URBN Creative

URBN Creative URBN CREATIVE - Internet Media Company. CINEMA, NEWS, TRENDING NEWS, MEMES, VIDEOS, AUDIO, STORIES etc.
(1)

10/12/2021

जिला कानपूर के अकबरपुर में हुए घटना का पूरा सच...

17/07/2021

Indian batsman Shikhar Dhawan recently had a jamming session with fellow cricketer Prithvi Shaw recently and the video of it is now making rounds on social media.

फेसबुक विवाद: सुरजेवाला ने कॉर्टून के जरिए BJP-RSS पर साधा निशानाफेसबुक कंट्रोल को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. बी...
21/08/2020

फेसबुक विवाद: सुरजेवाला ने कॉर्टून के जरिए BJP-RSS पर साधा निशाना

फेसबुक कंट्रोल को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कार्टून को शेयर किया और लिखा कि ये न्यू इंडिया है.
फेसबुक कंट्रोल को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. कांग्रेस ने एक बार फिर एक कार्टून के जरिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय स्वयं सेवक (आरएसएस) पर निशाना साधा है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कार्टून को शेयर करते हुए लिखा कि ये न्यू इंडिया है.

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला की ओर से शेयर किए गए कार्टून में एक शख्स सफेद शर्ट और खाकी की हॉफ पैंट पहनकर फेसबुक के लोगो (Logo) पर हाथ रखकर कसम खाता है, 'शपथ लेता हूं कि मैं जुकरबर्ग द्वारा स्थापित सभी नियमों का पालन करूंगा और...'

क्या है पूरा मामला

अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जनरल में 'फेसबुक हेट-स्पीच रूल्स कोलाइड विद इंडियन पॉलिटिक्स' हेडिंग से प्रकाशित रिपोर्ट से पूरा विवाद खड़ा हुआ है. रिपोर्ट में दावा किया गया कि फेसबुक भारत में सत्तारूढ़ बीजेपी नेताओं के भड़काऊ भाषा के मामले में नियम कायदों में ढील बरतता है.

रिपोर्ट में बीजेपी विधायक टी राजा सिंह के एक विवादित पोस्‍ट का जिक्र था. फेसबुक कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने टी राजा सिंह की पोस्‍ट का विरोध किया था और इसे कंपनी के नियमों के खिलाफ माना था, लेकिन कंपनी के भारत में टॉप लेवल पर बैठे अधिकारियों ने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया था.

UP Minister Atul Garg Tests Positive For COVID-19Atul Garg requested all those who came in contact with him recently to ...
18/08/2020

UP Minister Atul Garg Tests Positive For COVID-19

Atul Garg requested all those who came in contact with him recently to get tested for the disease.

Lucknow: Uttar Pradesh Minister of State for Health and Family Welfare, Atul Garg, said on Tuesday that he has tested positive for COVID-19.
Mr Garg requested all those who came in contact with him recently to get tested for the disease.

"On August 15, RTPCR test was done and I had tested negative. Yesterday, in the rapid test conducted at around 9 pm, I tested positive. People who came in contact with me from August 16 to August 18 should get themselves tested," he said in a tweet in Hindi.

Two UP ministers, Kamal Rani Varun and Chetan Chauhan, recently died due to COVID-19.

गांगुली बोले- वनडे और टी-20 में मैच विनर खिलाड़ी रहे हैं रैनागांगुली बोले- वनडे और टी-20 में मैच विनर खिलाड़ी रहे हैं रैना...
17/08/2020

गांगुली बोले- वनडे और टी-20 में मैच विनर खिलाड़ी रहे हैं रैना

गांगुली बोले- वनडे और टी-20 में मैच विनर खिलाड़ी रहे हैं रैना
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में भारतीय टीम का अहम सदस्य होने के लिए सुरेश रैना की तारीफ की और साथ ही कहा कि इस ऑलराउंडर ने सार्वजनिक घोषणा से एक दिन बाद बोर्ड को संन्यास के फैसले की सूचना दी थी.

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के 15 अगस्त को संन्यास की घोषणा करने के कुछ ही मिनट बाद 33 साल के रैना ने भी उनके नक्शेकदम पर चलते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहकर सभी को हैरान कर दिया था. बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज सुरेश रैना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के अपने फैसले के बारे में बीसीसीआई को रविवार को औपचारिक रूप से जानकारी दी थी.’

आम तौर पर खिलाड़ी संन्यास की घोषणा करने से पहले बीसीसीआई को सूचित करते हैं. रैना ने 13 साल के अपने करियर के दौरान 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने संक्षिप्त समय के लिए टीम की कमान भी संभाली.

बयान के अनुसार, ‘उनकी कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज को वनडे मैचों में 3-2 से हराकर सीरीज जीती और बांग्लादेश को 2-0 से हराया और साथ ही जिंबाब्वे में टी-20 इंटरनेशनल सीरीज 2-0 से जीती.’ टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ने वाले रैना खेल के तीनों प्रारूपों में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय हैं.

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रैना की तारीफ करते हुए कहा, ‘सुरेश रैना सीमित ओवरों के प्रारूप में भारत के लिए अहम खिलाड़ी रहे. निचले क्रम में आकर मैच जिताने वाली पारी खेलने के लिए काफी कौशल और प्रतिभा की जरूरत होती है.’

उन्होंने कहा, ‘उन्होंने और युवराज सिंह ने मिलकर वनडे मैचों में भारत के लिए मजबूत मध्यक्रम बनाया. मैं उन्हें और उनके परिवार को शुभकामनाएं देता हूं.’

Delhi: रद्द की गईं Diploma Courses की परीक्षाएं, अब ऐसे पास होंगे छात्रबोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (BTE), दिल्ली ने कोरोना...
13/08/2020

Delhi: रद्द की गईं Diploma Courses की परीक्षाएं, अब ऐसे पास होंगे छात्र

बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (BTE), दिल्ली ने कोरोना वायरस महामारी के कारण डिप्लोमा कोर्सेज के लिए सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, कि सभी सेमेस्टर के छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन और पिछले साल के प्रदर्शन के आधार पर प्रमोट किया जाएगा.

