय कुमार की रिपोट- आजकल सहियारा पुलिस नानपुर थाने की गाड़ी से अपने क्षेत्र में ड्यूटी करते देखे जा रहे है।इसस...
28/09/2023

सीतामढ़ी से अभय कुमार की रिपोट- आजकल सहियारा पुलिस नानपुर थाने की गाड़ी से अपने क्षेत्र में ड्यूटी करते देखे जा रहे है।इससे लोगों को पहचानने में संशय बना रहता है।साथ ही यह कौतूहल का विषय बना है।आखिर ऐसा क्यों?कई लोग इसे खुपिया पुलिस मानती है तो कोई कुछ और ।इस संबंध में पूछने पर नव पद स्थापित थानाध्यक्ष रविकांत कुमार पहले तो अन्यभिज्ञता जाहिर की पर बाद में बताया कि ओ इस थाने की गाड़ी खडाब होने के कारण बनने के लिए पुलिस लाइन में गई उसके एवज में तत्काल ड्यूटी के लिए नानपुर थाने की गाड़ी विभाग द्वारा दी गई है।बताते चले कि थाने में पूर्व से विभाग द्वारा दो गाड़ी एक जीप दूसरी टाटा सूमो गोल्ड, दोनों को एक साथ खराब होना यह भी एक सवाल है।दूसरी तरफ विभाग द्वारा मरम्मती की प्रक्रिया काफी जटिल होता है जिस कारण काफी समय लग जाता है तो क्या इतने समय तक नानपुर थाना लिखित गाड़ी से सहियारा पुलिस गस्ती करेगी !इसपर थानाध्यक्ष कुछ भी बताने से कतरा गए।

सीतामढ़ी से अभय कुमार की रिपोट- आजकल सहियारा पुलिस नानपुर थाने की गाड़ी से अपने क्षेत्र में ड्यूटी करते देखे जा रहे ह....

ब्यूरो रिपोर्ट सीतामढ़ी मां जानकी जन्मभूमि जीर्णोद्धार एंव पर्यटन विकास समिति का चार सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को...
27/09/2023

ब्यूरो रिपोर्ट सीतामढ़ी मां जानकी जन्मभूमि जीर्णोद्धार एंव पर्यटन विकास समिति का चार सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद पटना के अध्यक्ष अखिलेश कुमार जैन से मिलकर जानकी जन्मस्थान प्राकट्य स्थली पुनौराधाम के सर्वांगीण विकास और मंदिर के भूमि पर बने तीर्थ यात्री भवनों तथा वहां पर प्रारंभ होने वाले निर्माण कार्य के देखभाल के लिए एक धार्मिक न्यास बोर्ड की सक्षम कमिटी का निर्माण कराये जाने की मांग की।साथही वहं बने पर्यटन भवन को किसी निजी ऐजेंसी को न देकर आपके व्दारा गठित कमिटी अथवा पूर्व की भांति सदर अनुमंडल अधिकारी को दिया जाए और उसमें संपूर्ण यात्री सुविधा मुहैया कराने के लिए निर्देश दिए जाएं ताकि बाहर से आने वाले तीर्थ यात्रीगण को स्थानीय स्तर हीन होटल के शोषण का शिकार न होना पड़े।प्रतिनिधिमंडल मंडल की बातें गंभीरतापूर्वक सुनने और मांग पत्र पढने बाद अध्यक्ष श्री जैन ने कहां कि पुनौराधाम में अपने स्तर से शीघ्र एक सक्षम कमिटी का निर्माण कर , वहां की परिसंपत्ति की सुरक्षा सुप्रबंधन और सुव्यवस्था का दायित्व सौंप कर वहां स्तरीय यात्री सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा।इस संदर्भ उन्होंने अपने स्टोनों को सीतामढ़ी जिला अधिकारी को पत्र लिखकर पुनौराधाम में कमिटी के गठन के लिए स्थानीय धार्मिक प्रवृत्ति वाले लोगों से विमर्श कर 11 स्वच्छ प्रवृत्ति वाले लोगों की यथाशीघ्र एक सूचि उपलब्ध करायें।ताकि वहां की सारी व्यवस्थाओं का दायित्व उन्हें सौंप कर भविष्य में होने वाले निर्माण कार्य की देखरेख करा गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य संपन्न कराया जा सके।प्रतिनिधिमंडल के व्दारा सीता से जुड़े तीर्थ हलेश्वरस्थान और पंथपाकड धाम तक धार्मिक पर्यटक के सुगमतापूर्वक जाने -आने के लिए चौड़ी सड़क बनाए जाने की मांग पर अध्यक्ष श्री जैन ने कहां यह कार्य उनके अधिकार क्षेत्र के बाहर है।इसके लिए आप लोग स्थानीय विधायक और सासंद पर दबाव बना कर सड़क का चौड़ीकरण कराएं। जिससे वहां दर्शन पूजन के लिए राज्य और देश के अन्य इलाके से आने वाले तीर्थ यात्रियों को कोई परेशानी न हो।प्रतिनिधिमंडल मंडल व्दारा सौंपे गए जानकी उद्धव झांकी वाले प्रतीक चिह्न को देखकर खुश होते हुए उन्होंने वहां मौजूद अपने कर्मी को कार्यालय के दीवार पर लगाने का निर्देश दिया।इस प्रतिनिधिमंडल के सदस्य राम शंकर शास्त्री पत्रकार ने कहां कि यह आपके लिए है।कृपया इसे पवित्र प्रतीक चिह्न को अपने घर में लगाएं और कार्यालय के इससे बड़ा प्रतीक चिह्न हमलोग उपलब्ध कराएंगे,जिसे कार्यालय में लगवाया दिया जाएगा।प्रतिनिधिमंडल में राधेश्याम मिश्रा,राम शंकर शास्त्री, धनुषधारी प्रसाद सिंह तथा राम छबिला चौधरी अधिवक्ता शामिल थे।

ब्यूरो रिपोर्ट सीतामढ़ी मां जानकी जन्मभूमि जीर्णोद्धार एंव पर्यटन विकास समिति का चार सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल .....

