Rajniti.Online

Rajniti.Online अच्छी और सच्ची खबरें
(16)

सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है देखना है जोर कितना बाजु ए कातिल में।।
23/03/2024

सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है जोर कितना बाजु ए कातिल में।।

21/03/2024

21/03/2024

Voters in   will elect lawmakers for the city’s seven   constituencies on May 25, the Election Commission of India annou...
17/03/2024

Voters in will elect lawmakers for the city’s seven constituencies on May 25, the Election Commission of India announced

  के सवाल पर मुख्य चुनाव आयुक्त ने क्या कहा?
17/03/2024

के सवाल पर मुख्य चुनाव आयुक्त ने क्या कहा?

मॉर्निंग श्लोक
17/03/2024

मॉर्निंग श्लोक

16/03/2024

आपके क्षेत्र में कब होगा चुनाव?
उत्तर प्रदेश (80 सीटें)
पहला चरण (08 सीटें) - सहारनपुर, कैराना, मुजफ़्फ़रनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत

दूसरा चरण (08 आठ सीटें) - अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाज़ियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा

तीसरा चरण (10 सीटें) - संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोज़ाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली

चौथा चरण (13 सीटें) - शाहजहांपुर, खीरी, धौराहा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रूखाबाद , इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच

पांचवां चरण (14 सीटें) - मोहनलाल गंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैज़ाबाद, कैसरगंज और गोंडा

छठा चरण (14 सीटें) - सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीर नगर, लालगंज, आज़मगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही.

सातवां चरण (13 सीटें) - महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाज़ीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्ज़ापुर, रॉबर्ट्सगंज.

16/03/2024

16/03/2024

चुनाव आयोग के मुताबिक़ साल 2009 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को क़रीब 18 प्रतिशत वोट मिले थे, जो साल 2014 के चुनावों में बढ़कर क़रीब 31 प्रतिशत और 2019 में बढ़कर क़रीब 37 प्रतिशत हो गए हैं.

वहीं कांग्रेस को 2009 लोकसभा चुनाव में 28.55 प्रतिशत वोट थे, जो 2019 में घटकर 19.49 प्रतिशत रह गए.

लोकसभा चुनाव में क्या ओबीसी वोटर ‘गेम चेंजर’ साबित होगा?
16/03/2024

लोकसभा चुनाव में क्या ओबीसी वोटर ‘गेम चेंजर’ साबित होगा?

15/03/2024

"न कंचित् शाश्वतम्" : कुछ भी तो स्थायी नहीं .!

15/03/2024

पूरा खेल है ₹16518,10,99,000 करोड
सामने आया ₹12769,08,93,000 करोड

जो छुपा है ₹3749,02,06,000 करोड

कर्नाटक पुलिस ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के ​सीनियर नेता बीएस येदियुरप्पा के ख़िलाफ़ पॉक्सो के तहत एक मामला...
15/03/2024

कर्नाटक पुलिस ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के ​सीनियर नेता बीएस येदियुरप्पा के ख़िलाफ़ पॉक्सो के तहत एक मामला दर्ज किया है.

पुलिस के अनुसार, दर्ज किए गए इस मुक़दमे में 17 साल की एक नाबालिग़ लड़की की मां ने येदियुरप्पा पर ये आरोप लगाए हैं.

महिला का आरोप है कि उन्होंने जब दो फरवरी, 2024 को बीएस येदियुरप्पा से मुलाक़ात की, तब उन्होंने उनकी नाबालिग बेटी का यौन उत्पीड़न किया था.