आधिकारिक सूचना के अनुसार, वर्तमान वर्ष में छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन के लिए कुल 50 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा और पिछले वर्ष की अंतिम परीक्षा में प्राप्त किए गए अंकों का 50 प्रतिशत दिया जाएगा. कोई भी छात्र जो अपने स्कोर में सुधार करना चाहता है, उसके पास परीक्षा में बैठने का विकल्प होगा. इन परीक्षाओं की तारीख अभी जारी नहीं की गई है

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, भविष्य में जब भी परीक्षा होगी, पिछले किसी भी सेमेस्टर में कंपार्टमेंट या बैक करने वाले छात्रों को यह परीक्षा देनी होगी.

जिन छात्रों के पास पिछले सेमेस्टर में से किसी एक में कम्पार्टमेंट है और अपनी कोर्स की अवधि पूरी कर ली है, उन्हें सभी सेमेस्टर के लिए अपने डिप्लोमा को प्राप्त करने के लिए एक वर्ष का एक्सटेंशन दिया जाएगा.

दिल्ली ने इससे पहले राज्य के विश्वविद्यालयों को फाइनल ईयर की परीक्षा या सेमेस्टर परीक्षा आयोजित नहीं करने के लिए कहा था, हालांकि, यूजीसी ने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में कहा कि राज्य सरकारों के पास ऐसा करने का अधिकार नहीं है. डिग्री कोर्सेज के लिए फाइनल ईयर की परीक्षाएं सितंबर में आयोजित होने वाली हैं.

रूसी वैक्सीन की भारी मांग, भारत समेत 20 से अधिक देश मंगाएंगे करोड़ों डोज़।रूस की कोरोना वैक्सीन ‘स्पूतनिक वी’ की बीस से ...
12/08/2020

रूसी वैक्सीन की भारी मांग, भारत समेत 20 से अधिक देश मंगाएंगे करोड़ों डोज़।

रूस की कोरोना वैक्सीन ‘स्पूतनिक वी’ की बीस से अधिक देशों ने मांग की है। रूसी डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड के प्रमुख किरिल दमित्रीवे का कहना है कि बीस देशों ने वैक्सीन की करोड़ों की मांग की है। किरिल के अनुसार, मांग करने वालों में लैटिन अमेरिकी, मध्य पूर्व और कुछ एशियाई देश शामिल हैं। कुछ के साथ डील भी हो गई है। उन्होंने ये भी बताया कि तीसरे चरण का ट्रायल यूएई और सऊदी अरब समेत अन्य देशों में होगा।
पांच देशों में 50 करोड़ डोज बनेगी।किरिल ने कहा कि रूस अब विदेशी सहयोगियों की मदद से पांच देशों में हर साल वैक्सीन की 50 करोड़ डोज तैयार करेगा। उन्होंने सभी देशों से अपील की कि वे उच्च गुणवत्ता वाली और सुरक्षित वैक्सीन अपने लोगों को लगाकर उनका जीवन बचाने में आगे बढे़ं।

दो साल तक रहेगा वैक्सीन का असर।

स्वास्थ्य मंत्री मिखाइल मुरास्खो ने दावा किया, जिसे टीका लग गया वो दो साल तक कोरोना से पूरी तरह सुरक्षित रहेगा। उप प्रधानमंत्री तात्याना गोविकोवा ने कहा कि डॉक्टरों को ये वैक्सीन इसी महीने लगनी शुरू हो जाएगी। गामालेया इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रो. एलेक्जेंडर गिंट्सबर्ग ने मई में कहा था, वे और शोधकर्ता वैक्सीन का परीक्षण खुद पर कर चुके हैं।

पुतिन की छोटी बेटी को लगाया गया है यह टीका।

रूस सरकार के सूत्रों के मुताबिक, पुतिन की छोटी बेटी कैटरीना (33) को ये टीका परीक्षण के शुरुआती दिनों में ही लगा था। जानकारी के अनुसार कैटरीना राष्ट्रपति पुतिन की बेटी के रूप में पहचाने जाने से बचने के लिए अपनी नानी के उपनाम टिखोनोवा का इस्तेमाल काफी वर्षों तक किया था। कैटरीना की शादी रूस के सबसे युवा अरबपति किरिल शामलोव से हुई। कुछ समय बाद दोनों का तलाक हो गया।

Sanjay Dutt diagnosed with stage 4 lung cancerSanjay Dutt has been diagnosed with stage 4 lung cancer. The actor had ann...
12/08/2020

Sanjay Dutt diagnosed with stage 4 lung cancer

Sanjay Dutt has been diagnosed with stage 4 lung cancer. The actor had announced a short break from work earlier on Tuesday for a ‘medical treatment’.

Actor Sanjay Dutt has been detected with stage four lung cancer, said sources at Lilavati hospital who are not authorised to talk to the media. The actor, who was rushed to the hospital on Saturday after he complained of breathlessness, was discharged on Monday.

The actor’s oxygen level was fluctuating between 90-92% when he was admitted. He was immediately tested for Covid-19 through rapid antigen kit. But as per the sources, the test result didn’t show any presence of the pathogen of the virus. Later, it was reported that he has develop fluid in his chest.

His diagnosis revealed that he was suffering from stage four lung cancer. “When he was taken to the hospital, he was low on oxygen saturation. But when his Covid-19 report came negative, he run cancer analysis and it came positive,” said a source from the hospital. When contacted his treating doctor, Dr Jalil Parker, refused to make any comment on it citing patient confidentiality.

On Tuesday, Sanjay had announced that he was taking a ‘short break’ from work for ‘some medical treatment’. “Hi friends, I am taking a short break from work for some medical treatment.” The Khalnaayak actor further said “My family and friends are with me and I urge my well-wishers not to worry or unnecessarily speculate. With your love and good wishes, I will be back soon!”