अमित कुमार की रिपोर्ट सीतामढी डुमरा, कला- संगम एवं पं० चंद्रशेखर धर शुक्ल साहित्यिक व सांस्कृतिक संस्थान के संयुक्त तत्व...
25/09/2023

अमित कुमार की रिपोर्ट सीतामढी डुमरा, कला- संगम एवं पं० चंद्रशेखर धर शुक्ल साहित्यिक व सांस्कृतिक संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में हिंदी पखवाड़ा में चल रहे 'साहित्य की छांव में' कार्यक्रम के तहत सोमवार को शांति नगर स्थित चिल्ड्रेन हैप्पी होम में विचार गोष्ठी सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि रमा शंकर मिश्र ने की। संचालन स्कूल के निदेशक विट्टू विश्वास ने किया। सम्मान समारोह में निबंध, भाषण एवं कविता लेखन में चयनित 15 छात्र-छात्राओं विश्वेस कुमार झा, उल्फत प्रवीण, सपना, सुहानी, आयुष, अमरजीत, रितिक,उत्कर्ष, रोहित, शिवानी, पायल, जाकिया को साहित्यिक संस्था द्वारा प्रशस्ति- पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर अतिथियों को स्कूल द्वारा अंग- वस्त्र एवं मिथिला पाग से सम्मानित किया गया।...

अमित कुमार की रिपोर्ट सीतामढी डुमरा, कला- संगम एवं पं० चंद्रशेखर धर शुक्ल साहित्यिक व सांस्कृतिक संस्थान के संयुक....

सीतामढ़ी से अभय कुमार का रिपोट मानव जब जोड़ लगाता है, पत्थल पानी बन जाता है यह कहावत प्रखंड क्षेत्र के रानौली पंचायत के कि...
25/09/2023

सीतामढ़ी से अभय कुमार का रिपोट मानव जब जोड़ लगाता है, पत्थल पानी बन जाता है यह कहावत प्रखंड क्षेत्र के रानौली पंचायत के किसानों के लिए चरितार्थ हो रही है।मौसम की बेरुखी से परेशान किसान अपने तैयार खरीफ की फसल को बचाने के लिए कई तरह की जुग्गत करने में लगे हैं।जब सरकार द्वारा घोषणा के बाद भी डीजल अनुदान से बंचित हो गए तो पंसस पति रामपदारथ झा के नेतृत्व दर्जनों किसानों ने एक टोली बनाकर दिघी पंचायत के जगनपट्टी गांव के समीप अपना श्रमदान कर नेपाल से निकली अधबरा समूह की यमुरा नदी की धारा में बांध बनाकर पानी को रोक दिया तथा दो किलोमीटर तक नहर की की खुदाई कर अपने -अपने खेतों में लगे धान की पटवन आरंभ कर दिया है।...

सीतामढ़ी से अभय कुमार का रिपोट मानव जब जोड़ लगाता है, पत्थल पानी बन जाता है यह कहावत प्रखंड क्षेत्र के रानौली पंचायत क...

अमित कुमार की रिपोर्टसीतामढ़ी। जिले में रविवार को आयोजित होने वाली बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा की तैयार पूरी कर ली गई ह...
24/09/2023

अमित कुमार की रिपोर्टसीतामढ़ी। जिले में रविवार को आयोजित होने वाली बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा की तैयार पूरी कर ली गई है। डीपीओ साक्षरता रिशु राज सिंह ने बताया कि महादलित अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत जिले में चल रहे साक्षरता केंद्रों के 8 हजार 40 नवसाक्षरो को इस परीक्षा में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है। परीक्षा के सफल संचालन के लिए 147 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इसमें केन्द्र से जुड़ी सभी 15 वर्ष के ऊपर के नवसाक्षर को शामिल कराने की जिम्मेदारी शिक्षा सेवकों की होगी। परीक्षा सुबह दस बजे से शाम के चार बजे तक चलेगी। परीक्षा तीन घंटे की होगी, जिसमें नवसाक्षर अपनी सुविधानुसार कभी भी शामिल हो सकती हैं। परीक्षा को आनंददायी हो इसके लिये परीक्षा केंद्रों पर नवसाक्षरो का स्वागत गुलाब के फूलों से किया जाएगा। परीक्षा के दिन रविवार को सभी परीक्षा केन्द्र वाले नोडल स्कूल खुले रहेंगे। डीएम ने परीक्षा के शांतिपूर्ण संचालन के लिए सभी एसडीओ, बीडीओ व सीओ को परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों के अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण का भी निर्देश दिया है। वहीं शिक्षा विभाग नें सभी डीपीओ , एसआरजी व कर्मियों को प्रखंडवार अनुश्रवण की जिम्मेवारी दी है। परीक्षा के सफल संचालन के लिये साक्षरता कार्यालय में...

