Paigm-A-Dil

Paigm-A-Dil Paigam-A-Dil Hindi Weekly News Paper
(1)

11/01/2024

💫युवा जोश देवरिया द्वारा किया गया कंबल वितरण

💫युवा जोश देवरिया द्वारा सदर रेलवे स्टेशन देवरिया व सलेमपुर में गर्म ऊनी कपड़े तथा कंबल वितरण किया गया।

10/11/2023

Architect &construction

Shivam Singh

10/11/2023


#देवरिया

https://paigamadil.com/?p=2431
27/03/2023

https://paigamadil.com/?p=2431

Share on social platform आज देवरिया मे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की देवरिया ब्रांच के सदस्यों की एक इमरजेन्सी बैठक आई एम ए अध्यक्ष ड....

https://paigamadil.com/?p=2424
26/03/2023

https://paigamadil.com/?p=2424

ऋषिकेश::लक्ष्मण झूला क्षेत्र में दोस्ती से मना करने पर युवक सहारनपुर के नकुड़ निवासी अनुज ने युवती मास्को(रूस) निव.....

https://paigamadil.com/?p=2428
26/03/2023

https://paigamadil.com/?p=2428

झारखंड के गुमला जिला के पालकोट में एक भालू कुआं में गिर गया।भालू को कुएं से बाहर निकालने के लिए वन विभाग व ग्रामीणो....

26/03/2023

💫 *हिम्मती सिपाही को हर कोई सराह रहा*

💫मेरठ।शहर के मेडिकल थाना क्षेत्र में स्थित जिला जेल में मिलाई के लिए आई ग्राम प्रधान महिला पर युवकों ने पिस्टल से हमला कर दिया. इस दौरान वह मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने दिलेरी दिखाते हुए तीन युवकों को दबोच लिया. उनके पास से पिस्टल बरामद की गई है।

💫तीनों बदमाशों को पकड़ने वाले दिलेर सिपाही राजकुमार चाहर को हर कोई सराह रहा है. 2020 में पुलिस में भर्ती हुए राजकुमार मूलरूप से आगरा के रहने वाले हैं राजकुमार ने बताया कि वह तो अपनी ड्यूटी कर रहे थे लेकिन जब उन्होंने विवाद बढ़ता देखा तो उन्होंने पिस्टल लेकर हंगामा कर रहे युवक और उसके साथियों का पीछा किया. सबसे पहले मशक्कत के बाद पिस्टल छीन ली और फिर उसे दबोच लिया था उसके बाद पुलिस को सूचना देकर तीनों को थाने भिजवाया।

https://paigamadil.com/?p=2404
24/03/2023

https://paigamadil.com/?p=2404

सूरत कोर्ट ने मानहानि मामले में गुरुवार को राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई थी.

24/03/2023

💫स्पीकर लोकसभा ओम बिरला ने दो साल की सजा चलते राहुल गांधी की संसद से सदस्यता खत्म की

13/01/2023

💫:जोशीमठ भू-धंसाव के संबंध में शुक्रवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंत्रीमंडल की बैठक आयोजित की गई। मंत्रीमण्डल की बैठक के बाद मुख्य सचिव डॉ. एस एस संधु एवं सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत सिन्हा ने मंत्रीमण्डल के निर्णयों की बिंदुवार जानकारी दी।

1- जोशीमठ के आपदा प्रभावित भू-भवन स्वामियों / व्यक्तियों को स्थायी अध्यासन / विस्थापन नीति निर्धारित होने से पूर्व अग्रिम धनराशि ₹ 1 लाख (जिसका समायोजन किया जायेगा ) तथा सामान की ढुलाई एवं तात्कालिक आवश्यकताओं हेतु गैर समायोज्य धनराशि ₹ 50 हजार अर्थात कुल 1.5 लाख आवंटित किये जाने हेतु राज्य आकस्मिकता निधि से ₹ 45 करोड़ की धनराशि पत्र दिनांक 11.01.2023 के द्वारा अवमुक्त की गयी है। उक्त के सम्बन्ध में मा० मंत्रीमंडल द्वारा कार्योत्तर अनुमोदन प्रदान किया गया।

2- जिला प्रशासन द्वारा चयनित भू-खण्डों ( कोटी फार्म, पीपलकोटी, गोचर, ग्राम - गौख सेलंग, ग्राम - ढाक) के क्षेत्रीय सर्वेक्षण के उपरांत जोशीमठ के आपदा प्रभातियों के लघु कालिक पुर्नवास हेतु चयनित भू-खण्डों पर सर्वे के उपरान्त प्री-फेर्बीकेटेड स्ट्रक्चर्स का निर्माण किये जाने पर सैद्धान्तिक स्वीकृति प्रदान की गयी है | मंत्रिमण्डल द्वारा यह निर्देश भी दिये गये कि जोशीमठ के आपदा प्रभावित परिवारों / व्यक्तियों के मध्य सर्वे कराते हुए भवन दिये जाने अथवा पैकेज के रूप में धनराशि दिये जाने का निर्णय लिया जायेगा ।