11/08/2020

जन्माष्टमी पर बुधादित्य राजयोग, किन राशियों को होने जा रहा महालाभ ?

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व इस वर्ष बेहद खास है. जन्माष्टमी पर इस साल दो शुभ योग बन रहे हैं. सर्वार्थ सिद्धि योग के अलावा जन्माष्टमी पर बुध और सूर्य के इकट्ठे होने से बुधादित्य राजयोग भी बन रहा है. इस शुभ घड़ी में किए गए कार्यों में निश्चित तौर पर सफलता मिलती है. दूसरा, मंगल पर शनि की दृष्टि होने से कई राशियों को लाभ होगा. आचार्य भूषण कौशल से जानते हैं कि जन्माष्टमी पर बुधादित्य राजयोग किन राशियों को महालाभ देगा.

मेष - मेष राशि वालों को जमीन-जायदाद या प्रॉपर्टी के मामले में लाभ हो सकता है. आय में बढ़ोतरी के योग बन सकते हैं. श्रीकृष्ण को पूजा के वक्त अनार चढ़ाना ना भूलें

वृषभ - वृषभ राशि के जातकों को विदेश से धन की प्राप्ति हो सकती है. वाहन का सुख मिल सकता है. वैवाहिक सुख की प्राप्ति होगी. प्रेम संबंधों में सुधार होगा. श्रीकृष्ण को अनानास का भोग जरूर लगाएं.

मिथुन- मिथुन राशि के जातकों को भी बुधादित्य राजयोग धन लाभ दे सकता है. सेहत अच्छी होगी. रोगों से मुक्ति मिलेगी. धन लाभ भी होगा. श्रीकृष्ण को पूजा के वक्त नाशपाती या खीरा जरूर चढ़ाएं.

कर्क- कर्क राशि वालों की करियर में आ रही रुकावटें दूर हो सकती हैं. नौकरी में उन्नति, प्रमोशन, इन्क्रीमेंट का लाभ मिल सकता है. श्रीकृष्ण का शहद से अभिषेक कर अमरूद जरूर चढ़ाएं.

सिंह- सिंह राशि वालों को भी जमीन-जायदाद के मामले में लाभ हो सकता है. प्रॉपर्टी में निवेश से फायदा होगा. लाल रंग का कोई भी फल चढ़ाने से आपको लाभ होगा. श्रीकृष्ण को लाल सिंदूर और बताशा भी चढ़ा सकते हैं.

कन्या- कन्या राशि वालों के काम बनेंगे. व्यापार अच्छा चलेगा. धन-दौलत और ऐश्ववर्य में बढ़ोतरी होगी. पार्टनरशिप में बिजनेस की तरक्की मिलेगी. श्रीकृष्ण को हरे रंग का आम चढ़ाएं. दूध में शहद घोलकर भगवान कृष्ण को जरूर अर्पित करें.

तुला- तुला राशि वालों को धन और मकान का सुख मिल सकता है. नया वाहन खरीदने के भी योग बन रहे हैं. विदेश यात्रा का भी सुख मिल सकता है. श्रीकृष्ण को कोई भी मिठाई अर्पित करें और साथ ही एक केला अवश्य चढ़ाएं.

वृश्चिक- वृश्चिक राशि वालों के बिगड़े काम बनेंगे. विवाह का योग बनेगा. नई नौकरी मिल सकती है. व्यापार में आ रही समस्याएं भी दूर हो सकती हैं. शुभ मुहूर्त में भगवान को खजूर का भोग लगाए. इस राशि के लोग श्रीकृष्ण को गुड़ चढ़ाएं.

धनु- धनु राशि में साढ़े साती चल रही है. धनु राशि वालों को कर्जों से मुक्ति मिल सकती है. लंबे समय से चल रही परेशानियों का अंत हो सकता है. कृष्ण को काले तिल पानी में घोलकर चढ़ाएं. साथ ही काले अंगूर भी चढ़ाएं.

मकर- मकर राशि वालों के बिगड़े काम बनेंगे. विदेश यात्रा से लाभ हो सकता है. मकर राशि में साढ़े साती की वजह से काफी परेशानी हो रही है. भगवान को पीले आम का भोग लगाने से समस्याएं हल होंगी. दही में शहद मिलाकर श्रीकृष्ण को चढ़ाने से दिक्कतें दूर होंगी.

कुंभ- कुंभ राशि वालों के जीवन में चल रही बाधाएं दूर होंगी. कुंभ राशि वाले भी साढ़े साती के कारण नौकरी और व्यापार की दिक्कतें झेल रहे हैं. इस राशि के जातक शुभ मुहूर्त में श्रीकृष्ण को लड्डू जरूर चढ़ाएं. साथ ही पपीता अर्पित करें.

मीन- मीन राशि वालों को धन-दौलत की प्राप्ति होगी. लंबे वक्त से अटके कार्य पूर्ण होंगे. सेहत अच्छी रहेगी. श्रीकृष्ण को आम का रस जरूर चढ़ाएं. साथ ही केले से भगवान को भोग लगाएं.

सुशांत-दिशा से नाम जोड़ने पर सूरज पंचोली ने लिया एक्शन, दर्ज की शिकायतसूत्रों के मुताबिक सूरज पंचोली ने दिशा सालियान और ...
11/08/2020

सुशांत-दिशा से नाम जोड़ने पर सूरज पंचोली ने लिया एक्शन, दर्ज की शिकायत
सूत्रों के मुताबिक सूरज पंचोली ने दिशा सालियान और सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस में उनका नाम घसीटने वालों के ख‍िलाफ केस दर्ज किया है. उन्होंने ऐसी खबर फैलाने वालों से परेशान होकर प्रताड़‍ित करने की श‍िकायत की है.