अमित कुमार की रिपोर्टसीतामढ़ी। जिले में रविवार को आयोजित होने वाली बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा की तैयार पूरी क....

अमित कुमार की रिपोर्टसीतामढ़ी,लायंस क्लब सीतामढ़ी सेंट्रल द्वारा स्थानीय वैष्णो देवी मंदिर प्रांगण में हंगर प्रोजेक्ट के ...
24/09/2023

अमित कुमार की रिपोर्टसीतामढ़ी,लायंस क्लब सीतामढ़ी सेंट्रल द्वारा स्थानीय वैष्णो देवी मंदिर प्रांगण में हंगर प्रोजेक्ट के तहत मुफ़्त ख़ाना का वितरन किया गया । इस दौरान लगभग 150 लोगो के बीच भोजन का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के प्रभारी लायन राजेश कुमार ने बताया कि लायंस क्लब द्वारा समूचे विश्व में “ फ़ूड फॉर हंगर “ के तहत ज़रूरतमंद लोगो के बीच ख़ाना वितरन किया जाता है । जिसका उद्देश्य भूखो को भोजन कराना है। इस अवसर पर अध्यक्ष लायन राकेश कुमार ने बताया कि क्लब हमेशा लोगो की सेवा में ततपर रहता है। लायन अभय प्रसाद , रेणु चटर्जी , लक्ष्मी सिंह , अनिल देव , प्रतिमा साह ,कुमार अभिषेख , राजेश रंजन , संजय सिन्हा तथा वैष्णो देवी मदिर के संचालक वीरेंद्र कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे । इस आशय की जानकारी पीआरओ लायन विजय चंद्र झा ने दिया ।

अमित कुमार की रिपोर्टसीतामढ़ी,लायंस क्लब सीतामढ़ी सेंट्रल द्वारा स्थानीय वैष्णो देवी मंदिर प्रांगण में हंगर प्र.....

अमित कुमार की रिपोर्टसीतामढ़ी जिले में रविवार को आयोजित बुनियादी साक्षरता परीक्षा में 8111 नव साक्षरो ने भाग लिया। डीपीओ...
24/09/2023

अमित कुमार की रिपोर्टसीतामढ़ी जिले में रविवार को आयोजित बुनियादी साक्षरता परीक्षा में 8111 नव साक्षरो ने भाग लिया। डीपीओ साक्षरता रिशु राज सिंह ने बताया कि जिले के 17 प्रखंडों में 8120 का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसमें 8157 नवसाक्षरों ने निबंधन कराया। इनमें 8111 नवसाक्षरों शामिल हुए जबकि 46 परीक्षार्थी अनुपस्थित परीक्षा में शामिल होने वाले नवसाक्षरों व शिशिक्षुओं में महादलित वर्ग के 2343, दलित वर्ग के 1397 व अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग के 4371 नवसाक्षर शामिल है। बैरगनिया प्रखंड में लक्ष्य 340 में 380, बाजपट्टी में 140 में 205, बथनाहा में 600 में 600, बेलसंड में 260 में 260, बोखड़ा में 20 में 20, चोरौत में 100 में 100, डुमरा में 1409 में 1389, मेजरगंज में 240 में 240, नानपुर में 540 में 540, परिहार में 500 में 500, परसौनी में 380 में 365, पुपरी में 300 में 260, रीगा में 1380 में 1380, रुन्नीसैदपुर में 760 में 760, सोनबरसा में 420 में 420, सुप्पी में 200 में 209 एवं सुरसंड में 460 में 460 नवसाक्षरो व शिशिक्षुओं ने परीक्षा दी। उन्होंने कहा कि परीक्षा को लेकर नव साक्षरों में काफी उत्साह देखा गया। परीक्षा के लिए जिले में 147 केंद्र बनाए गए थे। प्रत्येक प्रखंड में एक आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया था। परीक्षा में पढ़ना-लिखना व गणित विषय की परीक्षा ली गई। इस दौरान एसआरपी संजय कुमार मधु, सभी बीईओ, केआरपी सहित अन्य पदाधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। वही डुमरा प्रखंड में बने मध्य विद्यालय चकमहिला मॉडल केंद्र ,रिगा प्रखंड के मध्य विद्यालय कुसुमरी में बने परीक्षा केंद्र का उद्घाटन डीपीओ साक्षरता रिशु राज सिंह, डीपीओ मध्याह्न भोजन आयुष कुमार, एसआरपी संजय कुमार मधु ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर नवसाक्षरों को प्रेरित करते हुए डीपीओ ने कहा कि पढ़ाई सब के लिए जरूरी है। हर व्यक्ति जब साक्षर होगा तभी निरक्षरता रूपी कलंक से समाज को मुक्ति मिलेगी। उन्होंने अपने बच्चो को नियमित विद्यालय भेजने व विद्यालय में सप्ताह में दो दिन जाकर बच्चो के पढ़ाई के बारे में पूछने की सलाह भी दी। इस अवसर पर डीपीओ आयुष कुमार ने कहा कि एक माँ के पढ़ने से उसका पूरा परिवार पढ़ाई के महत्व को समझने लगता है, एवं पढ़ाई के प्रति जागरूक होता है। …...

