Jaynagar today न्यूज़

Jaynagar today न्यूज़ Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Jaynagar today न्यूज़, Media/News Company, Madhubani.

धूमधाम से मनाया गया स्कूल का वार्षिकोत्सव :- जयनगर प्रखंड के कमलाबारी पूरब टोल स्थित फोस्टर किड्स एवं श्री विजेंद्र प्रस...
27/01/2025

धूमधाम से मनाया गया स्कूल का वार्षिकोत्सव :- जयनगर प्रखंड के कमलाबारी पूरब टोल स्थित फोस्टर किड्स एवं श्री विजेंद्र प्रसाद ग्लोबल स्कूल में बड़े ही धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया। मंच संचालन संजू कुमारी ने किया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश जी की पूजा एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूल के बच्चों के द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत किया गया। बच्चों ने देशभक्ति गीत एवं नृत्य का प्रस्तुति किया गया। प्रस्तुत झांकियां सभी दर्शकों का मन मोह लिया। साथ ही बच्चों ने फायर लेस कुक भी बनाया । बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम देखकर बच्चों के गार्जियन बहुत ही खुश हुए। फोस्टर किड्स के डायरेक्टर मनीषा कुमारी के द्वारा बताया गया कि बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ उनकी मानसिक विकास के लिए गीत, संगीत ,नृत्य और एक्सट्रा एक्टिविटी करने पर जोर दिया। बच्चों को पढ़ाने के लिए अपने माता पिता को भी बच्चे पर समय देना चाहिए। इस अवसर पर बच्चों को डायरेक्टर मनीषा कुमारी और प्रिंसिपल चंद्रशेखर सिंह के द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षिका संजू कुमारी, ज्योति कुमारी ,अंजली कुमारी ,रीता कुमारी एवं अतिथि अशोक सिंह, रामकुमार सिंह, अरुण कुशवाह, अजय कुशवाह,मुकेश सिंह, प्रोफेसर सुरेंद्र प्रसाद सिंह, दिलीप कुमार साथ सभी बच्चों के गार्जियन एवं अन्य हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

धूमधाम और शान से माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति,जयनगर ने कार्यालय परिसर में फहराया गया झंडा, कई रहे मौजूद * जय हिन्द-जय भारत,...
27/01/2025

धूमधाम और शान से माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति,जयनगर ने कार्यालय परिसर में फहराया गया झंडा, कई रहे मौजूद
* जय हिन्द-जय भारत, वन्दे मातरम समेत कई देशभक्ति नारे लगाये गए
मधुबनी जिला के जयनगर में माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति, जयनगर के तत्वाधान में देश के 76वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के सचिव विकास चंद्रा के द्वारा झंडोतोलन किया गया।
इस झंडोतोलन कार्यक्रम को माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति,जयनगर के परिसर में धूमधाम से किया गया, जिसमें माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन,माँ अन्नपूर्णा महिला मंच,माँ अन्नपूर्णा रक्तरक्षक के तमाम पदेन व एक्टिव सदस्य एवं आम जनों सहित कई बच्चे और बुजुर्गों ने भाग लिया।
इस मौके पर गरीब ब्राह्मण राजू तिवारी पंडित जी, समाजसेवी डॉ. मुकेश कुमार महासेठ, समाजसेवी रामप्रसाद राउत, युवा राजद नेता धर्मेंद्र यादव, देवधा सरपंच सुजीत साह, विजय गांधी समेत अन्य कई शिक्षाविद व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इस मौके पर वक्ताओं ने एक सुर में कहा कि हमारा देश 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्र हुआ था, तथा 26 जनवरी 1950 को इसके संविधान को आत्मसात किया गया, जिसके अनुसार भारत देश एक लोकतांत्रिक, संप्रभु तथा गणतंत्र देश घोषित किया गया।
26 जनवरी 1950 को देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ने 21 तोपों की सलामी के साथ ध्वजारोहण कर भारत को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया। यह ऐतिहासिक क्षणों में गिना जाने वाला समय था। इसके बाद से हर वर्ष इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है तथा इस दिन देश भर में राष्ट्रीय अवकाश रहता है।
हमारा संविधान देश के नागरिकों को लोकतांत्रिक तरीके से अपनी सरकार चुनने का अधिकार देता है। संविधान लागू होने के बाद डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ने वर्तमान संसद भवन के दरबार हॉल में राष्ट्रपति की शपथ ली थी और इसके बाद पांच मील लंबे परेड समारोह के बाद इरविन स्टेडियम में उन्होंने राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराया था।
इस मौके माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के संरक्षक डॉ. सुनील कुमार राउत,प्रवीर महासेठ,उपेंद्र नायक, राकेश मांझी,परमानन्द ठाकुर,गणेश काँस्यकार,राजेश गुप्ता,सचिव विकास चंद्रा,संतोष जी(एसएसबी),आंनद सर(न्यू प्रोडजी सेंट्रल स्कूल),शंकर जी,सोहन महतो,अविनाश पंजीयार,प्रथम कुमार,विवेक सूरी,नवीन कुमार,निरंजन ऊर्फ बिट्टू यादव,मिथिलेश महतो,हर्षवर्धन,राहुल महतो मौजूद थे।
इस मौके पर माँ अन्नपूर्णा महिला मंच से मुन्नी देवी,कामिनी साह,प्रीतम कौर,रूबी जी समेत अन्य कई सदस्या मौजूद रही।
वहीं, माँ अन्नपूर्णा रक्त रक्षक से सुमित कुमार राउत समेत अन्य कई सदस्य मौजूद रहे।