सुशांत-दिशा से नाम जोड़ने पर सूरज पंचोली ने लिया एक्शन, दर्ज की शिकायत

सूत्रों के मुताबिक सूरज पंचोली ने दिशा सालियान और सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस में उनका नाम घसीटने वालों के ख‍िलाफ केस दर्ज किया है. उन्होंने ऐसी खबर फैलाने वालों से परेशान होकर प्रताड़‍ित करने की श‍िकायत की है.

सूरज का आरोप है कि इस तरह की अफवाह फैलाने वालों के ख‍िलाफ मेंटल हैरेसमेंट को लेकर एक्शन लिया जाए और उनपर जो भी आरोप लगाए गए हैं उन्हें वे साबित कर के दिखाएं. उन्होंने सोमवार 10 अगस्त को यह श‍िकायत दर्ज की है. हालांकि जब उनसे इस मामले में पूछा गया तो उन्होंने कुछ कहने से इनकार कर दिया.

SC में सुनवाई से पहले सुशांत की बहन का ट्वीट, लोगों

India's COVID-19 recovery rate rises to 68.32 %, fatality rate declines to 2.04%: Health MinistryFocused and concerted e...
08/08/2020

India's COVID-19 recovery rate rises to 68.32 %, fatality rate declines to 2.04%: Health Ministry
Focused and concerted efforts towards containment, testing, isolation and treatment by the Centre, states and Union Territories have resulted in the coronavirus COVID-19 recovery rate rising to 68.32 per cent and fatality rate steadily declining to 2.04 per cent, the Health Ministry said on Saturday.

New Delhi: Focused and concerted efforts towards containment, testing, isolation and treatment by the Centre, states and Union Territories have resulted in the coronavirus COVID-19 recovery rate rising to 68.32 per cent and fatality rate steadily declining to 2.04 per cent, the Health Ministry said on Saturday.

India has one of the lowest cases per million at 1,469 as against the global average of 2,425, it said.

According to the ministry, effective surveillance and improved testing network have ensured early detection of cases and consequentially leading to timely clinical management of severe and critical cases.

Coordinated implementation of 'test, track, treat' strategy by the Centre, states and Union Territories has ensured that case fatality rate has been low compared to the global scenario, it said.

"It has continued to fall progressively and stands at 2.04 per cent as on date. With focused efforts to reduce mortalities due to COVID-19, India has registered one of the lowest deaths per million at 30 as compared to the global average of 91 deaths per million," the Health Ministry said.
There has been a sharp increase in COVID-19 recoveries. With 48,900 patients discharged in 24 hours, India's total recoveries from COVID-19 has reached 14,27,005.

"The recovery rate, on a steady rise, stands at 68.32 per cent," the Ministry said.

सुशांत सिंह राजपूत को फोन पर कौन करता था परेशान? अब हुआ खुलासासुशांत सुसाइड केस में बहुत बड़ा खुलासा हुआ है. सुसाइड को ल...
07/08/2020

सुशांत सिंह राजपूत को फोन पर कौन करता था परेशान? अब हुआ खुलासा

सुशांत सुसाइड केस में बहुत बड़ा खुलासा हुआ है. सुसाइड को लेकर उठते सवालों में नया ट्विस्ट आ गया है. 20 जनवरी को तीन कॉल, 21 जनवरी को 5 कॉल, 22 जनवरी को 3 कॉल. दावा है कि इसी तरह सुबह शाम रिया का फोन सुशांत को परेशान करता था.

25 फोन कॉल से सुशांत का 'पीछा'!

सुशांत को क्यों डराने लगी थी फोन की घंटी?

मुंबई से चंडीगढ़ तक किससे भाग रहे थे सुशांत?

सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत 9 जून की रात डेढ़ बजे के बाद हुई थी. जबकि सुशांत की गर्लफ्रैंड रिया चक्रवर्ती सुशांत का घर छोड़ कर 8 जून की दोपहर को गई थी. यानी रिया, दिशा की मौत से करीब 12 घंटे पहले ही सुशांत का घर छोड़ कर चली गई थी. इसके बाद 8 जून से लेकर 14 जून तक रिया और सुशांत के बीच कोई बात नहीं हुई. तो फिर दिशा की मौत में फंसाने को लेकर सुशांत को किसने धमकी दी?

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस में बहुत बड़ा खुलासा हुआ है. सुसाइड को लेकर उठते सवालों में नया ट्विस्ट आ गया है. 20 जनवरी को तीन कॉल, 21 जनवरी को 5 कॉल, 22 जनवरी को 3 कॉल. दावा है कि इसी तरह सुबह शाम रिया का फोन सुशांत को परेशान करता था. सुशांत सिंह के नंबर की ये कॉल रिकॉर्ड इसके गवाह हैं. आजतक को ये एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है.

उनके कुछ कॉल रिकॉर्ड मिले हैं, जो इसी साल के हैं. 20 जनवरी से लेकर 24 जनवरी के बीच जब सुशांत सड़क के रास्ते अपनी बहन रानी के पास चंडीगढ़ जा रहे थे. इन दिनों में रिया ने सुशांत को 25 कॉल किए. कभी दो मिनट बात हुई तो कभी तीन मिनट. कभी पांच मिनट. ये फोन कॉल बताते हैं कि सुशांत कुछ दिन रिया से दूर अपने परिवार के साथ बिताना चाहते थे. लेकिन शायद रिया को ये मंजूर नहीं था. सूत्रों से खबर है कि पिछले साल नवंबर में भी सुशांत अपनी तीन बहनों के साथ चंडीगढ़ जाना चाहते थे. इसके लिए टिकट भी बुक हो गई थी. लेकिन रिया ने उन्हें नहीं जाने दिया था.

बिग बॉस कंटेस्टेंट आसिम रियाज पर बाइक सवार ने किया हमला, लगी चोटबिग बॉस 13 फेम आसिम रियाज पर बुधवार रात अटैक हुआ. वो साइ...
06/08/2020

बिग बॉस कंटेस्टेंट आसिम रियाज पर बाइक सवार ने किया हमला, लगी चोट

बिग बॉस 13 फेम आसिम रियाज पर बुधवार रात अटैक हुआ. वो साइकिल चलाने के लिए घर से निकले थे, तभी कुछ लोगों ने पीछे से बाइक से उन्हें धक्का मार दिया.