अमित कुमार की रिपोर्टसीतामढ़ी जिले में रविवार को आयोजित बुनियादी साक्षरता परीक्षा में 8111 नव साक्षरो ने भाग लिया। ....

22/09/2023

लालू यादव तेज प्रताप सहित कई राजद नेताओं ने लौंडा नाच का लुप्त उठाया ।

11विद्या में हुई प्रतियोगिता अमित कुमार की रिपोर्टसीतामढ़ी,कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के तत्वावधान में जिला युवा महोत्स...
22/09/2023

11विद्या में हुई प्रतियोगिता अमित कुमार की रिपोर्टसीतामढ़ी,कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के तत्वावधान में जिला युवा महोत्सव गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित कमला बालिका उच्च विद्यालय में आयोजित किया गया। युवा उत्सव का शुभारंभ डीएम मुनेश कुमार मीणा एवं डीईओ प्रमोद कुमार साहू सहित अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया।इस अवसर पर कलाकारों को प्रोत्साहित करते हुए डीएम मुनेश कुमार मीणा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर आयोजित युवा उत्सव में चयनित प्रतिभागी राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। डीईओ प्रमोद कुमार साहू ने कहा कि युवा पीढ़ी बेहतर शिक्षा एवं बेहतर संस्कार प्राप्त करें उन्होंने युवाओं के चरित्र निर्माण पर बल दिया।...

11विद्या में हुई प्रतियोगिता अमित कुमार की रिपोर्टसीतामढ़ी,कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के तत्वावधान में जिला युवा ...

ब्यूरो रिपोर्ट शारदीय नवरात्र में हर साल अपनी अनूठी छटा के लिए प्रसिद्ध गोपाला ब्रह्म स्थान इस वर्ष अपने भव्यतम रूप में ...
20/09/2023

ब्यूरो रिपोर्ट शारदीय नवरात्र में हर साल अपनी अनूठी छटा के लिए प्रसिद्ध गोपाला ब्रह्म स्थान इस वर्ष अपने भव्यतम रूप में दिखेगा और श्रद्धालुओं की विशेष सुविधा नया आकर्षण बनेगी । उक्त बातें गोपाला ब्रह्म स्थान पूजा समिति की बैठक में पूजा समिति के पदेन अध्यक्ष रामाश्रय यादव थानाध्यक्ष शिकारपुर ने कही। पूजा समिति के संरक्षक व संयोजक बर्मा प्रसाद ने बताया कि मेला हाट , पार्किंग , पुलिस बल एवं अन्य सुविधाओं हेतु इस वर्ष लगभग 100 सदस्यीय कमिटी सभी क्षेत्रों में काम करेगी और मेला की भव्यता पर इस साल विशेष ध्यान दिया जाएगा । रामाश्रय यादव ने कहा कि दर्शनार्थियों की हर प्रकार की सुविधा हेतु गोपाला ब्रह्म स्थान इस साल विशेष तैयार मिलेगा जिसमें उपाध्यक्ष की जिम्मेवारी कवि साहित्यकार व शिक्षक मुकुंद मुरारी राम संभालेंगे । गोपाल ब्रह्म स्थान पूजा समिति के उपाध्यक्ष मुकुंद मुरारी राम ने कहा कि कलश स्थापना के पूर्व ही मेला की सारी तैयारी पूरी कर ली जाएगी जिसमें भक्तों व श्रध्दालुओं की हर सुविधा का ख्याल रखा जाएगा और इस बार वाहन पार्किंग हेतु एक बड़ा सा पार्किंग स्थल निःशुल्क मुहैया कराया जाएगा जो संत मैरिज स्कूल के मुख्य द्वार के होगा । इस स्थल की सम्पूर्ण जिम्मेवारी और निःशुल्क पार्किंग की जवाबदेही युवा समाज सेवी और पूजा समिति के कार्यकारिणी सदस्य शेखर गुप्ता ने ली है जिनके साथ उनके लगभग 20 युवा साथी इस कार्य को सफलता पूर्वक अंजाम दिलाएंगे। नप उपसभापति प्रतिनिधि संतोष राज ने कहा कि जयश्री सिनेमा से बर्मा चौक और चीनी मिल नहर चौक से गोपाला स्थान तक साफ सफाई , बिजली और अन्य सुविधाएं बिल्कुल सुदृढ रहेंगी ताकि भक्तजनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। वार्ड पार्षद प्रतिनिधि वार्ड संख्या एक कृष्णा पासवान ने सबकी बातों का समर्थन करते हुए बताया कि यह मेरे वार्ड पार्षद बनने के बाद पहली पूजा है तो मेरे लिए यह एक बड़ी जिम्मेवारी है कि वार्ड वासियों के साथ साथ आनेवाले अतिथि भक्तों की हर सुविधा का ख्याल रखूं और किसी को शिकायत का मौका न दूं । पूजा समिति के सचिव प्रदीप श्रीवास्तव की अनुपस्थिति में उनसे दूरभाष पर बात कर संयोजक बर्मा प्रसाद ने उक्त सभी बातों पर सहमति ले ली। इस वर्ष की पूजा कमिटी की बागडोर लगभग 50 मुख्य सहयोगियों के हाथों में होगी जो पूजा के 2 दिन पहले से पूजा के दो दिन बाद तक तन मन धन से समर्पित होकर कार्य को अंजाम देंगे । गोपाला ब्रह्म स्थान पूजा समिति की इस वर्ष की बैठक में लगभग 25 सक्रिय सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और इनमें से कुछ लोगों को पदभार देकर उनकी जिम्मेवारियों से संरक्षक सह संयोजक बर्मा प्रसाद एवं अध्यक्ष रामाश्रय यादव ने अवगत कराया। जिनको सर्वसम्मति से पूजा समिति का पदाधिकारी चुना गया उनमें अध्यक्ष रामाश्रय यादव थानाध्यक्ष शिकारपुर , उपाध्यक्ष मुकुंद मुरारी राम कवि साहित्यकार व शिक्षक , सचिव प्रदीप श्रीवास्तव , उप सचिव चंद्रशेखर जायसवाल , कोषाध्यक्ष बर्मा प्रसाद ,संरक्षक मंडल में अशोक जायसवाल , तारकेश्वर प्रसाद , दिनेश जायसवाल , राजकुमार प्रसाद , संतोष राज , कृष्णा पासवान , कार्यकारिणी सदस्य में शेखर गुप्ता , कालीचरण बैठा , बुधन यादव , सोनू प्रसाद , नंदलाल पाण्डेय , बाबू साहब , प्रदीप जायसवाल, भरतलाल श्रीवास्तव,पशुपति खंडेलवाल , जय प्रकाश गुप्ता आदि प्रमुख हैं । इस वर्ष के सभी चयनित पदाधिकारियों की पुष्टि गोपाला ब्रह्म स्थान पूजा समिति के मुख्य संरक्षक सह संयोजक बर्मा प्रसाद एवं अध्यक्ष रामाश्रय यादव ने की और सभी ने इस वर्ष की पूजा की अद्भुत सफलता के लिए संकल्प लिया।

