Khabaron ka adda

Khabaron ka adda आपका देश, आपकी ख़बर, आप का अड्डा
(5)

14/02/2024

दिल्ली-

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते विभाकर शास्त्री ने कांग्रेस से दिया इस्तीफ़ा !! भाजपा में शामिल होने की संभावना

14/02/2024

लखनऊ
समाजवादी पार्टी को लगा एक और झटका

अपना दल कमेरावादी पल्लवी पटेल ने भी अखिलेश यादव से किनारा किया

सपा के राज़्यसभा प्रत्याशी को वोट देने से किया इनकार

अपना दल कमेरावादी पार्टी की पल्लवी पटेल सपा के टिकट पर विधायक

सिराथू से समाजवादी पार्टी की विधायक है पल्लवी पटेल

समाजवादी पार्टी के पास वर्तमान में 108 विधायक

पल्लवी पटेल के सपा से किनारा करने के बाद 107 विधायक

समाजवादी पार्टी के तीन राज्यसभा प्रत्याशियों को जीतने के लिए 111 वोट की जरूरत

आरएलडी के 9 विधायक पहले ही छोड़ चुके हैं साथ

सुभासपा भी अपने 6 विधायकों के साथ सपा छोड़ भाजपा के साथ जा चुकी

सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया इस्तीफासपा महासचिव पद से स्वामी प्रसाद ने दिया इस्तीफास्वामी प्रसाद मौर्य ने अखि...
13/02/2024

सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया इस्तीफा
सपा महासचिव पद से स्वामी प्रसाद ने दिया इस्तीफा
स्वामी प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव को पत्र लिखा
सपा से एमएलसी बने रहेंगे स्वामी प्रसाद मौर्य

13/02/2024

छत्तीसगढ़
राहुल गांधी ने आज पहली बार ऐलान किया है कि कांग्रेस की सरकार बनते ही किसानों को MSP दी जाएगी।स्वामीनाथन की रिपोर्ट में जो लिखा उससे पूरा किया जाएगा।

13/02/2024

*लखनऊ*

समाजवादी पार्टी के निमंत्रण पर पूजा अर्चना मे नही पहुचे सतीश महाना ।

शालिग्राम भगवान की पूजा अर्चना आरती कार्यक्रम का आमंत्रण अखिलेश यादव के निर्देश पर विधायक मनोज पांडेय विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना को आमंत्रण देकर पूजा अर्चना कार्यक्रम मे आने का आग्रह किया था
आज समाजवादी पार्टी कार्यालय मे
शालिग्राम भगवान की पूजा अर्चना- आरती कार्यक्रम का आयोजन हुआ लेकिन सतीश महाना नही पहुचे,जबकि विगत दिनो विधानसभा सत्र के दौरान सदन के अंदर नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव से वादा किया था की आप इस तरह के किसी कार्यक्रम मे मुझे बुलाएंगे तो मै ज़रुर आऊंगा,आप मेरे साथ अयोध्या जाये या न जाये किन्तु आपके निमंत्रण पर मै ज़रुर आऊंगा।

04/01/2023

*सहारनपुर*

*बसपा सांसद के घर आयकर का छापा*

बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान के आवास और अन्य स्थानों पर आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग द्वारा छापेमारी की जा रही है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इन्वेस्टिगेशन विंग में कई शहरों से आयकर विभाग की टीम शामिल हैं।

सांसद के सहारनपुर स्थित लिंक रोड सांसद आवास, ढोलीखाल के पुराने आवास, दिल्ली स्थित आवास और पंजाब सहित हरोडा फैक्ट्री में भी छापेमारी जारी है। बता दें क‍ि स्थानीय आयकर विभाग द्वारा जब कोई कार्रवाई की जाती है तो वह सर्वे कहलाता है लेकिन इन्वेस्टिगेशन विंग की यह कार्रवाई छापे की कैटेगरी में आती है। छापे की कार्रवाई की सूचना से राजनीतिक हलकों में भी सरगर्मी बढ़ गई है।

लिंक रोड स्थित सांसद के आवास के आसपास कड़ी सुरक्षा है। बताते चलें कि 2017 में बसपा के टिकट पर हाजी फजलुर्रहमान ने महापौर का चुनाव लड़ा था लेकिन वह भाजपा के संजीव वालिया से हार गए थे। 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में हाजी फजलुर्रहमान ने बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा और उन्होंने भाजपा के राघव लखन पाल शर्मा को हराया था। उस समय राघव लखन पाल शर्मा सांसद थे। हाजी फजलुर्रहमान मीट के बड़े कारोबारी हैं। गागलहेड़ी के निकट हरोड़ा में उनका एल्म के नाम से बड़ा मीट प्लांट भी है।

04/01/2023

सुप्रीम कोर्ट ने समाजवादी पार्टी नेता आजम खान की उस याचिका पर सुनवाई से मना किया इसमें यूपी में दर्ज मामलों को राज्य से बाहर ट्रांसफर करने की मांग की गई थी।

CJI ने कहा कि ऐसा नहीं है कि यूपी में आपको न्याय नहीं मिलेगा। आप मामला रामपुर के बाहर ट्रांसफर करने के लिए HC का दरवाजा खटखटा सकते हैं।

Address

Abm Square, Char Batti Chouraha Near Kaiserbagh
Lucknow
226018

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khabaron ka adda posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Khabaron ka adda:

Share

Nearby media companies


Other News & Media Websites in Lucknow

Show All