20/09/2023
ब्यूरो रिपोर्ट शारदीय नवरात्र में हर साल अपनी अनूठी छटा के लिए प्रसिद्ध गोपाला ब्रह्म स्थान इस वर्ष अपने भव्यतम रूप में दिखेगा और श्रद्धालुओं की विशेष सुविधा नया आकर्षण बनेगी । उक्त बातें गोपाला ब्रह्म स्थान पूजा समिति की बैठक में पूजा समिति के पदेन अध्यक्ष रामाश्रय यादव थानाध्यक्ष शिकारपुर ने कही। पूजा समिति के संरक्षक व संयोजक बर्मा प्रसाद ने बताया कि मेला हाट , पार्किंग , पुलिस बल एवं अन्य सुविधाओं हेतु इस वर्ष लगभग 100 सदस्यीय कमिटी सभी क्षेत्रों में काम करेगी और मेला की भव्यता पर इस साल विशेष ध्यान दिया जाएगा । रामाश्रय यादव ने कहा कि दर्शनार्थियों की हर प्रकार की सुविधा हेतु गोपाला ब्रह्म स्थान इस साल विशेष तैयार मिलेगा जिसमें उपाध्यक्ष की जिम्मेवारी कवि साहित्यकार व शिक्षक मुकुंद मुरारी राम संभालेंगे । गोपाल ब्रह्म स्थान पूजा समिति के उपाध्यक्ष मुकुंद मुरारी राम ने कहा कि कलश स्थापना के पूर्व ही मेला की सारी तैयारी पूरी कर ली जाएगी जिसमें भक्तों व श्रध्दालुओं की हर सुविधा का ख्याल रखा जाएगा और इस बार वाहन पार्किंग हेतु एक बड़ा सा पार्किंग स्थल निःशुल्क मुहैया कराया जाएगा जो संत मैरिज स्कूल के मुख्य द्वार के होगा । इस स्थल की सम्पूर्ण जिम्मेवारी और निःशुल्क पार्किंग की जवाबदेही युवा समाज सेवी और पूजा समिति के कार्यकारिणी सदस्य शेखर गुप्ता ने ली है जिनके साथ उनके लगभग 20 युवा साथी इस कार्य को सफलता पूर्वक अंजाम दिलाएंगे। नप उपसभापति प्रतिनिधि संतोष राज ने कहा कि जयश्री सिनेमा से बर्मा चौक और चीनी मिल नहर चौक से गोपाला स्थान तक साफ सफाई , बिजली और अन्य सुविधाएं बिल्कुल सुदृढ रहेंगी ताकि भक्तजनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। वार्ड पार्षद प्रतिनिधि वार्ड संख्या एक कृष्णा पासवान ने सबकी बातों का समर्थन करते हुए बताया कि यह मेरे वार्ड पार्षद बनने के बाद पहली पूजा है तो मेरे लिए यह एक बड़ी जिम्मेवारी है कि वार्ड वासियों के साथ साथ आनेवाले अतिथि भक्तों की हर सुविधा का ख्याल रखूं और किसी को शिकायत का मौका न दूं । पूजा समिति के सचिव प्रदीप श्रीवास्तव की अनुपस्थिति में उनसे दूरभाष पर बात कर संयोजक बर्मा प्रसाद ने उक्त सभी बातों पर सहमति ले ली। इस वर्ष की पूजा कमिटी की बागडोर लगभग 50 मुख्य सहयोगियों के हाथों में होगी जो पूजा के 2 दिन पहले से पूजा के दो दिन बाद तक तन मन धन से समर्पित होकर कार्य को अंजाम देंगे । गोपाला ब्रह्म स्थान पूजा समिति की इस वर्ष की बैठक में लगभग 25 सक्रिय सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और इनमें से कुछ लोगों को पदभार देकर उनकी जिम्मेवारियों से संरक्षक सह संयोजक बर्मा प्रसाद एवं अध्यक्ष रामाश्रय यादव ने अवगत कराया। जिनको सर्वसम्मति से पूजा समिति का पदाधिकारी चुना गया उनमें अध्यक्ष रामाश्रय यादव थानाध्यक्ष शिकारपुर , उपाध्यक्ष मुकुंद मुरारी राम कवि साहित्यकार व शिक्षक , सचिव प्रदीप श्रीवास्तव , उप सचिव चंद्रशेखर जायसवाल , कोषाध्यक्ष बर्मा प्रसाद ,संरक्षक मंडल में अशोक जायसवाल , तारकेश्वर प्रसाद , दिनेश जायसवाल , राजकुमार प्रसाद , संतोष राज , कृष्णा पासवान , कार्यकारिणी सदस्य में शेखर गुप्ता , कालीचरण बैठा , बुधन यादव , सोनू प्रसाद , नंदलाल पाण्डेय , बाबू साहब , प्रदीप जायसवाल, भरतलाल श्रीवास्तव,पशुपति खंडेलवाल , जय प्रकाश गुप्ता आदि प्रमुख हैं । इस वर्ष के सभी चयनित पदाधिकारियों की पुष्टि गोपाला ब्रह्म स्थान पूजा समिति के मुख्य संरक्षक सह संयोजक बर्मा प्रसाद एवं अध्यक्ष रामाश्रय यादव ने की और सभी ने इस वर्ष की पूजा की अद्भुत सफलता के लिए संकल्प लिया।
ब्यूरो रिपोर्ट शारदीय नवरात्र में हर साल अपनी अनूठी छटा के लिए प्रसिद्ध गोपाला ब्रह्म स्थान इस वर्ष अपने भव्यतम र....