Madhubani viral News

Madhubani viral News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Madhubani viral News, Media/News Company, Madhubani.

जयनगर में बिज़्ज़ेल ब्रांड के शॉप कृष्णा बेकर्स का हुआ उद्धघाटन       मधुबनी जिला के जयनगर के एफसीआई रोड में बिज़्ज़ेल ब्रां...
26/12/2022

जयनगर में बिज़्ज़ेल ब्रांड के शॉप कृष्णा बेकर्स का हुआ उद्धघाटन



मधुबनी जिला के जयनगर के एफसीआई रोड में बिज़्ज़ेल ब्रांड के शॉप कृष्णा बेकर्स का उद्धघाटन मधुबनी जिला के पूर्व एमएलसी सुमन महासेठ,नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान,कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र महतो,वार्ड पार्षद शिवजी पासवान,डॉ. अरुण कुमार सिंह, श्रीमती माला सिंह एवं उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि पंडित अरविंद तिवारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।इस मौके पर आए हुए सभी आगत मुख्य अतिथि को मिथिला के परम्परा के अनुसार पाग,दुपट्टा और माला पहनाकर कर सम्मानित किया गया।इस मौके पर पूर्व एमएलसी सुमन महासेठ ने आज जयनगर के लिए सौभाग्य की बात है। बिज़्ज़ेल जो एक राष्ट्रीय ब्रांड है। केक और पेस्ट्रीज के क्षेत्र में आज जो रोहन रंजन सिंह के द्वारा जयनगर में यह शॉप खोला गया।यह जयनगर वासियों के लिए हॉट पॉइंट मिला है।आज घर-घर मे जन्मदिन,शादी का सालगिरह या अन्य शुभ अवसरों पर केक की आवश्यकता होती है।
वहीं, इस मौके पर नगर पंचायत के अध्यक्ष कैलाश पासवान ने कहा कि मधुबनी जिला में पहली बार बिजील ब्रांड का यह बेकरी शॉप जयनगर में खुला है, जो नेशनल लेवल के प्रोडक्ट एवं इंटरनेशनल प्रमाणित खाध पदार्थो से निर्मित है। इस बेकर्स में आप स्वाद के साथ सेहत भी बरकरार रख सकते है।
इस मौके पर संचालक गुंजन रोहन सिंह एवं रोहन रंजन सिंह ने बताया कि केक सिर्फ सेलिब्रेशन तक सिमित नही रहा, बल्कि स्वाद को बदलने के लिए एक ऑप्शन बन चुका है।बर्थडे,सालगिरह के अलावे भी केक की जमकर हर जगह डिमांड हो रही है।इस बिज़्ज़ेल शॉप में मात्र दो घन्टो के अंदर आसानी से हर तरह के केक घर मंगवा सकते है। आपको इस बेकर्स में विभिन्न प्रकार के केक,पिज्जा,बर्गर,हॉट डॉग,पनीर हॉट डॉग,ब्राउनी,चोको लावा केक सहित अन्य बेकरी समान उपलब्ध है।
आज उद्घाटन के इस मौके पर डॉ. राहुल रंजन सिंह, डॉ. सुनेहा सिंह, अभिषेक साह, राजकुमार साह, प्रभावती देवी, बेबी साह, राजेश जैन, सुमित कुमार राउत, कृष्णा साह समेत अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

जरूरतमंद, विकलांग एवं गरीबों के बीच माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति ने किया कंबल का वितरण- 100गरीब,निर्धन,असहाय पुरुष,महिलाओं ...
26/12/2022

जरूरतमंद, विकलांग एवं गरीबों के बीच माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति ने किया कंबल का वितरण

- 100गरीब,निर्धन,असहाय पुरुष,महिलाओं को सर्दी से बचाव के लिए बांटे गये गर्म कंबल
- पिछले दो सालों से लगातार गर्म कपड़े एवं कम्बल वितरण कर रही
- पिछले 900दिनों से रोज 100लोगों को लंगर लगा करा रही भर पेट भोजन



