Bat Balla News

Bat Balla News Daily news based on cricket and entertainment .

लेडी सहवाग शेफाली वर्मा ने कहा- बचपन से ही सचिन सर, आजकल रोहित शर्मा की बल्लेबाजी मुझे पसंद है इसलिए मैं कहूंगी कि ये दो...
01/09/2024

लेडी सहवाग शेफाली वर्मा ने कहा- बचपन से ही सचिन सर, आजकल रोहित शर्मा की बल्लेबाजी मुझे पसंद है इसलिए मैं कहूंगी कि ये दोनों मेरे सुपरहीरो हैं।

मोहम्मद शमी ओर रोहित शर्मा की पुरानी तस्वीर सामने आई है⭐🔥💥शमी ओर रोहित को यहाँ थोड़ा प्यार मिल सकता है क्या😳
01/09/2024

मोहम्मद शमी ओर रोहित शर्मा की पुरानी तस्वीर सामने आई है⭐🔥💥

शमी ओर रोहित को यहाँ थोड़ा प्यार मिल सकता है क्या😳

सुर्यकुमार यादव ने इस साल T20 में लगाए सबसे ज्यादा शतक बधाई नहीं दोगे 💔💔👉
01/09/2024

सुर्यकुमार यादव ने इस साल T20 में लगाए सबसे ज्यादा शतक बधाई नहीं दोगे 💔💔👉

दिल्ली प्रीमियर लीग में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने अरुण जेटली स्टेडियम में एक ओवर में छह गेंदो...
01/09/2024

दिल्ली प्रीमियर लीग में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने अरुण जेटली स्टेडियम में एक ओवर में छह गेंदों पर छह छक्के मारने का शानदार कारनामा किया। नॉर्थ दिल्ली के गेंदबाज मनन भारद्वाज के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल करते हुए प्रियांश ने सभी छह गेंदों को बाउंड्री के पार पहुंचाया।

साउथ दिल्ली के लिए पारी की शुरुआत करते हुए, प्रियांश ने धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। जब वह 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हुए, तब तक नॉर्थ दिल्ली के गेंदबाजों की हालत खराब कर चुके थे। आउट होने से पहले प्रियांश ने केवल 50 गेंदों में 120 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 10 छक्के शामिल थे। खास बात यह रही कि उन्होंने अपना शतक सिर्फ चौकों और छक्कों की मदद से पूरा किया। 240 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ खेलते हुए, उनका यह प्रदर्शन निश्चित रूप से फ्रेंचाइजी टीमों का ध्यान आकर्षित करेगा।

जैसा बाप, वैसा बेटा: पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए भारत ...
01/09/2024

जैसा बाप, वैसा बेटा: पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए भारत की अंडर-19 टीम में चुना गया है। बेटे के अच्छे भविष्य के लिए लाइक करके आशीर्वाद दे


केबीसी के सेट पर अपना मेडल दिखाती मनु भाकर ❤️कोई कंजूस ही होगा जो बधाई नहीं देगा ❤️
01/09/2024

केबीसी के सेट पर अपना मेडल दिखाती मनु भाकर ❤️
कोई कंजूस ही होगा जो बधाई नहीं देगा ❤️

3 ओवर 18 रन 5 विकेट 308 रन बनाने वाली टीम को चटाया धूल देखते है सिद्धार्थ सोलंकी नाम के युवा को कितने लोग बधाई देते है 🥰...
01/09/2024

3 ओवर 18 रन 5 विकेट 308 रन बनाने वाली टीम को चटाया धूल देखते है सिद्धार्थ सोलंकी नाम के युवा को कितने लोग बधाई देते है 🥰🥰🥰

लिटन दास ने पाक गेंदबाजों की कुटाई करते हुए ताबड़तोड़ शतक जड़ा, क्या आप शाबाशी नहीं दोगे
01/09/2024

लिटन दास ने पाक गेंदबाजों की कुटाई करते हुए ताबड़तोड़ शतक जड़ा, क्या आप शाबाशी नहीं दोगे

पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर के साथ सेल्फी लेती पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा ❤️
01/09/2024

पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर के साथ सेल्फी लेती पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा ❤️

भारत ने शूटिंग में जीता चौथा पदक, रुबीना फ्रांसिस ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता ब्रॉन्ज मेडल, कोई देशद्रोही ...
01/09/2024