आसिम रियाज को कई जगहों पर चोट लगी है. आसिम रियाज ने इंस्टा स्टोरी पर कई वीडियोज भी शेयर किए हैं.

सोशल मीडिया पर फैंस आसिम के जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है.

वर्क फ्रंट पर आसिम रियाज का जल्द ही एक म्यूजिक वीडियो आने वाला है. वीडियो का पोस्टर रिलीज कर दिया जा चुका है. इसमें हिमांशी खुराना उनके अपोजिट होंगी.

इससे पहले भी दोनों कई म्यूजिक वीडियोज में साथ नजर आ चुके हैं. दोनों की केमिस्ट्री को फैंस काफी पसंद करते हैं.

कहानी घर घर की' शो फेम एक्टर समीर शर्मा ने किया सुसाइड, पंखे से लटका मिला शवकोरोना संकट के बीच बॉलीवुड और छोटे पर्दे के ...
06/08/2020

कहानी घर घर की' शो फेम एक्टर समीर शर्मा ने किया सुसाइड, पंखे से लटका मिला शव

कोरोना संकट के बीच बॉलीवुड और छोटे पर्दे के सितारों के सुसाइड करने का सिलसिला जारी है. टीवी एक्टर समीर शर्मा ने खुदकुशी कर ली है. उन्होंने मुंबई में अपने घर पर आत्महत्या की है. समीर शर्मा ने 'कहानी घर-घर की' सीरियल में काम किया था. मलाड पुलिस ने मामले में ADR दर्ज की है.

44 वर्षीय समीर शर्मा ने मलाड पश्चिम स्थित नेहा सीएचएस बिल्डिंग में अपने घर पर फांसी लगाकर जान दी. पुलिस के मुताबिक एक्टर ने खुदकुशी 2-3 दिन पहले की होगी. क्योंकि जब पुलिस फ्लैट के अंदर पहुंची तो बॉडी डिकंपोज होना शुरू हो चुकी थी. मलाड पुलिस के अनुसार, समीर ने इसी साल फरवरी में ये अपार्टमेंट किराए पर लिया था. बुधवार को रात की ड्यूटी के दौरान चौकीदार ने समीर शर्मा के शव को लटकता हुआ देखा था. समीर का शव किचन में पंखे से लटक रहा था. सुसाइड नोट पुलिस को नहीं मिला है. पूरे घर का सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है. पुलिस इस केस में फाइनेंसियल एंगल को भी खंगाल रही है.

कौन थे समीर शर्मा?

समीर शर्मा ने टीवी के कई शोज में काम किया था. वे कहानी घर घर की, ये रिश्ते हैं प्यार के, लेफ्ट राइट लेफ्ट, ज्योति, गीत हुई सबसे पराई, 2612, दिल क्या चाहता है, वीरानगली, वो रहने वाली महलों की, आयुष्मान भव, इस प्यार को क्या नाम दूं? एक बार फिर, भूतू में नजर आए थे. इन दिनों वे सीरियल ये रिश्ते हैं प्यार के में शौर्या महेश्वरी का रोल प्ले कर रहे थे.

धोनी-पोंटिंग की तुलना पर बोले आफरीदी, बताया कौन हैं महान कप्तानपाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी ने महेंद्...
30/07/2020

धोनी-पोंटिंग की तुलना पर बोले आफरीदी, बताया कौन हैं महान कप्तान

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी ने महेंद्र सिंह धोनी और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग की कप्तानी की तुलना को लेकर अपनी राय रखी है.

ट्विटर पर अपने फैंस के सवालों के जवाब देने के दौरान शाहिद आफरीदी ने बताया कि महेंद्र सिंह धोनी और रिकी पोंटिंग में से कौन महान कप्तान हैं.

शाहिद आफरीदी से ट्विटर पर सवाल पूछा गया कि महेंद्र सिंह धोनी और रिकी पोंटिंग में कौन बेहतर कप्तान थे? इस पर शाहिद आफरीदी ने जवाब देते हुए महेंद्र सिंह धोनी का नाम लिया.

शाहिद आफरीदी ने बताया, 'मैं महेंद्र सिंह धोनी को रिकी पोंटिंग से ऊपर रखूंगा, क्योंकि उन्होंने युवा खिलाड़ियों को लेकर एक नई टीम बनाई थी.'
शाहिद आफरीदी ने कहा, 'महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ही भारत ने पहला टी-20 वर्ल्ड कप जीता था, और फाइनल में पाकिस्तान को हराया था.'

बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी वर्ल्ड क्रिकेट में इकलौते ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने आईसीसी की तीनों बड़ी ट्रॉफियां जीती हैं. धोनी की कप्तानी में भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप 2007, 2011 वनडे वर्ल्ड कप और चैम्पियंस ट्रॉफी 2013 का खिताब जीता है. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया 2009 में पहली बार टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 बनी थी.