ब्यूरो रिपोर्ट शारदीय नवरात्र में हर साल अपनी अनूठी छटा के लिए प्रसिद्ध गोपाला ब्रह्म स्थान इस वर्ष अपने भव्यतम र....

अमित कुमार की रिपोर्टसीतामढ़ी,राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर रीगा के रेवासी पंचायत भवन में कुपोषण दूर करने के लिए एक जागरू...
19/09/2023

अमित कुमार की रिपोर्टसीतामढ़ी,राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर रीगा के रेवासी पंचायत भवन में कुपोषण दूर करने के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षताबाल विकास परियोजना पदाधिकारी सरिता कुमारी ने किया। पंचायत भवन से जागरूकता रैली निकाली गई जो विभिन्न मार्गों से गुजर कर पंचायत भवन पहुची जहाँ कुपोषण के दुष्प्रभाव के बारे में लोगो को जागरूक किया गया।...

अमित कुमार की रिपोर्टसीतामढ़ी,राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर रीगा के रेवासी पंचायत भवन में कुपोषण दूर करने के लिए एक...

17/09/2023

एस मिश्रा की रिपोर्ट वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप यादव इन दिनों हमेसा सुर्खियों में रहते हैं...

एस मिश्रा की रिपोर्ट वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप यादव इन दिनों हमेसा सुर्खियों में रहते हैं. तेजप्र...
17/09/2023

एस मिश्रा की रिपोर्ट वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप यादव इन दिनों हमेसा सुर्खियों में रहते हैं. तेजप्रताप सोशल मीडिया पर लगातार अपनी तस्वीर डाल कर चर्चाओं में बने रहते हैं. वहीं उनके पिता लालू प्रसाद यादव किडनी बदलवाने के बाद काफी सक्रिय दिख रहे हैं.राजनीति के साथ साथ वे लगातार भ्रमण भी करते दिखाई दे रहे हैं. वे कभी भुट्टा खाने सोनपुर पहुंच जाते हैं तो कभी आइसक्रीम खाने पटना के मरीन ड्राइव पर पहुंच जाते है....

एस मिश्रा की रिपोर्ट वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप यादव इन दिनों हमेसा सुर्खियों में रहते हैं...

अमित कुमार की रिपोर्टसीतामढ़ी, ज़िला मुख्यालय स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय मधुबन में विश्व ओज़ोन दिवस के अवसर पर बच्चों क...
16/09/2023

अमित कुमार की रिपोर्टसीतामढ़ी, ज़िला मुख्यालय स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय मधुबन में विश्व ओज़ोन दिवस के अवसर पर बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। प्रधानाध्यापक डॉ मनीष कुमार ने बताया कि ओज़ोन ऑक्सीजन के तीन परमाणुओं से बना हुआ गैस की एक परत है जो सूर्य से आनेवाली हानिकारक पराबैंगनी किरणों से हमारी रक्षा करता है ।इसके क्षतिग्रस्त होने से त्वचा कैंसर जैसी कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं।उन्होंने छात्र/छात्राओं को ग्लोबल वार्मिंग की बढ़ती रफ़्तार तथा इसके दुष्परिणामों जैसे ग्लेशियर का पिघलना,मौसम परिवर्तन , गिरते भूजल स्तर ,विलुप्त हो रहे कई आवश्यक प्राणी , खराब होता इकोसिस्टम इत्यादि के बारे विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई।मौके पर शिक्षिका अर्चना कुमारी , सपना कुमारी उपस्थित थे।

अमित कुमार की रिपोर्टसीतामढ़ी, ज़िला मुख्यालय स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय मधुबन में विश्व ओज़ोन दिवस के अवसर पर .....