भारत ने शूटिंग में जीता चौथा पदक, रुबीना फ्रांसिस ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता ब्रॉन्ज मेडल, कोई देशद्रोही ही होगा जो बधाई नहीं देगा ❤️

अरुणा तंवर, पेरिस पैरालिंपिक्स 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली भारतीय ताइक्वांडो खिलाड़ी हैं। इससे पहले, उन...
01/09/2024

अरुणा तंवर, पेरिस पैरालिंपिक्स 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली भारतीय ताइक्वांडो खिलाड़ी हैं। इससे पहले, उन्होंने टोक्यो पैरालिंपिक्स में भी अपने अद्वितीय कौशल का प्रदर्शन किया था।

भिवानी जिले से ताल्लुक रखने वाली अरुणा का परिवार बेहद साधारण है। उनके पिता एक प्राइवेट बस के ड्राइवर हैं। जब अरुणा का जन्म हुआ, तो उनके परिवार को पता चला कि उनके हाथों की उंगलियां बहुत छोटी हैं और दोनों हाथों में केवल तीन-तीन उंगलियां हैं। यह जानकर उनके परिवार को काफी चिंता हुई।

लेकिन अरुणा ने कभी भी खुद को कमजोर नहीं माना। उन्होंने पहले मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग शुरू की और फिर ताइक्वांडो में कदम रखा। शुरुआत में अरुणा ने रेगुलर कैटेगरी में ही प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

अरुणा कहती हैं, "मुझे हमेशा विश्वास था कि मैं किसी के भी खिलाफ मुकाबला कर सकती हूं। इसलिए 2017 तक मैं रेगुलर कैटेगरी में ही खेलती रही। लेकिन जब मुझे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रेगुलर कैटेगरी के लिए अयोग्य करार दिया गया, तब मैंने पैरालंपिक कैटेगरी को चुना।"

अरुणा के इस साहस और समर्पण को देखते हुए उनके पिता ने भी पूरा समर्थन दिया और यह सपना देखा कि उनकी बेटी खेल की दुनिया में देश का नाम रोशन करे। अपनी बेटी के सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने कर्ज भी लिया।

"मेरे माता-पिता ने हमेशा मेरा साथ दिया है। वे हर राष्ट्रीय टूर्नामेंट में मेरे साथ थे। मेरी मां और पिता दोनों ने मुझ पर विश्वास किया और आज जो भी मैंने हासिल किया है, वह उन्हीं की वजह से है।"

अरुणा की उपलब्धियों की बात करें तो उन्होंने 2017-18 और 2018-19 में नेशनल पैरालंपिक ताइक्वांडो चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता, 2018 में वियतनाम में आयोजित 4th एशियन पैरालंपिक ताइक्वांडो चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल और 2019 में तुर्की में वर्ल्ड पैरालंपिक ताइक्वांडो चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता।

2023 में ब्रिस्बेन में हुए पैरालंपिक ताइक्वांडो चैंपियनशिप में उन्होंने 3 गोल्ड मेडल जीतकर अपनी ताकत का परचम लहराया। अब अरुणा पेरिस पैरालिंपिक्स 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं और पूरे देश को उनसे मेडल की उम्मीद है। 🇮🇳

रिंकू सिंह अपनी एक फीमेल फैन के साथ सेल्फी लेते हुए
01/09/2024

रिंकू सिंह अपनी एक फीमेल फैन के साथ सेल्फी लेते हुए

आरती ने विश्व एथलेटिक्स अंडर-20 चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर भारत का नाम गर्व से ऊँचा कर दिया है। यह भारत का इस चैंपि...
01/09/2024

आरती ने विश्व एथलेटिक्स अंडर-20 चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर भारत का नाम गर्व से ऊँचा कर दिया है। यह भारत का इस चैंपियनशिप में पहला पदक है, और आरती ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के साथ देश को गौरवान्वित किया है। उन्होंने महिलाओं की 10,000 मीटर रेस वॉक में अंडर-20 का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए यह अद्वितीय कामयाबी हासिल की है।

आरती का यह प्रदर्शन उनके करियर के लिए तो महत्वपूर्ण है ही, साथ ही भारतीय एथलेटिक्स के इतिहास में भी यह एक यादगार पल बन गया है। आरती के इस असाधारण प्रयास ने न केवल उनकी मेहनत को सार्थक किया है, बल्कि देश के लिए भी एक गौरवशाली पल का निर्माण किया है।