26/01/2025

जयनगर ब्रेकिंग:- जयनगर थाना क्षेत्र के दुल्लीपट्टी में अज्ञात हमलावर अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। गोलीबारी की घटना में घायलों की पहचान पंचायत समिति सदस्य सतो यादव कुआढ़ जयनगर निवासी और पप्पू कुमार छपराढ़ी खजौली निवासी बताया जाता है। पुलिस मामले की जांच में जुटी :-

धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह। ACSM की शाखा शारदा कम्प्यूटर कमला रोड जयनगर में धूमधाम से गणतंत्र दिवस समारोह म...
26/01/2025

धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह।
ACSM की शाखा शारदा कम्प्यूटर कमला रोड जयनगर में धूमधाम से गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। इस अवसर शारदा कम्प्यूटर के डॉयरेक्टर संतोष सर ध्वजारोहण किए साथ ही झंडे को सलामी दिए। सभी लोगों ने राष्ट्रीय गान जन गण मन गाया और राष्ट्रीय सलामी भी दिया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें देश भक्ति गीत,संगीत, भाषण एवम् डांस किया गया। बच्चों के प्रस्तुति पर सभी लोग झूम उठे और भारत माता की जय का नारा भी लगाए। कुछ बच्चों ने भाषण से ही लोगों का दिल जीत लिया । इस कार्यक्रम में संस्था के डॉयरेक्टर एवम् शिक्षक संतोष सर ने सभी बच्चों को इस राष्ट्रीय पर्व के बारे में समझाए। शारदा कम्प्यूटर के छात्र नीतिश, विकास ,रंजन ,विशाल, सचिन ,राम शंकर, संदेश, अंकेश ,नवीन ,अमित, सत्यम, रामबालक, राजन, आशुतोष और छात्रा नंदनी,अंशु, कामिनी,अंकित, मीनाक्षी ,निशा, प्रिया, लक्ष्मी, जूही , शांभवी,कोमल, हर्षिता, मुस्कान, दुर्गा ,सविता, अंजनी, एवम् सभी छात्रा छात्राएं उपस्थित थे।

26/01/2025
25/01/2025

दुःखद सड़क दुर्घटना :-

सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने को ले देवधा में आम जनो के बीच विशेष शिविर आयोजित :- मधुबनी जयनगर जिला पद...
23/01/2025

सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने को ले देवधा में आम जनो के बीच विशेष शिविर आयोजित :-
मधुबनी जयनगर जिला पदाधिकारी मधुबनी के निर्देश के आलोक में बुधवार को जयनगर प्रखण्ड क्षेत्र के देवधा उत्तरी पंचायत में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार की अध्यक्षता में सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का क्रियान्वयन पर्यवेक्षण लाभ लेने और जनसमस्याओं के निदान हेतु आम जनो के बीच विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अंचल अधिकारी कुमारी सुजाता , कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी , प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी समेत अन्य कई विभाग के सभी पदाधिकारी व कर्मियों व पंचायत के मुखिया , सरपंच, पंचायत के सभी वार्ड सदस्य गण और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आम जनों ने भाग लिया। शिविर विभन्न विभाग वार टेबल लगाकर संबंधित पंचायत से उपस्थित सभी आम जन को बारी बारी से सभी विभागीय अधिकारी एवं कर्मीगण अपने अपने विभाग से संबंधित कार्यों को समझाया, जिसमें अधिकांश राशन कार्ड निर्गत करने एवं राशन कार्ड में के वाई सी की समस्या के साथ ही अंचल से संबंधित संबंधित राजस्व कर्मियों द्वारा दाखिल खारिज कराने में कार्यालय का चक्कर लगाना जैसे समस्या आई है। जिसे ऑन स्पोर्ट समाधान करने हेतु निर्देश दिया गया है। पुनः आम जनो को जो भी समस्याएं हो रही उन सभी समस्याएं को संबंधित विभाग के कर्मचारी ऑन स्पोर्ट समस्या का समाधान किया गया, कुछ समस्याएं ऐसी थी जिन्हें ऑन स्पोर्ट समाधान नहीं हो पाया जिसे एक सप्ताह के समय देते हुए सभी समस्याओं का समाधान करने हेतु समय दिया गया। साथ ही कैंप में उपस्थित सभी आम जनों को यह भी जानकारी दिया गया है कि सरकार द्वारा जो भी योजना चलाई जा रही है उन सभी योजनाओं का लाभ अब आप अपने पंचायत के पंचायत भवन पर ही सभी विभागीय पंचायत स्तरीय सभी कर्मचारीगण पंचायत भवन पर बैठ कर सभी कार्यों का ससमय निष्पादित करेंगे, साथ ही यह भी बताया गया कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत छुटे हुए परिवार को व्यक्तिगत शौचालय निर्मानोपरांत 12000 की प्रोत्साहित राशि प्रखंड स्वच्छता कार्यालय में आवेदन देकर लाभ ले सकते है, साथ घर घर से कचड़ा का उठाव किया जाता है, जिसमें आप सभी जनप्रतिनिधि एवं आम जनों की सहयोग की आवश्यकता है। साथ ही पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक को यह भी निर्देश दिया गया कि प्रत्येक माह आखिरी तारीख तक तीस रुपैया की राशि लेने व अपने पंचायत के एस एल डब्लू एम खाते में जमा कराने हेतु निर्देश दिया गया। साथ ही श्रम विभाग के अंतर्गत कैंप लगाकर लेबर कार्ड बनाने हेतु श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। साथ ही आवास सहायक को यह भी निर्देश दिया गया कि पंचायत के सभी वंचित लाभुकों को आवास योजना में नाम जोड़ने समेत कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

जनसुराज के जिला मुख्य प्रवक्ता मनीष कुमार झा व अभियान समिति मधुबनी के संयोजक विरेन्द्र यादव के द्वारा प्रेस वार्ता कार्य...
23/01/2025