भारत एक ऐसा देश है जिसको प्रकति से बहुत लगाव है और प्यार है | भारत में प्रकति और जानवारो को अलग-अलग रूपों में पूजा जाता ...
29/07/2020

भारत एक ऐसा देश है जिसको प्रकति से बहुत लगाव है और प्यार है | भारत में प्रकति और जानवारो को अलग-अलग रूपों में पूजा जाता है | भारत में 70% से ज्यादा बाग़ रहते है पूरी दुनिया को देखा जाए तो | भारत में 2500 से ज्यादा भाग रहते है | भारत में हर जीव जंतुको माना जाता है और आदार सम्मान दिया जाता है जैसे गौ माता मानी जाती है और उससे पूजा जाता है |

पेड़ो की भी पूजा की जाती है | भारत सरकार ने बागो के साथ दुर्वय्हवार करने से रोक लगाई है | बाग़ को मरने वाले को सजा सुनाई जाएगी | बागो क साथ किसी भी तरीके का मज़ाक या छेड़छाड़ करना सख्त मना है | सरकार ने काफी योजनाए बनाई है जैसे जो बाग़ बूढ़े हो जायेगे उनकी देखभाल की जाएगी उनके लिए भोजन पानी का इंतजाम कराया जायेगा | मनुष्य और प्रगति में बहुत तरीके के संबंध होते है दोनों एक दूसरे से जुड़े होते है |

जब प्रकति मनुष्य पर हावी हो जाती है और मनुष्य को प्रकति के हिसाब से चलना पड़ता है और प्रकति को पूजना पड़ता है उससे Humanisation कहते है

और जब मनुष्य प्रकति पे हावी होता है और प्रकति को मनुष्य के हिसाब चलना पड़ता है जैसे जो Industries होती है वो प्रगति के Resourses का प्रयोग करती है उसको Naturisation कहते है

ये दो रूप मनुष्य और प्रकति के बीच के | सरकार ने सबके लिए नियम बनाये है और हमें उसका पालन भी करना चाहिए चाहे जीव हो या जंतु हो या प्रगति सबकी इज़्ज़त करनी चाहिए |

अंबाला एयरबेस पर लैंड हुए पांचों राफेल विमान, दिया गया वाटर सैल्यूटभारतीय वायुसेना की शक्ति में आज बढ़ोतरी हुई है. फ्रां...
29/07/2020

अंबाला एयरबेस पर लैंड हुए पांचों राफेल विमान, दिया गया वाटर सैल्यूट

भारतीय वायुसेना की शक्ति में आज बढ़ोतरी हुई है. फ्रांस से उड़ान भरने के बाद पांच राफेल लड़ाकू विमान भारतीय जमीन पर पहुंच गए हैं. हरियाणा के अंबाला एयरबेस में बुधवार को राफेल विमान लैंड हुए, जहां उनका स्वागत वाटर सैल्यूट के साथ किया गया. इस दौरान वायुसेना चीफ RKS भदौरिया भी मौजूद रहे. फ्रांस से मिलने वाली राफेल विमानों की ये पहले खेप है. इन विमानों ने मंगलवार को फ्रांस से उड़ान भरी थी, जिसके बाद ये UAE में रुके और बुधवार दोपहर को अंबाला पहुंचे.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से ट्वीट कर वायुसेना को बधाई दी गई. राजनाथ सिंह ने कहा कि राफेल का मिलना वायुसेना के इतिहास में क्रांतिकारी बदलाव होगा और दुश्मन नज़र डालने से पहले कई बार सोचेगा. बता दें कि ये राफेल विमान को अभी आधिकारिक रूप से वायुसेना में शामिल नहीं किया गया है, इंडक्शन के लिए अलग से पूरी सेरेमनी होगी.

मछुआरे के जाल में फंसी 800 KG की दुर्लभ मछली, 20 लाख रुपये में बिकीएक फ्लाइंग शिप की तरह नजर आने वाली करीब 800 किलो की व...
27/07/2020

मछुआरे के जाल में फंसी 800 KG की दुर्लभ मछली, 20 लाख रुपये में बिकी

एक फ्लाइंग शिप की तरह नजर आने वाली करीब 800 किलो की विशाल मछली पकड़ में आई है जो 20 लाख रुपये में बिकी. यह मछली बहुत दुर्लभ है जो इससे पहले इस इलाके में नहीं देखी गई थी. यह विशाल मछली पश्चिम बंगाल के दिघा में पकड़ी गई. (All Photos and Input Credit: Tapas Ghosh in Digha, East Midnapore)

पश्चिम बंगाल के दिघा में एक ट्रॉलर से 780 किलोग्राम की मछली पकड़ में आई जिसका नाम चिलशंकर फिश है. फिशरमैन इस विशाल मछली को पकड़कर बहुत ही खुश हुए.

सोमवार को जिस ट्रॉलर से यह विशाल काले रंग की मछली पकड़ी गई, उस ट्रॉलर का मालिक ओडिशा का है. दिघा में जब यह मछली पकड़ी गई तो उसके आसपास लोकल टूरिस्ट की भीड़ सी लग गई. अपने भारी वजन के कारण मछली कोई मूवमेंट नहीं कर पा रही थी.

इस मछली को रस्सी से बांधकर एक वैन में रखा गया जो मोहाना फिशर एसोसिएशन से ली गई थी. इसकी जब मार्केट में बोली लगी तो 2100 रुपये प्रति किलोग्राम का भाव मिला. इस तरह मछुआरे को मछली की पूरी कीमत करीब 20 लाख रुपये मिली. लॉकडाउन के दौरान यह मछुआरे के लिए किसी लॉटरी निकलने की तरह है.

एक लोकल फिशरमैन अजिरुल ने बताया कि यह एक चिलशंकर फिश है जिसका वजन करीब 800 किलोग्राम है. इसकी मार्केट कीमत 2100 रुपये प्रति किलोग्राम है. हमने ऐसी बड़ी और दुर्लभ मछली आज से पहले कभी नहीं देखी है.

इस मछली के तेल और हड्डियों से दवाई बनाई जाती है. बाकी की हिस्सा मानसून के दौरान खाने की डिश की तरह इस्तेमाल होता है.

President donates Rs 20 lakh to Army hospital to buy equipment to combat Covid-19The contribution from the president wil...
26/07/2020

President donates Rs 20 lakh to Army hospital to buy equipment to combat Covid-19

The contribution from the president will be used to procure units of PAPR (powered air purifying respirator), which are state-of-the-art equipment to enable medical professionals breathe during surgeries and protect them from infection, an official communique said.

As a tribute to soldiers who fought in the Kargil war, President Ram Nath Kovind on Sunday donated Rs 20 lakh to the Army hospital here to buy equipment that will help doctors and paramedics combat Covid-19 effectively.