इस शानदार सफलता के लिए आरती को हार्दिक बधाई और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं! उन्होंने अपनी इस मेहनत और समर्पण से यह साबित कर दिया है कि अगर हौसले बुलंद हों, तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं होती। 🇮🇳♥️

रोहित-कोहली की पत्नी को तो सब लाइक करते हैं आज देखते हैं धोनी की पत्नी को कौन कौन लाइक करता है
01/09/2024

रोहित-कोहली की पत्नी को तो सब लाइक करते हैं आज देखते हैं धोनी की पत्नी को कौन कौन लाइक करता है

टीम इंडिया की कप्तान हरमन प्रीत कौर और उनके साथ में पेरिस में गोल्ड मेडल जीतने वाले सरबजीत ❤️
01/09/2024

टीम इंडिया की कप्तान हरमन प्रीत कौर और उनके साथ में पेरिस में गोल्ड मेडल जीतने वाले सरबजीत ❤️

वल्लभजोसुला श्रीरामुलु, उम्र 101 साल, ने स्वीडन के गोथेनबर्ग में हुए वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में तीन गोल्ड ...
01/09/2024

वल्लभजोसुला श्रीरामुलु, उम्र 101 साल, ने स्वीडन के गोथेनबर्ग में हुए वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में तीन गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है।

श्रीरामुलु ने जैवलिन, डिस्कस और शॉटपुट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इस महान एथलीट ने 18 जुलाई, 2024 को अपना 101वां जन्मदिन मनाया था। इस चैंपियनशिप में 110 देशों के लगभग 8,000 एथलीट्स ने हिस्सा लिया था, जो 13 अगस्त से शुरू होकर 25 अगस्त को संपन्न हुआ।

विशाखापट्टनम जिला क्रिकेट एसोसिएशन (वीडीसीए) के उपाध्यक्ष डी.एस. वर्मा ने विशाखापट्टनम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर श्रीरामुलु का स्वागत करते हुए उन्हें उनकी इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए बधाई दी और शहर का नाम रोशन करने के लिए सराहा।

इससे पहले, श्रीरामुलु ने 2011 में हुए वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स में एक गोल्ड और दो सिल्वर मेडल भी जीते थे।

मात्र एक पैर पर खेल कर भारत का नाम विदेश में रोशन की हु फिर भी कोई लाइक नहीं दे रहा महिलाओ से इतना भेदभाव क्यू अर्जुन अव...
01/09/2024

मात्र एक पैर पर खेल कर भारत का नाम विदेश में रोशन की हु फिर भी कोई लाइक नहीं दे रहा महिलाओ से इतना भेदभाव क्यू अर्जुन अवार्ड मिलने पर भी कोई लाइक नहीं कर रहा 🥹🥹🥲

भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ जो टीम इंडिया को कई बार चैंपियन बनाए हैं आज उनकी बिटिया का जन्मदिन है कोई देशद...
01/09/2024

भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ जो टीम इंडिया को कई बार चैंपियन बनाए हैं आज उनकी बिटिया का जन्मदिन है कोई देशद्रोही ही होगा जो राहुल द्रविड़ की बिटिया को जन्मदिन बधाई नहीं दे...🙏🏻🇮🇳🎖️

टेस्ट समर से पहले अभ्यास और प्रशिक्षण सत्र में कप्तान रोहित शर्मा। 🇮🇳- हिटमैन तैयार हो रहा है। 🔥
01/09/2024

टेस्ट समर से पहले अभ्यास और प्रशिक्षण सत्र में कप्तान रोहित शर्मा। 🇮🇳

- हिटमैन तैयार हो रहा है। 🔥

सुरेश रैना का ये स्टाइलिस्ट अंदाज कैसा लगा आपको 😎😍कमेंट बॉक्स में जरूर बताए 🥹🌟
01/09/2024

सुरेश रैना का ये स्टाइलिस्ट अंदाज कैसा लगा आपको 😎😍कमेंट बॉक्स में जरूर बताए 🥹🌟

अमेरिका की Beatriz Hatz ने एक पैर से जीता ब्रॉन्ज मेडल 🫡 क्या आप बधाई नहीं दोगे 🙏
01/09/2024