नये सीजन मे हो पेराई तथा बकाये का भुगतान। बिहार सरकार तथा नये मिल मालिकों को भेजा संयुक्त प्रस्ताव ब्यूरो रिपोर्ट सीतामढ...
16/09/2023

नये सीजन मे हो पेराई तथा बकाये का भुगतान। बिहार सरकार तथा नये मिल मालिकों को भेजा संयुक्त प्रस्ताव ब्यूरो रिपोर्ट सीतामढी रीगा चीनी मिल के किसान-कामगारों की संयुक्त सभा किसान भवन रीगा में हुई जिसमें चीनी मिल के निविदा की प्रक्रिया पूरी होने के बाद की परिस्थितियों पर विचार किया गया।अध्यक्षता संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा केअध्यक्ष पारसनाथ सिंह,रीगा चीनी मिल वर्कर्स यूनियन केअध्यक्ष रामनन्दन ठाकुर तथा चीनी मिल मजदूर सभा के सचिव अशोक कुमार सिंह की अध्यक्ष मंडल ने किया।सभा को संबोधित करते हुए संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा,उतर बिहार केअध्यक्ष प्रो आनन्द किशोर ने 31अगस्त को मिल के निविदा संपन्न होने से लेकर अभी तक के प्रगति तथा बकाया भुगतान लंबित होने से 40हजार किसानो तथा1हजार कामगारों की भूखमरी तथा तबाही पर प्रकाश डाला।डा किशोर ने कहा कि ओपी धानुका तथा उनके चहेतों ने 12हजार किसानो को केसीसी के ऋणजाल में फंसा दिया उन सभी किसानो के खाते का सिविल खडाब होने से उन्हे बैंकिंग सुविधाओं से बंचित होना पड रहा है।सरकार को बकाया भुगतान कराने के साथ यह भी सार्वजनिक करना चाहिए कि नये मिल मालिक कबआयेंगे तथा मिल कब से खुलेगा तथा नये सत्र मे गन्ने की नई खेती कैसे होगी?...

नये सीजन मे हो पेराई तथा बकाये का भुगतान। बिहार सरकार तथा नये मिल मालिकों को भेजा संयुक्त प्रस्ताव ब्यूरो रिपोर्ट ...

अमित कुमार की रिपोर्टसीतामढ़ी, डुमरा के रिखौली गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय पंचायत भवन में तीसरे दिन गुरुवार को मध्याह्न ...
14/09/2023

अमित कुमार की रिपोर्टसीतामढ़ी, डुमरा के रिखौली गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय पंचायत भवन में तीसरे दिन गुरुवार को मध्याह्न भोजन प्रखंड साधनसेवी उमेश कुमार की देखरेख में बना। गुरुवार को मीनू के अनुसार चावल,दाल व हरी सब्जी बनी। जिसे बीआरपी, शिक्षकों, मुखिया बबलू साह, अध्यक्ष संजय कुमार,व सचिव व ग्रामीणों के चखने के बाद बच्चो को परोसी गई। एमडीएम डीपीओ आयुष कुमार ने बताया कि मंगलवार को हुई घटना के बाद बुधवार को ग्रामीणों ने स्कूल में मध्याह्न भोजन नही बनने दिया था।उसके बाद बीआरपी उमेश कुमार को अपने देखरेख में मध्याह्न भोजन बनवाने का निर्देश दिया था। 147 बच्चे गुरुवार को स्कूल पहुंचकर पढ़ाई की और भोजन किया। शिक्षक द्वारा मध्याह्न भोजन संचालन में पूरी सतर्कता बरती जा रही है। शिक्षकों को चखने के बाद ही पूरी सावधानी व साफ-सफाई बीच बच्चों को भोजन कराने का चेतावनी दी गई है। विदित हो कि मंगलवार को स्कूल परिसर में पीपल के पेड़ से नीचे भोजन कर रहे एक बच्चे के प्लेट में कीड़ा पाये जाने की घटना के बाद विषाक्त भोजन के दहशत में एक-एक कर करीब 50 से अधिक बच्चे बीमार हो गये थे। जिन्हें चिकित्सकीय उपचार के बाद खतरे से बाहर निकाला गया। इस घटना से गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया था।

अमित कुमार की रिपोर्टसीतामढ़ी, डुमरा के रिखौली गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय पंचायत भवन में तीसरे दिन गुरुवार को म.....

ब्यूरो रिपोर्टबिहार के मुजफ्फरपुर में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां बच्चों को स्कूल लेकर जा रही नाव पलट गयी है. जिसके बाद 1...
14/09/2023

ब्यूरो रिपोर्टबिहार के मुजफ्फरपुर में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां बच्चों को स्कूल लेकर जा रही नाव पलट गयी है. जिसके बाद 18 बच्चे लापता हैं. नाव पर 34 बच्चे सवार थे. मौके पर एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है.घटना गायघाट थाना क्षेत्र का है. हादसा बागमती नदी में हुआ है. बताया जा रहा है भटगामा मधुरपट्टी के पीपल घाट से बच्चे जब स्कूल जा रहे थे तब यह हादसा हुआ है....

ब्यूरो रिपोर्टबिहार के मुजफ्फरपुर में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां बच्चों को स्कूल लेकर जा रही नाव पलट गयी है. जिसके ब...