The contribution from the president will be used to procure units of PAPR (powered air purifying respirator), which are state-of-the-art equipment to enable medical professionals breathe during surgeries and protect them from infection, an official communique said.

This will serve the larger cause of patients’ care and protection to those warriors who are fighting an invisible enemy, it said.

“As a tribute to soldiers who fought valiantly and made supreme sacrifice in the Kargil war, the President of India, Ram Nath Kovind, today presented a cheque of Rs 20 lakh to the Army Hospital (Research and Referral), Delhi, to buy equipment that will help doctors and paramedics to combat the Covid-19 pandemic effectively,” the statement said. Sunday was the 21st anniversary of India’s victory over Pakistan in the Kargil war. The day is observed as ‘Kargil Vijay Diwas’.

The president’s contribution to the Army hospital has been made possible due to an exercise to economise expenditure at the Rashtrapati Bhavan, the communique said.

The president had earlier issued directions to reduce expenses by initiating a slew of measures. “As a sequel to this initiative, he had earlier deferred the proposal to buy a limousine which was to be used for ceremonial occasions,” the statement issued by the Rashtrapati Bhavan said.

In his role as the supreme commander of the armed forces, the president’s gesture will boost the morale of the frontline Covid warriors of the Army hospital, it said.

Bengaluru biker riding at almost 300 kmph arrested for high-speeding, bike seizedBengaluru: The Central Crime Branch (CC...
25/07/2020

Bengaluru biker riding at almost 300 kmph arrested for high-speeding, bike seized

Bengaluru: The Central Crime Branch (CCB) of the Bengaluru city has traced and arrested a bike rider who was speeding at a flyover at almost 300 kmph .

The rider got into the limelight when a video of him riding the bike at a top speed of 299 kmph got viral on social media platforms, the same video that also led to his arrest.
Sandeep Patil, Joint Commissioner of Police, Crime, Bengaluru City Police, said, "The CCB has traced the rider and seized his Yamaha 1000 CC bike.

Meanwhile, the lockdown in the Bengaluru city that was imposed on July 15 due to the rising number COVID-19 infections, will end tomorrow (July 22).

इक एहसासइक ख्वाब इक यादइक लम्हा इक ज़िन्दगी इक सवाल इक मुलाकात और बस तुम सुशांत और हमारे न रूकने वाले आँसू और ये दिल बेच...
24/07/2020

इक एहसास
इक ख्वाब
इक याद
इक लम्हा
इक ज़िन्दगी
इक सवाल
इक मुलाकात
और बस तुम सुशांत
और हमारे न रूकने वाले आँसू
और ये दिल बेचारा बस इतना ही कहेगा
तुम हमें छोड़ कर जा नहीं सकते


24/07/2020

iPhone 11 Now Being Made Locally in India: Piyush GoyalApple has started “manufacturing” the iPhone 11 in India, Commerc...
24/07/2020

iPhone 11 Now Being Made Locally in India: Piyush Goyal

Apple has started “manufacturing” the iPhone 11 in India, Commerce and Industry Minister Piyush Goyal tweeted on Friday. The new development comes just a little over nine months after the Cupertino giant started the assembly line for the iPhone XR in the country. The local assembly of the iPhone 11 would help the company avoid a 20 percent tax that it is needed to pay for importing the handset from its global manufacturing facilities. Apple has Foxconn, Wistron, and Pegatron as the suppliers for its iPhone models that all are presently making huge investments in the Indian market.

“Significant boost to Make in India!” Goyal said in the tweet. “Apple has started manufacturing iPhone 11₹ 63,900 in India, bringing a top-of-the-line model for the first time in the country.”

India has become an important market for all smartphone vendors, thanks to the fact that it already has over 50 crore smartphone users. Companies including Samsung and Xiaomi have already invested plenty of resources in the country to meet the growing demands of Indian consumers. The expansion of consumer demand has lately attracted Apple and its suppliers as well.

शराब की होम डिलिवरी पर SC ने कहा- शराब जरूरी चीज नहीं, हम इस पर आदेश क्यों देंमहाराष्ट्र वाइन मर्चेंट्स एसोसिएशन की तरफ ...
23/07/2020

शराब की होम डिलिवरी पर SC ने कहा- शराब जरूरी चीज नहीं, हम इस पर आदेश क्यों दें

महाराष्ट्र वाइन मर्चेंट्स एसोसिएशन की तरफ से यह चाचिका दायर की गई थी जिस पर कोर्ट ने फैसला देने से इनकार कर दिया.

महाराष्ट्र वाइन मर्चेंट्स एसोसिएशन की याचिका कहा, शराब कोई ज़रूरी इस्तेमाल की चीज नहीं

पुणे और नासिक में शराब की होम डिलीवरी के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को एक सुनवाई में कहा कि शराब आवश्यक चीज नहीं है, इसलिए हमें इस पर कोई जरूरी आदेश क्यों देना चाहिए? महाराष्ट्र वाइन मर्चेंट्स एसोसिएशन की तरफ से यह चाचिका दायर की गई थी जिस पर कोर्ट ने फैसला देने से इनकार कर दिया.

जुलाई महीने की शुरुआत में भी सुप्रीम कोर्ट में एक ऐसी ही याचिका दायर की गई थी. याचिका में लॉकडाउन के बीच खोली गई शराब की दुकानों को फिर से बंद कराने की मांग की गई थी. याचिका में कहा गया कि दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियम और बाकी मानदंडों का पालन नहीं किया जा रहा है, इसलिए दुकानें फिर से बंद करने का आदेश दिया जाए. इस याचिका को खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करने से इनकार कर दिया था.