देश का लॉटरी किंग देश का सबसे बड़ा चंदा देने वाला सेठ निकला। ये जाहिर करता है कि इस दौर में चुनावी राजनीति भ्रष्टाचार के...
15/03/2024

देश का लॉटरी किंग देश का सबसे बड़ा चंदा देने वाला सेठ निकला। ये जाहिर करता है कि इस दौर में चुनावी राजनीति भ्रष्टाचार के चरम पर है।

लेकिन हैरानी ये है कि लॉटरी किंग के बेटे को बीजेपी में शामिल करने की क्या मजबूरी थी ?
जिसके यहां ED के छापे पड़े उसके बेटे से वित्त मंत्री क्यों मिली ?
बीजेपी को इस खबर पर अपना पक्ष रखना चाहिये।
खबर का या तो खंडन करे या फिर सफाई दें ?
वित्त मंत्री बतायें कि ये उनकी तस्वीर नहीं है या फिर वो मजबूरी बतायें जिसके चलते लॉटरी किंग के बेटे से मुलाकात करनी पड़ी !

15/03/2024

एसबीआई की ओर से कुल 22,217 इलेक्टोरल बॉन्ड बेचे गए। हर बॉन्ड के पीछे एक घोटाला है। कुछ नजीर देखिए-

केस नंबर 1

2 अप्रैल 2022 : फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज की 409 करोड़ की संपत्ति ED ने अटैच की।

7 अप्रैल 2022 : कंपनी ने 100 करोड़ का इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदकर चंदा दिया। किसको दिया होगा? रेड फिर क्यों नहीं पड़ी?

केस नंबर 2

अप्रैल 2023 : मेघा इंजीनियरिंग ने करोड़ों का चंदा दिया।

मई 2023 : मेघा इंजीनियरिंग को 14,400 करोड़ का प्रोजेक्ट मिल गया।

इन्हें चंदा मिला, उन्हें धंधा मिला।

केस नंबर 3

18 अगस्त 2022 : सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मालिक पूनावाला ने एक ही दिन में 52 करोड़ का चंदा दिया।

22 अगस्त 2022 : मोदी ने उनसे मुलाकात की। फिर क्या तमाशा हुआ, देश जानता है। कोविड वैक्सीन पर सीरम इंस्टीट्यूट को मोनोपोली बख्शी गई।

केस नंबर 4

खनन समूह वेदांता ने 400 करोड़ रुपये से ज्यादा के इलेक्टोरल बॉन्ड दान किए।

फिर सरकारी कंपनी BPCL वेदांता को सौंप दी गई।

सरगना को मिला चंदा, पंटर को मिला धंधा

केस नंबर 5

नवयुग इंजीनियरिंग कंपनी ने 90 करोड़ के बॉन्ड खरीदे।

यही कंपनी उत्तराखंड में सुरंग बना रही थी। 41 मजदूर 17 दिनों के लिए फंस गए।

मामले की जांच तक नहीं हुई।

केस नंबर 6

गाजियाबाद स्थित यशोदा हॉस्पिटल पर कोविड के दौरान जनता से वसूली के आरोप लगे। यशोदा पर छापा पड़ा।

यशोदा हॉस्पिटल ने 162 करोड़ बॉन्ड खरीदे और दान करके वॉशिंग मशीन में धुल गया।

केस नंबर 7

टोरेंट पॉवर नाम की कंपनी ने 86.5 करोड़ का चंदा दिया।

कंपनी को गुजरात में 47000 करोड़ का सरकारी प्रोजेक्ट मिल गया।

ठेके कौन देता है?​ फिर चंदा किसको मिला?

चंदा दो, धंधा लो।

केस नंबर 8

IRB Infrastructure नाम की कंपनी ने जुलाई 2023 में करोड़ों का चंदा दिया।

कंपनी को अगले कुछ महीनों में लगभग 6000 करोड़ का प्रोजेक्ट मिला।

केस नंबर 9

भाजपा सरकार ने मित्तल ग्रुप को गुजरात में सबसे बड़ा धंधा दिया।

मित्तल ग्रुप ने इलेक्टोरल बॉन्ड से भाजपा को चांप कर चंदा दिया।

केस नंबर 10

पुलवामा हमले के बाद Hub Power Company नाम की पाकिस्तानी कंपनी ने भारत में इलेक्टोरल बॉन्ड क्यों खरीदा और किसे चंदा दिया, इसकी जांच नहीं होगी। जैसे पुलवामा हमले की जांच कभी नहीं हुई।