अमित कुमार की रिपोर्टसीतामढ़ी,भाजपा अति पिछ‌ड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री श्यामनंदन किशोर प्रसाद के नेतृत्व में भा.ज.पा. ...
13/09/2023

अमित कुमार की रिपोर्टसीतामढ़ी,भाजपा अति पिछ‌ड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री श्यामनंदन किशोर प्रसाद के नेतृत्व में भा.ज.पा. अति पिछड़ा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राजेन्द्र भवन से मोर्चा जुलुस निकाल कर बिहार में 500 करोड़ की लागत से हुई जाति जनगणना के रिपोर्ट को सार्वजनिक करने के मांग को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का पुतला दहन वीर कुंवर सिंह चौक पर किया, राजेन्द्र भवन से निकले मोर्चा जुलुस में भा.ज.पा....

अमित कुमार की रिपोर्टसीतामढ़ी,भाजपा अति पिछ‌ड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री श्यामनंदन किशोर प्रसाद के नेतृत्व में ....

अमित कुमार की रिपोर्ट सीतामढ़ी, ज़िला मुख्यालय डुमरा स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय मधुबन में एक विशेष सत्र आयोजित कर विज्ञ...
13/09/2023

अमित कुमार की रिपोर्ट सीतामढ़ी, ज़िला मुख्यालय डुमरा स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय मधुबन में एक विशेष सत्र आयोजित कर विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा 2023 में सहभागिता हेतु बच्चों को प्रेरित किया गया।प्रधानाध्यापक डॉ मनीष कुमार ने बताया कि इस वर्ष एनसीईआरटी के द्वारा आगामी 29 एवम 30 अक्टूबर को विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा हेतु प्रथम चरण की परीक्षा आयोजित होनी है। दशम वर्ग के विद्यार्थियों के लिए पूर्व से संचालित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा की तर्ज़ पर होनेवाली इस परीक्षा में वर्ग 6 से 11 तक के बच्चे शामिल हो सकते हैं जिसके लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख 30 सितंबर है। भारत सरकार की प्रतिष्ठित संस्था रक्षा अनुसंधान एवम् विकास संगठन( डीआरडीओ)के द्वारा इसमें सफल प्रतिभागियों को 21 दिन का इंटर्नशिप कराए जाने के साथ दो हज़ार रुपए प्रतिमाह की दर से एक वर्ष के लिए आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी।

अमित कुमार की रिपोर्ट सीतामढ़ी, ज़िला मुख्यालय डुमरा स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय मधुबन में एक विशेष सत्र आयोजित .....

11/09/2023

ब्यूरो रिपोर्ट सीतामढी पोषण और प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन "पोषण एवं प्राकृतिक स्वास्थ्य विज्ञान संघ, नई दिल्ली" के तत्वाधान में किया गया । डॉ. राहुल कुमार द्विवेदी सीतामढ़ी पोषण एवं प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र के "संचालक" सह " कार्यकारी सदस्य" पोषण एवं प्राकृतिक स्वास्थ्य विज्ञान संघ, नई दिल्ली ,ने कहा की प्राकृतिक चिकित्सा विश्व की सबसे प्राचीन चिकित्सा पद्धति है।प्राकृतिक चिकित्सा को ही चिकित्सा जगत की जननी भी कहा जाता है।इस पद्धति की खास बात यह है की इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है ,यह पूर्णता सुरक्षित होता है। पूरे विश्व में यह एकमात्र पद्धति है जिससे सभी असाध्य रोगों का इलाज संभव है।...

धार्मिक पर्यटक के आवासन की सुविधाओ से लैस हो पर्यटन भवन व यात्री निवास ब्यूरो रिपोर्ट सीतामढ़ी मां जानकी जन्म भूमि जीर्ण...
11/09/2023

धार्मिक पर्यटक के आवासन की सुविधाओ से लैस हो पर्यटन भवन व यात्री निवास ब्यूरो रिपोर्ट सीतामढ़ी मां जानकी जन्म भूमि जीर्णोद्धार एंव पर्यटन विकास समिति की एक बैठक पुनौराधाम मंदिर परिसर में समिति के वरिष्ठ सदस्य राधेश्याम मिश्रा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित कर राज्य सरकार से निम्न लिखित मांग की गई। यथा पुनौराधाम जानकी जन्मस्थान मंदिर के सर्वांगीण विकास के लिए स्वीकृत 72 करोड 47 लाख रुपए का डीपीआर और कार्य शुभारंभ व कार्य पूर्ण होने की जारी कर उसकी सूचना राज्य धार्मिक न्यास पर्षद, महंथ और समिति को उपलब्ध कराए। वहीं मंदिर परिसर में निर्मित पर्यटन भवन और यात्री निवास को सम्पूर्ण आवासीय सुविधाओ से लैस करें तथा पूर्व की भांति उसका नियंत्रण सदर अनुमंडल अधिकारी अथवा समिति को सौंप कर वहां एक कम्प्यूटर और दक्ष ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति कर उससे आने वाली यात्रियों का विवरण और आने वाली राशि अपलोड उसे पारदर्शी बनाए जाएं।वहीं उससे आने वाली राशि से पूर्व निर्धारित 15 प्रतिशत राशि मंदिर के पूजा-पाठ और व्यवस्था के लिए महंथ जी को उपलब्ध कराया जाए और शेष राशि मंदिर विकास एवं सौन्दर्यीकरण में खर्च किए जाएं ।इसके साथ साथ मंदिर के सुप्रबंधन के लिए बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद महंथ कौशल किशोर दास जी को उचित सम्मान देते हुए धार्मिक आस्था वाले निर्विवादित व्यक्ति और जिला के एक सक्षम अधिकारी के साथ एक कमिटी का गठन करें।वहीं जगत जननी जानकी के प्राक्टय से जुड़े पुण्डरीक ऋषि आश्रम क्षेत्र पुनौराधाम को पर्यटन की सूचि शामिल कर उसका भी सम्यक विकास कराया जाए। बैठक में यह भी तय किया गया बैठक में पारित प्रस्ताव के संदर्भ में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल डीएम को ज्ञापन देकर उचित माध्यम से राज्य सरकार व पर्यटन विकास तथा डीएम के स्तर से होने वाले कार्य को पूरा कराने का आग्रह करेंगे।बैठक में महंथ कौशल किशोर दास, डा टी एन सिंह, राम शंकर शास्त्री,त्रिपुरारी प्रसाद सिंह, प्रकाश कुमार, श्रीनिवास मिश्रा धनुषधारी प्रसाद सिंह, बैद्यनाथ हाथी,लक्ष्मी साह,दिनेश चन्द्र व्दिवेदी,स्वामी उमेशानंद, श्रवण कुमार, राम प्रवेश सिंह, राजा झा,राम चन्द्र साह,धीरज कुमार तथा विनोद साह आदि दर्जनों धर्मानुरागी मौजूद थे।...