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु हाईकोर्ट के उस फैसले को बदल दिया जिसमें शराब की दुकानों को बंद करने का आदेश दिया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह तमिलनाडु सरकार पर निर्भर करता है कि प्रदेश में शराब कैसे बेचना है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, शराब बिक्री का काम कैसे अमल में लाया जाएगा, यह कोर्ट तय नहीं कर सकता. यह राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र में आता है

कोरोना से हुई मां की मौत, अस्पताल की दीवार चढ़कर खिड़की से ऐसे किया आखिरी दीदारकोरोनावायरस (Coronvirus) का कहर हर तरफ जा...
21/07/2020

कोरोना से हुई मां की मौत, अस्पताल की दीवार चढ़कर खिड़की से ऐसे किया आखिरी दीदार

कोरोनावायरस (Coronvirus) का कहर हर तरफ जारी है. वहीं इन सब के बीच एक ऐसे बेटे की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे पढ़ने के बाद आपके आंखों से आंसू छलक जाएंगे. वेबसाइट अल नस के अनुसार, वेस्ट बैंक में बेइट आवा के शहर के फिलिस्तीनी लड़के जिहादी अल-सुवाती ने हेब्रोन अस्पताल के आईसीयू (Intensive Care Unit) की खिड़की पर चढ़कर अपनी मां को अलविदा करता हुआ दिखाई दे रहा है. खिड़की पर बैठे लड़के की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल (Viral Photo) हो रही है. जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर काफी इमोशनल हो रहे हैं. आपको बता दें कि खिड़की पर बैठे शख्स के मां की मौत COVID -19 संक्रमण से हो गई है.

कानपुर शूटआउट: चौबेपुर थाने से लीक हुई थी दबिश की खबर, सामने आया  विकास-सिपाही का ऑडियोविकास दुबे को पहले ही पता चल गया ...
21/07/2020

कानपुर शूटआउट: चौबेपुर थाने से लीक हुई थी दबिश की खबर, सामने आया
विकास-सिपाही का ऑडियो

विकास दुबे को पहले ही पता चल गया था कि उसके खिलाफ मुकदमा लिखा जा रहा है. मुकदमा लिखे जाने से बौखलाए विकास दुबे ने पुलिस को धमकी दी थी. विकास ने कहा था कि ऐसा कांड करूंगा कि सब याद रखेंगे.

विकास और चौबेपुर थाने के सिपाही का ऑडियो सामने आयाविकास को बताया था कि उसके खिलाफ मुकदमा लिखा जा रहा
पहले कानपुर शूटआउट. फिर गैंगस्टर विकास दुबे का एनकाउंटर और अब एक के बाद एक खुलासे. जो हैरान और परेशान करने वाले हैं. अब इस मामले में ये बात पुख्ता हो गई है कि चौबेपुर थाने से ही विकास को पुलिस कार्रवाई की सूचना मिली थी. दरअसल, विकास दुबे और चौबेपुर थाने के सिपाही राजीव चौधरी के बीच बातचीत का एक ऑडियो सामने आया है. इस ऑडियो टेप के सामने आने से साफ हो गया है कि थाने से ही मुखबिरी हुई थी.

कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे को पहले ही पता चल गया था कि उसके खिलाफ मुकदमा लिखा जा रहा है. मुकदमा लिखे जाने से बौखलाए विकास दुबे ने पुलिस को धमकी दी थी. विकास ने कहा था कि ऐसा कांड करूंगा कि सब याद रखेंगे. चाहे पूरा जीवन फरारी काटनी पड़े. पुलिस ने अगर विकास दुबे के फोन को गंभीरता से लिया होता तो ये वारदात टाली जा सकती थी. इससे न तो 8 पुलिसकर्मी शहीद होते और न ही कोई घायल होता.

Breaking News: मनोज तिवारी का पत्ता कटा, आदेश कुमार गुप्ता दिल्ली बीजेपी के नए अध्यक्ष बनेदिल्ली में भारतीय जनता पार्टी ...
02/06/2020

Breaking News: मनोज तिवारी का पत्ता कटा, आदेश कुमार गुप्ता दिल्ली बीजेपी के नए अध्यक्ष बने
दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपना चेहरा बदल दिया है। सांसद मनोज तिवारी की जगह आदेश कुमार गुप्ता को दिल्ली बीजेपी का नया अध्यक्ष बनाया गया है। इस बाबत पार्टी महासचिव अरुण सिंह की ओर से आधिकारिक लेटर जारी कर दिया गया है।मनोज तिवारी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी से हार मिलने के बाद इस्तीफे की पेशकश की थी और उनका कार्यकाल भी समाप्त हो गया था।
इसके अलावा छत्तीसगढ़ के बीजेपी अध्यक्ष की कमान विष्णुदेव साय को दी गई है। मणिपुर में भी नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति की गई है। अब एस टिकेंद्र सिंह के हाथों में मणिपुर बीजेपी की जिम्मेदारी संभालेंगे।

विष्णुदेव साई मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री थे लेकिन वर्ष 2019 में उन्होंने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा क्योंकि भाजपा ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से मिली हार के बाद किसी भी मौजूदा सांसद को दोबारा टिकट नहीं देने का फैसला किया था।

कोरोना वायरस की महामारी की वजह से राजनीतिक गतिविधियों बंद होने और पूरा ध्यान लॉकडान की वजह से प्रभावित लोगों को सहायता पहुंचाने पर केंद्रित करने के बाद भाजपा में पहली बार संगठन स्तर पर इतनी महत्वपूर्ण नियुक्तियां की गई है। इन नियुक्तियों से संकेत मिलता है कि राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन में ढील देने के बाद काफी हद तक राजनीतिक गतिविधियां सामान्य अवस्था में आ रही हैं।.Lokmat News

Address

4/447, Vivek Khand 4, Gomti Nagar, Near Patrakarpuram Chauraha
Lucknow
226010

Opening Hours

Monday 9am - 10pm
Tuesday 9am - 10pm
Wednesday 9am - 10pm
Thursday 9am - 10pm
Friday 9am - 10pm
Saturday 9am - 10pm
Sunday 9am - 10pm

Telephone

+917570005000

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when URBN Creative posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Category

Nearby media companies


Other Media in Lucknow

Show All