यूक्रेन ने वीडियो जारी करते हुए किया बड़ा दावा, कहा रूस ने मीकोलायिव में स्थित न्यूक्लियर प्लांट पर किया मिसाइल अटैक
रूस ने यूक्रेन पर घातक फास्फोरस बमों से किया भीषण हमला, यूक्रेन ने जारी किया विडियो
रुस-यूक्रेन के बीच जारी भीषण जंग में रुस द्वारा यूक्रेन पर एक बार फिर घातक फास्फोरस बमों से हमला किये जाने का यूक्रेन ने दावा किया है, जिसका कि यूक्रेन ने वीडियो भी जारी किया है। बता दे कि इससे पहले भी यूक्रेन ने वीडियो जारी करते हुए दावा किया था कि मारियूपोल में भी इसी तरह से रूस ने फास्फोरस बमों से हमला किया था।
विशेष -
इस तरह के अन्य संबंधित समाचारों के लिए लाॅगिन करें www.secretopreation.com
आतंकियों ने जैसे ही रॉकेट फायर किया, इजरायल ने बीच रास्ते में ही इस रॉकेट को किया नेस्तनाबूद
आतंकी संगठन हमास ने इजरायल पर शुरू किया रॉकेट हमला, इजरायल की डिफेंस फोर्स ने जारी किया विडियो
रूस ने यूक्रेन के माइलोकाइव के विश्वविद्यालय पर किया मिसाइल हमला,यूक्रेन ने जारी किया विडियो
रूस ने यूक्रेन के माइलोकाइव शहर के विश्वविद्यालय पर मिसाइल से हमला किया है, जहां इस हमले को यूक्रेन ने रूसी आतंकवाद के रूप में परिभाषित किया है तथा साथ ही साथ इस हमले का यूक्रेन ने वीडियो भी जारी किया है।
विशेष - इस तरह के अन्य समाचारों के लिए लाॅगिन करें
www.secretopreation.com
यूक्रेन ने बड़ा दावा किया कि खेरेसोन में HIMARS रॉकेट से हमले में दुश्मन को पहुंचाया भारी नुकसान
इजरायल के डिफेंस डिपार्टमैंट ने आयरन डोम की तमाम उपलब्धियों से संबंधित जारी किया विडियो
यूक्रेन ने वीडियो जारी करते हुए किया बड़ा दावा, कि इस जंग में वह कैसे रूसी टैंकों को कर रहा टारगेट ?
यूक्रेन के डिफेंस डिपार्टमेंट ने HIMARS मिसाइल का जारी किया फायरिंग का विडियो
रूस-यूक्रेन के बीच जारी भीषण जंग के दौरान यूक्रेन के डिफेंस डिपार्टमेंट ने HIMRS मिसाइल का फायरिंग विडियो जारी करते हुए बड़ा संकेत दिया है कि इस जंग में अब बड़े बदलाव हो सकते हैं। बता दे कि इस मिसाइल को अमेरिका ने वर्ष 1990 में विकसित किया था जो कि दुश्मनों के लिए यह काल साबित हो चुकी है, अब ऐसे में रूस के खिलाफ यूक्रेन की मदद में इस मिसाइल के इस्तेमाल से गेम चेंज का दावा किया जा रहा है।
इजरायल ने दुश्मन के 3 UAV विमानों को मार गिराने का किया बड़ा दावा,आॅपरेशन का विडियो भी जारी किया
इजरायल के डिफेंस डिपार्टमैंट ने शनिवार को एक मिलिट्री आॅपरेशन का विडियो जारी करते हुए बड़ा दावा किया कि इजरायल के सुरक्षाबलों ने एक आॅपरेशन के दौरान दुश्मन (लेबनान) के 3 UAV विमान जो कि इजरायल की वायु सीमा में अवैध घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे,मार गिराये गए!
यूक्रेन के डिफेंस डिपार्टमैंट ने आॅपरेशन "स्नैक-आइलैंड" का जारी किया एक और विडियो
रूस-यूक्रेन के बीच जारी भीषण जंग के दौरान शनिवार को यूक्रेन के डिफेंस डिपार्टमैंट ने आॅपरेशन "स्नैक आइलैंड" का एक और विडियो जारी करते हुए दावा किया कि रूसी कचरों को इसी तरह से साफ करते हुए वापस कब्जा करेंगें, बता दे कि इससे पहले स्नैक आइलैंड पर यूक्रेन ने हमला करके दुश्मन को वहां से खदेड़ दिया था, जिसका कि एक विडियो भी जारी किया था, हालांकि रुसी रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेन के इस दावें को खारिज करते हुए यह कहा था कि सद्भावना में वहां से रूसी फौज पीछे हटी थी।
रूस ने यूक्रेन के क्रेमुंचक शहर के एक शापिंग माॅल पर X-22 मिसाइलों से किया हमला, 10 मरें, 40 हुए घायल
यूक्रेन के डिफेंस डिपार्टमैंट की तरफ से दावा किया गया है कि रूसी फौज ने सोमवार को दोपहर में यूक्रेन के क्रेमुंचक शहर के एक शापिंग माॅल पर X-22 मिसाइलों से जानलेवा हमला किया है। जहां इस हमले की चपेट में आने से 10 सिविलियन नागरिक मारे गए तथा 40 घायल हुए हैं।
यूक्रेन की एअरफोर्स ने रूस की सहयोगी वैगनर फोर्स के बेस को एक स्ट्राइक के दौरान किया नेस्तनाबूद!
#रूस-यूक्रेन जंग के बीच एक बड़ा दावा सामने आया है जिसमें कहा गया है कि रूस की तरफ से लड़ने वाली वैगनर फोर्स के लोहांस्क में स्थित एक मिलिट्री बेस को यूक्रेन की एअर फोर्स ने एक स्ट्राइक के दौरान पूरी तरह से नेस्तनाबूद कर दिया है। जहां इस हमले में भारी संख्या में वैगनर फोर्स के लड़ाकों के मरने की रिपोर्ट भी सामने आई है, इसके साथ कुछ घायल भी है। बता दे कि इस हमले का यूक्रेन की तरफ से विडियो भी जारी किया गया है। हालांकि रूस की तरफ से अभी तक इस हमले की पुष्टि नहीं की गई है।
यूक्रेन के डिप्टी PM ने वीडियो जारी कर कहा मारियूपोल में रुसी फौज "फास्फोरस" बमों से कर रही है हमला !
रूस-यूक्रेन जंग के 81वें दिन यूक्रेन के डिप्टी PM ने एक विडियो जारी करते हुए खुलासा किया कि यूक्रेन के मारियूपोल के अजोव स्टील प्लांट पर कब्जा करने के लिए रूसी फौज अब घातक फास्फोरस बमों से हमला कर रही है, बता दे कि इससे पहले भी यूक्रेन ने दावा किया था कि जंग में कई फ्रंट पर रूसी फौज घातक व प्रतिबंधित "फास्फोरस" बमों से हमला कर रही है।
फिलहाल, विडियो के सत्यता की पुष्टि "सीक्रेट-आॅपरेशन" न्यूज पोर्टल समूह नहीं करता है।