जनसुराज के जिला मुख्य प्रवक्ता मनीष कुमार झा व अभियान समिति मधुबनी के संयोजक विरेन्द्र यादव के द्वारा प्रेस वार्ता कार्यक्रम आयोजित :-
मधुबनी जनसुराज अनुमंडल कार्यालय, जयनगर में जिला मुख्य प्रवक्ता मनीष कुमार झा ने प्रेस वार्ता में कहा कि पटना में जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर जी के द्वारा बिहार सत्याग्रह आश्रम किया गया है। जिसमें एक लाख युवाओं और बिहार में व्यवस्था से पीड़ित लोगों को महात्मा गांधी के सत्याग्रह के सिध्दांत से प्रशिक्षित किया जा रहा है। सत्याग्रह की आवश्यकता लोकतंत्र की जननी बिहार को लाठीतंत्र बनाने के विरुद्ध आवश्यकता है। बिहार में सभी सरकारी कार्यलाय में लोगों द्वारा व्यापक भ्रष्टाचार से मुक्ति, भ्रष्ट शिक्षा और प्रतियोगिता परीक्षा से छुटकारा, बुजुर्ग को सरकार के द्वारा अव्यवहारिक वृद्धा पेंशन 400 रुपया को 2000 रुपया करने के लिए , पलायन रोकने के लिए, बिहार के किसानों की स्थिति को पंजाब और हरियाणा राज्य के किसानों के समान बनाने, महिलाओं को स्वरोजगार से स्वावलंबी बनाने सभी का हल गांधी जी के सत्याग्रह का सहारा है। इस सब से मधुबनी जिलावासियों से जनसुराज पार्टी अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर सरकार और प्रशासन से पीड़ित सभी समस्या का निदान कर अपना जीवन स्तर और शैली उन्नत करने के लिए सत्याग्रह प्रशिक्षण में शामिल हों। बिहार में प्रशांत किशोर ने वर्तमान समय में सत्याग्रह को पुनर्जीवित कर सरकार और प्रशासन की मनमानी पर रोक लगाने कार्य कर, उनके मनमानी को विफल किया है,जिसको अपना कर हर बिहारवासी कर सकते हैं। जिला अभियान समिति मधुबनी के संयोजक विरेन्द्र यादव ने कहा कि सत्याग्रह को भी जनसुराज अभियान के समान सत्याग्रह अभियान को पूरे बिहार में फैला कर लाठीतंत्र सरकार को समाप्त कर महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह का ऐतिहासिक महत्व को बरकरार रखा जायेगा। इससे सभी बिहारवासी को न्याय और हक प्राप्त होगा।

22/01/2025

जनसुराज के जिला मुख्य प्रवक्ता मनीष कुमार झा व अभियान समिति मधुबनी के संयोजक विरेन्द्र यादव के द्वारा प्रेस वार्ता कार्यक्रम आयोजित

मधुबनी जनसुराज अनुमंडल कार्यालय, जयनगर में जिला मुख्य प्रवक्ता मनीष कुमार झा ने प्रेस वार्ता में कहा कि पटना में जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर जी के द्वारा बिहार सत्याग्रह आश्रम किया गया है। जिसमें एक लाख युवाओं और बिहार में व्यवस्था से पीड़ित लोगों को महात्मा गांधी के सत्याग्रह के सिध्दांत से प्रशिक्षित किया जा रहा है। सत्याग्रह की आवश्यकता लोकतंत्र की जननी बिहार को लाठीतंत्र बनाने के विरुद्ध आवश्यकता है। बिहार में सभी सरकारी कार्यलाय में लोगों द्वारा व्यापक भ्रष्टाचार से मुक्ति, भ्रष्ट शिक्षा और प्रतियोगिता परीक्षा से छुटकारा, बुजुर्ग को सरकार के द्वारा अव्यवहारिक वृद्धा पेंशन 400 रुपया को 2000 रुपया करने के लिए , पलायन रोकने के लिए, बिहार के किसानों की स्थिति को पंजाब और हरियाणा राज्य के किसानों के समान बनाने, महिलाओं को स्वरोजगार से स्वावलंबी बनाने सभी का हल गांधी जी के सत्याग्रह का सहारा है। इस सब से मधुबनी जिलावासियों से जनसुराज पार्टी अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर सरकार और प्रशासन से पीड़ित सभी समस्या का निदान कर अपना जीवन स्तर और शैली उन्नत करने के लिए सत्याग्रह प्रशिक्षण में शामिल हों। बिहार में प्रशांत किशोर ने वर्तमान समय में सत्याग्रह को पुनर्जीवित कर सरकार और प्रशासन की मनमानी पर रोक लगाने कार्य कर, उनके मनमानी को विफल किया है,जिसको अपना कर हर बिहारवासी कर सकते हैं। जिला अभियान समिति मधुबनी के संयोजक विरेन्द्र यादव ने कहा कि सत्याग्रह को भी जनसुराज अभियान के समान सत्याग्रह अभियान को पूरे बिहार में फैला कर लाठीतंत्र सरकार को समाप्त कर महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह का ऐतिहासिक महत्व को बरकरार रखा जायेगा। इससे सभी बिहारवासी को न्याय और हक प्राप्त होगा।