3- शासनादेश सं0 763, दिनांक 02.09.2020 के द्वारा आपदा प्रभावित ऐसे व्यक्ति, जो कि किराये के मकान पर निवास करते है, उनको किराये के रूप में अधिकतम 6 माह के लिये प्रतिमाह ₹ 4000 की धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष से दिये जाने की व्यवस्था है। जोशीमठ के आपदा प्रभावित व्यक्तियों हेतु उक्त किराये की धनराशि ₹ 4,000 प्रतिमाह से बढाकर ₹ 5,000 प्रतिमाह किये जाने पर अनुमोदन प्रदान किया गया। उक्त के साथ ही जिलाधिकारी, चमोली की रिपोर्ट के आधार पर यदि उक्त किराये में और अधिक वृद्धि किये जाने की आवश्यकता होती है, तो इस सम्बन्ध में निर्णय लिये जाने हेतु मा0 मुख्यमंत्री की जी को अधिकृत किया गया ।

4- भू-धंसाव / भू-स्खलन प्रभावित परिवारों को होटल / आवासीय ईकाईयों में राहत कैम्प के रूप में अधिवास करवाये जाने हेतु एस०डी०आर०एफ० के मानकों के अनुसार वास्तवित व्यय अथवा ₹950 प्रतिदिन प्रतिकक्ष, जो भी कम हो, उपलब्ध कराया जायेगा। उक्त के साथ ही राहत कैम्प की अवधि के दौरान प्रति व्यक्ति हेतु भोजन के लिये प्रतिदिन ₹ 450 उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है। यदि कोई व्यक्ति राहत कैम्प में भोजन करने का इच्छुक नही है, तो ऐसे व्यक्ति को भोजन हेतु प्रतिदिन ₹ 450 धनराशि उपलब्ध करायी जायेगी। एस०डी०आर०एफ० के मानकों के अनुसार पशुओं के प्रतिस्थापन हेतु ₹15 हज़ार दिए जाएँगे, इसके अतिरिक्त बड़े पशुओं के चारे के लिये ₹ 80/- प्रतिदिन तथा छोटे पशुओं के चारे के लिये ₹ 45/- प्रति दिन की धनराशि सम्बन्धित व्यक्तियों को उपलब्ध कराई जाएगी ।

5- जोशीमठ नगर क्षेत्र के भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण तथा जल निकासी योजना इत्यादि कार्यों हेतु सिंचाई विभाग के स्तर पर शोर्टलिस्ट संस्थाओं में से M/S WAPCOS Limited Gurugram को टो-इरोजन तथा भू - धसाव / भू-स्खलन से सम्वन्धित कार्य ई०पी०सी० मोड में कराये जाने हेतु एकल स्रोत के सम्बन्ध में कराये जाने हेतु यह निर्णय लिया गया कि सिंचाई विभाग एवं वैपकोस में से जो भी शीघ्र डी०पी०आर० तैयार करते हुए कार्य प्रारम्भ कर सकता है, उसके सम्बन्ध में निर्णय लिये जाने हेतु मा० मुख्यमंत्री जी को अधिकृत किया गया है।

6- भू-धंसाव / भू-स्खलन से प्रभावित भू-भवन स्वामियों का एक जनपद स्तरीय समिति के माध्यम से क्षति आंकलन का सर्वे कराते हुए, उसके उपरान्त उनकी भूमि तथा निर्मित भवन हेतु सहायता राशि उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में मा0 मंत्रिमण्डल द्वारा एक सप्ताह के अन्दर पैकेज तैयार कर भारत सरकार को प्रेषित किये जाने के निर्देश दिये गये।

7- जोशीमठ की आपदा के दृष्टिगत भारत सरकार से राहत पैकेज के रूप में धनराशि प्राप्त होने तक राज्य सरकार के संसाधनों से अल्प कालिक एवं मध्य कालिक किये जाने वाले विभिन्न कार्यों पर धनराशि का व्यय किया जाना प्रस्तावित है, जिसका समायोजन भारत सरकार से राहत पैकेज के रूप में धनराशि प्राप्त होने पर कर लिया जायेगा।