केस नंबर 11

दिसंबर, 2023 : शिरडी साई इलेक्ट्रिकल लि​मिटेड पर छापा पड़ा।

जनवरी 2023 : शिरडी साई ने छप्पर फाड़कर चंदा दिया।


15/03/2024

खत्म होगा इंतजार! आज लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर सकता है EC

2 अप्रैल 2022 Future Gaming & Hotel Services Private की 409 की संपत्ति ED ने अटैच की। 7 अप्रैल 2022 इसी कंपनी ने चंदे के...
14/03/2024

2 अप्रैल 2022
Future Gaming & Hotel Services Private की 409 की संपत्ति ED ने अटैच की।

7 अप्रैल 2022
इसी कंपनी ने चंदे के लिए 100 करोड़ के इलेक्टोरल बॉन्ड खरीद कर डाले।

इस कंपनी ने अलग-अलग वक्त में सबसे ज्यादा बॉन्ड खरीदे, कब किस पार्टी को दिए हैं, इसका मिलान अभी बाकी।

महिला सुरक्षा को लेकर सारे सरकारी दावे हवा हवाई हैं। BHU की घटना के बाद सैफई मेडिकल कॉलेज की छात्रा की हत्या डर पैदा करत...
14/03/2024

महिला सुरक्षा को लेकर सारे सरकारी दावे हवा हवाई हैं।
BHU की घटना के बाद सैफई मेडिकल कॉलेज की छात्रा की हत्या डर पैदा करती है।
अपनी बच्चियों को सम्भाल कर रखिए, कोई और नहीं बचाएगा उन्हें। स्वाति (बदला हुआ नाम) मिश्रा महज 18 साल की थी, आँखों में भविष्य को लेकर कई सपने रहे होगें। मगर सब ख़त्म क्योंकि हत्यारों ने उसको मार डाला । साथी छात्र छात्राएँ हत्यारोपियों की गिरफ़्तारी की माँग कर रहे हैं।

तुम मुझे चंदा दो मैं तुम्हें धंधा दूंगा11 अप्रैल को चंदा12 मई को धंधा
14/03/2024

तुम मुझे चंदा दो
मैं तुम्हें धंधा दूंगा

11 अप्रैल को चंदा
12 मई को धंधा

★ बीजेपी को उद्योगपतियों के दिए चंदे की एक लिस्ट आई है..ग़ौर से पढ़िए~ 250 करोड़    : DLF (2019)~ 450 करोड़    : संजीव ग...
14/03/2024

★ बीजेपी को उद्योगपतियों के दिए चंदे की एक लिस्ट आई है..ग़ौर से पढ़िए
~ 250 करोड़ : DLF (2019)
~ 450 करोड़ : संजीव गोयनका (2021)
~ 500 करोड़ : फ्यूचर गेमिंग (2021)
~ 500 करोड़ : फ्यूचर गेमिंग (2021)
~ 150 करोड़ : एयरटेल (2021)
~ 500 करोड़ : आर्सेलर मित्तल (2021)
~ 200 करोड़ : आर्सेलर मित्तल (2021)
~ 500 करोड़ : एस्सार ग्रुप (2022)
~ 500 करोड़ : आर्सेलर मित्तल (2022)
~ 502.5 करोड़ : अदार पूनावाला (2022)
~ 250 करोड़ : एयरटेल (2022)
~ 200 करोड़ : GMR ग्रुप (2022)

★ 4502.50 करोड़ इसका टोटल है..और ये लिस्ट सिर्फ़ एक छोटा सा हिस्सा है..

◆ हर चंदे के साथ चंदा देने की तारीख़ भी है..चंदा देने के पहले या बा'द सरकार से इन उद्योगपतियों को क्या क्या फ़ाइदा हुआ उसे तैयार करने में ज़रा वक़्त लगेगा..और बनाने का काम शुरू' हो चुका है..