इस सर्दी के मौसम में जरूरतमंद, विकलांग, गरीबों व खुले आसमान में गुजर-बसर कर रहे लोगों को एक चादर भी ढंग से मयस्सर नहीं होती है। ठण्ड में कई लोगों कि जान इस कारण से चली जाती है।
मानव जीवन यही सबसे बड़ा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसा करते हैं, वे इंसानियत की मिसाल पेश करते हैं। उन्होंने कहा कि जीवन का सच्चा अर्थ गरीब व जरूरतमंद को मदद करना है। समाज में आपसी भाईचारा के लिये समाज के अग्रणी व प्रतिष्ठित लोगों को सदैव आगे रहना चाहिये।
इस मौके पर संस्था के मुख्य संयोजक भाई अमित कुमार राउत ने कहा कि हमारी संस्था ने हमेशा से ही जरूरतमंद व असहाय लोगों की सेवा में तत्पर रहते हैं। ठंड के बढ़ते मौसम में गरीब व असहाय की परेशानी को देखते हुए समय पर लोगों के द्वारा मदद पहुंचाई जा रही है, जो काफी सराहनीय कार्य है। कड़ाके की ठंड में असहायों की सेवा ही मानवता की सेवा है। उन्होंने कहा कि सोसायटी हमेशा लोगों की समस्याओं को दूर करने का हर संभव प्रयास करता है। उन्होंने कहा कि मानव सेवा करना परमधर्म है। आज इस अवसर पर 100 बुजुर्ग, वृद्ध,विकलांग,अहसहाय व जरूरतमंद लोगों को कंबल दिया गया। कड़कड़ाती ठंड को देखते हुए गरीब, असहाय, निर्धन लोगों को माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति, जयनगर द्वारा कंबलो का वितरण किया गया। कंबल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे और संस्था के लोगों को धन्यवाद करते हुए भाबुक हो गए। इसके अलावा हमारी संस्था यहाँ आकर प्रतिदिन 100लोगों को नि:शुल्क लंगर लगा कर पेट भर भोजन वितरण करते हैं।
वहीं, संस्था के सह संयोजक सुमित कुमार राउत ने कहा कि संस्था द्वारा कंबल वितरण के इस दूसरे चरण में चिन्हित कर लोगों को कम्बल वितरण किया गया है। खुले आसमान के नीचे तम्बू लगाकर बंजारा का जिंदगी गुजर बसर करने वाले लोगों, विकलांग, अहसहाय, निर्धन, जरूरतमंद, गरीबों के बीच 100 कम्बल वितरण करने का कार्य किया है। उन्होंने बताया कि जयनगर क्षेत्र में वैसे गरीब,असहाय, विकलांग लोगों के लिए दाताओं के माध्यम से 100 कम्बल मुहैया कराया गया है। जिसे हमारी संस्था द्वारा वैसे लोग जो लाचार, बेबस व गरीब होने के कारण इस कड़ाके की ठंड में किसी तरह अपना जीवन गुजर बसर कर रहे हैं। उन लोगों को चिन्हित कर कम्बल का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय मे ठंड का प्रकोप ओर ज्यादा बढ़ने की संभावना है, जिसके कारण संस्था के द्वारा वस्त्र वितरण कार्यक्रम के तहत लोगों को कम्बल वितरण किया जा रहा है।

शहर एवं आसपास के लोगों को सर्दी एवं कपकापाती ठण्ड से बचाव के लिए कंबल बांटे गए। मधुबनी जिले भर में यह समाज सेवा के तहत लोगों को ख़ुशी दे रहा है। लॉकडाउन के समय में गरीबों को राशन वितरण कर लोगों की सहायता की, साथ ही पिछले लगभग 900दिनों से अनवरत लंगर लगा कर गर्म भोजन पेट भर लंगर लगा कर करवा रही है। संस्था के द्वारा लोगों की मदद समय-समय पर की जाती है। इस मौके पर संस्था के लक्ष्मण यादव ने कहा कि हमारी संस्था द्वारा गरीब व निर्धन,असहाय पुरुष,महिलाओं को सर्दी से बचाव के लिए गर्म कंबल बांटे गये है और यह सेवा निरंतर आगे भी जारी रहेगा।
इस मौके पर संस्था के तरफ से माउंट कारमेल स्कूल कि रुपाली सिंह का केक काटकर जन्मदिवस मनाया गया।
इस मौके पर माउंट कारमेल स्कूल के निर्देशक प्रवीण सिंह, जयनगर नर्सिंग होम के डायरेक्टर अंकित कुमार,संस्था के सचिव विकास चंद्रा,पप्पू पुर्वे,संतोष शर्मा,अच्छेद्र सिसोदिया,आलोक झा,राहुल सूरी,गौरव जोशी,विवेक सूरी,अरुण कुमार,हर्ष कुमार एवं माँ अन्नपूर्णा महिला मंच कि कामिनी साह,सबिता देवी,रानी कुमारी एवं अन्य दर्जनों सदस्य मौजूद रहे।

Address

Madhubani
847213

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Madhubani viral News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Nearby media companies