अमेरिका की Beatriz Hatz ने एक पैर से जीता ब्रॉन्ज मेडल 🫡 क्या आप बधाई नहीं दोगे 🙏

कोई भूल तो नहीं गया न हमे 😍🥹 आईपीएल सीजन के कमबैक खिलाड़ी रियान पराग ❤️😎
01/09/2024

कोई भूल तो नहीं गया न हमे 😍🥹 आईपीएल सीजन के कमबैक खिलाड़ी रियान पराग ❤️😎

101 की उम्र में गोल्ड मेडल!भारत की 101 वर्षीय धाविका मन कौर ने 2017 को न्यू जीलैंड में वर्ल्ड मास्टर्स गेम्स की 100 मीटर...
01/09/2024

101 की उम्र में गोल्ड मेडल!
भारत की 101 वर्षीय धाविका मन कौर ने 2017 को न्यू जीलैंड में वर्ल्ड मास्टर्स गेम्स की 100 मीटर फर्राटा स्पर्धा का गोल्ड मेडल जीता था, एक लाइक तो बनता है अब

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना की पत्नी प्रियंका रहना और बेटी ग्रेसिया
01/09/2024

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना की पत्नी प्रियंका रहना और बेटी ग्रेसिया

दोनों हाथ न होने के बावजूद भी ब्राजील के तैराक ने जीता गोल्ड मेडल 🫡 एक लाइक तो बनता है अब
01/09/2024

दोनों हाथ न होने के बावजूद भी ब्राजील के तैराक ने जीता गोल्ड मेडल 🫡 एक लाइक तो बनता है अब

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने सोमवार को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करके अपने संन्यास की...
31/08/2024

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने सोमवार को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करके अपने संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से और आईपीएल से संन्यास ले लिया है। हालांकि उन्होंने दूसरे देशों की टी20 लीग खेलने की इच्छा जाहिर की है।

उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा कि मैं टी20 क्रिकेट खेलना चाहता हूँ। इस उम्र में मैं आनंद के लिए कुछ क्रिकेट खेल सकता हूँ। मैं अपनी जिंदगी का लुत्फ उठाना चाहता हूँ। बीसीसीआई से अनुमति लेकर मैं बाहर खेलने जाना चाहता हूँ। इस साल या अगले साल तक जितनी भी क्रिकेट मेरे अंदर बची है, मैं आनंद के लिए उसे खेलना चाहता हूँ।आज हम वर्ल्ड कप 2011 के हीरो रहे युवराज सिंह के बारे में कुछ ऐसे तथ्य बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में आप शायद नहीं जानते होंगे।

#6. अंडर-19 क्रिकेट में तिहरा शतक:
युवराज सिंह पंजाब की ओर से अपना घरेलू क्रिकेट खेलते थे। उन्होंने साल 1999 में कूच विहार ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में पंजाब अंडर-19 टीम की ओर से खेलते हुए झारखंड अंडर-19 टीम के खिलाफ तिहरा शतक जड़ दिया था। उन्होंने इस मैच में 404 गेंदों में 358 रनों की शानदार पारी खेली थी।सबसे मजेदार बात यह है कि महेंद्र सिंह धोनी उस मैच में झारखंड अंडर-19 टीम का हिस्सा थे। उन्होंने इस मैच में 84 रनों की पारी खेली थी।

#5. तेज गेंदबाज के खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज:
सभी जानते हैं कि क्रिकेट इतिहास में हर्शल गिब्स, गैरी सोबर्स, रवि शास्त्री और हज़रतुल्लाह ज़ज़ई और युवराज सिंह ने एक ओवर में 6 छक्के जड़े हैं। लेकिन बहुत ही कम लोग इस बात को जानते होंगे कि युवराज सिंह को छोड़कर अन्य सभी बल्लेबाजों ने स्पिनर्स के खिलाफ यह कारनामा किया है, जबकि युवराज सिंह इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने किसी तेज गेंदबाज के खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के जड़े हैं।