✋ भारत में उद्योगपतियों से लूट और लूट के बदले उद्योगपतियों को भारत को लूटने की आज़ादी देना : इस खेल का अब पर्दाफ़ाश होने जा रहा है..

★ डेटा सोर्स : प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट टू इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (6 मार्च 2024, रायटर्स से प्राप्त)

#घोरकलजुग

14/03/2024

यह तस्वीर गौर से देखिये।  यह तस्वीर 22 अगस्त 2022 की है। इसमें  सीरम इंस्टीटयूट ऑफ़ इंडिया के सीईओ आदर पूनावाला मोदी जी ...
14/03/2024

यह तस्वीर गौर से देखिये। यह तस्वीर 22 अगस्त 2022 की है। इसमें सीरम इंस्टीटयूट ऑफ़ इंडिया के सीईओ आदर पूनावाला मोदी जी से हाथ मिलाते दिख रहे हैं। दरअसल इस रोज मोदी जी ने आदर पूनावाला को उनको अपने आवास पर मिलने बुलाया था और उन्हें कोविशिल्ड के टीके के निर्माण के लिए शाबासी दी थी।

आज न्यूज एजेंसी रायटर ने खुलासा किया है कि सीरम इंस्टीटयूट ने प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट के माध्यम से भाजपा को 18 अगस्त 2022 को 52.5 करोड़ रुपये बतौर चंदा ट्रांसफर किया था। मतलब चंदे की रकम देने के महज चार दिन बाद मोदी जी ने पूनावाला को अपने घर बुला लिया।

आपको जानकारी हो कि सरकारी कंपनी भारत बायोटेक के होने के बावजूद सीरम को भारत सरकार की ओर से कोविद के टीकों का भारी भरकम ऑर्डर मिला था जिससे उसकी कमाई में 80 फीसदी का इजाफा हुआ था। तो इसका मतलब यह हुआ कि मोदी के साथ आदर पूनावाला को यह मुलाकात 52.5 करोड़ की पड़ी।

बीजेपी ने बीते 90 दिनों में ₹ 307,974,000 (30 crores) गूगल इलेक्शन एड पर खर्च किए हैं।
14/03/2024

बीजेपी ने बीते 90 दिनों में ₹ 307,974,000 (30 crores) गूगल इलेक्शन एड पर खर्च किए हैं।

आ गया इलेक्टोरल बॉन्ड का डाटा। बीजेपी को मिला दिल खोलकर चंदा
14/03/2024

आ गया इलेक्टोरल बॉन्ड का डाटा। बीजेपी को मिला दिल खोलकर चंदा

वर्ल्ड स्लीप डेः आपकी वो आदत जो दिला सकती है तलाक़
14/03/2024

वर्ल्ड स्लीप डेः आपकी वो आदत जो दिला सकती है तलाक़

14/03/2024

3 साल से है डेटिंग की चर्चा, अब आई सगाई की खबर तो भिन्नाईं 'तारक मेहता...' की 'बबीता जी'...                             ...
14/03/2024

3 साल से है डेटिंग की चर्चा, अब आई सगाई की खबर तो भिन्नाईं 'तारक मेहता...' की 'बबीता जी'...

Address

3/83, VINAY KHAND, GOMTI NAGAR
Lucknow

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rajniti.Online posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rajniti.Online:

Videos

Share

कोरोना को हराना है...

पूरी दुनिया में कोरोना के चलते लाखों लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ गई है. भारत भी इस खतरे से अछूता नहीं है. इसलिए जरूरी है कि पूरा देश इस महामारी से लड़ने के लिए एक साथ संकल्प ले और अपने आसपास के लोगों को जागरुक करे. इस महामारी से निपटने के लिए भारत सरकार जो कदम उठा रही है उसमें सभी का सहयोग जरूरी है. देश के राजनीतिक दलों को इस मामले में राजनीति नहीं करनी चाहिए.


Other News & Media Websites in Lucknow

Show All

You may also like