घोघरडीहा प्रखंड प्रमुख आवास पर गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर झंडो तोलन के बाद
उपस्तिथ बसुआरी मुखिया प्रतिनिधि श्याम सुन्दर यादव :- देवेंद्र ठाकुर ( मैनेजर साहेब)
योगेंद्र महतो सचिन महतो गणेश यादव रामकुमार यादव ,🇮🇳💫🥀
मधुबनी जिले के घोघरडीहा बाजार में बीती रात बदमाशों ने थाना मेन गेट के ठीक सामने एक दिलीप ज्वेलर्स की दूकान में एक लाख से अधिक ज्वेलर्स की चोरी कर ली है। जिससे बाजार के सभी ज्वेलर्स दूकानदारो सहित स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। सवाल है कि किस तरह से पुलिस रात्रि गश्ती करती है? कि बदमाशों का हिम्मत इस तरह से बढ़ती जा रही है। दिलीप कुमार साह ने कि चोरों ने दूकान का ताला तोड़कर प्रवेश किया। और करीब 80 हजार से अधिक आभूषण की चोरी कर ली। इस संदर्भ में स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। घटना मुख्य बाजार व थाना के ठीक सामने हुई है। सवाल है कि क्या रात्री गश्ती ठीक से होती है? जिससे स्थानीय सभी ज्वेलर्स दूकानदारो व लोगों में पुलिस प्रशासन के विरुद्ध आक्रोश है। भुक्तभोगी व्यवसायी ने मधुबनी एसपी से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। मुख्य चौक पर ज्यादा रेंज का सीसीटी
:- मधुबनी जिले के घोघरडीहा प्रखंड अंतर्गत चिकना पंचायत में सरपंच प्रतिनिधि: संतोष कुमार यादव पूर्व जिला परिषद मोहम्मद रफीक
समिति मोहम्मद इस्माइल:- पूर्व मुखिया अमरकांत झा के द्वारा टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता CPL आज दिनांक 15/01/2025 क्वाटर मैच घोघरडीहा Vs डुमरा के बीच पहला मैच खेला जा रहा है📢⚠️🏏🏟️
मधुबनी जिला के घोघरडीहा प्रखंड अंतर्गत बसुआरी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष:के द्वारा मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में भोज के आयोजन किया जिसमें :- मुख्य अतिथि श्याम सुंदर यादव
, बैद्यनाथ कुमार, देवेंद्र ठाकुर,सुभाष कुमार यादव(डाक बाबू) ओर अन्य लोग भी उपस्थित थे 🚨📢⚠️
आज हमारे पंचायत बासुआरी में माहा भोज के आयोजन किया गया है जिसमें बहुत दूर दराज से पांच भगवान आएं है जिसका लाइव प्रदर्शन ,,
I Am ABEN LIVE PRESS OF BEST LEADER