पटना में जनसुराज पार्टी के द्वारा आयोजित होने वाली कर्पूरी जयंती को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित :- मधुबनी जनसुराज पार्टी के...
21/01/2025

पटना में जनसुराज पार्टी के द्वारा आयोजित होने वाली कर्पूरी जयंती को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित :- मधुबनी जनसुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनसुराज पार्टी मधुबनी के जिला मुख्य प्रवक्ता मनीष कुमार झा ने कहा कि प्रशांत किशोर जी अंतिम पैयदान पर बैठे लोगों को वोट बैंक बने रहने देने के बदले समाज और सरकार के मुख्य धारा में लाना चाहते हैं। जनसुराज के कर्पूरी जयंती के संयोजक सह पूर्व विधान परिषद सदस्य से प्रो. रामबली सिंह ने जनसूराज जिला कार्यालय, मधुबनी में जनसुराज जिला कार्यकारिणी के बैठक में 24 जनवरी 2025 को मीलर हाईस्कूल, पटना में कर्पूरी जयंती की तैयारी की समीक्षा बैठक में शामिल हुए। उन्होंने मधुबनी जिला से अधिक से अधिक जनसुराजीयों को शामिल होने का आवाह्न किया। उन्होंने कहा कि जनसुराज पार्टी ने अतिपिछड़ों को अपने संगठन में सर्वाधिक पद प्रदान किया है। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में आबादी के अनुसार अतिपिछड़ा जाती को सर्वाधिक प्रत्याशी बनाने का घोषणा कर चुका है। यह सब जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर जी के द्वारा गांधी और कर्पूरी जी के सोच पर समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्तियों तक सत्ता और योजनाओं का लाभ पहुंचाने के साथ उसके क्रियान्वयन में उनकी भागीदारी प्रदान करना चाहते हैं, जो स्पष्ट करता है की प्रशांत किशोर जी और जनसुराज पार्टी ने कर्पूरी जी के विचारों को पूर्ण रूप से आत्मसाथ कर लिया है। इसलिए केवल जनसुराज पार्टी पटना में वृहक रूप से कर्पूरी जयंती मनाने जा रहा है। बैठक में निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक प्रखंड से भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष केशव चंद्र भंडारी एवं मंच संचालन जिला मुख्य प्रवक्ता मनीष कुमार झा ने किया। बैठक को जिला अभियान समिति मधुबनी के संयोजक विरेन्द्र यादव, कर्पूरी जयंती के दरभंगा प्रमंडल प्रभारी सूनील कुमार मंडल, मधुबनी जिला के संयोजक मो. साकिर, कर्पूरी जयंती के जिला के सदस्य राम नारायण पंडित, दीपक शाह, सत्यनारायण शर्मा, मधुबनी अनुमंडल अध्यक्ष सुजनकांत ठाकुर सहित कई अन्य ने संबोधित किया।