#4. बाल अभिनेता:
बहुत कम लोग ही यह जानते होंगे कि युवराज सिंह बचपन में अभिनेता भी थे। उन्होंने अपने फिल्मी यात्रा की शुरुआत 1992 में किया था। वे पंजाबी फिल्म 'मेंहदी संगना दी' और 'पुट्ट सरदारा' फिल्मों में बाल अभिनेता के रूप में नजर आ चुके हैं। उस समय उनकी उम्र 11 वर्ष थी।युवराज सिंह के पिता और पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह ने भी क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। वे हिंदी और पंजाबी मिलाकर 75 से भी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

#3. विपक्षी टीम के कुल स्कोर से अधिक व्यक्तिगत स्कोर:
साल 1996 में विजय मर्चेंट ट्रॉफी में पंजाब अंडर-16 टीम की ओर से खेलते हुए युवराज सिंह ने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ 279 रनों की शानदार पारी खेली थी, उनकी पूरी टीम ने 498 रन बनाए थे।जवाब में उतरी जम्मू कश्मीर टीम अपनी दोनों पारियों में क्रमशः 65 और 149 पर ऑलआउट हो गई थी। इसका मतलब यह है कि युवराज सिंह ने जम्मू-कश्मीर टीम के कुल स्कोर से 65 रन अधिक बनाए थे।

#2. वॉयस-ओवर आर्टिस्ट:
बहुत कम लोग यह जानते होंगे कि युवराज सिंह वॉयस ओवर आर्टिस्ट के रुप में भी काम कर चुके हैं। उन्होंने साल 2008 में रिलीज हुई एनिमेटेड मूवी 'जम्बो' में राजकुमार विक्रम के किरदार के लिए अपनी आवाज दी थी। इसी फिल्म में अक्षय कुमार और लारा दत्ता ने भी अपनी आवाज दी थी।

#1. टी20 क्रिकेट के इतिहास में बल्लेबाजी करने वाले और अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय:
साल 2003 में टी20 क्रिकेट की शुरुआत इंग्लैंड में हुई। इस समय मोहम्मद कैफ, वीरेंदर सहवाग और युवराज सिंह काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे।
14 जून 2003 को युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ संयुक्त रूप से टी20 क्रिकेट खेलने वाले पहले भारतीय बने। उस मैच में युवराज सिंह ने यॉर्कशायर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए डर्बीशायर के खिलाफ 44 रन बनाए और टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजी करने वाले पहले भारतीय बने। उस मैच में मोहम्मद कैफ डर्बीशायर टीम का हिस्सा थे।उससे कुछ दिन बाद युवराज सिंह ने लीसेस्टरशायर के खिलाफ 71 रनों की पारी खेली और टी20 क्रिकेट में अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय बने। वीरेंदर सहवाग उस मैच में लीसेस्टरशायर टीम का हिस्सा थे।

शिखर धवन ने कहा, "मैं रोहित शर्मा को पसंद करता हूं जिस तरह बस अभी खिलाड़ियों को एक साथ लाते हैं और प्यार से घुलमिलकर रहन...
31/08/2024

शिखर धवन ने कहा, "मैं रोहित शर्मा को पसंद करता हूं जिस तरह बस अभी खिलाड़ियों को एक साथ लाते हैं और प्यार से घुलमिलकर रहना सिखाते हैं

एमएस धोनी साथी खिलाड़ी के साथ मिलट्री जर्सी मे सेल्फी क्लिक कराते हुए खूबसूरत तस्वीर ❤️  👉 इन जबाजों के लिए लाईक तो बनता...
31/08/2024

एमएस धोनी साथी खिलाड़ी के साथ मिलट्री जर्सी मे सेल्फी क्लिक कराते हुए खूबसूरत तस्वीर ❤️
👉 इन जबाजों के लिए लाईक तो बनता है 👍👍

प्रियांश आर्य ने दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले सीज़न के दौरान एक ही ओवर में 6 छक्के लगाए! 🤯💥
31/08/2024

प्रियांश आर्य ने दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले सीज़न के दौरान एक ही ओवर में 6 छक्के लगाए! 🤯💥

शॉट से पहचान कर बताओ कौनसा बल्लेबाज़ है? तेज दिमाग वाले देंगे 2 सेकेंड में जवाब 🫡
31/08/2024

शॉट से पहचान कर बताओ कौनसा बल्लेबाज़ है? तेज दिमाग वाले देंगे 2 सेकेंड में जवाब 🫡

Address

Lucknow
226020

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bat Balla News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other News & Media Websites in Lucknow

Show All