8- भारत सरकार के पत्र दिनांक 10.10.2022 के द्वारा निर्गत एस०डी०आर०एफ० के नवीन मानकों में यह व्यवस्था की गयी है कि ऐसे परिवार जिनकी आजीविका का साधन आपदा के कारण प्रभावित हुआ है, उनके परिवार के दो व्यस्क सदस्यों को मनरेगा के अन्तर्गत निर्धारित मजूदरी की दरों के अनुसार अनुग्राहिक राहत प्रदान की जायेगी। जोशीमठ की आपदा को दृष्टिगत रखते हुये राहत शिविर में निवास कर रहे व्यक्तियों को एस०डी०आर०एफ० के मानकों से सम्बन्धित भारत सरकार के पत्र दिनांक 10.10.2022 के साथ संलग्न सूची के कमांक संख्या - 01 (ड) को लागू करते हुये राहत शिविर में निवास करने की अवधि तक के लिये, मनरेगा में निर्धारित दरों के अनुसार अनुग्राहिक राहत राशि प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में मा0 मंत्रिमण्डल का अनुमोदन प्राप्त किया जाना प्रस्तावित है।

इसके अतिरिक्त कैबिनेट द्वार 4 अन्य विषयों पर भी सहमति दी गई है।

1- माह नवम्बर, 2022 से आगामी छः माह तक के लिये जोशीमठ के आपदा प्रभावित परिवारों / व्यक्तियों के बिजली एवं पानी के विद्युत बिल माफ किये जाने का निर्णय लिया गया ।

2- जोशीमठ के आपदा प्रभावित व्यक्तियों के बैंक इत्यादि से लिये गये ऋण की वसूली को एक साल के स्थगित किये जाने के सम्बन्ध में यह निर्देश दिये गये कि सहकारी बैंकों की ऋण वसूली तत्काल प्रभाव से स्थगित की जाय तथा अन्य कमर्शियल बैंक के स्तर से भी ऋण वसूली स्थगित किये जाने का अनुरोध भारत सरकार से किया जाए।

3- उत्तराखण्ड राज्य के सभी पर्वतीय शहरों की धारण क्षमता का अध्ययन किये जाने का निर्णय लिया गया है।

4- जोशीमठ की आपदा से सम्बन्धित विभिन्न प्रस्तावों पर शीघ्रता से निर्णय लिये जाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री को अधिकृत किया गया।

5- जोशीमठ भू धंसाव प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए उत्तराखण्ड के सभी कैबिनेट मंत्री अपने एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे।

28/03/2022

हमारे चैनल को लाइक करें

ताजातरीन खबरों के लिए हमारे पेज को लाइक व शेयर  करे
27/03/2022

ताजातरीन खबरों के लिए हमारे पेज को लाइक व शेयर करे

21/03/2022

गुरुद्वारा बाबा नामदेव में होली के पावन त्योहार पर भक्ति व पंजाबी सभ्यता से ओतप्रोत होला महला संगत

21/03/2022

जिला सीतापुर के थाना क्षेत्र रामपुर मथुरा के सेमरी में 3 दिन से लापता युवक का मिला शव

28/12/2021

महिलाओं के अधिकार सत्ता में हिस्सेदारी के अधिकार को कांग्रेस ने किया मजबूत--वेद*

08/01/2020
https://youtu.be/XsitDKcBL9A                                                                                            ...
05/01/2020

https://youtu.be/XsitDKcBL9A पैगाम ए दिल खबर दिल तक हमारे चैनल से जुड़े रहने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और प्रेस करें घंटी वाले बटन पर ताकि हमारी आने वाली वीडियोस आप तक पहुंचे सबसे पहले

Hamare Official Channel P.AD News Ko subscribe karen or press kare bell icon pr Taki Hmri ane wali vedio Ap tak pohnche ...
05/01/2020

Hamare Official Channel P.AD News Ko subscribe karen or press kare bell icon pr Taki Hmri ane wali vedio Ap tak pohnche sabse pehle

https://www.youtube.com/channel/UCz4aDaAdG3upDVrvcYsAsNg

P.A.D News पर अपनी खबर देखने के लिए सब्सक्राइब करें साथ ही बैल आइकन भी बजा दे हम करेंगे क्राइम का पर्दाफाश देखते रहिए अपना...

https://youtu.be/p_JgZnMjFXQ                                                                                            ...
04/01/2020

https://youtu.be/p_JgZnMjFXQ पैगाम ए दिल खबर दिल तक हमारे चैनल से जुड़े रहने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और प्रेस करें घंटी वाले बटन पर ताकि हमारी आने वाली वीडियोस आप तक पहुंचे सबसे पहले

13/12/2019

Follow my Page

Address

Arif Vikas Chember Shop No. C-3
Lucknow
226022

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Paigm-A-Dil posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Paigm-A-Dil:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Lucknow

Show All