21/01/2025

बिग ब्रेकिंग:- जाली नोट के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार:-
एसएसबी 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल जयनगर के जवानो को मिली भारत नेपाल सीमा पर बड़ी सफलता, जाली मुद्रा के साथ किया एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
सीमावर्ती इलाकों मे हो रही मानव तस्करी, जाली मुद्रा , हथियारों की तस्करी एवं अन्य अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए गोविंद सिंह भण्डारी कमांडेंट 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा चलाये जा रहे अभियान को और भी तेज कर दिया गया है, सीमा क्षेत्रों मे जवानो द्वारा लगातार नाका एवं गस्त किया जा रहा है तथा वाहिनी का आसूचना विभाग भी सीमा पर मुस्तैद है । इसी आलोक मे दिनांक 20/01/2025 समय लगभग 20:30 बजे 48वीं वाहिनी जयनगर के कार्यक्षेत्र भारत-नेपाल सीमा चौकी कमला के जिम्मेवारी के इलाके मे एस एस बी के जवानों को एक बड़ी कामयाबी मिली है । वाहिनी के आसूचना विभाग की गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुये गोविंद सिंह भण्डारी कमांडेंट, 48वी वाहिनी जयनगर के निर्देशन मे एक टीम का गठन किया गया जिसकी अगुवाई निरीक्षक भगवान सहाय मीणा एवं अन्य जवानों के साथ की गयी कार्यवाही मे सीमा स्तम्भ संख्या 271/01 से लगभग 2 किलोमीटर एवं जयनगर के थाना क्षेत्र से लगभग 1 km की दूरी पर भारतीय क्षेत्र मे एक संदिग्ध व्यक्ति को भारतीय एवं नेपाली जाली मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया है ।
जप्त की गई जाली मुद्रा का विवरण :-
1. भारतीय जाली मुद्रा (FICN Notes) - 23,300/-
2. भारतीय मुद्रा - (Orgnial) - 2,200/-
3. नेपाली जाली मुद्रा (FICN Notes) - 53,000/-
4. गिरफ्तार किए गए संदिग्ध व्यक्ति का विवरण :-
1. प्रभात यादव पुत्र स्वर्गीय महादेव यादव उम्र 36 वर्ष, गाँव लक्ष्मीपुर, ,डाक घर दातुर थाना –कलवाही ,जिला मधुबनी, बिहार, पिन 847228।
जब्त की गयी जाली मुद्रा एवं गिरफ्तार संदिग्ध व्यक्ति को अग्रिम कार्यवाही हेतु जयनगर थाने के सुपुर्द कर दिया गया है । भारत नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल लगातार अभियान चला रही है। आने वाले समय में भी इसी प्रकार के अभियान चलाकर सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों को रोका जाएगा ।
गोविंद सिंह भण्डारी , कमांडेंट 48वीं वाहिनी जयनगर ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये विशेष अभियान के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है और अवैध गतिविधियों को रोका जा रहा है और भारत-नेपाल सीमा पर 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के द्वारा सतर्कता बढ़ा दी गई है ताकि इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्णरूप से प्रतिबंधित लगाया जा सके ।

बिग ब्रेकिंग :- बृज किशोर यादव ने समर्थको के साथ पूर्व उप मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के समक्ष (राजद ) राष...
20/01/2025

बिग ब्रेकिंग :- बृज किशोर यादव ने समर्थको के साथ पूर्व उप मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के समक्ष (राजद ) राष्ट्रीय जनता दल पार्टी की विधिवत सदस्यता ग्रहण किया। बृज किशोर यादव मधुबनी जिला के खजौली विधानसभा क्षेत्र के जयनगर प्रखण्ड के बैरा निवासी है। बृज किशोर यादव पूर्व में विधानसभा प्रतयाशी रह चुके है। उनके द्वारा वर्षो से कई सामाजिक कार्यों को किया गया और जो कि निरन्तर जारी है। युवाओं समेत क्षेत्र के आम जनों में काफी युवा समाज सेवी के रूप में पहचान है।

Address

Madhubani

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jaynagar today न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share