धार्मिक पर्यटक के आवासन की सुविधाओ से लैस हो पर्यटन भवन व यात्री निवास ब्यूरो रिपोर्ट सीतामढ़ी मां जानकी जन्म भूम....

ब्यूरो रिपोर्टपटना- बिहार सिटीजन फोरम की ओर से राजधानी के युवा आवास सभागार में गांधीवादी प्रेम जी को पत्रकार रत्न से सम्...
11/09/2023

ब्यूरो रिपोर्टपटना- बिहार सिटीजन फोरम की ओर से राजधानी के युवा आवास सभागार में गांधीवादी प्रेम जी को पत्रकार रत्न से सम्मानित किया गया । पद्मश्री डा गोपाल प्रसाद एवं आईएमए के अध्यक्ष व सिटीजन फोरम के अध्यक्ष डॉ रवि रंजन कुमार ने अंगवस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया । वहीं बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पटना के महासचिव प्रेम जी ने कहा कि हर सम्मान हमारी जिम्मेदारी को बढ़ा देता है । आज के परिवेश में पत्रकारों को सच लिखना किसी चुनौती से कम नही है । पत्रकार आये दिन रंगदार और थानेदार के कोपभाजन का शिकार हो रहा है । उन्होंने बताया कि पत्रकारों को हमेशा निष्पक्ष और निर्भीक होकर खबर संग्रह करना चाहिए । यूथ एजेंडा के हजारों पत्रकार जमीनी हकीकत पता कर खबर बना रहे है । पत्रकारिता किसी साधना से कम नही है । पत्रकारों को हमेशा आम आवाम का आवाज बने रहना चाहिए ।

ब्यूरो रिपोर्टपटना- बिहार सिटीजन फोरम की ओर से राजधानी के युवा आवास सभागार में गांधीवादी प्रेम जी को पत्रकार रत्न ...

सभी वार्डो के प्रत्येक घर से सुखा कचरा एवं गिला कचरा का होगा उठाव। 3000 परिवारों के बीच बांटा गया डस्टबीन।अमित कुमार की ...
10/09/2023

सभी वार्डो के प्रत्येक घर से सुखा कचरा एवं गिला कचरा का होगा उठाव। 3000 परिवारों के बीच बांटा गया डस्टबीन।अमित कुमार की रिपोर्टसीतामढ़ी,, डुमरा प्रखंड के मेथौरा पंचायत मे शनिवार को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के दूसरे चरण अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन का शुभारम्भ उप विकास आयुक्त डॉ प्रीति,डीआरडीए निदेशक शशिभूषण एवं मुखिया राजेश वात्सायन द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। पंचायत भवन मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान डीडीसी ने कहा की कचरा प्रबंधन का मुख्य उद्देश्य मानव स्वास्थ्य के साथ साथ पर्यावरण पर कचरे का प्रतिकूल प्रभाव को कम करना है।हमारा पर्यावरण कचरा के कारण प्रदूषित हो रहा है जिसपर अंकुश लगाने का यह एक सार्थक प्रयास है।उन्होंने कहा की हम सभी के द्वारा प्रतिदिन बड़ी मात्र मे कचरा उत्पन्न किया जा रहा है जिसका समुचित निपटारा आवश्यक है। डीआरडीए निदेशक श्री शशिभूषण...

सभी वार्डो के प्रत्येक घर से सुखा कचरा एवं गिला कचरा का होगा उठाव। 3000 परिवारों के बीच बांटा गया डस्टबीन।अमित कुमार ....

Address

मुज़फ़्फ़रपुर
Muzaffarpur
ABCTABAR2

Opening Hours

Monday 9am - 10pm
Tuesday 9am - 10pm
Wednesday 9am - 10pm
Thursday 9am - 10pm
Friday 9am - 10:25pm
Saturday 9am - 10pm
Sunday 9am - 10pm

Telephone

+919431431456

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Focus News Ab Tak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Focus News Ab Tak:

Share


Other Muzaffarpur media companies

Show All

You may also like